पौड़ी गढ़वाल से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी पहुचे देश के पहले CDS जनरल विपिन रावत के पैतृक गांव “सैंण गांव”, उनके बलिदान को याद करते हुए कहा, देश प्रेमियों के लिए जनरल रावत का गांव तीर्थस्थल



 ऋषिकेश 2 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य नजर पौड़ी गढ़वाल से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी लगातार अपना चुनावी पचार तीव्र गति से कर रहे हैं । उसी कड़ी में सोमवार को देश के पहले CDS जनरल विपिन रावत  के पैतृक गांव “सैंण गांव” पहुँचकर भाजपा सांसद प्रत्याशी अनिल बलूनी ने जनरल विपिन रावत  के चित्र को नमन कर उनके बलिदान को याद किया साथ ही उनकी चाची श्रीमती सुशीला देवी  के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि जनरल विपिन रावत साहब के साथ बिताए पल याद आए। मेरे द्वारा प्रारंभ अपना वोट अपने गांव अभियान की जनरल साहब ने खूब प्रशंसा की थी।

इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस को अड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा हमारे गौरवशाली जनरल को तमाम अपशब्दों के जरिए कई मौकों पर उनका अपमान किया। ‘सड़क का गुंडा’ कहा।कांग्रेस सदैव सेना के शौर्य पर सवाल उठाती रही है, लेकिन इस बार गढ़वाल की जनता कांग्रेस के इस अपमान का भरपूर जवाब देगी।

देश प्रेमियों के लिए जनरल रावत का गांव तीर्थस्थल है। मैं इस मिट्टी को नमन करता हूं जिसने भारत को एक महान लाल दिया।

लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य नजर पौड़ी से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने यमकेश्वर क्षेत्र में चलाया अपना चुनावी रथ, देश का पहला चुनाव जिसका परिणाम जनता स्पष्ट रूप से जानती है: अनिल बलूनी 



ऋषिकेश/ यमकेश्वर 1 अप्रैल। उत्तराखंड मैं लोकसभा 2024 चुनाव के के मध्य नजर भाजपा से पौड़ी लोकसभा के प्रत्याशी अनिल बलूनी ने आज यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में अपना चुनावी जन यात्रा अभियान जारी रखा। 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी सोमवार को यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता  नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है। यह देश का पहला चुनाव हैं जिसके परिणाम जनता स्पष्ट रूप से जानती है।

हम पलायन को रोकने, रोजगार को बढ़ावा देने और विकास की बात करते हैं। लेकिन विपक्ष केवल तू तू मैं मैं और आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रहा है।

बलूनी ने कहा कि संसदीय क्षेत्र की सभी 14 विधानसभाओं में उन्हें अपार जन समर्थन मिल रहा है। पैठणी और श्रीनगर क्षेत्र में उन्हें सबसे ज्यादा समर्थन और प्यार मिला है। कार्यकर्ता और जनता आज उनके लिए जितना पसीना बहा रहे हैं हमारा वायदा है कि हम इस पसीने की भरपाई अभूतपूर्व विकास के रूप में करेंगे।

यमकेश्वर विधानसभा के बल्ली बाजार में कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ स्वागत किया। भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी में जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांगे। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में “अबकी बार 400 पार” के संकल्प को दोहराया ।

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने यमकेश्वर विधानसभा के हनुमन्ती, मटियाली और डाडामंडी में जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के लिए मतदान करने का निवेदन किया।

स्थानीय व्यापारी, नागरिक और पार्टी कार्यकर्ताओ ने उत्साह के साथ मोदी मोदी के नारों के साथ उत्साहवर्धन किया।

इस यात्रा में यमकेश्वर की  विधायक  रेणु बिस्ट,, चुनाव सह प्रभारी  हेमंत द्विवेदी  कोटद्वार जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र रावत, द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा, प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथुला समेत स्थानीय पदाधिकारी गण प्रतिभाग कर रहे हैं।

गर्मियों में होने जा रहे हरिद्वार लोकसभा सीट पर यूकेडी आइसक्रीम चुनाव निशान से बाकी दलों की गर्मी करेगी कम: मोहन सिंह असवाल, पुराने चुनाव निशान को फ्रीज किए जाने के बाद आइसक्रीम चुनाव निशान मिला उत्तराखंड क्रांति दल को 



 ऋषिकेश,31 मार्च । उत्तराखंड क्रांति दल चुनाव आयोग द्वारा उनके पुराने चुनाव निशान को फ्रीज किए जाने के बाद गर्मियों में आइसक्रीम के चुनाव निशान के साथ जनता के बीच जाएगा।

यह जानकारी उत्तराखंड क्रांति दल के हरिद्वार लोकसभा सीट के प्रत्याशी मोहन सिंह असवाल ने ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान देते हुए बताया कि चुनाव आयोग द्वारा पिछले चुनाव के दौरान उत्तराखंड क्रांति दल को पर्याप्त संख्या में मत प्रतिशत कम मिलने के कारण उनका पुराना चुनाव निशान फ्रीज कर दिया है। इसलिए हरिद्वार लोकसभा सीट पर उत्तराखंड आइसक्रीम के चुनाव निशान पर जनता के बीच चुनाव मैदान में होगा।

इसी के साथ उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल ही एक ऐसा क्षेत्रीय दल है जिसने संघर्ष कर उत्तराखंड राज्य को बनाए जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। परन्तु दल को जनता से जो अपेक्षाएं थीं वह पूरी नहीं हो पाई है जिसके पीछे हमारे दल के नेताओं की भी कमी रही है परंतु उन्हें अब अपेक्षा है कि लोकसभा के चुनाव में जनता उन्हें अपना भरपूर समर्थन देगी।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल जनता के बीच भू कानून को लागू किया जाना, महिलाओं का सशक्तिकरण, जल जंगल जमीन, फैक्ट्री में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उन्हें घर से फैक्ट्री तक ले जाए जाने, तीर्थ स्थलों को नशा मुक्त किए जाने, जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी।

इस दौरान पत्रकार वार्ता में पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार, युद्धवीर सिंह चौहान, अनीता कोठियाल, संगीता उनियाल, केंद्र पाल तोपवाल, बृज मोहन सजवाण, विमल बहुगुणा, आनंद राणा, भगवान सिंह, मुकेश पाठक ,राजेश डोभाल, कृष्ण कुमार डोभाल, सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत भगत दा भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने पहुंचे ऋषिकेश,  स्कूली चंदे के नाम पर हुए 15 करोड़ के गबन के आरोप बे बुनियाद, आरोप लगाने वालों के खिलाफ जायेंगे न्यायालय : भगत सिंह कोश्यारी



ऋषिकेश 30 मार्च 2024। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ऋषिकेश पहुंचे। 

आज देहरादून  रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में कार्यकर्ताओं को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि जिस तरह से कई जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता को ध्यान मे रख कर बनाई हैं जो कि आज धरातल पर फलीभूत होती दिख रही है।  सभी कार्यकर्ताओं को एक साथ जुट कर चुनाव प्रचार में उतरना होगा कहा तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन 400 पार सीटो का नारा पूरा होगा।

उन्होने कहा और कि हमें डिजिटल के साथ विजिटल भी होना होगा। उन्होंने कहा कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत हमें समरसता का संदेश देना होगा। 

पत्रकारों से बात करते हुए भगत सिंह कोश्यारी ने अपने ऊपर लगे स्कूली चंदे के नाम पर हुए 15 करोड़ के गबन के आरोप पर कहा कि कुछ लोग चुनाव को प्रभावित करने के लिए इस तरह की बेवजह बाते फैला रहे है। यह केवल राजनीतिक दृष्टिकोण के तहत रचाया  षड्यंत्र हैं, वह ऐसे बे बुनियाद आरोप लगाने वालों के खिलाफ न्यायालय की शरण लेंगे 

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में ऋषिकेश विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी की जीत का अंतर प्रदेश में दूसरे नंबर पर रहा, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में यह अंतर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाहन करते हुए कहा कि इस बार इस अंतर को हमें बढ़ाना होगा।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, पूर्व जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश सुमित पवार, ऋषिकेश की निवर्तमान मेयर अनीता ममगाई, मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र कुमार, चेतन शर्मा, विवेक गोस्वामी, राजेश गौतम,  संदीप गुप्ता, राजू देवदत्त शर्मा, दीपक धमीजा, कपिल गुप्ता, आदि संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के ऋषिकेश में चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन



ऋषिकेश ,29 मार्च ।हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत के रेलवे मार्ग पर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया।

शुक्रवार को रेलवे मार्ग पर स्थित एक कॉम्प्लेक्स पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वीरेंद्र रावत के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि मैं इस क्षेत्र के लिए काफी विकास कार्य किए हैं जिसे देखते हुए ऋषिकेश की जनता वीरेंद्र रावत को भारी बहुमत से लोकसभा चुनाव में भेजेगी।

इस दौरान वीरेंद्र रावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का 400 पर का नारा देश की जनता को गुमराह करने वाला है। उन्होंने कहा कि देश में लोकसभा की 546 सीटें हैं जिसमें 400 पार का नारा भारतीय जनता पार्टी दे रही है, उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी से पूछना चाहता हूं कि क्या वह भारत का लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें हरिद्वार लोकसभा सीट पर उनके पिता  हरीश रावत द्वारा किए गए विकास कार्यों का लाभ मिलेगा, जिसके कारण हरिद्वार सीट सहित उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीट पर‌ पूर्ण बहुमत से विजयी होगी।

इस दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश मियां, जयेंद्र रमोला, पृथ्वी पाल सिंह, ललित मोहन मिश्रा, लक्ष्मण सिंह, संजय गुप्ता, मदन मोहन शर्मा, विजयपाल रावत, विमला रावत, शूरवीर सिंह सजवाण, राजपाल खरोला, विनय सारस्वत, सुधीर राय, गौरव यादव, संजय भारद्वाज, सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

भाजपा प्रदेश सेवानिवृत वरिष्ठ प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन, लोकसभा चुनाव के मदे नजर ऋषिकेश के सभी बूथों पर भाजपा के पक्ष में मतदान को लेकर बनाई गई रणनीति



ऋषिकेश 28 मार्च।  भारतीय जनता पार्टी की सेवानिवृत् वरिष्ठ प्रकोष्ठ की एक समीक्षा बैठक का अयोजन किया गया। जिसमें लोकसभा चुनाव 2024 में ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी बूथों पर बीजेपी के पक्ष में मतदान को लेकर रणनीति बनाई गई।

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के सेवानिवृत्त वरिष्ठ कर्मचारी प्रकोष्ठ की एक समीक्षा बैठक जिला संयोजक एस पी अग्रवाल के आवास पर उनकी अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश रमोला उपस्थित रहे। बैठक का प्रारम्भ दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में प्रधानमंत्री द्वारा कही गई बात “सभी को मेरा प्रणाम कहना”से हुई ।

बैठक में हरिद्वार लोक सभा निर्वाचन के लिए ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी बूथों पर बीजेपी के पक्ष में मतदान हो ,इस पर रणनीति बनाई गई।  देश के लिए बीजेपी ही एकमात्र विकल्प है को लेकर निर्णय लिया गया  कि प्रत्येक अंतिम व्यक्ती तक पंहुच कर उन्हे सरकार की सफलताओं के विषय में जानकारी देनी होगी।

बैठक में नरेश गर्ग, उप ज़िला संयोजक, हरीश चन्द्र नौटियाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, गोपाल सिंह नेगी, चंद्र पाल सिंह जखमल, रोमा सहगल आदि उपस्थित रहे।

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए आरोप:   इलेक्टरल बॉन्ड दुनिया का सबसे बड़ा जबरन वसूली रैकेट, भाजपा के इशारे पर ईडी, सीबीआई सहित कई सरकारी एजेंसियाँ कर रही कार्य



ऋषिकेश , 24 मार्च । कांग्रेस जनों ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा आज भ्रष्टाचार, अत्याचार और पक्षपात का चेहरा बन चुकी है ।भाजपा के इशारे पर एक ओर ईडी, सीबीआई सहित कई सरकारी एजेंसियाँ कार्य कर रही है ।

रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेसी नेता  जयेंद्र रमोला ने कहा कि भाजपा को 2018 और 2024 के बीच, चुनावी बांड में कुल ₹16,518 करोड़ में से ₹8,252 करोड़ मिले। कांग्रेस पार्टी को केवल ₹1,950 करोड़ मिले, और भाजपा का अत्याचार यह है कि उन्होंने सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से कांग्रेस संगठन के खाते को फ्रीज कर दिया है। जबकि भाजपा अपनी लूट को खर्च करने के लिए स्वतंत्र है।
रमोला ने कहा कि एक माह पहले कांग्रेस पार्टी के सभी बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए थे.जिनकी कोई सुनवाई नहीं हुई किसी ने कुछ नहीं कहा कांग्रेस 20 फीसदी लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं. जबकि 20 प्रतिशत भारतीय कांग्रेस को वोट करता है, और हम दो रुपए नहीं दे सकते हैं. हमारे नेता यात्रा नहीं कर सकते हैं, हम विज्ञापन नहीं दे सकते हैं. इश्यू 14 लाख का है, उन्होंने हम पर 200 करोड़ का जुर्माना लगाया है. यह एक अत्याचारिक कृत्य है, अदालत और चुनाव आयोग कुछ नहीं कह रहे हैं, उन सभी को इसमें भूमिका निभानी चाहिए, यह सब कांग्रेस को कमजोर करने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह बैंक खाते फ्रीज नहीं किए गए, बल्कि भारतीय लोकतंत्र को फ्रीज किया गया है।

वहीं दूसरी ओर विपक्ष के चुने जनप्रतिनिधियों को जेल में डाल रहे हैं और जो भ्रष्टाचार का आरोपी नेता उनकी पार्टी में सम्मिलित होता है उसे यह क्लीन चिट देकर ईमानदार साबित करते हैं ।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि कई पार्टियों को चुनावी बांड के माध्यम से धन प्राप्त हुआ, क्योंकि सभी दानदाताओं ने गुमनाम रूप से देना पसंद किया। हालाँकि, केवल भाजपा सरकार चला रही हैं जिसके कारण उसका ईडी/सीबीआई/आयकर जैसी जांच एजेंसियों पर नियंत्रण है। इसलिए भाजपा ही बड़े पैमाने पर कंपनियों को मजबूर और ब्लैकमेल कर सकती है।

कांग्रेस नगर अध्यक्ष राकेश मिया ने कहा कि यह काफी गंभीर मसला है. ये मुद्दा लोकतंत्र पर असर डाल रहा है. बीजेपी से कभी कोई टैक्स नहीं मांगा जाता है. कांग्रेस का वित्तीय रूप से कमजोर करना चाहते हैं. कांग्रेस को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा एक व्यवस्थित प्रयास किया जा रहा है।

प्रेस वार्ता में नेता पार्षद दल मनीष शर्मा, पार्षद भगवान सिंह पंवार, पार्षद जगत सिंह नेगी, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष सन्नी प्रजापति और युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा मौजूद थे ।

भाजपा पौड़ी गढ़वाल सांसद प्रत्याशी अनिल बलूनी ने प्रसिद्ध बाबा सिद्धबली के मंदिर में माथा टेक करी अपने चुनाव प्रचार की यात्रा प्रारंभ



पौड़ी 23 मार्च।  भारतीय जनता पार्टी के पौड़ी गढ़वाल प्रत्याशी अनिल बलूनी ने आज कोटद्वार से अपनी दूसरे दिन की चुनावी यात्रा प्रारंभ की।

बलूनी ने प्रसिद्ध बाबा सिद्धबली के मंदिर में माथा टेका और सबके कल्याण की कामना की । मंदिर के महंत श्री दिलीप रावत (विधायक लैंसडाउन) ने उनका मंदिर परिसर में स्वागत किया और प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

उन्होंने यमकेश्वर विधानसभा के दुगड्डा नगर में जनसंपर्क कर वोट मांगे। उनके साथ क्षेत्रीय विधायक रेणु बिष्ट और कोटद्वार भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत सहित अनेक वरिष्ठ एवं गणमान्य पार्टी कार्यकर्ता थे।

उसके पश्चात बलूनी ने प्रसिद्ध पर्यटन नगरी लैंसडाउन में जनसंपर्क किया जहां उनके साथ क्षेत्रीय विधायक महंत दिलीप रावत थे।  बलूनी ने स्थानीय जनता से संवाद किया और कहा कि कैंटोनमेंट होने के नाते सुरक्षा कारणों से स्थानीय जनता को हो रही दिक्कतों के निवारण का वे प्रयास करेंगे और लैंसडाउन के पर्यटन के विकास की योजना पर काम करेंगे।

गुमखाल बाजार में जनसंपर्क कर शबलूनी ने वोट मांगे जहां उनके साथ क्षेत्रीय विधायक रेणु बिष्ट थी। साथ ही द्वारीखाल ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा सहित अनेक कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने रोड शो किया।

चौबट्टाख़ाल विधानसभा के अंतर्गत सतपुली बाजार में रोड शो किया और कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रतिभाग किया। सतपुली कार्यकर्ता सम्मेलन में विपक्षी दलों के वरिष्ठ और प्रभावशाली नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। सम्मिलित हुए नेताओं का स्वागत करते हुए बलूनी ने कहा कि मोदी जी ने देश में विकास की राजनीति को प्रमुखता देकर विमर्श को बदल दिया है।

जनपद मुख्यालय पौड़ी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने सांसद प्रत्याशी बलूनी का भव्य स्वागत किया।

भाजपा ने हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत तो पौड़ी से अनिल बलूनी पर लगाई मोहर, उत्तराखंड के शेष बचे 2 टिकट हुए फाइनल



दिल्ली देहरादून 13 मार्च । भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के लिए शेष बची 2 सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। हरिद्वार लोकसभा सीट से उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और गढ़वाल सीट से पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद अनिल बलूनी का टिकट फाइनल किया गया है। बता दें कि भाजपा इससे पहले ही आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड की तीन सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।

टिहरी लोक सभा सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह, नैनीताल लोक सभा सीट से अजय भट्ट, अल्मोड़ा लोक सभा सीट से अजय टम्टा के नाम पर मुहर लग चुकी है। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है।

केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड में आज हरिद्वार और गढ़वाल सीट पर बने सस्पेंस को दूर करते हुए ही सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने पौड़ी गढ़वाल सीट पर पूर्व सांसद अनिल बलूनी तो हरिद्वार से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर दांव लगाया है। इन तीनों ही सीटों पर प्रत्याशी रिपीट किए गए थे।

भारतीय राजनीति में रचा इतिहास, समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक उत्तराखंड 2024 विधानसभा में हुआ पारित,



 देहरादून 7 फरवरी। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक उत्तराखंड 2024 आज विधानसभा में पारित कर दिया गया। विधेयक पर दो दिनों तक लंबी चर्चा हुई। सत्ता और विपक्ष के सदस्यों ने विधेयक के प्रावधानों को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए।

उत्तराखंड विधानसभा आजाद भारत के इतिहास में समान नागरिक संहिता का विधेयक पारित करने वाली पहली विधानसभा बन गई है।

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने 6 फरवरी को समान नागरिक संहिता विधेयक उत्तराखंड 2024 विधानसभा में पेश किया था। सदन में विधेयक पर चर्चा के बाद सदन ने इसे पास कर दिया।

अब अन्य सभी विधिक प्रक्रिया और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बनेगा। इस विधेयक में सभी धर्म-समुदायों में विवाह, तलाक, गुजारा भत्ता और विरासत के लिए एक कानून का प्रावधान है। महिला-पुरुषों को समान अधिकारों की सिफारिश की गई है।अनुसूचित जनजातियों को इस कानून की परिधि से बाहर रखा गया है।

मुख्यमंत्री धामी ने जनता से किए गए वायदे के अनुसार पहली कैबिनेट बैठक में ही यूसीसी का ड्रॉफ्ट तैयार करने के लिए विशेषज्ञ समिति गठित करने का फैसला किया। सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई।

समिति ने व्यापक जन संवाद और हर पहलू का गहन अध्ययन करने के बाद यूसीसी के ड्रॉफ्ट को अंतिम रूप दिया है। इसके लिए प्रदेश भर में 43 जनसंवाद कार्यक्रम और 72 बैठकों के साथ ही प्रवासी उत्तराखण्डियों से भी समिति ने संवाद किया।

समान नागरिक संहिता विधेयक के कानून बनने पर समाज में बाल विवाह, बहु विवाह, तलाक जैसी सामाजिक कुरीतियों और कुप्रथाओं पर रोक लगेगी, लेकिन किसी भी धर्म की संस्कृति, मान्यता और रीति-रिवाज इस कानून से प्रभावित नहीं होंगे। बाल और महिला अधिकारों की यह कानून सुरक्षा करेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता का विधेयक आदरणीय प्रधानमंत्री द्वारा देश को विकसित, संगठित, समरस और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के लिए किए जा रहे महान यज्ञ में हमारे प्रदेश द्वारा अर्पित की गई एक आहुति मात्र है।

उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  विकसित भारत का सपना देख रहे हैं। भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है। उनके नेतृत्व में यह देश तीन तलाक और धारा-370 जैसी ऐतिहासिक गलतियों को सुधारने के पथ पर है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि UCC के इस विधेयक में समान नागरिक संहिता के अंतर्गत जाति, धर्म, क्षेत्र व लिंग के आधार पर भेद करने वाले व्यक्तिगत नागरिक मामलों से संबंधित सभी कानूनों में एकरूपता लाने का प्रयास किया गया है।