बिजली के बकाये को लेकर विजिलेंस की टीम के साथ हुई धक्का-मुक्की के बीच बकायेदार की हुई मौत नागरिकों ने बिजली दफ्तर और कोतवाली का घेराव कर मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की लगाई गुहार


ऋषिकेश,0 1 दिसम्बर । बिजली के‌ बिल का भुगतान न किए जाने पर बकायेदार के घर पहुंची, विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम की जांच के दौरान धक्का-मुक्की के बीच गृहस्वामी की मौत हो जाने के बाद स्थानीय नागरिकों ने गुरुवार को कोतवाली के साथ बिजली दफ्तर का घेराव कर टीम में शामिल सभी लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग किए जाने के साथ मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की गुहार लगाई है।

बताया जा रहा है, कि बुधवार को नई जाटव बस्ती ऋषिकेश निवासी सोनू पुत्र श्याम सिंह ने पिछले काफी समय से बिजली का बिल जमा नहीं किया था। जिस पर निगम की ओर से सोनू को नोटिस जारी किए जा रहे थे। इसी को लेकर विजिलेंस की टीम सोनू के घर पहुंचे थे ।जहां उसकी पुत्री निहारिका भी मौजूद थीं। आरोप है कि टीम में शामिल अधिकारियों ने सोनू के साथ धक्का-मुक्की और गाली गलौज की ।धक्का लगने से सोनू बेहोश हो गया। जिसे स्थानीय नागरिक उसे लेकर राजकीय चिकित्सालय पहुंचे थे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया

सोनू की मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में आसपास के लोग चिकित्सालय पहुंचे और उसके बाद को कोतवाली गए थे जिन का आरोप है कि विजिलेंस की टीम ने सोनू के साथ जोर जबरदस्ती की ,जिससे उसे धक्का लगा और उसकी मौत हो गई।

टीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग को लेकर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक डी पी काला‌ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।मौत के कारणों को जानने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सोनू शहर में मूंगफली की ठेली लगाकर परिवार का भरण पोषण करता था ।उसकी पत्नी सीमा घर में काम करती है ।जिसके दो पुत्र और एक पुत्री है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *