राज्य सभा सांसद और मेयर ने पौधारोपण कर किया प्रकृति का श्रृंगार,  जंगलराज बैरियर पर रौंपे गये विभिन्न फलदार एवं औषधीय पौधे धरती का गहना हैं हरे भरे वृक्ष-दुष्यंत कुमार


 ऋषिकेश 3 जून। – प्रकृति का श्रृंगार पेड़ पौधे होते हैं। इनसे प्राणवायु मिलती है। इनके प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से मिलने वाला लाभ स्वास्थ्य व समृद्धि कारक होता है। मानव जीवन के स्थिर विकास के लिए पौधरोपण करना सभी का दायित्व होना चाहिए।

यह बात भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी, राज्य सभा सांसद दुष्यंत कुमार ने नगर निगम महापौर अनिता ममगाई द्वारा केन्द्र की मोदी सरकार के सफलतम आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जंगलात बैरियर पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए कही।

इस अवसर पर पीपल,बरगद,नीम के पचास पौंधे रोपें गये। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए राज्य सभा सांसद दुष्यंत कुमार ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन में कितने उपयोगी हैं। यह सच किसी से छिपा नहीं है। वास्तव में यह धरती का गहना हैं और प्रकृति का श्रंगार करते हैं। धरती पर हरियाली ही इन पेड़ों की देन है।

मौसम, जलवायु, बारिश भी इन पेड़ों की देन है। यह हमें प्राणवायु देने के साथ ही पर्यावरण में मौजूद तमाम जहरीली गैसों को ग्रहण कर हमें शुद्ध आक्सीजन की पूर्ति करते हैं। अगर पेड़ न हों तो जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि प्रकृति की अनुपम धरोहर पेड़ों को लेकर लोगों में जानकारी का अभाव है। इसके चलते इनके ऊपर अत्याचार कर आरी चलाई जा रही है। इनका मानव जीवन में कितना महत्व है। प्रत्येक व्यक्ति को इसके बारे में समझना होगा। मनुष्य श्वसन क्रिया के दौरान आक्सीजन ग्रहण करता है, जबकि बदले में शरीर के अंदर से कार्बन डाई आक्साइड़ निकालता है। यह दूषित गैस हमारे पर्यावरण में घुल जाती है।

लेकिन इसके विपरीत वृक्ष कार्बन डाईआक्साइड़ अवशोषित कर शुद्ध आक्सीजन वायुमंडल में प्रवाहित करते हैं। इससे हम आक्सीजन ग्रहण कर अपनी दिनचर्या पूरी करते हैं। पेड़ों के बिना जीवन की कल्पना शून्य है। इन पेड़ों के अंदर तमाम औषधीय गुण भी विद्यमान हैं। पेड़ की जड़, तना व फल तमाम बीमारियों को दूर भगाने के काम आते हैं। इसके अलावा यह पेड़ प्रकृति का श्रंगार भी हैं। हरे-भरे वृक्ष प्रकृति की अनुपम छटा का अहसास कराते हैं। इसीलिए हम सभी को पेड़ लगाने से लेकर उनके संरक्षण तक अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा। तभी हम प्रकृति का संरक्षण कर पायेंगे। प्रत्येक मनुष्य को प्रतिवर्ष एक-एक पेड़ लगाकर उनके संरक्षण का बीड़ा उठाना होगा। तभी हम प्रकृति की रक्षा कर पायेंगे।

इस दौरान जिला अध्यक्ष शमसेर सिंह पुंडीर, सुरेंद्र मोगा, कृष्ण कुमार सिंघल, संजीव चौहान , संपूर्ण सिंह रावत,अनिता रैना,विजय बडोनी ,मनीष बनवाल, राजेंद्र बिष्ट, विजेंद्र मोगा ,प्रमोद शर्मा ,रेखा सजवान, विवेक गोस्वामी, राजकुमारी जुगलान, विजयलक्ष्मी भट्ट, यशवंत रावत ,विजय बिष्ट, प्रमिला बिष्ट,अनिकेत गुप्ता, गौरव कैंथोला,अनिकेत गुप्ता, पुरन पंवार, रंजन अंथवाल, प्रकांत कुमार, अक्षय खेरवाल, प्रमिला त्रिवेदी, हेमलता चौहान, असर्फी रणावत आदि मोजूद रहे।

One thought on “राज्य सभा सांसद और मेयर ने पौधारोपण कर किया प्रकृति का श्रृंगार,  जंगलराज बैरियर पर रौंपे गये विभिन्न फलदार एवं औषधीय पौधे धरती का गहना हैं हरे भरे वृक्ष-दुष्यंत कुमार”

  1. Sabse zyada mandir todne wale aur ped pahaad kaatne wale yahi bhaajpaai hain chaar Dhaam ki vyavstha to thik se hui nhi inse aur aadhi adhuri Road bna kar chhod rakkhi kain jagah uttrakhand me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *