उत्तराखंड में आज अभी फिर दोबारा किए गए महसूस भूकंप के झटके, 9 नवंबर के बाद आज 2 बार किए गए भूकंप के झटके महसूस


ऋषिकेश, 12 नवम्बर ‌‌। उत्तराखंड मैं दो बार कम आने के कारण ‌‌‌‌‌‌‌ धरती डोल गई है मौसम विभाग के अनुसार पहला झटका पौड़ी जिले के वीकली खाल में आने के बाद 7:57 पर नेपाल में आए भूकंप के कारण देहरादून हरिद्वार ऋषिकेश में उत्तरकाशी मैं भी भूकंप के झटके महसूस किए गए ।

जिसकी डिटेल इस प्रकार है

EQ Parameters:

M: 5.4
Date: 12/11/2022
Time: 19:57:06 IST
Lat: 29.28 N
Long: 81.20 E
Depth: 10 Km
Region: Nepal

For more information on event, please visit www.seismo.gov.in or download BhooKamp app.

जिसके कारण लोग घरों से बाहर निकल आए। पहला भूकंप जनपद पौड़ी गढ़वाल के लैंसडाउन के निकट लिखती खाल में ‌शा4:00बजकर 25 मिनट पर आया भूकंप । जिसकी तीव्रतायह 3.4 रिएक्टर के बताई गई हैं।जानकारी के अनुसार दूसरा भूकंप 7:57 पर नेपाल में आया । जिसका केंद्र नेपाल के 10 किलोमीटर अंदर रहा है। जिसकी तीव्रता 5.7रही। इससे पहले नौ नवंबर तड़के दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *