श्री केदारनाथ में मौसम ने ली करवट,सर्दी बढ़ी,मंदिर परिसर सहित मंदिर मार्ग पर करी अलाव की व्यवस्था, अभी तक 1258450 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन



देहरादून/केदारनाथ 14जून । सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर ने आज पैदल मार्ग द्वारा केदारनाथ धाम का भ्रमण किया। उन्होंने पैदल मार्ग में स्थित पुलिस चौकियों का भी निरीक्षण किया और वहाँ रजिस्टर आदि की जांच की। श्री जावलकर ने निर्देश दिये कि कोविड प्रोटोकॉल का पूरी गम्भीरता से पालन किया जाए।
सचिव श्री जावलकर ने केदारनाथ मंदिर परिसर में कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर सुनिश्चित करने के लिए देवस्थानम बोर्ड की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने कोविड को लेकर जारी एसओपी का कङाई से पालन किये जाने के निर्देश दिये।
सचिव श्री जावलकर ने एसडीएम ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा से केदारनाथ धाम से संबंधित सभी सूचनाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर ने पैदल ही केदारनाथ धाम जाकर वहाँ तीर्थ पुरोहितों से भी वार्ता की। श्री जावलकर ने कहा कि अभी भी कोविड को देखते हुए हर जरूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता तीर्थ पुरोहितों, क्षेत्रवासियों सहित सभी के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। सचिव श्री जावलकर ने सभी से राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन करने का आग्रह किया। बैठक के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।
सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर के केदारनाथ भ्रमण पर उनके साथ एसडीएम ऊखीमठ और सीईओ ऊखीमठ भी थे।
गौरतलब है कि मंडलायुक्त गढ़वाल और देवस्थानम बोर्ड के सीईओ श्री रविनाथ रमन ने भी यमुनोत्री व गंगोत्री धाम का भ्रमण कर वहां कोविड को लेकर एसओपी के पालन का जायजा लिया था।
रूद्रपुर 12 जून। पुलिस की वर्दी की आड़ लेकर नशे का कारोबार करने वाले पुलिस की गरिमा को भी गिराने से नहीं चूकते हैं। ऐसा ही शर्मसार वाक्य उधम सिंह नगर में हुआ । पुलिस की वर्दी को शर्मसार करने वाले दो पुलिस कांस्टेबल सहित चार लोग आठ किलो चरस समेत उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये हैं।
पत्रकार वार्ता में आज एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लालपुर बाजार की पुलिया के पास दो कारों में यह बडी बरामदगी हुई।
पुलिस के अनुसार एक कार होंडा अमेज संख्या यूके 04 एस 2114 में विपुल शैला पुत्र चंद्र शैला निवासी आदर्श कॉलोनी खटीमा ,पीयूष खड़ायत पुत्र बहादुर सिंह खड़ायत निवासी टिकरी खटीमा थे। ये दोनों दवाई कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की नौकरी करते हैं।
जबकि दूसरी कार संख्या यूके 0 5 टीए 2091 में प्रभात सिंह बिष्ट पुत्र मोहन सिंह बिष्ट निवासी अमाउ, खटीमा, दीपक पांडे पुत्र मुरलीधर पांडे निवासी ग्राम खेती थाना लोहाघाट, चंपावत कार मै बैठे थे। जिनकी शिनाख्त करने पर पता चला कि यह दोनों पुलिस में कांस्टेबल हैं।
जिनके पास कब्जे से 8 किलो चरस व और नशे के कारोबार में प्रयुक्त एक होंडा कार ओर दूसरे व्यक्ति की अमेज कार में कब्जे से 1.94 किलो ग्राम चरस बरामद हुई। इन सभी को एनडीपीएस में गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस टीम में सीओ सितारगंज वीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक किच्छा चंद्रमोहन सिंह, उप निरीक्षक राजेश पांडे, सत्येंद्र बुटोला, कांस्टेबल शंकर बिष्ट, त्रिलोक पांडे, प्रवेश गुप्ता और अर्जुन पाल शामिल थे।
ऋषिकेश/गंगोत्री 15 मई । श्री गंगोत्री धाम के कपाट आज शनिवार बैशाख शुक्ल तृतीया के शुभ मुहुर्त पर प्रात: 7 बजकर 31 मिनट पर खुल गये हैं। कल मां गंगा की भोग मूर्ति भैरों घाटी पहुंची थी आज प्रात: चार बजे मां गंगा की डोली ने गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर मां गंगा की आरती हुई तथा जनकल्याण की कामना की गयी
श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत तथा पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बधाई दी है।
उन्होंने यह भी बोला कि कोरोना महामारी के कारण चारधाम यात्रा स्थगित है स्थितियां सामान्य होने पर ही चार धाम यात्रा शुरू हो सकेगी। श्रद्वालुजन अपने घरों में पूजा-अर्चना करें।
उल्लेखनीय है कि चारधाम यात्रा स्थगित होने के कारण धामों के कपाट सांकेतिक रूप से खुल रहे है। केवल पूजा परंपरा से जुड़े लोगों को ही धामों में जाने की अनुमति है। धामों में पूजा- अर्चना विधिवत रूप से चलती रहेगी।
कपाट खुलने के दौरान कोरोना बचाव मानकों का पालन किया गया। इस अवसर पर श्री गंगोत्री मंदिर समिति अध्यक्ष सुरेश सेमवाल,सचिव दीपक सेमवाल, राजेश सेमवाल, उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देवेन्द्र सिंह नेगी,उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के विशेष कार्याधिकारी/ प्रभारी अधिकारी गंगोत्री धाम राकेश सेमवाल, अरविंद सिंह नेगी, कल्याण सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
उल्लैखनीय है कि कल दोपहर में श्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गये है। तथा 17 मई सोमवार को 5 बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। आज श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली केदारनाथ पहुंचेगी।
देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी सिंह डोली के साथ चल रहे हैं।
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई मंगलवार प्रात: 4 बजकर 15 मिनट पर खुल रहे हैं।
जबकि द्वितीय केदार मदमहेश्वर जी के कपाट 24 मई तथा तृतीय केदार तुंगनाथ जी तथा चतुर्थ केदार रूद्रनाथ जी के कपाट 17 मई को खुल रहे है।
श्री हेमकुंड साहिब एवं श्री लक्ष्मण मंदिर के कपाट खुलने की तिथि अभी निश्चित नहीं हुई है।
रुद्रपुर,11 मई। कोविड-19 के संक्रमण के चलते उधम सिंह नगर पुलिस ने रुद्रपुर, काशीपुर, गदरपुर,नानकमत्ता व दिनेशपुर में जागरूकता रैली निकालकर लोगो से कर्फ्यू के दौरान बाहर ना निकलने की अपील की ।इस दौरान समाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क का प्रयोग करने तथा कर्फ्यू का पालन करने की सख्त हिदायत भी दी गई।
रुद्रपुर में एसपी सिटी ममता वोहरा व सीओ सिटी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने जन जागरूकता रैली निकाली ।कोतवाली रुद्रपुर से शुरू हुई यह रैली गल्ला मंडी, भगत सिंह चौक, बाटा चौराहे, अग्रसेन चौक, गाबा चौक से होते हुए रामपुर बॉर्डर आदि स्थानों से गहरी इस दौरान प्रशासन ने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घर पर रहकर कर्फ्यू का पालन करने की अपील की ।लोगों को समझाया गया कि वृद्धजनों ,गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों को घर से ना निकलने दिया जाए।प्रशासन ने जानबूझकर कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी।
काशीपुर में भी पुलिस ने रैली निकाली और लोगों को कोविड कर्फ्यू के दौरान स्वास्थ्य ,भोजन जैसी समस्या होने की स्थिति में पुलिस द्वारा हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया।इसके अलावा गदरपुर,दिनेशपुर,नानकमत्ता में भी पुलिस ने लोगों को जागरूक किया।