पुलिस द्वारा अवैध कैसिनो में की छापेमारी   नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में जुआ खेल रहे शहर के नामी 27 लोगों सहित पांच महिला डांसर हुई‌ गिरफ्तार -मौके से पुलिस ने‌‌ भारी मात्रा में कैसिनो चिप्स,ताश की गड्डियां, कैश,मोबाइल किए‌ बरामद,



ऋषिकेश, 21 सितम्बर ‌। पुलिस द्वारा अवैध कैसिनो में जुआ खेल रहे शहर के नामी 27 लोगों सहित पांच महिला डांसरों को किया ‌गिरफ्तार किया है।

जनपद पौड़ी गढ़वाल के थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार की देर रात को ‌ छापे‌मारी‌ की बड़ी कार्यवाही करते हुए नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में बने अवैध कसीनो में जुआ खेल रहे ऋषिकेश हरिद्वार के नामी ग्रामी 27 लोगों के साथ पांच डांसर महिलाओं को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद अन्य ‌ रिसोर्ट संचालको में भी हड़कंप गया है।

जनपद की वरिष्ठ अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि पुलिस को गुरुवार की देर रात को सूचना मिली थी कि गंगापुर रोड पर स्थित नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में बड़े स्तर पर जुआ खिलवाया जा रहा है जिसकी सूचना के बादअपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार व सीओ श्रीनगर के नेतृत्व में टीम गठित ‌कर योजना वद्ध तरीके से टीम द्वारा रिसोर्ट में छापे मारी की कार्रवाई की गई, जिसके दौरान देखा कि‌ रिजॉर्ट के पिछले हिस्से में बने वेलनेस सेंटर के बेसमेंट के हाल में 27 पुरुष, व 4 क्रू पीयर (जो गेम खिलवाती हैं) मौजूद मिली ।इसके अतिरिक्त 5 अन्य महिलाएं वहां मौजूद थी, जो कि‌ अपने को डांसर बता रही हैं। इसके अतिरिक्त भारी मात्रा में कैसिनो चिप्स,ताश की गड्डियां, कैश,मोबाइल बरामद हुआ है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि ‌ छापेमारी के बाद में रिसोर्ट में‌‌ जांच की कार्यवाही की जा रही है । जिसमें अन्य धन्धो का भी खुलासा किया जाएगा।

डेढ़ महीने से लापता नाबालिक बेटी की सकुशल बरामदगी के लिए परिजनों ने महिला आयोग अध्यक्ष से लगाई गुहार, पुलिस की कार्रवाई से नाखुश परीजन परिजनों द्वारा पड़ोस में रहने वाले युवकों पर बहला फुसला कर ले जाने का लगाया आरोप, महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने संज्ञान ले पुलिस से अपडेट लेते हुए परिजनों को दिया आश्वासन



ऋषिकेश 21 सितंबर। बीती अगस्त के प्रथम सप्ताह से लापता नाबालिक लड़की के परिजनों द्वारा पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट न होने पर उत्तराखण्ड महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल से मुलाकात कर गुहार लगाई ।

जिस पर महिला आयोग अध्यक्ष ने डीआईजी पी रेणुका, सीओ सिटी संदीप नेगी व कोतवाल ऋषिकेश को फोन कर इस मामले में तुरंत जानकारी मांगी जिस पर डी आई जी पी रेणुका,  सीओ सिटी संदीप नेगी व कोतवाल ऋषिकेश द्वारा उनको नाबालिक लड़की के लापता मामले में अपडेट करते हुए उनको पुलिस की आगे की कार्रवाई के बारे में बताया।

शिवाजी नगर निवासी राम श्रवण द्वारा बताया कि उनकी नाबालिक बेटी बीती 7 अगस्त को लापता हो गई थी उन्हे शक है कि उनके ही पड़ोस में रहने वाले कुछ युवकों द्वारा उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ कहीं पर ले गए हैं जिस पर बालिका के परिजनों द्वारा एम्स पुलिस चौकी में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसके आधार पर पुलिस द्वारा ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

परंतु डेढ़ महीना बीत जाने के पश्चात भी उनकी बेटी का अभी तक कुछ पता नहीं चला है जबकि लड़की के पिता का यह भी कहना है कि उन्होंने जिन युवकों पर आरोप लगाया है उनके दुसरे शहर का पता और फोन नंबर भी उनके द्वारा पुलिस को दे दिया गया है लेकिन पुलिस इस पर अभी तक सही तरीके से कार्य नहीं कर रही है।

जिस पर उन्होंने उत्तराखंड राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल से भी बालिका की सकुशल बरामदगी के लिए गुहार लगाई।

महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने तुरंत इस मामले पर सीओ सिटी संदीप नेगी और कोतवाल ऋषिकेश से इस मामले में जानकारी मांगी।जिस पर सीओ सिटी संदीप नेगी व पुलिस उप निरीक्षक दर्शन काला ने बताया कि उक्त मामले में नाबालिक लड़की की सकुशल वापसी के लिए लगातार एसओजी की टीमों को रवाना किया जा रहा है। जल्द ही नाबालिक लड़की की सकुशल वापसी कर ली जाएगी।

महिला आयोग अध्यक्ष ने पीड़ित परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह लगातार इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं तथा लगातार पुलिस के संपर्क में रहकर इस मामले में अपडेट लेती रहेगी आशा करती है कि बालिका की जल्द ही सकुशल बरामदगी कर ली जाएगी।

युवाओं को स्मैक नशे की गर्त में झोंकने वाली नशे की सौदागर रेखा साहनी हुई गिरफ्तार



ऋषिकेश, 16 सितंबर । ऋषिकेश पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अभियोग में फरार नशे की सौदागर आरोपी महिला को शिवपुरी कैंप से गिरफ्तार कर लिया है।

मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध देहरादून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे, अभियान को सफल बनाने के तहत धारा 29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत वांछित 1 महिला तस्कर अभियुक्ता को तिमली रोड शिवपुरी स्थित एक कैंप से किया गिरफ्तार है।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि 14 सितंबर को भैरव मंदिर के पीछे ऋषिकेश से एक विधि विवादित किशोरी को स्मैक के साथ पुलिस संरक्षण में लिया गया था। जिसके द्वारा बताया गया था, कि यह स्मैक रेखा साहनी मुझे देती है। तथा इसकी बिक्री करवाती है इसके पश्चात रेखा साहनी को धारा 29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत उक्त अभियोग में वांछित किया गया था जिसके बाद से ही अभियुक्ता अपने आवास से फरार थी।

जिसका नाम रेखा साहनी पत्नी सुरेंद्र साहनी निवासी न्यू त्रिवेणी कॉलोनी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश बताया गया। कोतवाली प्रभारी खुशीराम पांडे ने यह भी बताया कि अभियुक्ता के विरुद्ध पूर्व में भी कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट एवं आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कई अभियोग पंजीकृत हैं।

जिसे पकड़ने के लिए जगत सिंह, चौकी प्रभारी श्यामपुर,कांस्टेबल तेज सिंह,महिला कांस्टेबल मोहिनी की संयुक्त टीम बनाकर घेराबंदी की गई थी।

पति ने पड़ोसी महिला पर पत्नी को गायब किए जाने का लगाया आरोप, 6 दिन से गुमशुदा पत्नी को लेकर पति ने उक्रांद नेताओं के साथ पुलिस से लगाई गुहार



ऋषिकेश ,16 सितम्बर। ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र की श्यामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत अमित ग्राम से 6 दिन पहले‌ पड़ोसी महिला के साथ गायब हुई, पत्नी की गुमशुदगी को लेकर पति उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं के साथ पुलिस चौकी पहुंचा। जिन्होंने गायब हुई‌ महिला को ढूढ़ने की पुलिस से गुहार लगाई।

उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्त्ता केंद्रीय महामंत्री संगठन मोहन सिंह असवाल और महानगर अध्यक्ष वींरेंद्र नौटियाल‌ के साथ 11 सितम्बर की शाम से गायब हुई एक महिला के पति श्यामपुर चौकी‌ पंहुचे, जिन्होंने पुलिस को बताया कि अमित ग्राम गुमानीवाला से रवि की पत्नी शीतल (25) घर से गायब है, जिसके दो बच्चे‌‌ भी हैं। जोकि अपनी सास ससुर के साथ रहती थी। जिन्होंने उसी शाम को श्यामपुर चौकी पहुँच कर महिला की गुमशुदगी भी लिखवा दी है. लेकिन पति रवि का आरोप है।कि पुलिस को दी गई गुमशुदगी में उसकी पत्नी को पड़ोस में रहने वाली आरती नाम की महिला के साथ जाते हुए देखा है, जोकि संदिग्ध महिला बताई जा रही है।.जिस पर गलत कामों में संलिप्त होने का रवि ने आरोप भी लगाते हुए कई महिलाओं को बहलाने फुसलाने की बात भी कही है, जोकि तीन साल से यहाँ किराए पर रह रही है।

रवि ने बताया कि उनकी पत्नी को भी वही अपने साथ ले गयी है. उसका उनके घर पर भी आना जाना था।यहाँ से जाते वक्त सीसीटीवी में भी उनकी पत्नी उसी महिला के साथ दिखाई दे रही है। रवि के अनुसार आरती नाम की महिला की लोकेशन गोंडा में दिख रही है. इससे पहले उसके फोटो मुरादाबाद में भी होटल में लगे मिले. उन्होंने बताया उनके साथ पंडित नाम का ब्यक्ति भी है। मुरादाबाद में उसके बारे में भी पुलिस को बताया गया है।

उक्रांद नेताओं ‌ने पुलिस को‌‌ चेतावनी दी है कि जल्द महिला को बरामद नहीं किया गया तो वह आंदोलन करेंगे। श्यामपुर चौकी प्रभारी का कहना है,कि मामले में दी गई गुमशुदगी की‌ जांच‌ की जा रही ‌है।

तीर्थ नगरी की युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में धकेलने के लिए स्मैक तस्करो ने अब नाबालिक किशोरियों का सहारा लेना किया शुरू, 8.90 ग्राम स्मैक की बरामदगी के साथ नाबालिक लड़की को पुलिस ने लिया संरक्षण में, फिर से स्मैक सौदागर रेखा साहनी का नाम आया सामने, हुईं फरार 



ऋषिकेश 15 सितंबर। ऋषिकेश में अवैध नशे पर लगाम लगाने के लिए ऋषिकेश पुलिस द्वारा लगातार अवैध नशे के तस्करो पर लगाम कसी जा रही है परंतु उसके बावजूद भी नशे के सौदागर नशे के अवैध कारोबार को नए-नए तरीकों से अंजाम दे रहे हैं उसी कड़ी में अब नशे के सौदागरों ने अवैध तरीके से स्मैक व अन्य नशे  को बेचने के लिए नाबालिक किशोरियों का भी उपयोग करने लगे हैं उसी कड़ी में आज ऋषिकेश पुलिस ने एक नाबालिक लड़की को स्मैक की तस्करी करते हुए  अपने संरक्षण में लिया है।

जिसके पास से पुलिस ने 8.90 ग्राम स्मैक भी बरामद की है।ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी के आर पांडे ने बताया कि नबालिक लड़की से पूछताछ करने पर पता चला कि वह चंद्रेश्वर नगर निवासी स्मैक तस्कर रेखा साहनी के लिए काम करती है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर नाबालिक लड़की को न्यायालय में पेश कर दिया है ओर अपनी जांच और कार्रवाई को आगे बढ़ना शुरू कर दिया है।

कोतवाली प्रभारी खुशीराम पांडे ने बताया कि आज शुक्रवार सुबह भैरव मंदिर के निकट स्मैक की तस्करी होने की सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर एक नाबालिक लड़की की हरकतें कुछ संधिग्द लगी , पुलिस को देखकर नाबालिक ने भागने की कोशिश करी परंतु पुलिस के द्वारा उसको रोक कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह स्मैक की तस्करी कर रही है। जिस पर पुलिस द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 8.90 ग्राम स्मैक की बरामदगी की की गई। स्मैक बरामद होने पर पुलिस ने किशोरी को अपने संरक्षण में ले लिया। और उसको न्यायालय में पेश कर दिया गया।

कोतवाली प्रभारी खुशीराम पांडे ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद रेखा साहनी को भी मुकदमे में अभियुक्त बनाया गया है। रेखा साहनी अभी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं।

बताते चलें कि रेखा साहनी कई बार स्मैक तस्करी करने के आरोप में जेल जा चुकी है। उसके ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जा चुकी है।उसके बावजूद भी रेखा साहनी नशे के कारोबार को बंद करती नजर नहीं आ रही है। जिसके लिए लगातार चंद्रेश्वर नगर निवासियों ने कई बार पुलिस थाने में भी प्रदर्शन कर रेखा साहनी के खिलाफ शिकायत दी है।  रेखा साहनी के बारे में सोशल मीडिया पर भी लगातार स्मैक की तस्करी करते हुए वीडियो वायरल हो रही है।

देशी तमंचे से फायर ओर ड्यूटी में लापरवाही के चलते दो कांस्टेबलों पर पड़ी पुलिस अधीक्षक की गाज, तत्काल प्रभाव से हुए निलंबित 



ऋषिकेश,10 सितंबर । थाना रायवाला में तैनात दो कांस्टेबलों को‌ देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अनुशासनहीनता करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

निलंबित किए गए कांस्टेबल आशीष कुमार को देशी तमंचे से आकस्मिक फायर‌ किए‌ पर तत्काल उसके उसके विरुद्ध थाना रायवाला पर धारा 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराते हुए तत्काल निलंबित कर दिया गया।

वही इसके अतिरिक्त थाना रायवाला में ही नियुक्त कांस्टेबल सुनील कुमार को ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता करने पर निलंबित किया गया है।

अपने मरीजो का उपचार करने आए तीमारदारों के सामान ओर ‌हजारों की नकदी की हुई चोरी के बाद राजकीय अस्पताल में मचा हड़कप्प, महिला चिकित्सक का भी हुआ ₹10000 की नगदी के साथ पर्स चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना की फुटेज को पुलिस रही है खंगाल



ऋषिकेश ,09 सितम्बर।अपने मरीज का उपचार करवाने आए दो तीमारदारों के राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में सामान के साथ ‌हजारों की नकदी की हुई चोरी के बाद अस्पताल में हड़कप्प मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह राजकीय चिकित्सालय में दो लोगों के सामान और नगदी पर उस समय अज्ञात चोरों‌ ने हाथ साफ कर दिया, जब वह अपने मरीज का उपचार करने आए थे, पहली घटना जगमोहन भंडारी निवासी तीमली अपनी गर्भवती पत्नी का उपचार करवाने के लिए आया था, जिसे भर्ती करने के बाद वह लेवर रुम के बाहर सो गया। इस बीच उनका पर्स चोरी हो गया, जब उनकी आंख खुली तो पर्स उनके निकट पड़ा था और उसमें से साढ़े आठ हजार रुपए गायब मिले, दूसरी घटना आशा सुषमा शर्मा के साथ आई एक महिला के साथ घटी जिसका कैरी‌बैग एक युवक द्वारा लेने के बाद दूसरा बैग उसके हाथ में थमा कर फरार हो गया, जिसमें एटीएम कार्ड के साथ लगभग ₹2000 थे, जो बैग महिला को थमाया गया था, महिला ने उसे अपना होने से इनकार करते हुए जब उसे खोला तो उसमें एक मोबाइल नंबर था, जब उस नंबर पर संपर्क किया गया तो उसने बताया कि उनका यह बैग 3 दिन पहले अस्पताल से चोरी हो गया था, इससे पूर्व भी महिला चिकित्सक शोभा श्रीवास्तव का भी पर्स चोरी हो‌ गया था,जिसमें लगभग ₹10000 थे । जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तीनों घटनाओं के बाद अस्पताल में हड़कंप मचा है, सभी घटनाएं अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद है पुलिस फुटेज निकालने के बाद जांच में जुटी है।

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में अवैध तरीके से स्मैक एवं नशे के कारोबार को चला रही महिला के खिलाफ चंदेश्वर नगर वासियों ने पुलिस थाना पर प्रदर्शन कर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा



ऋषिकेश 8 सितंबर। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में अवैध तरीके से स्मैक एवं नशे के चल रहे कारोबार को बंद करने हेतु  ऋषिकेश स्थित चंदेश्वर नगर वासियों ने ऋषिकेश पुलिस थाना पर प्रदर्शन कर  ऋषिकेश थाना प्रभारी को ज्ञापन सोपा।

शुक्रवार को देहरादून रोड स्थित ऋषिकेश कोतवाली में चंदेश्वर नगर वासियों ने प्रदर्शन करते हुए ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी के आर पांडे के नाम ज्ञापन सौंपा।

जिसमें उन्होंने अवगत कराया की प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड सरकार के आदेश द्वारा उत्तराखंड के किसी भी क्षेत्र में स्मैक एवं नशे के पदार्थ का कारोबार नहीं होने देंगे इसी सिद्धांत पर चलते हुए उन्होने चंदेश्वर नगर गली नंबर 2 में अवैध तरीके से स्मैक का कारोबार को चलने वाली महिला अपने लड़को के साथ मिल कर समाज में रह रहे छोटे व युवा बच्चों को बहला फुसला कर स्मैक पीला कर नशे की दिशा में धकेल रही महिला रेखा साहनी ने कई युवा पीड़ियों का भविष्य इसी तरह खराब कर दिया है और खराब कर रही है यहां के स्थानीय लोग इसका विरोध करते हैं तो यह उन लोगों पर झूठे आरोप लगाकर फसाने का षडयंत्र रचती रहती है इसने पूर्व में भी  कई बार मोहल्ले वालों के ऊपर कई तरह के झूठे इल्जाम लगाने की साजिश रच चुकी है इसका यही कहना रहता है कि तुम लोग मुझे स्मैक बेचन दोगे तो मैं तुम्हें तंग नहीं करूंगी।

उन्होंने  थाना प्रभारी को दिए गए ज्ञापन में यह भी अवगत कराया की हमारे युवा बच्चे एवं मोहल्ले निवासी इसी गली में रहते हैं और उक्त महिला हर बार किसी न किसी को जेल से जमानत पर छुड़ाकर अपने घर ले आती है और उससे स्मैक का कारोबार करवाती है और धमकी दिलवाती है कि अगर तुमने मेरा विरोध किया तो मैं तुम्हें अपनी लड़की को छेड़ने के इल्जाम में फंसा दूंगी और तुम्हें पोस्को लगवा कर जेल भेज दूंगी। उन्होंने ज्ञापन में थाना प्रभारी से विनम्र निवेदन करते हुए कहा कि उक्त स्मैक विक्रेता महिला पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए समाज में बढ़ रहे इस नशा प्रवृत्ति से मुक्ति दिलाए।

इस अवसर पर पार्षद शिव कुमार गौतम,पार्षद राजेश दिवाकर,पार्षद राजू बीस्ट, पार्षद प्रतिनिधि किशन मंडल, राजू देवदत शर्मा, ऋषिकेश भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित पवार, पूर्व पालिका अध्यक्ष शंभू पासवान साहित  काफी संख्या में चंदेश्वर नगर निवासी मौजूद थे।

बीएमएस के ल‌िए एंट्रेंस कर रही छात्रा को साथ में कार्यरत चिकित्सक ने मोबाइल पर भेजा आपत्तिजनक संदेश, महिला आयोग अध्यक्ष ने संज्ञान ले सीएमओ को जांच कर कड़ी कार्रवाई के लिए दिए निर्देश



ऋषिकेश, 06 सितम्बर ।राजकीय चिकित्सालय में एक चिकित्सक द्वारा बीएमसी की छात्रा ‌ से मोबाइल पर आपत्तिजनक संदेश भेजें  जाने के बाद महिला आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच कर करवाई किए जाने के निर्देश दिए।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात को एक राजकीय चिकित्सालय में बीएमएस के ल‌िए एंट्रेंस कर रही एक छात्रा के साथ संविदा पर कार्यरत चिकित्सक द्वारा मोबाइल पर भेजे गए संदेश के बाद छात्रा ने  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को चिकित्सक की शिकायत की है।

इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए की चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पी के चंदोला ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है वह इसकी जांच करवाएंगे।

वही यह मामला महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम  कंडवाल के संज्ञान में आने के बाद वह भी चिकित्सालय  में पहुंची और उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उन्हें इस मामले में जांंच‌‌ कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है लेकिन वह भी इस मामले को आयोग में दोनों पक्षों को बुलाकर सुनेगी उसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

ऋषिकेश एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर जीजा साले ने दस लाख रुपए की करी ठगी, पहले भी वर्ष 2018-19 में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले जीजा साले के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में है मुकदमे दर्ज,



ऋषिकेश,02सितम्बर। ऋषिकेश एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला एक बार फिर से सामने आया है।

इस बार भी वर्ष 2018-19 में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले जीजा साले ने ही हरिद्वार के युवकों को ठगी का शिकार बनाया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक हरिद्वार निवासी अमित कुमार ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि ऋषिकेश एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर देहरादून में रहने वाले जीजा साले ने 10 लोगों से लाखों रुपए हड़प लिए हैं। रकम मिलने के बाद जीजा साले ने ना तो एम्स में नौकरी दिलाई ना ही उनसे ली गई रकम वापस दी। अमित कुमार ने बताया कि अपनी ऊंची पकड़ का हवाला देकर जीजा साले ने 10 युवकों को ठगी का शिकार बनाया है।

बताया कि वर्ष 2018 में उसका संपर्क कुश उनियाल निवासी सुभाष नगर और उसके साले अजय रावत निवासी क्लेमेंट टाउन देहरादून से हुआ था। अमित कुमार के मुताबिक जीजा साले ने एम्स में पीआरओ के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया।

इसके एवरेज में उसे 10.50 लाख रुपए ले लिए। इसके अलावा नौ अन्य परिचितों से भी डाटा एंट्री ऑपरेटर वार्ड अटेंडेंट आदि पद पर नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए लिए गए हैं।

क्लमेंट टाउन थाना अध्यक्ष शिशुपाल राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने जीजा साले के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अपनी जांच भी शुरू कर दी है।

आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी करने पर पता चला कि उनके खिलाफ वर्ष 2018-19 में ऋषिकेश कोतवाली में भी एम्स ऋषिकेश में नौकरी दिलाने के नाम पर दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस हर पहलू पर गौर कर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। जिससे पीड़ितों को इंसाफ मिल सके और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।