केंद्र सरकार की ओर से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की तारीख बढ़ी, पढ़िए कैसे होगा पैन कार्ड आधार से लिंक





ऋषिकेश/ देहरादून/ दिल्ली  28 मार्च। केंद्र सरकार की ओर से पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने को लेकर खत्म हो रही आखिरी  डेड लाइन 31 मार्च की समय अवधि अब बड़ने जा रही है।  अगर आपने अभी तक अपने कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है तो आपके लिए जरूरी खबर है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार की ओर से पैन को आधार से लिंक करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा कि पैन से आधार को लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च को तीन महीने आगे बढ़ाकर 30 जून की जा रही है। आइए पेन कार्ड को आधार से लिंक करने का आसान तरीका जानते है।रिपोर्टस के अनुसार आयकर विभाग के नियम के अनुसार यदि आप 31 मार्च, 2023 तक अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करवाना अनिवार्य था। लेकिन अब इसकी लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। 30 जून तक आधार और पैन लिंक करना अनिवार्य किया गया है। ऐसा नहीं करने पर आपका पैन कार्ड एक्सपायर हो जाएगा। बताया जा रहा है कि आपका पैन कार्ड निष्क्रिय होने पर प्लास्टिक का एक टुकड़ा मात्र रह जाएगा, जिसका सीधा सा अर्थ है कि आप इसे कहीं भी उपयोग नहीं कर पाएंगे। इनकम टैक्स भरने के साथ वित्तीय लेनदेन करने में भी समस्या का सामना करना पड़ेगा।

ऐसे करें आधार और पैन कार्ड को लिंक

  • इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं।
  • साइट पेज पर बाईं तरफ आपको क्विक लिंक्स का ऑप्शन मिलेगा।
  • ‘लिंक आधार’ ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अपना पैन, आधार नंबर और नाम एंटर करना है।
  • ये जानकारियां देने के बाद आपको एक OTP भेजा जाएगा।
  • OTP को एंटर करने के बाद आपका आधार और पैन लिंक हो जाएगा।
  • मोबाइल से मैसेज के जरिए ऐसे करें से लिंक

टैक्सपेयर्स आधार नंबर को पैन के साथ जोड़ना चाहते हैं उन्हें अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजना होगा। इसका फॉर्मेट है UIDPAN<स्पेस><12 नंबरों का आधार कार्ड><स्पेस><10 digit PAN> फिर इसे 567678 या 56161 पर भेज दें।

चार धाम यात्रा की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हुई कवायद तेज, सिस्टम से रूट पर नहीं चलने वाले वाहनों और अतिक्रमणकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई: एसडीएम, देवेंद्र सिंह नेगी,





ऋषिकेश 28 मार्च। चारधाम यात्रा के दौरान वाहनों के आवागमन हेतु तय किए गए रूटों से बाहर चलने वाले वाहनों को प्रशासन एवं पुलिस बाहर का रास्ता दिखाएगी।

उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने अपने तल्ख तेवरों में बताया कि यात्राकाल के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

मंगलवार को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के पालिका सभागार में चारधाम यात्रा के दौरान जाम से निजात दिलाने एवं बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था को लागू करने हेतु उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर की अध्यक्षता में पालिका, पुलिस प्रशासन समेत विभिन्न विभागों, राफ्टिंग व्यवसायियों, विक्रम व सूमो यूनियन के पदाधिकारियों के संग एक बैठक आयोजित की गई।

इसमें चारधाम यात्रा के दौरान मुनिकीरेती, ढालवाला व तपोवन के मुख्य मार्ग पर लगने वाले जाम के विषय में चर्चा की गई, जिसमें राफ्टिंग व्यवसायियों, विक्रम व सूमो यूनियन के पदाधिकारियों ने अपनी रायशुमारी पेश की।

बैठक को संबोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने विक्रम एवं नीलकंठ सूमो यूनियन के पदाधिकारियों व चालकों क्षेत्र में जगह-जगह वाहनों को खड़ा न करने की हिदायत दी।

मुनिकीरेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि यात्राकाल के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है। यात्राकाल में हफ्ते के अंतिम तीन दिनों में राफ्टिंग वाहन बाइपास मार्ग से शिवपुरी जाएंगे और शिवानंद मार्ग से वापसी होंगे। बाकि बचे दिनों में राफ्टिंग वाहन शिवानंद मार्ग से शिवपुरी जा सकेंगे।

बताया कि क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश के लिए समय का निर्धारण किया जाएगा, साथ ही मुख्य मार्ग में वाहनों को खड़ा किए जाने पर पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान थाना प्रभारी ने समस्त राफ्टिंग व्यवसाइयों को पर्यटकों के झगड़ा-फसाद न करने की सख्त हिदायत भी दी।

बैठक में सीओ नरेंद्रनगर रविन्द्र कुमार चमोली, साहसिक खेल अधिकारी केएस नेगी, एई पीडबल्यूडी जीएस असवाल, जेई रूपेश भट्ट, अधिशासी अधिकारी तपोवन अनिल पंत, ट्रैफिक उपनिरीक्षक सिद्धार्थ कुकरेती, संदीप तोमर, पालिका सफाई निरीक्षक मनोज कुमार बिष्ट, मृदुल कुमार, एसएसआई राजेश बिष्ट, क्रेजी फेडरेशन अध्यक्ष मनीष डिमरी, सभासद सुभाष चौहान, लिपिक विकास सेमवाल, दीपक कुमार, राफ्टिंग व्यवसाई जीतपाल, भगवान सिंह रावत, मनीष सिंह चौहान, मनोज जोशी, अनुराग पयाल, शंकर नौटियाल आदि उपस्थित थे।

चारधाम यात्राकाल के दौरान पर्यटकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा, साथ ही मनमाने रेटों की वसूली एवं विवाद की स्थिति पैदा न हो, इसके लिए समस्त विक्रमों एवं सूमो वाहनों में रेट लिस्ट चस्पा की जाएगी। बैठक में वेस्ट वारियर्स राहुल ने सभी राफ्टिंग व्यवसायियों, विक्रम व सूमो यूनियन के पदाधिकारियों और संचालकों से पर्यटकों को स्वच्छता स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की अपील की।

इस पर उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर ने यात्राकाल के दौरान क्षेत्र में संचालित होने वाले वाहनों में स्वच्छता के संदेश एवं रेट लिस्ट चस्पा करने हेतु निर्देशित किया।

चार धाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की अधिकारियों संग समीक्षा बैठक, स्थानीय लोगों के पंजीकरण की अनिवार्यता को खत्म करने के अधिकारियों को दिए निर्देश





ऋषिकेश देहरादून 28 मार्च। उत्तराखंड में अप्रैल माह में शुरू होने वाली चार धाम यात्रा को लेकर आज प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों संग एक बैठक की।

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में #CharDhamYatra की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी यात्रा के लिए स्थानीय लोगों के पंजीकरण की अनिवार्यता को खत्म किया जाए।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को यात्रा में दर्शन करवाये जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के लिए होटलों एवं होम स्टे में बुकिंग करा ली है, उनकी दर्शन के लिए भी व्यवस्था की जाए।

मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड आने वाले श्रद्धालु चारधाम यात्रा के साथ ही अन्य प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों पर भी जाएं, इसके लिए पर्यटन, पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाया जाए।

उन्‍होंने कहा कि #VocalForLocal को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय उत्पादों को व्यापक स्तर पर प्रमोट किया जाए। गढ़वाल मंडल विकास निगम में भी स्थानीय उत्पादों को रखा जाए। उन्‍होंने यात्रा मार्गों के पार्किंग स्थलों पर वाहन चालकों के रहने एवं सोने की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी यात्रा के लिए पुलिस द्वारा भीड़ प्रबंधन के लिए समुचित व्यवस्था की जाए और यात्रा मित्र के तौर पर कुछ स्थानीय लोगों को रखा जाए। यात्रा पर आने वाले वाहनों की फिटनेस का भी विशेष ध्यान रखा जाए और इसके लिए अन्य राज्यों से भी समन्वय किया जाए।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं से जो भी आवश्यक जानकारी लेनी है, केवल एक बार राज्य के एन्ट्री प्वाइंट पर ली जाय। यह सुनिश्चित किया जाए कि उत्तराखण्ड आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।

चोरों ने घर का दरवाजा बंद कर ऋषिकेश से सहारनपुर सत्संग सुनने गए घर में की चोरी पुलिस ने चोर को चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात सहित किया गिरफ्तार





ऋषिकेश, 27‌मार्च।  सत्संग सुनने के लिए ऋषिकेश से सहारनपुर घर का दरवाजा बंद कर जाने के बाद चोरों के चोरी कर लिए का पुलिस ने खुलासा कर चोर से सोने चांदी के जेवर सहित नकदी बरामद कर ली है।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि आर्यन लूथरा पुत्र  अनिल कुमार लूथरा निवासी  392/2 , गली न0:6 , गणेश विहार , गंगा नगर ऋषिकेश ने  कोतवाली  मे दी गई एक तहरीर कहा था कि उनका परिवार  14 मार्च की सायं  , सहारनपुर सत्संग सुनने गए थे। कि  17 मार्च को शाम  जब‌ वह करीब 07: 30 बजे अपने घर वापस आए तो घर का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर रखे नकदी तथा चांदी सोने के जेवरात चोरी हो गए है।

चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली ऋर्षिकेश मे तत्काल मुकदमा  पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। चोरी की घटना का खुलासा किए जाने के लिए सीसीटीवी कैमरे का सहारा लिया गया, जिसकी  ्फुटेज देखने पर एक व्यक्ति घर के अन्दर, आस पास व सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है।

गठित पुलिस टीम ने  एक व्यक्ति को रेलवे अंडर पास के पास से पकड़कर चेक किया तो उसके पास से उपरोक्त मुक़दमे से सम्बन्धित चोरी का शत् प्रतिशत्  माल बरामद हुआ। बरामद माल क बारे मे उसके द्वारा बताया गया की कुछ दिन पहले उसने  यह माल एक बंद घर से रात मे चोरी किया है।

पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम नासिर पुत्र स्वर्गीय कमरुद्दीन निवासी ग्राम शाहपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर बताया।

तमाम वार्डो के लिए नव निर्माण का प्लान तैयार-अनिता ममगाई उपलब्धता व प्राथमिकता के आधार पर कराये जा रहे हैं निर्माण कार्य-मेयर





ऋषिकेश 27 मार्च। – आज मीरा नगर में महापौर ने क्षेत्रीय समस्याओं का संज्ञान लेते हुए और उनके विकास को प्राथमिकता बनाते हुई क्षेत्र भ्रमण किया।

मौके पर जल निकासी की अधिकांंश लोगों द्वारा समस्या बताये जाने पर तत्काल प्रभाव से उन्होंने दो नालियों के शीघ्र निर्माण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।शहर में मौसम का मिजाज भले ही नरम गरम हो रखा है लेकिन वार्ड भ्रमण एवं त्वरित गति से समस्याओं के निस्तारण के लिए नगर निगम महापौर द्वारा चलाया गया कार्यक्रम लगातार जारी है।

इसी कार्यक्रम के तहत महापौर ने मीरा नगर का रूख किया और क्षेत्रवासियों के साथ सीधा संवाद कायम करते हुए सड़क, नाली, पानी व सफाई व्यवस्था के लिए किए जाने वाले उपायों पर चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने क्षेत्र में तीव्र गति से विकास कार्य कराए जाने की घोषणा की।

महापौर ने कहा कि मीरा नगर क्षेत्र में सारी मूलभूत सुविधाओं का लाभ जनता को दिया जा रहा। जो समस्याएं सामने आ भी रही हैं उन्हें दूर करने का हर संभव प्रयत्न किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय पार्षद  के साथ बैठककर क्षेत्र में विकास कार्यों एवं नव निर्माण को लेकर प्लान बनाया जाएगा। उपलब्धता तथा प्राथमिकता के आधार पर नाली, सड़क, पेयजल व पथ प्रकाश की व्यवस्था कराई जाएगी।

इस दौरान पार्षद सुंदरी कंडवाल ,सुरेंद्र ,सुमन, अनिता प्रधान, निखिल बर्थ्वाल, धन बहादुर, माया घने, मीनू बसंते,पूनम,ऋषि पाल, रीकाबरी,सोना,कमला देवी, शीतल छेत्री, सरस्वती, सीता देवी, रेखा रावत,पुष्पा छेत्री,आदि मोजूद रहे।

पुलिस उपमहानिरीक्षक ने ऋषिकेश में 4 थानों की महिला हेल्प डेस्क का किया फीता काटकर उद्घाटन चार धाम यात्रा और जी-20 सम्मेलन को लेकर पुलिस पूरी तरह तैयार -दिलीप सिंह कुंवर 30 मार्च के बाद ऋषिकेश में सड़कों से हटेगा अतिक्रमण 





ऋषिकेश 26 मार्च । गढ़वाल के पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं ‌देहरादून जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने ऋषिकेश कोतवाली में डोईवाला , रानी पोखरी और रायवाला सहित चार थानों की महिला कोंसलिग सेंटर का उद्घाटन ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय की मौजूदगी में फीता काटकर किया ।

रविवार को ऋषिकेश कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन करने के उपरांत, दिलीप सिंह कुंवर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आगामी अप्रैल महा से प्रारंभ होने वाली चार धाम यात्रा को देखते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने के साथ कानून व्यवस्था को भी सुदृड किया जाएगा। जिसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, उन्होंने कहा कि अभी पूरे उत्तराखंड में पुलिस कर्मचारियों के किए गए प्रमोशन के कारण लगभग 4000 पुलिस बल की कमी हो गई है, जिसके लिए नई भर्ती किए ‌जाने की प्रक्रिया जारी है ,जिसके पूरा होते ही सभी थानों को पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि ऋषिकेश चार धाम यात्रा का मुख्य केंद्र है, जहां बड़ी संख्या में चार धाम जाने वाले यात्रियों की संख्या प्रतिदिन आती है। जिनकी सुरक्षा किए जाने की जिम्मेदारी पुलिस की है। जिसे देखते हुए यहां पुराने अनुभवी पुलिसअधिकारियों के साथ पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

इसी के साथ उन्होंने नगर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने के लिए श्यामपुर बाईपास मार्ग से नटराज चौक तक सड़क के दोनों और किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा, ऋषिकेश नगर में जयराम आश्रम से चंद्रभागा तक यातायात को नियंत्रित किए जाने के लिए बनाया गया जीरो जोन के अंतर्गत किसी भी वाहन को सड़क पर रुकने नहीं दिया जाएगा, जो नियम का उल्लंघन करेगा। उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाएगी , इसी के साथ उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा और ऋषिकेश में होने वाले जी20 सम्मेलन के मध्य नजर एनएच ,पीडब्ल्यूडी, नगर निगम की सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इस कार्रवाई को करने से पहले मॉनिटरिंग के लिए 30 मार्च के बाद नगर का जिलाधकारी के साथ निरीक्षण भी किया जाएगा। इसी के साथ नगर में चलने वाली ई-रिक्शा को भी नियमानुसार चलाए जाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। ई-रिक्शा और विक्रम टेंपो का रोड तय किया जाएगा, उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में ऑनलाइन अपराध बढ़े हैं, जिन पर नियंत्रित किए जाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, इन अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी का कारण उन्होंने अब सभी प्रकार के अपराधों के मुकदमा दर्ज किया जाना भी बताया।

ऋषिकेश: 16 वर्ष से दहेज उत्पीड़न के मामले में न्यायालय से सजा पाने के बाद फरार चल रहे ,सास ससुर और पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार





ऋषिकेश, 26 मार्च । 16 वर्ष पूर्व बहू के साथ मारपीट कर दहेज उत्पीड़न किए जाने के बाद न्यायालय द्वारा सुनाई गई 2 वर्ष के कारावास की सजा के बाद जेल जाने से बचने के लिए फरार चल रहे सास ससुर ,और पति को ऋषिकेश पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि वर्ष 2004 में रश्मि पत्नी अमन पंचाल पुत्री रामपाल निवासी 527 आवास विकास कालोनी ऋषिकेश देहरादून ने अपनी ससुराल पक्ष अमन पंचाल पुत्र राजपाल पंचाल पति , निर्मल पंचाल पत्नी राजपाल पचाल सास , राजपाल पंचाल पुत्र मांगे राम ससुर निवासीगण 4649/113 न्यू मार्डन शाहदरा दिल्ली आदि के विरुद्द 05 लाख रुपये देहज की मांग को लेकर मारपीट गाली गलौच, शारीरिक मानिसिक उत्पीड़न करने के आरोप लगाये गये थे ,जिसके आधार पर संबंधित धाराओं में दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत अभियोग पंजिकृत कर रिपोर्ट न्यायालय प्रेषित की गयी। जहां न्यायालय द्वारा मुकदमे के दौरान 04.अगस्त2006 को आरोपियों को दो वर्ष के कारावास से दण्डित किया गया। आरोपियों ने उक्त सजा के विरुद्द उच्च न्यायालय में अपील की गयी व कारावास से बचने के लिए अपने को छुपाते हुए फरार हो गये।

फरार आरोपीयो के विरुद्द न्यायालय ने गिरफ्तारी वारन्ट जारी करते हुए सिद्ददोष फरार दोषियो को गिरफ्तार करने के आदेश जारी किये गये। जिनकी गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली ऋषिकेश के नेतृत्व में एस0ओ0जी0, ग्रामीण जनपद देहरादून व कोतवाली ऋषिकेश की संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने फरार दोषियो की गिरफ्तारी के लिए न्यू मार्डन शहादरा नई दिल्ली के पते पर दबिश दी । परन्तु दोषियो ने अपनी गिरफ्तारी से बचने हेतु उक्त पते की सम्पत्ति को बेच दिया जाना प्रकाश में आया। गठित टीम द्वारा सम्बन्धित विभागो से समन्वय स्थापित कर सम्पत्ति बेचने में प्रयुक्त किये गये अभिलेखो को प्राप्त कर अभिलेखो का विस्तृत रुप से अध्ययन कर विभिन्न बैंको, कार्यालय में दिये गये मो0ना0 प्राप्त कर सर्विलांस की मदद ली गयी, परन्तु फरार दोषियो द्वारा अपने समस्त मो0न0 बंद करना प्रकाश में आया। सम्बन्धित बैंको से डिटेल प्राप्त की गयी परन्तु दोषी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए चैको के माध्यम से लेनदेन करना प्रकाश में आया।दस्तावेजी साक्ष्यो के सार्थक परिणाम प्राप्त नहीं होने पर संयुक्त टीम द्वारा दोषियो को कार्यस्थल से जानकारी प्राप्त करना शुरु किया गया , तमाम प्रयासो, अथक मेहनत के बाद प्राप्त सूचना के आधार पर उपरोक्त दोषियो को 25. मार्च 2023 को नोएडा उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

जीवन मे आगे बढ़ने के लिए सही लक्ष्य व समय का सदुपयोग जरूरी: आचार्य प्रशान्त ऋषिकेश में लगाया आचार्य प्रशांत ने शिविर 





ऋषिकेश 25 मार्च। अचार्य प्रशांत ऋषिकेश में चल रहे दो दिवसीय शिविर में आचार्य ने जीवन में आगे बढ़ने के लिए सही समय व सही लक्ष्य को जरूरी बताते हुए समझाया।

आज देहरादून रोड स्थित होटल होली विवासा मैं आयोजित शिविर में अद्वैत संस्था के संस्थापक एवम पूर्व सिविल सेवा अधिकारी आचार्य प्रशान्त ने  काल अर्थात समय की व्याख्या करते हुए कहा कि समय दुनिया की सबसे मूल्यवान और कीमती चीज है। मैं हूँ और दुनिया है, इससे द्वैत बनता है→ इससे समय की निर्मित्ति होती है अहम को लगता है कि उसके दो टुकड़े हुए हैं।

उन्होंने कहा कि इसलिए अहम और प्रकृति में एक संबंध बनता है अपूर्ण से पूर्ण होने की कोशिश में। उन्होंने बताया कि हम जिससे रिश्ता बनाते हैं, उसको भी बदल देते हैं।अपूर्ण का अपने प्रति असंतोष समय है। समय चलता रहता है क्योंकि हम लगातार बने रहते हैं। संबंध सही है तो आदान-प्रदान ज्ञान में होगा।
जबतक आकर्षण कम नहीं होगा, तबतक रिश्ता अच्छा नहीं होगा।

आचार्य प्रशान्त ने कहा कि प्यास मेरी हर कोशिका में है। प्रकृति बदलते है नियम के हिसाब से और अहंकार बदलता है नीयत के हिसाब से।”विज्ञान को काम है प्रकृति में जो कुछ चल रहा है वो खोलकर रख देना।जबकि प्रकृति अपने नियमों पर चलती है।

उन्होंने समझाया “अध्यात्म का उद्देश्य मानसिक समय को समाप्ति।”सरल होने के लिए बड़ी मेहनत करनी पड़ती है सत्य-द्रोह सत्य से द्रोह करना है अद्वैत से द्वैत का निर्माण, ही पहली बेवफाई है।आप हैं तो वर्तमान नहीं हो सकता ।

उन्होंने कहा कि नियत का साफ होना ही वर्तमान में स्थित होता है। खुबसूरत जहाँ अहम नहीं है, वहाँ सौंदर्य है।दृष्टा निर्विकार है तो पूरी प्रकृति सुंदर है। हमेशा दृष्टा में ही होता है ।सौंदर्य वहाँ खोजिए जहाँ साधुता है उन्होंने कहा कि समय का बहुत महत्व है और इसका गहरा अर्थ है। इसलिए सफल जीवन के लिए समय के महत्व को समझना जरूरी है। समय प्रबंधन हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।काल अर्थात समय की व्याख्या करते उन्होंने कहा कि समय दुनिया की सबसे मूल्यवान और कीमती चीज है। इससे हमें और समाज को बेहतर कल की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, हमें अपने बच्चों को समय के महत्व और मूल्य को सिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए हमें कुछ बिंदुओं पर विचार करना चाहिए जो हमारे पूरे जीवन में हमारी मदद करेंगे। इस उपयोग में लक्ष्य निर्धारित करना, कार्य सूची तैयार करना, कार्य को प्राथमिकता देना शामिल हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआत में, यह एक उबाऊ कार्य की तरह महसूस होगा लेकिन जब आप इसे नियमित रूप से करेंगे तब आपको महसूस होगा कि यह केवल आपकी ऊर्जा बढ़ाने में आपकी मदद करता है। अंततः, यह आपको जीवन में अधिक हासिल करने के लिए मजबूर करेगा। आचार्य प्रशान्त ने कहा कि कार्य को प्राथमिकता देना समय के प्रबंधन का एक बहुत प्रभावी तरीका है। साथ ही, इसकी वजह से, आप विभिन्न कार्य और नौकरियों के महत्व को जान पाएंगे इसलिए, यह आपको जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेगा।

उन्होंने कहा कि हालांकि अधिकांश लोगों को तब तक यह समझ नहीं आता है कि जब तक उन्होंने इसे खो नहीं दिया कि समय कितना मूल्यवान है। इसके अलावा, दुनिया में ऐसे लोग हैं जो समय के साथ पैसे को प्राथमिकता देते हैं क्योंकि उनके अनुसार, समय कुछ भी नहीं है। लेकिन, उन्हें इस तथ्य का एहसास नहीं है कि यह समय है जिसने उन्हें पैसा कमाने का अवसर दिया है। इसके अलावा, समय ने हमें समृद्धि और खुशी दी है और इसके विपरीत, इसने हमें दुःख और शोक भी दिए हैं। लेकिन, वे भूल जाते हैं कि उनके पास सीमित समय है। दुनिया में समय ही एकमात्र ऐसी चीज है जो असीम है। हम कह सकते हैं कि समय ईश्वर का सबसे बड़ा उपहार है। इसके अलावा, एक कहावत है कि “यदि आप समय बर्बाद करते हैं, तो समय आपको बर्बाद करेगा।” केवल यह रेखा यह बताने के लिए पर्याप्त है कि समय कितना महत्वपूर्ण और मूल्यवान है।

ऊर्जा निगम का 1.40 करोड़ का भुगतान न होने से ‌स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन कटने के कारण ऋषिकेश शहर में रातों को सड़के हुई अंधकारमय 





ऋषिकेश ,25 मार्च ।नगर निगम ऋषिकेश द्वारा ऊर्जा निगम के 1 . 40 करोड़ रुपए का बिजली का भुगतान न किए जाने पर ऊर्जा निगम ने नगर के अंतर्गत आने वाले त्रिवेणी घाट सहित सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन काट दिए, जिसके कारण ऋषिकेश‌ सडको पर‌ रात को अंधेरा छा रहा है।

ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता शक्ति प्रसाद का कहना है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के तहत सभी विभागों से बिजली के बिलों का भुगतान के जाने के लिए नोटिस जारी किया गया था। जिसके लिए बड़े बकायेदारों को समय से भुगतान किए जाने के संबंध में नोटिस देते ‌‌‌‌‌हुए समय पर भुगतान नहीं करने की दशा में करेक्शन काट दिए जाने को लेकर चेतावनी भी दी गई थी, इसी  श्रृंखला में नगर निगम प्रशासन पर  उर्जा निगम का बिजली के  का ₹1.40 करोड़ का बकाया है, लंबे समय से नोटिस दिया गया उसके बावजूद भी निगम ने ऊर्जा निगम के बिल का भुगतान नहीं किया है। जिससे मजबूर ऊर्जा निगम को नगर निगम की बिजली का कनेक्शन काटने के लिए मजबूर होना पड़ा,  भुगतान होने के बाद ही निगम का कनेक्शन जोड़ा जाएगा।

वही नगर निगम के मुख्य आयुक्त राहुल कुमार गोयल का कहना है कि निगम की ओर से बिजली के बकाया को लेकर एक निवेदन किया गया है जिसमें उन्होंने कुछ समय दिए जाने की मांग की है उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में ऊर्जा निगम को ₹46 लाख का भुगतान किया जा चुका है। लेकिन अब बजट के अभाव के कारण भुगतान करने की व्यवस्था की जा रही है। जिसके बाद यह बकाया भुगतान भी कर दिया जाएगा।

ऋषिकेश महायोजना 2031 को धरातल पर उतारने के लिए शहरी विकास मंत्रालय और विकास प्राधिकरण ने ड्रोन कैमरे से  किया सर्वे वर्ष 2031 तक ऋषिकेश में महायोजना के अंतर्गत किया जाएगा विकास- प्रकाश चंद दुमका





ऋषिकेश 25 मार्च ।ऋषिकेश महायोजना 2031 के अंतर्गत महायोजना को अमलीजामा पहनाने के लिए शहरी विकास मंत्रालय और मंसूरी विकास प्राधिकरण ने  कवायद शुरू कर दी है।

जिसके चलते शनिवार को प्राधिकरण के तमाम अधिकारियों ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ प्राधिकरण द्वारा बनाई गई योजना का ड्रोन कैमरे से सर्वे किया। राज्य के आवास अपर आयुक्त  प्रकाश चंद दुमका के नेतृत्व में  मंसूरी विकास परिषद ,सिंचाई विभाग, नेशनल हाईवे विभाग ,पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, पर्यटन विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद थे ,जिन्होंने नगर के मुख्य मार्गो सहित ऋषिकेश आईएसबीटी वीरभद्र रेलवे स्टेशन आईडीपीएल के अतिरिक्त  तमाम मार्गो का ड्रोन कैमरे से सर्वे कर महायोजना को अमलीजामा पहनाए जाने के लिए  कवायद की।

उल्लेखनीय है कि महा योजना के अंतर्गत ऋषिकेश की सड़कों पर पिछले कई दशकों से अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए कब्जों को हटाए जाने के लिए और शहर के विकास के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य को लेकर  केंद्रीय केंद्रीयशहरी विकास मंत्रालय की ओर से देश के कई शहरों को महा योजना के अंतर्गत शामिल किया है। जिसके चलते ऋषिकेश भी उसमें शामिल है जिसका रोड मैप भी तैयार हो चुका है इस योजना पर जल्द शहरी विकास मंत्रालय और मंसूरी विकास प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से कार्य के जाना है जिसे अमलीजामा कराने के लिए सभी विभागों की संयुक्त रूप से कई दौर की बातचीत भी अधिकारियों द्वारा की गई है जिसमें इस योजना पर मुहर लगाई गई है लेकिन सबसे बड़ी रुकावट अभी तक एनएच विभाग के अंतर्गत सड़क के चौड़ीकरण को लेकर आ रही है जिस पर शीघ्र कार्य किया जाना है। इसी के चलते आज तमाम अधिकारियों ने ड्रोन  कैमरे से शहर का अवलोकन कर महायोजना को धरातल पर उतारे जाने के लिए कार्य किया।

इस दौरान शहरी विकास के  आवास आयुक्त प्रकाश चंद दुमका उप जिलाधिकारी ऋषिकेश सौरभ अस्वाल ,मंसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के मोहन सिंह बर्निया , नगर निगम के मुख्य आयुक्त राहुल कुमार गोयल के अध्यक्ष शांति सिंह रावत ,वन विभाग, पीडब्ल्यूडी ,सिंचाई विभाग ,नेशनल हाईवे के अधिकारी भी मौजूद थे। शहरी आवास आवास के अपर सचिव प्रकाश चंद दुमका ने कहा कि वर्ष 2031 तक इस योजना को धरातल पर उतार दिया जाएगा