यात्रा बस अड्डे पर निर्माणाधीन हाईटेक शौचालय का महापौर ने किया निरीक्षण कार्यदायी संस्था को दस दिन के भीतर कार्य पूर्ण करने के मेयर ने दिए निर्देश


 

 

ऋषिकेश 7 मार्च। – विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए तीर्थ नगरी आने वाले श्रद्वालुओं को अब यात्रा बस अड्डे पर निर्माणाधीन शौचालय का नगर निगम मेयर अनिता ममगाई ने सोमवार को निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था को कार्य में तेजी लाते हुए दस दिन के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण कर लेने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगाज होने को है।तमाम आवश्यक निर्माणाधीन कार्य समय पर मुक्कमल होने बेहद आवश्यक हैं।स्वच्छ भारत मिशन एवं 14 वित्त आयोग की मदद एवं शहरी विकास मंत्रालय के सहयोग से ऋषिकेश में बनवाए जा रहे शौचालयों की मेयर खुद मॉनिटरिंग कर रही मेयर ने बताया कि जल्द ही उक्त प्रोजेक्ट को पूर्ण कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यात्रा बस अड्डे पर हाईटेक शौचालय के निर्माण से यहां आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।

इस दौरान सहायक अभियंता आनंद मिश्रवान, सुरभि लोक संस्था के चेयरमैन आशीष तिवारी, पार्षद विजय बडोनी , चेतन चौहान , कमला गुनसोला , भगवती प्रसाद रतूड़ी , चरणजीत सिंह ,  तरुण लखेड़ा , विनय बलोधी , संदीप रतूड़ी , सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल , अभिषेक मल्होत्रा , सुभाष सेमवाल आदि मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *