होटल में अवैध रूप से ग्राहकों को शराब पिलाने के आरोप में होटल संचालक हुआ गिरफ्तार,कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलों में शराब भरकर परोसी जा रही थी ग्राहकों को



ऋषिकेश 1 फरवरी। मुनि की रेती पुलिस द्वारा तपोवन क्षेत्र में अवैध रूप से शराब पिलाने वाले होटल संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एक होटल संचालक को गिरफ्तार किया गया है।

मुनि की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि टिहरी गढ़वाल एएसपी के निर्देशानुसार  जनपद में अवैध रूप से शराब पिलाने वाले रेस्टोरेंट/ढाबा मालिकों व कैम्प संचालकों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मुनि की रेती पुलिस द्वारा तपोवन क्षेत्र में होटल/रेस्टोरेंट को चेक किया गया। जिस पर एक होटल संचालक द्वारा अवैध रूप से होटल में आने वाले ग्राहकों को शराब परोसने के आरोप में कड़ी कार्रवाई करते हुए होटल संचालक को गिरफ्तार किया गया है।

मुनि की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि तपोवन क्षेत्र के होटलों में लगातार शराब पिलाने की शिकायतों  मिल रही थी । इसी क्रम में Hotel unplan के संबंध में पूर्व में भी कई बार शिकायत प्राप्त हो चुकी थी जिसमें चेकिंग करने के उपरांत कोई शराब बरामद नहीं हुई । लगातार मिल रही शिकायतों पर रेकी हेतु सादे वस्त्रों में 03 टीमों का गठन किया गया। कई बार रेकी करने के उपरांत पाया गया कि उक्त होटल संचालक द्वारा शराब की बोतलों के स्थान पर शराब को कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल में भरकर उन्हें अपने ग्राहकों को परोसा जा रहा था।होटल में होटल मैनेजर मिहुल पुत्र विशाल निवासी KW सृष्टि एफ टॉवर राज नगर एक्सटेंशन थाना सिंघानी, गाजियाबाद हाल निवासी होटल अनप्लैंड लक्ष्मण झूला रोड तपोवन मुनि की रेती (उम्र 24 वर्ष) द्वारा होटल अनप्लेंड में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी व परोसी जा रही थी। होटल संचालक होटल में ग्राहकों की डिमांड होने पर वॉकी- टॉकी के माध्यम से होटल के गोदाम से शराब की डिलीवरी ग्राहकों की टेबल तक करते हैं।

पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर शराब पिलाने का लाइसेंस न होने के कारण मिहुल पुत्र विशाल निवासी KW सृष्टि एफ टॉवर राज नगर एक्सटेंशन थाना सिंघानी, गाजियाबाद हाल निवासी होटल अनप्लैंड लक्ष्मण झूला रोड तपोवन मुनि की रेती (उम्र 24 वर्ष) के विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया  गया। इसके अतिरिक्त नियमों का उल्लंघन करने के कारण अन्य होटल/रेस्टोरेंट संचालकों के विरुद्ध 83 व 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला गया।

थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि उक्त चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होने सभी होटल/रेस्टोरेंट व ढाबा संचालकों से अपील भी की गई है कि बिना लाइसेंस के अवैध रूप से शराब न परोसी जाए।

विधवा महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को न्यायालय ने दोष मुक्त करार दिया



ऋषिकेश, 0 1 फरवरी‌।ऋषिकेश प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश ने विधवा महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को दोषमुक्त करार दिया । आरोपी जमानत पर रिहा था,

बताया गया कि पिछले वर्ष 3 जून को एक महिला ने ऋषिकेश कोतवाली में आरोपी के विरोध‌ में शिकायत दर्ज करवाई थी, शिकायत में महिला ने बताया था कि आरोपी युवक निवासी पिटकुल उस पर बार-बार शादी के लिए दबाव डाल रहा था जबकि वह शादी के लिए इंकार कर रही थी।

उसके बावजूद आरोपी युवक ने दबाव बनाकर उससे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए लेकिन संबंध बनाने के बाद वह हर बार शादी की बात टालता रहा महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज किया मामले में पुलिस ने 3 अगस्त 2023 को कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया।

दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद प्रथम अपर न्यायाधीश नसीम अहमद की अदालत में अपना फैसला सुनाते हुए आरोपी युवक को दोषमुक्त कर दिया, मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला विधवा‌ है।

मंदिर की आड़ में कब्जा किए जाने की नीयत से बनाए जा रहे कथित मंदिर को नगर निगम प्रशासन ने किया ध्वस्त



ऋषिकेश, 29 जनवरी ‌। आईएसबीटी स्थित चंद्रभागा नदी के निकट मंदिर की आड़ में कब्जा किए जाने की नीयत से बनाए जा रहे कथित मंदिर को नगर निगम प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है।

ज्ञात रहे की आईएसबीटी स्थित खोखा यूनियन के कुछ लोगों द्वारा चंद्रभागा नदी के निकट मंदिर की आड़ में कब्जा किए जाने की नीयत से पहले से रखे गए शिवलिंग के बाद शनि का मंदिर बनाए जाने की शिकायत पर नगर निगम प्रशासन ने कार्रवाई को अमली जामा पहनाते हुए सोमवार की सुबह अतिक्रमण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की ।

जिसका विरोध करने आए खोखा यूनियन के अध्यक्ष नंदकिशोर जाटव ,दलबीर सिंह, अरविंद सिंह को नगर निगम प्रशासन ने समझाते हुए करवाई को अंजाम दिया।

नंद किशोर जाटव का कहना था कि इस संबंध में नगर निगम के मुख्य आयुक्त से मिलकर एक बार फिर मंदिर बनाए जाने के लिए आग्रह किया जाएगा, इसके बाद इस मंदिर को भव्य बनाया जाएगा। मंदिर हटाए जाने को लेकर आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में 10-15 लोगों ने विरोध भी किया। परंतु पुलिस प्रशासन ने समझा बुझाकर उन्हें वापस लौटा दिया।

राम भजनों के दौरान हुई अश्लील हरकत को लेकर उपजे  विवाद में युवती की मौत का मामला  फरार चल रहे चारों आरोपी हुए गिरफ्तार



ऋषिकेश 22 जनवरी । 2 दिन पूर्व हुए ऋषिकेश कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत माया कुंड में राम भजनों के दौरान युवक द्वारा अश्लील हरकत करने पर रोके जाने को लेकर हुए विवाद में एक युवती के सिर पर कुकर मारकर गैर इरादातन हत्या के आरोप में युवक और उसके परिजनों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि सकल साहनी पुत्र  महेश्वर साहनी निवासी झुग्गी झोपड़ी मायाकुड थाना ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर  दी थी जिसमें बताया गया था कि 21 जनवरी 2024 को समय लगभग 19:00 बजे बैजनाथ साहनी पुत्र दुरई साहनी निवासी झुग्गी झोपड़ी बंगाली बस्ती मायाकुंड ऋषिकेश तथा उसके अन्य परिजनों के द्वारा उनके व परिवारजनों के साथ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर डंडों व प्रेशर कूकर से मारपीट करने पर दौराने मारपीट उनकी पुत्री रूपा के सिर पर गंभीर चोट आ जाने के बाद पुत्री रूपा की  एम्स अस्पताल ऋषिकेश में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। 

प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर  बैजनाथ साहनी आदि के खिलाफ संबंधित धाराओं में पुलिस द्वारा मुकदमा धार कर लिया गया और जांच प्रारंभ कर दी गई।  तथा मृतका के शव का पंचनामा भर एम्स अस्पताल में पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई।

उच्च अधिकारी गणों को सूचना प्रदान कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा घटना के बाद से फरार आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया| गठित टीम के द्वारा  मुखबिर तंत्र की सहायता से आज दिनांक 23 जनवरी 2024 को रोडवेज बस स्टैंड के पीछे आईएसबीटी ऋषिकेश से घटना उपरोक्त से संबंधित चार आरोपियो 

1-बैजनाथ साहनी पुत्र दुरई साहनी निवासी झुग्गी झोपड़ी बंगाली बस्ती माया कुंड ऋषिकेश देहरादून
2-शिवशंकर साहनी पुत्र बैजनाथ साहनी निवासी उपरोक्त
3-लड्डू साहनी पुत्र बैजनाथ साहनी निवासी उपरोक्त
4-सुनैना साहनी पत्नी बैजनाथ साहनी निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त प्रेशर कुकर को भी बरामद कर लिया गया है। सभी अभियुक्तो को निर्धारित समय अवधि में माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। 

भगवान राम के भजनों के दौरान अश्लील हरकत करने पर रोके जाने के चलते दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट हमलावरो‌ं ने बेटी का सिर कुकर मारकर फोड़ा , दोनों पक्ष के कई लोग हुए घायल बेटी की एम्स में उपचार के दौरान हुई मौत



ऋषिकेश, 22 जनवरी ‌।कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मायाकुंड की झुग्गी झोपड़ी में दो पक्षों के रविवार की देर रात भगवान राम के बज रहे भजनों को लेकर हुए विवाद में एक युवती की सोमवार की शाम को‌ उपचार के दौरान एम्स में मौत हो गई है। उक्त मारपीट में कई लोग घायल भी हुए हैं।

सोमवार के शाम को ऋषिकेश कोतवाली में ‌ दी गई मृतक युवती के पिता ने पुलिस तहरीर में कहा है कि हमलावरों ने बेटी और उसके पूरे परिवार पर हमला किया‌ है। जिन्होंने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि सकल साहनी मायाकुंड स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहता है। सकल साहनी के पड़ोस में उसकी बहन जयकल देवी का घर है।

जहां बीते रविवार की रात भगवान श्री राम के भजन चल रहे थे। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला शिव शंकर साहनी कपड़े उतार कर डांस करने लगा। इस प्रकार की हरकत करने से रोकने पर शिव शंकर साहनी ने अपने भाई लड्डू, छोटू, पिता बैजनाथ और पारिवारिक महिलाओं सुनैना, रूपा और गंगा देवी के साथ मिलकर हमला कर दिया।

घटना में सकल साहनी का भाई भीम साहनी, बेटी रूपा और वह खुद गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि शिव शंकर साहनी ने उसकी बेटी रूपा के सिर पर कुकर से वार किया। जिससे वह लहू लुहान हो गई। जिसे उपचार के लिए एम्स ले जाया गया। जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है। आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास के लिए टीम में गठित कर भी प्रयास शुरू कर दिए हैं।

पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने आरोपी कलयुगी पिता को किया गिरफ्तार महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने लिया घटना का संज्ञान 



देहरादून 19 जनवरी। एक महिला द्वारा अपने पति के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर अपनी 16 वर्षीय नाबालिक पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

जिसको लेकर महिला आयोग  अध्यक्ष कुसुम कंडवाल  ने मामले का संज्ञान लेकर तुरंत एसएसपी को फोन मिलाते हुए इस पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा , जिस पर एसएसपी द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी कलयुगी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र में  एक हैवान पिता द्वारा पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए अपनी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी से शराब के नशे में दुष्कर्म के मामले में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने संज्ञान लेते हुए इस मामले में एसएसपी देहरादून से बात करते हुए कहा कि ऐसी हैवानियत भरे व्यक्ति के विरुद्ध कठोर से कठोर – कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

जिस पर एसएसपी ने महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल को जानकारी देते हुए बताया की पुलिस की टीम ने 16 वर्षीय नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोपी पिता को उसकी पत्नी द्वारा दी गयी तहरीर के अनुसार गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने संज्ञान लेते हुए इस प्रकरण की घोर निंदा करते हुए कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक मामला है, यह अत्यंत चिंता का विषय है कि यदि बेटी अपने ही पिता से सुरक्षित नहीं रहेगी तो समाज में किस प्रकार वह अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगी। शराब व नशा आज परिवारों के नाश का कारण बन रहा है, इंसानियत तार तार हो रही है। एक तरफ वह परिवार की बेटियों का शोषण कर रहा है वहीं दूसरी और वो आरोपी, अपनी पत्नी पर हाथ उठा रहा है उसके साथ मारपीट कर रहा है।

राज्य महिला आयोग इसकी कड़ी निंदा करता है तथा आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित करता है ।साथ ही आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा है कि महिला आयोग पीड़िता व उसके परिवार से मुलाकात कर उक्त पीड़िता व उसकी मां की काउंसलिंग कराएगा तथा उसे जल्द न्याय मिले उसके लिए तत्परता से उसके साथ है।

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने सभी महिलाओं को कहा है कि वो ऐसे मामलों से निपटने के लिए तैयार रहे और सरकार व प्रशासन द्वारा विभिन्न आवश्यक सेवा के नम्बर अपने फोन में सेव रखे तथा पुलिस विभाग के गौरा शक्ति ऐप, द्रुत ऐप तथा राज्य महिला आयोग के मोबाइल नंबर 8126774374, महिला हेल्पलाइन 1090/1091या 112 आदि पर शिकायत कर सकती है।

तीर्थ नगरी ऋषिकेश के मंदिर में फिर से अज्ञात चोरों द्वारा भगवान की मूर्ति को खंडित करते हुए की मूर्तियों की चोरी  शरारती तत्वों द्वारा एक सप्ताह में दो घटनाएं अंजाम देने पर नगर वासियों में रोष उत्पन्न  पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जांच शुरू



ऋषिकेश, 14 जनवरी । ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ‌क्षेत्र रोड पर स्थित पीपल प्लाजा में स्थित राम दरबार और दुर्गा माता की मूर्ति के साथ शिवलिंग पर लगे तांबे के नाग को अज्ञात चोरों द्वारा ‌तोड़कर चोरी कर लिए जाने ‌ के उपरांत ‌ नगर वासियों में तीब्र रोष व्याप्त है। जिसकी सूचना पर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र रोड पर स्थित में बाजार में पीपल प्लाजा के अंदर बाजार के लोगों द्वारा बनाए गए मंदिर के अंदर से शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर के अंदर स्थापित दुर्गा माता की मूर्ति और राम दरबार के साथ शिवलिंग पर लगे ताम्बे के नाग को तोड़ कर चोरी कर लिया गया है। जिसकी सूचना पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि उक्त चोरी ‌ करने वाले चोर मंदिर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए‌ प्रयास किये जा रहे हैं। यहां यह भी बताते चले कि इस घटना से एक सप्ताह पूर्व देहरादून मार्ग पर स्थित एक मंदिर में भी शरारती तत्वों द्वारा पत्थर मार कर मूर्तियां खंडित की गई थी, उसकी भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

पति के द्वारा अपनी पत्नी के अवैध संबंधों से प्रताड़ित हो आत्महत्या करने का मामला, बेटी द्वारा विडियो बना अपनी मां के विरुद्ध दिए बयान, मां पर लगाए परिजनों को डराने धमकाने के भी आरोप, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान ले महिला आयोग अध्यक्ष ने दिए जांच व कार्रवाई के निर्देश



देहरादून 13 जनवरी। सोशियल मीडिया पर तेजी से प्रसारित/ वायरल हो रही वीडियो में किशोरी द्वारा दिए जा रहे अपनी मां के विरुद्ध बयान में उनके द्वारा उसके पिता को प्रताड़ित करने पर आत्महत्या का मामला सामने आने पर उत्तराखंड राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने संज्ञान लिया है।

 तथा उक्त वीडियो में यह प्रदर्शित हो रहा है कि महिला के पति ने भी उक्त महिला से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली है वीडियो के द्वारा यह मामला जानकारी में आया है की जिला चमोली के कर्णप्रयाग ब्लॉक के ग्राम गवनी में रहने व्यक्ति की पत्नी भागीरथी रावत का जनपद पौड़ी गढ़वाल के पैठाणी में रहने वाले व्यक्ति वीरेन्द्र सिंह रावत का अवैध सम्बन्ध चल रहा था इस मामले में गवनी निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी व वीरेन्द्र सिंह बिष्ट से परेशान होकर आत्महत्या कर ली गई है तथा उक्त महिला के द्वारा के परिवार के लोगों तथा अपनी बेटियों को भी डराया धमकाया जा रहा है। मामले के संज्ञान में आते ही मामले में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रकरण प्रकाश में आने पर उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी व एसएसपी चमोली तथा जिलाधिकारी व एसएसपी पौड़ी को वीडियो भेज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द जांच के लिए निर्देशित किया है साथ ही उन्होंने डीआईजी पी रेणुका से वार्ता करते हुए मामले की सत्यता को जल्द सामने लाने के लिए निर्देशित करते हुए कहा है कि यदि आत्महत्या की वजह उसकी पत्नी व प्रकरण में संलिप्त पुरुष है तो मामले में गम्भीरता से अति शीघ्र आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये।

वहीं उन्होंने कहा कि यदि यह मामला सत्य है तो यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है देवभूमि उत्तराखंड में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग परिवारों को जोड़ने के लिए विभिन्न प्रयास कर रही है ऐसे में यदि इस प्रकार का मामला सामने आता है तो उत्तराखंड राज्य महिला आयोग कैसे दुराचारियों के विरुद्ध सख्ताई से कड़ी कार्यवाही कराएगा ।

और यदि कोई भी परिवार ऐसे किसी मामले से जूझ रहा है तो वह राज्य महिला आयोग में आने के लिए स्वतंत्र है उन परिवारों की काउंसलिंग कराकर उनके आपसी सुलह बनाई जाएगी और परिवार को बिगाड़ने या तोड़ने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

संदिग्ध व्यक्ति ने श्री शिव दुर्गा मंदिर में भगवान की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, पुलिस ने कि जांच शुरू 



ऋषिकेश 11 जनवरी । देहरादून रोड स्थित श्री शिव दुर्गा मंदिर में एक सिरफिरे ने पत्थर मार कर मंदिर में लगी भगवान की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। मंदिर में मौजूद श्रद्धालु जब तक उसको पकड़ने जाते हैं वह वहां से भाग गया।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरो की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार संबंधित व्यक्ति की पहचान की जा रही है।
मंदिर का प्रबंध कार्य देख रहे सुनील शर्मा ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 6:20 बजे एक व्यक्ति मंदिर के द्वार पर आया और उसने तीन बड़े पत्थर मंदिर के अंदर फेके। मंदिर में एक मूर्ति इस पत्थर से क्षतिग्रस्त हुई। घटना के बाद यह व्यक्ति यात्रा बस अड्डे की तरफ भाग गया।

कोतवाली पुलिस को शिकायत पत्र दिया गया है। मौके पर पुलिस ने जांच शुरू की कर दी गई है। आसपास लगे सभी कैमरा की फुटेज देखी गई है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक दर्शन प्रसाद काला ने बताया कि फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति नजर आ रहा है। जिसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

नाबालिग बालिका के संग दुष्कर्म कर गर्भपात करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, महिला आयोग  अध्यक्ष हुई सख्त 



 ऋषिकेश देहरादून 7 जनवरी। नाबालिक बालिका से दुष्कर्म कर गर्भपात करने के मामले में आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है ।

सहसपुर निवासी 15 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म व गर्भपात के मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष ने भी संज्ञान लिया है। जानकारी मिलने पर आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने एसपी देहात देहरादून से फोन पर वार्ता करते मामले में आरोपी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।

मामले में जानकारी देते हुए एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया की उक्त आरोपी पहले से नाबालिग के संपर्क में पहले से था तथा उसके साथ दुष्कर्म के बाद उसने उसे गर्भपात की दवा दी। दवा खाने के बाद 3 जनवरी को 15 वर्षीय नाबालिग बालिका की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां पहुंचने पर जांच कर डॉक्टर ने बताया की किसी युवक ने नाबालिग से दुष्कर्म किया जिससे वह गर्भवती हो गई थी तथा उसने नाबालिग को गर्भपात की दवा खिला दी। जिससे उनका गर्भपात हो गया तथा तबियत बिगड़ गयी है।मामले में जांच व जानकारी करने पर पता चला कि युवक ने डरा धमकाकर नाबालिग के साथ कई बार दुष्कर्म किया था।

पुलिस द्वारा पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो सहित दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देने, गर्भपात कराने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

मामले में आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने सभी तथ्यों की गहनता व गंभीरता से जाँच के लिए किया है तथा उन्होंने कहा कि पुलिस सख्ताई से ऐसे क्षेत्रों में जहां बाहर से आकर लोग रह रहे है या काम कर रहे है उनकी जांच व सत्यापन समय समय पर लगातार करते रहना चाहिए ताकि ऐसे बाहरी लोगों के द्वारा कुकृत्य ना किये जाएँ।