प्रधानमंत्री द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तराखंड की प्रसिद्ध गढ़वाली टोपी पहन कर आज उत्तराखंड का बढ़ाया मान, मोदी के द्वारा गढ़वाली टोपी पहनने से आने वाले समय में बन सकती है गढ़वाली टोपी फैशन का एक बड़ा सिंबल



ऋषिकेश/ देहरादून /दिल्ली 26 जनवरी । 73 वे गणतंत्र दिवस पर आज दिल्ली में राजपथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की प्रसिद्ध गढ़वाली टोपी पहन कर आज उत्तराखंड सहित सभी गढ़वाली और कुमाऊनी लोगों का मान सम्मान बढ़ा दिया है। 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी हमेशा देश के राज्यों की संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए नजर आते हैं , इस बार  गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र की गढ़वाली टोपी में नजर आ रहे हैं…. ।

 

पीएम मोदी इस दौरान अलग अंदाज में नजर आए। गणतंत्र दिवस समारोह में पीएम मोदी ने आज अपने उत्तराखंड की पहाड़ी टोपी पहनी हुई है। पीएम मोदी की इस उत्तराखंड टोपी पर उत्तराखंड का राजकीय पुष्प ब्रह्मकमल का फूल बना हुआ है।

आज प्रधानमंत्री के द्वारा उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी को पहनना अब पूरे भारत ही नहीं अपितु विश्व में भी एक ब्रांड टोपी के रूप में विख्यात हो गया है। आज पूरे विश्व और देश में प्रधानमंत्री के ड्रेस को लेकर हमेशा आकलन किया जाता है जिसमें मुख्यता उनकी पगड़ी और टोपी को लेकर विशेष ध्यान दिया जाता है जो कि हर बार एक फैशन सिंबल भी बन जाता है। आज प्रधानमंत्री के द्वारा उत्तराखंड के पारंपरिक टोपी को पहनने से उत्तराखंड की टोपी को भी एक विशेष महत्व मिल गया है जो कि आने वाले समय में एक बड़े फैशन का सिंबल बन सकता है।

ब्रेकिंग न्यूज़ ओम गोपाल रावत शामिल हुए कांग्रेस में, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिलाई कांग्रेस पार्टी की सदस्यता



ऋषिकेश 26 जनवरी । भाजपा नेता ओम गोपाल रावत ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम  ही लिया।

बताते चलें ओम गोपाल रावत पिछले काफी समय से भाजपा द्वारा नरेंद्र नगर सीट पर टिकट ना किए जाने से नाराज हो चल रहे थे । टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा द्वारा नरेंद्र नगर सीट पर इस बार भी  भाजपा पार्टी द्वारा सुबोध उनियाल को टिकट दिए जाने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का खुला एलान कर दिया था और साथ ही अपने वीडियो संदेश में कांग्रेस को ज्वाइन करने की बात भी कही थी ।

आखिरकार कई दिनों के इंतजार के बाद आज देहरादून में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने ओम गोपाल रावत को पार्टी की सदस्यता दिला कर उनको कांग्रेस ज्वाइन करा दी है कांग्रेस में ज्वाइन होने के बाद कांग्रेस के द्वारा उनको नरेंद्र नगर विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।

नरेंद्र नगर विधानसभा में एक बार फिर से सुबोध उनियाल और ओम गोपाल रावत के आमने सामने आने की स्थिति बन रही है ऐसे में यहां का मुकाबला देखना बेहद रोचक होने वाला है
बताते चलें नरेंद्र नगर विधानसभा सीट पर ओम गोपाल रावत सन 2002 से अब तक 4 बार चुनाव लड़ चुके हैं 2007 में उन्होंने उस समय के कांग्रेस प्रत्याशी सुबोध उनियाल को 4 वोटों से शिकस्त दी थी उसके बाद 2012 में सुबोध उनियाल 401 वोटों से जीते तब ओम गोपाल रावत भाजपा के सिंबल से मैदान में थे वह दूसरे नंबर पर आए 2017 में ओम गोपाल रावत  भाजपा से बगावत कर निर्दलीय ताल ठोकी और सुभोद उनियाल को कांटे की टक्कर दी

ऋषिकेश के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर आन,बान और शान के साथ लहराया तिरंगा -ऋषिकेश प्रेस क्लब ने बच्चों से करवाया ध्वजारोहण



ऋषिकेश, 26 जनवरी । प्रदेश में लागू आचार संहिता और ओमीक्रान के बड़ते प्रभाव की वजह से इस वर्ष नगर निगम प्रांगण सहित सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों पर सौहार्दपूर्ण माहौल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस के गार्ड ऑफ ऑनर के साथ ध्वजारोहण किया गया।

ऋषिकेश तहसील में उप जिलाधिकारी अपूर्व पांडे पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में डीसी ढोडियाल, ऋषिकेश कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी, ऋषिकेश प्रेस क्लब में नई परंपरा की शुरुआत करते हुए नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।

इसी के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर शहरवासियों को अपने संदेश में सबसे पहले देश की रक्षा की खातिर प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को नमन किया।उन्होंने ऐसे वीर सपूतों को जन्म देने वाली माताओं के देश के प्रति अतुलनीय योगदान को सदैव याद रखने की बात कही।उन्होंने शहरवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह वक्त कोरोना के नये वेरिएंट के चलते खतरनाक है ।प्रत्येक नागरिक को ऐसे समय में अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ मास्क का प्रयोग सबको करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की टीम ऐसे समय में जन स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस साहस और दूरदर्शिता के साथ पूरी दुनिया में इस वैश्विक महामारी की अगुवाई की है वो एक मिसाल है।देश में टीकाकरण अभियान की सफलता की वजह से ही आज ओमीक्रान के बड़ते प्रभाव के बावजूद लोगों की जिंदगी सुरक्षित बनी हुई है।

इस दौरान सहायक नगर आयुक्त एलम दास, अधिशासी अभियंता विनोद जोशी, सहायक अभियंता आनंद मिश्र वान, पार्षद कमलेश जैन, देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी (पूर्व सैनिक) ,जगत स्वरूप भटनागर,वेद प्रकाश कुलियाल आदि उपस्थित रहे। इसके प्रश्चात महापौर ने राज्य आंदोलनकारियों के साथ निगम के इन्द्रमणि सभागार के बाहर भी ध्वजारोहण किया।

इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम में मोजूद तमाम आंदोलनकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह की बधाई भी दी।

ऋषिकेश प्रेस क्लब द्वारा आयोजित किए गए गणतंत्र दिवस पर्व के अवसर पर कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष आशीष डोभाल, महामंत्री दुर्गा नौटियाल, विक्रम सिंह, अनिल शर्मा, हरीश तिवारी, सुदीप पंचभैया, राजेश शर्मा, सूरजमणि सिलस्वाल, राजेश रावत, बसंत कश्यप, कृष्णा रावत, हरीश भट्ट, रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

ऋषिकेश:   चंद्रभागा पुल के समीप 21 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर हुई मौत, साथी की गंभीर रूप से घायल होने पर स्थिति बनी नाजुक



ऋषिकेश 26 जनवरी । ऋषिकेश लक्ष्मण झूला मार्ग पर मंगलवार की देर रात चंद्रभागा पुल के निकट मोटरसाइकिल सवार की सामने से आ रहे, एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया ,जिसे उपचार हेतु जॉली ग्रांट के लिए रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार आवास विकास कॉलोनी निवासी यश त्यागी 21 वर्ष पुत्र महेश त्यागी अपने साथी चंद्रेश्वर नगर निवासी रवि कांत पुत्र रमाकांत के साथ लक्ष्मण झूला की ओर से मोटरसाइकिल से आ रहे थे, कि चंद्रभागा पुल के निकट सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए।

दोनों को राजकीय चिकित्सालय आपातकालीन सेवा 108 द्वारा उपचार हेतु लाया गया। जहां यश त्यागी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और रविकांत के गंभीर रूप से घायल होने के बाद उपचार के लिए जॉली ग्रांट के लिए रेफर किया गया है। जहां उसकी भी हालत गंभीर बनी है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है ःतथा मामले की जांच कर रही है वही एक और अज्ञात 10 वर्षीय बच्चे को घायल अवस्था में राजकीय चिकित्सालय उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।

ब्रेकिंग न्यूज : कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भारी विरोध के बाद ऋषिकेश डोईवाला सहित सभी 11 घोषित उम्मीदवारों के सिंबल रुके, कल देर रात तक हरीश रावत के घर टिके रहे ऋषिकेश कांग्रेस कार्यकर्ता



ऋषिकेश 26 जनवरी। कॉन्ग्रेस हाई कमान द्वारा जारी की गई उत्तराखंड के उम्मीदवारों की दूसरी सूची के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता में मचे बवाल का संज्ञान लेते हुए उन सभी 11 उम्मीदवारों के सिंबल मंगलवार कि देर रात को रोक दिए जाने के बाद पुनर्विचार किये जाने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हाईकमान के सूची जारी किए जाने के बाद पूरे उत्तराखंड में विद्रोह के स्वर तेज हो गए थे जिन्हें शांत किए जाने के लिए उन सभी 11 उम्मीदवारों के नाम होल्ड पर रख दिए गए ।

बताते चलें कि कल पूरे दिन ऋषिकेश राणा फार्म में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं भारी हुजूम ने बैठक कर टिकट का विरोध किया और देर शाम ऋषिकेश से काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता हरीश रावत के घर पहुंच गए जहां उन्होंने अपनी बात हरीश रावत के सामने रखी

इस सूची में डोईवाला के मोहित उनियाल शर्मा, कैंट सीट से सूर्यकांत धस्माना, ऋषिकेश से जयेंद्र रमोला, ज्वालापुर से बरखा रानी, झबरेडा से वीरेंद्र जाती, खानपुर से सुभाष चौधरी, लक्सर से डॉक्टर अंतरिक्ष सैनी, रामनगर से हरीश रावत ,लाल कुआं से संध्या डालाकोटी, कालाढूंगी से डॉक्टर महेंद्र पाल और लैंसडाउन से अनूप कृति गोसाई के नाम सूची में जारी किए गए थे।

ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड चुनाव सूत्र : कांग्रेस ने की दूसरी लिस्ट जारी, 17 में से 11 प्रत्याशियों की हुई घोषणा , ऋषिकेश से जयेंद्र रमोला वा डोईवाला से मोहित उनियाल होंगे प्रत्याशी: सूत्र



ऋषिकेश 24 जनवरी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने बाकी बची 17 सीटों में से 11 सीटों पर प्रत्याशी  घोषित कर दिए हैं।

सूत्रों के अनुसार प्रमुख रूप से हरीश रावत रामनगर, देहरादून कैंट से सूर्यकांत धस्माना,लैंसडौन से अनुकृति गुसाईं, डोईवाला से मोहित उनियाल, ऋषिकेश से जयेंद्र रमोला, ज्वालापुर से बरखा रानी, झबरेड़ा से वीरेंद्र जत्ती, खानपुर से सुभाष कुमार, लक्सर से अंतरिक्ष सैनी, कालाढूंगी से महेंद्र पाल व लालकुआं से संध्या डालाकोटी होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार होगे।

ऋषिकेश के युवक और पुलिस की तत्परता के चलते हरियाणा से गुमशुदा 14 वर्षीय नाबालिक लड़की को सकुशल मिलाया उसके परिजनों से



  • ऋषिकेश 24 जनवरी। कल ऋषिकेश कोतवाली  में विकास पुत्र सदानंद निवासी ग्राम काड यम्केश्वर जिला पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी बनखंडी गली नंबर 4 ऋषिकेश देहरादून ने आकर सूचना दी कि मैं हरिद्वार से ऋषिकेश आने वाली बस में सवार था तो बस में एक लड़की उम्र लगभग 14 वर्ष बैठी थी जिसने मुझसे ऋषिकेश के बारे में पूछा तो मैंने उससे पूछा कि तुम कहां से आई हो और तुम्हारा नाम क्या है तो उस लड़की ने अपना नाम इशिका पुत्री सुरेंद्र यादव निवासी मकान नंबर 586 गली नंबर 2 झाड़सा रोड गुरुग्राम हरियाणा बताया तथा कहा कि मैं अपने घर से नाराज हो कर आई हूं संदेह होने पर इशिका को लेकर मैं थाने आया हूं।

जिस पर उक्त नाबालिक लड़की को महिला डेस्क कार्यालय में बैठाकर महिला कांस्टेबल के द्वारा पूछताछ की गई तो लड़की ने अपना नाम इशिका उपरोक्त बताया तथा बताया कि मैं घर से नाराज हो कर आई हूं जिस संबंध में लड़की से उसके पिता का मोबाइल नंबर की जानकारी कर फोन किया गया तो उसके पिता सुरेंद्र यादव द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अपनी लड़की के गायब होने के संबंध में नजदीकी थाने शिवाजी नगर गुरुग्राम में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।

जिस पर ऋषिकेश पुलिस के द्वारा थाना शिवाजी नगर गुरुग्राम पुलिस से संपर्क कर जानकारी ली गई जिसके पश्चात थाना शिवाजी नगर गुरुग्राम पुलिस एवं नाबालिक लड़की के परिजन कोतवाली ऋषिकेश उपस्थित आए तथा नाबालिक लड़की को उसके परिजनों एवं थाना शिवाजी नगर गुरुग्राम पुलिस के द्वारा सकुशल सुपुर्द किया गया।

बड़े लंबे गहन मंथन के बाद आखिरकार उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर कांग्रेस ने 70 में से 53 प्रत्याशियों की घोषणा, ऋषिकेश सीट पर भाजपा के अभेद किले को तोड़ने में कांग्रेस की जद्दोजहद अभी भी जारी, नरेंद्रनगर सीट पर भी पेंच फंसा



ऋषिकेश 23 जनवरी। उत्तराखंड 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आखिरकार बड़ी लंबी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस ने शनिवार की रात 70 विधानसभा सीटों में से 53 सीटो पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

जिसमें मुख्य रुप से यमकेश्वर विधानसभा से शैलेंद्र रावत हरिद्वार से सतपाल ब्रह्मचारी सहित कुल 53 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों को घोषित किया गया है। जिसमें अभी ऋषिकेश सीट को होल्ड पर रखा गया है गौरतलब है कि ऋषिकेश सीट पर भाजपा के अभेद किले को  पिछले 15 साल से कांग्रेस अभी तक तोड़ नहीं पाई है ।

और वहीं दूसरी और नरेंद्र नगर सीट पर भी  सुबोध उनियाल जो कि भाजपा के प्रत्याशी है, के विरोध में भाजपा से बगावत कर ओम गोपाल रावत जो कि एक मजबूत दावेदार के रूप में थे परंतु सीट ना दिए जाने से नाराज होकर कांग्रेस से सीट मांग रहें हैं। परन्त पहले से ही कांग्रेस के दावेदार हिमांशु बिजलवान जो की कांग्रेस को लेकर काफी मेहनत कर चुके हैं, दोनों को लेकर कांग्रेस में पेंच फस गया है। इन सभी सीटों समेत अभी भी कांग्रेस द्वारा  17 सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई हैं।

 उत्तराखंड विधानसभा 2022 के चुनाव में बड़ी  गहन मंथन के बाद कांग्रेस द्वारा 70 विधानसभा क्षेत्रों में से  53 विधानसभा क्षेत्र की पहली सूची कांग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक पर जारी कर दी गई है। जो कि इस प्रकार है। 

जमीन के मामले में व्यवसायी ने लगाया महापौर पर 25,00,000 रुपए रिश्वत लेने का आरोप,



ऋषिकेश/ हरिद्वार। 22जनवरी। नगर निगम महापौर पर व्यापारी द्वारा इक जमीन के मामले में उसका पट्टा नवीनीकरण करने के बदले में 2500000 रुपए  रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। यह आरोप रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल पर रुड़की शहर के व्यवसायी सुबोध गुप्ता ने लगाया है।

रुड़की कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान के अनुसार व्यवसायी सुबोध गुप्ता ने  रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि

1942 से 1957 के बीच में तीन अलग-अलग दस्तावेजो द्वारा नगर पालिका ने राजपुताना में एक भूमि मथुरादास पुत्र सेवकराम व ओमप्रकाश पुत्र मथुरादास के नाम की थी। उसके बाद से यह भूमि उनके नाम स्थानांतरित हो गई। तब से ही उनके नाम से चली आ रही है।

चूंकि यह लीज 30 वर्षों के लिए थी जिसके नवीनीकरण के लिए नगर निगम में प्रार्थना पत्र दिया, जिसका निर्णय बोर्ड बैठक में होना था।लेकिन निगम द्वारा कई बैठक आयोजित ना होने पर उन्होंने हाईकोर्ट में फरियाद लगाई। हाईकोर्ट के आदेश के बाद बैठक का आयोजन किया गया।जिसके बाद वह मामला बोर्ड बैठक में रखने के लिए महापौर गौरव गोयल से मिले थे।

आरोप है कि भूमि की लीज के नवीनीकरण के एवज में महापौर गौरव गोयल ने उनसे 25 लाख की मांग की। सुबोध गुप्ता के अनुसार वह बिना कुछ कहे वापस चले आए। उसके बाद दो अलग-अलग मोबाइल नंबर से उनके पास फोन आया और पैसे की मांग की गई। पैसे नहीं देने पर धमकी दी गई कि उन्हें करोड़ों की संपत्ति से हाथ धोना पड़ेगा।

सुबोध गुप्ता ने तहरीर में यह भी बताया कि इस बात की पुष्टि उस वायरल ऑडियो से भी होती है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। सुबोध गुप्ता ने मामले में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

जबकि इस मामले में दूसरी तरफ महापौर गौरव गोयल का कहना है कि उन्हें उनके खिलाफ कोई तहरीर की कोई जानकारी नहीं है। फिर भी यदि किसी ने उनके खिलाफ कोई शिकायत की है तो इसकी पूरी और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

आखिरकार 5 दिनों की लंबी जद्दोजहद के बाद हरक सिंह रावत अपनी पुत्रवधू अनीकृति रावत के साथ हुए कांग्रेस में शामिल, अनुकृति रावत को मिल सकता है टिकट



ऋषिकेश 21 जनवरी। भाजपा के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने आज अपनी पुत्रवधू अनुकृति रावत के साथ आखिरकार 5 दिनों के लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस में शामिल हो ही गए हैं।

बताते चलें पिछले 5 दिन पूर्व भाजपा द्वारा हरक सिंह रावत को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था जिसके बाद हरक सिंह रावत ने बगावती तेवर दिखाते हुए कांग्रेस में आने की इच्छा जताई थी जिस पर आज पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेसी नेता हरीश रावत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल प्रीतम सिंह पंवार वा देवेंद्र यादव की मौजूदगी में हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधू अनुकृति रावत को कांग्रेस में विधिवत रूप से शामिल करा लिया गया है।

प्राप्त सूत्रों के अनुसार अनिकृति रावत को कांग्रेस पार्टी से टिकट दिया जा सकता है