एम्स में दी गई हेल्थ टॉक के माध्यम से महिलाओं को बच्चे को स्तनपान कराने के नफा-नुकसान व महत्व की जानकारी



ऋषिकेश, 03 अगस्त । अ​खिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, में अंतराष्ट्रीय स्तनपान सप्ताह विधिवत शुरू हो गया। जिसके तहत हेल्थ टॉक के माध्यम से महिलाओं को बच्चे को स्तनपान कराने के नफा-नुकसान व महत्व की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर अपने संदेश में निदेशक एम्स प्रोफेसर रवि कांत ने कहा कि स्तनपान न केवल बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य का पोषण करता है बल्कि संपूर्ण समाज के एक स्वस्थ भविष्य की स्थापना करता है। लिहाजा हम सभी की यह जिम्मेदारी है कि अपने घर परिवार की नई माताओं को स्तनपान के लाभ के बारे में जागरुक करें व स्तनपान कराने के लिए प्रेरित कर एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार करें।

इस अवसर पर चिकित्सकों की सलाह पर अपने बच्चे को स्तनपान कराने वाली महिलाओं को एम्स ऋषिकेश की ओर से प्रोत्साहन के लिए सम्मानित भी किया गया। संस्थान में आयोजित विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत विशेषज्ञ चिकित्सकों ने महिलाओं को स्तनपान को लेकर जागरुक किया।

प्रोफेसर रवि कांत की देखरेख में बच्चों को स्तनपान विषय पर स्त्री रोग विभाग के वार्ड में आयोजित स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम के तहत महिलाओं को बच्चों को स्तनपान कराने का महत्व विस्तारपूर्वक समझाया गया। कार्यक्रम में स्त्री रोग विभाग की वरिष्ठ आचार्य डॉ. जया चतुर्वेदी, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अमृता गौरव, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर तथा कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मीनाक्षी खापरे ने प्रतिभागी महिलाओं को बच्चों को स्तनपान कराने के तौर तरीके बताए।

बताया गया कि विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में सप्ताह प्रारंभ होने से पूर्व दो दिन तक शिशुओं को स्तनपान कराने वाली महिलाओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले तरीकों, स्तनपान करने वाले बच्चों की विकास दर व मां का दूध पीने वाले बच्चों के स्वास्थ्य आदि का आंकलन किया गया।इस अवसर पर चिकित्सकों की सलाह पर अपने बच्चों को नियमिततौर पर स्तनपान कराने वाली प्रतिभागी 20 महिलाओं को एम्स ऋषिकेश की ओर से सम्मानित किया गया।

सीएफएम विभाग की जूनियर रेजिडेंट डा. प्रज्ञा ने बताया कि अंतराष्ट्रीय स्तनपान सप्ताह के तहत आने वाले दिनों में विभागीय सेमीनार, पोस्टर प्रतियोगिता, रोल प्ले आदि कार्यक्रम आयोजित कर अस्पताल व ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को बच्चों को स्तनपान के बाबत महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी। कार्यक्रम में सीनियर रेजिडेंट डा. अनुषा के. रवि, डा. प्रज्ञा, डा. आकृति जसरोतिया, डा. अनस्वरा मनोहर के अलावा कई अन्य सीनियर, जूनियर रेजिडेंट चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद थे।

 

सीबीएसई बोर्ड दसवीं क्लास में राशि अरोड़ा ने 99.6% अंकों के साथ डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का नाम किया रोशन



ऋषिकेश  03अगस्त । आज सीबीएसई बोर्ड द्वारा दसवीं क्लास का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें गुमानीवाला स्थित डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में बोर्ड परीक्षा विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त किए हैं । जिसमें दसवीं की छात्रा राशि अरोड़ा गंगा नगर ऋषिकेश निवासी ने भी 99.6 अंक हासिल कर शहर का नाम और डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया है।

उसने कुल 500 में से 498  अंक प्राप्त किए हैं। राशी अरोड़ा की इस सफलता पर उसके परिवार वाले बेहद खुश हैं और घर पर परिवार ,मोहल्ले और रिश्तेदारों द्वारा बधाई देने वालो का तांता लग गया है। राशि अरोड़ा की इस सफलता पर उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता का आशीर्वाद और गुरुजनों की शिक्षा को माना है वह भविष्य में 12वीं कक्षा में भी इसी तरह के परिणाम की आशा रखती है और भविष्य में पीएचडी कर प्रोफ़ेसर बनना चाहती है।

इसके अलावा डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के ही काव्य शर्मा  नेहरू ग्राम ऋषिकेश निवासी ने भी 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर अपने परिवार, शहर और स्कूल का नाम रोशन किया है।

डीएसबी स्कूल के संस्थापक ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने राशि अरोड़ा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले बारहवीं कक्षा के छात्रों ने  भी स्कूल का नाम रोशन किया। अब दसवीं कक्षा की छात्रा ने जो हुनर अपना दिखाया है वह तारीफ ए काबिल है। शिक्षकों की कड़ी मेहनत एवं विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम से विद्यालय इतना  सराहनीय परीक्षा फल देने में सफल रहा है। इसके लिए उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियोंंंं के साथ स्कूल के प्रधानाचार्य शिव सहगल और सभी शिक्षकों को शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम फल की j बधाई दी।

इसके अलावा विद्यालय के 73 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।जो इस प्रकार है।

दिव्याक्षी 99.2%, रौनक चतरथ 99%, वैभव जोशी 98.6%, वर्तिका कुशवाहा 98.4%, रिया सिंह 98.2%,  विभूति अग्रवाल 97.8%, अंशिका कपरुवाण 97.4%, श्रेष्ठ गौड़ 97.2%,  उन्नति गुप्ता 96.6%, विधि चावला 96.6%, तनिष्का अरोड़ा 95.8%, अदिति जायसवाल 95.6%,  सृष्टि भट्ट 95.6%,  शिवम शर्मा 95.2%, अदिति गुप्ता 94%,  अंशिका कृषाली 94%, अंशुल बिष्ट 94%, अपूर्वा धौलखंडी 94%, कुशाग्र गर्ग 94%, नीति गोगिया 94%, सौरव रावत 94%, सिया चंदानी 94%, विनायक उनियाल 93.8%, एंजेल क्वात्रा 93.6%, अनुश्री बिष्ट 93.6%, सक्षम अग्रवाल 93.6%, आस्था जोशी 93.2%, अनिरुद्ध जोशी 93%, दिव्यांशु थपलियाल 93%, काशिश उपाध्याय 93%, संस्कृति बड़ोनी 93%, स्वाति रतूड़ी 93%,  वंश राणा 93%, वारुणी चौधरी 93%, योगिता राणा 93%, युक्ति नौटियाल 93%, अमन सिंह 92.8%, अवंतिका पैन्यूली 92.8%, कृषांग शर्मा 92.8%, महिमा पंत 92.8%, कृषांग रावत 92.6%,  मधुर अग्रवाल 92.6%, मंतव्य जैन 92.6%, संयम पंचवाल 92.6%, आदित्य कुंवर सिंह 92.4%, गुराशीष 92.4%, इशिका गुप्ता 92.4%,  नित्या राजपाल 92.4%, सार्थक रावत 92.4%, ऐनेश रतूड़ी 92.2%, अनुष्का कुलियाल 92.2%, अर्णव गर्ग 92.2%, मन्नत गुरेजा 92.2%, आदर्श उनियाल 92%, अद्रिका जुगलान 92%, अयान अहमद 92%, ओम रतूड़ी 92%, पलक गुप्ता 92%,  सिद्धार्थ राव 92%, सौम्या असवाल 92%, वेदांशी रतूड़ी 92%, लिपि भटनागर 91.6%, आस्था असवाल 91.4%, प्रखर जोशी 91%,  रुद्राक्ष अग्रवाल 91%, कीर्ति रस्तोगी 90.8%, तक्ष्य अग्रवाल 90.8%, मानसी राणा 90%, पारस सिंह 90%,  शिवांश बिष्ट 90%, सोमिल पंचभैया 90% अंक प्राप्त किए।

 

 

ऋषिकेश विधानसभा सड़के मार्गो के लिए 7 करोड़ 18 लाख रुपये की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्राप्त



7 करोड़ 18 लाख रुपये से ऋषिकेश विधानसभा की सड़के होंगी चकाचक- स्पीकर

 

ऋषिकेश 3 अगस्त।ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में राज्य योजना के अंतर्गत लगभग 7 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से हरिपुर कला, श्यामपुर, गुमानीवाला एवं भट्टोंवाला में आंतरिक सड़क मार्गो के निर्माण के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ होंगे।विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज इस संबंध में जानकारी दी और प्रदेश सरकार एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री का आभार व्यक्त किया l
विधान सभा अध्यक्ष ने बताया है कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिपुर कला में 4.85 किलोमीटर क्षतिग्रस्त मार्गों के सुधारीकरण के लिए 217.40 लाख रुपए, ग्राम सभा श्यामपुर के भट्टा कॉलोनी वार्ड संख्या 9 एवं 10 में 2.210किलोमीटर आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिए 151.47 लाख रुपए, गुमानीवाला में कैनाल रोड वार्ड संख्या 3 की गली नंबर 8 में 2.045 किलोमीटर आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिए 135.92 लाख एवं भट्टोंवाला के वार्ड नंबर 3 व 7 में 3.660 किलोमीटर आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिए 213.17 लाख रुपए की लागत से निर्माण किया जाना है।

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि सभी सड़क मार्गों के निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी एवं शीघ्र ही सड़क मार्गों का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ होगा। उन्‍होंने कहा कि गुणवत्ता एवं मानकों के आधार पर क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का चौमुखी विकास करना उनकी प्राथमिकता है जिसके लिए वह लगातार प्रयासरत रहे हैं।

विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि वह लंबे समय से प्रयासरत थे परिणाम स्वरूप सड़कों के निर्माण होने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सड़कें विकास का आईना होती हैं। सड़क का निर्माण होने से लोग मूलभूत सुविधाओं से जुड़ जाएंगे।

ऋषिकेश : गांजा तस्कर की रहस्यमय परिस्थिति में हुई मौत



ऋषिकेश,03अगस्त । ऋषिकेश के गांजा तस्कर की रहस्य में परिस्थिति में हुई मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया है। प्राप्त समाचार के अनुसार गांजा तस्कर नंदू फार्म निवासी मनीष रस्तोगी पुत्र यीशु नाथ रस्तोगी उम्र 32 वर्ष को उसके भाई राजेंद्र रस्तोगी द्वारा राजकीय चिकित्सालय में उस समय लाया गया ।जब उसकी मौत हो गई थी।

बताया गया कि मनीष का शहर के नामी गांजा तस्कर के साथ हुए विवाद के बाद उसने रात्रि में जमकर शराब पी ,और उसके बाद उसकी घर पर ही हालत बिगड़ने के बाद उसे उपचार हेतु मायाकुंड स्थित एक अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन उन्होंने उसका उपचार करने से मना कर दिया ।  लेकिन जब उसे राजकीय चिकित्सालय लाया गया ।तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। परिजनों का मानना है कि मनीष को आपसी विवाद के बाद पिलाई गई ,शराब में कोई जहरीला पदार्थ दिया गया था। जिसके बाद उसका पूरा शरीर नीला पड़ गया था। कुल मिलाकर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज कर उसकी जांच प्रारंभ कर दी है।

बजरंग पुल के निर्माण की स्वीकृति पर नगर पालिका, मंडी समिति अध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधियों ने मंत्री सुबोध उनियाल का जताया आभार



ऋषिकेश 02अगस्त । केंद्र सरकार की ओर से लक्ष्मण झूला में नए मोटर पुल(बजरंग पुल) के निर्माण को सैद्धांतिक स्वीकृति दिए जाने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रीय जनता में हर्ष का माहौल व्याप्त है। इस पर सभी ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का आभार व्यक्त किया है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि बजरंग पुल का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जाएगा। इसके निर्माण से यहां सुविधाओं, पर्यटन व व्यापारिक गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।

नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कहा कि पर्यटन गतिविधियों में लक्ष्मण झूला क्षेत्र शुमार है। पिछले कुछ समय से लक्ष्मण झूला पुल में पर्यटकों की आवाजाही बंद की गई है। यहां बजरंग पुल के निर्माण से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मंडी अध्यक्ष विनोद कुकरेती ने कहा कि बजरंग पुल के निर्माण से स्थानीय लोगोें का व्यापार बढ़ेगा। पूर्व ब्लाक प्रमुख विनीता बिष्ट ने कहा कि लक्ष्मण झूला पुल के बंद होने और कोरोना के कारण स्थानीय व्यापारियों की हालत खराब हो गई है। बजरंग पुल के निर्माण से व्यापारियों की स्थिति फिर से बेहतर हो सकेगी।

गौरतलब है कि बीते 12 जुलाई 2019 को लोक निर्माण विभाग नरेंद्र नगर की रिपोर्ट के आधार पर लक्ष्मण झूला पुल को आवाजाही हेतु बंद कर दिया गया था। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने यहां नए पुल के निर्माण की मांग की थी। पुल की जगह चयनित करने के बाद लोक निर्माण विभाग ने यहां मृदा परीक्षण किया था, जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी।

इसके बाद कैबिनेट मंत्री के अथक प्रयासों से पुल के निर्माण को केंद्रीय स्वीकृति मिल चुकी है। विभागीय अधिकारियों की माने तो महीने भर में टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद बजरंग पुल के निर्माण का कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

ऋषिकेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुछ माह पूर्व करोडों रुपयों की लागत से बनी सड़कों के गड्ढों में ट्रक के धसने व बदहाल सड़कों की धांधली में क्षेत्रीय विधायक की सनलिप्तता का लगाया आरोप



ऋषिकेश 02अगस्त।  अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने अपने कुछ साथियों सहित एम्स बैराज रोड पर हुऐ गढ्ढों पर जाकर क्षेत्रीय विधायक व विभागीय अधिकारियों द्वारा रोड को ठीक करने की जो ख़ानापूर्ति करने का काम किया गया उसका विरोध जताया ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि भाजपा सरकार व उनके विधायक विकास के नाम पर बंदरबांट करने में लगे हुए है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण ऋषिकेश की कुछ माह पूर्व करोडों रुपयों की लागत से बनी सड़कों की बदहाली को देख सकते हैं और विशेष रूप से एम्स जाने वाली मुख्य सड़क जिसकी खराब गुणवत्ता को लेकर पूर्व में कई जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री तक को शिकायत की थी परंतु इस शिकायत के जवाब में क्षेत्रीय विधायक प्रेम चंद अग्रवाल ठेकेदार व अधिकारियों को बचाने के लिए मीडिया के सम्मुख सड़क की गुणवत्ता व उनकी ईमानदारी पर बयान देने का काम कर रहे थें और आज सड़क में ट्रक के धसने से ये स्पष्ट हो गया है कि कहीं न कहीं इस धांधली में इनकी सनलिप्तता हैं।

इसलिए अपने को बचाने के लिए विधायक ने कल उसी एजेंसी को जिसके द्वारा सड़क निर्माण की गई उसी एजेंसी को झूठी जाँच का निर्देश दिया जबकि अगर जाँच निष्पक्ष ही करवानी थी तो किसी अन्य एजेंसी से जाँच करवानी चाहिए थी।

कांग्रेस नेता दीपक जाटव ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक को ऋषिकेश से व ऋषिकेश की जनता से जरा भी लगाव नही है इसलिए विकास के नाम पर इन साढ़े चौदह सालों में ऋषिकेश को ठगने का काम किया है।उनके घर के पास व उनके कार्यलय जाने वाला मुख्य मार्ग में ही गुडवक्ता की कमी पाई जाती हैं हम तो डोईवाला वालों से आग्रह करते है कि इनको इनके घर डोईवाला वापिस ले जाने का काम करे ताकि ऋषिकेश को इनके खोखले विकास से बचाया जा सके।

इस मौके पर जिला महासचिव युवा कांग्रेस यश अरोड़ा, आदित्य झा, दिलप्रीत सिंह, हिमांशु जाटव, कार्तिक कुशवाहा, हिमांशु कश्यप आदि लोग उपस्थित थे

भारतीय महिला हॉकी टीम की गौरवशाली उपलब्धि पर महापौर ने जताया हर्ष



भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचकर देश का बढ़ाया मान -अनिता ममगाई

 

ऋषिकेश 02अगस्त। – भारतीय महिला हॉकी टीम की गौरवशाली उपलब्धि पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने हर्ष जताते हुए कहा कि देशवासियों के लिए यह ऐतिहासिक दिन है।
महिला हॉकी टीम के ओलंपिक में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने पर ऋषिकेश के खेल प्रेमी आज खुशी से झूम उठे हैं। सावन का दूसरा सोमवार देशवासियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया।
भारतीय महिला हॉकी टीम ने यादगार प्रदर्शन करते हुए पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बना ली। सोमवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में भारत ने वर्ल्ड नंबर-4 ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से मात दी। जीत की नायिका गोलकीपर सविता पूनिया रहीं, जिन्होंने कुल 9 बेहतरीन बचाव किए वहीं, भारत के लिए एकमात्र और निर्णायक गोल गुरजीत कौर ने 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया।अब सेमीफाइनल में भारत का सामना 4 अगस्त को अर्जेंटीना से होगा, जिसने जर्मनी को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। भारतीय महिला टीम की ऐतिहासिक उपलब्धि पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने हर्ष जताया है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर महिलाओं ने साबित कर दिया है कि वह किसी से कम नहीं हैंं।

उन्होंने कहा कि क्वाटर फाईनल में अफ्रीका के खिलाफ उत्तराखंड की बेटी वंदना कटारिया ने हैट्रिक लगाकर जहां इतिहास रचा वही सेमीफाइनल में आज ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर ओलंपिक में वूमेंस टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना साकार कर लिया।

महापौर ने कहा कि एक बार फिर से महिलाओं ने साबित कर दिया कि वह हर क्षेत्र में सफलता की बुलंदियां छूना जानती हैं। महापौर ने विश्वास जताया कि ओलंपिक में भारतीय पुरुष टीम के साथ साथ महिला टीम भी स्वर्ण पदक जीत कर देशवासियों के गोल्ड के सपने को जरूर पूरा करेगी।

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का शुभारंभ ऋषिकेश स्थित तहसील परिसर में हुआ अयोजित



ऋषिकेश 2 अगस्त । मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का शुभारंभ ऋषिकेश स्थित तहसील परिसर में सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने किया ।

इस अवसर पर कोरोना काल में प्रभावित बच्चों के कल्याण के लिए कार्ड वितरित किए गए, अब प्रत्येक माह प्रभावित बच्चों को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अंतर्गत तीन -तीन हजार रुपए बैंक के खाते में आएंगे । इस अवसर पर  अग्रवाल ने भी ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में कोरोना से मृतक प्रत्येक परिजन को 10 -10 हजार विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से देने की घोषणा की।

कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि कोरोना काल के दौरान अनेक बच्चों के सिर से उनके माता -पिता व संरक्षक का साया हमेशा-हमेशा के लिए उठ गया ऐसे सभी बच्चों को जो निराश्रित है उनके कल्याण के लिए मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना प्रारंभ कि गई है जिससे निराश्रित बच्चों की सुरक्षा हो सके। प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक माह ऐसे सभी बच्चों को तीन- तीन हजार रुपए जीवन के भरण-पोषण के लिए 21 वर्ष की आयु पूरी होने तक दिए जाएंगे ।

अग्रवाल ने कहा है कि सरकार ने इस सराहनीय पहल से उस बाल अवस्था को सहारा दिया है जिसके सामने जीविका व रोजी रोटी का संकट था ।
अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना काल के दौरान ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में अनेक लोग काल के ग्रास बने अनेक लोगों के सामने जीविकापार्जन की समस्या है । श्री अग्रवाल ने घोषणा करते हुए कहा है कि सरकार की सूची के अनुसार जिन लोगों ने अपने प्राण गवाएं हैं उस प्रत्येक परिवार को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी ।

अग्रवाल ने कहा है कि सरकार उपेक्षित, वंचित जरूरतमंदों के साथ खड़ी है।
इस अवसर पर  अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना महामारी ने पूरे दुनिया को प्रभावित किया है जिससे अपना प्रदेश भी अछूता नहीं है परंतु अब संभलने का समय है। आत्मनिर्भरता के साथ खड़े होकर हम एक दूसरे का सहारा बनकर इस प्रदेश को आगे बढ़ाएं कार्यक्रम के दौरान कोरोना से मृतक हुए लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।

इस अवसर पर उप जिला अधिकारी मनीष कुमार, तहसीलदार अमृता शर्मा, खंड विकास अधिकारी डोईवाला भगवान सिंह नेगी, पार्षद शिव कुमार गौतम, प्रधान चमन पोखरियाल, सुमित पवार, विनोद भट्ट ,जयंत शर्मा, राकेश कुमार, अनीता तिवारी, दुर्गेश कुमार, अनिरुद्ध शर्मा, संगीता देवी, सुमित थपलियाल, दीपक जुगलान आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।इसके अलावा कोरोना संक्रमण से प्रभावित परिवारों के अनेक सदस्यगण उपस्थित थे ।

नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने निर्धन लोगों को दवाइयों ओर मास्क का किया वितरण



नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने निर्धन लोगों को इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रॉन्ग करने हेतु दवाइयों ओर मास्क का वितरण किया।
कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल में रहने वाले 100 लोगों को मिला लााभ।

ऋषिकेश 02अगस्त ।नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से निर्धन वर्ग के लोगों मैं *इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रॉन्ग* करने हेतु दवाइयों व मास्क का वितरण किया गया।
कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट की संस्थापक व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीरजा गोयल ने बताया कि झुग्गियों में रहने वाले लोग जिनका स्वास्थ्य स्वस्थ नहीं रहता है इम्यूनिटी सिस्टम वीक रहता है उन लोगों में दवाइयों ओर मास्क का वितरण किया गया ।

जिससे आने वाली कोविड—19 की तीसरी लहर का सामना किया जा सके। ट्रस्ट ने पूर्व में भी अलग-अलग जगहों पर लोगो कि कई समस्याओं का समाधान किया है।

इसी कड़ी में कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल में 100 से अधिक लोगों में *इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रॉन्ग* करने हेतु दवाइयों का वितरण किया गया। नीरजा ने बताया कि आगे भी जरूरतमंद लोगो की पहचान कर उन्हें भी इसका लाभ दिया जाएंगे। इस दौरान ट्रस्ट की ओर से नीरजा गोयल जी, नुपुर गोयल , दिवाकर मिश्रा ,सोनिया, कमल चतुर्वेदी , संतोष व्यास ,ध्रुव बंसल , उन्नति आदि सभी उपस्थित रहे|

नगर निगम ने शहर के व्यापार मंडलों के साथ मिलकर शहर के बाजारों में स्वच्छता अभियान के तहत दुकानदारों को बांटे डस्टबिन



महापौर ने डस्टबि‍न बांटे, व्यापारी बोले नहीं करेंगे सफाई का कचरा

ऋषिकेश 02अगस्त। -नगर निगम ने शहर के व्यापार मंडलों के साथ मिलकर शहर के बाजारों में स्वच्छता अभियान के तहत दुकानदारों को कचरा सड़कों पर नहीं फेंकने की शुरुआत कर दी है। अभियान के तहत शहर के तमाम बाजारों में निगम प्रशासन प्रत्येक दुकानदार को डस्टबिन वितरित करेगाा ।

जिसका शुभारंभ सोमवार की दोपहर नगर निगम प्रांगण में महापौर अनिता ममगाई ने मुखर्जी मार्ग व्यापार सभा के अध्यक्ष पंकज चावला व महामंत्री अनुज जैन को क्षेत्र के व्यापारियों के लिए डस्टबिन वितरित करके किया गया।

 

नगर निगम महापौर ने बताया कि शहर के बाजारों में स्वच्छता का अवलोकन करने के पश्चात महसूस किया गया कि शहर के तमाम बाजारों में प्रत्येक प्रतिष्ठान के बाहर डस्टबिन का होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शहर में स्वच्छता के प्रति जागृति आई है।

निगम की स्वच्छता की मुहिम में व्यापारियों का सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है। महापौर ने कहा कि शहर व्यापारियों का भी है ।टीम वर्क के जरिए ही देवभूमि को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है।

इसे खूब महापौर ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक भी की जिससे स्वच्छता को लेकर उनका फीडबैक लेने के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

मौके पर नगर उधोग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, महामंत्री प्रतीक कालिया, नितिन गुप्ता, पंकज चावला,अनुज जैन,राजेश भट्ट, पवन शर्मा,पंकज शर्मा,अनुज अग्रवाल, अखिलेश मित्तल, ललित मनचंदा, मोतीराम टुटेजा, धीरज मखीजा आदि मोजूद रहे।