ऋषिकेश में पत्नी से पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी के घर में घुसकर डराने के लिए अवैध तमंचे से झोंके फायर, पुलिस की तत्परता से हुआ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार



ऋषिकेश 27 अप्रैल । ऋषिकेश कोतवाली के अंतर्गत आज एक युवक को गैर कानूनी रूप से तमंचा रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। 

ऋषिकेश थाना प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि लक्ष्मी शाह निवासी गंगोत्री कॉलोनी गली नंबर 4 गुमानीवाला श्यामपुर के द्वारा पुलिस को सूचना दे कर बताया गया कि उनके स्वयं के पति अजय शाह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी सुभाष नगर बनखंडी ऋषिकेश देहरादून उम्र 23 वर्ष से पारिवारिक विवाद की सुनवाई माननीय न्यायालय में चल रही है जिसकी प्रतिक्रिया स्वरूप उसका पति एक तमंचा लेकर उनको डराने के लिए घर में घुसा है व फायर कर रहा है।

उक्त  सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश स्वयं मय फोर्स मौके पर पहुंचे| घटनास्थल पर पहुंच कॉलर से मिलने पर कॉलर के द्वारा बताया गया कि उनका पति के साथ विवाद के चलते अनबन है जिससे मामला फैमिली कोर्ट ऋषिकेश में चल रहा है लेकिन आज उनका पति बेटे आरव उम्र 4 वर्ष से मिलने आया था तथा पति अजय शाह एक तमंचा भी अपने साथ में लाया था हमें डराने के लिए उसने हवा में दो फायर किए तथा अभी कमरे में छिपा है जो बता रहा था कि मैं दीवार टाप पर भाग जाऊंगा।

सूचना पर व्यक्ति के छिपने वाले स्थान पर सामने गए तो ग्रिल खुलने की आवाज के साथ एक व्यक्ति बाहर आकर भागने लगा तो तेजी व फुर्ती से पुलिस टीम के द्वारा उक्त व्यक्ति को पकड़कर जामा तलाशी ली गई तो इसके पास से एक अवैध देसी तमंचा वह दो खोखा कारतूस बरामद हुए।

पुलिस ने बिना लाइसेंस अवैध देसी तमंचा रखने पर अजय शाह को धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया है। 

ऋषिकेश: ज्वेलर्स से आभूषणों की ठगी करने वाली 3 महिला हुईं गिरफ्तार, ठगा गया शतप्रतिशत माल हुआ बरामद



ऋषिकेश 26 अप्रैल। ऋषिकेश पुलिस द्वारा ज्वेलर्स से पुराने आभूषण के बदले में  नए आभूषण की ठगी के आरोप में 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।

बताते चलें झंडा चौक स्थित गढ़वाल ज्वेलर्स की दुकान में लोगों के द्वारा दो महिलाएं पकड़ी जाने की  सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली से पुलिस फोर्स झंडा चौक स्थित गढ़वाल ज्वेलर्स की दुकान में पहुंचे तो गढ़वाल ज्वेलर्स के मालिक रविंद्र कुमार अग्रवाल मौजूद मिले तथा बताया कि मेरी मुखर्जी मार्ग पर अग्रवाल ज्वेलर्स के नाम से दुकान है और आज मेरी दुकान के अंदर जो दो महिलाएं पकड़ कर बिठाई गई हैं इनके द्वारा पुराना नकली चांदी के जेवर देकर हमसे असली चांदी के 01 मंगलसूत्र,02 चेन,02 जोड़ी पायल ठग लिए हैं जो कि अभी इन्हीं के पास हो सकते हैं।

प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए लोक लाज का ध्यान रखते हुए महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा पकड़ी गई उपरोक्त दोनों महिलाओं की एकांत स्थान पर ले जाकर तलाशी ली गई तो दोनों महिलाओं के पास से अग्रवाल ज्वेलर्स की दुकान ठगा गया कुछ सामान बरामद हुआ।

बाकी सामान के संबंध में सख्ती से पूछताछ कर जानकारी की गई तो दोनों महिलाओं के द्वारा बताया गया कि हम लोग हापुड़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं ऋषिकेश में हमारे साथ हमारी बुआ मधु उर्फ संध्या भी आई है जब हम अग्रवाल ज्वेलर्स की दुकान में गए तो उस समय हमारी बुआ बाहर खड़ी थी और अग्रवाल ज्वेलर्स को अपनी बातों में उलझा कर पुराना नकली चांदी देकर हमने 02 जोड़ी पाजेब,01 मंगलसूत्र, 02 चैन की ठगी की है। जिनमें से 02 जोड़ी पाजेब तो हमारे पास है तथा चैन व मंगलसूत्र हमारी बुआ लेकर अभी कुछ समय पहले ही फरार हो गई है।

जिसके पश्चात पुलिस टीम के द्वारा तत्काल त्वरित कार्रवाई करते हुए बस अड्डा, टेंपो स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि पर सर्च अभियान चलाया तो तीसरी महिला अभियुक्त को बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया गया तथा शेष माल बरामद किया गया।

उपरोक्त तीनों महिलाओं रेखा पत्नी स्वर्गीय मनोज निवासी झुना पूरिया पुलिस चौकी केशव नगर थाना हापुड़ जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष, संगीता उर्फ पूनम पत्नी राजकुमार निवासी झुना पूरिया पुलिस चौकी केशव नगर थाना हापुड़ जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष, मधु उर्फ संध्या पत्नी लाखन सिंह निवासी झुना पुरिया पुलिस चौकी केशव नगर थाना हापुड़ जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके द्वारा ठगा गया शत-प्रतिशत जिसमे अभियुक्ता संगीता उर्फ पूनम से 01 जोड़ी पाजेब सफेद धातु,अभियुक्ता मधु उर्फ संध्या से 01 मंगलसूत्र सफेद धातु, 02 चैन पीली धातु , तीनों महिला अभियुक्ताओ के पास से ठगी के लिए रखी गई बरामद नकली चांदी की 31 पाजेब,39 बिछवे व 02 चैन बरामद कर लिया गया है।

ऋषिकेश नगर निगम महापौर का वेरीफाइड फेसबुक पेज हुआ हैक, कोतवाली में दर्ज करायी शिकायत



ऋषिकेश 26 अप्रैल। ऋषिकेश नगर निगम महापौर का वेरीफाइड फेसबुक पेज किसी अज्ञात के द्वारा हैक किए जाने के संबंध में एक तहरीर ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी को दी गई है।

आज ऋषिकेश कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक को एक तहरीर दी गई ।  जिसमें ऋषिकेश नगर निगम महापौर के जनसंपर्क अधिकारी अजय बिष्ट ने बताया है कि ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनीता ममगाई का वेरीफाइड फेसबुक पेज किसी अज्ञात के द्वारा हैक कर लिया गया है ।

जिसको उन्होंने अपने आईटी सेल को उक्त समस्या के बारे में बताया था, जिससे पता चला है कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया है और अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फेसबुक पर से गेम व अन्य पोस्ट अपलोड की जा रही है और वर्ष 2022 की भी सारी पोस्ट जारी साइड पर से हटा दी गई है।

उन्होन शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि यदि महापौर के वेरीफाइड फेसबुक पेज के ठीक होने तक कोई भी भ्रामक और गलत पोस्ट अपलोड की जाती है तो इस पोस्ट की जिम्मेदारी उनकी नहीं होगी।

थाना प्रभारी को दी गई तहरी में फेसबुक के वेरीफाइड पेज से छेड़छाड़ करने वाले  अज्ञात के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है।

 

पुलिस ने अलग-अलग घटनाओं मैं ऋषिकेश से गुम हुई दो लड़कियों को किया बरामद, एक लडकी को  बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाए जाने के बाद किया दुष्कर्म, दूसरी अन्य लड़की बिन बताए गई थी जम्मू



ऋषिकेश , 25 अप्रैल । ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गुम हुई दो लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया गया है। जिसमे एक लडकी को  बहला-फुसलाकर  अपहरण कर ले जाए जाने के बाद उन से दुष्कर्म किए जाने के बाद एक लड़की की ‌बेंगलुरु के कोरा मंगलम जाकर जानकारी जुटाई जाने के बाद चंडीगढ़ से  बरामद किया गया है ।

वही दूसरी और एक अन्य गुमशुदा लड़की को  भी जम्मू से बरामद कर लिया है।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि 20 अप्रैल को पूजा (काल्पनिक नाम) के द्वारा कोतवाली में एक लिखित तहरीर दी गई कि सुबह लगभग 3:00 या 4:00 बजे से हमारी लड़की गायब है ।उसका फोन भी बंद है ,काफी खोजबीन करने पर पता चला हमारे मोहल्ले का रहने वाला लड़का राहुल पंडित पुत्र कृष्णा पंडित निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल भी सुबह से ही गायब है ,उसका फोन नंबर भी बंद आ रहा है ।जब उसके घर वालों से पता करना चाहा तो उन्होंने कुछ भी नहीं बताया हमें शक है कि वह हमारी भी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है ।जिससे हम लोगों को किसी अनहोनी होने की आशंका है।

रिपोर्ट की गंभीरता के दृष्टिगत नाबालिक की सकुशल बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा नाबालिक के घर से आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी फुटेज का संकलन करते हुए, सर्विलांस की सहायता से, पूछताछ के आधार पर, सुरागरसी करते हुए संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गई। विगत 1 वर्ष से ही नाबालिक की तलाश एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी के आधार पर ऋषिकेश से कोरामंगलम बेंगलुरु पहुंचीी, तो वहां अभियुक्त राहुल उपरोक्त के 1609 मौली जागरण कंपलेक्स चंडीगढ़ में होने की जानकारी मिली। जिसके पश्चात गठित टीम कोरामंगलम बेंगलुरु से चंडीगढ़ रवाना हुई।

24 अप्रैल 2022 को पता उपरोक्त पर पहुंचे, तो वहां एक लड़का वह एक लड़की मौजूद मिले। नाम पता पूछने पर व्यक्ति ने अपना नाम राहुल पंडित उपरोक्त बताया अभियुक्त राहुल पंडित उपरोक्त को गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुशल बरामद किया गया। अभियुक्त एवं नाबालिग से पूछताछ के आधार पर अभियुक्त राहुल पंडित उपरोक्त के द्वारा नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने की पुष्टि हुई ,जिसके पश्चात मेडिकल परीक्षण एवं अग्रिम आवश्यक कार्यवाही करते हुए पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई है।

वहीं अन्य एक और घटना में 18 अप्रैल 2022 को अमीर अहमद निवासी लाल थप्पड़ थाना डोईवाला देहरादून की एक लिखित तहरीर दी गई थी कि उसकी बेटी उम्र लगभग 20 साल जो कि 72 सीढ़ी ऋषिकेश के निकट गंगा व्यू होटल में ट्रेनिंग कर रही थी,18 अप्रैल 2022 को शाम लगभग 4:00 बजे होटल से बिना बताए कहीं चली गई है, जो अब तक घर पर नहीं पहुंची है

आज 25 अप्रैल को गुमशुदा को ऋषिकेश से लगभग 570 किलोमीटर दूर जम्मू से सकुशल बरामद किया गया।पूछताछ करने पर गुमशुदा युवती के द्वारा बताया गया कि वह गंगा व्यू होटल में एवीएसएम मैनेजमेंट की ट्रेनिंग कर रही थी और इसी दौरान मैंने जॉब के लिए जम्मू में टैरिफ ऑन थ्री रेस्टोरेंट में अप्लाई किया था, और मुझे वहां से जॉब के लिए कॉल आई मैं अपने घर वालों को बिना बताए होटल से अपना सामान लेकर 18 अप्रैल 2022 को जम्मू चली गई थी। जहां मैंने कमरा किराए पर लिया था। गुमशुदा को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर अज्ञात व्यक्ति ने डाला तेजाब, पुलिस ने की छानबीन शुरू



23अप्रैल।  घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने तेजाब डालकर बच्चे को झुलसा दिया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां पहुंची लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजनों ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर दी है।

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रूद्र कटारिया (2 वर्ष) पुत्र महेश कटारिया निवासी भजन आश्रम 3, तिलक रोड, जिला देहरादून रात करीब 8:30 बजे घर के बाहर खेल रहा था। बच्चे की मां हिमांशी कटारिया भी उसके साथ थी।

इस दौरान अचानक किसी अज्ञात व्यक्ति ने बच्चे की निकर पर एसिड डाल दिया। एसिड डालते ही बच्चे की चीख-पुकार मच गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे की मां ने जब शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया।

बच्चे के पिता महेश कटारिया किसी जरूरी काम से हरिद्वार गए हुए थे। परिजनों की सूचना पर वह तत्काल मौके पर पहुंचे। एसपीएस राजकीय अस्पताल में बच्चे का मेडिकल कराने के बाद उन्होंने कोतवाली में अज्ञात आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि मामले में  तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

ऋषिकेश: घर में महिलाओं को बंधक बनाकर हुई डकैती के मामले में फरार चल रहा आरोपी हुआ गिरफ्तार -चार अन्य साथियों के साथ डकैती को दिया था अंजाम, 



ऋषिकेश, 20 अप्रैल । रायवाला पुलिस ने एसओजी ग्रामीण की संयुक्त टीम के साथ हरिपुर कला क्षेत्र मे हुई डकैती मे फरार चल रहे अभियुक्त को रोहिणी दिल्ली से गिरफ्तार कर डकैती का खुलासा किए जाने का दावा किया है ।अभियुक्त ने अपने अन्य 4 साथियो के साथ मिलकर  डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। 

 
थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि 15 फरवरी को पूजा कश्यप पुत्री रमेश कश्यप निवासी – हरिपुर कला थाना रायवाला द्वारा दी गयी लिखित तहरीर कि सुवह के समय वह अपने परिवार के साथ अपने घर गंगा कालोनी हरिपुरकलां पर मौजूद थी । तो देर रात्रि को 3-4 अज्ञात लोगों ने घर के गेट का ताला‌ तोडकर वह‌अंदर घुस गये ,और मम्मी रामरती के साथ मारपीट करके कान के सोने के कुंडल कान फाडकर छीन लिये तथा आलमारी मे रखी पायल ,नाक की पिन और घर का कुछ सामान व 10 हजार रू0 लूट कर भाग गये थे । पीड़िता द्वारा दी गयी, लिखित तहरीर के आधार पर थाना रायवाला पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था ।

थाना क्षेत्र में हुई घटना मे सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर पाया गया था , कि घटना को 4-5 लोगों द्वारा अंजाम दिया गया ,जो कि एक डकैती की घटना थी । जिस कारण मुकदमा उपरोक्त मे लूट की धाराओं मे तब्दील करते हुए डकैती मे दर्ज किया गया था । जिसके 8 मार्च को उपरोक्त घटना मे संलिप्त 3 आरोपीयों‌ को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था । और फरार चल रहे एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने हुए सर्विलांस से फरार अभियुक्त कोहिनूर उर्फ मोटा निवासी भरत विहार गली न0 28 बेगमपुर रोहिणी दिल्ली की लोकेशन उसके घर (दिल्ली ) मे मिली । जिस पर तत्काल पुलिस टीम को भरत विहार गली न0 28 बेगमपुर रोहिणी दिल्ली रवाना किया गया । पुलिस टीम‌‌ने दिल्ली पंहुच कर स्थानीय पुलिस को घटना के संवध मे अवगत कराकर साथ लेकर संबंधित स्थान को रवाना हुए । भरत विहार गली न0 28 बेगम पुर मे पंहुच कर दविश दी गयी तो उपरोक्त फरार अभियुक्त अपने निवास स्थान पर मौजूद‌ था ।

पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को ‌पूछताछ में बताया कि हम पांचो आपस मे रिश्तेदार हैं और 14 फरवरी को चुनाव वाले दिन झाबर जो शरणनाथ का सगा भाई है,हमारी झोपडी मे आया था,और उसने हमें बताया कि एक बुजुर्ग महिला है जो कि अकेले रहती है और उसके पास वहुत सारा पैसा व जेवरात हैं।

इस पर हम चारों(नौशादनाथ ,अक्षयनाथ ,कोहिनूर उर्फ मोटा,झाबरनाथ)हरिद्वार से आये और शरणनाथ के घर पर रूके । देर रात्रि के समय डकैती की योजना बनाकर जंगल के रास्ते आये व घर में कोई भी पुरूष नहीं होने के कारण घर के दरवाजे को धक्का मारकर खोल दिया । मैं और झाबर घर के बाहर ही रूककर किसी भी खतरे को भांप रहे थे, फिर अन्य तीनों ने घर में घुसकर महिलाओं को बन्धक बनाकर एक-दो महिलाओं से बिछुए, चैन तथा कानों के कुण्डल छीन लिए थे । घर के बक्से में पन्नी में रखे कुछ पैसे व कागजात उठाकर बाहर उसी रास्ते से हम पांचो उसी जंगल के रास्ते भाग गये थे व रात भर शरणनाथ की झोपडी मे रूके थे । और सुबह होते ही पथरी चले गये थे । उपरोक्त डकैती की घटना मे मेरे हिस्से मे केवल पैसै आये थे जो कि मैने खर्च कर दिये है । मेरे पास उस घटना का कोई भी सामान नही है ।

 

ऋषिकेश गैंगरेप मामला अपडेट: गैंगरेप की आशंकित विक्षिप्त‌‌ ‌‌‌‌युवती के परिजन जल्द पहुंच रहे ऋषिकेश, महिला द्वारा बार-बार बदला जा रहा बयान, महिला के अनुसार वह मुनिकीरेती क्षेत्र के ब्रह्मपुरी स्थित ओशो आश्रम में भी गई



ऋषिकेश, 19 अप्रैल । आज सुबह ऋषिकेश के वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर एक विक्षिप्त युवती के साथ गैंगरेप का आशंकित  मामला प्रकाश में आया था। 

शुरुआती जांच में पुलिस जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक बलवंत सिंह ने बताया कि युवती उत्तर प्रदेश के रामपुर की रहने वाली है। उसकी मानसिक हालत भी ठीक नहीं है। जिस के परिजनो‌ मैं ‌मां से संपर्क करने पर पता चला कि वह मानसिक रूप से पीड़ित है जिसका इलाज भी चल रहा है ‌‌‌।

जिसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में मेडिकल परीक्षण के लिए लाया गया है। उसकी मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। जबकी युवती का कहना है कि रात में उसे कुछ युवक नशीला पदार्थ खिलाकर यहां लाए जिसके बाद उसके साथ गैंग रेप किया गया। जोकि अपने बार-बार बयान बदल रही है, और मेडिकल भी नहीं करवा रही है,।

जिसकी सूचना परिजनों को दिए जाने के बाद उसके परिजन जल्द ऋषिकेश पहुंच रहे हैं, उनका यह भी कहना था कि यह नवरात्रों से घर से गायब हुई है जिसकी सूचना हरिद्वार ऋषिकेश में होने की भी मिली है। पुलिस ने बताया कि‌फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि आरोपितों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जिसके लिए स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। जीआरपी पुलिस ने यह भी बताया कि महिला के बयानों से लगता है कि वह मुनिकीरेती क्षेत्र के ब्रह्मपुरी स्थित ओशो आश्रम में भी गई थी। 

ऋषिकेश वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर युवती के साथ गैंगरेप का मामला आया सामने, नशीला पदार्थ खिलाकर युवकों ने किया गैंगरेप



ऋषिकेश 19 अप्रैल ।ऋषिकेश वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर एक युवती के साथ गैंगरेप की आशंका का मामला आया है।  आज सुबह वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर स्टेशन गार्ड को एक युवती स्टेशन के प्लेटफार्म पर बेहोशी की हालत में मिली जब उसको उठाकर होश में लाया गया तो युवती ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि रात को कुछ युवक उसे कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर उसको और उसके साथ मिलकर उन सभी ने दुष्कर्म किया।

इस पर स्टेशन गार्ड और वहां पर कार्यरत कर्मचारियों ने जीआरपी पुलिस और श्यामपुर पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी सूचना पाकर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे।  और महिला से पूछताछ की पूछताछ में महिला द्वारा दुष्कर्म की घटना कही  जिस पर महिला को प्राथमिक चिकित्सा के लिए राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचा दिया गया। 

मामले की जानकारी देते हुए ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया यह मामला चौकी रेलवे स्टेशन का है अतः इस मामले में प्रथम कार्रवाई जीआरपी  पुलिस के द्वारा की जा रही है। ओर महिला से पूछताछ में पता चला है कि महिला यूपी की रहने वाली है और महिला की मानसिक स्थिति भी कुछ सही नहीं है। महिला के दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है।  बाकी  स्टेशन ओर आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच  की जा रही है जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी। 

 

आईपीएल क्रिकेट मैच के सट्टा बाज़ार संचालक हुआ गिरफ्तार, नगदी व दो मोबाइल फोन हुए बरामद, ऋषिकेश में भी युवा पीढ़ी आईपीएल क्रिकेट मैच के सट्टा बाजार में हो रही है बर्बाद, मोबाइल में ऐप द्वारा खिलाया जा रहा है आईपीएल क्रिकेट मैच का जुआ



ऋषिकेश 18 अप्रैल। आजकल पूरे देश में आईपीएल क्रिकेट मैच की खुमारी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है आईपीएल क्रिकेट मैच मनोरंजन का साधन ही नहीं अपितु यह एक सट्टा कारोबार के रूप में भी काफी प्रचलित हो गया है। आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी की खबरों के बीच ऋषिकेश में भी एक दुकान मालिक को अपने यहां आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने के आरोप में  मैचों में लगाए गए पैसे व दो मोबाइल फोन सहित दुकान मालिक को गिरफ्तार किया गया है।

एसओजी ग्रामीण प्रभारी चौकी श्यामपुर थाना ऋषिकेश उ0नि0 ओम कान्त  भूषण ने बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि भल्ला फार्म संख्या 08 में चौहान प्रोविजनल स्टोर/दुकान का मालिक काफी समय से लगातार आईपीएल के मैचों में मोबाईल फोन के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा चलाता आ रहा है, जिसका मोबाईल नम्बर 7017822074 है। आज भी वह अपनी दुकान में बैठकर आईपीएल ऑन लाईन सट्टा चला रहा है।
तत्काल ही उन्होंने रेलवे फाटक श्यामपुर में यातायात व्यवस्था में कार्यरत उ0नि0 जगदम्बा प्रसाद को मय पुलिस टीम के
संबंधित व्यक्ति व दुकान की तरफ बढ़े तो दुकान पर मौजूद सुनील चौहान पुत्र स्व0 शिवपाल सिंह निवासी भल्ला फार्म संख्या 8, श्यामपुर, थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 30 वर्ष , ने पुलिस टीम को आता देखकर मोबाईल फोन मे कुछ हरकतें कर, कोई चीज फेंकता दिखाई दिया व भागने का प्रयास करने लगा। जिसको दुकान के सामने पकड़ लिया।  गिरफ्तार अभियुक्त सुनील चौहान के पास से ,27,500/- (सत्ताईस हजार, पांच सौ रूपये), तथा दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

पुलिस द्वारा पूछताछ में सुनील चौहान ने बताया कि उसकी चौहान प्रोविजनल स्टोर के नाम से परचून की दुकान है। कोविड कर्फ्यू के बाद से कमाई कम होने पर किसी के सुझाव पर उसने आईपीएल ऑन लाईन सट्टा खिलाने का काम किया था यह मैं तब से करता आ रहा हॅूं तथा इससे  काफी अच्छी कमाई भी हो रही थी। इसके लिये मोबाईल पर Cricket Line Guru नामक एप डाउनलोड किया था। इसी एप के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा लगाने का काम करता आ रहा हॅूं। आज भी वह समय 15:30 बजे से शुरू हुऐ आईपीएल मैच पंजाब किंग्स इलेवन बनाम सनराईसेज हैदराबाद के मैच पर दुकान में रहकर ऑन लाईन सट्टा खिला रहा था तो अचानक पुलिस को देखकर सकपका गया, पकड़े जाने के डर से उसने अपने नीले रंग के फोन से सिम निकालकर तोडकर नाली में फेंक दिया। इसके अतिरिक्त उसके द्धारा इस नम्बर पर चलने वाले व्हाट्सअप व Cricket Line Guru एप को भी डीलिट कर दिया। ऐसा ही वह दूसरे फोन में डीलिट करने वाला था कि पुलिस टीम टीम आ गई।
गिरफतार सुनील  के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश मे जुआं अधिनियम के अतंर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

उत्तराखंड पुलिस उपद्रवियों के घर लेकर पहुंची बुलडोजर , उपद्रवियों को शाम तक थाने पहुचने का दिया अल्टीमेटम, हरिद्वार जिले में कल हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर पथराव कर हुई थी हिंसा, 36 से अधिक लोगों के खिलाफ हुआ मुकदमा, बने तनाव के हालात



ऋषिकेश 17 अप्रेल हरिद्वार जिले के जलालपुर गांव में शनिवार की रात को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर शोभा यात्रा पर पथराव व आगजनी के मामले में पुलिस कार्रवाई करने के लिए आरोपितों की तलाश जारी है ।

सूत्रों के अनुसार पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान कर ली है पुलिस अब गांव बुलडोजर लेकर पहुंची है । आरोपितों को पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि शाम तक आरोपित थाने नहीं पहुंचे तो उनके घरों को सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुचाने व उपग्रव करने सहित अन्य सुसंगत धाराओं मे गिरा दिया जाएगा।

पुलिस ने शाेभायात्रा पर पथराव और आगजनी मामले में 36 से अधिक ज्ञात-अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।भगवानपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर शोभा यात्रा पर विशेष समुदाय के व्यक्तियों ने शोभा यात्रा मे पथराव व कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। यहां तक की पथराव में चौकी इंचार्ज तक घायल हो गए। इसके बाद डीएम और एसएसपी पूरे जिले का पुलिस बल लेकर गांव में पहुंचे। क्षेत्र में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है।हिन्दू संगठनों की ओर से पुलिस को चेतावनी दी गई है कि यदि शाम तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो थाने पर धरना दिया जाएगा।

भगवानपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि गांव में आरोपित नहीं मिले हैं, इसलिए चेतावनी दी गई है कि यदि वह शाम तक थाने नहीं पहुंचे तो उनके घरों को गिरा दिया जाएगा। गांव मे तनाव के हालात बने है ।