पुलिस ने जॉली ग्रांट हवाई अड्डे‌ पर एक विदेशी नागरिक से प्रतिबन्धित सैटालाईट फोन किया बरामद


ऋषिकेश, 28 नवम्बर ‌‌। जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पुलिस ने जांच के दौरान एक विदेशी नागरिक से प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन बरामद किए जाने के बाद उसके भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। उक्त मामले की रिपोर्ट डोईवाला थाने में दर्ज करा दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार ‌ महिला उपनिरीक्षक सीआईएसफ सुनीता सिंह एयरपोर्ट जौली ग्रांट देहरादून चौकी जौलीग्रान्ट, ने थाना डोईवाला पर दी गई तहरीर में कहा कि रविवार को एयरपोर्ट जौलीग्रान्ट मे चैंकिग में विदेशी नागरिक‌ विक्टर सेमीनोव पुत्र एलेक्सानडरोवीच निवासी ‌मकान नंबर एन5 स्ट्रीट मास्को रसिया से प्रतिबन्धित सैटालाइट फोन अवैध रूप से अपने साथ रखने पर सीआईएसफ के द्वारा सैटालाइट फोन बरामद किया गया है।

जिस पर चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट द्वारा बरामद प्रतिबन्धित सैटालाईट फोन व उक्त विदेशी नागरिक को नियमानुसार हिरासत मे लेकर वादिनी सुनीता सिंह की तहरीर के आधार पर भारतीय टेलीग्राम एक्ट भारतीय बेतार तार यांत्रिकी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा पंजीकृत अभियोग की विवेचना चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट उ0नि0 उत्तम रमोला के सपुर्द की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *