ऋषिकेश: युवक ने गृह क्लेश के चलते जहरीला पदार्थ खाकर किया आत्महत्या का असफल प्रयास



ऋषिकेश, 25 जुलाई । ग्रह कलेश के चलते एक युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या किए जाने का असफल प्रयास किया गया। राजकीय चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात 1:00 बजे गुमानीवाला निवासी धीरेन उम्र 35 वर्ष पुत्र खेम सिंह को बेहोशी की हालत में राजकीय चिकित्सालय में उपचार हेतु लाया गया था ।

जिसके द्वारा कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या किए जाने का असफल प्रयास किया गया।जिसे गंभीर देखते हुए एम्स में उपचार के लिए भेजा गया है। जिसकी हालत गंभीर बनी है बताया जा रहा है कि धीरेन ने घरेलू क्लेश के चलते जहरीला पदार्थ खाया था।

 

ऋषिकेश : पुलिस ने नाबालिक बच्चे के अपहरणकर्ता को कुछ ही घंटों में किया गिरफ्तार , बच्चा सकुशल बरामद



ऋषिकेश 24जुलाई । तीर्थ नगरी में में 12 वर्षीय नाबालिग का टाइल्स लगाने वाले एक राजमिस्त्री ने अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ता राजमिस्त्री पूर्व में पीड़ित परिवार के घर छह माह तक रहकर टाइल लगा चुका है।

सूचना से नगरभर में हड़कंप मचा रहा। वहीं, पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्रों में सूचना देकर पांच टीमें गठित की। यह घटना दोपहर करीब एक बजकर 30 मिनट पर घटित हुई। वहीं, यूपी के बिजनौर जिला के धामपुर क्षेत्र से पुलिस ने अपहरणकर्ता राजमिस्त्री को रोडवेज बस के भीतर से पकड़ लिया है, वहीं नाबालिग बच्चे को सकुशल बरामद भी किया है।

पुलिस टीम आरोपी और नाबालिग को लेकर ऋषिकेश आ रही है। नाबालिग बच्चे के पिता एम्स में सुरक्षाकर्मियों के सुपरवाइजर पद पर कार्यरत है।कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने अपहरणकर्ता की पहचान भोला निवासी चंपारन बिहार हाल निवासी माया मार्केट श्यामपुर ऋषिकेश के रूप में कराई है।

वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिजनौर जिले के धामपुर से पास रोडवेज बस से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही नाबालिग को सकुशल बरामद भी किया है।

चित्त शुद्धि और वित्त शुद्धि से सर्वत्र समृद्धि होती है- -स्वामी प्रकाशानंद



चित्त शुद्धि और वित्त शुद्धि से सर्वत्र समृद्धि होती है- -स्वामी प्रकाशानंद

ऋषिकेश,24, जुलाई,। गुरूपूर्णिमा के अवसर पर गीता आश्रम के संचालक मंहत स्वामी प्रकाशानंद ने कहा कि गुरूपूर्णिमा भारतीय गुरू-शिष्य परम्परा का बड़ा ही पावन पर्व है। स्वामी प्रकाशानन्द ने गीता आश्रम में आयोजित गुरु पूर्णिमा के अवसर पर महामंडलेश्वर ब्रह्मलीन स्वामी वेद व्यासानंद गुरू का पूजन भी किया गया ।

स्वामी प्रकाशानंद ने कहा कि गुरूपूर्णिमा, जीवन में गुरूअवतरण और गुरू सत्ता के अवतरण का पावन पर्व है। सनातन काल से लेकर अब तक गुरू परम्परा के अन्तर्गत आने वाली सभी दिव्य विभूतियों और गुरूजनों को कोटि कोटि नमन! आज महाभारत के रचियता पूज्यपाद श्री वेद व्यास जी का प्राकट्य दिवस भी है।उन्होंने कहा कि गुरूपूर्णिमा अर्थात पूर्ण-माँ, ‘माँ’ बच्चे का विकास करती है और ‘गुरू’ जीवन में प्रकाश पैदा करते हैं।

प्रतिवर्ष गुरूपूर्णिमा पर्व हमें याद दिलाता है कि जीवन में जो अन्धकार है उसे गुरू रूपी ज्योति दिव्य प्रकाश से प्रकाशित करती है। जीवन तो विकास से प्रकाश, विषाद से प्रसाद और संशय से श्रद्धा की दिव्य यात्रा है। जब शिष्य का सम्पूर्ण सर्मपण होता है तब गुरू की कृपा का अवतरण होता है।

श्रीमद्भगवद गीता में भगवान श्री कृष्ण ने कहा है ‘‘कृष्णं वंदे जगद्गुरुम्’’ अर्थात जिससे भी प्रकाश मिले, ज्ञान प्राप्त हो, जो भी श्रेष्ठ और सही मार्ग दिखाये, जीवन के अन्धकार, विषाद, पीड़ा को दूर कर कर्तव्यों का बोध कराये वह गुरु-तत्त्व है और वह गुरु-तत्त्व सबके भीतर विराजमान है। स्वामी प्रकाशानंद ने कहा कि गुरू-शिष्य परम्परा आदिगुरू अंगिरा और महर्षि भृगु, महर्षि अत्रि और अगस्त्य ऋषि जैसे विलक्षण प्रतिभासम्पन्न महानगुरु हुये।

महर्षि शौनक, पुलह, पुलस्त्य आदि अनेक ऋषि हुये जिन्होंने गुरुपद को पवित्र और उत्कृष्ट बनाये रखा और सनातन संस्कृति को गौरवान्वित किया। इस अवसर पर स्वामी बाल योगी आचार्य यशवंत डॉ सुरेश प्रसाद अनिल कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य संंतो ने भी ब्रह्मलीन स्वामी वेदव्यासनंद का पूजन किया।

लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने जरूरतमंद मरीज को इलाज के लिए सहायता राशि की भेंट



लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने डेंगू से पीड़ित जरूरतमंद को सहायता राशि भेंट की

ऋषिकेश 24जुलाई । –  ऋषिकेश स्थित कोहली हॉस्पिटल में दाखिल डेंगू से पीड़ित एक जरूरतमंद मरीज़ को सहायतार्थ 5000 रुपय की राशि लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा दी गयी।

क्लब अध्यक्ष लायन हिमांशु अरोड़ा ने बताया की क्लब के पास एक मरीज़ के इलाज के लिए सहायता राशि के लिए प्राथना आयी थी।
जिसको संज्ञान में लेते हुए हमने पाया मरीज़ कोहली हॉस्पिटल तिलक रोड में डेंगू से ग्रसित है ।
उसकी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए क्लब ने तत्काल ही 5000 रुपय की सहायता राशि का चेक मरीज़ को भेंट किया।
इस अवसर पर क्लब की ओर से हिमांशु अरोड़ा, मयंक गुप्ता, सुमित चोपड़ा, अक्षय साहनी एवं जयंत जोशी आदि मौजूद थे ।

गुरु पूर्णिमा पर गुरुओं के पूजन के लिए भक्तों में देखा गया जबरदस्त उत्साह, संतो ने भक्तों को दिया आशीर्वाद



ऋषिकेश, 24 जुलाई । ऋषिकेश के तमाम आश्रमों में आयोजित गुरु पर्व पर गुुरु पजन के लिए भक्तोंं मेें जबरदस्त उत्साह रहा ,जिसकी तैयारियां पिछले कई दिनोंं से की जा रही थी । गुरु पर्व के अवसर पर देश-विदेश से आने वाले अपने गुरुओं के आश्रम में शिष्यों द्वारा अपने गुरुओं का पूजन धूमधाम से कर गुरु मंत्र लिया गया।

ऋषिकेश में श्री जयराम अन्य क्षेत्र में पीठाधीश्वर ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने देश-विदेश से पहुंचे भक्तों को गुरु पूर्णिमा पर्व की शुभकामनाएं और बधाइयां दी। 

मायाकुंड स्थित भगवान गिरी आश्रम में महंत बाबा भूपेंद्र गिरी के निर्देशन में प्रात रुद्राभषेक के साथ प्रातः 8:00 बजे गुरु का पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही गुरुओं द्वारा नए शिष्यों को गुरु मंत्र देकर दीक्षित भी किया गया।

गुरु पूजन के उपरांत भगवान आश्रम के मंंहत बाबा भूपेंद्र गिरी ने गुरु शिष्य की परंपरा केेे बारे में बताते हुए कहा कि वेदों के रचयिता महर्षि वेदव्यास ने गुरु शिष्य की परंपरा के संबंध में विस्तार से बताया कि दो शब्दों से बने गुरु का मतलब गु माने अंंधकार और रू माने प्रकाश है जो कि मनुष्य मनुष्य को अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाता है । जो कि अपने शिष्य के कल्याण की ही चिंता करता है। भगवान आश्रम में गोपाल विरमानी ,जतिन विरवानी ,गुरप्रीत सिंह सोनू ,जगमोहन विरवानी ,मनोहर लाल शर्मा आदि भक्तगण मौजूद रहे।

  उधर जयराम आश्रम में आयोजित गुरु पूजन कार्यक्रम भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। महाराज श्री का आशीर्वाद लेने नगर निगम महापौर अनीता ममगाई भी गुरु पूर्णिमा पर्व की बधाई देने आश्रम पहुंची। कार्यक्रम के दौरान आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने भक्तों को आशीर्वचन के रूप में बच्चों को अच्छे संस्कार देने की अपील की। कहा कि वर्तमान समय में बच्चे नशे की लत में फंसते हुए देखे जा रहे हैं। जो कहीं ना कहीं संस्कारों की कमी है।

आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्म स्वरूप  ब्रह्मचारी ने  गुरु पूजन की परंपरा पर भी प्रकाश डाला। कहा कि वेदव्यास जी ने भगवान विष्णु से आशीर्वाद मांगा था कि उनकी भी पूजा अर्चना होनी चाहिए। तब भगवान विष्णु ने उन्हें गुरु पूजन के दिन वेदव्यास जी के रूप में पूजे जाने का आशीर्वाद मिला था। तभी से गुरु शिष्य की परंपरा और गुरु पूजन के प्रथा शुरू हुई। इस दौरान भक्तों ने गुरु के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जयराम आश्रम में बीएम बडोनी प्रदीप शर्मा विनोद अग्रवाल अशोक शर्मा प्रदीप महाराज, गंगाराम आडवाणी, बच्चन पोखरियाल ,नवीन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर तारा माता मंदिर में संध्या गिरी उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि एक तू ही है जो कि समाज को तक मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है क्योंकि वह निस्वार्थ भाव से अपने शिष्य के साथ बंधा है।

 

गुरु पूर्णिमा पर्व पर महापौर पहुंची संतो की शरण में,   लिया संतों, महंतों और महामंडलेश्वरों का आशीर्वाद, कृष्ण कुंज आश्रम में भक्तों के बीच मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व



गुरु पूर्णिमा पर्व पर महापौर पहुंची संतो की शरण में,   लिया संतों, महंतों और महामंडलेश्वरों का आशीर्वाद

कृष्ण कुंज आश्रम में भक्तों के बीच मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व

ऋषिकेश 24जुलाई । – नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने गुरु पूर्णिमा पर्व पर संतो,महंतो और महामंडलेश्वरओं का आशीर्वाद लिए। इस पावन पर्व पर नगर निगम महापौर ने शहर वासियों को भी पर्व की बधाई दी।

शनिवार को गंगा दर्शन के पश्चात महापौर ने शहर के विभिन्न प्रमुख संतो, महंतो और महामंडलेश्वरों से भेंट वार्ता कर उनसे आशीर्वाद लिया। महापौर ने कृष्ण कुंज आश्रम पहुंच कर महाराज श्री कृष्णाचार्य जी से पुष्प भेंट कर गुरु पूर्णिमा पर्व की बधाई दी और उनसे आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर महाराज श्री कृष्णाचार्य जी महाराज ने भक्तों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि गुरु मानव जीवन का समाधान है जिसके भी जीवन में कोई उलझन हो तो उसे गुरु की शरण में जाना चाहिए अहंकार का परित्याग करके शरणागत होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जीवन में हर मानव को अपने कर्तव्य के प्रति सचेत रहकर बेहतर समाज के निर्माण के लिए कार्य करना चाहिए समाज में समर्पण भाव से कार्य करने से कार्य की पूर्ति अवश्य होती है और मानव का जीवन प्रसन्नता से भर जाता है।    प्रसन्नता भगवान का ही पर्यायवाची है जिसे गुरू कृपा से ही प्राप्त किया जा सकता है।

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि गुरु के बिना जीवन अधूरा है। गुरु के चरणों में जाने वाले भक्तों पर भगवान सदा अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं।महापौर ने कहा कि गुरु की शरण में आने से मानव जीवन के श्रेष्ठ संस्कार सिंंचित होते है । गुरु मानव जीवन का समाधान है, जिसके भी जीवन में कोई उलझन हो तो उसे गुरु की शरण में जाना चाहिए। जीवन की हर समस्या व उलझन का समाधान सच्चे संत,आर्दश धर्माचार्य और श्रेष्ठ गुरु क्षण भर में कर दिया करते हैं।

 

हरिद्वार जिले में स्लाटर हाउस बंद किए जाने का ऋषिकेश के संतों ने किया स्वागत



हरिद्वार जिले में स्लाटर हाउस बंद किए जाने का ऋषिकेश के संतों ने किया स्वागत

ऋषिकेश 24 जुलाई ।उत्तराखंड हाईकोर्ट ने हरिद्वार जिले में सरकार की ओर से स्लॉटर हाउसों को संपूर्ण रूप से बंद करने के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद याचिकाकर्ता को तीन सप्ताह में प्रति शपथपत्र पेश किए जाने के दिए गए आदेश के बाद हरिद्वार ऋषिकेश के संतों में हर्ष देखा जा रहा हैैैै।

जिन्होने हरिद्वार में स्लॉटर हाउस को बंद किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हाई कोर्ट द्वारा दिया गया निर्णय पूरे देश के संत समाज में खुशी देखी जा रही है क्योंकि हरिद्वार पूरे देश का धार्मिक स्थल ही नहीं अपितु श्रद्धा का केंद्र भी है जहां मांस मदिरा स्लाटर हाउस को राज्य सरकार को भी पूरी तरह प्रतिबंधित कर देना चाहिए ।

हरिद्वार जयराम आश्रम पीठाधीश्वर ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उत्तराखंड हाई कोर्ट द्वारा स्लॉटरहाउस बंद किए जाने के संबंध में किए गए अपने निर्णय ने संतों में स्लॉटरहाउस को लेकर असमंजस की स्थिति को साफ कर दिया है उन्होंने कहा कि हरिद्वार ही नहीं अपितु पूरे कुंभ मेला क्षेत्र को ही मांस मदिरा की बिक्री की बिक्री पर प्रतिबंध लगना चाहिए क्योंकि कुंभ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं पर इस प्रकार की अवैध वस्तुओं के बिक्री के कारण क्षेत्रों की धार्मिकता पर भी प्रभाव पड़ता है।

वही षड दर्शन अखिल भारतीय सनातन साधु समाज के प्रदेश अध्यक्ष महंत बाबा भूपेंद्र गिरी ने हाई कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय का स्वागत किया है उन्होंने कहा कि यह निर्णय जनहित में काफी लाभकारी रहेगा और धार्मिक स्थानों की गरिमा भी बनेगी उन्होंने भी पूरे क्षेत्र में मांस मदिरा की बिक्री को प्रतिबंधित किए जाने के साथ कड़े कानून बनाए जाने की वकालत की है।

ऋषिकेश मायाकुंड स्थित तारा मंदिर के श्री महंत संध्या गिरी ने कहा कि उनके द्वारा पहले से ही ऋषिकेश हरिद्वार में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की जा रही थी जो कि अब साकार होती नजर आ रही है ।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान एवं न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई।

मामले के अनुसार मंगलौर निवासी इफ्तिकार और अन्य ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि सरकार ने मार्च 2021 में शासनादेश जारी कर हरिद्वार जिले में स्लॉटर हाउस पूर्ण रूप से बंद कर दिए जबकि पहले धार्मिक स्थलों तक ही यह आदेश लागू था।

याचिका में कहा गया कि सरकार धार्मिक क्षेत्रों में मांस की बिक्री प्रतिबंधित कर सकती है लेकिन पूरे जिले में स्लॉटर हाउसों को बंद नहीं कर सकती है। यह उनका सांविधानिक अधिकार है। सरकार का यह आदेश अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव करने वाला है। याचिकाकर्ता ने 21 जुलाई को बकरीद को देखते हुए स्लॉटर हाउसों को बंद करने के आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी।

ऋषिकेश: ठगी करने वाले कथित बाबा की गिरफ्तारी पर व्यापारियों ने पुलिस टीम को किया सम्मानित



ठगी करने वाले कथित बाबा की गिरफ्तारी पर व्यापारियों ने पुलिस टीम को किया सम्मानित

ऋषिकेश, 24 जुलाई । ऋषिकेश के विख्यात ज्वेलर्स की पत्नी को उपचार के नाम पर ठगी करने वाले कथित बाबा की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद शत प्रतिशत की गई लाखों रुपए की ज्वेलरी की बरामदगी के बाद नगर के व्यापारियों के साथ ज्वेलर्स एसोसिएशन ने पुलिस टीम को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया।

शनिवार को कोतवाली में आयोजित पुलिस टीम के सम्मान समारोह के दौरान ग्रामीण पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ,पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढोंडियाल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी को ठगी के आरोपी कथित बाबा अमिनेष की गिरफ्तारी के साथ लाखों रुपए की ठगी की गई ,ज्वेलरी की शत-प्रतिशत बरामदगी के बाद व्यापारियों ने पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास ही नहीं बड़ा अपितु शहर के प्रति होने वाले क्राइम से भी बेफिक्र हो गए हैं।

बाबा की गिरफ्तारी ने राज्य व देश के अन्य हिस्सों में होने वाली बड़ी घटना को भी होने से बचाया है नहीं तो चुनाव के दौरान ना जाने कितने नेता इस कथित बाबा के जाल में फंस कर ठगे जाते ।

पुलिस टीम का सम्मान करने वालों में ज्वेलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जितेंद्र पंवार ,संजय पवार ,रवि अग्रवाल ,केशव असुजा, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल,  नरेंद्र शर्मा , पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता , रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय सकलानी सरवण जैन ,ललित मिश्रा, प्रतीक कालिया ,केवल कृष्ण लांबा नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश भट्ट, विवेक वर्मा ,पार्षद  अनीता रैना भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रोमा सहगल, रजनी बिष्ट सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

जिलाधिकारी ने किया तहसील सदर का अप्रत्याशित और आकस्मिक निरीक्षण



देहरादून  23 जुलाई ।जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने सभी विभागों को सख्त संदेश दे दिया है कि सभी विभाग तत्काल अपनी कार्यप्रणाली और रीति-नीति में परिवर्तन लायें।

आज तहसील सदर में उनके द्वारा किये गये आकस्मिक निरीक्षण में उन्हेांने तहसील काॅम्लैक्स में सामान्य नागरिकों को दी जाने वाली रोजमर्रा की सर्विस डिलीवरी गुणवत्ता, कर्मचारियों की उपस्थिति, तहसील द्वारा बनाये जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्रों की पेन्डेंसी, साफ-सफाई, सिटिंग एरैन्जमेंट इत्यादि व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए तहसीलदार सदर को सख्त चेतावनी दी कि तत्काल तहसील की कार्यप्रणाली में यथोचित सुधार करें नहीं तो कार्यवाही की जायेगी।

‘‘तहसील कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका में प्राॅपर उपस्थिति दर्ज ना होने पर नाराज जिलाधिकारी’’
कार्मिक उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करते समय कार्मिकों की उचित तरीके से उपस्थिति दर्ज ना होने पर जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित कार्मिकों की परेड लगाई। तहसीलदार को सख्त निर्देश दिये कि उपस्थिति पंजिका का नियमित रूप से अवलोकन करें तथा प्रतिदिन कार्मिकों की उपस्थिति का विवरण उनको वाट्सएप्प पर प्रेषित करें।

तहसीलदार द्वारा अवगत कराया गया कि 08 कार्मिक फिल्ड में गये हैं जिस पर जिलाधिकरी ने तहसीलदार को निर्देश दिये कि उन सभी 8 कार्मिकों के फिल्ड विजिट का आज का विवरण प्रस्तुत करेंगे कि वे कहां गये थे और क्या काम किया। उन्होंने आगे निर्देश देते हुए कहा कि जो कार्मिक फिल्ड में जाते हैं उनका विवरण भी उपस्थ्तिि पंजिका में दर्शा दिया जाय कि फलां कार्मिक आज उस फिल्ड में उस काम से गया है।

मूल निवास, जाति प्रमाण-पत्र, उत्तजीवी प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र इत्यादि की पेन्डेंसी (बैकलाॅग) चैक करते हुए जिलाधिकारी ने तहसीलदार को शीघ्रता से पेन्डेंसी खत्म करने तथा आगे से यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्रों में किसी भी दशा में एक सप्ताह से अधिक पेंडेसी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिये कि विभिन्न पटलों पर बैठने वाले कार्मिकों का नाम, मोबाईल नम्बर और क्षेत्र लिखा होना चाहिए साथ ही एन्ट्रीगेट पर भी सभी कार्मिकों का नाम, कार्यक्षेत्र और दूरभाष नम्बर लिखा होना चाहिए ताकि जनता को स्पष्ट जानकारी मिले कि सम्बन्धित कार्मिक उनके क्षेत्र से सम्बन्धित है।

जिलाधिकारी ने तहसील परिसर की खराब लिफ्ट के सम्बन्ध में तत्काल एमडीडीए और हुडा के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिये कि तत्काल लिफ्ट को ठीक किया जाय ताकि वयोवृद्ध, गर्भवती महिला, बीमार, दिव्यांग आदि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। जिलाधिकारी को हुडा के अधिकारियों ने लिफ्ट ठीक करने का दूरभाष पर आश्वासन दिया, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को लिफ्ट सुधारीकरण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने परिसर में सामान्य जन से लेकर महिला और दिव्यांगजनों को साफ-सूथरी शौचालय, लोगों को बैठने, पेयजल तथा साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने तहसीलदार सदर को आज दिये गये सभी निर्देशों का फाॅलोअप करते हुए उन पर अमल करने की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने को कहा।

इस दौरान आकस्मिक निरीक्षण में जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार के साथ वैयक्तिक सहायक वीरेन्द्र सिंह, तहसीलदार सदर दयाराम, नायब तहसीलदार जसपाल राणा सहित सम्बन्धित कार्मिक मीडियाकर्मी और सामान्य जन उपस्थित थे।

गुरु पूर्णिमा पर गुरुओं के पूजन के लिए भक्तों में देखा जा रहा है उत्साह आश्रमों में की जा रही है जोरदार तैयारियां



 

ऋषिकेश 23 जुलाई ।शनिवार को ऋषिकेश के तमाम आश्रमों में आयोजित किए जाने वाले गुरु पर्व को लेकर जबरदस्त तैयारियां प्रारंभ हो गई है गुरु पर्व के अवसर पर देश-विदेश से आने वाले अपने गुरुओं के आश्रम में शिष्यों द्वारा अपने गुरुओं का पूजन धूमधाम से कर गुरु मंत्र लिया जाएगा।

ऋषिकेश मैं श्री जयराम अन्य क्षेत्र में पीठाधीश्वर ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ,मायाकुंड स्थित भगवान गिरी आश्रम में महंत बाबा भूपेंद्र गिरी के निर्देशन में प्रात रुद्राभषेक के साथ प्रातः 8:00 बजे गुरु का पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

वही गुरुओं द्वारा नए शिष्यों को गुरु मंत्र देकर दीक्षित भी किया जाएगा। जिसकी तैयारियों के चलते तमाम आश्रमों में भक्तों का आना प्रारंभ हो गया है अपने गुरुओं का पूजन करने के लिए भक्तों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है