ऋषिकेश 25 जून। ऋषिकेश में बेकाबू रफ्तार के कहर ने आज फिर एक नव युवक की जान ले ली है। बताते चलें आज सुबह करीब 8:00 बजे ऋषिकेश नगर निगम के सामने एक स्कूटी सवार नवयुवक को पीछे से तेज रफ्तार से आते हुए ट्रक ने बेकाबू होकर टक्कर मार दी जिसमें स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जैसे ही घटना घटित हुई तुरंत वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना की जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक के शव को एंबुलेंस से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में पहुंचा दिया गया जहां पर डॉक्टर ने परीक्षण कर उसको मृत घोषित कर दिया गया । मृतक युवक के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेकाबू ट्रक को बड़ी सब्जी मंडी तिराहे के पास वहां पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया है जिसपर ट्रक और उसके चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। अभी तक मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। जिससे उसके परिवार वालों को सूचित किया जा सके। परंतु मृतक की स्कूटी नंबर यूके 07 बी आर 8646 के आधार पर पुलिस युवक के बारे में जानकारी प्राप्त करने में लग गई है।
Bazar k andar truck ghusaana… Kon aadesh deta hai inko… Bypass Road kis liye banai hai…
नमस्कार देवभूमि केसरी की तरफ से आपका हार्दिक स्वागत है। देवभूमि केसरी के समाचारों को देखने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद