ब्रेकिंग न्यूज: उत्तरी भारत दहला भूकंप के झटको से, उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में सहमे लोग





ऋषिकेश 21 मार्च। उत्तराखंड दिल्ली हिमाचल राजस्थान हरियाणा एनसीआर जम्मू कश्मीर सहित पूरा उत्तरी भारत में  भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अभी अभी आए भूकंप के तेज झटकों ने अफगानिस्तान पाकिस्तान तजाकिस्तान चीन  भारत को हिला कर रख दिया।  भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में बताया गया है, और भूकंप की तीव्रता 6.6 बताई जा रही है।  चीन ,पाकिस्तान, कजाकिस्तान और भारत में भी 10:20 पर यह झटके महसूस किए गए हैं।   लोग घरों से निकलकर सड़कों और खुली स्थान पर भाग खड़े हुए हैं। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक किसी तरह का   जान माल की हानि का कोई समाचार  प्राप्त नही हुआ है।

भाजपा ने की युवा मोर्चा के जिला अध्यक्षों की सूची जारी, युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी का भी हुआ विस्तार, देखे लिस्ट किस-किस युवा को मिली अहम जिम्मेदारी





ऋषिकेश देहरादून 3 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी ने आज संगठन में महत्वपूर्ण युवा मोर्चा के सभी जिला अध्यक्ष  प्रदेश अध्यक्ष भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की संस्तुति पर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने नियुक्ति कर दी गई है ।जिनकी लिस्ट जारी की गई है।

इसके अलावा भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने भी प्रदेश कार्यकारिणी का भी विस्तार कर दिया गया है जिसक लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

देखे लिस्ट किन-किन युवाओं को मिली प्रदेश और जिलों में अहम जिम्मेदारियां

 

भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी बॉलीवुड सिनेस्टार अनुष्का शर्मा संग ऋषिकेश स्थित प्रधानमंत्री के आध्यात्मिक गुरु दयानंद आश्रम में ध्यान और योग के साथ ले रहे हैं संतों का आशीर्वाद, देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो





ऋषिकेश 31 जनवरी।  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी बॉलीवुड की सिनेस्टार अनुष्का शर्मा और अपनी मां सरोज कोहली के साथ नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु दयानंद सरस्वती के ऋषिकेश स्थित दयानंद आश्रम में कल शाम से मौजूद हैं।

जहां पर आज सुबह उन्होंने उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार और उनकी बेटी कुहू से भी मुलाकात की।रात को वह यहीं आश्रम में ही प्रवास किया। शाम करीब साढ़े सात बजे उन्होंने आश्रम की रसोई में बना भोजन किया ।

विराट कोहली से मुलाकात करने के पश्चात डीजीपी अशोक कुमार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया वे यहां अपनी बेटी के साथ जरूरतमंदों को कंबल वितरण करने आए थे , साथ ही उनकी बेटी और उन्होंने विराट कोहली के साथ भी मुलाकात की, विराट कोहली के साथ उनका और उनकी बेटी का मिलने का यह दूसरा अनुभव है जो की बहुत अच्छा रहा उन्होंने विराट कोहली को बहुत सहज और सौम्य बताया।

इसके पश्चात उन्होंने आज साधु-संतों को भंडारा कराते हुए उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इससे पूर्व आज विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने गंगा के दर्शन की और सुबह गंगा किनारे चहलकदमी भी की इसके पश्चात उन्होंने सुबह आज योग और ध्यान भी किया।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को देखने के लिए आज आश्रम में उनके फैंस की भारी भीड़ मौजूद रही जिससे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा लगातार बचते नजर आए।

भारतीय क्रिकेटर स्टार विराट कोहली परिवार संग पहुंचे ऋषिकेश, नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु दयानंद स्वामी आश्रम में जमाया डेरा





ऋषिकेश 31 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी मां सरोज कोहली और पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती के ऋषिकेश स्थित आश्रम में पहुंचे।

यहां उन्होंने गुरु की समाधि पर पुष्प अर्पित कर ध्यान लगाया।भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली परिवार के साथ सोमवार सुबह जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लाक स्थित मोहनचट्टी के एक रिसार्ट में पहुंचे।शाम करीब पांच बजे विराट, अनुष्का और उनकी मां सरोज ऋषिकेश के शीशम झाड़ी स्थित स्वामी दयानंद आश्रम पहुंचे।

बता दें कि स्वामी दयानंद सरस्वती प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु थे। उनसे मुलाकात करने के लिए प्रधानमंत्री स्वयं यहां आए थे। बाद में स्वामी दयानंद सरस्वती ब्रह्मलीन हो गए। उन्होंने आश्रम पहुंचने के बाद सबसे पहले स्वामी दयानंद सरस्वती की समाधि स्थल पर उनकी प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की। उन्होंने यहां करीब 20 मिनट तक ध्यान भी लगाया।आश्रम परिसर में स्थित भगवान शंकर के मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना की आश्रम आगमन के बाद विराट, अनुष्का और उनकी मां सरोज ने दयानंद आश्रम के अध्यक्ष स्वामी साक्षातकृता नंद महाराज से आशीर्वाद लिया।

रात को वह यहीं आश्रम में ही प्रवास किया। शाम करीब साढ़े सात बजे उन्होंने आश्रम की रसोई में बना भोजन किया। उन्होंने अपने ही कक्ष में रोटी, सब्जी, खिचड़ी, कढ़ी खाई ।

आश्रम के प्रबंधक गुणानंद रयाल ने बताया कि आश्रम पद्धति के अनुरूप विराट व उनका परिवार यहां अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। आश्रम में नियमित होने वाली सुबह सात से नौ के बीच योग क्लास में भी वह शामिल होंगे।

2015 में हुई दारोगा भर्ती धपले में 20 दरोगाओं पर गिरी गाज, निलंबन के आदेश हुए जारी,





ऋषिकेश देहरादून 16 जनवरी । 2015 में हुई दारोगा भर्ती धपले में 20 दरोगाओं पर जल्द ही गाज गिरने वाली है। पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिला प्रभारियों को आदेश जारी कर 2015 में हुए 20 दरोगाओं को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि 20 दरोगा रुपये देकर भर्ती हुए थे। वर्ष 2015 में 339 दारोगाओं की भर्ती हुई थी।
यूकेएसएसएससी की भर्ती घपले की जांच के बाद गिरफ्तार किए गए नकल माफिया से जब एसटीएफ ने पूछताछ की तो उस दौरान सामने आया की दारोगा भर्ती में भी नकल हुई थी।

करीब आठ वर्ष पूर्व वर्ष 2015 में हुई यह भर्ती तत्कालीन कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री हरीश रावत के कार्यकाल में हुई थी। दारोगा के 339 पदों पर सीधी भर्ती के परीक्षा की जिम्मेदारी गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय पंतनगर को दी गई थी। उस दौरान भी भर्ती में घपले के आरोप लगे थे लेकिन सरकार की ओर से जांच न कराने के कारण मामला दब गया। यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षा की घपलेबाजी में पंतनगर यूनिवर्सिटी का एक रिटायर्ड अधिकारी भी गिरफ्तार हुआ था जिसके तार नकल माफिया हाकम सिंह रावत के साथ जुड़े। जब गहनता से जांच की गई तो पता चला कि दोनों ने दारोगा भर्ती परीक्षा में भी गड़बड़ी करवाई थी।

ब्रेकिंग : ऋषिकेश ब्यासी के समीप अटाली के दरार प्रभावित क्षेत्र में आरवीएनएल ने‌ किया आमजन का प्र‌‌वेश निषेध – ऊंचाई क्षेत्र में स्थित पांच भवनों को ज्यादा नुकसान सुरक्षा की दृष्टि से तकनीकी जांच भी करवा ली गई है -भूपेंद्र सिंह





ऋषिकेश, 11 जनवरी ।ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर व्यासी के समीप स्थित अटाली गांव में भूधंसाव की स्थिति अभी स्थिर है। गांव के खेतों में आई बड़ी दरारों को देखते हुए आरवीएनएल ने ‌यहां आमजन का प्रवेश निषेध कर दिया गया है।

जिसके लिए रेल विकास निगम की ओर से आवश्यक व्यवस्था की गई है। ऊंचाई वाले क्षेत्र में स्थित पांच भवनों में ज्यादा दरारें आई हैं। करीब 85 परिवार वाले इस गांव के लोगों को मदद का इंतजार है।अटाली गांव में दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में अचानक भूधंसाव होने से खेतों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई थी।

इतना ही नहीं यहां के कई घरों में भी दरारें आ गई थी। यहां तक आंगन में भी बड़ी दरारें देखी गई। इस गांव में करीब 85 परिवार हैं और इतने ही घर हैं। करीब 15 घरों में दरारें आई हैं, गांव के ऊपरी क्षेत्र में स्थित लक्ष्मी देवी, प्रेम सिंह, इंदर सिं,ह गोविंद सिंह चौहान, जय सिंह पुंडीर के घरों में ज्यादा दरार आई है। जय सिंह पुंडीर और गोविंद सिंह चौहान के आंगन में बड़ी दरारें भी देखी गई हैं।

रेलवे विकास निगम की टीम ने इन सभी दरारों को चिन्हित करके इनमें लाल निशान लगा दिए थे। 22 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच दरार आने का क्रम जारी रहा। ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान में दरारें स्थिर है। लेकिन ग्रामीणों को आगे भी खतरे का पूरा अंदेशा है।

एक जनवरी को विभाग की टीम पूरे क्षेत्र का निरीक्षण कर चुकी है। सभी जगह दरारों की चढ़ाई नापी गई थी। अब इनमें कितनी वृद्धि हुई है इसे देखने के लिए 15 जनवरी को फिर से टीम यहां आएगी।खेतों में जहां भी दरार आई है, वहां से होकर जाने वाले रास्ते को विभाग की ओर से आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है।

सभी जगह चेतावनी के बोर्ड लगा दिए गए हैं। बकायदा पूरे क्षेत्र को चिन्हित कर कवर किया गया है। गांव में रहने वाले हरि सिंह, फोन सिंह, सुरेश सिंह, नरेंद्र सिंह, मोहन सिंह, मातवर सिंह आदि के खेतों और भवनों में कहीं ना कहीं दरारें आई हैं। रेल विकास निगम के ‌उप महाप्रबंधक, भूपेंद्र सिंह कहना है कि अटाली गांव में जहां भी दरारें आई हैं सभी जगह सुरक्षा के लिहाज से तकनीकी जांच कराई गई है। जिसकी अभी रिपोर्ट नहीं आई है। रेल परियोजना के कार्यस्थल पर कोई खतरा नहीं है।

टनल के काम से गांव को कोई खतरा नहीं है। विभाग की टीम सभी घरों की मानिटरिंग कर रही है। अब 15 जनवरी को फिर से गहनता के साथ मानिटरिंग होगी। यदि इसमें आगे कुछ और संभावना नजर आती है तो उचित निर्णय लिया जाएगा।

तवांग जिले में भारत-चीन सैनिकों के बीच झड़प के बाद उत्तराखंड से सटे चीन सीमा पर हाई अलर्ट, हेलीकॉप्टर से रेकी व पेट्रोलिंग बढ़ाई गई





ऋषिकेश उत्तरकाशी 14 दिसंबर। अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में भारत-चीन सैनिकों के बीच झड़प के बाद उत्तराखंड से सटे चीन सीमा पर हाई अलर्ट है।

बताते चलें चीनी सैनिकों की ओर से 09 दिसंबर को भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की गई थी. भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को मुहतोड़ जवाब देते हुए उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।अरुणाचल में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास सीमा संघर्ष में भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को मुहतोड़ जवाब दिया है।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में जानकारी देते हुए मंगलवार को कहा कि इस झड़प में एक भी भारतीय सैनिकों का निधन नहीं हुआ है।

सुरक्षा एजेंसियों ने उत्तराखंड से सटे चीन सीमा पर पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है ओर सुबह से ही हेलीकॉप्टर से रेकी की जा रही है ,भारत चीन सीमा से लगे लिपुलेख, नाभिढांग में भी चौकसी बड़ा दी है ।
बता दें कि धारचूला से उत्तरकाशी तक लगभग 300 किलोमीटर की सीमा चीन सीमा से सटे है।

उत्तराखंड में आज अभी फिर दोबारा किए गए महसूस भूकंप के झटके, 9 नवंबर के बाद आज 2 बार किए गए भूकंप के झटके महसूस





ऋषिकेश, 12 नवम्बर ‌‌। उत्तराखंड मैं दो बार कम आने के कारण ‌‌‌‌‌‌‌ धरती डोल गई है मौसम विभाग के अनुसार पहला झटका पौड़ी जिले के वीकली खाल में आने के बाद 7:57 पर नेपाल में आए भूकंप के कारण देहरादून हरिद्वार ऋषिकेश में उत्तरकाशी मैं भी भूकंप के झटके महसूस किए गए ।

जिसकी डिटेल इस प्रकार है

EQ Parameters:

M: 5.4
Date: 12/11/2022
Time: 19:57:06 IST
Lat: 29.28 N
Long: 81.20 E
Depth: 10 Km
Region: Nepal

For more information on event, please visit www.seismo.gov.in or download BhooKamp app.

जिसके कारण लोग घरों से बाहर निकल आए। पहला भूकंप जनपद पौड़ी गढ़वाल के लैंसडाउन के निकट लिखती खाल में ‌शा4:00बजकर 25 मिनट पर आया भूकंप । जिसकी तीव्रतायह 3.4 रिएक्टर के बताई गई हैं।जानकारी के अनुसार दूसरा भूकंप 7:57 पर नेपाल में आया । जिसका केंद्र नेपाल के 10 किलोमीटर अंदर रहा है। जिसकी तीव्रता 5.7रही। इससे पहले नौ नवंबर तड़के दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

50 बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने पर अभी तक 26 बारातियों की मौत की खबर, मुख्यमंत्री धामी सांसद निशंक सहित विधायक और अधिकारी गण मौके पर मौजूद, मुख्यमंत्री ने दिया हर संभव मदद का भरोसा





ऋषिकेश 5 अक्टूबर ।  हरिद्वार जनपद के लालढांघ से 50 बारातियों से भरी बस के अनियंत्रित होने पर खाई में गिर जाने से अभी तक 26 बारातियों की मौत की खबर आ रही है। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सिमडी, पौड़ी में हुई बस दुर्घटना स्थल का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद थे।

हादसा मंगलवार शाम को हुआ था, लेकिन इलाका दुर्गम होने के चलते बुधवार को भी राहत और बचाव कार्य जारी है. हादसे का कारण आधिकारिक तौर पर तो अभी नहीं पता चल सका है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों से कुछ जानकारी मिल रही हैं. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने सड़क पर सांप देखा और गाड़ी रोक दी. तभी बस वाले ने उन्हें ओवरटेक किया और आगे निकल गया. आगे थोड़ी दूर जाते ही बस गहरी खाई में जा गिरी।

जानकारी के मुताबिक बस में बाराती सवार थे. बस लालढंग से निकली थी और जिस प्रत्यक्षदर्शी ने ये जानकारी दी वो बस के आगे चल रही दूल्हे की गाड़ी का ड्राइवर है. उसने घटना को याद करते हुए बताया कि हमारी गाड़ी में दूल्हा बैठा था और हम बस के आगे चल रहे थे. तभी अचानक हमें सड़क पर सांप दिखा तो हमने गाड़ी रोक ली. वहीं बस वाले ने हमें ओवरटेक किया और आगे निकल गया. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक इसके बाद वो भी बस के पीछे चल दिए, लेकिन थोड़ी दूर निकलते ही बस खाई में गिर गई.

प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि जैसे ही बस गिरी तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. उन्होंने बताया कि सबसे पहले घटनास्थल पर आस-पास के गांव वाले पहुंचे और गांव वालों ने ही फंसे हुए लोगों को शुरुआत में निकालने का काम किया. कुछ लोग सड़क पर ही गिर गए थे.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे के समय ड्राइवर वाली साइड से कुछ टूटने की जोरदार आवाज आई थी. दूल्हे की गाड़ी के ड्राइवर ने बताया कि शायद वो आवाज कमानी या पट्टे के टूटने की थी. इस दुर्घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. बताया जा रहा है कि बस ओवरलोड थी और उसमें 50 लोग सवार थे.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बस लालढांग से बीरोंखाल के एक गांव जा रही थी तभी रात करीब साढ़े सात बजे के आस-पास वो दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसा सिमरी मोड़ के आस-पास हुआ. पुलिस के मुताबिक बचाव और तलाशी अभियान रातभर चला और बुधवार सुबह भी ये जारी रहा।

 सिमड़ी में हुई वाहन दुर्घटना एवं राहत-बचाव कार्यों की मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से पूरी जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू कर रहे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुलिस, राजस्व पुलिस और इस कार्य में लगे विभिन्न विभागीय कार्मिकों को तेजी से रेस्क्यू कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को घायलों का त्वरित और समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। प्रभावित परिवारों से मुलाकात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों को उचित उपचार दिया जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से प्रभावितों को हर संभव मदद दी जायेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के साथ विधायक लैंसडाउन  दिलीप रावत, गढ़वाल आयुक्त  सुशील कुमार, डीआईजी करण सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी  विजय कुमार जोगदण्डे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  यशवंत सिंह चौहान भी उपस्थित थे।

अंकिता हत्याकांड में एसआईटी मे शामिल एसटीएफ टीम द्वारा अमलीजामा पहनाना शुरू  – सर्विलांस एक्सपर्ट के जरिए घटना स्थल सहित वनन्तरा रिसार्ट और आसपास क्षेत्र में घंटों चली जांच





ऋषिकेश 1 अक्टूबर। वनन्तरा रिसार्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच में एसआइटी ने एसटीएफ को भी शामिल किया है। विशेष रुप से घटनास्थल, वनन्तरा रिसार्ट और आसपास क्षेत्र में सर्विलांस एक्सपर्ट के जरिए यह जानकारी हासिल की जा रही है कि संबंधित क्षेत्र में वारदात से पहले, वारदात के रोज और उसके बाद आरोपितों सहित कितने लोग कि यहां पर मौजूदगी थी। अंकिता हत्याकांड की मजबूत पैरवी के लिए यह जांच महत्वपूर्ण मददगार साबित हो सकती है।

अंकिता हत्याकांड से जुड़ी विभिन्न कड़ियों को जोड़ने के लिए एसआइटी ने कई स्तर पर होमवर्क करने के बाद उसको अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम के जरिए यहां दो बार महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए जा चुके हैं। भाजपा के निष्कासित नेता विनोद आर्या के पुत्र पुलकित आर्या सहित मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता की रिमांड ली जा चुकी है। पुलकित के साथ सांठगांठ के आरोपी क्षेत्र के पटवारी वैभव प्रताप सिंह सहित तमाम लोग एसआइटी की जांच में शामिल है। कुछ वीआइपी मेहमान के बारे में भी एसआइटी जानकारी जुटा रही है।

मोबाइल सर्विलांस के जरिए भी महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए जाने की दिशा में एसआइटी काम कर रही है। यही कारण है कि शुक्रवार को देहरादून से एसटीएफ की टीम सर्विलांस एक्सपर्ट के साथ यहां पहुंची। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर के साथ विशेषज्ञों की टीम शुक्रवार शाम करीब चार बजे रिसार्ट पहुंची। शाम करीब सात बजे तक रिसार्ट के अतिरिक्त नहर में स्थित घटनास्थल, वारदात के रोज अंकिता भंडारी के साथ दुपहिया वाहनों में गए स्थानों पर भी टीम पहुंची।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी के रोज पुलकित, सौरव और अंकित से जो पूछता की गई थी,उसमें इनकी ओर से अंकिता और पुलकित के मोबाइल के बारे में जो जानकारी दी गई थी इन सब को सर्विलांस टीम ने अपने रडार पर रखा है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि नहर में मोबाइल फेंकने संबंधी उनकी जानकारी में कितना दम है। एसटीएफ की सर्विलांस टीम यह भी पता लगा रही है की वारदात से पहले, वारदात के रोज और उसके बाद रिसार्ट में कितने और किसके मोबाइल की मौजूदगी पाई गई है। इन सब कड़ियों को जोड़ने के बाद रिमांड पर लिए गए तीनों आरोपितों से एसआइटी पूछताछ करेगी।