उत्तराखंड में लोग भाजपा की नीतियों से परेशान, समाजवादी पार्टी उत्तराखंड में सभी निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने के साथ लोकसभा चुनाव गठबंधन के साथ लड़ेगी: शंभू प्रसाद 



ऋषिकेश,16 सितम्बर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तराखंड में विकास के मामले में पूरी सड़क फेल हो गई है, जिसका उदाहरण हाल ही में बागेश्वर चुनाव के दौरान भाजपा को मिले वोट बैंक ने साबित कर दिया है। जहां समाजवादी पार्टी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

जिसे देखते हुए समाजवादी पार्टी पूरे उत्तराखंड में स्थानीय निकायों के चुनाव में सभी स्थानों पर साइकिल के चुनाव निशान के साथ ही अपना उम्मीदवार उतारेंगे और लोकसभा के चुनाव में इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा जाएगा।

यह बात समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल ने शनिवार को ऋषिकेश पुरस्कार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान देते हुए कहा कि उत्तराखंड में लोग भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से परेशान हो गए हैं जो कि धर्म की राजनीति के आधार पर लोगों को विभाजित कर रही है जिसे देखते हुए लोग समाजवादी पार्टी से आशा जता रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में समाजवादी पार्टी की कुछ गलत नीतियों के कारण पार्टी का ग्राफ गिरा है जिसे देखते हुए अब राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में लोगों का विश्वास हासिल किया जाएगा और उसके परिणाम भी सामने देखने को मिलेंगे,उन्होंने कहा कि लोगों को अपने साथ जोड़ने और उनका विश्वास हासिल करने के लिए हमें मैदान में उतरने की आवश्यकता है।

व्हाट्सएप की राजनीति अभी हमारे पहाड़ों में पूरी तरह हावी नहीं है। जिसके लिए वार्ड स्तर पर समाजवादी पार्टी का गठन किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने ऋषिकेश महानगर अध्यक्ष के पद पर गंगा शरण यादव के नाम की घोषणा भी की।

पत्रकार वार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव राजपाल यादव समाजवादी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा वोहरा गंगा शरण यादव रामबाबू यादव श्रीमती ज्योसना रावत ,जिला अध्यक्ष मधु रानी राजपूत, दीपक कुमार, सतेंद्र सिंह भी उपस्थित थे।

श्री देवसुमन विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया, नई शिक्षा नीति का लक्ष्य सतत विकास के लिए 2030 के एजेण्डे के चौथे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए: प्रेमचंद अग्रवाल



ऋषिकेश 15 सितंबर । श्री देवसुमन विश्वविद्यालय की ओर से भौतिक विज्ञान में उन्नति, समाजिक कल्याण को बढ़ावा देने तथा सतत विकास और एनईपी के विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।

शुक्रवार को विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रथम दिन डॉ अग्रवाल ने कहा कि सुव्यवस्थित, सुसंगठित और क्रमबद्ध ज्ञान को ही विज्ञान कहते हैं। हमारे देश में प्राचीन काल से ही विज्ञान के साथ-साथ भौतिक का महत्व रहा है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम, एक सकारात्मक अभियान था, न कि केवल एक विदेशी हुकुमत से पीछा छुडाने की साधारण बात। कहा कि इसी अभियान ने आधुनिक विज्ञान को तकनीकी एवं उद्योगों के लिए तैयार करना शुरू किया।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि कार्य केन्द्रित शिक्षा में भौतिकी शिक्षक का अपना महत्व है। समाज में आधुनिकीकरण की आवश्यकता के लिए और वैज्ञानिक अभिवृद्धि के विकास को भौतिक विज्ञान की महत्वता और भी बढ़ जाती है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति का लक्ष्य सतत विकास के लिए 2030 के एजेण्डे के चौथे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सार्वभौमिक पहुंच प्रदान करना है। यह देश की पारंपरिक मूल्य प्रणालियों का निर्माण करती है और साथ ही प्रत्येक छात्र की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शिक्षा प्रणाली को अधिक अनुभवात्मक, वैज्ञानिक, रचनात्मक और व्यक्तिगत बनाने हेतु अनेक सुधार प्रस्तुत करती है।

डॉ अग्रवाल ने विश्वास जताते हुए कहा कि इस संगोष्ठि में भौतिक एवं आभासीय माध्यम से जुड़े विषय विशेषज्ञ एवं शोधार्थी संगोष्ठी के विषय पर व्यापक विचार विमर्श करेंगे तथा एक ऐसे निष्कर्ष पर पहुंचेंगे जो कि देश की उन्नति एवं उसे विश्वगुरू बनाये रखने में अनोखे आयाम स्थापित करेगा।

इस अवसर पर श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी, प्राचार्य ऋषिकेश परिसर प्रोफेसर एनएस रावत, वरिष्ठ पार्षद शिवकुमार गौतम, छात्र संघ महासचिव अमन पांडे, छात्र संघ उपाध्यक्ष केशव पोरवाल, पूर्व छात्र संघ विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नितिन सक्सेना, प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह, प्रोफेसर गुलशन ढींगरा, प्रोफेसर वाईके शर्मा, प्रोफेसर वीके गुप्ता, प्रोफेसर वीएन गुप्ता, प्रोफेसर आशीष शर्मा, डॉ दयाधर दीक्षित, प्रोफेसर कल्पना पंत, प्रोफेसर समिता बसेरा, प्रोफेसर समिता बडोला, डॉ प्रीति खंडूरी, डॉक्टर सीमा बेनीवाल सहित सैकड़ो की संख्या में प्रोफेसर व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

ऋषिकेश में पुतला दहन करते युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से प्रदेश सरकार का छीना पुतला, पुलिस ने डोईवाला में पुतला दहन से लिया सबक -नाराज युवा कांग्रेस ने कोतवाली के बाहर दिया धरना



ऋषिकेश, 26 अगस्त ।डोईवाला में प्रदेश के मुख्यमंत्री का पूतला दहन किये जाने के बाद पुलिस कर्मियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई से सबक लेते हुए यूथ कांग्रेस द्वारा ऋषिकेश में उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन किए जाने का प्रयास किए जाने के चलते पुलिस ने पुतला छीनकर थाने पहुंचाया।

उल्लेखनीय है कि युवक कांग्रेस द्वारा प्रशासन को बिना सूचना दिए देहरादून तिराहे पर शनिवार की दोपहर उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन किये जाने का प्रयास किया गया। परंतु पुतला दहन किए जाने की सूचना मिलते ही खुफिया विभाग और पुलिस पहले ही मौके पर पहुंच गई, जिसने कांग्रेस जिला अध्यक्ष परवादून मोहित उनियाल एवं किसान नेताओं द्वारा डोईवाला में मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन किए जाने पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में गौरव राणा विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस ऋषिकेश के नेतृत्व में दून तिराहे ऋषिकेश पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किए जाने का प्रयास किया गया।

जहां पहले से मौजूद पुलिस द्वारा पुतला दहन किए जाने से पहले छिन लिया गया ,जिसमे पुलिस व इनके बीच में आपस में धक्का मुक्की भी हुई तथा पुलिस द्वारा पुतला छीनकर कोतवाली लाया गया।

जिसके पश्चात कांग्रेस ने देहरादून रोड कोतवाली ऋषिकेश के बाहर रोड पर बैठकर भाजपा सरकार मुर्दाबाद, पुष्कर सिंह धामी मुर्दाबाद पुलिस प्रशासन होश में आओ के नारे लगाए गए।

उक्त कार्यक्रम में सन्नी प्रजापति जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, गौरव राणा पूर्व प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस, इमरान सैफी प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस, सौरभ वर्मा, अभय वर्मा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, गौरव झा, आदित्य राज, हिमांशु कश्यप आदि मौजूद थे।

ऋषिकेश विधानसभा के जलमग्न हुए क्षेत्रों को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने तथा प्रभावित लोगों को तत्काल आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से किया आग्रह,



ऋषिकेश 24 अगस्त । क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर भारी वर्षा के कारण ऋषिकेश विधानसभा के जलमग्न हुए क्षेत्रों को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने तथा प्रभावित लोगों को तत्काल आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करने का आग्रह किया है।

इस बावत  अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  को ज्ञापन सौंपकर विस्तार से स्थिति से अवगत कराया।सचिवालय में मुलाकात के दौरान डॉ अग्रवाल ने मुख्यमंत्री धामी जी को विधानसभा क्षेत्र ऋषिकेश की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सामान्य से अधिक वर्षा होने के कारण रायवाला, श्यामपुर, खदरी, पांडेय प्लाट (ठाकुरपुर), गुमानीवाला सहित अनेकों ग्रामीण क्षेत्र एवं चन्देश्वरनगर, गंगानगर, मंसा देवी, शिवाजीनगर सहित अनेकों शहरी क्षेत्रों में जल भराव से व्यापक जनधन का नुकसान हुआ है।

बताया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के सम्पूर्ण क्षेत्र का जन-जीवन बाढ़ से प्रभावित हुआ है।डॉ अग्रवाल ने बताया कि स्थानीय आम जनमानस को इस अभूतपूर्व अतिवृष्टि से उत्पन्न जलभराव के कारण परिसम्पत्तियों के व्यापक नुकसान के साथ ही पशुधन की भी हानि हुई है। बताया कि समुचित जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जलभराव, भू-धसाव तथा किसानों की खरीफ की फसल को भी काफी नुकसान पहुँचा है।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि लोगों की निजी सम्पत्ति के साथ-साथ सार्वजनिक सम्पत्ति को भी काफी क्षति पहुँची है।डॉ अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में हुई क्षति को देखते हुए इसे आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाना आवश्यकता है, जिससे क्षेत्र के निवासियों को उचित मुआवजा मिल सके। साथ ही भविष्य में बाढ़ एवं जलभराव की समस्या से समुचित निदान के लिए सुनियोजित कदम उठाये जा सके।

डॉ अग्रवाल ने मुख्यमंत्री धामी से आग्रह करते हुए कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में हुई अत्यन्त भीषण वर्षा एवं बाढ़ तथा जलभराव से हुये नुकसान एवं जनहानि को देखते हुये ऋषिकेश के सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाए। साथ ही डूबे क्षेत्र के प्रभावित लोगों को तत्काल आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान की जाए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखने के दिए निर्देश, प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि एवं नुकसान की अधिकारियों से ली जानकारी



ऋषिकेश देहरादून 22 अगस्त। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दिल्ली से वापस आते ही सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि एवं नुकसान की अधिकारियों से जानकारी ली।

उन्होंने जिलाधिकारी टिहरी एवं पौड़ी से फोन पर वार्ता कर जनपदों में हुए नुकसान की जानकारी ली।

उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखें एवं सभी सहयोगी संस्थाओं से निरन्तर समन्वय बनाये रखें।

मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपदों में खाद्यान्न से संबंधित सभी वस्तुओं के साथ ही दवाओं की भी पर्याप्त उपलब्धता रखी जाए। शासन के उच्चाधिकारियों एवं सचिव आपदा प्रबंधन को भी जिलाधिकारियों से निरन्तर समन्वय बनाये रखने के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिवृष्टि से प्रदेश में बहुत लोग प्रभावित हुए हैं। कुछ लोगों ने अपने परिवार के लोगों को खोया है। काफी लोग बेघर हुए हैं। ऐसे लोगों के लिए जल्द ही एक योजना लाई जा रही है। बेघर हुए लोगों के पुनर्वास एवं रोजगार के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने इस आपदा में अपने माता-पिता को खो दिया है, उन बच्चों के लिए शिक्षा का इस योजना के तहत प्रबंध किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में अतिवृष्टि से एक हजार करोड़ से भी अधिक की परिसम्पति का प्रदेश को नुकसान हुआ है।

मुख्यमंत्री की फोटो लगाकर पुतले पर उतारे गए किसानों के गुस्से के चलते पुलिस कर्मी हुए लाइन हाजिर



ऋषिकेश, 22 अगस्त।डोईवाला में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विरुद्ध किसानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री की फोटो लगाकर पुतले पर ग्रामीणों के गुस्सा उतारे जाने को लेकर देर रात्रि में पुलिस के आला अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी व लालतप्पड़ चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल को लाइन हाजिर कर दिया है।

उल्लेखनीय की डोईवाला में किसानों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री के पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है इसी दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री का फोटो लगाकर पुतले पर किसानों और महिलाओं ने चप्पलें भी मारते‌ हुए पुतला दहन किया ।

इस मामले में पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के.सिंह से भेंट कर उत्तराखण्ड को कोयला आधारित संयंत्रों से 400-450 मे०वा० स्थायी आवंटन किए जाने का किया अनुरोध,आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुई विद्युत लाइनों एवं टावरों को पुनर्स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार से सहायता उपलब्ध कराने का भी किया अनुरोध, केंद्रीय मंत्री ने दी स्वीकृति



ऋषिकेश देहरादून दिल्ली 21 अगस्त। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री  आर.के.सिंह से भेंट कर उत्तराखण्ड को कोयला आधारित संयंत्रों से 400-450 मे०वा० स्थायी आवंटन किए जाने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुई विद्युत लाइनों एवं टावरों को पुनर्स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार से सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

इस विषय पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि क्षतिग्रस्त लाइनों की क्षतिपूर्ति केंद्र सरकार द्वारा की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बॉर्डर एरिया में विद्युत लाइन एवं विद्युत संयंत्र शीघ्र स्थापित करने का अनुरोध किया। जिसके लिए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहाड़ी राज्यों के लिए मानक अलग से निर्धारित कर शीघ्र बॉर्डर एरिया में विद्युत लाइनें एवं विद्युत संयंत्र स्थापित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार को केंद्रीय पूल से अतिरिक्त विद्युत उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया। उन्होंने माह अप्रैल से सितम्बर 2023 तक औसतन 300 मे०वा विद्युत प्रतिमाह अनएलोकेटेड कोटा से उपलब्ध कराए जाने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण की तकनीकी समिति ने अपनी रिपोर्ट में उत्तराखण्ड में बेस लोड की अनुपलब्धता स्वीकार करते हुए उत्तराखण्ड को कोयला आधारित संयंत्रों से अतिरिक्त रूप से लगभग 400 मे०वा० विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु अपनी संस्तुति दी है। केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी को हर संभव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया।

केंद्रीय मंत्री ने किशाऊ बांध के संबंध में कहा कि सभी राज्यों से विचार विमर्श करने के बाद शीघ्र ही आपत्तियों का निस्तारण कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के सफल आयोजन हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक



ऋषिकेश देहरादून 18 अगस्त। उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के सफल आयोजन हेतु नीतिगत आधार तथा मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के लिए गठित मुख्यमंत्री सलाहकार समूह की पहली बैठक आज देहरादून में मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि निवेशकों द्वारा दिये जा रहे सुझावों को गंभीरता से लेते हुए कार्यरूप में लाया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि इन्वेस्टर समिट होने तक राज्य में निवेश की अच्छी ग्राउंडिंग हो एवं निवेशकों को सभी अनुमतियां समय पर मिल जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शांति व्यवस्था के साथ ही बेहतर मानव संसाधन भी उपलब्ध है। उन्होंने निवेशकों से आग्रह किया कि उन्हें जिन-जिन क्षेत्रों में दक्ष मानव संसाधन की आवश्यकता है, वह बताई जाए। सरकार द्वारा ऐसे क्षेत्रों में युवाओं को प्रशिक्षण की व्यवस्थाएं की जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के मार्गदर्शन में राज्य में सड़क, रेल व हवाई कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार हुआ है। इन्वेस्टर समिट में 2.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को वर्ष 2025 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इसमें हमारे उद्योग जगत से जुड़े लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों से लगातार संवाद हो रहे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न बैठकों में निवेशकों द्वारा उठाई गई समस्याओं के निस्तारण हेतु हर संभव प्रयास किये गये हैं।

इन्वेस्टर समिट-2023 से निवेश व रोजगार के अवसर बढ़ेगें एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उद्योग जगत में हो रहे नए नवाचारों से हमारे उद्यमियों को भी लाभ प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को अतिवृष्टि के दृष्टिगत 24 घण्टे अलर्ट रहने के दिए निर्देश, 2 दिनों के लिए चारधाम यात्रा भी करी स्थगित



ऋषिकेश 14 अगस्त। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में उच्चाधिकारियों की बैठक लेते हुए अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों एवं वहां किए जा रहे राहत व बचाव कार्यों की जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने अधिकारियों को अतिवृष्टि के दृष्टिगत अलर्ट रहने के निर्देश दिए। अतिवृष्टि के दृष्टिगत 2 दिनों के लिए चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गई है।

मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से मौसम के पूर्वानुमान को देखकर ही यात्रा करने की अपील की है। उन्होंने अतिवृष्टि के कारण पौड़ी जिले में हताहत हुए लोगों के परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को घायलों को शीघ्र उचित उपचार दिलवाने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि अतिवृष्टि से प्रभावितों को मानकों के अनुसार मुआवजा राशि यथाशीघ्र मिल जाए। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से प्रदेश में हुई क्षति का पूरा आंकलन किया जाए।

उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिला प्रशासन एवं राहत-बचाव में लगे सभी दलों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा जाए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के अन्तर्गत आयोजित ‘वीरों का नमन’ कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अमर बलिदानियों की स्मृति में शिलापट का किया अनावरण



ऋषिकेश देहरादून 13 अगस्त। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने गुच्चु पानी, देहरादून में ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के अन्तर्गत आयोजित ‘वीरों का नमन’ कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अमर बलिदानियों की स्मृति में शिलापट का अनावरण किया।

उन्होंने सभी को पंच प्रण की शपथ दिलाई एवं अमृत वाटिका के लिए वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर पवित्र मिट्टी को हाथ में लेकर शपथ दिलाई गई एवं सेल्फी भी ली गई। मुख्यमंत्री ने सभी को अपनी सेल्फी merimaatimeradesh.gov.in पर अपलोड करने की अपील भी की।

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि आज मुख्य सेवक के रूप में उन्हें सभी को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में हमें उन वीरों की वंदना करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की भूमि देवभूमि के साथ ही वीरों की भूमि भी है।

प्रधानमंत्री  मोदी जी के प्रयासों से आज सेना न केवल पहले से और अधिक सक्षम और सशक्त हो रही है बल्कि उसकी यश और कीर्ति पताका सम्पूर्ण विश्व में फैल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में सैनिकों एवं उनके परिवार को मिलने वाली सुविधाओं में वृद्धि करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उत्तराखण्ड राज्य के वीरता पदक से सम्मानित सैनिकों को देय एकमुश्त अनुदान राशि में वृद्धि की गई है।