युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, देर रात्रि आया था शादी समारोह से, शराब का किया था अत्यधिक सेवन



ऋषिकेश 03मई। आज ग्राम प्रधान इठरना द्वारा आज  पुलिस को  टेलीफोन से सूचना दी कि ग्राम इठरना में एक व्यक्ति ने फासी लगाकर आत्महत्या कर ली है , इस सूचना पर थाना रानीपोखरी से उपनिरीक्षक रघुबीर कप्रवान को मय फ़ोर्स के मौके पर भेजा गया, मौके पर जाकर पाया कि मृतक अजय रावत पुत्र स्वर्गीय वीर सिंह रावत निवासी ग्राम इठरना उम्र 37 वर्ष द्वारा रात्रि में अपने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

परिजनों से जानकारी कर पता चला कि मृतक रात्रि में गांव में ही शादी समारोह में सम्मिलित होकर लगभग 12:00 बजे रात्रि को वापस घर आया था सुबह जब दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा तोड़कर देखा तो अजय रावत द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर रखी थी जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी ।

आत्महत्या करने के कारणों की जांच की जा रही है प्रथम दृष्टया रात्रि में अधिक शराब का सेवन करने से आत्महत्या करना पता चला है मृतक का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया जांच प्रचलित है।

ऋषिकेश थानो मार्ग पर दो लग्जरी गाड़ियों में हुई भीषण टक्कर, छह लोग हुए गंभीर रूप से घायल



ऋषिकेश 3 मई ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर आज थाना रोड पर दो होंडा अमेज गाड़ी आपस में टकरा गई टक्कर इतनी जोर की थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे  उड़ गए, जिससे कारों में सवार 6 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए , जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज कोतवाली डोईवाला पर सूचना प्राप्त हुई थी थानो रोड पर दो चौपहिया वाहनों की टक्कर हो गई है सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो देखा कि दो होंडा अमेज गाड़ी जिनके नंबर इस प्रकार है ,HR 35Q 3344 ओर दूसरी गाड़ी UK07 DU 9057 आपस में टकरा गई जिसमें 6 लोग 1 सुनीत सिंह निवासी हरियाणा, 2 दीपेंद्र, 3 दीपक,4 हेमंत,5 कात्यायनी डिमरी निवासी माजरा, 6अनुराग त्रिपाठी निवासी जोगीवाला बुरी तरह लोग घायल हुए घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।

डोईवाला एस एस आई राज विक्रम ने बताया कि घायलों के बारे में अस्पताल जाकर जानकारी की जा रही है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है

ऋषिकेश में जहरीला पदार्थ खाने से युवक की हुई मौत, मानसिक रूप से परेशान होने के कारण आत्महत्या का अंदेशा



ऋषिकेश ,03 मई  । थाना मुनिकीरेती क्षेत्र अंतर्गत खारा स्रोत में दिमागी परेशानी के चलते एक युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर मौत होने के कारण आत्महत्या का अंदेशा जताया जा रहा है। 

मुनी की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह के अनुसार मंगलवार कि सुबह 9:00 बजे एक अज्ञात युवक द्वारा खारा स्रोत में जहरीला पदार्थ खाकर बेहोश होने की सूचना मिली थी, सूचना के आधार ‌‌‌पर मौके पर पहुंचीी, पुलिस ने युवक को राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए ‌‌‌‌‌‌पहुंचाया, जहां उपचार के‌‌ दौरान युवक ने दम तोड दिया।

जिसकी तलाशी लिए जाने पर उसके पास से मिले‌ दिल्ली से गंगा राम ‌‌‌हास्पिटल के‌ कागज मुरादाबाद निवासी,दिव्यांशु त्यागी उन्नीस साल‌‌ का मिला है। चिकित्सालय के चिकित्सकों का मानना है, कि मृतक के‌ पास मिले पर्चे के अनुसार उसका उपचार दिमागी खराबी का चल रहा था।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच में जुटी है।

ऋषिकेश नीलकंठ मार्ग पर अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा वहा से गुजर रही कार और मैक्स पर



ऋषिकेश 3 मई। ऋषिकेश से नीलकंठ मार्ग पर घास से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर वहां से गुजर रही एक कार और एक मैक्स पर पलट गया। गनीमत यह रही कार और मैक्स में बैठे सवारियों को किसी प्रकार की हानि नहीं पहुंची है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यमकेश्वर के फूलचट्टी रत्तापानी के बीच एक घास से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर अचानक से पलट गया। जिसके नीचे आने से एक कार और मैक्स दब गयी हालांकि जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कार और मैक्स में बैठे लोंगों ने आनन-फानन में अपनी जान बचा ली । जिससे होने वाली किसी बड़ी दुर्घटना के कारण जनहानि को बचा लिया गया।

ऋषिकेश: जंगल में मिला अज्ञात युवती का शव



 

ऋषिकेश,0 2 मई  ।थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र अंतर्गत खैैर खाल के जंगल से पुलिस ने एक अज्ञात  युवती का शव सड़ी गली हालत में बरामद किया है ।

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक  ने बताया कि सोमवार की सुबह ‌पुलिस को एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई थी ,कि खैरखाल के निकट एक अज्ञात व्यक्ति का जंगल में शव पड़ा है।

जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। लेकिन उसके पास से कोई भी ऐसा दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ जिससे उसकी शिनाख्त की जा सके। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

तथा मामले की जांच में जुट गई हैै। बरामद शव की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।

ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए जलते हुए ट्रक को अपनी जान की बाजी लगा किस तरह टाला होने वाला बड़ा हादसा : देखे विडियो



https://youtube.com/shorts/61pDuwQiqFo?feature=share

 

ऋषिकेश,01 मई ।ऋषिकेश तीर्थ नगरी मैं रविवार की दोपहर उस समय बड़ा हादसा होने से बच गया जब ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर स्थित एक ट्रांसपोर्ट के बाहर माल से लदे ट्रक में आग लग गई, ड्राइवर की सूझबूझ से आग को किसी प्रकार काबू में कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर बाद ढाई बजे देहरादून मार्ग पर स्थित न्यू मार्केट में ट्रांसपोर्ट के बाहर माल से लदे एक ट्रक में अचानक आग लग गई, परंतु आग जब तक फैलती ट्रक के चालक उमेेेेश कुमार ‌ने ट्रक को मुख्य मार्ग पर निकालकर संयुक्त रोटेशन बस स्टैंड के पीछे गाड़ियां होने वाले पंपों के पास ले गया इस बीच ट्रक में लगी आग को देखकर लोग सदमे में आ गए ।

और ड्राइवर को इसकी सूचना देने के लिए रोकने का प्रयास करते रहे परंतु ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रक को रास्ते में रोककर पंपों के पास ही जाकर रोका जहां टुल्लू पंप से आग पर काबू पाया गया और बड़ा हादसा होने से बच गया। यह ट्रक माल भरकर गढ़वाल की ओर जाने वाला था कि अचानक उसमें रखे माल में आग लग गई।

ऋषिकेश: ट्रक में लगी आग ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बचा



ऋषिकेश,01 मई ।ऋषिकेश तीर्थ नगरी मैं रविवार की दोपहर उस समय बड़ा हादसा होने से बच गया जब ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर स्थित एक ट्रांसपोर्ट के बाहर माल से लदे ट्रक में आग लग गई, ड्राइवर की सूझबूझ से आग को किसी प्रकार काबू में कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर बाद ढाई बजे देहरादून मार्ग पर स्थित न्यू मार्केट में ट्रांसपोर्ट के बाहर माल से लदे एक ट्रक में अचानक आग लग गई, परंतु आग जब तक फैलती ट्रक के चालक उमेेेेश कुमार ‌ने ट्रक को मुख्य मार्ग पर निकालकर संयुक्त रोटेशन बस स्टैंड के पीछे गाड़ियां होने वाले पंपों के पास ले गया इस बीच ट्रक में लगी आग को देखकर लोग सदमे में आ गए .

और ड्राइवर को इसकी सूचना देने के लिए रोकने का प्रयास करते रहे परंतु ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रक को रास्ते में रोककर पंपों के पास ही जाकर रोका जहां टुल्लू पंप से आग पर काबू पाया गया और बड़ा हादसा होने से बच गया। यह ट्रक माल भरकर गढ़वाल की ओर जाने वाला था कि अचानक उसमें रखे माल में आग लग गई।

ऋषिकेश: निर्माणाधीन मकान की दीवार के गिरने से दबकर 2 महिला समेत कुल 4 लोग हुए घायल 



ऋषिकेश, 01 मई ।  ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के मायाकुंड स्थित एक मकान में चल रहे, निर्माण कार्य के दौरान दीवार के गिर जाने के परिणाम स्वरूप चार लोग दीवार के नीचे दब कर घायल हो गए।

राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सकों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम मायाकुंड स्थित एक मकान में चल रहे, निर्माण कार्य के दौरान निर्माणाधीन दीवार भर भरा कर गिर पड़ी, जिसके नीचे दबकर सिम्मी 40 वर्ष पत्नी नारायण निवासी मायाकुंड, श्याम गुप्ता 24 वर्ष ,रूपाली गुप्ता पुत्र श्याम गुप्ता, नारायण गुप्ता पुत्र अज्ञात घायल हो गए ।

जिन्हें उपचार के लिए अनु गुप्ता ने राजकीय चिकित्सालय लाए और उन्हें भर्ती कराया गया है ।जिनका उपचार जारी है। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है जो कि मामले की जांच कर रही है।

ऋषिकेश: पति से अनबन के चलते महिला ने गंगा में कूदकर किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस की तत्परता से महिला को सकुशल निकाला गंगा से, चौकी पर बुलाकर महिला के पति को किया सकुशल सुपुर्द



ऋषिकेश 30 अप्रैल । पति से अनबन के चलते आज एक महिला ने गंगा में कूदकर अपनी जान देने का प्रयास किया गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने महिला को डूबते हुए देखकर पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस की तत्परता से गंगा में डूब रही महिला को बचा लिया गया। 

आज आस्था पथ पर गश्त में कर रही पुलिस चौकी ऐम्स पुलिसकर्मियों को सूचना प्राप्त हुई की एक महिला के द्वारा अभी-अभी गंगा नदी में छलांग लगा दी गई है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्व से ही आस्था पथ पर गस्त में तैनात पुलिस कर्मियों के द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से गंगा नदी में खुदकुशी करने के लिए कूदी उक्त महिला को सकुशल गंगा नदी से बाहर निकाला गया।

पूछताछ करने पर उक्त महिला के द्वारा अपना नाम अनीता पत्नी तुलसी प्रसाद निवासी पुराना रेलवे स्टेशन बनखंडी ऋषिकेश उम्र 35 वर्ष बताया। सुसाइड करने का कारण पूछने पर बताया कि अपने पति के साथ मेरी किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी जिसके बाद उनसे नाराज होकर सुसाइड करने जा रही थी। महिला के पति तुलसी प्रसाद को ऐम्स चौकी पर बुलाकर उक्त महिला को सकुशल सुपुर्द किया गया।

मानसिक रूप से परेशान चल रहे युवक ने फांसी लगाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त



28अप्रैल। मानसिक रूप से परेशान चल रहे एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक युवक पुराना इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित फॉरेस्ट हिल होटल में कार्यरत था। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि  हरिद्वार क्षेत्र में ज्वालापुर के मोहल्ला चकलान मेे एक युवक हर्ष राम उर्फ सुनील पुत्र मोहन राम निवासी मेलठा थाना थराली उम्र (27 वर्ष) ने फांसी लगा ली है सूचना पर थाना पुलिस द्वारा मौके पर मोहल्ला चाकलान पहुंची जहां पर एक युवक ने घर की छत पर लगी जाली पर नायलोन की चुन्नी के सहारे लटका हुआ था जिसको स्थानीय व्यक्तियों और पुलिसकर्मियों की सहायता से नीचे उतारा गया ।

युवक मूल रूप से चमोली का रहने वाला था और हरिद्वार के पुराना इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित फॉरेस्ट हिल होटल में काम करता था। बताया गया कि वह अपने घर पर मानसिक रूप से परेशान होकर काल कर रहा था कि मै आत्महत्या कर लूंगा जिसको उसकी बहन के पति समझाबुझा कर अपने साथ मौहल्ला चाकलन मे अपने किराये के कमरे पर ले आये थे । शाम के समय मृतक की बहन बच्चो के साथ बाहर जाने पर मौका देखकर फांसी लगा ली ।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।