उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ हुए मारपीट प्रकरण में मंत्री के निजी पीआरओ के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज



ऋषिकेश 3 मई। ऋषिकेश में मंगलवार दोपहर हुई घटना उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल और उनके सुरक्षाकर्मी तथा उनके निजी पीआरओ के साथ ऋषिकेश के स्थानीय व्यक्ति के संग हुए मारपीट प्रकरण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त कदम उठाते हुए डीजीपी अशोक कुमार को आदेश के बाद सुरेंद्र सिंह नेगी पुत्र पूर्ण सिंह नेगी निवासी शिवाजी नगर के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर 147, 323, 504 आईपीसी की धाराओं में उनके पीआरओ कौशल बिजलवान के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है।

बताते चलें इससे पूर्व देर रात पुलिस ने जिस युवक सुरेंद्र सिंह नेगी के साथ मारपीट का प्रकरण सामने आया था। उसके खिलाफ भी कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के सुरक्षाकर्मी ने भी मुकदमा दर्ज करा दिया गया था।

अतिथि देवो भवःकी तर्ज पर श्रद्वालुओं का होगा स्वागत-अनिता ममगाई चारधाम यात्रा को लेकर निगम की तैयारियां पूर्ण-मेयर निगम अधिकारियों की बैठक में महापौर ने दिए आवश्यक निर्देश



ऋषिकेश 17 अप्रैल। – अतिथि देवो भवः की परम्परा को जारी रखते हुए नगर निगम प्रशासन विश्व प्रसिद्व चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्वालुओं का स्वागत करेगा।निगम से जुड़ी हर आवश्यक सुविधा का लाभ श्रद्वालुओं को देने के लिए कटिबद्वता के साथ निगम प्रशासन ने कमर कस ली है।

इस संदर्भ  में महापौर अनिता ममगाई ने निगम अधिकारियों की आवश्यक बैठक लेकर तैयारियों को परखा , साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

सोमवार को निगम कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेते हुए महापौर ने कहा कि यात्राकाल के दौरान चारधाम सहित देश और दुनिया की निगाहें यात्रा के मुख्य द्वार ऋषिकेश में रहेगीं। निगम से संबधित सफाई व्यवस्था एवं पथ प्रकाश व्यवस्था में किसी भी तरह की कमी नजर नही आने पाये इसके लिए तमाम अधिकारियों को फील्ड में उतरना होगा । वह खुद भी इसकी मानिटरिंग करेगीं।

बैठक में उन्होंने रात्रि की सफाई व्यवस्था में बेहतर सुधार  के साथ कीटनाशक दवाओं का छिडकाव तमाम महत्वपूर्ण स्थानों पर रोज कराये जाने के निर्देश दिए।

बैठक में नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत,सहायक नगर आयुक्त द्वितीय चंद्रकांत भट्ट,अधिशासी अभियंता  दिनेश प्रसाद उनियाल ,लेखाधिकारी यतिन शाह ,कर अधिकारी भारती आदि शामिल रहे।

निगम बोर्ड की बैठक में पार्षद आपस में भिड़े,  विकास कार्यों को लेकर दूसरी किस्त पर हुई तीखी नोकझोंक -साढ़े 4 वर्ष में कोई भी कार्य ना होने का लगाया आरोप -समन्वय बनाकर अधिकारी 40 वार्डों के विकास कार्यों के टेंडर आमंत्रित कर करें काम -अनीता ममगांई -शासन स्तर पर बजट में 50लाख की कटौती के विरोध में प्रस्ताव पारित किया



ऋषिकेश, 11 अप्रैल।नगर निगम ऋषिकेश के वार्षिक बजट 2023- 24 को लेकर आयोजित बैठक में 15 वे वित्त आयोग की संस्तुतियों के क्रम में समस्त शहरी स्थानीय निकायों को आवंटित किए गए वित्तीय वर्ष 2021 22 की दूसरी किस्त को नगर के तमाम वादों में वितरित कर विकास किए जाने को लेकर वार्ड पार्षदों के हल्के फुल्के विरोध के बावजूद पारित कर दिया गया है।

मंगलवार को नगर निगम के सभागार में आयोजित निगम महापौर अनीता ममगांई की अध्यक्षता एवं निगम के मुख्य आयुक्त राहुल कुमार गोयल के संचालन में बैठक के दौरान निगम महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन से उपलब्ध बजट को अधिकारी नगर के सभी 40 वार्डों में समानता के आधार पर वितरित कर विकास कार्यों को गतिमान किया जाए। जबकि शासन स्तर पर 56 लाख की उनके बजट में कटौती की गई है, जिसके विरोध में प्रस्ताव पारित करते हुए शासन को इस संबंध में पत्र लिखे जाने की बात भी कही गई।

जिस पर पार्षद शिव कुमार गौतम और विकास तेवतिया ने विरोध करते हुए कहा कि निगम को 15वें वित्त आयोग की संस्तुति पर यह दूसरी बार किस्त आवंटित हुई है, परंतु अभी तक किसी भी वार्ड में कोई कार्य नहीं किया गया है। इसे लेकर महापौर द्वारा दिए गये जवाब से संतुष्ट ना होने पर पार्षद आपस में भिड़ गए। पार्षद विकास तेवतिया और दुसरे पार्षद विजय बडोनी के बीच बहस इतनी बड़ी की तू तू मैं मैं होते हुए दोनों एक दूसरे के करीब जाकर आपस में भिड़ गए। जिनको अन्य पार्षद ने बीच-बचाव कराकर मामले को शांत कराने की कोशिश की।

महापौर का कहना था, कि हर घर नल से जल योजना के अंतर्गत भी कार्य किए जा रहे हैं। जिनके कारण सड़कों को तोडा जा रहा है ,जो कि उनके विकास कार्य में बाधक बने हुए हैं ।उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारी जहां पर कार्य पूरा हो चुका है उसका निरीक्षण कर एक साथ सभी वार्डों के निर्माण कार्यों के टेंडर आमंत्रित करें ,और तभी कार्यों को किया जाए।

पार्षद गुरविंदर सिंह ने कहा कि जल संस्थान को इन कार्यों के लिए पहले नोटिस दिए जाये और निगम की स्वीकृति के बाद ही अपने कार्य को गति दें।

शिव कुमार गौतम ने कहा कि डिवाइन स्कूल के बगल में खाली पड़े प्लाट में जलभराव की स्थिति हो गई है, जहां पर निगम ने निगम की संपत्ति का बोर्ड भी लगाया था, परंतु वह गायब हो गया। अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की है, उन्होंने कहा कि निगम कर्मचारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित कर दोषी अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

बैठक में निगम पार्षद कांग्रेस के पार्षद नेता मनीष शर्मा, राकेश सिंह, रीना शर्मा लव काम्बोज, राजेंद्र सिंह बिष्ट , वीरेंद्र रमोला, विजेंद्र मोगा अजीत सिंह गोल्डी ,जगत सिंह नेगी, तनु तेवतिया, प्रभाकर शर्मा, विपिन पंत, विजय बडोनी, देवेंद्र प्रजापति, शकुंतला शर्मा, राधा रमोला, अनीता रैना, शौकत अली, मनीष बनवाल, भगवान सिंह पवार ,जयेश राणा, विजयलक्ष्मी शर्मा, सहित सभी पार्षद और अधिकारी मौजूद थे।

ऋषिकेश में शुक्रवार से रविवार तक रहेगा वन वे ट्रैफिक -डीजीपी एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर ,सौ पीआरडी के जवानों की की जा रही है तैनाती



ऋषिकेश,0 9 अप्रैल ।‌ ऋषिकेश में चार धाम यात्रा को देखते हुए शुक्रवार से रविवार की शाम तक तपोवन से नेपाली फार्म तक राज्य सरकार के वाहनों को छोड़कर देश के अन्य प्रांतों से आने वाले वाहनों के लिए वन वे ‌व्यवस्था रहेगी।

यह जानकारी उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार‌ ने रविवार की सुबह एम्स में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए दी, उन्होंने कहा कि ‌चार धाम यात्रा के दौरान ऋषिकेश में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रूप से चलाए जाने के लिए तपोवन और नेपाली फार्म से वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी, व्यवस्था को बनाए रखने के लिए टिहरी जिले के अंतर्गत ट्रेफिक इंस्पेक्टर सहित एक सौ से अधिक पीआरडी के जवान ट्रैफिक व्यवस्था को संभालेंगे, जोकि राज्य के अंतर्गत चलने वाले वाहनों को छोड़कर देश के अन्य प्रांतों से आने वाले वाहनों को वन वे ट्रैफिक की जानकारी देते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करेंगे।यह वन वे ट्रैफिक व्यवस्था शुक्रवार से रविवार तक लागू रहेगी।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि सप्ताहंत के दौरान किसी भी वाहन को बैराज से नहीं आने दिया जाएगा जिसे नियंत्रित करने के लिए ऋषिकेश में एक नोडल अधिकारी के साथ उप नोडल अधिकारी भी तैनात किया गया है इससे पूर्व महानिदेशक ने टिहरी पौड़ी देहरादून जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाए जाने के प्लान पर चर्चा की।

इस दौरान टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, जिला ग्रामीण की पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय,टिहरी के पुलिस क्षेत्राधिकारी रविंदर चमोली, सीओ ट्रैफिक एसपी बलूनी, लक्ष्मण झूला थाने के प्रभारी विनोद गोसाई, मुनी की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह, ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी खुशीराम पांडे सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

पुलिस प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा के संचालन का मार्ग बदले जाने पर ई रिक्शा चालकों ने किया योग नगरी स्टेशन पर प्रदर्शन



ऋषिकेश ,03 अप्रैल।  आगामी चार धाम यात्रा को देखते हुए नगर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाए जाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा ई रिक्शा चालकों के लिए लागू किए गए नए प्लान के विरोध में नगर के तमाम ई रिक्शा चालकों ने योग नगरी रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया।

ई रिक्शा चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा का कहना है कि तमाम बेरोजगारों ने ई रिक्शा बैंक और प्राइवेट फाइनेंसरों से कर्ज पर लेकर अपना व्यवसाय शुरू किया है, जोकि परिवहन विभाग की ओर से निर्धारित मार्गो पर अपने वाहनों का संचालन कर रहे हैं, जिसका लाभ राजकीय चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के साथ बुजुर्ग लोगों द्वारा भी उठाया जा रहा है। परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा नगर में अब उनकी ई रिक्शा के संचालन को प्रतिबंधित कर दिया है।

उनका कहना है कि उनके ई रिक्शा को जयराम आश्रम मार्ग तक आने दिया जाए जबकि पुलिस विभाग का कहना है कि इनके संचालन को पुराने बस अड्डे तक अनुमति दी गई है। जिससे यातायात को सुचारू रूप से नगर में चलाया जा सके ,परंतु ई रिक्शा चालक अपनी जिद पर अड़े हैं,और वह नगर में भी संचालन की मांग कर रहे हैं।

जिसे लेकर आज तमाम नगर के ई रिक्शा चालकों ने योग नगरी रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने अपने ई रिक्शा का संचालन भी बंद रखा।

परशुराम चौक पर दस लाख की लागत से महापौर ने किया नाले का शिलान्यास निगम एन एच को करता रहा है सहयोग, अधिकारी भी समझें जिम्मेदारी-मेयर



ऋषिकेश 1 अप्रैल। – परशुराम चौक पर महापौर अनिता ममगाई ने दस लाख रुपये की लागत से बनने वाले नाले का शिलान्यास किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे  गु्ल्हाटी प्लाट से आने वाले बरसाती पानी से क्षेत्रवासियों व स्थानीय दुकानदारों को जल जमाव की समस्या से निजात मिलेगी।शनिवार की दोपहर क्षेत्र में जल जमाव की गंभीर समस्या के निस्तारण के लिए महापौर ने परशुराम चौक पर विधिपूर्वक पूजा अर्चना कर नाले के निर्माण के शिलान्यास का नारियल फोड़ा।

इस मौके पर महापौर ने कहा कि इस नाले के निर्माण से लोगों को परेशानी से निजात मिलेगी। घरों के गंदा पानी के कारण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। यह समस्या अब दूर हो जाएगी। उन्होंने पुरानी चुंगी व हरिद्वार रोड़ पर हल्की सी बारिश में भी हो रहे जल भराव के लिए एन एच की कार्य प्रणाली पर गंभीर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि यदि एन एच द्वारा हरिद्वार रोड़ पर सड़क के चौड़ीकरण अभियान के दौरान निर्माण कराये गये नाले में पानी के निकासी के लिए सही ढलान दी गई होती तो ये समस्या लोगों के लिए परेशानियों का सबब नही बनी होती।

उन्होंने कहा कि मौके पर एन एच व पी डब्ल्यू डी के अधिकारियों को भी बुलवाया गया है ताकि विभागीय तालमेल के जरिए नाले का निर्माण कराकर लोगों को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन एन एच अधिकारियों को हर आवश्यक सहयोग करता रहा है मगर अधिकारियों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।

इस दौरान अधिशासी अभियंता दिनेश प्रसाद उनियाल, पी डब्लू डी अपर सहायक अभियंता उपेंद्र गोयल, एन एच अपर सहायक अभियंता विकास परमार, मंडल महामंत्री पवन शर्मा, पार्षद अनीता रैना, विजय बडोनी, कमलेश जैन, विजय लक्ष्मी भट्ट, राकेश पाल, धीरेंद्र कुमार धीरू, गोविंद चौहान, तरुण लखेरा विनय बलोधी,  अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल आदि मोजूद रहे।

ऋषिकेश में लगातार हो रही वर्षा के कारण नगर का जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त बक्से में रखे गर्म कपड़े लोगों ने फिर निकाले



ऋषिकेश 31 मार्च । राज्य के मौसम विभाग द्वारा घोषित येलो अलर्ट के चलते गुरुवार की देर से ऋषिकेश हो रही लगातार वर्षा के कारण जहां नगर का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, वही बक्से मैं रखे लोगों द्वारा गरम कपड़ों को पूरा निकाल दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि राज्य के मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी किया गया है जिसके चलते गुरुवार की देर रात को चले तेज अंधड़ के बाद लगातार हो रही बरसात में ऋषिकेश में जन जीवन को पूरी तरह अस्त व्यस्त कर दिया है जिसके चलते नगर के मुख्य बाजारों में ग्राहक ना होने के कारण पूरी तरह से सन्नाटा छाया है ।

वही गली कूचे की नालियां वर्षा के पानी से भर कर चलने से नाली का पानी सड़कों पर बह रहा है जिसके कारण लोगों का सड़कों पर चलना भी दुभर हो गया है।

ऋषिकेश के आईएसबीटी पर भी यात्रियों की संख्या ना के बराबर दिखाई दे रही है जिससे तमाम बसें अपने गंतव्य पर खाली ही आ जा रही है। वही वर्षा से बिगड़े मौसम के कारण ठंडक भी बढ़ गई है जिससे लोगों को पिछले जो बक्से में रखे गए कपड़ों को दोबारा निकालने के लिए मजबूर होना पड़ा है ।

कुल मिलाकर वर्षा के कारण नगर का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है।

डीएसपी के नेतृत्व में सीबीआई की टीम फिर से पहुंची एम्स ऋषिकेश, 1 वर्ष पूर्व छापे की कार्रवाई के बाद प्रोफेसर समेत पांच के खिलाफ हुआ था मुकदमा दर्ज 



ऋषिकेश 31 मार्च। : शुक्रवार की सुबह डीएसपी के नेतृत्व में सीबीआई की 7 सदस्यों की टीम ने फिर से ऋषिकेश एम्स में पहुंची है। एम्स ऋषिकेश में नियुक्त  चिकित्सा अधिकारियों से सीबीआई की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। बताते चलें नियुक्ति और खरीदारी में घपले के आरोप से घिरे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में बीते वर्ष फरवरी में सीबीआई की टीम ने छापा मारा था। जिसमें पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

शुक्रवार को फिर से एक डीएसपी के नेतृत्व में सीबीआई की टीम में शामिल सात लोग एम्स ऋषिकेश पहुंचे हैं। यहां वह चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में आवश्यक पूछताछ कर रहे हैं।

नगर वासियों ने श्री राम के जन्मोत्सव को रघुनाथ मंदिर में दीपोत्सव के रूप में मनाया



ऋषिकेश, 30 मार्च ।  चैत्र नवरात्र के समापन और भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पारस उद्योग व्यापार मंडल ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट स्थित रघुनाथ मंदिर में जमुना जी के कुण्ड पर हजारों दीपक जलाकर भगवान श्रीराम का जन्म उत्सव मनाया।

गुरुवार की शाम को उद्योग व्यापार मंडल ऋषिकेश द्वारा आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड पीठाधीश्वर महामण्लेश्वर स्वामी ईश्वरदास ,जगन्नाथ आश्रम के संचालक मंहत स्वामी लोकेश दास सर दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोपाल गिरी,मंहत रवि शास्त्री की उपस्थिति में भगवान श्री राम के जन्मोत्सव को दीप प्रज्वलित कर धूमधाम से मनाया गया।

इस दौरान नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, कपिल गुप्ता , भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, भाजपा मंडल महामंत्री गौरव कैंथोला, महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, यम्केश्वर की जिला पंचायत सदस्य आरती गौड, हैप्पी सेमवाल, अश्वनी गुप्ता, सुधीर गुप्ता , भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी विनोद भट्ट,प्रमिला त्रिवेदी, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष माधुरी गुप्ता, तनु रस्तोगी, रीता गुप्ता, उषा जोशी, अनीता तिवारी, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

गैर हिंदू समाज के लोगों द्वारा ऋषिकेश तीर्थ नगरी में धार्मिक गतिविधि किए जाने के विरोध में हिंदू जागरण मंच ने कोतवाली में प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन



ऋषिकेश 30 मार्च ।  तीर्थ नगरी ऋषिकेश में गैर हिंदू समाज के अस्थाई रूप से रहने के साथ धार्मिक गतिविधियों को संचालित किए जाने पर लगी रोक के बावजूद कुछ लोगों द्वारा सामूहिक रूप से गैर हिंदू धार्मिक कार्यक्रम किए जाने के विरोध में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में प्रदर्शन कर गैर हिंदू धार्मिक कार्यक्रम संचालित किए जाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने को लेकर एक ज्ञापन दिया।

गुरुवार को हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक नीरज सहरावत के नेतृत्व मे किए गए प्रदर्शन के उपरांत नगर कोतवाल के नाम दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि कुछ गैर हिंदुओं द्वारा तीर्थ नगरी ऋषिकेश में प्रतिबंध के बावजूद अपनी धार्मिक गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है जिसमें एक बैंड वाले की महत्वपूर्ण भूमिका है जिसके द्वारा इस कार्यक्रम का सामूहिक रूप से आयोजन किया जबकि ऋषिकेश में इस प्रकार की गतिविधियां संचालित नहीं की जा सकती है जोकि ऋषिकेश तीर्थ नगरी का धार्मिक सद्भभाव खराब कर दंगे कराए जाने का षड्यंत्र रच रहा है जिसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाए।

ज्ञापन में चेतावनी दी है कि यदि तत्काल गिरफ्तार ना किया तो हिंदू जागरण मंच द्वारा आंदोलन किया जाएगा ।

प्रदर्शन करने वालों में सतवीर तोमर, अभिनव पाल, जगदीश जाटव, शिवम चौधरी, मयंक कुमार ,विजय कुमार ,शरद तोमर ,गोविंद सिंह चौहान, आकाश शर्मा ,शिवम चौबे ,राही कुमार ,विवेक सिंह ,विकास कुमार ,सागर सिंह सहित काफी संख्या में हिंदू धर्म के कार्यकर्ता उपस्थित थे।