भाजपा की रायवाला में दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुरू पाकिस्तान भारत का अभिन्न अंग है -दुष्यंत गौतम,समाज के सभी वर्गों व क्षेत्रों के लोगों के साथ समन्वय बनाकर काम करेंगे : महेंद्र भट्ट


ऋषिकेश 29 जनवरी, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी  दुष्यंत गौतम एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  रेखा वर्मा की मौजूदगी में आज से पार्टी की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक ऋषिकेश में रायवाला स्थित द वुड्स रिसोर्ट शुरू हुई है ।बैठक के पहले दिन प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं व संगठन की कार्ययोजना को लेकर विस्तार से चर्चा की गई ।

भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि यह साबित हो गया है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है जिसके लिए सऊदी अमिरात ने पाकिस्तान को डांट ही नहीं लगाई अपितु उसे अपनी हद में रहने की चेतावनी भी दी है। यह बात प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार ने रविवार की शाम को रायवाला में आयोजित उत्तराखंड प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक को संबोधित करने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।बैठक की शुरुआत प्रदेश प्रभारी  दुष्यंत गौतम ने “गरीब कल्याण संकल्प हमारा, भाजपा संग विकसित होता उत्तराखंड” विषय आधारित विकास प्रदर्शनी से की । इसमें प्रदर्शित केंद्र व राज्य सरकार के विकास कार्यों व संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का कार्यसमिति में शामिल सभी पदाधिकारियों द्वारा अवलोकन किया गया ।

 उन्होने बताया कि सांगठनिक प्रक्रिया के तहत आयोजित होने वाली इस बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं व पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा हो रही है । जिसमे बूथ स्तर पर मन की बात कार्यक्रम, एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रमों की कार्ययोजना, G 20 में भारत की अध्यक्षता का महत्व एवं सामाजिक भागीदारी का कार्यक्रम प्रमुख हैं । इसके अतिरिक्त राज्य संगठन व सरकार के प्रतिनिधि मिलकर प्रदेश सरकार व संगठन के कार्यों पर समीक्षा चर्चा करेंगे । साथ ही पार्टी को अधिक मजूबत व सक्रिय बनाने एवं सामान्य प्रक्रिया के तहत सशक्त मंडल सक्रिय बूथ एवं पन्ना समिति के गठन पर कार्ययोजना पर विचारविमर्श, प्रदेश में संगठनात्मक वृत की रिपोर्ट, मोर्चों के गतिविधियों की रिपोर्ट, डेटा प्रबंधन एवं उपयोग कार्यक्रम तथा सोशल मीडिया की कार्य योजना पर चर्चा हो रही है ।

बैठक के प्रथम सत्र में प्रदेश अध्यक्ष  महेन्द्र भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि हमे समाज के सभी वर्गों व क्षेत्रों के लोगों के साथ समन्वय बनाकर काम करना है । उनके धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, महत्वपूर्ण महापुरुषों व दिवस को संज्ञान में रखते हुए पार्टी के कार्यक्रम आयोजित करने है ताकि उनके मध्य पार्टी का और अधिक विस्तार हो । मन की बात कार्यक्रम को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि माह के अंतिम रविवार प्रातः 11 से 12 का समय प्रत्येक पार्टी पदाधिकारी को इस कार्यक्रम के लिए आरक्षित रखना है । इस दौरान मन की बात व परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर मन की बात के प्रभारी प्रदेश महामंत्री  राजेन्द्र बिष्ट एवं परीक्षा पर चर्चा के कार्यक्रम प्रभारी आदित्य चौहान वि डेटा प्रबंधन के प्रभारी मयंक गुप्ता ने विस्तार से जानकारी दी।

यहां बताते चलें कि राज्य भर के सभी जिलों से कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों की रायवाला स्थित द वुड्स रिजार्ट्स में प्रदेश कार्यकारिणी की 2 दिवसीय बैठक की शुरुआत की गई है। जिसमें प्रदेश भर के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ सभी मोर्चे के प्रमुखों ने हिस्सा लिया है। जिसका शुभारंभ प्रदेश के प्रभारी दुष्यंत गौतम प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट के अतिरिक्त अन्य पदाधिकारियों द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

आज की बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं जिला सह प्रभारी, आईटी एवं सोशल मीडिया संयोजक एवं सभी मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष ने शिरकत की ।प्रदेश पदाधिकारी बैठक के द्वितीय सत्र में जी -20 उत्तराखण्ड में होने वाले कार्यक्रमों पर विचार विमर्श करने के साथ ही पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *