राज्य के सूचना आयुक्त को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने दिया 9सूत्रीय मांग पत्र आंदोलनकारियों को राज्य निर्माण सेनानी का दर्जा दिए जाने की कि मांग


ऋषि केश ,23 जनवरी ।उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने उत्तराखंड के सूचना आयुक्त योगेश भट्ट को 9 सूत्रीय मांग पत्र देकर राज्य निर्माण सैैैैनानियों को एक समान पेंशन पट्टा दिए जाने के साथ आंदोलनकारियों को राज्य निर्माण सेनानी का दर्जा दिए जाने की मांग की।

रविवार की दोपहर स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हाल नगर निगम परिसर में पहुंचे सूचना आयुक्त योगेश भट्ट को वेद प्रकाश शर्माा, प्रदेश महामंत्री डीएस गुंसाई ,मोहन सिंह रावत , संजय शास्त्री ,गंभीर मेवाड़ के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा कि राज्य निर्माण सैनानी पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है, सूचना आयुक्त को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि आंदोलनकारियों की लंबित चिन्हित करण की प्रक्रिया का निस्तारण किया जाए, दस प्रतिशत,छैतिज आरक्षण को लागू किया जाए, समूह ग और घ की भर्तियों में राज्य के सभी लोगों को शत-प्रतिशत प्राथमिकता दी जाए ,राज्य हित में मूल निवासी को पुनर्जीवित कर उसकी कट ऑफ डेट 1950 मानी जाए ,यह व्यवस्था पूर्व में भी राज्य में लागू थी।

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि उत्तराखंड में भी हिमाचल की तर्ज पर सशक्त भूकानून बनाया जाए, इसी के साथ किया जाए, ज्ञापन देने के उपरांत सूचना आयुक्त ने आश्वासन दिया कि वह उनकी मांगों के संदर्भ में मुख्यमंत्री से वार्ता कर उनकी समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास करेंगे।

 इस दौरान रोशनी देवी, अंजू गैरोला, सीमा देवी ,सोमवती, उषा गुप्ता, रामा उनियाल, सीमा देवी उषा गुप्ता कमला रौतेला जयंती नेगी , नगर निगम पार्षद राकेश सिंह मियां ,सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *