पुलिस द्वारा अवैध कैसिनो में की छापेमारी   नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में जुआ खेल रहे शहर के नामी 27 लोगों सहित पांच महिला डांसर हुई‌ गिरफ्तार -मौके से पुलिस ने‌‌ भारी मात्रा में कैसिनो चिप्स,ताश की गड्डियां, कैश,मोबाइल किए‌ बरामद,



ऋषिकेश, 21 सितम्बर ‌। पुलिस द्वारा अवैध कैसिनो में जुआ खेल रहे शहर के नामी 27 लोगों सहित पांच महिला डांसरों को किया ‌गिरफ्तार किया है।

जनपद पौड़ी गढ़वाल के थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार की देर रात को ‌ छापे‌मारी‌ की बड़ी कार्यवाही करते हुए नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में बने अवैध कसीनो में जुआ खेल रहे ऋषिकेश हरिद्वार के नामी ग्रामी 27 लोगों के साथ पांच डांसर महिलाओं को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद अन्य ‌ रिसोर्ट संचालको में भी हड़कंप गया है।

जनपद की वरिष्ठ अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि पुलिस को गुरुवार की देर रात को सूचना मिली थी कि गंगापुर रोड पर स्थित नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में बड़े स्तर पर जुआ खिलवाया जा रहा है जिसकी सूचना के बादअपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार व सीओ श्रीनगर के नेतृत्व में टीम गठित ‌कर योजना वद्ध तरीके से टीम द्वारा रिसोर्ट में छापे मारी की कार्रवाई की गई, जिसके दौरान देखा कि‌ रिजॉर्ट के पिछले हिस्से में बने वेलनेस सेंटर के बेसमेंट के हाल में 27 पुरुष, व 4 क्रू पीयर (जो गेम खिलवाती हैं) मौजूद मिली ।इसके अतिरिक्त 5 अन्य महिलाएं वहां मौजूद थी, जो कि‌ अपने को डांसर बता रही हैं। इसके अतिरिक्त भारी मात्रा में कैसिनो चिप्स,ताश की गड्डियां, कैश,मोबाइल बरामद हुआ है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि ‌ छापेमारी के बाद में रिसोर्ट में‌‌ जांच की कार्यवाही की जा रही है । जिसमें अन्य धन्धो का भी खुलासा किया जाएगा।

डेढ़ महीने से लापता नाबालिक बेटी की सकुशल बरामदगी के लिए परिजनों ने महिला आयोग अध्यक्ष से लगाई गुहार, पुलिस की कार्रवाई से नाखुश परीजन परिजनों द्वारा पड़ोस में रहने वाले युवकों पर बहला फुसला कर ले जाने का लगाया आरोप, महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने संज्ञान ले पुलिस से अपडेट लेते हुए परिजनों को दिया आश्वासन



ऋषिकेश 21 सितंबर। बीती अगस्त के प्रथम सप्ताह से लापता नाबालिक लड़की के परिजनों द्वारा पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट न होने पर उत्तराखण्ड महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल से मुलाकात कर गुहार लगाई ।

जिस पर महिला आयोग अध्यक्ष ने डीआईजी पी रेणुका, सीओ सिटी संदीप नेगी व कोतवाल ऋषिकेश को फोन कर इस मामले में तुरंत जानकारी मांगी जिस पर डी आई जी पी रेणुका,  सीओ सिटी संदीप नेगी व कोतवाल ऋषिकेश द्वारा उनको नाबालिक लड़की के लापता मामले में अपडेट करते हुए उनको पुलिस की आगे की कार्रवाई के बारे में बताया।

शिवाजी नगर निवासी राम श्रवण द्वारा बताया कि उनकी नाबालिक बेटी बीती 7 अगस्त को लापता हो गई थी उन्हे शक है कि उनके ही पड़ोस में रहने वाले कुछ युवकों द्वारा उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ कहीं पर ले गए हैं जिस पर बालिका के परिजनों द्वारा एम्स पुलिस चौकी में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसके आधार पर पुलिस द्वारा ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

परंतु डेढ़ महीना बीत जाने के पश्चात भी उनकी बेटी का अभी तक कुछ पता नहीं चला है जबकि लड़की के पिता का यह भी कहना है कि उन्होंने जिन युवकों पर आरोप लगाया है उनके दुसरे शहर का पता और फोन नंबर भी उनके द्वारा पुलिस को दे दिया गया है लेकिन पुलिस इस पर अभी तक सही तरीके से कार्य नहीं कर रही है।

जिस पर उन्होंने उत्तराखंड राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल से भी बालिका की सकुशल बरामदगी के लिए गुहार लगाई।

महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने तुरंत इस मामले पर सीओ सिटी संदीप नेगी और कोतवाल ऋषिकेश से इस मामले में जानकारी मांगी।जिस पर सीओ सिटी संदीप नेगी व पुलिस उप निरीक्षक दर्शन काला ने बताया कि उक्त मामले में नाबालिक लड़की की सकुशल वापसी के लिए लगातार एसओजी की टीमों को रवाना किया जा रहा है। जल्द ही नाबालिक लड़की की सकुशल वापसी कर ली जाएगी।

महिला आयोग अध्यक्ष ने पीड़ित परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह लगातार इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं तथा लगातार पुलिस के संपर्क में रहकर इस मामले में अपडेट लेती रहेगी आशा करती है कि बालिका की जल्द ही सकुशल बरामदगी कर ली जाएगी।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भारी बारिश की चपेट में आकर बहे मृतको के परिजनों को चार-चार लाख रुपए के चैक सौंप दी आर्थिक राहत, बीते अगस्त माह में गुमानीवाला के दो युवको के साथ हुआ था हादसा



ऋषिकेश 21 सितंबर  ।क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बीते माह अगस्त में आई भारी बारिश की चपेट में आकर बहे मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चैक सौंपे।

मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि बीते माह 13 अगस्त को आई भारी बारिश के चलते माया मार्किट गुमानीवाला निवासी दीपक पंवार अपनी स्कूटी से काम कर घर लौट रहा था। तभी दुधुपानी शिव मंदिर के पास गड्ढे में स्कूटी जा गिरी और दीपक पानी के बहाव में आकर बह गया जिससे उसकी मौत हो गई।

इसी तरह 13 अगस्त की रात्रि गुमानीवाला वार्ड 14 निवासी रोहित अपनी नानी (मायाकुंड) के घर से अपने घर लौट रहा था, तभी दुधुपानी शिव मंदिर के समीप पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर उसकी मृत्यु हो गयी।डॉ अग्रवाल ने मृतक दीपक पंवार और रोहित के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चैक सौंपे।

उन्होंने कहा कि आपदा को टाला नहीं जा सकता, मगर सरकार इस दुःख की घड़ी में आपके साथ है।

इस मौके पर मृतक दीपक की माता विमला देवी, पिता गोपाल पंवार, मृतक रोहित की माता रीता देवी, पिता बादल ठाकुर, तहसीलदार चमन, समाजसेवी मानवेन्द्र कंडारी, प्रधान दीपिका व्यास, रुकमा व्यास, पार्षद वीरेंद्र रमोला, शिव कुमार गौतम, सन्दीप कुड़ियाल, धर्मेंद्र, दीपक मेहर, गोविंद मेहर सहित अन्य उपस्थित रहे।

कूड़े के पहाड़ का लालपानी बीट में निस्तारण हेतु ग्रामीण और शहर वासियों की आपसी सहमति के आधार पर समाधान निकला जाए : अनीता ममगांईं लालबीट पानी में कूड़े निस्तारण के विरोध में ग्रामीणों ने नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन



ऋषिकेश, 20 सितम्बर । ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर स्थित गोविंद नगर में पिछले 40 वर्षों से डाले जा रहे, कूड़े के ढेर को हटाए जाने के समाधान के लिए नगर वासियों की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया ।

जिसमें नगर निगम महापौर अनीता ममगाई  ने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान आंदोलन से नहीं आपसी वार्ता से से निकलता है, जिसके लिए सांसद, राज्यसभा सांसद, विधायक व नगर के जनप्रतिनिधीयों को भी एक मेज पर बैठना होगा।

बुधवार को देहरादून ऋषिकेश मार्ग पर एक वेडिंग पॉइंट में आयोजित निगम महापौर अनीता ममगांईं की अध्यक्षता व‌ नामित पार्षद अजय कालरा के संचालन में बैठक के दौरान नगर वासियों ने गोविंद नगर में गिर रहे कूड़ा निस्तारण के समाधान करने की मांग की। तो वहीं दूसरी ओर कूड़ा घर विरोधी संघर्ष समिति अमित ग्राम गुमानीवाला ने निगम के मुख्य आयुक्त को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि वह गोविंद नगर से पूरा हटाए जाने के विरोधी नहीं है वह चाहते हैं कि गोविंद नगर की प्रभावित हो रही जनता कूडा‌ निस्तारण के लिए संयुक्त रूप से समस्या का समाधान किए जाने के लिए लामबंद होकर उनका सहयोग करें उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि पूरा निस्तारण केंद्र को आबादी क्षेत्र से जुड़े स्थान में ले जाकर वाहनों के मार्ग को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए।

इस दौरान नगर निगम की महापौर अनीता ममगांई ने कहा कि यह कूड़ा पिछले 40 वर्षों से डाला जा रहा है, जो कि आज एक बड़ी समस्या बन गया है। इसके समाधान के लिए निगम की ओर से लाल पानी बीट में 10 हेक्टेयर भूमि खरीदी गई है ।जिस पर केंद्रीय जलवायु एवं नियंत्रण प्रदूषण विभाग द्वारा कूडा निस्तारण के लिए प्लांट लगाए जाने की अनुमति दी गई है। परंतु इसे लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे हैं, जो की उक्त स्थान से मौके से अन्यत्र हटाए जाने की मांग कर रहे हैं ।

उन्होंने बताया कि प्लांट लगने से पहले विधायक और कैबिनेट शहरी मंत्री कुछ लोगों के साथ जर्मन मैं कुडा निस्तारण के लिए किये जा रहे, कार्यों का निरीक्षण भी कर चुके हैं। जिससे सभी संशोधन दिख रहे थे परंतु उसके बावजूद भी विरोध किया जाना औचित्य पूर्ण नहीं है।

उन्होंने कहा कि वह भी चाहती है कि यह कार्य ग्रामीण और शहर वासियों की आपसी सहमति के आधार पर निकला जाए, जिसके लिए वन विभाग पर्यावरण विभाग नगर निगम और स्थानीय प्रशासन भी पिछले काफी समय से प्रयासरत है जिसके लिए कई दौर की वार्ता भी की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने नगर निगम महापौर की शपथ ली थी तो उसे दौरान जनता से वायदा किया था कि वह शहर में गिरने वाले कूड़े का निस्तारण करेंगे जिसके चलते इस प्रक्रिया को काफी आगे तक पहुंचाया गया है और पिछले सोमवार को नगर निगम ने लाल बीट में कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाए जाने के लिए चार दीवारी बनाए जाने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया था। परंतु उसे ग्रामीण द्वारा पुनर विरोध किए जाने के बाद स्थगित किया गया है।

उनका कहना था कि इसके लिए ग्रामीणों की एक कमेटी अधिकारियों के साथ गठित की जा रही है जो की देहरादून के शीशम बाड़े में किये जा रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट का ‌ स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। बैठक में लाल बीट में बसे लोगों की भी जांच करवाए जाने की मांग की गई है। कि उनके द्वारा वन भूमि किससे खरीदी गई है।

इस अवसर पर नगर निगम पार्षद अनीता रैना,मनीष बनवाल, चेतन चौहान, सरदार ‌गुरविंदर सिंह गुरी, विजय बडोनी, नगर पालिका की पूर्व सभासद प्यारेलाल जुगराण, राजकुमारी जुगराण, विजयलक्ष्मी भट्ट , पालिका के नामित सभासद संदीप शास्त्री, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, कपिल गुप्ता, पवन शर्मा, अनिल ध्यानी ,पंकज चडढ़ा, आशु अरोड़ा, आशुतोष शर्मा, राजेश गौतम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

इस दौरान नगर निगम में कूड़ा घर विरोधी संयुक्त संघर्ष समिति ने भी काफी संख्या में प्रदर्शन कर नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में मानवेंद्र कंडारी, रंजीत थापा, पुरुषोत्तम बरौनी, विजेंद्र मोगा,वीरेंद्र रमोला, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

केंद्रीय कैबिनेट में महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी मिलने पर उत्तराखण्ड महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने पीएम का जताया आभार,महिलाओं को राजनीति में सम्मान देने और नीति निर्धारण की अग्रणी भूमिका में लाने के लिए मोदी सरकार का सराहनीय कदम – कुसुम कण्डवाल



ऋषिकेश देहरादून 19 सितंबर।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लोकसभा एवं राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण से जुड़े बिल को मंजूरी दे दी गई है।

उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा है की नए भारत के सक्षम नेतृत्व ने प्रधानमंत्री मोदी  के मार्गदर्शन में दृढ़इच्छा शक्ति से दशकों से लंबित पड़े महिला आरक्षण विधेयक “नारीशक्ति वंदन अधिनियम 2023” को केंद्रीय कैबिनेट में मंजूरी मिली है।

जो कि महिलाओं को राजनीति में सम्मान देने और राजनैतिक रूप से नीति निर्धारण में अहम रूप से अग्रणी भूमिका में लाने के लिए का सराहनीय कदम है और इस सराहनीय कदम के लिए मैं उत्तराखण्ड की समस्त मातृशक्ति की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  व उनकी सम्पूर्ण कैबिनेट का आभार व हार्दिक धन्यवाद करती हूँ।

उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी की कैबिनेट द्वारा महिला आरक्षण बिल को मंजूरी मिलना एक ऐतिहासिक निर्णय है। क्योंकि महिलाओं में नेतृत्व करने का तथा सभी कार्यों को कुशलता से पूर्ण करने की क्षमता होती है वह अगर एक परिवार को चला सकती है तो वह साथ ही अपने मौहल्ले, समाज, राज्य और देश का भी नेतृत्व कर सकती है।अंत मे उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार ने आज महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी देकर महिला सशक्तिकरण का एक नया अध्याय शुरू कर दिया है। यह ‘महिला आरक्षण विधेयक’ भारत में नारी सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा तथा हमारे देश की मातृशक्ति में राजनैतिक नेतृत्व करने की क्षमता, उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा और महिलाओं को राजनैतिक रूप से गति देगा।

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में गणेश मंदिरों में श्रद्धापूर्वक सिद्धिविनायक गणेश जी की विधि विधान से की मूर्ति स्थापना,महापौर ने शहरवासियों को दी गणेश चतुर्थी पर्व की बधाई



ऋषिकेश, 19 सितम्बर। गणेश चतुर्दशी के अवसर पर तीर्थ नगरी ऋषिकेश के तमाम गणेश मंदिरों के साथ घरों में श्रद्धालुओं‌‌ ने सिध्दीविनायक गणेश जी की विधि विधान से मूर्ति स्थापना की।

मंगलवार को ‌नगर में सार्वजनिक मूर्ति स्थापना दिवस मनीराम मार्ग पर स्थित श्री गणपति सेवा मंडल, श्री गंगेश्वर बजरंग महादेव ,स्वामी जगन्नाथ मंदिर, मां जानकी रसोई ,जय गुरुजी संगत और श्री खाटू श्याम मंदिर न्यास ऋषिकेश के सहयोग से आयोजित किया‌ गया ।

गणेश चतुर्थी पर्व पर  मेयर अनिता ममगाईं ने नगर वासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी है।देशभर के साथ देवभूमि में भी रिद्धि-सिद्धि के दाता श्रीगणेश मंगलवार को घर-घर विराजे। तीर्थनगरी में मेयर अनिता ममगाई ने आर्दश ग्राम पुष्कर मंदिर में एवं श्री गणपति सेवा मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर गणपति बप्पा की पूजा अर्चना कर सुख और सृमद्धि की मंगल कामना की। शहर में गणेश उत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में  जबरदस्तहर्ष और उल्लास है। भगवान गणेश के जन्म उत्सव को गणेश चतुर्थी के रूप में जाना जाता है। गणेशजी को बुद्धि, समृद्धि, सौभाग्य के देवता के रूप में पूजा जाता है। यह उत्सव दस दिन बाद अनंत चतुर्थी के दिन समाप्त होता है। गणेश चतुर्थी पर्व की बधाई देते हुए महापौर ने कहा कि पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने पर्व पर शहरवासियों के तमाम विघ्न दूर करने और परिवार में सुख सृमद्धि की मंगलवार कामना भी की।उधर श्री गणेश चतुर्थी पर्व के मौके पर श्रद्धालुओं ने घरों में ही भगवान गणपति की प्रतिमा की स्थापना की। श्रद्धालुओं ने आस्था और विश्वास के साथ भगवान गणेश की स्तुति की। बाजारों में भी रौनक देखने को मिली।

वहीं ऋषिकेश लक्ष्मण झूला मार्ग पर स्थित बगलामुखी पीठ में पीठ के संस्थापक स्वामी राहुलेश्वरानंद की अध्यक्षता व आदर्श ग्राम स्थित गणेश मंदिर में भी हर गोपाल अग्रवाल और अशोक अग्रवाल के संचालन में विधि विधान से ‌विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, श्री गणपति सेवा मंडल महोत्सव 2023 की जानकारी देते हुए आलोक चावला ने बताया कि गणेश उत्सव के दौरान स्वामी जगन्नाथ आश्रम ऋषिकेश के अध्यक्ष मंहत लोकेश दास की अध्यक्षता में मूर्ति स्थापना के पश्चात विनोद राजन द्वारा गणेश जी की वंदना की गई, इस दौरान धीरज चथरज ,कृष्ण चतुर्वेदी बावरे मुंबई द्वारा एक शाम भोले के नाम भी आयोजित की गई ,इसी के साथ कार्यक्रम के दूसरे दिन 20 सितम्बर की सुबह 11:00 बजे गणपति की आरती, मोनू डंग, सतीश पांथरी, हेमंत डंग, राजीव अग्रवाल ,दक्षेस चंदानी, अनिल द्विवेदी ‌ने की।

जिसकी मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर अनीता ममगांईं थी। ,अतिरिक्त ज्योति शर्मा, मनीष शर्मा पटियाला की ओर से माता की चौकी आयोजित की जाएगी, 21 सितम्बर को उदित नारायण एवं अनुभव नारायण अनुष्का भटनागर मंदसौर मध्य प्रदेश द्वारा एक शाम खाटू श्याम बाबा के नाम होगी, 22 सितंबर को विजेंद्र शर्मा रोहित राजस्थानी द्वारका दिल्ली द्वारा एक शाम सांईं नाथ बाबा के नाम आयोजित की जाएगी। इसी के साथ अंतिम दिन इस दौरान ईशा नागपाल एवं मास्टर मनोज दिल्ली द्वारा सत्संग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

दुखद घटना: छोटी सी बात पर नाराज होकर 14 वर्षीय छात्र ने फांसी के फंदे से लटक करी अपनी जीवनलीला समाप्त



ऋषिकेश 19 सितंबर। पब्लिक स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ने वाले 14 वर्षीय छात्र ने स्कूल से घर जाकर अपने कमरे में पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। परिजन अपने बेटे को अचेत अवस्था में लेकर एम्स पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद छात्र को मृत घोषित कर दिया।

फिलहाल पुलिस ने पंचायत नामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। एम्स चौकी प्रभारी मनवर सिंह नेगी ने बताया कि छात्र गंगानगर हनुमंतपुरम का रहने वाला है, स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह अपने घर पहुंचा।

जिसके बाद उसने ट्यूशन जाने से मना कर दिया और वह टीवी देखने लगा। इस दौरान पिता ने टीवी बंद कर ट्यूशन जाने के लिए कहा। जिससे नाराज होकर छात्र अपने कमरे में चला गया।

कुछ देर तक जब कमरे से कोई आवाज नहीं आने पर परिजन कमरे में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। रोशनदान से झांक कर देखा तो बेटा पंखे से लटका हुआ दिखाई दिया।दरवाजा तोड़कर परिजनों ने बेटे को फांसी के फंदे से नीचे उतरा और उसे लेकर एम्स पहुंचे। जहां डॉक्टर ने सिद्धार्थ को मृत घोषित कर दिया।

नगर निगम के प्रस्तावित लाल पानी बीट में ट्रेचिंग ग्राउंड पर नागरिकों के विरोध के बावजूद निगम और जिला प्रशासन ने निर्माण कार्य किया शुरू -निर्माण कार्य का विरोध कर रहे लगभग 70 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में



ऋषिकेश, 18 सितम्बर । नगर निगम द्वारा लाल पानी बीट में प्रस्तावित ट्रेचिंग ग्राउंड‌ पर लगाए जाने वाले प्लांट के स्थानीय नागरिकों द्वारा किए जा रहे विरोध के बावजूद कार्य स्थल पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।इस दौरान पुलिस ने लगभग 70 लोगों को अपनी हिरासत में भी ले लिया ‌है।

सोमवार को नगर निगम और जिला प्रशासन की पूर्व में की गई तैयारी के दौरान लाल पानी बीट में प्रस्तावित 10 हेक्टेयर भूमि पर ट्रेचिंग ग्राउंड की भूमि पर बनने वाले कूड़ा निस्तारण प्लांट को लेकर पिछले एक वर्षों से स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा था, जबकि एनजीटी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और निगम सहित जिला प्रशासन को तत्काल समस्या का समाधान करते हुए कूडा निस्लतारण‌ पलांट ‌लगाए जाने के लिए निर्देशित किया।

जिसके चलते सोमवार को भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम के अधिकारी , एडीएम रामजी शरण, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय, उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा, नगर निगम आयुक्त राहुल गोयल, एस एन ए रमेश रावत, ऋषिकेश कोतवाल खुशीराम पांडे के नेतृत्व में कई थानों का पुलिस बल मौके पर बुलाया गया, इस बीच सैकड़ो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे ,और प्रशासन की कार्रवाही का नारेबाजी करते हुए विरोध करने लगे।

इस बीच कुछ लोग जेसीबी के आगे आ गए, जिन्हें पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है ।और निगम ने अधि ग्रहण की गई भूमि पर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है।

तीर्थ नगरी में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर विशेष स्वच्छता अभियान, गंगा में दुग्धाभिषेक एवं युवाओं के द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन पीएम विश्वकर्मा योजना साबित होगी मील का पत्थर-अनिता ममगाई पीएम के नेतृत्व मे भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना हो रहा साकार : प्रेमचंद अग्रवाल 



ऋषिकेश 17 सितंबर । देश के यशस्वी  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नगर निगम ने निगम क्षेत्रान्तर्गत तमाम चालीस वार्डों में विशेष स्चच्छता अभियान चलाया। तो वहीं गंगा में दूध अभिषेक और युवाओं ने रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।   इस अवसर पर महापौर अनिता ममगाई ने गंगा तट त्रिवेणी घाट पर हद्वय सम्राट प्रधानमंत्री की दीघ्रायू की मंगलकामना के लिए दुग्धाभिषेक के उपरांत विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयं सहायता समूहों एवं धर्माचार्यों की मोजूदगी में बच्चों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

रविवार को नगर निगम ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। महापौर ने गंगा तट पर बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाते.हुए.कहा कि अगर समाज स्वच्छ होगा तो उस समाज में रहने वाला हर एक व्यक्ति भी स्वच्छ और स्वस्थ रह सकता है। स्वच्छ भारत का संकल्प केवल तभी तक संभव हो सकता है, जब तक भारत में रहने वाला हर एक व्यक्ति इसके प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझे। इस मौके पर महापौर ने प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई पी एम विश्वकर्मा योजना को लेकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ देश के लाखों कामगारों के साथ ऋषिकेश के मेहनतकश लोगों को भी मिल सकेगा।
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत छोटे व्यवसायों और श्रमिकों को अपना व्यापार बढ़ाने और आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त राहुल गोयल,नगर निगम ऋषिकेश के स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर पर्यावरण विद विनोद जुगलान, नरेंद्र सिंह रावत ,कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्रीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश, कैप्टन सुशील रावत, एनसीसी अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून ,मनोज कुमार गुप्ता कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ऋषिकेश परिक्षेत्र हैप्पी होम स्कूल की प्राचार्या प्रतिभा सरन,  अनीता रैना, पवन शर्मा, रेखा सजवान,सविता काला,
सुनीता बिष्ट आदि प्रमुख रुप से मोजूद रहे।

इसी कड़ी में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के जन्मदिन के अवसर पर युवा मोर्चा ऋषिकेश व वीरभद्र मंडल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर रक्तदान करने वाले 100 युवाओं को क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने सम्मानित किया।

रविवार को ऋषिकेश एम्स में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री डॉ अग्रवाल ने किया। मंत्री डॉ अग्रवाल  ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी को दृढ़ इच्छाशक्ति एवं विशाल व्यक्तित्व का धनी, कुशल प्रशासक एवं प्रभावी कार्यसाधक बताते हुए कहा कि दुनिया में आज भारत की जो छवि एवं पहचान बनी है उसका पूरा श्रेय मोदी जी के करिश्माई व्यक्तित्व को जाता है। उनके नेतृत्व मे भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना भी साकार हो रहा है। कहा कि अच्छा नेतृत्व कैसे सही मार्गदर्शन कर देश को व्यवस्थित ढ़ंग से संचालित करता है प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इसके उदाहरण है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद देश और देशवासियों में आशा, विश्वास और नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उनके नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। वैश्विक स्तर पर भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। देश में नई कार्य संस्कृति की शुरुआत हुई है। समरस, समर्थ एवं शक्तिशाली भारत की पहचान देश व दुनिया में हुई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में एक समृद्ध, शक्तिशाली तथा समरस भारत के साथ ही दुनिया का नेतृत्व करने वाला भारत बना है।

इस मौके पर करीब 100 युवाओं ने रक्त का दान किया, जिन्हें डॉक्टर अग्रवाल ने सम्मानित भी किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश सुमित पंवार, कार्यक्रम संयोजक जगवार सिंह, निखिल बर्थवाल, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शिवम टुटेजा, संदीप शर्मा, जयम शर्मा, सागर गिरी, अभिनव, साकेत, मोहित निट्टू, शरद तोमर, रवि कुमार, रंजन अंथवाल आदि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री का जन्म दिवस प्रदेश भर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया अपना जन्म दिन



देहरादून 16 सितंबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने #YuvaSankalpDiwas के अवसर पर आज सहस्त्रधारा रोड स्थित अमृत फार्म में आयोजित अभिनन्दन समारोह में प्रतिभाग कर उनके जन्मदिवस के उपलक्ष में लगाये गये रक्तदान शिविर का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने जन्मदिवस के अवसर पर बुजुर्गों, मातृशक्ति द्वारा दिये गये सम्मान और स्नेह के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने रक्तदान करने वाले लोगों और प्रदेश की युवा शक्ति का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्य सेवक और एक कार्यकर्ता के रूप में उन्हें जन सेवा करने का जो अवसर मिला है, उसमें मातृशक्ति का बड़ा योगदान है। मुख्यमंत्री ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि जिस तरह उनके जन्मदिवस पर लोगों ने रक्तदान किया, उसी प्रकार लोग कभी भी, कहीं भी किसी जरूरतमंद को रक्त की जरूरत पड़े तो हमेशा पहली पंक्ति में खड़े नजर आएंगे।

इसके अलावा मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने जीजीआईसी राजपुर रोड, देहरादून से कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चम्पावत, बागेश्वर, चमोली, रूद्रप्रयाग एवं उत्तरकाशी में औषधालयों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ अपना जन्मदिन भी मनाया। उन्होंने श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के बच्चों व आश्रितों को शिक्षा प्रदान करने हेतु दो मोबाइल लर्निंग स्कूल बसों का फ्लैग ऑफ भी किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर श्रमिकों की पुत्रियों को विवाह उपरांत आर्थिक सहायता के चेक भी प्रदान किये। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। राज्य सरकार, श्रमिकों के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा प्रदान करने के साथ ही बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए श्रम कानूनों में अनेक बदलाव किए हैं। अब राज्य के सभी 13 जनपदों में कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत औषधालय बनाये जा चुके हैं।