उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी 3सी फार्मूले के आधार पर पार्टी प्रत्याशी का चयन करेगी- एसएस कलेर



उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी 3सी फार्मूले के आधार पर पार्टी प्रत्याशी का चयन करेगी- एसएस कलेर

ऋषिकेश,0 5 अप्रैल ।आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में 3 सी फार्मूले के आधार पर अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारे जाने के साथ शीघ्र ही विजन डॉक्युमेंट लॉन्च करेगी ।यह जानकारी आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने ऋषिकेश में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के उपरांत पत्रकारों को देते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी ने निर्णय लिया गया कि वह 70 विधानसभा में अपने उम्मीदवार उतारेगी। जिसकी तैयारी के चलते आगामी 12 अप्रैल से सभी विधानसभा में पार्टी को मजबूत करने व पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है ।जिसके अंतर्गत पार्टी का विस्तार भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में आयोजित होने वाले जिला पंचायत चुनाव के दौरान संगठन स्तर पर 5 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है ।जो कि चुनाव के भविष्य को लेकर रणनीति बनाएगी ।जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी उन्होंने कहा कि इस कार्यकारिणी में पार्टी के नेताओं की संगठन के प्रति भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। जिसके अंतर्गत महिला ,सामान्य ,व यूथ विंग की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यकारिणी में बूथ स्तर तक संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की जा रही है। उनका कहना था कि उत्तराखंड के लोगों को भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस का विकल्प चुनने के लिए आम पार्टी का चेहरा सामने आया है ।उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में आप पार्टी ही इन दोनों पार्टियों का विकल्प बनकर उभरेगी। उनका कहना था कि चुनाव मैदान में आप पार्टी स्वास्थ्य ,शिक्षा ,रोजगार व पलायन जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच में होगी ।जिसके लिए जल्द ही विजन डॉक्यूमेंट लांच किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा उत्तराखंड का व्यक्ति ही होगा । उनका कहना था कि पार्टी के विधायक के उम्मीदवार के चयन में पार्टी द्वारा 3सी फार्मूला अपनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत क्रिमिनल ,कास्टीज्म ,व करप्शन को दूर रखा जाएगा। पत्रकार वार्ता में प्रदेश सह प्रभारी राजीव चौधरी, प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, विधायक प्रवीण कुमार आदि भी मौजूद थे।

10 अप्रैल को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के होने वाले चुनाव के चलते 13 सो मतदाताओं की पहली सूची हुई जारी



ऋषिकेश 5 अप्रैल । ऋषिकेश तीर्थ नगरी के जो व्यपार व्यापार प्रतिनिधिमंडल के 10 अप्रैल को होने वाले चुनावों को लेकर प्रतिनिधिमंडल के मुख्य चुनाव अधिकारी ने मतदान में भाग लेने वाले मतदाताओं की सूची जारी कर दी है ।जिसके अंतर्गत 2300 मतदाताओं मे से 1300 सौ मतदाताओं की पहली सूची जारी की गई है। जो कि व्यापार मंडल के अध्यक्ष व महामंत्री पद के प्रत्याशी का चयन करेंगे। यह जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल सहायक चुनाव अधिकारी दीपक तायल, व सुनील अग्रवाल ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि पिछले दिनों बने महासंघ के दौरान नियुक्त किए गए दो चुनाव अधिकारियों द्वारा इस्तीफा दिए जानेे के बाद उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव कराने के लिए सुरेश सूरी तथा सुदामा सिंगल को सहायक चुुुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है । उन्होंने बताया कि उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव पूर्व में घोषित चुनावी कैलेंडर के अनुसार 10 अप्रैल को संपन्न कराए जाएंगे ।जिसकी सभी तैयारियां जोर शोर से की जा रही है ।उनका यह भी कहना था कि अभी तक उनके पास 2300 सौ मतदाताओ के फार्म उपलब्ध हुए हैं। जिनकी जांच की जा रही है ।जिसमें से 13सौ फार्म फाइनल कर दिए गए हैं। जिनकी जानकारी चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों को भी अवलोकन के लिए दिखा दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस मतदाता को मतदाता सूची में अपना नाम देखना है। तो वह मुख्य चुनाव कार्यालय में देख सकता है।

बाबा साहब की मूर्ति शुद्धीकरण के लिए हवन संपन्न कराकर मूर्ति का नगर निगम महापौर ने किया अनावरण



संविधान रचयिता डॉ अंबेडकर के विचारों की प्रासंगिकता सदैव रहेगी कायम -अनिता ममगाई

ऋषिकेश 05 अप्रैल- संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की संगमरमर की भव्य प्रतिमा का अनावरण आज हो गया। मेयर ने मूर्ति शुद्धीकरण के लिए हवन संपन्न कराकर मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
सोमवार को नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने अंबेडकर चौक स्थित अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब की मूर्ति का अनावरण किया।

 

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव आम्बेडकर के बताए गए मार्ग पर चलने से ही समाज का विकास सम्भव है।बाबा साहेब समाज के सच्चे मार्गदर्शक थे। बाबा साहब के लिखे संविधान पर पूरा देश चल रहा है । उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए लोंगों को अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने बाबा साहेब के बताए बातों को याद दिलाया एवं कहा कि अधिकार के लिए शिक्षित बनो , संगठित बनो एवं संघर्ष करो। कार्यक्रम में मौजूद उपस्थिति को महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्ष नगर निगम की ओर से देश के संविधान रचियता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि स्वरूप अंबेडकर चौक का जीर्णोद्धार कराकर उनकी फाइबर की प्रतिमा स्थापित की गई थी । विगत 12 अगस्त को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी प्रतिमा से संविधान की पुस्तक चोरी कर दी गई जिसके बाद बाबासाहेब के अनुयायियों द्वारा फाइबर की मूर्ति के बजाय संगमरमर की मूर्ति स्थापित करने की मांग की गई थी जिसे पूर्ण करते हुए आज बाबा साहेब की भव्य संगमरमर की मूर्ति स्थापित कर दी गई है। 

इस अवसर पर निगम के अधिकारी ने बतया की मूर्ति को दोबारा बनाने की लागत ₹360000 आई है और इसके  सुरक्षा की दृष्टि से  चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं

इस अवसर पर  पार्षद कमलेश जैन,लष्मी रावत, कमला गुनसोला, विजय बडोनी, प बिजेंद्र मोगा, मनीष बनवाल, अनीता प्रधान, अजीत गोल्डी, गुरविंदर सिंह गुरी, भगवान सिंह पवार, प्रमोद शर्मा, राजू नरसिंभा, पार्षद बिरेंद्र रमोला राधा रमोला, पंकज शर्मा, राजपाल ठाकुर,रोमा सहगल, यशवंत रावत, प्रिया ढकाल, अक्षय खेरवाल, प्रशांत कुमार, डीपी रतूड़ी, राजेश कोठियाल, राजाराम, चुन्नू लाल गुप्ता, राजेश खंडवाल, रेखा सजवान, गौरव कैंथोला, दीपाक जाटव,राजू शर्मा,जॉनी लांबा, प्रिंस गुप्ता, रूपेश गुप्ता, सुभाष जायसवाल, हेमलता चौहान गोपाल रावत , चरणजीत काजू बी एन तिवारी
आदि मोजूद रहे।

 

वनाग्नि का संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ली समीक्षा बैठक



राज्य में वनाग्नि रोकने लिए भारत सरकार से मांगी सहायता: डा. धन सिंह

आपदा सचिव ने रक्षा मंत्रालय को पत्र लिख वायुसेना से मांगे 2 हेलिकाॅप्टर

देहरादून, 04 अप्रैल ।प्रदेश में वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग सक्रिय हो गया हैं। आपदा प्रबंधन मंत्री डा. धन सिंह रावत के निर्देश पर सचिव आपदा प्रबंधन द्वारा शनिवार को रक्षा मंत्रालय भारत सरकार को पत्र लिखा। पत्र में आपदा सचिव ने राज्य में विकराल होती वनाग्नि को रोकने के लिए वायुसेना से दो हेलिकाॅप्टर की मांग की। आपदा प्र्रबंधन मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बताया कि वनाग्नि की बढ़ती घटना को देखते हुए उन्होंने केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से वार्ता कर यहां की स्थिति से अवगत कराया है। जिस पर गृह राज्य मंत्री ने उन्हें मदद के आश्वस्त किया।

सूबे में वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं पर काबू पाने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा भारत सरकार से मदद मांग की है। आपदा सचिव ने भारत सरकार को राज्य में वनाग्नि की स्थिति से अवगत करा रक्षा मंत्रालय से वायुसेना के दो हेलिकाॅप्टर देने की मांग की। आपदा प्रबंधन मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बताया कि वह स्वयं वनाग्नि की घटनाओं पर स्वयं नजर बनाये हुए हैं। प्रदेश में बढ़ती वनाग्नि की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए उन्होंने केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से वार्ता की। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया वह प्रदेश की हर संभव मदद करेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा शासन, पुलिस, आदपा प्रबंधन, वन विभाग एवं समस्त जिलाधिकारियों के साथ वनाग्नि प्रबंधन की समीक्षा की। आपदा मंत्री ने बताया कि स्वयं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केन्द्रीय गृह मंत्री से वार्ता की और राज्य में वनाग्नि की स्थिति से अवगत कराया।

आपदा प्रबंधन मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य में वनाग्नि पर काबू पान के लिए वायु सेना के दो हेलिकाॅप्टर की मांग की गई है। जिसमें एक हेलिकाॅप्टर गौचर में स्टेशन करेगा जो टिहरी झील और श्रीनगर बांध से पानी भरेगा। वहीं दूसरा हेलिकाॅप्टर हल्द्वानी में स्टेशन करेगा जो भीमताल और नौकुचियाताल से पानी भरेगा। आपदा मंत्री ने बताया कि राज्य में वनाग्नि की कुल 993 घटनाएं हुई है जिससे 1304 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। वर्तमान में नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, हरिद्वार और रूद्रप्रयाग जिले ज्यादा प्रभावित हुए है। विभागीय मंत्री डा. रावत ने बताया कि वनाग्नि की घटनाओं को कम करने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट कर दिया है। इसके साथ ही विभाग को वनाग्नि की रोकथाम के लिए ठोस योजना बनाने के निर्देश दिये हैं।

आल वैदर रोड निर्माण के दौरान पहाड़ी पर बिछाई गई ,कॉयर मैट में लगी आग



चम्पावत 04अप्रैल । राष्ट्रीय राजमार्ग में चंपावत के बेलखेत के पास आल वैदर रोड निर्माण के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब पहाड़ी पर बिछाई गई ,कॉयर मैट में अचानक आग लग गई। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ​सर्विस ने मौके पर पहुंच कर आग पर किसी तरह काबू पा लिया है। जिसके चलते आग पहाड़ी पर बिछाई 6200 वर्ग मीटर कॉयर मैट जलकर खाक में बदल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को चल्थी चौकी क्षेत्र के ग्राम बेलखेत क्षेत्र में पहाड़ी पर आग लगने की सूचना पर चौकी प्रभारी हेमन्त कठैत के नेतृत्व में पुलिस टीम एवं अग्निशमन केंद्र टनकपुर के जवानों की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। मौके पर देखा कि पहाड़ी पर स्लोब प्रोटेक्शन के लिए कार्यदायी संस्था आर जीबी एल कंपनी की ओर से सड़क निर्माण के अन्तर्गत पहाड़ी पर बिछाई गई कॉयर मैट में लगभग 6200 वर्ग मीटर क्षेत्र में लगी आग लगी थी। पुलिस कर्मियों व फायर ​सर्विस के जवानों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। पुलिस टीम में चल्थी चौकी प्रभारी हेमंत कठैत, कांस्टेबल अर्पित पांडेय, चामू सिंह, अग्निशमन दल के लीडिंग फायर मैन प्रकाश चंद्र पांडेय, कश्मीर सिंह, कांस्टेबल अजय मटियाला, मुकेश कुमार, राजकुमार, नानक चंद्र राणा शामिल रहे।

गुलदार के खौफ  के चलते  खदरी खड़क माफ क्षेत्र मे वन विभाग टीम ने पिंजरा लगाया।



ऋषिकेश 04 अप्रैल।ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के चोपड़ा फार्म प्रगति पुरम कॉलोनी वार्ड नं 14 अबादी वाले क्षेत्र में बार बार दस्तक दे रहा गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग टीम ने पिंजरा लगाया।
ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में गुलदार का खौफ इन दिनों सर चढ़कर बोल रहा है, क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया,गुलदार विगत 5 दिन से लगातार क्षेत्र में दस्तक दे रहा, जिससे ग्रामीणों में डर का अभाव बना हुआ है।
इससे पूर्व वन विभाग रेंज ऋषिकेश की टीम के द्वारा गुलदार प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण भी किया गया, जिससे गुलदार के पंजों के निशान मिले,क्षेत्र की सुरक्षा के लिए वन विभाग व समाजिक कार्यकर्ता लगातार रात्री को गश्त लगाते है।
क्षेत्र की सुरक्षा के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान ने वन क्षेत्राधिकारी रेंज को ज्ञापन सौंपा था जिसमें क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की थी।
वन विभाग रेंज ने इस समस्या को गंभीरता से लेकर रविवार को क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है।
बीना चौहान ने कहा ‌आमद वाले क्षेत्र में गुलदार की बार बार दस्तक से ग्रामीणों में दहशत मची हुई है, जिसके बाद क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जा रहा है।
मौके पर उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान, लक्ष्मण चौहान, वार्ड मेंबर राजेंद्र चौहान, लक्ष्मण राणा, सुषमा भट्ट, समाजसेवी विनोद चौहान, नवीन नेगी ,अनिल रावत, श्रीकांत रतूड़ी, पूर्व प्रधान स्वरूप सिंह पुंडीर, महावीर उपाध्याय, रामस्वरूप भट्ट, वीर सिंह बुटोला, शांति प्रसाद थपलियाल,सतीश सिलस्वाल, स्वयं दत्त,कंडवाल व वन विभाग की टीम आदि थे।

ललित मोहन मिश्रा वा प्रदीप गुप्ता ने भी प्रचार अभियान में दिखाया अपना दम खम



नगर उद्योग व्यापार महासंघ, ऋषिकेश में   आगामी  10अप्रैल को  होने वाले चुनाव मे  अध्यक्ष पद के लिए ललित मोहन मिश्रा व महामंत्री पद हेतु प्रदीप कुमार गुप्ता ने अपने प्रचार की कड़ी मै आज रविवार को पुष्कर मंदिर मैं भगवान के दर्शन के पश्चात आज क्षेत्र रोड ,  होते हुए मुखर्जी मार्ग बाजार  मैैैै प्रचार अभियान किया।

जिस पर व्यापारियों ने बड़े जोश और उत्साह के साथ उनका फूल माला वा पुष्प वर्षा से स्वागत किया। बताते चलें कि अब अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ललित मोहन मिश्रा पुर्व मै भी नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के  महामंत्री  चुके हैं।  वही दूसरी ओर नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव मै महामंत्री पद के उम्मीदवार प्रदीप गुप्ता भी पिछले 20 वर्षों से कपड़ा यूनियन के महामंत्री के पद के रूप में अपनी सेवा देते रहे है।जिस कारण व्यापारियों की दोनो उम्मीदवारों के प्रति आस्था रही है।

आज प्रचार अभियान में प्रदीप टूटेजा, गुलशन कटोरिया, नितिन ग्वारी, भरत अरोड़ा, पंकज शर्मा, अशोक नेगी, आदी व्यापारी गण शामिल थे।

धूू_धू कर जल रही जंगलों में लाखों की वन संपदा



उत्तरकाशी 04,अप्रैल । पिछले कई दिनों से उत्तरकाशी जिले के जंगलों में लगी आग के कारण टोंस, अपर यमुना वन प्रभाग, उत्तरकाशी वन प्रभाग में लाखों की वन संपदा धू धू जल रही है। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी लेकिन वन विभाग वनाग्नि के सामने लाचार नजर आ रहा है।

वन विभाग के द्वारा आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है।लेकिन जंगल घने एवं सूखे होने के चलते आग तेजी से फैल रही है । वही चीड़ के जंगल होने से आग पर काबू करना बमुश्किल हो रहा है।
प्रभागीय वनाधिकारी डी.सी. आर्य ने बताया कि वन विभाग की टीम एवं स्थानीय लोग आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है।
इधर सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सिंह नेगी प्रिंस ने बताया कि
वन विभाग के अधिकारी बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग मौके पर पहुंचा, वन विभाग द्वारा आग बुझाने की पूरी कोशिश की जा रही है, वहीं उन्होंने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जंगल में आग लगायी गई है। जिसके चलते आग पूरे जंगल में फैल गई है।आग लगाने वाले व्यक्ति की स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।जंगलो में चिड़ियाँ के गोसले ओर जंगली जानवर हो रहे राख इसके जिम्मेदार कौन हैं।
पूरे उत्तरकाशी जंगलों में लगी भयंकर आग यह तो , लेकिन वन विभाग के द्वारा किया जाने वाला कार्य पर अफसोस जताया है। क्योंकि जब तक जंगल में आग लगाने वाले कुछ असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है।

देव डोलियों के अभिनंदन के जरिए दिया जाएगा विश्व बंधुत्व का संदेश-अनिता ममगाई



देव डोलियों के अभिनंदन के जरिए दिया जाएगा विश्व बंधुत्व का संदेश-अनिता ममगाई

ऋषिकेश,04 अप्रैल ।नगर निगम महापौर ने कहा कि उत्तराखंड सहित देश के विभिन्न राज्यों से आने वाली देव डोलियों का देव भूमि ऋषिकेश आगमन पर ऐतिहासिक स्वागतौर अभिनंदन किया जाएगा। यह जानकारी नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं ने देते हुए बताया कि डोलियों के स्वागत के पीछे दिव्य भव्य आयोजन का उद्देश्य श्रद्धा और विश्वास के साथ सनातन संस्कृति का संवर्धन एवं संरक्षण करना और विश्व बंधुत्व की भावना का विकास करना है। महापौर रविवार की दोपहर अपने कैंप कार्यालय में श्री देव भूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति की बैैठक लेेेेते हुुुए व्यक्त किए। हरिद्वार महाकुंभ में देवडोलियों का ऋषिकेश आगमन पर भव्य और ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा।इस दौरान लोक संस्कृति के रंगों से देवभूमि सराबोर रहेगी। महाकुंभ में देवडोलियों के आगमन पर भव्य आयोजन के लिए महापौर अनिता ममगाईं ने श्री देवभूमि लोकसंस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति से जुड़े सदस्यों की बैठक ली।
समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह ग्राम वासी की अध्यक्षता में आहूत बैठक में महापौर ने कहा कि महाकुंभ को लेकर तीर्थ नगरी में देश केे विभिन्न राज्यों से देव डोलियों का पहुंचना एक ऐतिहासिक अवसर होगा। इसके है जगह जगह तरुण द्वार सजाए जाएंगे। 24 अप्रैल को गंगा स्नान के पश्चात प्राचीन भरत मंदिर में भगवान भरत का आशीर्वाद लेकर भव्य शोभायात्राा निकाली जायेगी ।जिसका कुम्भ नगरी हरिद्वार रवाना होने से पूर्व नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह स्वागत और अभिनंदन किया जायेगा।बैठक में संजय शास्त्री, ,बंशीधर पोखरियाल,रवि शास्त्री, ज्योति सजवाण, त्रिलोकी नाथ तिवारी,पार्षद मनीष बनवाल, विजेंद्र मोघा, कमलेश जैन, विजय बडोनी, गंबीर मेवाड़ आदि उपस्थित रहे।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने महाकुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन शक्ति के साथ कराए जाने के दिए निर्देश



ऋषिकेश,0 4 अप्रैल ।महाकुंभ 2021 के चलते महाकुंभ में देश के विभिन्न प्रांतों से आने वाले लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की संख्या व सुरक्षा को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मेला क्षेत्र के पुलिस कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई, गाइडलाइन का पालन किए जाने के लिए दिशा निर्देशित किया। रविवार को ऋषिकेश कोतवाली में आयोजित बैठक के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंढियाल ने कुंभ मेला मैं आए पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देशित करते हुए कहा कि महाकुंभ के दौरान देश-विदेश से आने वाले लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुुुविधाओ के साथ असुरक्षा का सामना ना करना पड़े, इसके लिए पूरी तरह सजग रहने की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने मेले के दौरान बनाए गए ट्रैफिक प्लान को लेकर भी दिशा निर्देशित किया । बैठक में पौडी के पुलिस क्षेत्राधिकारी, इंस्पेक्टर मारुत साह, इस्पेक्टर मुकेश चौहान सहित मेले से संबंधित सभी पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे ।