कोरोना के कब्जे में उत्तर प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुए संक्रमित, प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही



कोरोना के कब्जे में उत्तर प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुए संक्रमित, कल ही हो गए थे आइसोलेट, ट्वीट कर दी जानकारी
प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही, इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ 14अप्रैल  । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट किया कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं। उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें। बता दें कि तेजी से फैलते संक्रमण ने सीएम कार्यालय को भी चपेट में ले लिया। मंगलवार को मुख्यमंत्री के करीबी अफसरों अपर मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल, विशेष सचिव अमित कुमार सिंह, ओएसडी अभिषेक कौशिक के अलावा एक निजी सचिव व एक निजी सहायक में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया था। संक्रमण के मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच जाने से शासन में हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री के साथ रहने वाले तीन अफसरों के साथ निजी सचिव जयशंकर व निजी सहायक प्रताप के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर उनके सरकारी आवास तक सतर्कता बरती जा रही है। शासन व सरकार में बेहद अहम जिम्मेदारी निभाने वाले कई अन्य अफसर भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।

होली के त्यौहार पर मंदिर में लगे मेले में एक युवक की मौत के साथ कई घायल



ऋषिकेश उत्तराखण्ड ।   29 मार्च । मुजफ्फरनगर। शामली रोड पर स्थित प्रसिद्ध डल्लू देवता मंदिर पर होली के त्यौहार पर लगे मेले में गुब्बारे में भरी जाने वाली गैस की टंकी तेज आवाज के साथ फट गई। इस घटना में गुब्बारे वाले समेत कईं लोग गंभीर घायल हो गए। घटना में एक 20 वर्षीय युवक की मौत का समाचार है। घटना के समय मंदिर परिसर में सैकड़ों लोग मौजूद थे जिससे वहां अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा। प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शामली रोड पर स्थित प्रसिद्ध डल्लू देवता मंदिर पर प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक मेला भरता है साथ ही यहां सैकड़ों श्रद्धालु दूध लेकर नाग देवता की पूजा करने के लिए आते हैं। इस बार रविवार को होली का पर्व होने के कारण श्रद्धालुओं की भीड अन्य दिनों के मुकाबले अधिक थी। यहां पर कुछ दुकानें भी अस्थाई रूप से लगी हुई थी जिसमें गैस के गुब्बारे भरकर बेचने वाला भी अपनी टंकी के पास गुब्बारे लिए खड़ा हुआ था। अचानक तेज आवाज के साथ गैस की टंकी में जबरदस्त विस्फोट होगा और वह फट गई।

टंकी के टुकड़े लगने से गुब्बारा विक्रेता समेत कईं लोग घायल हो गए। मौके पर खून फैल गया। इससे मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। गुब्बारे विक्रेता 20 साल के युवक आशु कुमार निवासी ग्राम लकडसन्धा की दर्दनाक मौत होने की सूचना है। जबकि तीन लोग बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गए। हादसे में एक युवक की टांग कटकर अलग हो गई। विस्फोट की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा वही स्थिति को नियंत्रित किया घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल से घायलों को जाते ही रेफर स्लिप थमा दी गई। एक घायल को जानसठ रोड पर डॉ. मुकेश जैन के यहां ले जाया गया। कुछ घायल सदर बाजार में भर्ती है। बताते है कि हादसे में 2 लोगो के शरीर के अंग ही उड़ गए। 30 मिनट से ज्यादा यह लोग घटनास्थल पर ही पड़े रहे। अत्यंत खून बह जाने पर इनकी हालत खराब हो गई। जिसका नतीजा यह निकला कि एक गरीब की जान चली गई। परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस दौरान काफी देर तक हंगामा होता रहा। इनका कहना था कि लगातार बह रहे खून को रोकने की कोशिश नही की गई, जिससे आशु की मौत हुई है।

उधर, डल्लू देवता मंदिर में टंकी फटने से महिला समेत तीन लोगों के घायल होने की सूचना पर प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंच गए और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पंकज अग्रवाल को निर्देश दिए कि घायलों को हर संभव मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा होली के दिन इस तरह का हादसा काफी दुखद है। वह घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।

विधायक के चाचा की गोली मार कर की हत्या



विधायक के चाचा की गोली मार कर की हत्या

पुलिस कई लोगो को हिरासत मे लेकर कर रही है पूछताछ

प्रतापगढ़ 24 मार्च , ।उत्तर प्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ जिले के अंतर्गत अपना दल (एस) नेता व सदर विधायक राजकुमार पाल के चाचा राम पाल को किसी अज्ञात ने गोली मारकर हत्या कर दी । घर के पास ही अपने चाचा राम पाल की नृशंस हत्या हो जाने पर विधायक राजकुमार पाल बहुत व्यथित है। पुलिस ने कई लोगो को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है।
सूत्रो द्वारा मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के अपना दल (एस) के सदर विधायक राजकुमार पाल का घर शहर के पास पूरे ईश्वरनाथ गांव में है। उनके चाचा राजगीर रामपाल को किसी अज्ञात ने गोली मार कर हत्या कर दी। हत्यारे भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस उनकी पहचान करने का प्रयास कर रही है। जब इसकी सूचना विधायक राजकुमार पाल को मिली तो वे तुरंत अस्पताल पहुंचे और कार्यवाहक एसपी सचींद्र पटेल के साथ घटनास्थल पर भी गए। स्वजनों को सांत्वना दी। उन्होंने एसपी से कहा कि बदमाशों का सुराग लगाएं। उनको पकड़ें। इसके लिए पुलिस को वह 36 घंटे की मोहलत दे रहे हैं। तब तक बदमाश गिरफ्तार न किए गए तो वह धरने पर बैठने से परहेज नहीं करेंगे, भले ही उनके गठबंधन की सरकार है। विधायक राजकुमार पाल शव का पोस्टमार्टम कराने से लेकर चाचा का अंतिम संस्कार कराने तक साथ रहे। विधायक राजकुमार पाल ने जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मिलकर उनको सरकारी सहायता दिलाने व जिले की पुलिसिंग दुरुस्त कराने का अनुरोध करेंगे। यह वारदात उनके लिए भी एक तरह से चुनौती की तरह है। पुलिस ने बताया कि मृतक की हत्या सुपारी देकर कराई गई है। शूटर रास्ते में लगे सीसीटीवी में कैद हुए हैं। उनकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक की छानबीन में जमीन के विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। पुलिस ने घटना के वक्त साथ रहे साथी राजगीर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

 

हुक्का बार पर छापेमरी से संचालकों में हड़कंप



पुलिस की इस छापेमारी ने तीन माह पूर्व की यादाश्त को ताजा कर दिया,जिले में हुक्का बार पर पाबंदी के वावजूद भी रेस्टोरेंट संचालकों के हौसला बुलंद हैं और रेस्टोरेंट के आड़ में हुक्काबार के संचालन में लिप्त हैं।बताते चलें कि विगत तीन माहपूर्व पुलिस छापेमारी में बिलरिया की चुंगी व आवास विकास कालोनी हर्रा की चुंगी पर दो रेस्टोरेंट्स पर अवैध रूप से हुक्काबार संचालन के आरोप में छः लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुनः दूसरी बार की पुलिसिया कार्रवाई से हुक्काबार संचालकों में हड़कम्प मचा हुआ है। मुखविर की सूचना पर सिधारी थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र व शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के के गुप्ता विश्वकर्मा मंदिर तिराहे पर स्थित ब्रदर्स क्लब के नाम से संचालित हुक्का बार पर अपने दल बल के साथ आ धमके इस छापेमारी युवक युवतियों में अफरा तफरी मच गई और मौके से संचालक फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

चंदौली : जिले में आशा देवी को लगा कोरोना का पहला टीका



रिपोर्ट : ओ पी श्रीवास्तव

चंदौली:-जिले में आशा कार्यकर्ता आशा देवी को कोरोना का पहला टीका लगने के साथ ही शनिवार को कोविड – 19 टीकाकरण महा अभियान की शुरुआत हो गई है। शाम पांच बजे तक जिले के 287 लोगों को कोविड – 19 टीका से प्रतिरक्षित किया गया। चंदौली पीएचसी पर प्रथम वैक्सीन आशा कार्यकर्त्ती आशा देवी को लगा, वही नियामताबाद में एएनएम आभा देवी को साहबगंज में एएनएम आलिया खातुन बरहनी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रितेश टीका लगा। साहबगंज में 84 लोगों को, चंदौली में 70 लोगों को, साथ ही बरहनी में 62 और नियामताबाद में 71 लोगों को प्रथम चरण का टीका लगा।

प्रतिरक्षित लोगों को कोविड – 19 टीका की अगली डोज के लिए 15 फरवरी की तारीख दी गई है। इसके लिए उनके मोबाइल पर मैसेज भी आएगा।

जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस कि अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। विश्व में तबाही मचाने वाले कोविड-19 वायरस जैसी विकराल समस्या का अब समाधान निकल चुका है। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की निगरानी में टीके को लांच किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के मिश्रा ने बताया कि जनपद में कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन की पहली डोज जिले को प्राप्त हो चुकी हैं। शनिवार को लांचिंग के लिए जिला, ब्लॉक एवं सत्र स्तर पर नोडल अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को नामित किया गया था। इसके पहले जिले में दो बार ड्राई रन यानी पूर्वाभ्यास भी किया जा चुका है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि भारत में विकसित कोरोना वैक्सीन पूरी तरह प्रभावी है। कोल्ड चेन के मानकों को पूर्ण करते हुये यह वैक्सीन जिले में आई है। अत्याधुनिक तकनीक से हम कोल्ड चेन बनाए हुये हैं।सीएमओ ने बताया कि पहले डोज के बाद दूसरा डोज 28वें दिन लगेगा। टीका लगने के बाद आधे घंटे तक टीकाकरण केंद्र पर रुकना होगा। प्रतिरक्षित व्यक्ति को यदि बेचैनी या किसी भी तरह की समस्या होती है तो निकटतम स्वास्थ्य अधिकारियों, एएनएम और आशा को इसकी सूचना दें। इसके लिए एंबुलेंस सेवा 108 भी उपलब्ध रहेगी। प्रतिरक्षित व्यक्ति भी कोरोना अनुरूप व्यवहारों जैसे मास्क पहनना, हाथ की सफाई और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाये रखने का पालन करें। उन्होंने बताया कि उच्च जोखिम वाले समूहों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। इन्हें तीन समूहों में बांटा गया है- पहले समूह में हेल्थकेयर वर्कर, दूसरे समूह में फ्रंटलाइन वर्कर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रशासन / कोविड नोडल अधिकारी डॉ डी के सिंह ने बताया कि कोई व्यक्ति बिना पंजीकरण के कोरोना वैक्सीन नहीं प्राप्त कर सकता है । कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण के बाद ही सत्र स्थल और समय की जानकारी दी जायेगी । फोटो आईडी पंजीकरण और सत्यापन दोनों के लिए जरूरी है। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद लाभार्थी को वैक्सीनेशन की नियत तिथि, स्थान और समय के बारे में मोबाइल पर एसएमएएस प्राप्त होगा। कोरोना वैक्सीन की उचित खुराक मिलने पर लाभार्थी को उनके मोबाइल नंबर पर एक क्यूआर कोड आधारित प्रमाण पत्र भी भेजा जायेगा।

झूठी सूचना देकर पुलिस को परेशान करने वालों की खैर नहीं



जो घटना हुई ही नहीं, उसकी झूठी सूचना मिलने से वर्ष 2020 में गोरखपुर पुलिस सबसे ज्यादा परेशान रही। पूरे साल में गोरखपुर पुलिस को 1852 झूठी सूचनाएं दी गईं। इसमें पुलिस का न सिर्फ समय जाया हुआ बल्कि संशाधनों का भी दुरुपयोग हुआ। अब झूठी सूचना देने वालों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। एडीजी डायल 112 असीम अरुण ने पिछले दिनों अपने गोरखपुर दौरे के दौरान कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में पुलिस ने पूरे डाटा जुटाया है। पता चला है कि इसमें कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने एक से ज्यादा बार झूठी सूचनाएं दी हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक झूठी सूचनाओं में हत्या हत्या के प्रयास और अपहरण तक की झूठी सूचनाएं अच्छी-खासी संख्या में आई हैं। पिपराइच में बालक बलराम के अपहरण और हत्या के दौरान ही पुलिस को कई और बच्चों के अपहरण की सूचना मिली थी। चूंकि उस अपहरण ने पुलिस की काफी बदनामी कराई थी लिहाजा अन्य घटनाओं की सूचना से पीआरवी ही नहीं थाना पुलिस और अफसर भी इस दौरान काफी परेशान रहे। एक आंकड़े के मुताबिक अपहरण की 112 से ज्यादा झूठी सूचनाएं दी गई वहीं हत्या में भी दर्जनभर सूचनाएं फर्जी आईं जबकि हत्या के प्रयास में यह संख्या सैकड़ों में रही। झूठी सूचना की सभी 1852 कॉल की लिस्ट बना ली गई है। उसके हिसाब से मोबाइल नम्बर दर्ज किए गए हैं। अब इसमें यह देखा जा रहा है कि कितने लोग ऐसे हैं जिन्होंने एक बार से अधिक झूठी सूचनाएं देकर पुलिस को परेशान किया है। ऐसे सभी लोग अब निरोधात्मक कार्रवाई के दायरे में आएंगे। यही नहीं ये सारे नम्बर रिकॉर्ड में दर्ज किए जाएंगे और आगे चलकर अगर इन नम्बरों से कोई झूठी सूचना फिर आती है तो उन पर कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो जाएगा। एक बार गलती करने वाले नम्बरों की जांच में अगर यह साबित हो गया है कि उसने जानबूझ कर गलती नहीं की है तो उसे एक मौका मिलेगा लेकिन नम्बर हमेशा रिकॉर्ड में दर्ज रहेगा।

एडीजी ने दिए हैं मुकदमे के निर्देश

दिसम्बर महीने के आखिरी सप्ताह में गोरखपुर आए एडीजी असीम अरुण ने कहा था कि अगर कोई झूठी सूचना देकर बार-बार पुलिस को परेशान कर रहा है या पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कराएं। उन्होंने कहा कि यूपी-112 सेवा एक आपातकालीन सेवा है। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक पीड़ितों तथा शिकायतकर्ताओं का सहयोग करना है मगर इस पर बार-बार अनावश्यक कॉल और गम्भीर प्रकृति की झूठी एवं फर्जी सूचनाएं आ रही हैं। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करें।
वर्ष 2020 में गोरखपुर से 1852 बार डायल 112 पर झूठी सूचना देकर पुलिस को परेशान किया गया। इन सभी की लिस्ट तैयार कर ली गई है। इनमें से जिन लोगों ने एक से ज्यादा बार झूठी सूचना दी है तो वह निरोधात्मक कार्रवाई के दायरे में आएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। वीरसेन सिंह प्रभारी निरीक्षक डायल 112

जिला प्रशासन का चला बुलडोजर विवादित मकान को कराया कब्जा मुक्त



सिविल जज जूनियर डिवीजन के आदेशों का अनुपालन जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने कराते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल को अधिकृत करते हुए खोवा मंडी स्थित जमीन पर वर्षों से प्रभाकर द्विवेदी बनाम पुष्पा देवी व शशि देवी के जमीनी विवाद को पटाक्षेप करने का निर्देश दिया था जिसे आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ जिला विकास अधिकारी अनुराज जैन के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त विवादित स्थल को खाली कराने को भेजा जहां डीआईजी/ एसएसपी जोगिंदर कुमार ने सहायक पुलिस अधीक्षक शशांक सिंह के नेतृत्व में कैंट थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय व चौकी प्रभारी जटेपुर ईत्यानंद पांडेय सहित भारी फोर्स बल के साथ खोवा मंडी पहुंचकर उक्त विवादित स्थल को कब्जा मुक्त कराते हुए प्रभाकर द्विवेदी पुत्र प्रह्लाद द्विवेदी को कब्जा देते हुये ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुराज जैन ने बताया कि गलत दस्तावेजों के सहारे जमीन पर वर्षो से अवैध निर्माण कर अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ कार्रवाई के तहत आज भारी पुलिस बल के साथ यह कार्रवाई की गई है जो निरंतर जारी रहेगी वही दूसरे पक्ष पुष्पा देवी के पति भीम यादव ने बताया कि उक्त जमीन पर हम 1983 से कब्जा दाखिल हैं जिसे 1983 में राजकुमार शाह पुत्र छंगा लाल ने प्रणय अग्रवाल से रजिस्ट्री बैनामा कराया था उन्हीं के कहने पर उक्त जमीन पर हम 1983 से रह रहे थे जिसे हम साडे चार डिसमिल 26 जून 2012 को व साडे चार डिसमिल 21 अप्रैल 2014 को रजिस्ट्री बैनामा कराते हुए खारिज दाखिल कराया था जो नगर निगम में 73 ए मकान नंबर का गृह कर जमा करते आ रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन ने हमारी एक भी बात ना सुनी भू माफिया व अपराधी विनोद उपाध्याय के पार्टनर प्रभाकर द्विवेदी के प्रभाव में आकर वर्षों से रह रहे इस मकान से हमे बेदखल करते हुए सड़कों पर रहने को मजबूर कर दिया। वहीं प्रभाकर द्विवेदी ने बताया कि उक्त जमीन को 2009 में प्रणय अग्रवाल से रजिस्ट्री बैनामा कराया था जिसका मुकदमा हमारे विपक्षियों द्वारा सिविल जज जूनियर डिविजन के यहां मुकदमा किया गया था जिसे माननीय न्यायालय ने खारिज करते हुए उक्त जमीन को हमें कब्जा दाखिल जिला प्रशासन को निर्देशित किया था जिसके अनुपालन में माननीय मजिस्ट्रेट ने हमें आज कब्जा देते हुए माननीय न्यायालय सिविल जज जूनियर डिविजन के आदेशों का अनुपालन कराया। जहां प्रशासन द्वारा खाली कराते समय स्थानीय लोगों व पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई।