चोरों ने घर का दरवाजा बंद कर ऋषिकेश से सहारनपुर सत्संग सुनने गए घर में की चोरी पुलिस ने चोर को चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात सहित किया गिरफ्तार





ऋषिकेश, 27‌मार्च।  सत्संग सुनने के लिए ऋषिकेश से सहारनपुर घर का दरवाजा बंद कर जाने के बाद चोरों के चोरी कर लिए का पुलिस ने खुलासा कर चोर से सोने चांदी के जेवर सहित नकदी बरामद कर ली है।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि आर्यन लूथरा पुत्र  अनिल कुमार लूथरा निवासी  392/2 , गली न0:6 , गणेश विहार , गंगा नगर ऋषिकेश ने  कोतवाली  मे दी गई एक तहरीर कहा था कि उनका परिवार  14 मार्च की सायं  , सहारनपुर सत्संग सुनने गए थे। कि  17 मार्च को शाम  जब‌ वह करीब 07: 30 बजे अपने घर वापस आए तो घर का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर रखे नकदी तथा चांदी सोने के जेवरात चोरी हो गए है।

चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली ऋर्षिकेश मे तत्काल मुकदमा  पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। चोरी की घटना का खुलासा किए जाने के लिए सीसीटीवी कैमरे का सहारा लिया गया, जिसकी  ्फुटेज देखने पर एक व्यक्ति घर के अन्दर, आस पास व सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है।

गठित पुलिस टीम ने  एक व्यक्ति को रेलवे अंडर पास के पास से पकड़कर चेक किया तो उसके पास से उपरोक्त मुक़दमे से सम्बन्धित चोरी का शत् प्रतिशत्  माल बरामद हुआ। बरामद माल क बारे मे उसके द्वारा बताया गया की कुछ दिन पहले उसने  यह माल एक बंद घर से रात मे चोरी किया है।

पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम नासिर पुत्र स्वर्गीय कमरुद्दीन निवासी ग्राम शाहपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर बताया।

ऋषिकेश: 16 वर्ष से दहेज उत्पीड़न के मामले में न्यायालय से सजा पाने के बाद फरार चल रहे ,सास ससुर और पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार





ऋषिकेश, 26 मार्च । 16 वर्ष पूर्व बहू के साथ मारपीट कर दहेज उत्पीड़न किए जाने के बाद न्यायालय द्वारा सुनाई गई 2 वर्ष के कारावास की सजा के बाद जेल जाने से बचने के लिए फरार चल रहे सास ससुर ,और पति को ऋषिकेश पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि वर्ष 2004 में रश्मि पत्नी अमन पंचाल पुत्री रामपाल निवासी 527 आवास विकास कालोनी ऋषिकेश देहरादून ने अपनी ससुराल पक्ष अमन पंचाल पुत्र राजपाल पंचाल पति , निर्मल पंचाल पत्नी राजपाल पचाल सास , राजपाल पंचाल पुत्र मांगे राम ससुर निवासीगण 4649/113 न्यू मार्डन शाहदरा दिल्ली आदि के विरुद्द 05 लाख रुपये देहज की मांग को लेकर मारपीट गाली गलौच, शारीरिक मानिसिक उत्पीड़न करने के आरोप लगाये गये थे ,जिसके आधार पर संबंधित धाराओं में दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत अभियोग पंजिकृत कर रिपोर्ट न्यायालय प्रेषित की गयी। जहां न्यायालय द्वारा मुकदमे के दौरान 04.अगस्त2006 को आरोपियों को दो वर्ष के कारावास से दण्डित किया गया। आरोपियों ने उक्त सजा के विरुद्द उच्च न्यायालय में अपील की गयी व कारावास से बचने के लिए अपने को छुपाते हुए फरार हो गये।

फरार आरोपीयो के विरुद्द न्यायालय ने गिरफ्तारी वारन्ट जारी करते हुए सिद्ददोष फरार दोषियो को गिरफ्तार करने के आदेश जारी किये गये। जिनकी गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली ऋषिकेश के नेतृत्व में एस0ओ0जी0, ग्रामीण जनपद देहरादून व कोतवाली ऋषिकेश की संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने फरार दोषियो की गिरफ्तारी के लिए न्यू मार्डन शहादरा नई दिल्ली के पते पर दबिश दी । परन्तु दोषियो ने अपनी गिरफ्तारी से बचने हेतु उक्त पते की सम्पत्ति को बेच दिया जाना प्रकाश में आया। गठित टीम द्वारा सम्बन्धित विभागो से समन्वय स्थापित कर सम्पत्ति बेचने में प्रयुक्त किये गये अभिलेखो को प्राप्त कर अभिलेखो का विस्तृत रुप से अध्ययन कर विभिन्न बैंको, कार्यालय में दिये गये मो0ना0 प्राप्त कर सर्विलांस की मदद ली गयी, परन्तु फरार दोषियो द्वारा अपने समस्त मो0न0 बंद करना प्रकाश में आया। सम्बन्धित बैंको से डिटेल प्राप्त की गयी परन्तु दोषी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए चैको के माध्यम से लेनदेन करना प्रकाश में आया।दस्तावेजी साक्ष्यो के सार्थक परिणाम प्राप्त नहीं होने पर संयुक्त टीम द्वारा दोषियो को कार्यस्थल से जानकारी प्राप्त करना शुरु किया गया , तमाम प्रयासो, अथक मेहनत के बाद प्राप्त सूचना के आधार पर उपरोक्त दोषियो को 25. मार्च 2023 को नोएडा उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस ने विदेशी महिला से छेड़छाड़ कर उस पर पत्थर से हमला किए जाने के आरोपी युवक को किया गिरफ्तार





ऋषिकेश, 25 मार्च । थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत भूतनाथ मंदिर के निकट एक विदेशी महिला से युवक द्वारा बातचीत कर दोस्ती करने के प्रयास के असफल होने पर युवक ने महिला के साथ छेड़खानी कर उस पर पत्थर‌ से हमला कर उसे घायल कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। थाना लक्ष्मण झूला प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह गुंसाई ने बताया कि सहारनपुर निवासी एक युवक ने भूतनाथ मंदिर के पास विदेशी महिला के साथ छेड़खानी की,जब विदेशी महिला ने इसका विरोध किया तो उस पर पत्थर से हमला बोल दिया ,बताया गया कि महिला पर उस समय युवक ने हमला किया जब वह भूतनाथ मंदिर के निकट से गुजर रही थी, जो कि रूस की रहने वाली है जिससे युवक ने पहले बातचीत कर दोस्ती किए जाने का प्रयास किया, लेकिन महिला ने उसे नजरअंदाज कर दिया और वहां से आगे बढ़ गई उसके बावजूद युवक ने उसका रास्ता रोक कर पीछा किया और उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी महिला पर्यटक के विरोध किए जाने पर युवक ने उस पर पत्थर से हमला कर दिया।

जिससे वह घायल हो गई आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिससे युवक जंगल की ओर भाग गया लोगों ने घायल विदेशी महिला को उपचार के लिए लक्ष्मण झूला राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय पहुंचाया । जहां उसका उपचार कर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची , और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के माध्यम से युवक को भूतनाथ मंदिर के निकट रास्ते से जंगल में झाड़ियों की और भागता हुआ दिखाई दिया पुलिस ने जंगल में झाड़ियों में छिपे को गिरफ्तार कर लिया, जिसने अपना नाम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के तहसील के नकुड‌ कस्बा तीतरो निवासी अनुज बताया ,पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ लज्जा भंग करने और हत्या का प्रयास किए जाने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह‌‌ ‌यहां 4 दिन पहले ऋषिकेश घूमने आया था और वह यहीं पर ठहरा हुआ है।

शादी का झांसा देकर 5 साल तक दुष्कर्म करने वाले युवक के विरुद्ध पीड़िता की मां ने ऋषिकेश पुलिस कोतवाली में कराया मुकदमा दर्ज





ऋषिकेश ,23 मार्च ।  ऋषिकेश चंद्रेश्वर नगर निवासी एक महिला ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर उसकी बेटी से 5 साल तक ‌दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा कायम करवा दिया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि चंद्रेश्वर नगर स्थित नेपाली बस्ती निवासी एक महिला‌ द्वारा दी गई तहरीर में कहा कि ऋषिकेश निवासी रोशन पुत्र परमेश्वर ने उसकी बेटी से पिछले पांच साल तक शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा, जिसने उसे अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर भी दुष्कर्म किया। यह बात उसकी बेटी ने उसे बताई‌ है ।

जिसके बाद ‌पीड़ित बेटी की मां कोतवाली पहुंची और उसके द्वारा दी गई तहरीर को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए पीड़ित युवती का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है।

चोरी करने वाले अन्तराज्यीय चिरानी गैंग के शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के दो साथी अभी भी फरार भारी मात्रा में लाखो रुपए कीमत की चुरायी गयी सोने व चाँदी की ज्वैलरी‌ हुई बरामद





 ऋषिकेश, 22 मार्च । जनपद टिहरी में चार एवं देहरादून जिले के दो स्थानों सहित कुल छह स्थानों‌‌ पर जम्मू के कठुआ जिले से आए अंतर राज्य चिरानी गैंग के शातिर अभियुक्त को लाखों रुपए की ज्वेलरी और ₹45000 नगदी के साथ गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किये जाने का दावा किया है।

यह खुलासा दिल्ली जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर और पुलिस क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार चमोली ने मुनी की रेती थाने में पत्रकारों के समक्ष करते हुए बताया कि  केशव राणा पुत्र जीत सिह राणा निवासी मलेथा और भरत सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी बागवान थाना कीर्तिनगर ,विनीता देवी पत्नी राजेंन्द सिंह रावत निवासी मुल्यागांव ने अलग-अलग तारीखों में ताला तोडकर जेवरात चोरी किए जाने की तहरीर दी थी ,जिसके बाद कीर्तिनगर और नरेंद्र नगर के एक मंदिर में चुराए गए सोने के छात्र्र्र्र की चोरी की अज्ञात के खिलाफ़  मुकदमा विभिन्न धाराओं में पंजीकृत किया गया।

एक ही दिन में लगातार तीन चोरियों के कारण घटना की गम्भीरता को देखते हुए चोरियों के अनावरण हेतु  नवनीत भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी द्वारा अपराध के खुलासा किए जाने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया।उक्त टीमों द्वारा प्रभारी निरीक्षक कीर्तिनगर चन्द्रभान सिंह अधिकारी के नेतृत्व में घटना स्थलों के आसपास लगे सी०सी०टी०वी० फुटेज को चैक किए गए, जिसमें एक हरे काले रंग की मोटर साईकल में तीन व्यक्तियों द्वारा घटना स्थल के आसपास आना जाना दिखायी दिया। उक्त वाहन चालकों के आवागमन को गहनता से चैक किया गया तो सदिग्ध मोटर साईकल सवार ऋषिकेश देहरादून की ओर जाते हुए दिखायी दिए । जिसके बाद यह ज्ञात हुआ कि जनपद देहरादून में थाना डोईवाला क्षेत्र में चारों द्वारा लगातार दिन में दो चोरियों की घटना को अंजाम दिया। चोरियों में भी मुकदमा पंजीकृत किया गया।

जनपद देहरादून में में भी उक्त चोरियों के अनावरण हेतु टीमों का गठन कर किया गया था, पुलिस टीम को कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के नरेन्द्रनगर , ऋषिकेश क्षेत्र आने की सूचना प्राप्त हुयी। इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए गठित टीमों द्वारा रानीपोखरी से नरेन्द्र नगर को जाने वाले तिराहे पर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग कार्यवाही की गयी। पुलिस चैकिंग की कार्यवाही के दौरान नरेन्द्रनगर से रानीपोखरी को जाने वाले जंगलात रास्ते पर मोटर साईकल सवार 02 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया किन्तु मोटर साईकल सवार व्यक्ति पुलिस को देखते ही जंगल की ओर भागने लगें पुलिस द्वारा उनका पीछा किया गया जिसमें एक व्यक्ति जंगल में अन्दर की ओर भाग गया जिसकी तलाश हेतु काम्बिंग की गयी परन्तु वह अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया तथा मोटर साईकल सवार दूसरे व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा घेर नरेन्द्रनगर को जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार किया गया।

जिसके कब्जे से कीर्ति नगर क्षेत्र में हुई चार चोरियों ओर देहरादून जिले की दो चोरों ने चोरी किए गए सोने के भारी मात्रा में जेव रातों के साथ₹45000 नगद बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपी का नाम बरकल अली पुत्र जुम्मा बट निवासी ग्राम गेरा थाना बनी जिला कठुआ जम्मू कश्मीर जोकि पेड़ों के चिरान का काम करने के साथ ड्राइवरी भी करता था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के दो साथी अभी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

संदिग्ध परिस्थितियों में ऋषिकेश गंगा तट से लापता हुई नवविवाहिता पहुंची अपने मायके, जेठ ने नवविवाहिता के मित्र साथी से जताई अनैतिक संबंधों की आशंका





ऋषिकेश, 21 मार्च । शादी के 38 दिनों के दौरान 1 सप्ताह अपने पति के साथ रहने के बाद अपने मायके से पति‌ संग राफ्टिंग कैंप पहुंची पत्नी के अचानक गायब हो जाने के बाद पुलिस गंगा जी में डूबने के साथ जंगली जानवरों‌ के हमले में मारे जाने की आशंका के चलते जो खोज कर रही थी वही वह अचानक अपने मायके में मिली, जिसे लेकर पुलिस असमंजस की स्थिति भी आ गई है।

ज्ञात रहे कि ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवपुरी गंगा तट पर स्थित कैम्प में ठहरी नवविवाहिता शनिवार की देर रात गंगा तट से मोबाइल पर बात करते हुए अचानक लापता हो गई थी। एसडीआरएफ, जल पुलिस और परिवार वाले उसे गंगा तट पर तलाश रहे थे। सोमवार की सुबह नवविवाहिता नाटकीय अंदाज में फिरोजाबाद स्थित अपने मायके पहुंच गई।

थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत शिवपुरी में पैराडाइज कैंप में एक परिवार बीते शनिवार को आकर रुका था।मूल रूप से ग्राम ऊसायनी फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हिमांशु पचोरी उनकी पत्नी नंदिनी (20 वर्ष) यहां कैंपिंग को रुके थे। नंदिनी और हिमांशु का विवाह इस वर्ष 10 फरवरी को हुआ था। शनिवार की रात दोनों ने खाना खाया। जिसके बाद नंदिनी ने अपने पति को फ्रूटी लेने के लिए भेजा। इस बीच करीब 11 बजे नंदिनी अपने पति हिमांशु और छोटी बहन के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर रही थी। बात करते-करते वह गंगा तट की ओर चली गई। इस बीच हिमांशु भी दुकान से खाली हाथ वापस आ गया। अपनी छोटी बहन से मोबाइल पर बात करते करते हिमांशु और नंदिनी की छोटी बहन ने वीडियो काल में नंदनी के चिल्लाने की आवाज सुनी। हिमांशु गंगा तट की ओर दौड़ पड़ा, मदद के लिए होटल कर्मचारियों को भी बुलाया गया। नंदनी के पति हिमांशु ने बताया कि मौके पर एक पत्थर के ऊपर नंदनी के मोबाइल की लाइट चमक रही थी, थोड़ी दूरी पर उसकी एक चप्पल पड़ी थी।

थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने तत्काल एसडीआरएफ और जल पुलिस को नवविवाहिता की तलाश के लिए गंगा तट पर लगाया। सूचना पाकर हिमांशु के बड़े भाई विक्रम पचौरी, नंदनी के पिता बृजमोहन दिक्षित, उसके मामा व अन्य लोग सोमवार की सुबह यहां पहुंच गए। सभी लोग गंगा तट पर उसे तलाश रहे थे।

थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सुबह करीब 10:30 बजे नंदिनी के पिता बृजमोहन दीक्षित के मोबाइल पर उनके घर से फोन आया कि नंदिनी सकुशल अपने मायके पहुंच गई है। उसके नाटकीय अंदाज में इस तरह से गायब होने और सीधे फिरोजाबाद मायके पहुंच जाने को लेकर सभी लोग सकते में है। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया इस सवाल का जवाब अभी किसी के पास नहीं है।नंदनी के पिता बृजमोहन तिवारी ने पुलिस को लिखित तौर पर दिया कि उनकी पुत्री सकुशल अपने मायके बाले का बुर्ज, देवकी खेड़ा, तहसील टूंडला, फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश पहुंच गई है। उन्हें अब कोई कार्यवाही नहीं करनी है।

प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि विवाहिता के इस तरह गायब हो जाने के बाद उसको तलाश करना पुलिस प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती था, जिस पर सभी लोग गंभीरता से काम कर रहे थे। उसका इस तरह से गायब होना और बिना बताए मायके पहुंच जाना जांच का विषय है। पूछताछ के लिए नंदनी को यहां बुलाया जाएगा।

शादी के 38 दिन में एक सप्ताह रही ससुराल

हिमांशु के बड़े भाई विक्रम पचौरी ने बताया कि हिमांशु और नंदिनी का विवाह 10 फरवरी को हुआ था। शादी के एक सप्ताह बाद से ही वह अपने मायके में रह रही थी। ऋषिकेश के शिवपुरी क्षेत्र में आने का जब हिमांशु ने कार्यक्रम बनाया तो वह शनिवार के रोज ही उसे मायके से अपने घर लेकर आया था। घर में कुछ देर रुकने के बाद ही वह ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए थे। उन्होंने बताया कि शिवपुरी में जिस कैम्प में यह लोग ठहरे यह कैंप भी नंदिनी ने पहले से ही पसंद किया था।

विक्रम पचोरी को आशंका है कि उनके भाई की नवविवाहिता पत्नी का इस प्रकार गायब होना उसके अनैतिक संबंधो की और भी इशारा कर रहा है, उन्हें आशंका है कि नंदनी ने कैंपिंग के दौरान वहां अपने किसी मित्र साथी को भी बुलाया था और उसी के साथ में अपने घर पहुंची है जिसे लेकर उनके गांव में भी काफी चर्चाएं हैं। उनका कहना था कि यदि नंदनी के इस प्रकार के संबंध पहले थे तो उन्हें शादी से पहले बता देना चाहिए था। अब इस घटना के बाद दोनों परिवारों की इज्जत दांव पर लगी है।

ऋषिकेश गंगा तट पर स्थित कैंप में पति के साथ ठहरी  नवविवाहिता हुई संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लापता





ऋषिकेश 20 मार्च । बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवपुरी गंगा तट पर स्थित कैंप में पति के साथ ठहरी एक नवविवाहिता शनिवार की देर रात गंगा तट से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।

विवाहिता उस वक्त अपने पति और छोटी बहन के साथ वीडियो कालिंग में बात कर रही थी। आखिरी बार उसके चीखने की आवाज सुनाई दी। घटनास्थल से उसका मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत शिवपुरी में पैराडाइज कैंप में एक परिवार बीते शनिवार को आकर रुका था।

प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि इस परिवार में हिमांशु पचोरी उनकी पत्नी नंदिनी (20 वर्ष) कैंपिंग को रुके थे। नंदिनी और हिमांशु का विवाह इस वर्ष 10 फरवरी को हुआ था। मूल रूप से यह सभी लोग ग्राम ऊसायनी फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

शनिवार की रात दोनों ने खाना खाया। जिसके बाद नंदिनी ने अपने पति को फ्रूटी लेने के लिए भेजा। इस बीच करीब 11 बजे नंदिनी अपने पति हिमांशु और छोटी बहन के साथ वीडियो कालिंग के जरिए बातचीत कर रही थी बात करते-करते वह गंगा तट की ओर चली गई। इस बीच हिमांशु भी दुकान से खाली हाथ वापस आ गया। बात करते-करते हिमांशु और नंदिनी की छोटी बहन ने वीडियो काल में नंदनी के चिल्लाने की आवाज सुनी। जिसके बाद आवाज खामोश हो गई। हिमांशु गंगा तट की ओर दौड़ पड़ा, मदद के लिए होटल कर्मचारियों को भी बुलाया गया। नंदनी के प्रति हिमांशु ने बताया कि मौके पर एक पत्थर के ऊपर नंदनी के मोबाइल की लाइट चमक रही थी, थोड़ी दूरी पर उसकी एक चप्पल पड़ी थी। पास में पानी था लेकिन इतना भी ज्यादा नहीं था कि कोई इसमें डूब जाए।

पुलिस ने होटल कर्मियों से आवश्यक पूछताछ के बाद नंदनी की तलाश शुरू कर दी। मदद के लिए एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल पाया।

पूछताछ के दौरान होटल कर्मियों ने पुलिस को बताया कि यहां आस-पास क्षेत्र में हाथी की भी आमद होती है। जांच के दौरान हाथी के कोई भी पैरों के निशान फिलहाल पुलिस को नहीं मिले हैं। पुलिस आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है।

युवती समेत पांच लोगों पर युवक को नशा देकर मारपीट कर गुप्तांग काटने तथा कोरे कागज पर डरा धमका दस्तखत कर 80 लाख रुपए उधार लेने की झूठी बात के आरोप में किया मुकदमा दर्ज





ऋषिकेश/ देहरादून 16 मार्च। युवती समेत पांच लोगों पर युवक को नशा देने और गुप्तांग काटने तथा आरोपियों द्वारा कोरे कागज पर डरा धमका दस्तखत करा 80 लाख रुपए उधार लेने की झूठी बात के आरोप में देहरादून पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया है।

युवक की मां के अनुसार आरोपियों ने उसके बेटे को डरा धमका कर और नशे की हालत में कोरे कागज पर दस्तखत करा उस पर 80 लाख रुपये उधार लेने की बात भी लिख दी। इसके बाद उसे लगातार धमकियां दी जा रही हैं। युवक की मां की शिकायत पर पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मामला वसंत विहार थाना क्षेत्र का है। बल्लूपुर क्षेत्र की रहने वाली अनीता रस्तोगी का कहना है कि उनके घर में शोएब, राजू, अंकुश नेगी, पीयूष लोहानी उर्फ डुग्गू और नेहा किराये पर रहते थे। छह माह पहले सभी कमरा छोड़कर चले गए। किराये पर रहते हुए इन पांचों की अनीता के बेटे नीलाभ रस्तोगी से अच्छी जान-पहचान हो गई। आरोप है कि बीते छह माह से पांचों उसे नशा दे रहे हैं।कई बार उसे नशे का इंजेक्शन लगाया गया और स्मैक दिया गया। इसके बाद उन्होंने नीलाभ को बाहर ले जाकर एक कागज पर दस्तखत करा उसमें उधार लेने की बात लिख दी।

आरोप है कि इस दौरान उसे पीटा भी गया, जिससे उसके चार दांत टूट गए।धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो जीभ काट देंगे। आरोपियों ने उसके गुप्तांग का कुछ हिस्सा भी काट दिया। कुछ दिन पहले नेहा उनके घर में घुसी और तलाशी ली। वह जेवर के बारे में पूछ रही थी।

महिला का आरोप है कि पांचों ने ये हरकतें उनका मकान हड़पने के लिए की हैं। इंस्पेक्टर वसंत विहार होशियार सिंह ने बताया कि पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


पिता की पैतृक संपत्ति बेच दिए जाने और नौकरी छूट जाने के बाद दो सगे भाइयों ने हाथ और गले की नस काटकर आत्महत्या का किया प्रयास पुलिस ने 200 मीटर गहरी खाई से निकाल दोनों घायलों को एम्स उपचार के लिए भेजा





ऋषिकेश ,14 मार्च । ऋषिकेश- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ‌पिता की पैतृक संपत्ति बेच दिए जाने और नोकरी छूट जाने के बाद मानसिक रुप से परेशान उत्तर प्रदेश के इटावा निवासी दो भाइयों ने ऋषिकेश में ब्लेड से अपना गला और हाथ की नशें काट कर आत्महत्या किए जाने का प्रयास किया। जिन्हें‌ ‌घायल‌‌ हालत में पुलिस और एसडीआरएफ की‌‌‌टीम ने 200 मीटर खाई से बाहर निकाल कर उपचार के लिए ‌‌एम्स‌ भिजवाया है।

थाना प्रभारी मुनि की रेती‌‌ के रितेश शाह ने बताया कि ब्यासी‌ पुलिस चौकी पर ‌एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिंगटाली और कौड़ियाला के बीच दो युवक खाई में पड़े हैं, जिसमें एक युवक अपने भाई को बचाने के लिए चिल्ला रहा है। जिसके बाद ‌चौकी इंचार्ज यशवंत खत्री और एसडीआरएफ की‌‌ टीम मौके पर पहुंची ,जहां उन्होंने देखा कि दो युवक 200 मीटर गहरी खाई में पड़े हैं। जो कि खून से लथपथ थे ,जिसमें एक युवक के हाथ और गले पर ब्लेड से कटने के निशान थे, दूसरे युवक के भी गले और हाथ पर ब्लेड लगा था।

मौके से एक सर्जिकल ब्रेड भी बरामद किया गया, दोनों की पहचान उत्तर प्रदेश के इटावा के ब्रह्म नगर निवासी अनुराग दुबे 25 वर्ष पुत्र अजब सिंह और शिवम दुबे 30 वर्ष के रूप में हुई ,जिन्हें खाई से निकालकर उपचार के लिए एम्स भिजवाया गया। और उनकी सूचना उनके परिजनों को दी गई, जिसके बाद पता चला कि अनुराग और शिवम दोनों सगे भाई हैं ।अनुराग ने पूछताछ में बताया कि दोनों भाई अहमदाबाद में नौकरी करते थे ,जिनकी नौकरी छूट गई और पिता ने अपना पैतृक मकान और सारी संपत्ति‌‌ भी बेच दी है। जिसके बाद उनके पास आत्महत्या किए जाने के अलावा कोई चारा नहीं बचा था, दोनों रविवार को आत्महत्या करने के लिए ऋषिकेश पहुंचे थे। जहां उन्होंने आईएसबीटी के पास‌‌ से एक स्कूटी किराए पर ली और मेडिकल स्टोर से सर्जिकल ब्लेड भी खरीदा ,स्कूटी लेकर दोनों शिवपुरी निकल गए और होटल में कमरा लिया।

सोमवार को दोनों ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर सिंगटाली के पास पहुंचे जहां उन्होंने स्कूटी खड़ी की और नीचे खाई में उतर गए खाई में दोनों ने ब्लेड से अपने गले और हाथ की नसें काटकर आत्महत्या किए जाने का प्रयास किया जब अधिक खून निकलने लगा तो भाई बेहोश हो गया और मैं डर गया ,युवकों के जीजा ने बताया कि पारिवारिक कारणों से दोनों भाई मानसिक रूप से परेशान थे पुलिस ने दोनों के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसमें लिखा था कि‌हैलो पुलिस हम अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहे हैं है‌हमारा कोई नहीं है अतः आपसे निवेदन है कि हमारे अंगों को जरूरतमंदों को दान कर अंतिम संस्कार कर दिया जाए।

प्रेम प्रंसंग में भाई को कांटा बनता देख युवती ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर भाई को उतारा मौत के घाट, पूरे परिवार को नींद की गोलियां देकर किया बेहोश,हत्या के बाद शव को प्रेमी ने अपने घर में दफनाया , पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार





13 मार्च। बीती 6 फरवरी को अपृहत हुए युवक की हत्या के बाद पुलिस ने युवक की बहन ओर उसके प्रेमी व दोस्त के साथ मिलकर हत्या करने के आरोप में हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बताते चलें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव ढ़ांढेकी निवासी सेठपाल पुत्र पिताम्बर ने 6 फरवरी को कोतवाली लक्सर में तहरीर देकर अपने पुत्र कुलवीर ऊर्फ शेर सिंह उम्र 17 वर्ष के संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने और पूरे परिवार को नशीला पदार्थ देने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई थी।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर अपृहत कुलवीर की तलाश शुरू कर दी थी।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला की कुलवीर की बहन का पड़ोसी युवक राहुल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिस कारण से कुलवीर का कई बार बहन के प्रेमी से विवाद भी हुआ था।

पुलिस ने जब मृतक की नाबालिग बहन से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका राहुल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में कुलवीर द्वारा पकड़ लिए जाने के बाद कुलवीर उसके साथ मारपीट कर रहा था। अपने प्रेम प्रंसंग में भाई को कांटा बनता देख युवती ने राहुल व उसके दोस्त के साथ भाई की हत्या की योजना बनाई।हत्या के बाद शव को प्रेमी ने अपने घर में दफना दिया था। भाई के अपहरण से पूर्व मृतक की बहन ने पूरे परिवार को नींद की गोलियां देकर सुला दिया था और खुद भी गोली खाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस ने इस हत्याकांड़ का खुलासा करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।