हरिद्वार लोकसभा चुनाव में 14 प्रत्याशियों का भाग्य हुआ ईवीएम मशीनों में कैद, हरिद्वार लोकसभा में कुल 59.01% मतदान , तो ऋषिकेश में हुआ- 51.30%, मतदान



ऋषिकेश 19 अप्रैल। लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तराखंड में सभी पांचो सीटों पर शाम 5:00 बजे मतदान समाप्त हो गया जिसमें मतदाताओं ने अपने-अपने पसंद के सांसदों का भाग्य इ वी एम मशीनों में कैद कर दिया।

उसी कड़ी में हरिद्वार लोकसभा सीट के 14 पत्याशियों पर मतदाताओं ने अपनी मोहर लगाते हुए आज मतदान केंद्रों में मतदान किया। हरिद्वार लोकसभा अभी 5.00 बजे तक का मतदान प्रतिशत.
भगवानपुर – 67.13%,
बी एच ई एल – 60.00%,
धर्मपुर – 50.80%,
डोईवाला – 57.20%,
हरिद्वार – 54.00%,
हरिद्वार ग्रामीण – 73.21%,
झबरेड़ा – 64.13%,
ज्वालापुर – 64.30%,
खानपुर – 58.60%,
लक्सर – 60.00%,
मंगलौर – 61.30%,
पीरान कलियर – 61.42%,
ऋषिकेश – 51.30%,
रूडकी – 51.30%
कुल हरिद्वार लोकसभा 5 बजे तक – 59.01% मतदान समाप्त

मतदान केंद्र में मतदाता ने ईवीएम मशीन तोड़ने का किया प्रयास, मची अफरा-तफरी , पुलिस ने आरोपित को लिया हिरासत में



ऋषिकेश हरिद्वार 19 अप्रैल हरिद्वार क्षेत्र से सटे ज्वालापुर इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र में एक व्यक्ति ने मुक्का मारकर ईवीएम मशीन तोड़ने का प्रयास किया। जिससे अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया।
वहीं ज्वालापुर सीओ शांतनु पराशर ने बताया कि सूचना मिली कि किसी व्यक्ति द्वारा ईवीएम मशीन तोड़ने का प्रयास किया गया। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।

बताया गया कि ईवीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास करने वाला बुर्जुग है, जो कि मानसिक रूप से अस्वस्थ है। फिलहाल पुलिस को अभी तक किसी तरह से कोई तहरीर नहीं दी गई है। सीओ ज्वालापुर शांतनु पराशर ने बताया कि सभी पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण स्थति है। पोलिंग बूथ पर सुरक्षा बलों ने उसे हिरासत में ले लिया।

घटना ज्वालापुर इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 124 पर हुई। व्यक्ति ईवीएम से मतदान प्रक्रिया पर नाराज था। निर्वाचन टीम अब ईवीएम मशीन चेक कर रही है, यदि कोई खराबी आई होगी तो ईवीएम मशीन बदली जाएगी। वहीं दूसरी ओर हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर बनाए हुए है।

ऋषिकेश तहसील क्षेत्र अंतर्गत 179 मतदान केंद्र पर एक ‌लाख 73 ह़जार मतदाता चुनेंगे अपना सांसद, हरिद्वार लोकसभा 11 बजे तक – 26.47% मतदान, ऋषिकेश के सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह 11:00 तक 21% मतदान



ऋषिकेश 19 अप्रैल। लोकतंत्र की सबसे बड़े महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रथम चरण के लिए आज मतदान केदो पर मतदाताओं द्वारा  प्रत्याशियों का भाग्य लिखने जा रहे हैं। जिसमें ऋषिकेश के सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह 11:00 तक 21% मतदान हो चुका है। 

इसी कड़ी में देश की 18वीं लोकसभा ‌ के लिए हरिद्वार लोकसभा सीट पर हो रहे मतदान के दौरान ऋषिकेश तहसील क्षेत्र अंतर्गत 179 मतदान केंद्र पर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के एक ‌लाख 73 ह़जार मतदाताओं ने मतदान कर‌ अपने पसंदीदा प्रत्याशी के भाग्य को एवीएम में कैद कर दिया, जिसका फैसला 4 जून को होगा। शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं में दिखा जोश। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से करवाए जाने के लिए ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र को दो जोन में बांटा था। सहायक निर्वाचन अधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में 893 97 पुरुष और 83751 महिला मतदाता है जबकि चार थर्ड जेंडर है मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपर्क कराए जाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के ऊपर इंतजाम किए हैं मतदान केदो पर अर्धसैनिक बल पुलिस और पीएसी को तैयार किया गया है उन्होंने बताया कि  व्यवस्था की दृष्टि से भरत मंदिर पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज को पिंक बूथ ,ज्योती स्पेशल स्कूल हरिद्वार रोड को दिव्यांग बूथ, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बॉक्स खदरी खड़क माफ में यूनिक बूथ और जीआईसी खदरी खड़क माफ में यूथ बूथ बनाए गए हैं। कुमकुम जोशी ने यह‌ भी‌ बताया कि मनसा देवी बूथ पर सबसे अधिक 1450 मतदाता है जिसमें 744 पुरुष और 706 महिलाएं हैं इसी के साथ हरिश्चंद्र गुप्ता कन्या इंटर कॉलेज के पास सबसे कम 267 मतदाता है। जहां 144 पुरुष और 123 महिलाएं मतदाता के रूप में अपना मतदान करेंगे । इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि सभी मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाताओं को सहयोग किया जाने के लिए स्वयंसेवकों की मौजूदगी रही जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना स्काउट एंड गाइड के एथिक्स एनसीसी के कैडेट शैक्षिक रूप से सेवा दे रहे हैं।

हरिद्वार लोकसभा 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत. भगवानपुर – 31.21%, बी एच ई एल – 27.42%, धर्मपुर – 25.16%, डोईवाला – 23.30%, हरिद्वार – 19.89%, हरिद्वार ग्रामीण – 33.23%, झबरेड़ा – 31.00%, ज्वालापुर – 28.50%, खानपुर – 31.12%, लक्सर – 29.74%, मंगलौर – 27.75%, पीरान कलियर – 24.35%, ऋषिकेश – 21.00%, रूडकी – 20.94% कुल हरिद्वार लोकसभा 11 बजे तक – 26.47% हो चुका है। 

वही आज सुबह 7:00 बजे से11:00 बजे तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में धीमी गति से हो रहे मतदान के चलते राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दलों के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं में काफी मायूसी दिखाई दी, जिसका कारण मतदान केदो पर लगने वाली लंबी-लंबी लाइन नदारद थी जिसे लेकर राजनीतिक पंडितों द्वारा कयास लगाया जा रहा है, कि मतदान की गति यदि धीमी रही तो 4 जून को परिणाम कुछ भी हो सकते हैं।

भाजपा के चुनावी रैली में पदाधिकारियों सहित कई कार्यकर्ताओ की जेबों को जेब कतरों ने बनाया निशाना,



ऋषिकेश हल्द्वानी 18 अप्रैल। लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर  बुधवार के दिन भारतीय जनता पार्टी की एक चुनावी रैली में कई जेबकतरों ने घुसपैठ कर पदाधिकारियों सहित कई कार्यकर्ताओ की जेबों को निशाना बना डाला। जेबकतरों के शिकार हुए भाजपाइयों को इसका अहसास तब हुआ जब उनका ध्यान नेताजी से हटकर अपनी अपनी जेबों पर गया।

दरअसल बुधवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हल्द्वानी में सीएम पुष्कर सिंह धामी का एक बड़ा रोड शो था। जिसमे पार्टी के पदाधिकारियों सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। पार्टी कार्यकर्ताओं की इस भीड़ का कुछ जेबकतरों ने बेहद साफ सफाई से जमकर फायदा उठाया। नेताजी के जय जयकार व पार्टी के झंडे डंडे मेे मशगूल भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई पार्टी कार्यकर्ताओ के मोबाइल व पर्स पर जेबकतरों ने हाथ साफ कर दिया। इसके अलावा पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष नैनीताल प्रदीप बिष्ट का मोबाइल और घड़ी भी चोर ले उड़े। इतना ही नहीं जेबकतरे लालकुआं नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन पवन चौहान की भी जेब काट ले गए। उनकी जेब से करीब 2500 रुपए थे

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने सभी पीड़ितों की ओर से हल्द्वानी कोतवाली में घटना की तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी उमेश मलिक का कहना है कि रैली मेे कई लोगों की जेब कटने व सामान चोरी की शिकायत मिली है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर चोरों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है।

ऋषिकेश पशु लोक बैराज में गंगा नदी में युवक की मिली लाश , शव करीब एक सप्ताह पुराना प्रतीत



ऋषिकेश 17 अप्रैल। ऋषिकेश पशु लोक बैराज में गंगा नदी में एसडीआरएफ टीम को सर्चिंग के दौरान एक युवक की लाश मिली है। जिसको एसडीआरएफ की टीम द्वारा थाना लक्ष्मण झूला पुलिस को सूचित कर युवक  के शव को लक्ष्मण झूला पुलिस के सुपर्द कर दिया गया है। 

एसडीआरएफ टीम प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि बुधवार की दोपहर एचडीएफसीकी टीम को गंगा नदी में सर्चिंग के दौरान एक युवक की लाश मिली, जिसको एसडीआरएफ की टीम द्वारा गंगा नदी से निकाल लिया गया।

उन्होंने बताया कि शव करीब एक सप्ताह पुराना प्रतीत होता है,। उन्होने थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को सूचित कर युवक के शव को लक्ष्मण झूला पुलिस के सुपर्द कर दिया गया । पुलिस द्वारा शिनाख्त के लिए कुछ दिन पूर्व डूबे युवकों के परिजनों को शिनाख्त के लिए सूचित कर दिया गया है। 

पुलिस द्वारा युवक की शिनाख्त के पश्चात युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया जायेगा। 

छोटा हाथी (टेंपो) और बाइक की भिड़ंत, एक युवक गिरा नहर में, दूसरा युवक हुआ गंभीर रूप से घायल, नहर में गिरे युवक की तलाश में एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च अभियान किया जारी



ऋषिकेश 16 अप्रैल। ऋषिकेश पशुलोक बैराज से आगे चीला शक्ति नहर के पास छोटे हाथी (टेंपो) , और बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक युवक नहर में गिर गया है दूसरा यवक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु एम्स अस्पताल भेजा गया है।

एसडीआरएफ प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि हरिद्वार से ऋषिकेश की तरफ आते एक छोटा हाथी टेंपो वा हरिद्वार से ऋषिकेश आती एक बाइक मे जबरदस्त भिड़ंत हो गई । बाइक में 2 व्यक्ति सवार थे , जिसमे एक व्यक्ति दुर्घटना होने पर उछल कर नहर में चला गया, वा दूसरा लड़का छिटक कर सड़क पर जा गिरा गिरा, जो की गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु एम्स हॉस्पिटल भेज दिया गया है

घटना की सूचना मिलते ही एस डी आर एफ टीम व  थाना लक्ष्मण झूला पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। नहर में गिरे युवक की तलाश में एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 

बंद घर में से जेवरात व नगदी चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने धरा, चोरी किए हुए जेवरात व नगदी भी हुई बरामद, पूर्व में भी हत्या व चोरी के मामलों को दे चुका है अंजाम



ऋषिकेश 15 अप्रैल ।  थाना मुनि की रेती क्षेत्र अंतर्गत 10 दिन पहले हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चोर को मय माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि विगत 11 अप्रैल को थाना मुनिकीरेती पर भूपेंद्र कुकरेती निवासी- गुलाबराय थाना मुनि की रेती ने दी गई तहरीर में कहा कि विगत ‌9 अप्रैल को अज्ञात चोर ने उनके कमरे का ताला तोड़कर जेवरात व नगदी चोरी कर लिए हैं। जिसके बाद संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ की गई। जिनके खुलासे के लिए प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती के नेतृत्व में कुल 05 टीमें गठित की गयी ।

गठित टीमों द्वारा उक्त मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी करने पर संदिग्ध व्यक्ति का नाम अजीत जुयाल पुत्र रामचन्द्र निवासी- ग्राम सिन्धी पो0 गैडखाल थाना यमकेश्वर पौडी गढवाल प्रकाश में आय़ा। जो पूर्व में हत्या व चोरी की घटनायें घटित कर चुका है।

अजीत जुयाल एक शातिर किस्म का चोर है जो दिन में बंद घरों की रैकी करता है और रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम देता है। संदिग्ध अजीत की तलाश हेतु उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गयी, लेकिन वह शातिर होने के कारण संभावित ठिकानों पर नहीं मिला और मोबाइल बंद कर लगातार छुपता रहा।

जिसे हाल निवासी- गली नं0 5 हनुमंतपुरम गंगानगर ऋषिकेश उम्र 40 वर्ष को इन्द्रानगर तिराहा बाईपास रोड ऋषिकेश के पास से चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक लौंग पीली धातु, एक चेन पीली धातु, एक अंगूठी पीली धातु, 04 दाने पीली धातु,17000/-रूपये बरामद किये गये। साथ ही उसकी निशादेही पर एक आला नकब, पहचान छुपाने हेतु प्रयुक्त एक तकिये का कवर, घटना के समय पहनी टीशर्ट बरामद की गयी ।

उत्तराखंड के चारों धामों में जाने वाली छड़ियों को त्रिवेणी घाट के संगम पर करवाया गया विधि विधान से स्नान 15 अप्रैल से 7 मई तक उत्तराखंड के तमाम मंदिरों और देवालयों में दर्शन करेगी-श्री मंहत गोपाल गिरी



ऋषिकेश ,14 अप्रैल ।षड दर्शन साधू समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति द्वारा उत्तराखंड के चारों धामों जाने वाली छड़ी यात्रा के चलते छडीयो को त्रिवेणी घाट पर विधि विधान से पूजा अर्चना करने के उपरांत स्नान करवाया गया। जो की 15 अप्रैल से 7 मई तक उत्तराखंड के तमाम मंदिरों और देवालयों में दर्शन करेगी।

रविवार को त्रिवेणी घाट पर आयोजित छड़ी स्नान सड़क दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोपाल गिरी की अध्यक्षता में पहले जनवरी घाट पर छड़ियों का पूजन किया गया उसके उपरांत हर हर महादेव के उद्धघोष के साथ विधि विधान से गंगा स्नान कराया गया।

इस दौरान महंत गोपाल गिरी ने छड़ी की महत्व के बारे में बताया कि देव भूमि उत्तरा खण्ड़ चारो धाम की 1219 वीं छड़ी यात्रा षड् दर्शन साधु समाज ,अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिती द्वारा सन् 805 ई० मे आदी गुरू शंकरा चार्य के साथ अखाड़ा श्री शम्भू पंच दशनाम आहवाहन नागा सन्यासी के 550 नागा सन्यासी शंकर दिग्विजय के बाद ऋषिकेश के त्रिवेणी संगम में स्नान किया गया था,और बौद्धौ द्वारा तौडे गये सनातनी मन्दिरो को पुन्ह सनातनी मन्दिर बनाये गये, जिस मे मन्दिर श्री भरत जी महाराज ,मन्दिर श्री सोमेश्वर महादेव ,मन्दिर श्री चन्द्रेश्वर महादेव , का जिर्णोद्धार व पुन्ह स्थापना की और देव भूमि उत्तरा खण्ड़ मन्दिरों का जिर्णोद्धार किया गया ,तभी से यह छड़ी यात्रा 14 अप्रैल को ऋषिकेश त्रिवेणी संगम पर स्नान कर यमनोत्री ,गंगोत्री ,केदारनाथ ,बद्रीनाथ ,के लिये रवाना हो जाती है । जो की ऋषिकेश से 8 मई को चारों धामों के लिए ‌सैकड़ो संतों के साथ रवाना होगी, जिसे आह्वान अखाड़े पीठाधीश्वर अरुण गिरी के अतिरिक्त षडदर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष महंत भूपेंद्र गिरी के अतिरिक्त अखाड़े के सभापति श्री महंत पूनम गिरी, महामंत्री सत्यागिरी, सचिव राजेश गिरी सहित अन्य संत महंत भी उपस्थित रहेंगे।

ऋषिकेश से चंबा लंब गांव गांव जा रही बस भद्रकाली के पास अनियंत्रित होकर पलटी, 35 से 40 यात्री थे सवार, कई यात्रियों को आई गंभीर चोटे



ऋषिकेश 13 अप्रैल। थाना मुनि की रेती क्षेत्रअंतर्गत ऋषिकेश से चंबा जा रही एक एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। जिसमें 35 से 40 यात्री सवार बताए जा रहे हैं जिसमें कई लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । घटना में अभी तक किसी भी जनहानि की सूचना नहीं मिली है। 

एसडीआरएफ प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि शनिवार सुबह ऋषिकेश से टिहरी लंबगांव जा रही जी एम ओ यू की एक बस जिसका नंबर uk 07pc 0430 है। वह भद्रकाली से आगे टिहरी रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 35 से 40 यात्री सवार बताए जा रहे हैं बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने पर बस में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते एसडीआरएफ टीम व पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक किसी भी तरह की कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है। 

17 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे मे फांसी के फंदे से झूलती हुई मिली, पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा



ऋषिकेश 11 अप्रैल। ऋषिकेश थाना क्षेत्र अंतर्गत आईडीपीएल मालवीय नगर निवासी एक किशोरी अपने कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली है। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है है। 

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गली नंबर आठ मालवीय नगर दुर्गा मंदिर आईडीपीएल ऋषिकेश में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि रितू राजभर उम्र 17 वर्ष मूल निवासी ग्राम विकसुकिया, रतनपुरा, जिला मऊ, उत्तर प्रदेश अपनी मौसी के साथ किराए के मकान में मालवीय नगर ऋषिकेश में रह रही थी। बृहस्पतिवार की शाम को वह अपने कमरे में फांसी से लटकी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि युवती की मौत का कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।