मुख्यमंत्री धामी ने कावड़ मेले की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक, शिवभक्तों से अपील की देवभूमि उत्तराखण्ड में कांवड यात्रा पर आने वाले शिवभक्त एक-एक पौधा लगाएं



8 जुलाई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री  धामी ने अधिकारियों को कांवड़ मेला शुरू होने से पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि सकुशल कांवड़ मेला सम्पन्न कराने के लिए कांवड़ मेले से संबधित अन्य राज्यों के अधिकारियों से भी निरन्तर समन्वय बनाकर रखें। कांवड़ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत जो एडवाइजरी बनाई गई है, उसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि 14 जुलाई से 26 जुलाई 2022 तक होने वाले कांवड़ मेले में स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल, पार्किंग, स्वच्छता एवं अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं अच्छी हों। कांवड़ मेले में जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उन्हें कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाई जाए।

कांवड़ यात्रा सुव्यवस्थित हो इसके लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए, जिसमें शासन के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं कांवड़ मेले से संबंधित जिलों के अधिकारी शामिल किये जाए। पार्किंग स्थलों में पेयजल की पूर्ण व्यवस्था रखी जाए। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कांवड़ यात्रा मार्गों पर शाइनेज की पूर्ण व्यवस्था हो। कांवड़ पटरी पर विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था हो। वन क्षेत्र में जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु चेतावनी बोर्ड लगाये जाएं। कांवड़ मेला के दौरान यात्रा रूटों का पूरा चार्ट दिया जाए। भण्डारे एवं लंगर के लिए हाइवे से दूरी पर स्थान चिन्हित किये जाएं।

यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कांवड़ मेले के दौरान पर्वतीय जनपदों में आवश्यक सेवाओं एवं सामग्रियों को भेजने के लिए कोई परेशानी न हो। मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारी हरिद्वार को निर्देश दिये कि कांवड़ यात्रा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए जिलास्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया जाए।

कांवड़ मेला अवधि में हरिद्वार में कांवड़ मेले से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु करेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस बार कांवड़ यात्रा में 4 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। उन्होंने सभी शिवभक्तों से अपील की कि देवभूमि उत्तराखण्ड में कांवड यात्रा पर आने वाले शिवभक्त एक-एक पौधा लगाएं।

रायवाला में वृद्धा आश्रम के निर्माण कार्य को रोके जाने के मामले में हाईकोर्ट ने ऋषिकेश के ‌तहसीलदार को किया तलब, निर्माण कार्य का शुभारंभ स्थानीय विधायक ओर तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष ने किया था,



ऋषिकेश, 07 जुलाई ।उत्तराखंड हाईकोर्ट ने जिला देहरादून के रायवाला में सरकारी भूमि पर बन रहे, वृद्धा आश्रम के निर्माण कार्य को रोके जाने के खिलाफ ग्राम प्रधान द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने सुनवाई के बाद ऋषिकेश के तहसीलदार को चार अगस्त को हाईकोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए हैं।

मामले को रायवाला के ग्राम प्रधान सागर गिरी की तरफ से उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है। बुधवार को जनहित याचिका की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति आरएस खुल्बे की खंडपीठ में हुई। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि सरकार की ओर से देहरादून जिले के रायवाला में पांच करोड़ की लागत से सरकारी भूमि पर वृद्धा आश्रम का निर्माण कराया जा रहा है।

इसके लिए पहली किस्त भी जारी कर दी गयी है और काम शुरू कर दिया गया है। परंतु पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाई जा रही है। पहले पुलिस और बाद में ऋषिकेश के तहसीलदार ने मौके पर आकर निर्माण कार्य रोक दिया। तहसीलदार के मौका मुआयना करने पर पाया गया कि उक्त भूमि पहले से ही विवादित थी। रायवाला में वृद्धा आश्रम के निर्माण कार्य का शुभारंभ तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष ने किया था।

उद्योग विभाग द्वारा आयोजित “स्टार्ट-अप ग्राण्ड चैलेंज” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 10 प्रतिभागियों को किया सम्मानित, वैलनेस रिपोर्ट का विमोचन कर प्रोत्साहन राशि वा मासिक भत्ता की राशि को भी बढ़ाने की घोषणा करी



ऋषिकेश देहरादून 6 जुलाई। आज उद्योग विभाग द्वारा आयोजित स्टार्टअप ग्रांड चैलेंज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री ने भी शिरकत की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  देहरादून में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित “स्टार्ट-अप ग्राण्ड चैलेंज” कार्यक्रम में 10 प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने #InvestIndia द्वारा तैयार की गई वैलनेस रिपोर्ट का विमोचन भी किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार युवाओं के इनोवेटिव कार्यों एवं उनके विचारों को प्रोत्साहित कर रही है।

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वर्ष 2014 से देश के हर क्षेत्र में नवाचार हुए हैं। स्टार्ट अप इंडिया, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया जैसे तमाम योजनाओं के जरिए देश में काम करने वाले उद्यमियों को प्रोत्साहन मिला है।

उन्होंने कहा कि स्टार्टअप करने वाले युवाओं की पहचान अभी अपने क्षेत्र और जिले स्तर की है, आने वाले समय में कई युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बनाएंगे। मेहनत के सुखद परिणाम अवश्य मिलते हैं। धैर्य एवं दूरदर्शिता ही मनुष्य को कर्मयोगी बनाती है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  धामी ने स्टार्ट अप उत्तराखण्ड के तहत “आइडिया ग्रेट चैलेंज” के रूप में दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को ₹50 हज़ार से बढ़ाकर ₹2 लाख तथा स्टार्टअप को एक साल तक दिया जाने वाला मासिक भत्ता ₹10 हज़ार से बढ़ाकर ₹15 हज़ार किए जाने की घोषणा की। एससी, एसटी, दिव्यांग और महिलाओं को दिए जाने वाले मासिक भत्ता ₹15 हज़ार से बढ़ाकर ₹20 हज़ार किये जाने की घोषणा की गई।

मेयर को दिखाया भाजपा ने बाहर का रास्ता, पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण पार्टी से 6 वर्षो के लिए किया निष्कासित



देहरादून 1 जुलाई । भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण रुड़की के मेयर गौरव गोयल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण पार्टी से 6 वर्षो के लिए निष्कासित किया गया है। वह लगातार अनुशासनहीनता और निगम मे पार्टी पार्षदों के साथ विवाद और पार्टी के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे थे।

उदयपुर में की गई हिन्दू युवक की निर्मम हत्या के विरोध में उत्तराखंड जन विकास मंच ने दून तिराहे पर प्रदर्शन कर राजस्थान सरकार का  किया पुतला दहन 



ऋषिकेश , 01 जुलाई । उत्तराखंड जन विकास मंच और सनातन संस्कृति से जुड़े लोगों ने राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल तेली की दिनदहाड़े हत्या कर दिए जाने के विरोध में शुक्रवार की दोपहर दून तिराहे पर प्रदर्शन कर राजस्थान सरकार का पुुतला दहन किया।

उत्तराखंड जन विकास मंचके प्रदेश संयोजक आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के उपरांत उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह तुष्टीकरण की नीति के तहत प्रदेश में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं ,जिससे हिंदूओं में रोष उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कि कन्हैया लाल तेली की दिनदहाड़े आतंकवादियों द्वारा गला रेत कर की गई हत्या ने राजस्थान सरकार की‌ कानून व्यवस्था को चुनौती दी गई है ।

जिनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लानी चाहिए उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में जब से कांग्रेस सरकार बनी है ,तभी से लगातार हिंदुओं पर हमलों की घटनाएं बढ़ रही हैं ।जिससे लगता है कि हिंदुओं पर हमला करने वाले एक संप्रदाय विशेष के लोगों को राजस्थान सरकार और प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है ,इसे देखते हुए राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया है कि वह राजस्थान सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करें ।उन्होंने इस घटना में हत्यारों की खुलेआम धार्मिक लगाकर देश का शांतिपूर्ण वातावरण दूषित कर रहे हैं ।यहां तक कि देश के प्रधानमंत्री की भी हत्या किए जाने की खुली चुनौती दी जा रही हैै। इस घटना की जांच सीबीआई या अन्य किसी केंद्रीय एजेंसी से करवाई जानी चाहिए ,ज्ञापन में कहा गया कि इस घटना को अंजाम देने का उद्देश्य देश के हिंदू समाज को भी भयभीतकिया जाना है ।इस घटना से देश के हिंदू समाज में फतवा देने वाले और हिंदू समाज को धमकी देने वाले की मानसिकता के लोगों के खिलाफ देश में कड़े कानून बनाए जाने की आवश्यकता है।

प्रदर्शन कर पुतला दहन करने वालों में चेतन शर्मा, विपिन शर्मा, बेचैन गुप्ता गिरीश, राजू गुप्ता, गणेश बिजलवान, सुरेेंद्र नेगी, आषिश मोहन, विनोद शर्मा ,जयंत शर्मा,हीरा सिलस्वाल, राकेश कुमार, हरि बिजलवान, बजरंंगी पांडेे‌ ,मनीष मौर्य ,राहुुल पांडेे, आकाश कुमार, महेंद्र कुमार ,परितोष हलदर सहित काफी संख्याा में लोग मौजूद थे।

उदयपुर में की गई टेलर की निर्मम हत्या के विरोध में हिंदू जागरण मंच ने ऋषिकेश तहसील में किया प्रदर्शन -उप जिलाधिकारी के माध्यम से दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन



ऋषिकेश ,29 जून । हिंदू जागरण मंच ने राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल तेली की दिनदहाड़े हत्या कर दिए जाने के विरोध में बुधवार की दोपहर तहसील में प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।

हिंदू जागरण मंच उत्तराखंड के प्रदेश सह संयोजक सत्यवीर सिंह तोमर के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के उपरांत उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह तुष्टीकरण की नीति के तहत प्रदेश में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं ,जिससे हिंदूओं में रोष उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कि कन्हैया लाल तेली की दिनदहाड़े आतंकवादियों द्वारा गला रेत कर की गई हत्या ने राजस्थान सरकारकी‌कानून व्यवस्था को चुनौती दी गई है ।

जिनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लानी चाहिए उन्होंने आरोप लगाते हुएकहा कि राजस्थान में जब से कांग्रेस सरकार बनी है ,तभी से लगातार हिंदुओं पर हमलों की घटनाएं बढ़ रही हैं ।जिससे लगता है कि हिंदुओं पर हमला करने वाले एक संप्रदाय विशेष के लोगों को राजस्थान सरकार और प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है ,इसे देखते हुए राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया है कि वह राजस्थान सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करें ।

उन्होंने इस घटना में हत्यारों की खुलेआम धार्मिक लगाकर देश का शांतिपूर्ण वातावरण दूषित कर रहे हैं ।यहां तक कि देश के प्रधानमंत्री की भी हत्या किए जाने की खुली चुनौती दी जा रही हैै। इस घटना की जांच सीबीआई या अन्य किसी केंद्रीय एजेंसी से करवाई जानी चाहिए ,ज्ञापन में कहा गया कि इस घटना को अंजाम देने का उद्देश्य देश के हिंदू समाज को भी भयभीतकिया जाना है ।इस घटना से देश के हिंदू समाज में फतवा देने वाले और हिंदू समाज को धमकी देने वाले की मानसिकता के लोगों के खिलाफ देश में कड़े कानून बनाए जाने की आवश्यकता है।

प्रदर्शन करने वालों में नीरज सेहरावत ,विवेक गोस्वामी ,आकाशदीप, कमल नेगी ,गौरव शर्मा, मनोज कुमार ,नैतिक तनेजा ,गोविंद चौहान, रवि शर्मा, राहुल शर्मा, सूरज सिंह ,लाल सिंह, विनोद विश्नोई, पंकज वर्मा, शिवम चौधरीी, नितिन चौधरी, राहुल कुमार, रवि जाटव, धर्मपाल कश्यप , अभिनव पाल आदि मौजूद थे।

उत्तराखंड में अब नहीं जाना पड़ेगा कोतवाली/थाना चौकी में एफआईआर कराने, घर बैठे ही करा सकेंगे एफआईआर दर्ज, मुख्यमंत्री धामी ने दिए e-FIR दर्ज़ लागू करने के निर्देश



 ऋषिकेश 28जून। आज मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में गृह और उत्तराखण्ड पुलिस के अधिकारियों के साथ e-FIR सम्बन्धी बैठक की। जल्द ही प्रदेशवासियों को e-FIR की सुविधा मिलेगी, जिससे घर बैठे ही वाहन चोरी और गुमशुदा वस्तुओं के संबंध में FIR दर्ज कराई जा सकेगी।

 इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि #सरलीकरण, #समाधान, #निस्तारण और #संतुष्टि सरकार का मूल मंत्र है। सिस्टम इस प्रकार का होना चाहिए, जिससे जनता सरलतम तरीके से अपनी शिकायतों का समाधान करा सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि e-FIR से आम जन को बहुत सुविधा होगी।

मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशिक्षण, आधुनिकीकरण और पुलिस सुधार से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुलिसिंग में आधुनिक तकनीक का उपयोग बढ़ाये जाने की जरूरत है, झूठी FIR को रोकने के लिये जरूरी प्राविधान किये जाएँ।

ऋषिकेश में अग्निपथ योजना के विरोध में 27 जून को कांग्रेसी करेंगे शान्तिपूर्ण सत्याग्रह,



ऋषिकेश 24 जून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा में अग्निपथ योजना के विरोध में 27 जून को शान्तिपूर्ण सत्याग्रह के आयोजन किया जायेगा ।
रमोला ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना से सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपराओं और लोकाचार को नष्ट करने तथा उनके मनोबल को तोड़ने कि कार्यवाही का पूरे देश में व्यापक स्तर पर विरोध हो रहा है । केंद्र सरकार द्वारा बिना व्यापक परामर्श के अपने हिटलरशाही नीतियों को थोपने से सशस्त्र बलों में भर्ती होने का सपना देख रहे युवा बेरोजगार नौजवानों में भारी आक्रोश है ।
कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रहितों की रक्षा तथा सेना के गौरवपूर्ण विरासत को लेकर पहले दिन से ही इस योजना का व्यापक स्तर पर विरोध किया है इसी संदर्भ में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 20 जून 2022 को जंतर मंतर दिल्ली में शांतिपूर्ण सत्याग्रह आयोजित किया गया और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने  प्रदेश अध्यक्ष  के आह्वान पर राष्ट्रहित एवं सशस्त्र बलों के मनोबल को तोड़ने वाली अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में दिनांक 27 जून 2022 को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है।

इसी परिपेक्ष में दिनांक 27 जून 2022 को त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में आरती स्थल पर विधानसभा ऋषिकेश के कांग्रेस जनों द्वारा प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक शांतिपूर्ण सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें महात्मा गाँधी जी की रामधुनी के गायन के साथ इस योजना का विरोध किया जायेगा ।

ऋषिकेश: कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक ने पंचायत भवन का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास



 

ऋषिकेश 24 जून। कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने चक जोगीवाला माफी में पंचायत भवन का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। बता दें कि प्रदेश में किसी मंत्री द्वारा पंचायत भवन का यह प्रथम शिलान्यास है।

शुक्रवार को राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री  अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।  अग्रवाल ने कहा कि चक जोगीवाला माफी में पुराना पंचायत भवन जर्जर अवस्था में है, यहाँ नये भवन की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने भूमि पूजन करते हुए कहा कि 10 लाख की लागत से बनने जा रहे पंचायत भवन में पटवारी, अन्य विभागों के अधिकारी बैठेंगे, इससे ग्रामीणजन अपनी समस्याओं को सीधे अधिकारी तक रख सकेंगे। अग्रवाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ आज सीधे जनता को मिल रहा है। अग्निपथ योजना को लेकर आज युवाओं को भ्रमित किया जा रहा है। उन्होंने सैनिक बाहुल्य क्षेत्र होने पर अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं को जागरूक करने का आवाहन किया।

उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के लोग देश के प्रधानमंत्री के लिए अभद्र भाषा का उपयोग करते है, जबकि केंद्र की मोदी जी की सरकार सभी वर्ग का सम्मान, पारदर्शी और सकारात्मक है, महिलाओं के प्रति सम्मान को देखते हुए आदिवासी वर्ग की महिला को राष्ट्रपति पर का उम्मीदवार घोषित करना, ये उनकी सम्मानजनक सोच को दर्शाता है।

अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा के संदर्भ में कहा कि यहाँ विपक्ष के लोग अब नहीं दिखाई देते। अब पांच वर्ष के बाद उनकी राजनीति बाहर आएगी। मगर विषय कुछ नहीं होगा, सिवाय उनके खिलाफ बोलने के। उन्होंने मौके पर जनता का चौथी बार विधायक बनाने पर आभार जताया।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री को डाक्टरेट की उपाधि मिलने और उत्तरकाशी व टिहरी जिले का प्रभारी मंत्री बनने पर ग्रामीणों द्वारा बधाई दी गयी।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान भगवान सिंह पोखरियाल, प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, प्रधान भगवान सिंह महर, प्रधान प्रतिनिधि बलविंदर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिता राणा, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा समा पंवार, रोशन कुड़ियाल, भूपेंद्र रावत, जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान, खंड विकास अधिकारी जगत सिंह, ग्राम विकास अधिकारी प्रीतम बुटोला, देवेंद्र सिंह नेगी, विकास दुमका, हरीश पैन्यूली, शैलेन्द्र रांगड़, हुकुम रांगड़, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रिंस रावत आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

बलिदान दिवस पर महापौर की अगुवाई में भाजपाइयों ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया नमन



ऋषिकेश 23जून। – नगर निगम महापौर अनिता ममगाई की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि वृहस्पतिवार को बलिदान दिवस के रूप में मनाई। नगर निगम स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क में कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की।

आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महापौर ने कहा कि डॉ. मुखर्जी देश के सच्चे सपूत थे। डा श्यामा प्रसाद ने मां भारती की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया। देशहित में अनेक कार्य किए, जिन्हें भुलाना संभव नहीं है। हम सभी को उनके जीवन तथा उनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि स्वहित से बड़ा देशहित होता है। कहा कि, डॉ. मुखर्जी ने सन 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की और दो निशान, दो विधान और दो संविधान का खुला विरोध किया। कश्मीर समस्या को लेकर बड़े संघर्ष की शुरूआत की। तत्कालिक कांग्रेस सरकार के कुचक्र के कारण डॉ. मुखर्जी जेल गए और 23 जून 1953 को जेल में ही संदिग्ध हालत में उनका निधन हो गया जिसे बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है।

श्रद्वांजलि अर्पित करने वालों मे विनोद शर्मा, पंकज शर्मा, चेतन शर्मा, अनिल ध्यानी, विजय बडोनी, प्रमोद शर्मा, राजू बिष्ट, मनीष बनवाल,अनिता रैना, , यशवंत रावत, अजय कालरा, विवेक गोस्वामी, संजय वर्मा, , रोमा सहगल, रमेश अरोड़ा, ममता नेगी,अशरती राणावत, राजीव गुप्ता, राकेश पाल, अनिकेत गुप्ता, हेमलता चौहान, जितेंद्र कुमार, अक्षय खैरवाल, प्रकान्त कुमार, यशवंत रावत, किरण त्यागी, कमला गुनसोला,सुजीत यादव,अभिषेक भट्ट, अश्विनी गुप्ता, किशन मंडल, सुजाता,महेंद्र वर्मा, रिंकी देवी, विमला, शैलेन्द्र रस्तोगी, दीपक मण्डल, प्रदीप हलधर,आदि शामिल रहे।