6 अप्रैल को ऋषिकेश मायाकुंड में धूमधाम से मनाई जाएगी हनुमान जयंती


ऋषिकेश ,29 मार्च । आगामी 6 अप्रैल को मायाकुंड स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी ।

यह जानकारी मध्य प्रदेश के आचार्य मनीष पाठक, आचार्य शत्रुघ्न शरण, आचार्य बलराम, डॉ. सुदर्शन दास ने संयुक्त रूप से हनुमान मंदिर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान देते हुए बताया कि ऋषिकेश में बसंती नवरात्रि के पावन पर्व पर अनेक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत मुख्य रुप से श्री राम चरित्र मानस रामायण पाठ ,श्री राम महायज्ञ एवं श्री हनुमत महायज्ञ के अध्यक्ष ‌ श्री राम कथा का आयोजन भी किया जा रहा है।

जिसमें अयोध्या जनकपुर ,चित्रकूट, वृंदावन, काशी, प्रयाग, उज्जैन ,अमरकंटक के संत महात्मा बड़ी संख्या में संत गण शामिल हो रहे हैं। यज्ञ और नवान प्रायण पाठ, से पूर्व एवं अनुष्ठान किए जाएंगे। यह कथा देश में सुख शांति एवं समृद्धि की कामना को लेकर आयोजित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि कथा प्रारंभ किए जाने से पूर्व कलश यात्रा भी निकाली गई। जिसके उपरांत मर्यादा पुरुषोत्तम राम के चरित्र पर श्री राम कथा का आयोजन 6 अप्रैल तक किया जाएगा। जिस के समापन पर विशाल अनुष्ठानों का समापन भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *