तीर्थ नगरी ऋषिकेश में तिरंगा यात्रा को लेकर नगर निगम ने कसी कमर देवभूमि में भव्य और यादगार होगी तिरंगा यात्रा -अनिता ममगाई शिक्षण संस्थाओं सहित विभिन्न संगठनों की बैठक में तिरंगा यात्रा का रुट मैप तैयार कर महापौर ने सौंपी जिम्मेदारी



 

ऋषिकेश 08अगस्त। – आजादी के अमृत महोत्सव पर दस अगस्त को आयोजित होने वाली तिरंगा यात्रा को ऐतिहासिक रुप देने के लिए नगर निगम महापौर ने कमर कस ली है।

 

सोमवार को तिरंगा यात्रा की तैयारियों को फाईनल टच देने के लिए महापौर अनिता ममगाई ने नगर निगम के स्वर्ण जंयती सभागार में शिक्षण संस्थाओं सहित विभिन्न संगठनों की बैठक ली।बैठक में शहर की शिक्षण संस्थाओं के छात्र -छात्राओं, एन सी सी कैडेट्स, एन एस एस स्वयसेवियोंं को यात्रा में सम्मलित होने के निर्णय के साथ स्टार्टिंग प्वाइंट श्री भरत मंदिर इण्टर कालेज का खेल मेदान व समापन स्थल त्रिवेणी घाट स्थित गांधी स्तम्भ तय किया गया।

बैठक में सुझाव देते हुए उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने तिंरगा यात्रा के लिए ट्रेफिक मैंनेजमेंट पर खास ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए ट्रेफिक डायवर्ट के लिए पुलिस प्रशासन को आदेश दिए जायेंगे। साथ ही त्रिवेणी घाट में बड़ते जल स्तर को देखते हुए तिरंगा यात्रा के समापन के बाद गांधी स्तम्भ से आगे त्रिवेणी घाट ना जाने पाये इसके लिए भी पुलिसकर्मियों एवं वालंटियर्स की ड्यूटी लगाई जायेगी।

इसके अलावा जल पुलिस एवं डाक्टरों की टीम भी तिंरगा रैली में साथ चलेगी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महापौर ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर पूरा देश देशभक्ति के रंगों से सराबोर हो रखा है। देवभूमि ऋषिकेश में आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए उन्होंने तिरंगा यात्रा को एक यादगार आयोजन बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि देशभक्ति के रंगो में तिंरगा रैली को रंगा जायेगा।विभिन्न संस्थानों से महापौर ने तिरंगे की पोशाकों एवं पगड़ियों में तिरंगा यात्रा शामिल होने की अपील भी की।

बैठक में नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल,सहायक नगर आयुक्तत रमेश रावत ,डॉक्टर डी के श्रीवास्तव,डॉक्टर हरि ओम प्रसाद,विभा नामदेव,भगवती प्रसाद,बृजेश चंद्र शर्मा,पूनम रानी शर्मा,राज कुमार अग्रवाल,बृजपाल राणा,संदीप शास्त्री,मनोज कालड़ा ,ज्योति सेहगल,गौरव सहगल,ममता गुप्ता, सुनीत पवार, पुष्पा पांडे,विवेक वर्मा, जितेंद्र जोशी, पवन शर्मा, नरेंद्र शर्मा आदि मोजूद रहे।

ऋषिकेश: जुलाई माह में जन्म लेने वाली बालिका की माता को उपलब्ध करवाई महालक्ष्मी किट, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के  अंतर्गत नंदा गोरा देवी ,पोषण आहार,टी एच आर योजना के बारे में भी दी जानकारी 



ऋषिकेश , 0 6 अगस्त । आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वार्ड की पार्षद ने जुलाई माह में जन्म लेने वाली बालिका की माता को महालक्ष्मी किट का वितरण किया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी सुपरवाइजर माया चोपड़ा की अध्यक्षता में और वार्ड की पार्षद अनीता रैना ने आंगनबाड़ी केंद्र चुन्ना भट्टा मे जुलाई माह में जन्मी हुए बालिका को महालक्ष्मी किट वितरित किए जाने के साथ ही सेनेटरी नैपकिन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और पोषण आहार, टी एच आर के बारे में जानकारी दी,।

साथ ही  नंदा गोरा देवी योजना के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि जिन बालिकाओं ने इस वर्ष नंदा देवी और गौरा देवी ‌का फॉर्म भरा है ,वह अपने पास की आंगनबाड़ी से संपर्क करें, जो डॉक्यूमेंट मांगे गए हैं ।वह आंगनबाड़ी केंद्र में जमा करवा कर आंगनबाड़ी का लाभ ले। जिसमें जन्मी बालिकाओं को 11,000, इंटर पास करने वाली बालिकाओं को 51,000हजार की धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी।

इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता पाल, रेखा पोरवाल, मधु ,राधा रानी, सुभाषिनी, लक्ष्मी, पूजा ,रूबल ,अंजू संगीता, लक्ष्मी, शिवानी, चंदा ,रेखा, स्वाति, पारुल वंदना ,प्रियंका, काजल आदि उपस्थित थे।

ऋषिकेश: मनचले कथित बाबा ने विवाहित महिला से की छेड़छाड, स्थानीय लोगों ने जमकर की धुनाई



 

ऋषिकेश ,31 जुलाई ।थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में मनचले कथित बाबा द्वारा विवाहित महिला के साथ छेड़छाड़ किए जाने के उपरांत स्थानीय लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। जिसे घायल अवस्था में राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया है।

थाना मुनिकीरेती प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि रविवार ‌‌ की सुबह नेपाल के कपिलवस्तु निवासी 60 वर्षीय मोहन सिंह खत्री ने‌‌ थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के तिराहे पर स्थित एक चाय की दुकान पर पंजाब सिंध क्षेत्र ऋषिकेश निवासी एक विवाहित महिला दूध लेने के लिए गई थी, जहां कथित बाबा ने महिला ‌को‌ ‌‌‌पकड‌
लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। जिसे देखकर अन्य लोगों ने बाबा की जमकर धुनाई कर दी।

जिसके घायल होने पर आपातकालीन सेवा 108 द्वारा उपचार के लिए उसे राजकीय चिकित्सालय लाया गया है। पीड़ित महिला ने बाबा के विरुद्ध मुनी की रेती थाने तहरीर दे दी है जिस पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ की बैठक आने वाले यात्रियों का पूरा डाटा रखने के दिए निर्देश



ऋषिकेश, 30 जुलाई ‌‌।पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के साथ होटल एसोसिएशन ऋषिकेश की एक बैठक कोतवाली परिसर में सम्पन्न हुई, जिसमें विभिन्न समस्यायों के निराकरण के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान एक ज्ञापन प्रेषित किया गया ।

शनिवार कोऋषिकेश में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने होटल एसोसिएशन ऋषिकेश के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी कर दिए गए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश देते हुए सभी यात्रियों का डाटा अपने पास कलेक्ट किए जाने के लिए निर्देशित किया। शनिवार को कोतवाली में आयोजित होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की गोष्ठी के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढोडियाल,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी गोष्ठी में समस्याओं एवं सुझाव की जानकारी लेकर सभी को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।

सभी होटल में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाए, होटल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आईडी ली जाएगी, होटल पार्किंग की व्यवस्था कर पार्किंग में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, सभी होटलों में सुरक्षा व्यवस्था उपकरण लगाए जाएं,रजिस्टर में प्रत्येक व्यक्ति की प्रविष्टि पूर्ण रूप से अंकित हो, किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति परिस्थिति की जानकारी पुलिस ‌‌‌को‌दी जाए, इस दौरानकोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी ने होटल एसोसिएशन ऋषिकेश के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए कोतवाली परिसर में आमंत्रित किया।

जहां एसोसिएशन ने कांवड़ मेले के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढोंडियाल एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पुलिस रवि सैनी को बधाई दी एवं शहरी क्षेत्र के होटलों की समस्यायों से अवगत कराया पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढोंडियाल ने कहा हमें वीरभद्र रोड के कुछ होटलों की शिकायते प्राप्त हो रही है कि वहां मद्य निषेध क्षेत्र होने तथा बिना बार का लाईसेंस प्राप्त किए रेस्टोरेंट में शराब पीने दी जा रही है, उन्होंने प्रत्येक होटल में रिसेप्शन पर पार्किंग में सी सी सी टीवी कैमरे लगाए जाने की बात कही साथ ही ठहरने वाले लोगों से परिचित पत्र लेने उनका फोन नंबर लेने तथा उपरोक्त नम्बर पर मिस कॉल कर सन्तुष्टि करने पर जोर दिया एसोसिएशन ने ज्ञापन प्रेषित कर अवगत कराया कि कुछ लोग जो एजेंट हैै, वह अलग अलग होटल के बाहर से पर्यटकों को गुमराह कर दूसरे होटल में ले जाते है जहां वह अपना कमीशन लेते हैं साथ ही श्यामपुर बाईपास पर पुलिस चौकी के बाहर गलत दिशा के सूचना पट की जानकारी से भी उन्हें अवगत कराया गया जिस पर उन्होंने नया बोर्ड बनने के लिए एसोसिएशन से आग्रह किया जिसे बनाने की जिम्मेदारी अध्यक्ष श्री मदन गोपाल नागपाल ने ली।

बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन गोपाल नागपाल, अंशुल अरोड़ा,अमर बेलवाल, राजीव शर्मा, कुशाग्र तनेजा, अमित उप्पल, संजय अग्रवाल, सचिन सिंह, प्रदीप झा, रवि कांत सिंह, नीतेश बिष्ट, मुकेश रमोला, अनुपम गुप्ता, दीपक,हयात सिंह, विजय,वीर सिंह आदि ने भाग लिया।

बिना संरक्षण पौधारोपण का उद्देश्य सफल नहीं‌ -क्यूरियाल – रोटरी क्लब रायल ने किया स्मृति वन विकसित



ऋषिकेश,22‌जुलाई‌ ।रोटरी क्लब रायल ने विकसित चंद्रभागा नदी किनारे उजाड़ वन क्षेत्र को विकसित करने का निर्णय लिया है। जिसके चलते ‌अपर आयुक्त गढ़वाल नरेंद्र सिंह क्यूरियाल आंवले का पौधा रोपित कर अभियान की शुरुआत की।

नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश के पद पर तैनात रहते हुए नरेंद्र सिंह क्यूरियाल रियाल ने संबंधित वन क्षेत्र जो डंपिंग जोन में बदल रहे थे, उन्हें पुनर्जीवित करने के साथ उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपने पूर्वजों की स्मृति में वाटिका विकसित करने का आह्वान किया था,  जिससे नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी शूरवीर सिंह पंवार की स्मृति में उनके सौजन्य संबंधित क्षेत्र को वाटिका के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया था। इस दौरान यहां पर कई पौधे रोपे गए थे जो अब बड़े हो गए हैं। इस कार्य को और आगे विस्तार देते हुए जहां औषधीय पौधों का रोपण किया गया।

अपर आयुक्त गढ़वाल नरेंद्र सिंह कविरियाल ने कहा कि यदि हम 60 प्रतिशत पौधों को बचाने में सफल रहे तो यह कार्य सफल माना जाएगा। उन्होंने मौके पर मौजूद वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन सिंह नेगी को समय-समय पर इस क्षेत्र की देखरेख करने को कहा। भूवैज्ञानिक एसएस पंवार ने बताया कि यह भूमि पौधारोपण के लिए अत्यधिक उपयोगी है, यहां पर बृहद स्तर पर औषधीय वाटिका को विकसित किया जा सकता है।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष अध्यक्ष संकेत गोयल ने बताया कि इस क्षेत्र में तार बाड़ करने के साथ-साथ यहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। भविष्य में अन्य क्षेत्र को भी रोटरी औषधीय वाटिका के रूप में विकसित करेगा।
इस मौके पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष हितेंद्र सिंह पंवार, सचिव विजय रावत,पूर्व अध्यक्ष क्लब ट्रेनर संजय सकलानी, नगर निगम के सफाई निरीक्षक डीडी सेमवाल, मिंटू चौहान, राजेन्द्र बिजल्वाण,सुरेश रतूड़ी, हैप्पी गावड़ी, कैलाश सेमवाल,प्रोजेक्ट चेयरमैन हरीश राणा आदि मौजूद रहे।

ऋषिकेश: बैराज जलाशय से पुलिस ने किया अज्ञात शव बरामद



 

ऋषिकेश, 19 जुलाई ।लक्ष्मण झूला क्षेत्र अंतर्गत बैराज जलाशय से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के जवानों ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है ।

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवान ने बताया कि मंगलवार की सुबह 11:00 बजे उनके कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि बैराज जलाशय में एक व्यक्ति का शव‌ तैर रहा है। जिसकी सूचना पर आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची।

और उक्त शव को बैराज जलाशय से बाहर निकाला जिसकी शिनाख्त न होने के कारण उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है जिसने शव को एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया है।

ऋषिकेश: न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने नष्ट की शराब



ऋषिकेश , 15 जुलाई । कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आबकारी अधिनियम के 197 मामलों में बरामद 5500 लीटर अंग्रेजी ,1500 लीटर देशी ,600 लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया गया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस उप-महानिरीक्षक ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने काफी समय से पुराने मालो के शीघ्र निस्तारण के संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।

जिसकेे अनुपालन मे कोतवाली ऋषिकेश में पुराने माल के निष्प्रयोजन हेतु अनुमति मिलनेेे पर न्यायालय ऋषिकेश को पत्राचार किया गया।

जिस क्रम में न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार समक्ष आबकारी अधिनियम से संबंधित कुल 197 में निपटारा होने पर नष्ट की गई।

ऋषिकेश तहसील से प्राप्त कर सकते हैं ऑफलाइन प्रमाण पत्र -शैलेंद्र नेगी



ऋषिकेश ,15 जुलाई।  ऋषिकेश के उप जिला अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने कहा कि ‌लेखपाल संघ के अतिरिक्त क्षेत्रों का कार्य बहिष्कार किए जाने के कारण ऐसी स्थिति में इन क्षेत्रों में ई डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत प्रमाण पत्र बनने में कठिनाई हो रही है।

शैलेंद्र नेगी ने बताया कि जब कि कुछ युवाओं को नई कक्षा में प्रवेश तथा आर्मी में भर्ती के लिए प्रमाण पत्रों की अति आवश्यकता है । लेकिन लेखपाल क्षेत्र रायवाला, रानीपोखरी और गडुल तहसील ऋषिकेश में लेखपाल पद रिक्त है । जिसके कारण उन्हें परेशानियों का सामना करनाा पड़ रहा है ।

जिसे देखते हुए‌‌ ऐसी स्थिति में समस्त इच्छुक व्यक्तियों, आवेदकों को जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है , किन्तु उनको प्रमाणपत्र जारी नही किया गया है , वह तहसील में संपर्क कर अत्यावश्यकता की दशा में प्रोविजनली ऑफलाइन प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में लेखपाल कार्यरत हैं , उन सभी लेखपाल क्षेत्रों में प्रमाण पत्र ऑनलाइन ही जारी किए जा रहे हैं। वहां ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

अवैध शराब, जुए, स्मैक की रोकथाम को लेकर पुलिस प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, उचित कार्रवाई न होने पर स्थानीय निवासियों ने 30 जुलाई को सांकेतिक धरने की दी चेतावनी, अवैध शराब माफिया और पुलिस के बीच सांठगांठ का लगाया आरोप



ऋषिकेश 14 जुलाई। ऋषिकेश विधानसभा के अंतर्गत आने वाले श्यामपुर क्षेत्र में अवैध शराब, जुए, स्मैक की रोकथाम को लेकर श्यामपुर में एक बैठक का आयोजन कर पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। 

 बैठक में ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में फैल रहे अवैध शराब,जुए,स्मैक जैसी सामाजिक बुराईयों पर गहन चिन्तन किया गया, जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा एक ज्ञापन पुलिस प्रशासन को सौंपा गया साथ ही लिखित सूचना दी गई कि उचित कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों द्वारा 30 जुलाई को एक सांकेतिक धरना दिया जायेगा।

अग्रिम निर्णय साँकेतिक धरने के बाद लिया जाएगा। ग्रामीणों ने शराब माफिया के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस व प्रशासन के खिलाफ भी आक्रोश व्यक्त किया। श्यामपुर क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार लंबे समय से फल फूल रहा है। मगर, पुलिस और प्रशासन इस दिशा में प्रभावित कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार पुलिस तथा प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। मगर, हर बार शिकायतों को दरकिनार कर दिया जाता है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शायमपुर में फल फूल रहे अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई न की गई तो ग्रामसभा उग्र आंदोलन को विवश होगी ।

स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध शराब माफिया और पुलिस के बीच सांठगांठ के चलते  पुलिस प्रशासन के अधिकारी अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने से कतराते है। समय-समय पर 25-30 पवे अवैध शराब पकड़ कर खानापूर्ति पुलिस द्वारा की जाती है लेकिन क्षेत्र में लगातार अवैध शराब की बिक्री बड़े पैमाने पर की जा रही है। जिस कारण युवा पीढ़ी भी लगातार नशे की गिरफ्त में होती जा रही है।

ज्ञापन सौंपने वालों में एडवोकेट व पूर्व क्षे.प. सदस्य सतेन्द्र पंवार मनोज गुसाईं,धर्मपाल जेठुडी, दिनेश पवांर, अनिल रतूड़ी पवन रावत, सन्दीप गोस्वामी, अनिल पुण्डीर,आशीष राणा,विक्रम जेठूड़ी,पुरुषोत्तम रावत, धर्मपाल असवाल, प्रवेश रावत उपथित रहे। 

ऋषिकेश के 60 वर्षीय योगेश शर्मा ने अपनी 35 साल पुरानी 98 सीसी की मोटरसाइकिल से विश्व की सबसे ऊंची नई सड़क ऊर्मिंगला पास 19024 को किया फतह, पिछले कई वर्षों से लगातार अपनी इसी बाइक से करते आ रहे हैं इस तरह की कठिन यात्रा के लक्ष्य को हासिल



ऋषिकेश 11 जुलाई। कहते हैं जब हौसला बुलंद हो तो लक्ष्य को पाने के लिए किसी तरह की उम्र और संसाधन की आवश्यकता नहीं होती। यही जज्बा लिए ऋषिकेश के 60 वर्षीय योगेश शर्मा अपनी 35 साल पुरानी 98 सीसी की मोटरसाइकिल से विश्व की सबसे ऊंची नई सड़क जो ऐवरेस्ट बैस केम्प से भी ऊंची है ऊर्मिंगला पास 19024 फिट पर पहुंचकर अपने लक्ष्य को फतह किया। 

बताते चलें योगेश शर्मा पिछले कई वर्षों से लगातार अपनी इसी मोटरसाइकिल के द्वारा लेह लद्दाख आदि स्थानों की यात्रा करते आ रहे हैं, उन्होंने बताया कि वह 2018 में भी उस समय की सबसे ऊंची सड़क खारदुंगला लद्दाख भी पहुंचे थे, साथ ही  बालटाल (अमरनाथ) तक फिर लेह लद्दाख का सर्किट पूरा करते मनाली से वापस आएं थे।

यात्रा पूरी करने पर योगेश शर्मा ने बताया कि इस बार भी 26 जून को ऋषिकेश से प्रस्थान कर पहले दिन उधमपुर लगभग 600 किमी दुसरे दिन श्रीनगर 186 किमी तीसरे दिन बालटाल 93 किमी और 30 तारीख को बालटाल से अमरनाथ यात्रा उसी दिन वापसी फिर एक दिन के विश्राम के बाद लेह से लगभग 100 किमी पीछे रात्री विश्राम फिर अगले दिन लेह विश्राम कर लेह से पेंगाग झील। पेंगाग झील से मैन मिराक होते हानले तक पहुंचे जहां से विश्व की सबसे ऊंची सड़क ऊर्मिंगला पास को 35वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी 98cc की मोटर साइकिल से अकेले ही 6 जुलाई को पहूँच गए। वह वहां से वापसी हानले उपसी पांग मनाली अम्बाला होते लगातार 40 घंटे मोटरसाइकिल चला 800 किलोमीटर का सफर तय कर ऋषिकेश पहुंचे।

उन्होंने यह भी बताया कि शायद विश्व की सबसे ऊंची सड़क ऊर्मिंगला पास को इतनी पुरानी 98 सीसी की बाइक से अकेले ही पहुंचने का विश्व रिकॉर्ड भी हो सकता है। जिसके लिए लिम्का वर्ल्ड रिकार्ड से जानकारी ली जा रही है।  उनके द्वारा 26 जून से शुरू हुई 9 जुलाई  तक लद्दाख की इस  3500 किलोमीटर की यात्रा सर्किट के सफर को पूरा किया गया ।