वैशाखी पर हरियाणा से आए गंगा स्नान करने सवा लाख रुद्राक्ष वाले बाबा निकले कोरोना संक्रमित



ऋषिकेश, 13 अप्रैल ।बैसाखी के पर्व पर ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर सर दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के बैनर तले संतो के साथ स्नान करने आए गीतानंद गिरी सवा लाख रुद्राक्ष वाले झज्जर हरियाणा, की जांंच किए जाने के बाद चिकित्सकों ने कोरोना पॉजिटिव घोषित कर दिया है। उल्लेखनीय की बैसाखी के पर्व पर त्रिवेणी घाट पर नागा साधुओ के साथ गीता नंंद गिरी ने भी गंगा स्नान किया था। जिसके बाद अन्य संतों की भी जांंच की जाा रही है।

 

परमार्थ निकेतन मे लगा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर



स्वस्थ जीवन ही सफलता की कुंजी-स्वामी चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेश, 13 अप्रैल । परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानन्द सरस्वती के मार्गदर्शन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन किया गया ।जिसमें निःशुल्क नेत्र चिकित्सा, जांच, चश्मा और दवाईयां वितरित की गयी ,ताकि स्वस्थ, सुंदर और दिव्य दुनिया का निर्माण किया जा सके।
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने सभी देशवासियों को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, नव संवत्सर 2078 एवं नवरात्रि के पावन पर्व की मंगलकामनायें देते हुये कहा कि नव वर्ष सभी के लिये कल्याणकारी हो तथा सभी को आरोग्य, सृमद्धि और शान्ति प्राप्त हो। नए वर्ष का पहला दिन सभी के लिये कई मायनों में खास होता है। नया वर्ष नई उम्मीद और आशा की नई किरण लेकर आता है, इसलिये शुरूआत भी सकारात्मक कार्यो से की जानी चाहिये।
सनातन परंपरा के अनुसार भी वर्ष का पहला दिन पूरे वर्ष का दर्पण होता है..इसलिए नववर्ष की शुरूआत हमेशा श्रेष्ठ और सेवाकार्यो से की जानी चाहिये।
नेत्र शिविर का आयोजन परमार्थ निकेतन, आभा बागडोदिया चेरिटेबल ट्रस्ट, महावीर सेवा मिशन, कोलकता, ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस और डिवाइन शक्ति फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान में किया गया। डा. श्री सौरव शाॅ, श्री राजेश, राजेश, डा. रवि कौशल जी और परमार्थ निकेतन की सेवा टीम का उत्कृष्ट योगदान रहा।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, भोजन व आवास जीवन की मूलभूत आवश्यकताएँ हैं। सभी को स्वास्थ्य व शिक्षा प्रदान करना बहुत जरूरी है। भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जनसंख्या वाला देश है और इसकी वजह से स्वास्थ्य सेवाओं पर अत्यधिक दबाव है।
भारत में स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी सुनिश्चित करने और योगदान देने हेतु सामथ्र्यवान विभूतियों को आगे आने की जरूरत है क्योंकि स्वस्थ जीवन ही सफलता की कुंजी है। किसी भी व्यक्ति को अगर जीवन में सफल होना है तो इसके लिये सबसे पहले उसके शरीर का स्वस्थ होना आवश्यक है अगर नागरिक सुरक्षित हैं तो ही राष्ट्र स्वस्थ, समृद्ध और सुरक्षित रह सकता है। आईये मिलकर स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान प्रदान करें। स्वामी चिदानंद ने बताया कि, 14 अप्रैल को प्रकाश भारती, चन्द्रेश्वर नगर, ऋषिकेश में आयोजित किया जायेगा।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी को किया एम्स में भर्ती



ऋषिकेश 13 अप्रैल ।अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी नरेंद्र गिरि महाराज को कोविड पॉ​जिटिव आने पर एम्स ऋषिकेश में भर्ती क्या गया। बताते चलें कि नरेंद्र गिरी महाराज को बीती रात एम्स अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती किया गया है, यहां प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें आईपीडी में शिफ्ट कर दिया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। उनकी देखरेख में लगे चिकित्सकों ने बताया कि महाराज मधुमेह के रोगी हैं, उन्हें बुखार व कफ की शिकायत भी है। सामान्य जांच के बाद उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। चिकित्सकों के अनुसार वह पूरी तरह से स्टेबल हैं।

 

भगवाकरण के मुद्दे पर जनमत संग्रह में बढ़चढ़ कर अपनी राय रखें शहर के व्यापारी-महापौर



एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को दर्शाते हैं देश के सभी पर्व-अनिता ममगाई

नवसंवत्सर, बैसाखी और चैत्र नवरात्र की शहरवासियों को मेयर ने दी बधाई

ऋषिकेश13 अप्रैल । -नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने शहर वासियों को भारतीय नव संवत्सर,बैसाखी व चैत्र नवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इस पावन मौके पर महापौर ने योग और अध्यात्म की नगरी ऋषिकेश को धार्मिक आस्था के अनुरूप भगवा रंग से सजाने के लिए शुरू हुए जनमत संग्रह में व्यापारियों से बड़चड़ कर सहयोग करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि आदिकाल से ऋषिकेश का शुमार संतो की तपस्थली के रूप में किया जाता रहा है। यहां के संतों ,महंतो और महामंडलेश्वरों की भावनाओं के रूप शहर को भगवा करने की कवायद शुरू हो गई है । देवभूमि ऋषिकेश के तमाम व्यापारियों ने जनमत संग्रह में भगवा के पक्ष में अपनी राय रखी तो तीर्थ नगरी को भगवा रंग से सारोबार कराया जायेगा।

मंगलवार को आस्था की ब्यार के बीच धार्मिक उत्सव की त्रिवेणी पर महापौर ने कहा कि नवरात्रि प्रकृति और शक्ति की उपासना का पर्व है । शक्ति का अनुष्ठान रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यों के प्रति हो, नवरात्रि के अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए।उन्होंने देवभूमि ऋषिकेश के लोगों को बैसाखी ओर नव संवत्सर की बधाई देते हुए कहा कि देश के सभी पर्व भारत की विविधता और ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना को दर्शाते हैं। इस पावन मौके के अवसर पर महापौर तुम ऋषिकेश वासियों के सुख-समृद्धि की मंगल कामना भी की।

वैशाखी पर्व पर त्रिवेणी के संगम पर नागा संतो ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ लगाई आस्था की डुबकी



ऋषिकेश, 13 अप्रैल। महाकुंभ 2021 के चलते वैशाखी पर्व पर ऋषिकेश के त्रिवेणी संगम पर षड्दर्शन दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के बैनर तले विभिन्न अखाड़ों से संबंधित नागा संतो ने लगाई हर हर महादेव के साथ गंगा में डुबकी । मंगलवार की दोपहर सभी नागा संत गौरी शंकर मंदिर की परिक्रमा करने के बाद त्रिवेणी के संगम पर पहुंचे और हर हर महादेव के उद्घोष के साथ गणेश व भाले की सर्वप्रथम विधि विधान से पूजा अर्चना कर गंगा में डुबकी लगाई। गणेश व भले की पूजा के दौरान पोडी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी ,ग्रामीण पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी वरुण कुमार चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश डीसी ढोडियाल, ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रितेश शाह, कुंभ मेला निरीक्षक मुकेश चौहान, भी मौजूद थे।

गंगा स्नान के बाद यह जानकारी षड्दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय संत सुरक्षा समिति उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबा भूपेंद्र गिरी तथा महामंत्री कपिल मुनि ने देते हुए बताया कि उनके द्वारा महाकुंभ 2021 के दौरान प्रथम स्नान देव प्रयाग के संगम पर मकर सक्रांति को किया गया था तथा दूसरा स्नान बसंत पंचमी के दौरान त्रिवेणी घाट पर किया गया। तथा तीसरा स्नान भी ऋषिकेश में वैशाखी के पर्व पर दिगंबर साधुओं के साथ किया गया है। उन्होंने कहा देव प्रयाग में गंगा द्वारे पर गंगा स्नान का जहां महत्व बताया गया है वही ऋषिकेश में गंगा जमुना सरस्वती का त्रिवेणी का संगम है जिसके कारण इसका भी काफी महत्व है। यहां पर गंगा स्नान करने से कई लोगों का प्रतिफल मिलता है।इसी के साथ उनका कहना था कि वैशाखी पर्व पर भी महाकुंभ 2021 के पर्वों में शामिल है जिसके चलते ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट के संगम पर नागा संत ढोल नगाड़ों के बीच गंगा में डुबकी लगा रहे हैं।

इस दौरान नागा संत त्रिवेणी घाट पर स्थित धर्म ध्वजा की परिक्रमा भी की।षड्दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोपाल गिरी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष बाबा भूपेंद्र गिरी महामंत्री कपिल मुनि, मैथ भोलागिरी जोगिंदर गिरी महंत गोला गिरी महंत आकाश गिरी, महंत सुनील गिरी, महंत बाबा आकाश गिरी, जम्मू कश्मीर महंत जसपाल गिरी जम्मू कश्मीर मंहत दीपेंद्र गिरी जयपुर राजस्थान महेश लक्की गिरी पंजाब , मं हत राजा गिरी जम्मू कश्मीर महंत सनी गिरी महंत बच्चा गिरी बदायूं उत्तर प्रदेश ,मंहत नारायण गिरी थाना पति महंत, रवि गिरी, गीतानंद गिरी सवा लाख रुद्राक्ष वाले झज्जर हरियाणा, महंत इंदर गिरी, महंत मनीष गिरी, महंत पुरुषोत्तम गिरी गाजियाबाद, बाबा शंकर गिरी होशियारपुर पंजाब, मंडल के श्री महंत रामवीर गिरी नेपाल ,महंत सुनील गिरी पंजाब, शिवगिरी पंजाब, दर्शन कुमार गुप्ता जम्मू कश्मीर सहित काफी संख्या में नागा साधुओं के साथ संतो ने भी स्नान किया। संतो के गंगा स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन नगर निगम द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी जो कि शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ

 

स्नान पर्व की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु संपूर्ण मेला क्षेत्र को 09 सुपर जोन, 14 जोन एवम 23 सेक्टरों (01 जीआरपी तथा 01 यातायात के सेक्टर सहित) में बांटकर पुलिस बल की ड्यूटी लगाई



सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में मेले के दौरान कोविड सम्बंधित गाइड लाइन का पालन न करने वाले लगभग 83 लोगों का चालान भी किया गया।

आज दिनांक: 12.04.2021 को समय: 1500 बजे तक हरिद्वार सीमा पर आने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की कोविड टेस्टिंग की स्थिति:-

1. कुल कोविड टेस्ट : 9678
पॉजिटिव आये: 26

3. बिना कोविड टेस्ट लौटाए:
व्यक्ति : 2758  वाहन: 357

स्नान पर्व की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु संपूर्ण मेला क्षेत्र को 09 सुपर जोन, 14 जोन एवम 23 सेक्टरों (01 जीआरपी तथा 01 यातायात के सेक्टर सहित) में बांटकर पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई।

प्रत्येक सुपर जोन में प्रभारी अधिकारी के रूप में वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक, जोन में अपर पुलिस अधीक्षक और सेक्टरों में पुलिस उपाधीक्षक को नियुक्त किया गया।

सुपर जोन का विवरण:-
1. प्रथम जोन: हर की पैड़ी
2. द्वितीय जोन: भूपतवाला
3. तृतीय जोन: रोड़ी
4. चतुर्थ : कनखल
5. पंचम : ऋषिकेश
6. षष्ठम : यातायात
7. सप्तम : पैदल यातायात व्यवस्था
8. अष्ठम : जीआरपी
9. नवम : अखाड़ा जुलूस व्यवस्था

14 जोन एवं उसमें स्थित 23 सेक्टरों का विवरण:-
1. प्रथम जोन – हर की पैड़ी
2. द्वितीय जोन – मंशा देवी
3. हरिद्वार – हरिद्वार, मायापुर, ऋषिकुल
4. भूपतवाला – भूपतवाला, भीमगोडा
5. रायवाला – रायवाला, सप्तसरोवर
6. पन्तदीप – पन्तदीप, लालजीवाला
7. रोड़ी – रोड़ी, बेलवाला,
8. गौरीशंकर – नीलधारा, गौरीशंकर, चंडी देवी
9. कनखल – कनखल, बैरागी, दक्षदीप
10. ज्वालापुर – ज्वालापुर, रानीपुर
11. ऋषिकेश – ऋषिकेश, लक्ष्मण झूला, मुनि की रेती, नीलकंठ
12. यातायात आउटर देहरादून – सम्पूर्ण आउटर क्षेत्र देहरादून, दिशा ऋषिकेश, लक्ष्मण झूला, मुनि की रेती, नीलकंठ
13. यातायात इनर – सम्पूर्ण कुम्भ इनर क्षेत्र।
14. यातायात आउटर रुड़की – सम्पूर्ण कुम्भ आउटर क्षेत्र

*मुख्य यातायात व्यवस्था के अलावा 09 आपातकालीन यातायात योजनाएं भी बनाई गई*

कोई भी आकस्मिक स्थिति आने पर तात्कालिक रूप से सहायता पहुंचाने के लिए निर्धारित मार्गों से अलग 08 प्रशासनिक मार्गो का भी चयन किया गया, जिन्हें हर समय अवरोध मुक्त रखा गया

इसके अलावा सम्पूर्ण शाही स्नान जुलूस मार्ग के लिए अलग से पुलिस व्यवस्था बनाकर सम्पूर्ण जुलूस मार्ग की पुलिस व्यवस्था को 07 सेक्टरों में  बांटा गया तथा एक निरीक्षक स्तर के अधिकारी को होल्डअप्स प्रभारी नियुक्त किया गया।

शाही स्नान हेतु की गई अन्य पुलिस व्यवस्थाये:-
[  ] अखाड़ो के साथ और अखाड़ा मार्ग पर जगह-जगह पर रस्सा फोर्स लगाई गई।
[  ] चैकिंग-फ्रिस्किंग एवं अभिसूचना संकलन*मेला क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की विध्वंसक वस्तु अथवा अवैध अस्त्र-शस्त्र न ला सके इसके लिये विभिन्न स्थानों में अभिसूचना इकाई की 28 अलग-अलग टीमें हैंड हेल्ड मैटल डिटेक्टर और डोर फ्रेम मैटल डिटेक्टर सहित दिन-रात चैकिंग-फ्रिस्किंग और अभिसूचना संकलन का कार्य करती रही।
[  ] *संचार व्यवस्था* मेले के दौरान संचार व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए अखाड़ा, जीआरपी, पैरामिलिट्री एवं यातायात सहित 16 सब कंट्रोल रूम बनाये गए।
[  ] *सीसीटीवी कैमरा* रेडियो संचार व्यवस्था के अतिरिक्त संचार पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों के नेटवर्क को संभालने का कार्य भी किया गया। मेला क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाये रखने के लिये वर्तमान में मैपिंग किये गए 1150 निजी/ संस्थागत कैमरों के साथ-साथ 310 पुलिस कैमरों का प्रयोग भी किया गया। पुलिस कैमरों में 100 कैमरे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस हैं। हरिद्वार बोर्डरों पर 10 ANPR (Automatic Number Plate Reader) तकनीक से लैस कैमरे भी कार्यरत रहे।
[  ] मेला हेल्पलाइन पर आने वाली कॉल पर तुरंत रिस्पांस के लिए लगातार पारियों में 24 घण्टे  की ड्यूटी तैनात रही।
[  ] *जल पुलिस* स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं के गंगा में पैर फिसल कर बहने और डूबकर मृत्यु होने की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु जल पुलिस, SDRF और आपदा राहत दल की सम्मिलित ड्यूटी सभी आवश्यक उपकरणों और बोट सहित 20 संवेदनशील स्थानों पर तैनात रही। *जल पुलिस के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर कुल 03 लोगों (02 पुरुष, 01 महिला) डूबने से बचाया गया।
[  ] *जेबकतरा स्क्वाड* सादे वस्त्रों में जेबकतरी और उठाईगिरी रोकने के लिए 07 टीमें तैनात रही।
[  ] *घुड़सवार पुलिस* सभी अखाड़ों के साथ जुलूस समाप्ति से अंत तक के लिये घुड़सवार पुलिस ड्यूटी में रही।
[  ] *खोया-पाया सेल* स्नान पर्व की भीड़ में अपने परिजनों से बिछुड़ कर गुम हो जाने वाले 47 लोगों (23 महिला, 24 पुरुष) में से 36 लोगों (17 महिला, 19 पुरुषों) अपनो से मिलाया गया, शेष 11 (06 महिला, 05 पुरुष) की खोजबीन के लिये प्रयास जारी हैं। प्रमुख 03 स्थानों 1. गंगा सभा प्रसारण केंद्र, 2. नगर नियंत्रण कक्ष, 3. रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर खोया-पाया केंद्रों की व्यवस्था की गई। इसके अतिरिक्त 07 स्थान दक्षदीप पार्किंग, सर्वानन्द/पावनधाम के समीप, चंडी टापू मीडिया सेंटर, शंकराचार्य चौक, धीरवाली पार्किंग, नीलधारा पार्किंग के समीप, कनखल एवं 23 कुम्भ अस्थायी थाना परिसरों में स्थापित खोया पाया केंद्र भी बिछुड़ों को अपनो से मिलाने में लगे रहे।
[  ] राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की 01 टीम, उत्तराखंड आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) की 02 टीमें, उत्तराखंड पीएसी, उत्तर प्रदेश पीएसी एवं केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 55 कम्पनियां किसी भी विपरीत परिस्थिति से निबटने के लिये अपनी-अपनी जगहों पर सतर्क रहे।
[  ] अग्निशमन विभाग की सभी 41 टीमें पूरी तैयारी के साथ निर्धारित स्थलों पर अग्निशामक उपकरणों और फायर टेंडर सहित किसी भी आपात स्थिति के लिये तैयार रहे।
[  ] बम निरोधक दस्ते की 12 टीमें अपने 12 स्निफर डॉग्स (Dogs) एवं बम निरोधक उपकरणों के साथ नियमित अंतराल पर हर की पैड़ी एवं आस-पास के संवेदनशील क्षेत्रों में गहन रूप से एन्टीसेबोटाज चेक की कार्यवाही करती रही।

श्री संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार द्वारा स्नान प्रारंभ होने के साथ ही स्नान घाटों पर स्नानार्थियों की संख्या, पार्किंग में वाहनों की संख्या एवं यातायात स्तिथि की जानकारी सम्बंधित सूपर जोनल, जोनल तथा सेक्टर प्रभारियों से प्राप्त की जाती रही।

इसके अतिरिक्त शाही स्नान प्रारंभ होने पर डीजीपी एवं आईजी कुम्भ द्वारा स्वयं हर की पैड़ी और मेला नियंत्रण भवन स्तिथ CCTV कंट्रोल रूम में नियमित तौर से जाकर अखाड़ों के जुलूस की स्थिति, हर की पैड़ी पर स्नान की व्यवस्था, अन्य घाटों पर स्नान की स्थिति, प्रमुख मार्गों, बाजारों और पार्किंग की स्तिथि को CCTV कैमरों के माध्यम से देख कर दिशा निर्देश दिए गए।

आईजी कुम्भ एवं श्री जन्मजेय खंडूरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला 2021 के द्वारा हर की पैड़ी, अपर रोड, मुख्य बाजारों, भीमगोडा आदि का स्थलीय भृमण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल का मार्गदर्शन कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।

आईजी कुम्भ एवं एसएसपी कुम्भ के द्वारा स्थलीय ड्यूटी पर तैनात सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर पुलिस अधिकारीगण से लगातार संपर्क कायम रखते हुए उन्हें समय-समय पर परिस्तिथी अनुसार यथोचित दिशा-निर्देश जारी किए जाते रहे।

वैशाखी पर्व पर त्रिवेणी के संगम पर लगाएंगे नागा संत गंगा में डुबकी



ऋषिकेश, 12 अप्रैल। महाकुंभ 2021 के चलते वैशाखी पर्व पर ऋषिकेश के त्रिवेणी संगम पर षड्दर्शन दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के बैनर तले नागा संत गंगा में डुबकी लगाएंगे यह जानकारी षड्दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय संत सुरक्षा समिति उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबा भूपेंद्र गिरी तथा महामंत्री कपिल मुनि ने देते हुए बताया कि वैशाखी पर्व पर त्रिवेणी घाट के संगम पर नागा संत ढोल नगाड़ों के बीच गंगा में डुबकी लगाई है इस दौरान नागा संत त्रिवेणी घाट पर स्थित धर्म ध्वजा की परिक्रमा भी करेंगे।

सोमवती अमावस्या के अवसर पर 31 लाख 23 हजार लोगों ने गंगा में स्नान की पवित्र डुबकी लगाकर अर्जित किया पुण्य लाभ



ऋषिकेश/ हरिद्वार 12 अप्रैल। आज दिनांक: 12.04.2021 को द्वितीय शाही स्नान पर्व सोमवती अमावस्या के अवसर पर मुनि की रेती, ऋषिकेश से लेकर हर की पैड़ी एवं हरिद्वार के समस्त घाटों पर समय 6 बजे तक लगभग 31 लाख 23 हजार लोगों के द्वारा पवित्र डुबकी लगाकर पुण्यलाभ अर्जित किया गया। हर की पैड़ी ब्रह्म कुंड पर जहाँ सभी अखाड़ों के साधु, सन्तों, नागाओं ने स्नान किया वहीं कुम्भ क्षेत्र के अन्य घाटों पर भारी संख्या में आम श्रद्धालुओं ने स्नान किया। अभी स्नान जारी है।

देर रात्रि 1200 बजे के बाद से ही हर की पैड़ी एवं अन्य घाटों पर स्नानार्थियों का आवागमन शुरू हो गया। जहां हरिद्वार बॉर्डर पर से श्रद्धालुओं के वाहनों के आने की दर बढ़ने लगी वहीं, पूर्व से मेला क्षेत्र के होटल, धर्मशालाओं, लॉज, आश्रमों में ठहरे हुए श्रद्धालु गंगा स्नान के लिये घाटों पर पहुंचने लगे। सुबह 0700 बजे के बाद हर की पैड़ी को अखाड़ों के शाही स्नान के लिए साफ-सफाई के लिए आम श्रद्धालुओं से खाली करा लिया गया

यातायात एवं पार्किंग ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल द्वारा यातायात योजना और उच्चाधिकारीगण के निर्देशों के अनुसार ही वाहनों को निर्धारित पार्किंग तक पहुंचाया गया। जल्दी ही दक्षदीप, गौरीशंकर, दूधियाबन, मोतीचूर, धीरवाली में बनी मुख्य वाहन पार्किंग वाहनों से भरने लगी। पार्किंगों से श्रद्धालुओं को लाने ले जाने के लिए आवश्यकता अनुसार 262 शटल बसों का संचालन भी किया गया।

घाटों, गलियों तथा पैदल मार्ग पर लगे पुलिस बल द्वारा पैदल यातायात व्यवस्था का पालन सुनिश्चित कराते हुए स्नानार्थियों को पार्किंगों के नजदीकी स्नान घाटों तक पहुंचने में सहायता की गई। घाटों पर तैनात पुलिस बल द्वारा (03 डुबकी-01 स्नान)सूत्र वाक्य को ध्यान में रखते हुए घाटों को लगातार खाली कराया जाता रहा और नए आने वाले स्नानार्थियों के लिये स्थान बनाया जाता रहा।

 

महाकुंभ सोमवती अमावस्या पर महापौर ने संतो के साथ कलश यात्रा निकाल कुंभ स्नान की तैयारियों को बारीकी से जांचा



श्रद्धालुओ से मेयर ने की कोविड गाइडलाइन के पालन करने की अपील

संत समाज के साथ कलश यात्रा लेकर गंगा तट पर पहुंची महापौर ने शाही स्नान की तमाम व्यवस्थाएं परखी

ऋषिकेश 12 अप्रैल।- आस्था के महाकुंभ सोमवती अमावस्या के दूसरे शाही स्नान पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने देश और दुनिया भर के लोगों को महापर्व की बधाई दी। सोमवार को कृष्ण कुंज आश्रम से शहर के संतों महंतों और महामंडलेश्वर के साथ कलश यात्रा लेकर त्रिवेणी घाट पहुंची ।

महापौर ने इस अवसर पर कहा कि गौ गंगा और गायत्री की पावन भूमि में इन दिनों कुंभ क्षेत्र होने की वजह से इसकी आभा में चार चांद लगे हुए हैं। उन्होंने स्नानार्थियों को सोमवती अमावस्या पर्व की शुभकामनाएं दीं।वहीं, महापौर ने कुंभ पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती पालन करने की अपील भी की।

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि भगवान शिव की आराधना की प्रतीक पुण्यदायी मौनी और सोमवती अमावस्या का बड़ा महात्म्य है।कहा कि, भगवान गौरी शंकर के आशीर्वाद से सभी के जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि रहे इसकी वह कामना करती हैं। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि कोविड को लेकर भारत सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन अवश्य करें।

इससे पूर्व संत समाज द्वारा निकाली गई धार्मिक यात्रा में शिरकत करते हुए नगर की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट पहुंची महापौर ने तमाम व्यवस्थाओं का बारीकी के साथ जायजा लिया। गंगा स्नान के दौरान किसी भी तरह की कोई चूक ना हो जाए इसको लेकर मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

सेवा के प्रण को सत्य ओर निष्ठा से निभाते हुए लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के योद्धा



 

ऋषिकेश 12 अप्रैल। कुम्भ मेले में भी सच्ची सेवा की मिसाल बनके उभरा लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल 

कुम्भ मेला का जैसे ही आग़ाज़ हुआ, प्रतिदिन कोरोना ने भी दुबारा दस्तक देकर लोगों में डर का माहोल बना दिया है ।

कुम्भ मेले में भी सच्ची सेवा की मिसाल बनके उभरा लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल 

ऐसे में लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सभी सदस्यों ने भी अपने सेवा के प्रण को सत्य ओर निष्ठा से निभाते हुए प्रतिदिन साँय आरती त्रिवेणी घाट पर मास्क वितरण जो की 1 अप्रेल से प्रतिदिन एवं कुम्भ मेले में तैनात सभी पुलिस कर्मियों को सायं फल एवं जूस वितरण दिनांक 11 अप्रेल से पूरे महीने चलेगा ।

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष लायन अभिनव गोयल और मीडिया प्रभारी सुमित चोपड़ा ने बताया की कोरोना की बढ़ती रफ़्तार को देखते हुए क्लब ने 1 अप्रेल से मुफ़्त मास्क वितरण जो की पूरे महीने चलेगा एवं कुम्भ मेले में पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर क्लब के कुछ सदस्यों ने विशेष पुलिस अधिकारी की सदस्यता ग्रहण करी एवं बढ़ती गर्मी में तैनात पुलिस कर्मियों को रोज़ाना साँय फल एवं जूस वितरित किए जाएँगे।

उन्होंने अपने संदेश में यह भी कहा कि मास्क है जरूरी 2 गज की दूरी इसी  संदेश को   जन जागरूकता बनाकर हम सभी कोरोना को हरा पाने में कामयाब होंगे