बलिदान दिवस पर शहीद भगतसिंह के शहीद स्मारक पर महापौर ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन  अमर शहीदों का सर्वोच्च बलिदान देश सदैव रखेगा याद-अनिता ममगाई





ऋषिकेश 23 मार्च । नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को क्रांतिकारी भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत को नमन किया।

नगर  निगम स्थित अमर शहीद भगतसिंह के शहीद स्मारक पर महापौर ने पुष्पांजलि अर्पित की।इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के दीवानों के इस बलिदान को हम कभी भूल नहीं सकते। स्वतंत्रता के नायकों ने अपने प्राणों का उत्सर्ग कर देशवासियों में वैचारिक क्रांतिकारी शंखनाद किया ताकि देश आजाद हो सके और भारतवासी एक स्वतंत्र और सम्मानजनक जीवन जी सके। अपने त्याग व शौर्य से जन-जन में स्वाधीनता की अलख जगाने वाले माँ भारती के अमर सपूत, महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु को उनके बलिदान दिवस पर उनको कोटि-कोटि नमन करते.हुए महापौर ने कहा कि अमर शहीदों का सर्वोच्च बलिदान सभी को राष्ट्र सेवा हेतु सदैव प्रेरित करता रहेगा।

इस मौके पर पंकज शर्मा,पवन शर्मा, विवेक गोस्वामी, वेद प्रकाश शर्मा,राकेश पाल,शैलेंद्र रस्तोगी, गौरव केन्थला,अनिल खेरवाल, ज्योति सहगल, रोमा सहगल, सपना, माधवी देवी, जितेंद्र कुमार, राहुल पाल,दीनदयाल राजभर, सुजीत यादव, संजय कुमार, मनोज कुमार, महेंद्र कुमार,परीक्षित मेहरा, नरेश खेरवाल, राकेश कुमार आदि मोजूद रहे।

भाजपा सरकार के शासनकाल में महंगाई चरम सीमा पर, सभी मोर्चों पर सरकार हुई फेल- आशीष रणाकोटी





ऋषिकेश, 23 मार्च । टिहरी जिले के युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशीष रणाकोटी ने भाजपा की प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह सभी मामलों में पूरी तरह फेल हो चुकी है, जिस के शासनकाल में महंगाई चरम सीमा पर पहुंचने के साथ भर्ती परीक्षा घोटालों की बाढ़ आ गई है, छात्रों की स्कूल ड्रेस, किताब ,स्कूल की फीस कम करने की जगह शराब के दाम कम कर रही हैं।

युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशीष रणाकोटी ने गुरुवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के द्वारा भर्ती परीक्षा में घोटाला किया जा रहा है, जिसमें हरिद्वार के भाजपा के एक नेता शामिल है। जिनके द्वारा भर्ती परीक्षा में घोटालों के साथ पटवारी भर्ती परीक्षा और सहायक जेई‌भर्ती में घोटाले किए गए हैं। उन्होंने प्रदेश में बढ़ती महंगाई के कारण प्रदेश की आर्थिक स्थिति खराब होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज गैस के सिलेंडर 12 सो रुपए पार कर गया है ,और बीजेपी सरकार कीमतों को कम नहीं कर रही है। लेकिन गैस सिलेंडर स्कूल बच्चों की किताबें ड्रेस स्कूल फीस ,बिजली पानी के बिल दवाइयों की कीमतों को कम नहीं कर रही है। जिससे आम जन की कमर टूट गई है ।

उन्होंने कहा कि‌ बेरोजगारों की लंबी फौज उत्तराखंड में बढ़ती जा रही है ऋषिकेश में खुले एप्स और ऋषिकेश करणप्रयाग रेल लाइन के काम में स्थानीय लोगों की भागीदारी नहीं ली गई है ,जिससे बेरोजगार काफी परेशान हैं ।धार्मिक लोग ऋषिकेश की तपोभूमि कहलाने वाले देवपयाग, मोहन चट्टी , मुनिकीरेती स्थित गंगा किनारे शराब की दुकान खोल कर क्षेत्र की छवि को खराब किए जाने का कार्य भाजपा की सरकार कर रही है। यहां तक की नामी होटलों में फूड कंपनियां मीट खुलेआम बेच रही है । उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार को रोक लगानी चाहिए ।

पत्रकार वार्ता में पूर्व ब्लाक प्रमुख विरेंद्र कंडारी , देवप्रयाग कांग्रेस के अध्यक्ष उत्तम अस्वाल, नरेंद्रनाथ नगर के पूर्व पालिका अधक्ष राजेंद्र राणा, सुनील आर्य, दिनेश सकलानी ,शिवम आदि उपस्थित थे।

धामी सरकार का बजट सभी वर्गों के लोगों के उत्थान को ध्यान में रखकर बनाया गया है -सुनीता बोडाई





ऋषिकेश, 20 मार्च । भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता सुनीता बौडाई विद्यार्थी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पेश किए किए गए पीछे बजट को जनता के लिए समावेशी विकास का बजट बताते हुए सभी वर्गों के उत्थान की बात कही। वही उन्होंने कहा कि देहरादून में ‌ बुजुर्गों की सहायता के लिए 13920 करोड़ के बजट से वृद्धा आश्रम बनाया जाएगा ।

भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता सुनीता बौडाई ने सोमवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए. उद्यान विभाग में वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल रू0 815.66 करोड़ का प्रावधान करते हुए‌ पॉलीहाउस हेतु रू0 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है।‌मिशन एप्पल योजना के अन्तर्गत रू0 35 करोड़ का प्रावधान किया गया है। राजकीय नियुक्तियों हेतु पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करायी गयी है। जिस हेतु राज्य लोक सेवा‌ आयोग के अन्तर्गत रू0 133.53 करोड़ का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि. उद्योग विभाग में वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल रू0 461.31 करोड़ का प्रावधान किया गया है। तो वर्क फोर्स डेवलेपमेंट हेतु 100 करोड़ के साथ प्रमोशन ऑफ इंवेस्टमेंट स्टार्ट अप और इंटेरप्रीनियरशिप योजना हेतु रू0 30 करोड़ का प्रावधान किया गया है।विभिन्न नीतियों के तहत उद्योगों को अनुदान हेतु रू0 26 करोड़ का प्रावधान किया गया है।इसी के साथ उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेतु रू0 40 करोड़,पर्यटन विभाग में वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल रू0 302.04 करोड़ का प्रावधान किया गया है। धामी सरकार ने‌ उत्तराखण्ड राज्य पर्यटन विकास परिषद हेतु रू. 63.00 करोड़ का प्रावधान किया गया है। पर्यटन विकास हेतु अवस्थापना निर्माण हेतु रू. 60.00 करोड़ का प्रावधान किया गया है। पर्यटन को बढ़ाने के लिए टिहरी झील का विकास के निर्माण हेतु रू. 15.00 करोड़ का प्रावधान किया गया है। चार धाम यात्रा मार्गों पर आधारभूत सुविधाओं का निर्माण / विकास हेतु रू. 10.00 करोड़ का प्रावधान किया गया है।पर्यटन विभाग अन्तर्गत चारधाम एवं विभिन्न स्थानों हेतु भूमि क्रय हेतु रू. 50 करोड़ का प्रावधानकिया गया है। 4. शिक्षा एवं युवा कल्याण विभाग में वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल रू0 10459.55 करोड़ का प्रावधान किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट क्लस्टर विद्यालय हेतु रू0 51 करोड़ का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन योजना में छात्रवृत्ति हेतु रू0 11 करोड़ का प्रावधान पी.एम श्री योजना हेतु रू0 92.78 करोड़ का प्रावधान किया गया है। उत्तराखंड में कृषि को बढ़ावा देने के लिएकृषि विभाग में वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल रू0 1294.15 करोड़ का प्रावधान करने के‌ साथ मिलेट मिशन हेतु रू0 15 करोड़ का प्रावधान किया गया है।स्थानीय फसलों में प्रोत्साहन हेतु रू0 20 करोड़ का प्रावधान किया गया है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि राज्य की जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए. स्वास्थ्य विभाग में वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल रू0 4217.87 करोड़ का प्रावधान किया गया है।अटन आयुष्मान हेतु रू0 400 करोड़ का प्रावधान किया गया है। मेडिकल कॉलज तथा नर्सिंग कॉलेज के निर्माण हेतु रू0 400 करोड़ का प्रावधान किया गया है।. समाज कल्याण, महिला एवं बाल कल्याण विभाग में वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल रू0 2850.24 करोड का प्रावधान किया गया है। उनकी सरकार ने‌निराश्रित विधवा पेंशन हेतु रू0 250 करोड़ का प्रावधान किया गया है। किसान पेंशन योजना हेतु रू 35 करोड़ का प्रावधान भी नहीं किया अपितु नंदा गौरा योजना हेतु रू0 282.50 करोड़ का प्रावधान किया गया है।मुख्यमंत्री बाल पोषण अभियान योजना हेतु लगभग रू0 26.72 करोड़ का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना हेतु रू० 23 करोड़ का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना हेतु रू0 19.95 करोड़ का प्रावधान किया गया है।‌ उन्होंने कहा कुल मिलाकर बजट सभी वर्गों के लोगों को ध्यान में रखते हुए विकास उन मुखी बनाया गया है।

पत्रकार वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा , जिला उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, मीडिया प्रभारी विनोद भट्ट, जिला मंत्री राजेंद्र तड़ियाल, कपिल गुप्ता शिव कुमार गौतम गौरव कैनला सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

भाजपा द्वारा शक्ति केंद्रों पर राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा पर परिचर्चा के कार्यक्रम किए आयोजित





ऋषिकेश 16 मार्च । भाजपा द्वारा मंडल के सभी शक्ति केंद्रों पर 15 मार्च से लेकर 20 मार्च तक राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा पर परिचर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है आज उसी कड़ी में ऋषिकेश मंडल के तिलक मार्ग प्रथम एवं द्वितीय शक्ति केंद्रों पर राष्ट्रपति अभिभाषण के कार्यक्रम में  भी चर्चा हुई।

कार्यक्रम को विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर बंदे मातरम करते हुए राष्ट्रपति  का अभिभाषण को पढ़ा गया तथा वक्ताओं द्वारा बूथ सशक्तिकरण अभियान पर चर्चा राज्य सरकार की योजनाओं पर चर्चा वह पार्टी संगठन के आगामी 6 कार्यक्रमों को विवरण सहित समझाया गया पन्ना प्रमुख पन्ना टोली की भी चर्चा की गई सभी को सरल ऐप डाउनलोड करने के लिए भी कहा गया ।

इस अवसर पर  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  द्वारा जो कैबिनेट में नकल विरोधी कानून पास किया गया उसका भी सभी ने मुख्यमंत्री  का धन्यवाद करते हुए जोरदार तालियों से स्वागत किया और सभी ने कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक सुनते हुए सभी बूथों पर उपरोक्त कार्यक्रमों तथा भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा दिए गए कार्यों को पूर्ण कराने में सहयोग प्रदान करने के लिए कहा जिसके लिए अंत में शक्ति केंद्र संयोजक द्वारा सभी का हार्दिक धन्यवाद किया गया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शक्ति केंद्र संयोजक प्रदीप कोहली  अविनाश भारद्वाज, सरोज डिमरी, मंडल प्रभारी राजकुमार राज, मंडल महामंत्री पवन शर्मा , संजीव सिरस्वाल,  रमेश अरोड़ा,  भूपेंद्र सिंह,  प्रेम किशोर तिवारी,  चेतन शर्मा , नविता अग्रवाल, जयंत शर्मा , सुमित कोठियाल , अजय कालड़ा , हरचरण सिंह , योगेश पाहवा  आरके अरोड़ा , कविता शाह जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा ,सतीश सिंह  जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, प्रतीक कालिया जिला उपाध्यक्ष, अभिनव पाल, शिवम , अभिषेक , विवेक कुमार , इंदर कुमार गोस्वामी,  कपिल गुप्ता , गब्बर सिंह आदि तथा काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।

उत्तराखंड में 74 वें सविंधान के संसोधन की मांग को लेकर उत्तराखंड के सभी मेयर मुख्यमंत्री से करेंगे भेंट  G20 सम्मेलन को लेकर नगर निगम ऋषिकेश द्वारा 12 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा ,धनराशि निर्गत होते ही युद्व स्तर पर होगा काम-महापौर





ऋषिकेश 16 मार्च । मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में हुए नगर निगम महापौर परिषद सम्मेलन से आने के बाद ऋषिकेश महापौर अनीता ममगाई उत्तराखंड में 74 वें संविधान को संसोधित करने की मांग जोरदार तरीके से उठाई

 मेयर कांउसलिंग ऑफ इंडिया परिषद में हुए मंथन से निकले अमृत से नगर निकायों में विकास की नयी राहें खुलने की बात भी नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कही।

गुरुवार को नगर निगम कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए महापौर ने मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में आयोजित दो दिवसीय परिषदीय सम्मेलन की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में  74 वें संविधान को संसोधित करने की मांग जोरदार तरीके से उठाई गई। उन्होंने बताया केन्द्र सरकार द्वारा इसके लागू करने के अधिकार राज्य सरकारों को दिए गये हैं इसके लिए जल्द ही उत्तराखंड के तमाम मेयर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर उत्तराखंड में 74 वें सविंधान के संसोधन की मांग करेंगें। उन्होंने लगातार छटवीं बार स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर के प्रथम स्थान हासिल करने पर वहां की जनता को इसके लिए बधाई देते हुए कहा कि इंदौर माँडल को ऋषिकेश में लागू करने का प्रयास किया जायेगा।

उन्होंने बताया मध्यप्रदेश, गुजरात एवं महाराष्ट्र में 74 वां सविंंधान लागू है जिसकी वजह से वहाँ तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। इसके उत्तराखंड में लागू होने से जहां आय के अनेकों श्रोत खुलेगें वहीं बिजली, पानी, सीवर,पीडब्लूडी,एम डी डी ए जैसे विभागों के अधिकार निगम को मिलने से तमाम विभागीय समस्याओं का निस्तारण तीव्र गति से होगा और जनता को भी राहत मिलेगी।

महापौर ने बताया राष्ट्रयीय सम्मेलन में निकायों के अधिकारियों का अलग कैडर बनाने की मांग भी प्रमुखता से उठी। महापौर ने बताया कि अधिकारी नगरीय निकायों में रहकर प्रशिक्षण लेते हैं, काम करते हैं और दूसरे विभागों में चले जाते हैं। आइएएस, आइएफएस की तरह नगरीय निकायों के अधिकारियों का भी अलग कैडर होना चाहिए। इस कैडर के अधिकारियों का एक नगरीय निकाय से दूसरे निकाय में स्थानांतरण होना चाहिए, ताकि अपने अनुभवों से वे नगरीय निकायों की व्यवस्था को बेहतर से बेहतर कर सकें।

पत्रकार वार्ता के दौरान महापौर द्वारा जानकारी दी गई कि ऋषिकेश में आयोजित होने वाले जी 20 सम्मेलन के लिए नगर निगम द्वारा शहर की साज सज्जा के साथ विभिन्न निर्माण कार्य समपन्न कराने हैं जिसके लिए 12 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है।शासन से धनराशि निर्गत होते ही युद्व स्तर पर शहर को सजाया और संवारा जायेगा।उन्होंने जी 20 सम्मेलन के आयोजन के लिए देवभूमि ऋषिकेश को मौका दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया।

इसी बीच तीर्थ नगरी के विकास के लिए अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन में 74 वें संविधान के संसोधन की मांग प्रखर बुलंद करने के लिए शहर के लिए पार्षदों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर निगम महापौर अनिता ममगाई का जोरदार अभिनंदन किया।

इस दौरान पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण करने के प्रश्चात वक्ताओं ने कहा कि मेयर कांउसलिंग ऑफ इंडिया परिषदीय सम्मेलन में ऋषिकेश की महापौर ने अपनी सशक्त मोजूदगी और विजन के जरिए जिस प्रकार वहां मोजूद सभी निकायो के प्रतिनिधियों को प्रभावित किया उसने साबित किया है कि ऋषिकेश नगर निगम कुशल हाथों में है।

अभिनंदन करने वालों में ज़िला उपाध्यक्ष भाजपा पंकज शर्मा ,मण्डल महामंत्री गौरव कैंथोला ,पार्षद विजय बड़ोनी ,विपिन पंत , जयेश राणा ,राजकुमारी जुगलान . विजयलक्ष्मी भट्ट , रोमा सहगल , अशर्फ़ी राणावत , रेखा सजवान,अविनव बड़ोनी , अनूप बड़ोनी ,जितेंद्र आदि आदि शामिल थे।

विधानसभा में वित्त मंत्री ने पेश किया 77 हजार 407 करोड़ का बजट, जोशीमठ के लिए 1000 करोड़ तो वही g20 सम्मेलन के लिए भी रखा 100 करोड़ रुपए का प्रावधान





ऋषिकेश/ देहरादून/भराड़ीसैण (गैरसैंण) 15 मार्च।भराड़ीसैंण विधानसभा सदन के भीतर आज उत्तराखंड वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वित्त बजट पेश किया।

बजट पेश करने पर वित्त व संसदीय कार्य मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल को कैबिनेट मंत्री व भाजपा विधायकों ने मुंह मीठा कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह बजट वर्ष 2025 को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि सदन के भीतर प्रस्तुत 77 हजार 407 करोड़ का यह 2023-24 का बजट राज्य के सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें उद्यान विभाग के लिए 815 करोड़, उद्योग विभाग में 461 करोड, पर्यटन विभाग में 302 करोड़, शिक्षा व युवा कल्याण विभाग में 10469 करोड़, कृषि विभाग के लिए 1294 करोड़, स्वास्थ्य विभाग के लिए 4217.87 करोड़ का बजट रखा गया है।

जबकि समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए 2850 करोड़, विकेंद्रीकृत विकास के अंतर्गत जिला योजना में 925 करोड़, लोक निर्माण विभाग के लिए 2791 करोड़, ऊर्जा विभाग के लिए 1251 करोड़ का मद रखा गया है।

उन्होंने कहा कि बजट में जोशीमठ व अन्य स्थानों में भू धंसाव व अन्य के अंतर्गत राहत कार्य के लिए एक हजार करोड़ का प्रावधान है, उन्होंने कहा कि बजट में जी-20 समिट के लिए 100 करोड रुपए का प्रावधान है। साथ ही राज्य के विभिन्न विभागों में स्थापना कार्य के लिए तेरा सौ करोड़ जबकि अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान के लिए दो सौ पंद्रह करोड़ का प्रावधान किया गया है।

मौके पर मौजूद मंत्री गण का विधायक गणों ने वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल को मिठाई खिलाकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस बजट से सभी वर्गों को लाभ मिलेगा।

इस दौरान विधायक दुर्गेश्वर लाल, डॉ मोहन बिष्ट, सुरेश चौहान, सुरेश चौहान, महेश जीना, रेणु बिष्ट, राम सिंह कैड़ा, आदेश चौहान, विनोद कंडारी, विनोद चमोली आदि विधायक गण उपस्थित रहे।

केंद्र और उत्तराखंड में भाजपा सरकार लोकतंत्र की आवाज दबाकर विपक्ष ‌‌‌‌‌‌‌का‌ गला घोंटने का कार्य कर रही, साथ ही जनता को चटा रही है धर्म की अफीम -हरीश रावत





ऋषिकेश, 14 मार्च । कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार विपक्ष की आवाज दबाकर ‌लोकतंत्र का गला घोटने का कार्य कर रही है।

यह हमला हरीश रावत ने मंगलवार को ऋषिकेश में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए किया उन्होंने कहा कि केंद्र हो‌‌ या उत्तराखंड की सरकार दोनों जगह विपक्ष की आवाज दबाने का कार्य किया जा रहा है, कांग्रेस जहां संसद में मोदी और आडाणी के संबंधों को जानना चाहती है, वहीं उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड मैं लिप्त वीआईपी के नाम के उजागर के साथ परीक्षाओं में हो रही घोटालों की जांच कराए जाने की मांग कर रही है। परंतु दोनों जगह ही उनकी आवाज को दबाया जा रहा है ,यह भारत के लोकतंत्र में पहली बार देखने को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में राज्यपाल के भाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पारित होने से पहले ही भाजपा ने राज्यपाल से प्रेस बुलवाकर अपनी बात को समाप्त कर दिया, जोकि राजनीतिक दृष्टि से लोकतंत्र पर बड़ा कुठाराघात है ।उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस और आमजन जनहीत के मुद्दों को लेकर‌ विधानसभा का घेराव करने जाती है ,परंतु राज्य सरकार की पुलिस उनकी आवाज दबाने के लिए उन्हें मिलो दूर रोककर उन पर लाठीचार्ज कर रही है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन उसके बावजूद भी कांग्रेस ने अपनी आवाज को बुलंद किए जाने के लिए धरना ही नहीं दिया बल्कि बैरिकेडिंग तोड़कर अपनी आवाज को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया है। हरीश रावत ने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी जो विदेश की धरती से कह रहे हैं वह बिल्कुल सत्य है वही बात भारत में भी लगातार कहीं जा रही है ,जबकि प्रधानमंत्री मोदी तो आए दिन विदेशों में विपक्ष के नेताओं की आलोचना लगातार करते रहे हैं और आज संसद में जो कार्य विपक्ष को करना चाहिए था वह सत्ता पक्ष के लोग ही कर संसद को चलने नहीं दे रहे हैं। भाजपा सरकार को बताना चाहिए की जो गौतम अडानी कुछ वर्षों तक आर्थिक रूप से 19 वें ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ स्थान पर था आज वह किस प्रकार दुनिया का सबसे बड़ा पूंजीपति बन गया है ।इसके पीछे भी कोई षड्यंत्र की बू आ रही है। इससे का भी पर्दाफाश किया जाना लोकतंत्र के लिए हितकर रहेगा।

हरीश रावत से पत्रकारों द्वारा यह पूछने पर कि विपक्ष के इतने विरोध के बावजूद भी भाजपा लगातार रूप से कई राज्यों में अपनी विजय पताका फैलाती जा रही है इस पर हरीश रावत ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा केवल जनता को धर्म रूपी अफीम चटा रही है जिसके नशे से जनता उबर नहीं पा रही है परंतु कांग्रेस लगातार जनता से जुड़े मुद्दों को विपक्ष के रूप में मजबूती से उठाती रहेंगी।

पत्रकार वार्ता में राजपाल खरोला, जयेंद्र रमोला, महा नगर कांग्रेस‌ अध्यक्ष राकेश सिंह ‌‌, कमला प्रसाद भट्ट, एकांत ‌‌‌‌‌‌‌‌गोयल,‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ विशाल कक्कड़ , ललित मोहन मिश्रा, मनीष शर्मा, विनय सारस्वत सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता भी थे।

ऋषिकेश में भाजपा बूथ सशक्तिकरण की बैठक हुई आयोजित, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ,कल्पना सैनी प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा सहित कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की शिरकत, बिना बूथ सशक्तिकरण के चुनाव को जीतना नामुमकिन: निशंक





ऋषिकेश 11 मार्च। शनिवार दोपहर बाद देहरादून रोड स्थित सनराइज वेडिंग पॉइंट में भाजपा बूथ सशक्तिकरण अभियान की बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रेखा वर्मा सांसद व प्रदेश सह प्रभारी भाजपा उत्तराखंड , सांसद डा० रमेश पोखरियाल निशंक , राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, केबिनेट मंत्री डॉ ०, प्रेमचन्द अग्रवाल, जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ,प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, सह प्रभारी नलिन भट्ट, राजेंद्र तरियाल ,मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश सुमित पंवार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर बूथ सशक्तिकरण अभियान की शुरुआत की गई।जिसमें लगभग 300 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर सांसद हरिद्वार रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि जब हमारा बूथ सशक्त होगा तभी हम चुनाव जीत सकते हैं बिना बूथ सशक्तिकरण के किसी भी चुनाव को जितना संभव नहीं है। कैबिनेट मंत्री डॉ० प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हमारा एक एक कार्यकर्ता हमारी रीड की हड्डी है हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता हमारे लिए सबसे अहम और महत्वपूर्ण स्थान रखता है हमारा हर कार्यकर्ता देव तुल्य है और प्रत्येक देव तुल्य कार्यकर्ता ही बूथ को सशक्त करता है और बूथ सशक्तिकरण की रीड की हड्डी बनकर हमें जीत दिलाता है,।

राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण के इस अभियान को संपूर्ण भारतवर्ष में चलाया जा रहा है जिससे 2024 का चुनाव जीतने में किसी तरह की कोई कमी ना रह जाए, इस अवसर पर मुख्य अतिथि रेखा वर्मा के द्वारा सरकार की उपलब्धियां और बूथ को सशक्तिकरण करने के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही राष्ट्रपति जी के अभिभाषण ,सरल ऐप नमो ऐप और पन्ना प्रमुख तक को किस तरह से कार्य करना चाहिए इस बात की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर प्रतीक कालिया,  प्रमुख हिमांशु संगतानी,पार्षद शिव कुमार गौतम, रीना शर्मा प्रभाकर शर्मा दिवाकर, बृजेश शर्मा , इंद्रकुमार गोदवानी, सुमित पंवार, नितिन सक्सेना ,पवन शर्मा ऋषि राजपूत, संजीव सिलस्वाल चंद्रेश्वर यादव मंडल मंत्री सौरभ गर्ग, सीमा रानी ,ज्योति पांडे दीपक बिष्ट , अरुण जुगलान,  सचिन अग्रवाल ,रंजन अंथवाल, अविनाश ,नविता,  मनीष अग्रवाल,  सुरेंद्र सुमन ,मंडल  रायवाला शिवानी भट्ट,,मंडल अध्यक्ष श्यामपुर दिनेश पयाल,निखिल बर्थवाल,मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सनी बाल्मीकि,  सरदार सतीश , मनीष बनवाल , माधवी गुप्ता, पंकज शर्मा,अंकित बिजलवान ,जगावर सिंह ,विजय शर्मा ,किशन मंडल,राधे श्याम जाटव,विजय जुगरान,मनोज जैन,किशन नेगी,संजय शास्त्री,संजय व्यास,हरीश तिवाड़ी,राजेश दिवाकर,सुनील उनियाल,चमन पोखरियाल, तन्नू तेवतिया,आशीष जोशी,गौरव कैंथोला, ऊषा जोशी,गुड्डी कालूड़ा,अनीता तिवारी,नविता अग्रवाल,रीता गुप्ता, हेमलता चौहान,शमा पंवार,अनीता राणा,आदि उपस्थित थे।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व सह प्रभारी नव प्रभात के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने निकाली ऋषिकेश विधानसभा में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा





ऋषिकेश 11 मार्च।  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी के रूप में और सह प्रभारी नवप्रभात के नेतृत्व में ऋषिकेश महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा ऋषिकेश में आज रेलवे रोड स्थित नीरज भवन से लेकर ऋषिकेश के मुख्य बाजारों में से निकलकर त्रिवेणी घाट स्थित गांधी स्तम्भ तक हाथ से हाथ जोड़ो अभियान यात्रा निकाली।

जिसमें ऋषिकेश कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह के संयोजन में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश महानगर के मुख्य मार्ग पर पदयात्रा निकालकर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के संदेश को पंपलेट के रूप में बाज़ार में वितरण किये।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जिस तरह राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकालकर पूरे देश को जोड़ने का काम किया है उसी तरह पूरे उत्तराखंड में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकालकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया जा रहा है और घर घर जाकर मलिकार्जुन खरगे राहुल गांधी व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का संदेश देकर आमजन को कांग्रेस की विचारधारा को बताया जा रहा है तथा प्रदेश मे व्याप्त अराजकता, महंगाई से आमजन को यात्रा के माध्यम से अवगत करवाया जा रहा है ।

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के अवसर पर यात्रा सह प्रभारी नवप्रभात ने कहा कि हम पूरे प्रदेश में तमाम कांग्रेस जनों के साथ तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत लोगों के बीच जाकर जनता को प्रदेश की भाजपा सरकार के भर्ती घोटालों और बिगड़ती क़ानून व्यवस्था के साथ साथ प्रदेश व देश में फैला रही नफ़रत को हम इस अभियान के तहत दूर करने का काम कर रहे हैं ।कार्यक्रम के संयोजक विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला व महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि आज विधानसभा ऋषिकेश में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकालकर घर घर जाकर लोगों से जुड़कर उनकी समस्याओं व प्रदेश के जनविरोधी नीतियों के विरूद्ध आवाज़ उठाने का काम कर रहे हैं ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव व नगर निकाय चुनाव में जनमानस के समक्ष भाजपा की पोल खुल सके और चुनाव में इनको मुँह तोड़ जवाब नियमित सके ।कार्यक्रम का संचालन संगठन महासचिव दीपक जाँच ने किया ।

पदयात्रा में कार्यक्रम संयोजक जयेन्द्र रमोला, महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, राजपाल खरोला, वीरेन्द्र पोखरियाल, ब्लॉक अध्यक्ष श्यामपुर विजयपाल रावत, ब्लॉक अध्यक्ष रायवाला गोकुल रमोला, मदन मोहन शर्मा, दीपक जाटव, विकास खुराना, विनय सारस्वत, दीप शर्मा, शैलेन्द्र बिष्ट, संजय गुप्ता, मनीष शर्मा, सुधीर राय, ललित मोहन मिश्रा, पार्षद पुष्पा मिश्रा, भगवान सिंह पवार, जगत नेगी, सरदार गुरविंदर सिंह, देवेंद्र प्रजापति, विजयलक्ष्मी शर्मा, अजीत गोल्डी,प्यारेलाल जुगरान, विवेक तिवारी, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सन्नी प्रजापति, युवा विधानसभा अध्यक्ष गौरव कुमार राणा, जितेंद्र पाल पाठी, उत्तम रावत, रवि जैन, ललित सक्सेना, दीपक गौनियाल, युवा प्रदेश महासचिव सौरभ वर्मा, प्रदेश महासचिव ईमरान सैफी, अभिनव मलिक, कमल बनर्जी, त्रिलोकी नाथ, तिवारी, चंदन सिंह पवार, कपिल शर्मा, प्रदीप जैन, सहदेव राठौर, प्रदीप चन्द्रा, विमला रावत, मधु जोशी, नीलम तिवारी, चन्द्रकान्ता जोशी, कमलेश शर्मा, सरोजनी थपलियाल, विकास खुराना, देवेन्द्र बैलवाल, सतीश रावत, धर्मेन्द्र, विनोद पोखरियाल, राजेंद्र कोठारी, रूकम पोखरियाल, संजय शर्मा, अंशुल त्यागी, अलका क्षेत्री, दीपा चमोली,बरफ सिंह पोखरियाल, हरि सिंह नेगी, अजय कुमार शर्मा, मधु मिश्रा, मुकेश जाटव, प्रवीण जाटव, गौरव राणा, जतिन जाटव, रेनी नेगी, मनीष जाटव, गजेंद्र विक्रम शाही, मनोज गुसाईं, प्रेम लाल शर्मा, राजेन्द्र गैरोला, सविता शर्मा, जयपाल सिंह बिट्टू , राजेश शाह, रामकुमार भरतालिया, अशोक शर्मा, सोहन सिंह रौतेला, सूरज बिश्नोई, सावित्री देवी, खुशी ऋषि जयसवाल, एसपी पोसवाल, यश अरोड़ा, हिमांशु जाटव हिमांशु कश्यप, ईशु, सुरज कुकरेती, अभिषेक राणा, हर्ष कुमार, आदित्य पाल, करतार नेगी, महेन्द्र नेगी, भवानी शंकर कपिल, अजय रमोला, आदेश तोमर, राजेन्द्र राणा, वीरेन्द्र कण्डारी, निर्मला कुमांई, सुनील सिंधी, रवि राणा, राकेश कंडियाल, कांता प्रसाद कंडवाल, हर्षित सेमवाल, सोनू पांडेय, अजय धिमान, दीपक वर्मा, मनोज पंवार, आलोक चावला, ऋषि सिंघल, जगमोहन भटनागर, सिंहराज पोसवाल, किशोर गौड, सरोज देवराडी, सूरज विश्नोई, हरभजन चौहान, प्रदीप चन्द्रा, सुभाष जखमोला, सरोजिनी थपलियाल, गम्भीर ग़ुलियाल, धर्मेन्द्र गुलियाल, अमित सागर, जितेन्द्र यादव, सोनू पांडेय, आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ।

केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से महापौर ने की भेंटवार्ता श्यामपुर रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन दिल्ली से ऋषिकेश तक की सड़कों की स्थिति का सही जायेजा लेने के लिए ही सड़क मार्ग से यहां आया: नितिन गडकरी 





ऋषिकेश 07 मार्च। – केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से ऋषिकेश महापौर अनिता ममगाई ने की मुलाकात।

भेंट वार्ता के पश्चात केंद्रीय मंत्री ने महापौर को सभी कार्य योजना को धरातल पर उतारने का दिलाया विश्वास।

आध्यात्मिक शांति के लिए परिवार सहित तीन दिवसीय प्रवास पर देवभूमि पहुंचे केन्द्रीय मंत्री से शिवपुरी में नगर निगम महापौर ने मुलाकात की।इस दौरान श्यामपुर रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर बनाये जाने की मांग को लेकर महापौर ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। महापौर ने उनके अवगत कराया कि देवभूमि आने वाले हजारों पर्यटकों एवं श्रद्वालुओं को श्यामपुर रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से रोजाना जूझना पड़ता है। इसके स्थाई समाधान के लिए यहां फ्लाईओवर बनाया जाना बेहद जरूरी है। महापौर से हुई मुलाकात में केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही ये कार्य योजना धरातल पर साकार की जायेगी।

महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाने वाले केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि दिल्ली से ऋषिकेश तक की सड़कों की स्थिति का सही जायेजा लेने के लिए ही वह सड़क मार्ग से यहां आये हैं।देहरादून से दिल्ली का सफर दो घंटे में पूरा होगा । लोग हवाई मार्ग से सफर करना भूल जायेंगे।ऋषिकेश की ख्याति के अनुरूप ही यहां भी सड़कों का जाल बिछाया जायेगा। इस अवसर पर महापौर द्वारा केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री का आभार भी जताया गया।