
ऋषिकेश, 25 जनवरी । ऋषिकेश तीर्थ नगरी में आज से लगी शाहरुख खान दीपिका पादुकोण की पठान फिल्म का विश्व हिंदू परिषद एवं भैरव सेना ने संयुक्त रूप से सिनेमा घर के बाहर प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया।
इस दौरान सिनेमा घर के मालिक द्वारा की गई अभद्रता को लेकर नगर कोतवाल को ज्ञापन भी दिया गया।
बुधवार की दोपहर विश्व हिंदू परिषद के मंत्री और विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री अजय सिंह भगवा, नगर संयोजक शक्ति वर्मा ,भैरव सेना के केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री, करण शर्मा, और बजरंग दल के नेतृत्व मैं ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर स्थित रामा पैलेस के बाहर सिनेमा घर में लगाई गई पठान पिक्चर का नारेबाजी कर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रकट किया ।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के अजय सिंह भगवाने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि ऋषिकेश तीर्थ नगरी है जहां इस प्रकार की फिल्म लगाकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाए जाने का कार्य किया गया है। जिसे हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।
इस मौके पर आशुतोष शर्मा ने कहा कि आज पूरे देश में हिंदू विरोधी एक मुहिम चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत कुछ तथाकथित साधुओं को हिंदू संतो के विरोध में खड़ा किया जा रहा है, तो वहीं तीर्थ नगरी ऋषिकेश में इस प्रकार की फिल्म दिखा कर हिंदुओं की भावनाओं को आहत किए जाने का कार्य किया जा रहा है। जिसे हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा और इसके लिए जन जागरण अभियान भी चलाया जाएगा।
प्रदर्शन करने वालों में भैरव सेना केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री, करण शर्मा, संजय पंवार, अन्नू राजपूत, अमन, जबर सिंह नगर मंत्री विश्व हिंदू परिषद, अजय पाठक, मनोज पाल ,विशाल वर्मा, पवन कुमार, प्रेम जुनेजा रायवाला मंडल उपाध्यक्ष विनोद सिंह, विश्व हिंदू परिषद राहुल कुमार ,अजय वर्मा, पंकज वर्मा ,हर्ष वर्मा, साहिल वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।,