घर से ट्यूशन के लिए निकली नाबालिक लड़की को बहला फुसला अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, अपहरण नाबालिक बालिका भी सकुशल हुई बरामद



ऋषिकेश 22 मार्च। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में बीती 15 मार्च को घर से ट्यूशन के लिए निकली लड़की को बहला फुसला अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को सीतापुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही अपहरण की गई नाबालिक लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है। 

ऋषिकेश कोतवालीप्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि बीती 16 फरवरी को कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी गई थी कि उनकी नाबालिक पुत्री दिनांक 15 मार्च 2024 को समय करीब 3.00 बजे दिन में घर से ट्यूशन के लिए निकली थी जो अब तक घर वापस नहीं आई है।

प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई। 

पुलिस द्वारा गठित टीम के द्वारा  सीसीटीवी कैमरा की फुटेज का अवलोकन कर तथा मुखबिर तंत्र की सहायता से जानकारी प्राप्त की, कि उपरोक्त नाबालिक को संदीप पुत्र मुन्ना निवासी सदर बाजार सीतापुर थाना सीतापुर जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश अपने साथ बहला फुसलाकर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश ले गया है।

इसके पश्चात नाबालिक की सकुशल बरामदगी तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम मुरादाबाद उत्तर प्रदेश रवाना हुई जहां से  दिनांक 21 मार्च 2024 को घटना उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त संदीप को गिरफ्तार किया गया तथा नाबालिक को बरामद किया गया है।

नाबालिक से पूछताछ के आधार पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त के द्वारा बहला फुसलाकर नाबालिक का अपहरण करने के पश्चात उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया है। पुलिस द्वारा नाबालिक को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है 

ऋषिकेश में सुनार के साथ हुई लूट की घटना में शामिल बदमाश पुलिस मुठभेड में हुआ घायल लूट में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल, तमंचा, कारतूस व ज्वैलरी भी हुई बरामद, यूपी में भी चोरी व अन्य अपराधों के मुकदमे है दर्ज



ऋषिकेश 22 मार्च। थाना ऋषिकेश अन्तर्गत चार दिन पूर्व हुई सुनार के साथ हुई लूट की घटना में शामिल बदमाश की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गया है।बदमाश के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल, तमंचा, कारतूस व ज्वैलरी भी बरामद हुई है। घायल अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध  उत्तर प्रदेश में भी चोरी व अन्य अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि बीती 18 मार्च को प्रवीण वर्मा पुत्र अशोक वर्मा निवासी गढी रोड, गली न0-7, दुर्गा ज्वैलर्स ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में लिखित तहरीर दी की दिनांक 18 मार्च को वह अपनी दुकान बंद करके अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में गली न0-7 में 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उन्हें बंदूक दिखाकर उनका बैग लूट लिया, जिसमें 25-30 हजार रूपये की नकदी तथा ज्वैलरी थी, लिखित तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश में तत्काल संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। 

बंदूक की नोक पर हुई लूट की वारदात की गंभीरता के दृष्टिगत घटना के पर्दाफाश करने तथा घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।जिससे पुलिस टीम को घटना में मेरठ, उत्तरप्रदेश के बदमाशों के शामिल होने की जानकारी प्राप्त हुई। 

22 मार्च की देर रात्रि देहरादून आशारोडी बैरियर पर चैकिंग कर रही पुलिस टीम द्वारा सहारनपुर की ओर से आ रही एक मोटरसाईकिल को रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाईकिल सवार द्वारा मोटरसाईकिल मोडकर भागने का प्रयास किया गया, पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा करने पर बदमाश अपनी मोटरसाईकिल को आशारोडी से आगे सडक किनारे कच्चे रास्ते पर छोडकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भाग गया, बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर लगातार फायरिंग करने पर अपने बचाव में पुलिस टीम द्वारा किये गये जवाबी फायर में बदमाश के पैर पर गोली लगी, जिसे पुलिस टीम द्वारा तत्काल उपचार हेतु महंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बदमाश मनोज सिरोही पुत्र देवेन्द्र सिरोही निवासी म0न0-116, गली न0-1, आदर्श नगर, थाना ककंडखेडा जिला मेरठ, उत्तरप्रदेश, उम्र-38 वर्ष से पूछताछ में उसके द्वारा अपने साथी मोहित पुत्र स्व0 बलजोर, निवासी ग्राम पथोली, थाना कंकडखेडा, जिला मेरठ, उत्तरप्रदेश के साथ मिलकर ऋषिकेश में लूट की घटना को अजांम दिया जाना बताया गया तथा आज भी देहरादून में लूट के इरादे से आने की जानकारी दी गई। मनोज द्वारा घटना को अंजाम देने के लिये घटना से 01 दिन पूर्व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र से चोरी किया गया था। घटना में शामिल अन्य मोहित की गिरफ्तारी हेतु टीमें रवाना की गई है।  मनोज सिरोही शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्व पूर्व में चोरी/लूट व अन्य संगीन अपराधो के मुकदमे दर्ज है।

नमामि गंगे के अंतर्गत गंगा प्रहरी के तीन दिवसीय ‌कान्क्लेव का हुआ समापन‌, गंगा प्रहरी सामाजिक एकजुटता का प्रतीक : डॉ. रुचि बडोला



ऋषिकेेश, 21 मार्च‌ ।  परमार्थ निकेतन में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंर्तगत भारतीय वन्यजीव संस्थान और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तत्वाधान में आयोजित 3 दिवसीय गंगा प्रहरी कॉन्क्लेव के समापन अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती , जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती , डीन, एफडब्ल्यूएस डॉ. रुचि बडोला  ने 11 राज्यों से आये गंगा प्रहरियों को गंगा सहित अन्य सहायक नदियों के संरक्षण और पौधारोपण का संदेश दिया। 

गुरुवार को त्रिनिदाद से विशेष रूप से आए स्वामी ब्रह्मस्वरूपानन्द  भी उपस्थित थे, जो कि त्रिनिदाद के विश्व विद्यालय में कुलपति भी हैं और विगत 30 वर्षों से भारतीय संस्कृति की गंगा पश्चिम की धरती पर प्रवाहित कर रहे हैं।

विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती  ने संदेश दिया कि ’’वन है तो वशंज है’’ इसलिये पौधों का रोपण कर वैश्विक उत्सव मनाये क्योंकि यह हमारे और हमारे ग्रह के स्वास्थ्य और कल्याण के लिये अत्यंत आवश्यक है। आज का दिन पृथ्वी पर जीवन को जीवंत बनाए रखने में वनों की महत्वपूर्ण भूमिका के महत्व को दर्शाता है। यह दिन हमें प्रकृति से जुड़ने व जोड़ने का संदेश भी देता है। यह प्रकृति के साथ हमारे अंतर्संबंधों का स्मरण कराता है और हमें वनों की सुरम्यता, सुंदरता, समुद्धि और पारिस्थितिक मूल्यों का स्मरण कराता है। 

स्वामी चिदानन्द सरस्वती  ने गंगा पहरियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप सभी पिछले तीन दिनों से इस दिव्य व पवित्र धरती पर रह रहे हैं जिसे मैं पावर हाऊस कहता हूँ। आप सभी यहां से चार्ज होकर जायें। 

उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में 250 गंगा प्रहरियों से परमार्थ निकेतन से ही यह यात्रा शुरू की थी और आज लगभग 5000 गंगा प्रहरी है। प्रहरी अर्थात पहरेदार जो स्वयं भी जागता है दूसरों को भी जगाता है।

स्वामी  ने कहा कि आज विश्व वानिकी दिवस है और हमें मालूम होना चाहिये कि जंगल, नदी की माँ है, जगंल है तो जीवन है। नदियाँ हैं तो दुनिया है इसलिये हमें जंगलों का संरक्षण करने में योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि अब हम पार्टी पेडे देकर नहीं पेड़ देकर मनायेंगे। स्वामी ने जन्मदिवस व विवाहदिवस के अवसर पर पौधों के रोपण करने का संकल्प कराया।

त्रिनिदाद से आये स्वामी ब्रह्मस्वरूपानन्द  ने बताया कि  त्रिनिदाद में हमने एक नदी का नाम गंगा धारा रखा है। स्वामी  यहां पर बैठे हैं परन्तु इनकी प्रेरणा अनेक देशों में है। मारिशस में भी गंगा घाट, साउथ अफ्रीका में गंगा रानी है इस प्रकार गंगा का प्रवाह सम्मान अनेक देशों में है। यह सब स्वामी जी का प्रभाव है।

उन्होंने कहा कि जीवन, जल और जन्तु मानव सभ्यता के लिये बहुत महत्व रखते हैं। हमारी जितनी नदियां है उनका जल, स्वाद और आक्सीजन लेवल अलग-अलग है।

साध्वी भगवती सरस्वती  ने माँ गंगा के अविरल व निर्मल प्रवाह को बनाये रखने का संदेश देते हुये कहा कि हमें अपनी जीवन शैली को बदलना होगा। जिन चीजों का हम उपयोग कर रहे हैं; जो खरीद रहे हैं उस पर ध्यान देना होगा। जो हम खरीद रहे हैं उसके बारे में जानना होगा कि हम जो खरीद रहे है वह उद्योग नदियों के तटों पर तो स्थित नहीं है, उसका कचरा नदियों में प्रवाहित तो नहीं हो रहा इस पर हमें अपनी आवाज को उठाना होगा। हमारी आवाज को उठाना होगा कि जिन फैक्ट्रियों को कचरा नदियांे में नहीं जा रहा उन मान्यता प्राप्त फैक्ट्रियों के उत्पाद ही खरीदे।

डॉ. रुचि बडोला  ने कहा कि गंगा बेसिन के 11 राज्यों से आये हमारे गंगा प्रहरी – ’गंगा सहित अन्य सहायक नदियों के संरक्षक’ है। वे स्थानीय स्तर पर गंगा के संरक्षक है। एक स्वयंसेवक के रूप में गंगा सहित अन्य नदियों की अविरल और निर्मल धारा को बनाए रखते हुए जलीय जीवन के संरक्षण में महत्व पूर्ण योगदान प्रदान करते हैं। 

उन्होंने कहा कि गंगा प्रहरी सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है। जमीनी स्तर पर बदलाव लाने में गंगा प्रहरियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कुम्भ मेला में परमार्थ निकेतन के साथ मिलकर किये गये कार्यों का भी जिक्र किया। 

उन्होंने कहा कि प्रहरी एक बड़ी जिम्मेदारी है। जिसे हम सब मिलकर पूरी करेंगे और अपनी नदियों व जल जीवन के संरक्षण में योगदान प्रदान करेंगे।

स्वामी  ने गंगा प्रहरियों को गंगा सहित सहायक नदियों के तटों पर पौधारोपण करने का संकल्प कराते हुये कहा कि गंगा के किनारे पेड़ लगे प्यारे और हाथ लगे सारे। सब मिलकर कर अपनी नदियों के लिये कार्य करेंगे तो उसके परिणाम भी विलक्षण होंगे।

गंगा प्रहरी कॉन्क्लेव कार्यशाला को विवेक पंवार ने संबोधित करते हुए यह बताया कि कैसे वह पहाड़ों में लोगों को प्लास्टिक के उपयोग ना करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और साथ ही लोकल महिलाओं की आजीविका सुधार के विभिन्न कार्यक्रम भारतीय वन्यजीव संस्थान के साथ मिलकर करवा रहे हैं। विक्की रॉय इंटरनेशनल फोटोग्राफर ने गंगा प्राणियों को यह कहकर प्रेरित किया कि जीवन में अगर कुछ ठान लो तो उसे पाया जा सकता है और कैसे आप अपने काम के माध्यम से अपने क्षेत्र में और अपने क्षेत्र से बाहर लोगों को प्रेरित कर सकते हैं। 

कार्यक्रम  को  गीता गैरोला, डॉo संध्या जोशी एवम डॉ संगीता एंगोम और प्रशांत कुमार ‌ने प्रतिभागियों को संबोधित किया।

ऋषिकेश निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में चीला नहर में तैरती हुई मिली लाश, प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत, पुलिस ने किया शव बरामद, युवक की स्कूटी नहर के किनारे खड़ी मिली



ऋषिकेश, 19 मार्च । थाना ऋषिकेश अंतर्गत भरत बिहार आवास विकास कॉलोनी निवासी एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में चीला नहर में तैरती हुई लाश मिली है।प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।जिसकी स्कूटी नहर के किनारे मिली है।

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि मंगलवार की शाम को थाना लक्ष्मण झूला को फोन से सूचना प्राप्त हुई की चीला नहर में एक पुरुष का शव बहकर चीला इंटैक की तरफ जा रहा है, जिसकी सूचना पर चौकी प्रभारी चीला उप निरीक्षक दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, शव को एसडीआरएफ की सहायता से चीला इंटैक के जलाशय से बाहर निकला गया, और आसपास शिनाखत के प्रयास किए गए तो मृतक की पहचान शुभम पुत्र स्वर्गीय शरण नामदेव निवासी भरत बिहार आवास विकास ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 33 वर्ष के रूप में हुई मृतक के शव को पंचायत नामा की कार्रवाई के पश्चात पोस्टमार्टम हेतु एम्स ऋषिकेश की मोर्चरी में रखा गया है, मृत्यु के कारण की जानकारी की जा रही है ।

मृतक के दोस्त द्वारा बताया गया कि शुभम ने समय 14:30 बजे के आसपास फोन से बताया कि मेरी स्कूटी नहर किनारे खड़ी मिलेगी तथा मैं आज के बाद तुम्हें नहीं दिखूंगा, इस सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में अलग अलग जगह पर गंगा में दो लोगों के डूबने से हुई मौत, एक युवक दोस्तों के साथ गंगा में नहाते हुए डूबा, तो वही दूसरी जगह एक अन्य अज्ञात व्यक्ति की गंगा में मिली तैरती हुई लाश



ऋषिकेश 19 मार्च। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में अलग अलग जगह पर गंगा में दो लोगों के डूबने से मृत्यु हो गई है।  सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीमों ने अलग-अलग जगह से 2  शवो को  गंगा बरामद किया गया है जिसमें एक युवक की शिनाख्त हो गई है परंतु दूसरे व्यक्तिा की शिनाख्त नहीं हो पाई है पाई है।

एचडीएफसी प्रभारी कविंद्र सजवानी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर लक्ष्मण झूला धुर्ब घाट के पास एक व्यक्ति के डूबने की सूचना पर एस डी आर एफ ढाल वाला घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर एसडीआरएफ वा जल पुलिस द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया गया । काफी मशक्कत के बाद डीप डाइवर मातबर सिंह द्वारा द्वारा 15 से 20 फीट की गहराई से युवक को तलाश किया ,युवक को बाहर निकालकर तुरत ही हॉस्पिटल के लिए भेज दिया। जहां चिकित्सकों द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया।

मौके पर पहुंचे पुलिस द्वारा बताया गया कि डूबने वाले युवक का नाम निखिल शाही पुत्र रमेश शाही निवासी विकास गुरुगं शहीद स्मारक गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून उम्र 17 वर्ष अपने अन्य 06 साथियों के साथ ध्रुव घाट लक्ष्मण झूला तपोवन पर गंगा किनारे नहा रहा था । जो नहाते समय गंगा जी में बह गया था। . मामले में मुनि की रेती पुलिस जांच में जुट गयी है।

वहीं दूसरी तरफ साय: करीब 6 बजे चीला पावर हाउस में एक व्यक्ति के शव दिखने की सूचना एसडीआरएफ की टीम को मिली ।

जिस पर एस डी आर एफ की टीम मौके पर पहुंची।और उक्त अज्ञात व्यक्ति के शव को निकाला गया।उक्त अज्ञात शव की उम्र करीब 30 से 35 साल की बताई जा रही है। व शव 2 दिन पुराना प्रतीत होता है।

उक्त उक्त मृत व्यक्ति के शव को एसडीआरएफ की टीम द्वारा चीला पुलिस चौकी, थाना लक्ष्मण झूला को सुपर्द कर दिया गया है। पुलिस द्वारा मृत युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।

संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने चार धाम यात्रा 2024 में बड़े व्हीलबेस बसों का किया विरोध, फैसले के खिलाफ जायेगे उच्च न्यायालय



ऋषिकेश, 17 मार्च ‌।  संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने चार धाम यात्रा 2024 के दौरान ‌पर्वतीय मार्गों पर 174 तथा 177 व्हीलबेस की बसों को अनुमति दिए जाने का विरोध किया है। परिवहन संस्थाओं ने स्पष्ट किया कि यदि यह फैसला वापस नहीं लिया जाता है,तो इसके खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा। इसी के साथ यात्रा पर अन्य प्रति से अवैध रूप से जाने वाले वाहनों को भी शक्ति से रोका जाएगा।

आगामी चार धाम यात्रा को लेकर सभी नौ परिवहन संस्थाओं ने संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति का गठन किया है। इस वर्ष चार धाम यात्रा इसी यात्रा व्यवस्था समिति के अंतर्गत संचालित होगी। रविवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय शास्त्री ने देते हुए ‌कहा कि संयुक्त रोटेशन कई वर्षों से चार धाम यात्रा का संचालन कर रहा है, जिससे शासन प्रशासन को भी बड़ी राहत मिलती है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी संयुक्त रोटेशन तीर्थ यात्रा को बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग के अधिकारी वर्षों से पर्वतीय मार्गों पर यातायात व्यवस्था तथा चार धाम यात्रा संचालित कर रही निजी परिवहन संस्थाओं को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि हाल में ही पर्वतीय मार्गों पर 174 तथा 177 व्हीलबेस की बसों को संचालन की अनुमति जारी की गई है, जो उत्तराखंड के परिवहन व्यवसाय के लिए उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय मार्गों पर अब तक 166 व्हीलबेस की बसों का संचालन किया जा रहा है, बड़े व्हीलबेस की बसों के संचालन से बड़ी संख्या में उत्तराखंड के परिवहन व्यवसाय प्रभावित होंगे।

उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर संयुक्त रोटेशन उच्च न्यायालय की शरण में जाएगा। उन्होंने कहा कि बिना किसी सर्वे तथा आपसी सुझाव एवं बातचीत के इस तरह के फैसले लेना कतई उचित नहीं है। संयुक्त रोटेशन के पूर्व अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि प्रत्येक वर्ष चार धाम यात्रा में बाहरी राज्यों के वाहनों का दखल बढ़ रहा है। जिससे स्थानीय परिवहन व्यवसाययों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि बड़े व्हीलबेस की बसों को अनुमति दिए जाने से यह व्यवस्था और भी बिगड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से अधिकारियों की सोची समझी साजिश है। संयुक्त रोटेशन के पदाधिकारियो का कहना था कि अभी तक परिवहन विभाग तथा शासन प्रशासन में चार धाम यात्रा को लेकर संयुक्त रोटेशन के साथ कोई बैठक अथवा वार्ता नहीं की है, जो प्रशासन के उदासीन रवैया को दर्शाता है

। उन्होंने शीघ्र बैठक बुलाकर परिवहन व्यवसाययों के सुझाव शामिल करने की मांग की। पत्रकार वार्ता में यातायात के पूर्व अध्यक्ष मनोज ध्यानी, रूप कुंड के भोपाल सिंह नेगी, यातायात के पूर्व निदेशक दाता राम जोशी, ट्रक यूनियन के अध्यक्ष दिनेश बहुगुणा, बालवीर रौतेला, विनोद प्रसाद भट्ट, योगेश उनियाल आदि उपस्थित थे।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों को विधायक निधि की सौगात देकर विकास कार्यों को दी गति प्रदान



ऋषिकेश 16मार्च। कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों को विधायक निधि की सौगात देकर विकास कार्यों को गति प्रदान की। इस दौरान डा. अग्रवाल का जनता ने विकास कार्यों के लिए आभार प्रकट किया। साथ ही अपना आशीर्वाद भी दिया।

शुक्रवार को शांतिनगर में प्रेम. अग्रवाल ने सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शांति नगर में घरों में पानी घुसने की समस्या बनी रहती थी। उनके अथक प्रयासों से आज वह समस्या दूर हुई है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सतीश सिंह, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष माधवी गुप्ता, निवर्तमान पार्षद शिव कुमार गौतम, रूपेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

वहीं, प्रेम अग्रवाल ने विस्थापित क्षेत्र में अंधेरे की समस्या को गंभीर पाते हुए विधायक निधि से 100 स्ट्रीट लाइट देने की घोषणा की। इस दौरान ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह राणा, दिनेश प्रकाश, दौलत सिंह गुंसाई, प्रेम मैथानी, गंभीर रावत, विजय पाल, बलबीर रावत, युद्धवीर तड़ियाल, मीना रावत, सुशीला तड़ियाल, सच्चिदानंद भट्ट, सुनीता राणा, रमेश नेगी, धर्म तड़ियाल, पूरण खरोला आदि उपस्थित रहे।

उधर, क्षेत्रीय विधायक व मंत्री . प्रेमचंद अग्रवाल ने सर्वहारा नगर में सामुदायिक भवन की मांग को आवश्यक पाते हुए इसके निर्माण को विधायक निधि से 10 लाख रूपये देने की घोषणा की। इस दौरान मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, निवर्तमान पार्षद विकास तेवतिया, तनु तेवतिया, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष निर्मला उनियाल, पुनीता भंडारी, आशा गुप्ता, विजय जुगलान, आदेश कश्यप, आशुतोष गुप्ता, दिनेश रावत, रमेश रावत आदि उपस्थित रहे।

इसके बाद, डा. अग्रवाल ने भट्टोवाला में विभिन्न आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रूपये तथा पथ प्रकाश के लिए 50 लाइटें देने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रधान दीपा राणा, मंडल अध्यक्ष श्यामपुर दिनेश पयाल, हरपाल राणा, रविंद्र रमोला, मानवेंद्र कंडारी, राजवीर रावत आदि उपस्थित रहे।

उधर, चक जोगीवाला माफी में 12 लाख रुपए से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस मौके पर प्रधान संगठन के प्रदेश प्रवक्ता सोबन सिंह कैंतुरा, ग्राम प्रधान खैरी खुर्द चंद्र मोहन पोखरियाल, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा समा पवार, सुशीला नेगी, बबली बिष्ट, ग्राम विकास अधिकारी पंकज खन्ना, सनुप बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

तीर्थ नगरी को संवारने हेतु ONGC की मद से 20 करोड़ 55 लाख के विकास कार्यों का नि महापौर अनिता ममगाईं ने किया उद्घाटन 



ऋषिकेश 16 मार्च । : नगर निगम प्रांगण में गुरुवार को पेट्रोलियम मंत्रालय भारत सरकार के ओएनजीसी सीएसआर फंड से 20 करोड़ 54 लाख की मद से नगर निगम ऋषिकेश में आस्था पथ पर फैंसी लाइट, बेंचेस एवं पेंटिंग का कार्य एवं इंद्रमणि बडोनी चौक से अगापे स्कूल, प्रगति विहार, मानसा देवी, अमित ग्राम तक पथ प्रकाश लाइट एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत गारबेज टिपर, कॉमपेक्टर और अंडरग्राउंड डस्टबिन का उद्घाटन हुआ।

शनिवार को हुए इस कार्यक्रम में नि. महापौर अनिता ममगाईं ने विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट भी मौजूद रहे।

इस मौके पर नि महापौर अनिता ममगाईं ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय शहरी आवास एवं पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी और विशिष्ट अतिथि डॉo रमेश पोखरियाल निशंक (पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद, हरिद्वार लोकसभा) का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन सभी लोगो के सहयोग से यह कार्यक्रम आज हम कर रहे हैं। नगर निगम प्रांगण में हुए  कार्यक्रम में  अनिता ममगाईं (निवर्तमान मेयर नगर निगम ऋषिकेश) ने खुशी ब्यक्त करते वहां पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इन कार्यों से ऋषिकेश के विकास कार्यों में चार चांद लग जायेगा। हम आगे भी प्रयास करेंगे कि विकास कार्य होते रहें। 

उन्होंने बताया वे कुछ समय पहले दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मिली थी। उनसे आग्रह किया था संबंधित कार्यों के लिए मद उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने समय नहीं लगाया और तुरंत हां कह दी।आगे भी कहा जो भी जब भी तीर्थ नगरी के विकास कार्यों के लिए जरूरत होगी पूरी मदद की जाएगी। फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी।

कार्यक्रम में इस दौरान पंकज शर्मा, किसान मोर्चा से नरेंद्र रावत, पंकज शर्मा, अजय कलरा, अतुल, रमेश शर्मा, गौरव कैंथोला, हैप्पी सेमवाल, गौरव सहगल, ज्योति सहगल, तेज बहादुर,विजय बडोनी,विपिन पंत, जोनी लाम्बा, लीला चौहान, सरिता सेमवाल, रेखा रौतेला, हर्ष व्यास, विनोद उनियाल, अभिषेक, भूपेंद्र राणा, मनीष कोहली, राजेश कोठियाल, विजय जुगरान, दीपक बेलवाल,मनोज रावत, हितेश नेगी, हर्ष व्यास, दीपक चौहान,चरनजीत सिंह कांचू, पूजा पोखरियल,कुलदीप टंडन आदि लोग मौजूद रहे।
नि.वर्तमान महापौर अनिता ममगाईं ने संबोधन पर कहा, आज विकास कार्यों के लोकार्पण के लिए केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी को धन्यवाद कहा और उनका आभार जताया। उनके अनुमति से CSR फंड से गौरा देवी चौक से अगापे स्कूल तक पथ प्रकाश व्यवस्था का काम हो रहा है।उन्होंने कहा पल फॉउंडेशन ने भी शानदार काम किया है दिन रात लगकर।समय के अंदर उन्होंने प्रभावी तरीके से काम किया है गुणवक्ता के साथ।उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी धन्यवाद कहा उन्होंने कहा उनके नेतृत्व में राज्य आज विकास के पथ पर दौड़ रहा है।यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और उनके विजन से देश तरक्की कर रहा है।उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा 400 पर सीटें होंगी अबकी बार भाजपा की।उन्होंने कहा कार्यकाल के दौरान सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से आशीर्वाद मिला है। वे सांसद के साथ एक बड़े अभिभावक होने के नाते समस्याओं का समाधान करवाया उन्होंने,भरपूर सहयोग किया। हम इस नगर निगम को एक ऊंचाई तक ले जाएंगे यह मैं आपको विश्वास दिलाती हूं। इस बार हम 1 लाख की लीड देकर संसद भेजेंगे अपने प्रत्याशी को यहां से।
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों का भी धन्यवाद कहते हुए कहा 20 साल की राजनीति में सहयोग मिला आपका कहीं पर मार्गदर्शन किया कहीं पर कमियां गिनवाई।

इस दौरान सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, अनिता रैना, कमलेश जैन, कमला गुनसोला, तेज बहादुर यादव, किसान मोर्चा के अध्यक्ष नरेंद्र रावत, कार्यक्रम का संचालन हैप्पी सेमवाल, पंकज शर्मा, किसान मोर्चा से नरेंद्र रावत, पंकज शर्मा, अजय कलर, अतुल, रमेश शर्मा, गौरव कैंथोला, हैप्पी सेमवाल, गौरव सहगल, ज्योति सहगल, तेज बहादुर,विजय बडोनी,विपिन पंत, जोनी लाम्बा, लीला चौहान, सरिता सेमवाल, रेखा रौतेला, हर्ष व्यास, विनोद उनियाल, अभिषेक मल्होत्रा, अभिषेक, भूपेंद्र राणा, मनीष कोहली, राजेश कोठियाल, विजय जुगरान, दीपक बेलवाल,मनोज रावत, हितेश नेगी, दीपक चौहान,चरनजीत सिंह कांचू, पूजा पोखरियाल,कुलदीप टंडन आदि लोग मौजूद रहे।

ऋषिकेश गुमानीवाला स्थित लाल बीट पानी में बन रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट पर हाईकोर्ट ने लगाईं रोक



ऋषिकेश 14 मार्च। ऋषिकेश गुमानीवाला स्थित लाल बीट पानी में बन रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट पर हाईकोर्ट द्वारा रोक लगा दी गई है। यह रोक एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट द्वारा लगाई गई है।

 बताते चले  इस पूरे मामले में उत्तराखंड नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा कूड़ा प्लांट में केंद्र सरकार के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए  प्रदूषण बोर्ड और शासन प्रशासन से जवाब तलब किया है जिसको एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट द्वारा रोक लगाई है।

 गुमानीवाला क्षेत्र के लोगो द्वारा पिछले काफी समय से लाल बीट पानी में बन रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे जिस पर आज एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर खुशी जताते हुए इकट्ठे होकर सभा कर खुशी बनाई।

इस अवसर पर आयोजित सभा में पुरुषोत्तम बडोनी मनविंदर कंडारी रंजीत थापा रमजान धर्मानंद रमाडा लाल सिंह, बोरह,   राजू सिंह गुनसोला,  मुन्नी देवी रावत  सुनीता भट्ट  बिट्टी ,  नत्थीलाल सेमवाल, सत्यम कापरवान, बलजीत की मलकीत , विनीता अस्वल , राजमती रावत  धर्म देवी  आशा देवी, सनकी देवी , हर्ष पति देवी , सरू भट्ट , सुधा बहुगुणा  उमा देवी,  लक्ष्मी देवी, मुन्नी देवी रावत, दीपिका ब्यास पुजा थापा कुसूम देवी रुकमा ब्यास संदीप कुड़ियाल, मौजूद थे। 

 15 से 21 मार्च ऋषिकेश में गंगा के तट पर  होगा अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव, उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा किया जा रहा है आयोजन 



ऋषिकेश 14 मार्च।  तीर्थ नगरी ऋषिकेश में गंगा के तट पर उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा तीन दिवसीय इंटरनेशनल योग महोत्सव 15 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इसमें 7-8 देशों से आये योग साधक आध्यात्मिक ज्ञान की यात्रा में गोता लगायेंगे। महोत्सव में योग, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, फिटनेस और उनके खानपान पर भी चर्चा की जाएगी।महोत्सव में संगीत चिकित्सा , प्रज्ञा योग, मर्म चिकित्सा अलग अलग सत्रों के माध्यम से भी योग सिखाया जाएगा।

महोत्सव का आयोजन उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। पर्यटन सचिव  सचिन कुर्वे ने इस दौरान कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लिया। पर्यटन सचिव  सचिन कुर्वे ने जायजा लेने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि “अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में 7 देशों के योग साधक भाग ले रहे हैं।  कुर्वेे ने बताया कि अब तक 700 से ज्यादा साधकों ने योग महोत्सव में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाए हैं। कई देशों के साधक भी इसमें शामिल हो रहे हैं। “

उन्होंने बताया कि योग महोत्सव में 6 बड़े योग संस्थान योग, अध्यात्म सहित दैनिक जीवन से जुड़े अहम योग क्रियाओं को साझा करेंगे। तीन दिनों में योग, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य और फिटनेस के अलग अलग सत्र होंगे तो वहीं इसके अतिरिक्त अंशुका परवानी से योग, स्वास्थ्य और आहार के बारे में सीखने का अवसर भी मिलेगा। आर्ट ऑफ लिविंग, ईशा फाउंडेशन, कृष्णमाचार्य योग मंदिरम, राममणि अयंगर मेमोरियल योग संस्थान, शिवानंद आश्रम और मानव धर्म आश्रम जैसे शीर्ष योग विद्यालयों की भागीदारी रहेगी।

ऋषिकेश में हर साल मार्च के महीने में होने वाले योग महोत्सव में दुनिया भर के साधक हिस्सा लेते हैं।

सचिन कुर्वे ने इस मौके पर बताया की योग-ध्यान के कारण ऋषिकेश का नाम पूरी दुनिया भर में जाना जाता है। इसीलिए इसे इंटरनेशनल योगा कैपिटल भी कहा जाता है। आने वाले समय में पर्यटन विभाग इसी तरीके के कई महत्वपूर्ण आयोजन करके प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने की दिशा में काम करेगा।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पर्यटन के क्षेत्र में नए डेस्टिनेशन तैयार किए जा रहे हैं। हमको ऐसे ही कई और डेस्टिनेशन तैयार करने के मौके मिल रहे हैं।