पुजारियों और तीर्थ पुरोहितों ने देवस्थान विधेयक के विरोध में बाहं पर काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया



देहरादून /चमोली 11 जून । आज चारधाम महा पंचायत के आह्वान पर शुक्रवार को बदरीनाथ धाम में डिमरी पुजारियों और ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहितों ने देवस्थान विधेयक के विरोध में प्रदर्शन किया। शुक्रवार को पुजारियों ने बाहं पर काली पट्टी बांध कर पूजा स्थलों पर पूजा अर्चना की।

धाम के सभी पुजारियों व तीर्थ पुरोहितों ने बदरीनाथ के सिंह द्वार के आगे एकत्र होकर देवस्थानम बोर्ड को समाप्त करने के साथ ही सतपाल महाराज के विरोध में भी नारेबाजी की। रविग्राम, पाखी डिमरी पंचायत के अध्यक्ष ज्योतिष डिमरी ने कहा की देवस्थान विधेयक पर सरकार छल कर रही है। एक और सरकार पुनर्विचार की बात कर रही है वहीं दूसरी पर्यटनमंत्री कुछ और बयान दे रहे हैं और गुपचुप में बोर्ड में सदस्य नामित किये जा रहे हैं। एक देश, एक विधान, एक निशान की बात करने वाली भाजपा इस मसले पर एक देश दो विधान की नीति क्यों अपना रही है यह बात समझ से परे होती जा रही है।

उन्होंने कहा कि एक माह पहले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में सरकार बनने पर राज्य के सभी मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की बात कर रही थी वहीं दूसरी ओर उतराखंड में मंदिरों पर सरकारी शिकंजा कस रही है।

जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन करने वालो में केन्द्रीय पंचायत सदस्य विपुल डिमरी, विनोद डिमरी, हरीश, सतीश, अंकित, अनूप, राकेश आदि शामिल रहे

युवा कांग्रेस ने 500 लावारिस अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया



हरिद्वार 11 जून। कोरोना महामारी से दिल्ली में हुई मृत्यु के बाद कई लोगों की अस्थिया श्मशान घाट से परिजन नही ले जा सके।उन लावारिस अस्थियो को युवा कांग्रेस ने अलग अलग श्मशान घाट से एकत्रित किया।

कोरोना काल में अपनी जान गंवा चुके ऐसे लोग जिनका न तो मरने के बाद सही से अंतिम संस्कार किया गया और न ही गंगा में अस्थियों को विसर्जित किया गया। ऐसे में उन लावारिस कोरोना मृतकों की आत्मा की शांति के लिए यूथ कांग्रेस आगे आई।

आज राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा कांग्रेस श्रीनिवासन बीवी के निर्देश पर लगभग 500 अस्थियां को हर की पैड़ी अस्थि प्रवाह घाट हरिद्वार में पूरे विधि विधान से प्रवाहित कर श्रधांजलि अर्पित की।

कोरोना काल में भारतीय यूथ कांग्रेस लोगों की सहायता में लगी है। कोरोना काल में सैंकड़ों कोरोना मृतकों का दिल्ली में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अंतिम संस्कार किया था। आज ऐसे ही 500 लोगों की अस्थियां हरकी मां गंगा में विसर्जित करने के लिए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता हरकी पैड़ी पहुंचे। तीर्थ पुरोहितों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इन मृतकों की आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की। भारतीय यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी गौरव कौशिक ने कहा कि वह अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन के नेतृत्व में दिल्ली से यह अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे।

वही जिलाध्यक्ष हरिद्वार रवि बहादुर ने कहा कि बीजेपी के गलत नीतियों के कारण कोरोना से लाखों लोगों की मृत्यु हुई है कई लोगो की अस्थिया आज भी लावारिस हालत में श्मशान घाट पर पड़ी है युवा कांग्रेस ने अस्थियो को गंगा में विसर्जन करने का बीड़ा उठाया है

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कई परिवार अपने प्रियजनों का अंतिम संस्कार करने से वंचित रह गए। कई लोग इस दौरान सामान्य रूप से भी अपने परिजनों का अंतिम संस्कार नहीं कर सके। ऐसे में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इन लोगों का अंतिम संस्कार कराया। उन्होंने कहा कि हम 500 लोगों की अस्थियां लेकर हरकी पैड़ी पहुंचे हैं, जिससे इन मृतकों की आत्माओं को शांति मिल सके।

इस अवसर पर प्रदेश सयोंजक गौतम नौटियाल ने कहा की युवा कांग्रेस राजनीति के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभाती है।

इस अवसर पर पीसीसी सदस्य अनिल भास्कर , प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा , राष्ट्रीय सयोंजक सोनू हसन , विनीत प्रशाद बन्टू , राजेश भंडारी , शुभम शर्मा , आकाश भाटी , तुषार कपिल , मनीष , आलोक चौधरी , अनुराग वर्मा , महरूफ सलमानी , करून पासवान , शुभम जोशी इत्यादि उपस्थित थे।

सौतेले पिता ने की पत्नी कि हत्या, बेटे की तहरीर पर कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने किया हत्यारे पिता को गिरफ्तार



चमोली 11 जून । सौतेले पिता द्वारा मां की परिजनो के साथ मिलकर की निर्मम हत्या के बाद अंतिम संस्कार किए जाने वाले सौतेले पिता को घटना के कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । चमोली थाना पुलिस के अनुसार गुरुवार को अभिषेक कुमार द्वारा कोतवाली जोशीमठ पर आकर तहरीर दी गई की उसके सौतेले पिता अमित कुमार पुत्र प्रकाश लाल ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसकी माता सरिता देवी की हत्या कर अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

उक्त प्रकरण पर तत्काल संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया,तथा क्षेत्राधिकारी चमोली धन सिंह तोमर के पर्यवेक्षण में दाखिला तहरीर के आधार पर मुकदमा66/21 धारा 302/ 201 आईपीसी के अंतर्गत बनाम अमित कुमार पंजीकृत कर विवेचना एस.एस.आई. हेमकांत सेमवाल को दी गई ।
अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई सुरागरसी से गठित टीम द्वारा अभियुक्त नामजद अभियुक्त अमित कुमार पुत्र प्रकाश लाल उर्फ ओमप्रकाश को घटना के कुछ ही समय बाद हेलंग से गिरफ्तार किया गया।

पर्यटन मंत्री ने किया राजाजी रॉयल्स रेस्टोरेन्ट का लोकार्पण



ऋषिकेश 11जून । पर्यटन, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को चीला स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के रिजॉर्ट परिसर में 19.70 लाख की लागत से निर्मित राजाजी रॉयल रेस्टोरेंट का लोकार्पण किया।

गढ़वाल मंडल विकास निगम के चीला स्थित रिजॉर्ट परिसर में शुक्रवार को पर्यटन, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने 19.70 लाख की लागत से निर्मित राजाजी रॉयल रेस्टोरेंट का लोकार्पण किया।

इस मौके पर बोलते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस रेस्टोरेंट के बनने से यहाँ आने वाले पर्यटक गढ़वाली और कुमांऊनी भोजन का लुफ्त उठाने के साथ साथ पर्वतीय शैली से भी परिचित होंगे।पर्यटन मंत्री महाराज ने पर्यटकों का आह्वान करते हुए कहा कि वह कोरोना कर्फ्यू हटने के बाद चीला स्थित सुरम्य स्थान पर पहाड़ी शैली में बने इस रिजॉर्ट और राजाजी रॉयल रेस्टोरेंट में आकर पहाड़ी व्यंजनों का लुफ्त भी अवश्य उठायें।

चीला स्थित राजाजी रॉयल रेस्टोरेंट के लोकार्पण अवरसर पर पूर्व मंत्री अमृता रावत, गढ़वाल मण्डल विकास निगम के प्रबंधन निदेशक डा. आशीष चौहान, जीएम टूरिज़्म एवं निर्माण रामजी शरण, सहायक अभियन्ता अजय दिवाकर, अवर अभियंता हरीश चौहान, आर्किटेक अतुल तिवारी, उदयन अग्रवाल सहित रिजॉर्ट के प्रबंधक ब्रिजेश पाठक और सहायक प्रबंधक अजय कण्डारी आदि मौजूद थे।

आंदोलनकारियों पर फ़र्ज़ी मुकदमे लगा कर आंदोलन को दबाने का प्रयास सफल नहीं होगा:सर्वदलीय संघर्ष समिति



ऋषिकेश 11जून । हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर नेपाली फार्म के समीप बन रहे टोल प्लाज़ा के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष समिति का आंदोलन ग्यारहवें दिन भी चलता रहा। सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलनकारियों ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष के घेराव के लिए कूच किया था किन्तु उनको रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। साथ ही विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधियों समेत 60 आंदोलनकारियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया।

शुक्रवार दिनाँक 11 जून को सर्वदलीय संघर्ष समिति द्वारा धरना स्थल पर आहूत बैठक में क्षेत्रीय विधायक एवम विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड प्रेमचंद अग्रवाल पर सीधा सीधा आरोप लगाया की वे लोकतांत्रिक तरीके से टोल प्लाजा का विरोध कर रहे आंदोलनकारियों पर फ़र्ज़ी मुकदमे लगा कर आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रहे हैं,जिसे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जाएगा। और साथ ही समिति ने यह प्रस्ताव पारित किया कि वे शीघ्र ही अपनी रणनीत में बदलाव लाकर पुनः विधानसभा अध्यक्ष के कैम्प कार्यालय का घेराव करने का कार्यक्रम बनाएंगे एवम आंदोलन को जन जन का आंदोलन बनाया जाएगा ।

बैठक में कनक धनाई, संजय पोखरियाल, भगवती प्रसाद सेमवाल, अशोक ग्रोवर मिथुन सिंह कंडियाल, विक्रम भंडारी, भगवती प्रसाद सेमवाल, वीरपाल सिंह राणा, ,देव सिंह रावत, राज कुमार भतालिये, नंदकिशोर जाटव, सोहन सिंह रौतेला, महंत विनय सास्वत, हर्ष शर्मा, गौरव बड़ोला, विजयपाल पंवार, अंकित खंकरियाल, अशोक वर्मा, सोहन लाल रतूड़ी, देव प्रकाश पोखरियाल, अर्जुन रानकोटी, सरोजनी थपलियाल, स्कन्द पोखरियाल, युद्धवीर चौहान, सरला नेगी, मनोहर सिंह चौहान समेत विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता एवम प्रतिनिधि तथा स्थानीय नागरिक शामिल रहे।

उत्तराखंड में आप पार्टी भाजपा ओर कांग्रेस का विकल्प बनेगी -कर्नल अजय कोठियाल



ऋषिकेश, 11 जून ।यूथ फाउंडेशन के संस्थापक एवं वरिष्ठ आप नेता रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि आप पार्टी उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर स्वास्थ्य, शिक्षा रोजगार के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेगी, जिसका उद्देश्य उत्तराखंड को नव निर्माण की ओर ले जाना है। जिसकी पार्टी द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है ।

यह विचार कर्नल अजय कोठियाल ने शुक्रवार को ऋषिकेश में देहरादून रोड पर उत्तराखंड लोक मंच द्वारा आयोजित कोरोना राहत सामग्री वाहन को हरी झंडी दिखाए जाने के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आप पार्टी का चुनाव मैदान में जाने का मुख्य मुद्दा उत्तराखंड राज्य को नव निर्माण की ओर ले जाए जाने के साथ यहां विकास का नया मॉडल स्थापित किया जाना है। जिसके अंतर्गत शिक्षा स्वास्थ्य व लगातार हो रहे, पलायन को रोका जाना तो है ,साथ ही यहाँ के नौजवानों को अपने पैरों पर खड़े करने के लिए हर क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाना भी है।

उन्होंने कहा कि आप पार्टी में वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर तक तैयारियां कर ली है। जिसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे उन्होंने कहा कि वह स्वयं पर्वतीय क्षेत्र से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे ,जोकि अपनी तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने भाजपा व कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इन दोनों राष्ट्रीय दलों ने बारी बारी से उत्तराखंड की भोली-भाली जनता को राजनीतिक दृष्टि से ठगने का काम किया है ।जिनकी भावनाओं को आप पार्टी ने समझा है। जो कि उत्तराखंड में राजनीतिक दृष्टि से विकल्प के रूप में उभर कर आई है ।जिसके चलते बड़ी संख्या में यूथ विंग आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहा है ।

इस अवसर पर आप नेता डॉक्टर राजे नेगी, उत्तराखंड लोक मंच के अध्यक्ष हरीश उपरेती, गुरदीप सिंह, योगाचार्य भारती ,मंजू शर्मा, दिनेश असवाल सुनील लोयहिया, महंत विनायक गिरी ,मनोज कश्यप , रजनी कश्यप  आदि उपस्थित थे।

 

पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यवृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने धरना देकर केंद्र सरकार का किया विरोध



ऋषिकेश,11 जून ।ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर महानगर ऋषिकेश कांग्रेस ने देशभर में बढ़ते पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि के विरोध में ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर सांकेतिक रूप से धरना देकर अपना विरोध प्रकट किया ।

शुक्रवार को कांग्रेस के नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत के नेतृत्व में डीजल पेट्रोल की बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में पेट्रोल पंम्प पर आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस व महानगर कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।

इस अवसर पर नगर कांग्रेस के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के दौरान लगातार पेट्रोलियम पदार्थों के साथ सभी खाद्यान्न वस्तुओं के दाम तेजी के साथ बढ़ रहे हैं ।जिसके कारण आमजन का जीना दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आज हर मोर्चे पर विफल है ।

आज धरना देने वालो मे पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवान, राज्यपाल खरोला, जयेंद्र रमोला, मदन मोहन शर्मा, विजयपाल रावत, सुधीर राय, सरोज देवराडी, सतेंद्र पवार ,नंदकिशोर जाटव, ललित मोहन मिश्रा ,विक्रम भंडारी ,राधा रमोला, प्यारेलाल जुगरान, रामकुमार भतालिया, रुकम पोखरियाल आदि उपस्थित थे ।

 

देहरादून में अब होगी लेटेस्ट माॅडल की मंडी, किसानों को मिलेगा एक_ एक यूटिलिटी वाहन



निरंजन पुर मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री

ऋषिकेश 10 जून। प्रदेश सरकार ने देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया है। नई मंडी अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त होगी, इससे किसानों और आढतियों के नुकसान को कम किया जा सकेगा। बृहस्पतिवार को यहां मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने यह बात कही।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि मंडी में आढ़तियों के किए अतिक्रमण से किसानों और ग्राहकों सभी को नुकसान है।

इससे यहां आवाजाही और खरीददारी करने वालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके तहत मंडी को हस्तांरित कर नरेंद्रनगर जैसी लेटेस्ट माॅडल की मंडी का निर्माण किया जाएगा। बताया कि किसानों और आढ़तियों के मध्य समन्वय बनाने और एक जगह पर फल-सब्जी उपलब्ध कराने हेतु मंडी परिषदों का गठन किया गया है। मंडी में जल्द टाॅयलेटों के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने मंडी में साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को देखा और यहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए।

प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड में किसानों को एक यूटिलिटी वाहन देने का निर्णय भी सरकार ने लिया है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि इससे किसान सुगमता से फसल आदि सामग्रियों को मंडी ला सकेंगे। इसमें वाहन की मेंटीनेंस, तेल और किराया आदि का जिम्मा किसान स्वयं वहन करेंगे।

पड़ोसी ने नाबालिक किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में हुआ मुकदमा दर्ज



काठगोदाम, 10 जून 2021। थाना काठगोदाम क्षेत्र में एक युवक द्वारा अपने पड़ोस की एक 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी को स्कूटी में घुमाने का झांसा देकर जंगल में ले जाकर उसके साथ डरा-धमका कर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।

यही नहीं  दुष्कर्म के बाद  छात्रा की हालत बिगड़ने पर युवक उसे जंगल में ही छोड़कर अपनी स्कूटी से भाग निकला। किसी तरह अपने घर पहुंची किशोरी ने अपनी आपबीती अपने परिजनों को सुनाई। इसके बाद परिजनों ने काठगोदाम पुलिस में आरोपित के खिलाफ तहरीर दी है।

एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्र, सीओ सिटी शांतनु पाराशर ने मौके का मुआयना करने के बाद काठगोदाम थाना प्रभारी को आरोपी आयुष नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जल्दी गिरफ्तार करने के निर्देश दे दिए हैं।

इस पर काठगोदाम के थानाध्यक्ष विमल मिश्रा की ओर से बताया गया है कि आरोपी आयुष के खिलाफ पॉक्सो और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पीड़िता का मेडिकल करा लिया गया है। इसके बाद आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा भी कर रही है

विधानसभा अध्यक्ष ने अपने ओएसडी ताजेंद्र नेगी के पिता सुंदर सिंह नेगी के निधन पर जताया शोक



ऋषिकेश 10 जून । विधानसभा अध्यक्ष के विशेषकार्याधिकारी ताजेंद्र सिंह नेगी के पिता श्री सुंदर सिंह नेगी का आज आकस्मिक निधन हो गया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सुंदर सिंह नेगी के निधन पर शोक प्रकट किया और इसे अपूर्ण क्षति बताया।

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने चित्र पर पुष्प चढ़ा कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।

श्रद्धांजलि सभा मे विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि स्वर्गीय सुंदर सिंह नेगी ने अपने जीवन में संघर्ष के बल पर मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा है कि वह सरल स्वभाव के धनी थे और हमेशा दूसरों की सेवा के लिए तत्पर रहते थे ।

प्रेमचंद  अग्रवाल ने कहा है कि दुख की इस घड़ी में समस्त विधानसभा परिवार एवं ऋषिकेश विधानसभा दुखी परिजनों के साथ खड़ी है । प्रेमचंद अग्रवाल ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और कहा कि ईश्वर अपने श्री चरणों में दिवंगत आत्मा को स्थान दे ।
विधानसभा अध्यक्ष ने आज अपने क्षेत्र में होने वाले सभी कार्यक्रमों को भी स्थगित किया है।

इस अवसर पर वीरभद्र मंडल के अध्यक्ष अरविंद चौधरी, प्रधान सागर गिरी, प्रधान राजेश व्यास, चमन पोखरियाल विपीन पंथ, पवन पोखरियाल, रविंद्र राणा, शिव कुमार गौतम, रमेश चंद शर्मा, राजेश थपलियाल, भारत चौहान, महावीर बुटोला ,अनिल रयाल, मुकेश रखाव, प्रमोद रयाल, शेखर चंद्र पांडे, सुरेंद्र आर्य, दीपक नेगी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।