आवास विकास कॉलोनी में छात्र का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला शव, पुलिस जुटी जांच में

ऋषिकेश 31 मई। कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी में किराए पर रह रहे एक छात्र का संदिग्ध परिस्थितियों में मकान की तीसरी मंजिल पर स्थित कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ शव मिला है।

प्रथम दृष्टया छात्र की मौत आत्महत्या प्रतीत होती हैं। उक्त छात्र एम्स ऋषिकेश में एमपीएच का कोर्स कर रहा था।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी के आर पांडे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलती है कि आवास विकास कॉलोनी में रणसिंह  चौधरी के मकान में रहने वाले आदित्य उनियाल नाम का छात्र किराए पर रहता है। जो की मूल रूप से रोहिणी दिल्ली का रहने वाला है। जिसने अपने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

यह जानकारी उस समय लगी जब आदित्य ने अपने कमरे का बंद दरवाजा दोपहर तक नहीं खुला। सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार कर कब्जे में लिया। पंचनामा भरने बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि फिलहाल कमरे से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। आदित्य ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की है इसके स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चले हैं।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जांच के बाद और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

आवास विकास कॉलोनी में छात्र का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला शव,

ऋषिकेश 31 मई। कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी में किराए पर रह रहे एक छात्र का संदिग्ध परिस्थितियों में मकान की तीसरी मंजिल पर स्थित कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ शव मिला है। प्रथम दृष्टया छात्र की मौत आत्महत्या प्रतीत होती हैं। उक्त छात्र एम्स ऋषिकेश में एमपीएच का कोर्स कर रहा था।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी के आर पांडे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलती है कि आवास विकास कॉलोनी में रणसिंह  चौधरी के मकान में रहने वाले आदित्य उनियाल नाम का छात्र किराए पर रहता है। जो की मूल रूप से रोहिणी दिल्ली का रहने वाला है। जिसने अपने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

यह जानकारी उस समय लगी जब आदित्य ने अपने कमरे का बंद दरवाजा दोपहर तक नहीं खुला। सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार कर कब्जे में लिया। पंचनामा भरने बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि फिलहाल कमरे से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। आदित्य ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की है इसके स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जांच के बाद और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

स्कॉर्पियो की चपेट में आकर दो गाय हुई गंभीर रूप से घायल , हिंदू संगठनों में रोष, पुलिस चौकी का किया घेराव

ऋषिकेश 31 मई । ऋषिकेश एम्स मार्ग पर तेज गति से आ रही स्कार्पियो की टक्कर से दो गायों के गंभीर रूप से घायल हो जाने के बाद हिंदू संगठनों में तीब्र रोष उत्पन्न हो गया है। जिसके विरोध में हिंदू संगठनों ने एम्स में पुलिस चौकी का घेराव किया।

बुधवार कि सुबह एम्स चौकी प्रभारी मनवर सिंह नेगी ने बताया कि एम्स के बाहर तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो की चपेट में आकर दो गाए घायल हो गई, जिसकी सूचना पर हिंदू संगठनों से जुड़े लोग काफी संख्या में एकत्रित हो गए। जिन्होंने स्कार्पियो चालक को घेर कर पुलिस के हवाले किया।

हिंदू संगठन से जुड़े लोगों की मांग थी, कि वह तत्काल दुर्घटना करने वाले स्कार्पियो चालक की गिरफ्तारी कर उसके विरूद्ध कार्रवाई करें। जिनका का कहना था कि स्कार्पियो चालक शराब के नशे में था। वही पुलिस का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है और वह जांच कर रहे हैं।

ट्रेन से टकराकर छात्र की हुई मौत – दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था छात्र

ऋषिकेश, 29 मई‌। अपने साथियों के साथ‌ नदी में नहाने गए एक छात्र की ‌सोंग नदी के समीप  ट्रेन की चपेट में आ कर  मौत हो गई। छात्र अपने कुछ साथियों के साथ सोंग नदी में नहाने के लिए गया था। जब वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था तो वह ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम  के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया।

थानाध्यक्ष रायवाला कुलदीप पंत ने बताया कि आज दोपहर  रेलवे कर्मचारी तुषार कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि सोंग नदी के ऊपर पुल संख्या छह के पास एक छात्र ट्रेन से टकरा गया है। मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया। पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त एवरग्रीन वैली अकादमी गढ़ी श्यामपुर में कक्षा नौ के छात्र सौरभ रावत (15 वर्ष) पुत्र दिनेश रावत निवासी वार्ड नंबर नौ खैरीखुर्द श्यामपुर के रूप में हुई है। सौरभ  अपने अन्य चार-पांच दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए गया था।

नदी में नहाने के बाद वह घर की ओर चल पड़ा। वह रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था, हरिद्वार की ओर से एक रेल सेवा ऋषिकेश की ओर जा रही थी। सौरभ ट्रेन की चपेट में आ गया जहां उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पेट्रोल से भरा टैंकर खाई में गिरा चालक की हुई मौत ,परिचालक हुआ घायल

ऋषिकेश, 25 मई । ऋषिकेश उत्तरकाशी राष्ट्रीय राज मार्ग पर थाना नरेंद्र नगर अंतर्गत एक पेट्रोल से भरे टैंकर के खाई में गिर जाने के बाद चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि परिचालक घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची और आपदा प्रबंधन की टीम ने अपना अभियान प्रारंभ कर दिया है। पुलिस चौकी प्रभारी प्लासडा उप निरीक्षक शिवराम ने बताया कि गुरुवार की तड़के 4:15 बजे राहगीरों ने सूचना दी कि गुज्जर डेरे के पास व्यूप्वाइंट हाईवे पर नरेंद्र नगर से ऋषिकेश की ओर एक पेट्रोल का टैंकर हाईवे पर सड़क किनारे खाई में गिर गया है, सूचना पर चौकी प्रभारी प्लासडा उप निरीक्षक शिवराम मौके पर पहुंचे ,और मौके से उच्चाधिकारी गणों को अवगत कराते हुए तत्काल 108 एंबुलेंस व एसडीआरएफ टीम को कंट्रोल रूम के माध्यम से घटना से अवगत कराया , जिन्होंने घटनास्थल पर घायलवस्था में एक व्यक्ति सूरज कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम ढंगधार थाना यमकेश्वर जिला पौड़ी गढ़वाल पौड़ी उम्र 26 वर्ष मिला, जिसने पूछताछ में बताया कि हम लोग पेट्रोल टैंकर नं UK08cB- 6300को लेकर टिहरी जा रहे थे। कि अचानक हमारे साथी टैंकर चालक भूपेंद्र शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा निवासी ग्राम जलाबपुर गड्डू आरसी पुरम कॉलोनी थाना गाजियाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष को नींद की झपकी आ जाने के कारण टैंकर डिसबैलेंस हो गया और वह किनारे लगी लोहे की रेलिंग को तोड़ते हुए खाई में गिर गया। लेकिन उससे पहले ही मैं खिड़की खोल कर बाहर कूद गया।

घायल सूरज कुमार उपरोक्त को तुरंत 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायल को सरकारी अस्पताल नरेंद्र नगर भिजवाया गया, और मौके पर उपस्थित आई एसडीआरएफ टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू कर टैंकर चालक भूपेंद्र शर्मा उपरोक्त को खाई से बाहर निकाला गया। जो लगभग मृत अवस्था में मिला उसे भी सरकारी हॉस्पिटल ऋषिकेश देहरादून मोर्चरी 108 एंबुलेंस के माध्यम से भिजवाया गया मृतक व घायल के परिवारजनों को सूचित किया गया है । व इस संबंध में उच्च अधिकारी गणों को अवगत कराया गया और मामले की जांच की जा रही है।

ऋषिकेश: भाजपा नेत्री की छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत -पति सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं के साथ संबंधों को लेकर कर रहा था वीडियो वायरल

ऋषिकेश ,19 मई । पिछले दिनों सोशल मीडिया पर भाजपा नेत्री के पति द्वारा अपनी पत्नी के भाजपा नेताओं के संबंधों के चलते वायरल किए गए वीडियो के बाद भाजपा नेत्री की गुरुवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत नगर में चर्चा का विषय बनी है।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि गुरुवार की देर रात लगभग 9:30 बजे सूचना प्राप्त हुई की गंगानगर निवासी भाजपा नेत्री सुमिरन गाबा अपने मकान की छत से गिर कर संदिग्ध परिस्थितियों में गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया ।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उल्लेखनीय है कि सिमरन गाबा को लेकर पिछले दिनों उसके पति मुकेश गाबा  द्वारा भाजपा नेताओं के साथ सुमिरन गाबा के संबंधों को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो डाले  गए थे। जिसके चलते मुकेश गाबा द्वारा एक बार जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या का भी असफल प्रयास किया गया था, इतना ही नहीं वह कई बार आत्महत्या किए जाने की धमकियां भी दे चुका था, कुल मिलाकर पति पत्नी के बीच संबंध अच्छे नहीं बताए जा रहे हैं।

गुरुवार की रात को 9:30 बजे करीब सिमरन गाबा कि अपने मकान की छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल अवस्था में राजकीय चिकित्सालय ले जाए जाने की सूचना के बाद उसकी मौत हो जाने की चर्चा नगर में फैल गई, पुलिस ने अस्पताल से मिली सूचना के बाद  सिमरन गाबा के शव को अपने कब्जे में ले लिया है जिसका पोस्टमार्टम करा कर जांच की जाएगी।

ग्लैक्सो कंपनी का एमआर रहस्यमय परिस्थितियों में हुआ गायब, गंगा में डूबने की आशंका

ऋषिकेश,17 मई ‌। लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत कंपनी के काम से आए दोस्तों के साथ ग्लैक्सो कंपनी में कार्यरत कंपनी का कर्मचारी रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हों गया है। जिसके दोस्तों ने उसकी डूबने की आशंका के चलते पुलिस को  सूचना दी गई है।

थाना मुनिकीरेती प्रभारी निरीक्षक विनोद गुंसाई ने बताया कि पुलिस को डायल 112 पर एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल से फोन से सूचना दी ,कि हमारा साथी मंजीत उम्र 35 वर्ष पुत्र  सरणजीत सिंह निवासी मकान नंबर 264 कुर्मांचल नगर थाना इज्जत नगर बरेली उम्र 35 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल से उसके पीछे चीला रोड पर आ रहा था थोड़ी दूर चलने के बाद जब मेरा दोस्त पीछे नहीं दिखाई दिया ,तब हम वापस गए तो गुजर बस्ती के पास नहर किनारे उसकी बुलेट मोटरसाइकिल खड़ी थी जिसमें चाबी लगी थी और उसका बैग भी गाड़ी में था। हमने आसपास का ढूंढा लेकिन वह नहीं मिला।

इस सूचना पर चौकी प्रभारी चीला मय पुलिस बल के मौके पहुंचा तो मौके पर आकाश मिश्रा व विक्रांत कुमार मिले, जिनसे पूछताछ की गई तो बताया कि हम लोग कंपनी के एक कार्यक्रम में ऋषिकेश आए थे। वापसी में हम दोनो एक बाइक में तथा मनजीत सिंह निवासी बरेली अपनी बुलेट से लौट रहे थे।वर्तमान समय हम  गैलेक्सो कंपनी में एमआर का काम करते हैं ।रास्ते में मंजीत एक जगह रुका , और सिगरेट पी रहा था तथा नहर में नहाने के लिए कह रहा था।हमने मना कर दिया था ।उसके बाद हम फिर आगे पीछे चलते रहे।सूखी नदी के पास जब हमने पीछे देखा तो वह दिखाई नहीं दिया।हमने आसपास ढूंढा लेकिन वो नही मिला ।तब से वह लापता है।

डूबने की आशंका की दृष्टिगत मौके पर एसडीआरएफ को बुलाकर खोजबीन की गई लेकिन उक्त व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई।मौके से बुलेट मोटरसाइकिल ,एक बैग जिसमे आई पैड, शराब की बॉटल आदि सामान मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ऋषिकेश कोयल घाटी पर डेड बॉडी लेकर जा रही एंबुलेंस ओर यात्रियों से भरे विक्रम में हुई भिड़ंत, 3 महिलाओं समेत 5 लोग घायल

ऋषिकेश ,17 मई । ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ‌ कोयल घाटी पर  डेड बॉडी लेकर जा रही एंबुलेंस और विक्रम टेंपो के आमने-सामने भींडत हो जाने के परिणाम स्वरूप 3 महिलाओं सहित ‌5 लोग घायल हो गए ।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को हरिद्वार मार्ग पर स्थित‌ तिवारी रेस्टोरेंट्स के सामने  एंबुलेंस up 15At 2886 व विक्रम no uk14ta0127 में भिड़ंत हो गई ।

जिसमें एंबुलेंस में जा रहे एक व्यक्ति व विक्रम में सवार 3 महिलाओं समेत 5 लोग घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि एम्स ऋषिकेश अस्पताल से सिमरन चौहान अपने चचेरे भाई गुलजार सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी रुद्रपुर की मृत्यु होने के पश्चात उनकी डेड बॉडी को लेकर ऋषिकेश एम्स अस्पताल से रुद्रपुर जा रहे थे, कि तभी ऋषिकेश कोयल घाटी के पास यह दुर्घटना घटी, सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया है ,जहां उनका उपचार जारी है।

सीने में आर-पार हुई सरिया, एम्स के चिकित्सकों ने बचाई जान 12 घंटे मौत से लड़ा मोहित, 4 घंटे चली बेहद जटिल सर्जरी ट्राॅमा विभाग के शल्य चिकित्सकों की टीम ने लौटाया जीवन

ऋषिकेश, 16 मई ।सड़क हादसे का शिकार हुए एक युवक के सीने को चीरते हुए 5 सूत की सरिया शरीर के आर-पार हो गई। बुरी तरह घायल युवक को पहले कुमाऊं के स्थानीय सीएचसी केंद्र और फिर हल्द्वानी मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया। लेकिन घायल की बेहद क्रिटिकल स्थिति को देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रेफर करना पड़ा। एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक रेफर करते हुए घायल को एम्स पहुंचने में पूरे 12 घंटे लग गए।

आपात स्थिति को देखते हुए एम्स के ट्राॅमा विभाग के शल्य चिकित्सकों की टीम ने मध्य रात्रि में ही घायल की सर्जरी शुरू की और 4 घंटे की अथक मेहनत के बाद घायल युवक को नया जीवन देने में कामयाबी हासिल की। युवक अब खतरे से बाहर है और एम्स के ट्राॅमा वार्ड में उपचाराधीन है।

बताया जा रहा है कि घटना कुमाऊं क्षेत्र के अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर सुयालबाड़ी से कुछ आगे की है। कुछ दिन पहले यहां दिल दहला देने वाले एक सड़क हादसे में शिक्षिकाओं को लेकर जा रही एक कार और पिकप वाहन की भिडंत हो गई। भिड़ंत के बाद पिकप वाहन सड़क से कई फिट नीचे निर्माणाधीन पुलिया पर जा गिरा। इस पुलिया पर 5 सूत का सरिया ऊपर की ओर उठा हुआ था। मुख्य सड़क से पिकप वाहन जब नीचे पुलिया पर गिरा तो इस दौरान सरिया पिकप में बैठे 18 वर्षीय मोहित की छाती को चीरता हुआ आर-पार हो गया। तकरीबन 1 घंटे तक घायल युवक का शरीर पुल की सरिया पर ही फंसा रहा। बाद में पुलिस की मदद से किसी तरह पुल से सरिया को काटा गया और फिर छाती में फंसे सरिया सहित गंभीर रूप से घायल हो चुके मोहित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी ले जाया गया। स्थानीय सीएचसी में मौजूद चिकित्सकों की टीम ने युवक की नाजुक हालत को देखते हुए उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा। जहां से उसे एम्स रेफर कर दिया गया।

एम्स में हुई इस सर्जरी की जानकारी देते हुए सर्जरी टीम के मुख्य सर्जन डाॅ. मधुर उनियाल ने बताया कि यह बेहद नाजुक समय था। मध्य रात्रि के वक्त मरीज को एम्बुलेंस द्वारा जब एम्स की ट्राॅमा इमरजेंसी में लाया गया तो हमने देखा कि पीठ से अंदर घुसी सरिया घायल युवक के सीने से आगे की ओर निकली है और मरीज को तिरछी करवट वाली स्थिति में लिटाकर लाया गया है।

उन्होंने बताया कि हालांकि घटना सुबह 11 बजे के लगभग घटित हो चुकी थी लेकिन घायल को एम्स ऋषिकेश तक पहुंचने में रात के लगभग 12 बज गए थे। मतलब यह कि उसके शरीर में सरिया को आर-पार हुए 12 घंटे से अधिक का वक्त हो चुका था। यह बेहद चुनौतीपूर्ण समय था लेकिन चिकित्सकों की टीम के लिए घायल युवक का जीवन बचाना बहुत जरूरी था। डाॅ. मधुर ने बताया कि ऐसे में हाई रिस्क लेते हुए सर्जरी शुरू करने का निर्णय लिया गया। करीब चार घंटे चले ऑपरेशन के बाद मोहित की दाहिनी छाती खोल कर सीने से सरिया बाहर निकाल दी गई।

डाॅ. उनियाल ने बताया कि टीम वर्क से किए गए कार्य की बदौलत ऑपरेशन सफल रहा और अब मरीज की जिंदगी खतरे से बाहर है। सर्जरी करने वाली टीम में डाॅ. मधुर उनियाल के अलावा डाॅ. नीरज कुमार और डाॅ. अग्निवा का योगदान रहा एवं ऐनेस्थेसिया टीम का नेतृत्व डाॅ. अजय कुमार और डाॅ. मानसा ने किया।

डॉक्टर मधुर उनियाल का कहना था कि‌‌ यदि किसी व्यक्ति के शरीर में कभी सरिया या नुकीले लोहे की राॅड अंदर तक घुस जाए तो बिना शल्य चिकित्सकों की मदद के स्वयं के स्तर से सरिया को शरीर से बाहर खींचने की कोशिश न करें। ऐसा करने से अत्यधिक रक्त स्राव हो सकता है और घायल का जीवन बचना मुश्किल हो जाता है।

कुमाऊं से एम्स पहुंचने तक मोहित को लगभग 12 घंटे का समय लग गया। ऐसे में 12 घंटे तक घायल युवक को तिरछा लिटाकर रखा गया था। सर्जरी के लिए उसे बेहोश करना आसान नहीं था। सरिया फंसी होने के कारण मरीज को सीधा लिटाकर नहीं रख सकते थे। ऐसे में रिस्क लेते हुए डबल ल्यूमन ट्यूब डालकर उसे बेहोश करना पड़ा…… डाॅ. अजय कुमार, ऐनेस्थीसिया विभाग, एम्स।

इस दुर्घटना के 2 दिन पहले ही मेरे पिता की मृत्यु हुई थी। ऐसे में बेटे मोहित की दुर्घटना की खबर मिलने से हम पूरी तरह टूट गए और मोहित के जीवन को लेकर हौसला हार चुके थे, लेकिन एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों ने मोहित को नया जीवन देकर हमारी उम्मीदों को रोशनी दी है। अब मेरा बेटा खतरे से बाहर है। एम्स के चिकित्सक हमारे लिए भगवान से कम नहीं हैं। …….. किशन राम, घायल मोहित के पिता।

एम्स के ट्राॅमा विभाग में कुशल और अनुभवी शल्य चिकित्सकों की टीम उपलब्ध है। हाल ही में हुई कुमाऊं के युवक की सर्जरी के मामले में डाॅ. मधुर एवं डॉ. अजय कुमार के नेतृत्व में शामिल रहे टीम के सभी चिकित्सकों का कार्य प्रशंसनीय है। प्रत्येक मरीज और घायल का जीवन बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है।…

प्रो. मीनू सिंह, कार्यकारी निदेशक, एम्स ऋषिकेश।

चारों धामों की यात्रा कर अहमदाबाद के यात्रियों से भरी बस  सड़क पर पलटी 27 लोग हुए घायल, ऋषिकेश चिकित्सालय और एम्स में कराया भर्ती

ऋषिकेश, 13 मई । चारों धामों की यात्रा कर अहमदाबाद के यात्रियों को लेकर ऋषिकेश लौट रही 1 बस के ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कोडियाला के निकट सड़क पर अचानक पलट जाने के परिणाम स्वरूप बस में सवार 27 लोग घायल हो गए, जिसमें 4 लोगों को ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय और 23 लोगों को एम्स में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को अहमदाबाद गुजरात निवासी भावनाबेन ने बताया कि एक ही परिवार के 27 लोग विगत 3 मई को अहमदाबाद से चार धाम यात्रा पर गए थे ,इस दौरान उन्होंने चारों धामों की यात्रा कुशलतापूर्वक की लेकिन जब वह वापस दिल्ली के लिए लौट रहे थे।

तो अचानक उनकी बस यूपी 17 ए 7489 अचानक सड़क पर पलट गई , बस के पलटने से आधा घंटा पहले एक स्थान पर सभी लोगों ने एक साथ खाना खाया था, जो कि कुछ ही दूर चली थी, कि पलट गई, जिन्होंने दिल्ली से अहमदाबाद के लिए ट्रेन पकड़नी थी।

बस में घायल 4 लोग जिसमें भावनाबेन पत्नी प्रकाश भाई 55 वर्ष, परीता धवल पत्नी धवल कुमार 24 वर्ष, मनीषा बेन पत्नी मुकेश भाई 47 वर्ष, गौरी बैन पत्नी रमेश भाई 52 वर्ष को राजकीय चिकित्सालय लाया गया और बाकी 23 लोगों को एम्स में उपचार हेतु ले जाया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।