चम्पावत विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एकतरफा जीत की ओर अग्रसर, मतगणना में रिकॉर्ड वोटों का अंतर


ऋषिकेश चंपावत 3 जून। चम्पावत विधानसभा उपचुनाव के 11 राउंड की गणना हो गई है जिसमें पुष्कर सिंह धामी लगातार रिकार्ड मतों से जीत की ओर अग्रसर होते जा रहे हैं।  

जिसमे 11 वे राउंड के बाद भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी
पुष्कर सिंह धामी को 48841
मतदान हुए और वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी  को 2508  
नोटा 300 मत मिले हैं। 

उल्लेखनीय है कि चम्पावत विधानसभा का 31 मई को उपचुनाव हुआ था। उपचुनाव में 64 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे शुरू हुई मतगणना के पहले चरण के बाद जो रूझान देखने को मिला उससे तय है कि भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यहां एकतरफा चुनाव जीत रहे हैं।

रीठासाहिब के तलाड़ीपिनाना बूथ पर कांग्रेस को जीरो बोट।  जिस से लगातार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जीत की ओर अग्रसर हो चले हैं। यदि ये क्रम आगे भी जारी रहा तो धामी की यहां रिकॉर्ड मतों से जीत तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *