अंकिता हत्याकांड के अभियुक्तों पर नवनियुक्त पुलिस कप्तान ने जनपद में कार्यभार लेते ही किया कड़ा प्रहार अभियुक्तों के खिलाफ गैगेस्टर एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही


ऋषिकेश, 30 अक्टूबर ‌‌। पिछले डेढ़ माह से जनपद पौड़ी गढ़वाल के लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत वनन्तरा रिसॉर्ट में कार्यरत रिसेप्शनिस्ट अंकिता हत्याकांड़ मामले में एसआईटी टीम ने डीआईजी कु0 पी0 रेणुका देवी के नेतृत्व में पार्दर्शिता से विवेचना की जा रही हैै, जिसके चलते पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के दिशा-निर्देशन में इस हत्याकांड़ की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। विगत 21 सितंबर को अंकिता भण्डारी उम्र-19 वर्ष, पुत्री वीरेन्द्र सिंह भण्डारी, निवासी-ग्राम श्रीकोट, पट्टी नादलस्यूँ तहसील पौड़ी की गुमशुदगी के आधार पर राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला-2, तहसील यमकेश्वर में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।

अभियोग की गम्भीरता को देखते हुये जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने विवेचना राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को 22 सितंंबर को हस्तान्तरित कर पुलिस‌ ने सम्बंधित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था| नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढवाल श्वेता चौबे ने उक्त मामले में तत्परता दिखाते हुये सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

जिसके क्रम में अभियुक्तों गैंग लीडर पुलकित आर्या. गैंग सदस्य सौरभ एवं अंकित द्वारा अपने होटल/रिजोर्ट में व उसके आसपास के क्षेत्र में असामाजिक कृत्य कर अनैतिक व्यापार जैसे अपराधों में संलिप्त होकर अवैध रुप से धन अर्जित कर समाज विरोधी क्रिया कलाप में संलिप्त होकर क्षेत्र में जधन्य अपराध कारित करने की घटना को अन्जाम देकर लोक शान्ति व्यवस्था को अस्त-व्यस्त किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने‌ उक्त प्रकरणअभियोग में तत्परता दिखाते हुये अभियुक्तों के विरुद्ध 2/3 उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। वर्तमान में अंकिता मर्डर से सम्बन्धित अभियोग की विवेचना एसआईटी द्वारा जांच की जा रही है, जो वर्तमान में विवेचनाधीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *