चार धाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की अधिकारियों संग समीक्षा बैठक, स्थानीय लोगों के पंजीकरण की अनिवार्यता को खत्म करने के अधिकारियों को दिए निर्देश





ऋषिकेश देहरादून 28 मार्च। उत्तराखंड में अप्रैल माह में शुरू होने वाली चार धाम यात्रा को लेकर आज प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों संग एक बैठक की।

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में #CharDhamYatra की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी यात्रा के लिए स्थानीय लोगों के पंजीकरण की अनिवार्यता को खत्म किया जाए।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को यात्रा में दर्शन करवाये जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के लिए होटलों एवं होम स्टे में बुकिंग करा ली है, उनकी दर्शन के लिए भी व्यवस्था की जाए।

मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड आने वाले श्रद्धालु चारधाम यात्रा के साथ ही अन्य प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों पर भी जाएं, इसके लिए पर्यटन, पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाया जाए।

उन्‍होंने कहा कि #VocalForLocal को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय उत्पादों को व्यापक स्तर पर प्रमोट किया जाए। गढ़वाल मंडल विकास निगम में भी स्थानीय उत्पादों को रखा जाए। उन्‍होंने यात्रा मार्गों के पार्किंग स्थलों पर वाहन चालकों के रहने एवं सोने की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी यात्रा के लिए पुलिस द्वारा भीड़ प्रबंधन के लिए समुचित व्यवस्था की जाए और यात्रा मित्र के तौर पर कुछ स्थानीय लोगों को रखा जाए। यात्रा पर आने वाले वाहनों की फिटनेस का भी विशेष ध्यान रखा जाए और इसके लिए अन्य राज्यों से भी समन्वय किया जाए।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं से जो भी आवश्यक जानकारी लेनी है, केवल एक बार राज्य के एन्ट्री प्वाइंट पर ली जाय। यह सुनिश्चित किया जाए कि उत्तराखण्ड आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।

अनियंत्रित होकर कार नदी मे गिरी, 4 लोगों की दर्दनाक मौत





ऋषिकेश/उत्तरकाशी 19, मार्च । उत्तराखंड हिमाचल बॉर्डर पर एक दर्दनाक सड़क हादसे से जुड़ी खबर है, एक कार के अनियंत्रित हो जाने से टोंस नदी में समाए जाने की खबर है।

इस हादसे में 4 लोगों की मौत बताई जा रही है, घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम, एसडीएम चकराता घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं, मृतकों में दो लोग हिमाचल और दो विकासनगर के बता जा रहे हैं। एसडीआरएफ एवं पुलिस ने मौके पर मौजूद शवों को खाई से बाहर निकाल दिया है। कार सवार सभी विकासनगर से हिमाचल प्रदेश के चौपाल जा रहे थे की अचानक सुबह यह हादसा हो गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने चकराता प्रशासन को घटना की सूचना दी। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ और पुलिस ने राहत अभियान चलाया।मृतकों की पहचान अमरजीत ठाकुर उम्र 35, संदीप उम्र 32, प्रवीण उम्र 30, मोहित उम्र 28 के रूप में हुई जो वाहन मारुति एस्प्रेसो एचपी 08 ए 4323 से जा रहे थे। ये सभी लोग चौपाल शिमला के रहने वाले थे

हिन्दी फ़िल्म जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री काजोल देवगन और तनीषा मुखर्जी पहुंची ऋषिकेश, की गंगा आरती





ऋषिकेश, 18 मार्च। हिन्दी फिल्म जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री काजोल देवगन और उनकी बहन तनीषा मुखर्जी दोनों बहने आज जौली ग्रांट एयरपोर्ट से ऋषिकेश पहुंची। वहां से वह गंगा आरती के लिए आज ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन पहुंची।

जहां उन्होंने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से आशीर्वाद लेकर विश्व विख्यात गंगा आरती में सहभाग किया ।

इस अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती  ने कहा कि फिल्में समाज का दर्पण होती हैं। आज का युवा फिल्मों के माध्यम से बहुत कुछ ग्रहण करता है। अभिनेता और अभिनेत्री युवाओं के रोल माॅडल होते हैं इसलिये जरूरी है कि फिल्में उत्कृष्ट समाज को प्रतिबिंबित करती हो।स्वामी  ने कहा कि वर्तमान समय में पूरे विश्व के सामने ग्लोबल वार्मिग और क्लाइमेंट चेंज की समस्यायें विद्यमान है। अगर फिल्मों के माध्यम से पर्यावरण और जल संरक्षण का संदेश प्रसारित किया जाये तो उसका असर गहरा और दूर तक होगा।फिल्मों के माध्यम से समाज का उत्कृष्ट स्वरूप प्रस्तुत करने के साथ ही हरियाली संवर्द्धन, पारम्परिक जीवन शैली और भारत की उत्कृष्ट जीवन शैली को प्रस्तुत किया जाये तो पीढ़ी दर पीढ़ी इस संदेश को प्रसारित किया जा सकता है।

इस मौके पर प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री काजोल ने कहा कि परमार्थ निकेतन की न केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर एक उत्कृष्ट पहचान है। स्वामी जी ने भारतीय संस्कृति और संस्कारों की दिव्यता को बनाये रखने के लिये अद्भुत कार्य किये है। इस संदेेश को आज हम सभी यहां से लेकर जा रहे हैं।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती  ने काजोल देवगन, तनीषा मुखर्जी और उनकी सभी सहेलियों को रूद्राक्ष का पौधा भेंट कर उनका अभिनन्दन किया।

युवती समेत पांच लोगों पर युवक को नशा देकर मारपीट कर गुप्तांग काटने तथा कोरे कागज पर डरा धमका दस्तखत कर 80 लाख रुपए उधार लेने की झूठी बात के आरोप में किया मुकदमा दर्ज





ऋषिकेश/ देहरादून 16 मार्च। युवती समेत पांच लोगों पर युवक को नशा देने और गुप्तांग काटने तथा आरोपियों द्वारा कोरे कागज पर डरा धमका दस्तखत करा 80 लाख रुपए उधार लेने की झूठी बात के आरोप में देहरादून पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया है।

युवक की मां के अनुसार आरोपियों ने उसके बेटे को डरा धमका कर और नशे की हालत में कोरे कागज पर दस्तखत करा उस पर 80 लाख रुपये उधार लेने की बात भी लिख दी। इसके बाद उसे लगातार धमकियां दी जा रही हैं। युवक की मां की शिकायत पर पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मामला वसंत विहार थाना क्षेत्र का है। बल्लूपुर क्षेत्र की रहने वाली अनीता रस्तोगी का कहना है कि उनके घर में शोएब, राजू, अंकुश नेगी, पीयूष लोहानी उर्फ डुग्गू और नेहा किराये पर रहते थे। छह माह पहले सभी कमरा छोड़कर चले गए। किराये पर रहते हुए इन पांचों की अनीता के बेटे नीलाभ रस्तोगी से अच्छी जान-पहचान हो गई। आरोप है कि बीते छह माह से पांचों उसे नशा दे रहे हैं।कई बार उसे नशे का इंजेक्शन लगाया गया और स्मैक दिया गया। इसके बाद उन्होंने नीलाभ को बाहर ले जाकर एक कागज पर दस्तखत करा उसमें उधार लेने की बात लिख दी।

आरोप है कि इस दौरान उसे पीटा भी गया, जिससे उसके चार दांत टूट गए।धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो जीभ काट देंगे। आरोपियों ने उसके गुप्तांग का कुछ हिस्सा भी काट दिया। कुछ दिन पहले नेहा उनके घर में घुसी और तलाशी ली। वह जेवर के बारे में पूछ रही थी।

महिला का आरोप है कि पांचों ने ये हरकतें उनका मकान हड़पने के लिए की हैं। इंस्पेक्टर वसंत विहार होशियार सिंह ने बताया कि पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


विधानसभा में वित्त मंत्री ने पेश किया 77 हजार 407 करोड़ का बजट, जोशीमठ के लिए 1000 करोड़ तो वही g20 सम्मेलन के लिए भी रखा 100 करोड़ रुपए का प्रावधान





ऋषिकेश/ देहरादून/भराड़ीसैण (गैरसैंण) 15 मार्च।भराड़ीसैंण विधानसभा सदन के भीतर आज उत्तराखंड वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वित्त बजट पेश किया।

बजट पेश करने पर वित्त व संसदीय कार्य मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल को कैबिनेट मंत्री व भाजपा विधायकों ने मुंह मीठा कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह बजट वर्ष 2025 को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि सदन के भीतर प्रस्तुत 77 हजार 407 करोड़ का यह 2023-24 का बजट राज्य के सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें उद्यान विभाग के लिए 815 करोड़, उद्योग विभाग में 461 करोड, पर्यटन विभाग में 302 करोड़, शिक्षा व युवा कल्याण विभाग में 10469 करोड़, कृषि विभाग के लिए 1294 करोड़, स्वास्थ्य विभाग के लिए 4217.87 करोड़ का बजट रखा गया है।

जबकि समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए 2850 करोड़, विकेंद्रीकृत विकास के अंतर्गत जिला योजना में 925 करोड़, लोक निर्माण विभाग के लिए 2791 करोड़, ऊर्जा विभाग के लिए 1251 करोड़ का मद रखा गया है।

उन्होंने कहा कि बजट में जोशीमठ व अन्य स्थानों में भू धंसाव व अन्य के अंतर्गत राहत कार्य के लिए एक हजार करोड़ का प्रावधान है, उन्होंने कहा कि बजट में जी-20 समिट के लिए 100 करोड रुपए का प्रावधान है। साथ ही राज्य के विभिन्न विभागों में स्थापना कार्य के लिए तेरा सौ करोड़ जबकि अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान के लिए दो सौ पंद्रह करोड़ का प्रावधान किया गया है।

मौके पर मौजूद मंत्री गण का विधायक गणों ने वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल को मिठाई खिलाकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस बजट से सभी वर्गों को लाभ मिलेगा।

इस दौरान विधायक दुर्गेश्वर लाल, डॉ मोहन बिष्ट, सुरेश चौहान, सुरेश चौहान, महेश जीना, रेणु बिष्ट, राम सिंह कैड़ा, आदेश चौहान, विनोद कंडारी, विनोद चमोली आदि विधायक गण उपस्थित रहे।

केन्द्रीय पूल से मार्च-2024 तक की अवधि हेतु उत्तराखंड को 400 मेगावाट अतिरिक्त कोटा उपलब्ध कराये जाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह से की भेंट, साथ ही मार्च-2023 के लिए राज्य को केन्द्रीय पूल से 300 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत प्रदान किये पर दिया धन्यवाद





 

देहरादून दिल्ली 11 मार्च। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री  आर के सिंह से भेंट कर माह मार्च-2023 के लिए उत्तराखण्ड राज्य को केन्द्रीय पूल से 300 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत प्रदान किये पर धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरणीय कारणों से राज्य में निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण में विलम्ब अथवा इनके माननीय न्यायालयों में विचाराधीन होने के फलस्वरूप विद्युत मांग के सापेक्ष विद्युत उपलब्धता में कमी है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में बेस लोड हेतु तापीय विद्युत गृह का उपलब्ध न होने, बीती शीत ऋतु में कम वर्षा एवं बर्फबारी के फलस्वरूव अभी से ही नदियों में कम जलस्तर के फलरूवरूव प्रदेश के जलविद्युत उत्पादन में कमी परिलक्षित होने के कारण उत्तराखण्ड राज्य की विद्युत मांग एवं उपलब्धता में वर्ष 2023-24 में औसतन 400 मेगावाट का अन्तर अनुमानित है।
मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड राज्य को इस संभावित विद्युत संकट मुक्त करने हेतु केन्द्रीय पूल से मार्च-2024 तक की अवधि हेतु 400 मेगावाट अतिरिक्त कोटा उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया। जिस पर केंद्रीय मंत्री द्वारा सकारात्मक निर्णय का आश्वासन प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री ने टी0एच0डी0सी0, खुर्जा के आवंटन पर पुर्नविचार किए जाने अथवा उत्तराखण्ड राज्य की ऊर्जा सुरक्षा को संबल प्रदान जाने के उद्देश्य से इस पावर स्टेशन की 133 मेगावाट की अनावंटित क्षमता, उत्तराखण्ड राज्य को आवंटित करने का भी अनुरोध किया।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश हेतु बेस लोड विधुत गृह कोयला की उपलब्धता वाले प्रदेशों में स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार उत्तराखंड राज्य को आवश्यक सहयोग प्रदान करेगी।

प्रदेश की लंबित जल विधुत परियोजनाओं पर शीघ्र ही प्रधानमंत्री कार्यालय स्तर पर बैठक आयोजित की जायेगी।
केंद्रीय दल द्वारा उत्तराखंड में विधुत आपूर्ति और आवश्यकता का अध्ययन कर आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी जोशीमठ में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में एनटीपीसी द्वारा सीएसआर मद में पुनर्निर्माण कार्यों में मदद हेतु भी आश्वासन प्रदान किया गया। लोहारी नागपाला परियोजना में सुरक्षा कार्य पूर्ण करते हुए योजना को उत्तराखंड राज्य को हस्तगत कराने का भी निर्णय लिया गया।केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड स्थित गैस पावर प्लांट के पुनः संचालन का भी सुझाव दिया।

बैठक में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय के अधिकारी, उत्तराखंड के सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

होली के त्योहार पूर्व एक ही घर में 3 लोगों के संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस टीम जुटी जांच में





देहरादून 7 मार्च।  होली के त्यौहार से पूर्व राजधानी दून में एक दुखद घटना सामने आई। जहा सहसपुर थाना क्षेत्र के जस्सोवाला गांव में एक घर में तीन लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया।

घटना की वजह आत्महत्या बताई जा रही है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से भदोही (उत्तर प्रदेश) निवासी एक महिला व उसके दो बेटो के देहरादून स्थित घर से संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिले है। महिला की उम्र 32 व बेटो की उम्र 12 व 7 साल बताई जा रही है। मौके पर मिले पहचान पत्रों के अनुसार परिवार क्षेत्र का निवासी है।

सूचना मिलते ही डीआईजी/एसएसपी देहरादून दलीप कुंवर व पुलिस अधीक्षक देहात, क्राइम थाना पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। पुलिस टीम घटना की जानकारियां जुटने मेे लगी हुई है।

हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से की शिष्टाचार भेंट, श्यामपुर फाटक समेत अनेक समस्याओं पर की चर्चा, केंद्रीय मंत्री ने सभी मांगों को किया सहज स्वीकार





ऋषिकेश 06, मार्च । योग नगरी ऋषिकेश में आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से एक शिष्टाचार भेंट की। भेट के दौरान सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून जनपदो में फ्लाईओवर रोड कनेक्टिविटी को लेकर भी चर्चा की। जिसमें मुख्य रूप से निम्न मांगों पर नितिन गडकरी को अवगत कराया।

श्यामपुर फाटक ऋषिकेश में फ्लाईओवर का निर्माण जिससे क्षेत्र की जनता को हो रहे ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी

ग्राम डालूवाला-लालवाला- धनौरी मार्ग में रिठौरा ग्रान्ट के पास रतमऊ नदी पर पुल निर्माण किये जाने

आईएसबीटी से ट्रांसपोर्ट नगर तक बने फ्लाईओवर का डाट मन्दिर तक विस्तारीकरण किये जाने

भारत माला प्रोजेक्ट के तहत लिंक रोड पर मानक पुर आदमपुर इंटर चेंज हेतु

मंगलौर ओवर ब्रिज से रूड़की रेलवे फाटक ओव ब्रिज

रामपुर चुंगी रूड़की से सालियर हाईवे ब्रिज तक मोटर मार्ग का चौड़ीरण कर डबल लेन मोटर मार्ग निर्माण

मनसादेवी ऋषिकेश में फ्लाईओवर निर्माण

 गुमानीवाला, ऋषिकेश निकट श्यामपुर पुलिस चौकी में फ्लाईओवर निर्माण

 हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं एवं समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई।

जिसका केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने नितिन गडकरी ने हरिद्वार सांसद को आश्वासन देते हुए सभी मांगों को सहज स्वीकार कर लिया। 

उत्तराखंड में फिर से देर रात आए भूकंप के 3 झटको ने उत्तराखंड वासियों को हिलाया, उत्तराखंड में बार बार महसूस किए जा रहे हैं भूकंप के झटके





ऋषिकेश उत्तरकाशी 5 मार्च। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शनिवार देर रात भूकंप के 3 झटकों ने फिर से उत्तराखंड वासियों को डरा दिया है । उत्तराखंड में  अभी कुछ दिन पहले भी भूकंप के झटके आए थे जिसमें अभी तक किसी भी भूकंप से कोई भी जनहानि  की सूचना नहीं मिली है।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शनिवार की देर रात 3 झटकों ने उत्तरकाशी वासियों को झकझोर कर दिया शनिवार देर रात पहला झटका 12:40 जबकि दूसरा झटका 12:45 और तीसरा झटका 1:26 पर महसूस किया गया मौसम विभाग नई दिल्ली के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई है और भूकंप का केंद्र भटवाडी तहसील के सिरोर  के जंगल में बताया गया है हालांकि भूकंप से किसी भी तरह की कोई जन और मालहानि की सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।

भूकंप के झटको से फिर हिला उत्तराखंड, जानिए किन किन जगह हुआ भूकंप का असर





ऋषिकेश/ देहरादून 02 मार्च । उत्तराखंड में बार-बार डोल रही धरती किसी बड़े खतरे का संकेत दे रही है। यहां रूक-रूककर आ रहे भूकंप के झाटके लोगों को परेशान कर रहे हैं। आज भी प्रदेश के पौड़ी और बागेश्वर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि इनकी तीव्रता काफी कम थी।

पौड़ी जिले में आज सुबह 10 बजकर 32 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता 2.4 मापी गई। भूकंप का केन्द्र 5 किलोमीटर गइराई में पाया गया। वहीं बागेश्वर जिले में सुबह 4 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गई। भूकंप के कारण कहीं से किसी नुकसान का समाचार नहीं हैं।