गंगा में डूब रही महिला को पुलिस ने सकुशल रेस्क्यू कर बचाया



ऋषिकेश 11 जनवरी। आज दोपहर 3:30 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त होती है कि  एक महिला हनुमान घाट से गंगा नदी मैं बह रही है। सूचना पाकर पुलिस द्वारा वहां पर ड्यूटी कर रहे हो जन पुलिस को सूचित किया जाता है जिस पर मौके पर तैनात जल पुलिस व बोट चालक ने तत्काल नदी में उतरकर महिला को गंगा नदी से सकुशल रेस्क्यू किया गया।

रेस्क्यू की गई महिला का नाम अनीता D/O नारायण सिंह सुगर मिल खता डोइवाला देहरादून बताया गया है।

रेस्क्यू टीम में मौजूद कर्मचारी सुभाष ध्यानी, विदेश चौहान, रवि राणा, रविंद्र सिंह ,पुष्कर रावत, महेंद्र चौधरी, लखमीरी पंचम, वोट चालक राम प्रकाश शर्मा अमित कुकरेजा को मौके पर सभी यात्रियों ने धन्यवाद किया गया ।

ओमिक्रॉन वेरिएंट के तेजी से बड़ते मामलों को देखते हुए महापौर ने राजकीय चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण हास्पिटल में परखी व्यवस्थाएं, बूस्टर डोज अभियान का लिया फीडबैक



ऋषिकेश 11  जनवरी। . – ओमिक्रॉन वेरिएंट के तेजी से बड़ते मामलों से चिंतित नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने राजकीय चिकितसालय में सेनेटाइज कराकर व्यवसथाओं का जायेजा लिया। इस दौरान उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगायी जा रही बूस्टर डोज अभियान की जानकारी भी ली।

कोरोना के तेजी से बड़ रहे की मामलों से चिंतित महापौर ने एसपीएस राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाएं देख अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।मंगलवार की दोपहर को मेयर अनिता ममगाईं सरकारी अस्पताल पहुंची। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तैयारियों को लेकर अस्पताल में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

उन्होंने बूस्टर डोज को लेकर भी आवश्यक फीड बैक लिया। महापौर ने कहा कि कोविड-19 की तीसरी वेब को लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर ने भारत में दस्तक दे दी है।इस बार ये लहर ओमिक्रॉन वेरिएंट से आई है। जबकि पिछले साल कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने तबाही मचाई थी।ओमिक्रॉन वेरिएंट डेल्टा के मुकाबले बेहद तेज़ी से फैल रहा है। चिंता की बात ये हैं कि इस वेरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों में ज्यादातर सर्दी जुकाम के लक्षण दिख रहे हैं।लिहाजा शुरुआत में इसकी पहचान करने में काफी परेशानी हो रही है। इसलिए सर्तकता बेहद जरूरी है।उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन का सफाई एवं सैनेटाइजेशन पर पूरा फोकस है।उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता का ध्यान रखें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क जरूर पहने।

इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त एलम दास, पार्षद अनिता रैना, विजय बडोनी,डॉ एस एस यादव, नर्सिंग ऑफिसर राहुल सक्सेना, डॉक्टर अंकित आनंद,सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल ,अंकित कुमार, शिवानी आदि मोजूद रहे।

2022 विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा को झटका देते हुए 14 भाजपा पार्षदों ने संयुक्त रूप से दिया इस्तीफा, स्थानीय भाजपा विधायक पर भी लगाया उपेक्षा का आरोप



ऋषिकेश/  10 जनवरी। 2022 के विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही चुनाव से पूर्व ही भाजपा को झटका देते हुए 14 पार्षदों ने में सामूहिक रूप  से इस्तीफा दे दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा को यह वाक्या रुड़की नगर निगम मैं हुआ है। जहां  बोर्ड बैठक के 2 दिन बाद ही भाजपा को बड़ा झटका लगा है। नगर निगम के लगभग 14 पार्षदों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया जिससे आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है भाजपा छोड़ने वाले पार्षदों का आरोप है कि भाजपा का बोर्ड होने के बावजूद भी नगर निगम में पार्षदों के क्षेत्र में इस तरह के विकास कार्य नहीं हो पाए जिस तरह से वह चाह रहे थे पार्षदों का आरोप है कि भाजपा का पार्षद बनने के बाद लगातार उनके क्षेत्र की उपेक्षा होती रही और नगर निगम के अधिकारी भाजपा पार्षद उपेक्षा करते रहे।

आज उन्होंने सामूहिक रूप से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया अब सभी पार्षद कौन सी पार्टी में जाएंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा की भारतीय जनता पार्टी पर पार्षदों के इस्तीफे का कितना प्रभाव पड़ेगा लेकिन इतना जरूर है कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के पार्षदों के इस्तीफे से भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है।

भाजपा के विधायक प्रदीप बत्रा पर भी पार्षदों ने विकास ना करने के साथ साथ अन्य भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि भाजपा विधायक ने भी पार्षदों के क्षेत्र को कभी गंभीरता से नहीं लिया जिसके चलते आज उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ रहा है अब यह सभी पार्षद कौन सी पार्टी में जाएंगे यह सभी सामूहिक रूप से एक बैठक कर निर्णय लेंगे।

ऋषिकेश के विधायक को 179 बूथों पर मतदान कर चुनेंगें 1,67,017 मतदाता, -पुरुषों से अधिक महिलाओं की भूमिका होगी महत्वपूर्ण -दो जोन में बाट कर बनाएं 14 सेक्टर 



 

ऋषिकेश, 10जनवरी ।उत्तराखंड मैं होने वाले चुनाव के दौरान ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में 1,67,0 17 मतदाता आगामी 14 फरवरी को मतदान कर अपने विधायक का चुनाव करेगें। जिसमें 80041 पुरुष और 86972 महिलाएं अपने मत का प्रयोग करेंगे।

यह जानकारी ऋषिकेश नोडल अधिकारी अपूर्वा पांडे ने देते हुए बताया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से करवाने की प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए. पूरी विधानसभा में दो जोन बनाए जाने के साथ 14 सेक्टरों में विभाजित किया गया है ,जिसमें डॉक्टर जी के ढींगरा और डॉ राजमणि राम पटेल को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया, जिनके सहयोग के लिए एक आरो, के साथ तीन ए आर ओ भी बनाए गए हैं ।इसी के साथ उन्होंने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में 179 बूथ बनाए गए हैं ।

जिसमें 24 बूथ अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं। जिसमें नाभा हाउस, चंद्रेश्वर नगर में तीन ,रेलवे रोड पर बाल्मीकि बस्ती और जाटव बस्ती हरिद्वार रोड पर ज्योति विकलांग विद्यालय को भारतीय जनता पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं के बीच नगर निगम चुनाव के दौरान हुए झगड़े को देखते हुए बनाया गया है ।पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय महाविद्यालय, आवास विकास कॉलोनी में गुरु राम राय इंटर कॉलेज, भरत मंदिर इंटर कॉलेज, मालवीय नगर, मनीराम मार्ग पर स्थित बालभारती विद्यालय, ओंकार आनंद मांटेसरी विद्यालय, राजकीय उच्चतर विद्यालय, खदरी खड़क माफ ,भल्ला फार्म के अलावा दून घाटी शिक्षण संस्थान विद्यालय के इंटर कॉलेज, राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के अलावा रायवाला में राजकीय प्राथमिक विद्यालय को अति संवेदनशील घोषित किया गया है।

उप जिलाधिकारी अपूर्व पांडे ने बताया कि उक्त सभी अति संवेदनशील बूथ घोषित किए जाने का कारण कसमें मारपीट और कहीं पर सुराग वितरण का होना बताया गया है ।उन्होंने कहा कि सभी अति संवेदनशील बूथो पर मतदाताओं के साथ भूतों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए जाएंगे।

ऋषिकेश : सार्वजनिक भूमि पर प्रोपर्टी डीलर कर रहे निर्माण – शिवाजी नगर के नागरिकों ने उप जिलाधिकारी से लगाई निर्माण रोकने की गुहार



ऋषिकेश , 10जनवरी ।नगर निगम ऋषिकेश के शिवाजी नगर में सार्वजनिक उपयोग की भूमि पर किए जा रहे, कब्जे को लेकर स्थानीय नागरिकों ने उपजिलाधिकारी को शिकायत सर सार्वजनिक भूमि पर हो रहे निर्माण को रोकने की मांग की है।

सोमवार को शिवाजी नगर के नागरिकों ने ऋषिकेश तहसील में उप जिलाधिकारी अपूर्वा पांडे से मुलाकात की। उप जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में नागरिकों ने अवगत कराया कि नगर निगम क्षेत्र के शिवाजी नगर गली नंबर-12 में मुख्य चौराहे पर लगभग 80 गज भूमि पिछले 40-50 वर्षों से खाली है, जिसका उपयोग सार्वजनिक हित में किया जाता रहा है। इस भूखंड में स्कूल वाहन, गैस के वाहनों की पार्किंग की जाती रही है। बताया कि कुछ प्रॉपर्टी डीलर इस भूखंड के आसपास बहुमंजिला इमारत का निर्माण कर रहे हैं।

आरोप है कि उक्त प्रॉपर्टी डीलर मुख्य मार्ग व मुख्य मार्ग से सटी हुई गली के अलावा उक्त भूखंड पर भी कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। नागरिकों के विरोध के बावजूद भी प्रॉपर्टी डीलर निर्माण नहीं रोक रहे हैं। उन्होंने बताया कि नागरिकों की शिकायत पर नगर निगम की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य रोका था। मगर प्रॉपर्टी डीलर ने पुनः कार्य आरंभ कर दिया है। उन्होंने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भी काम रुकवाने के आदेश दे चुके हैं।

मगर, प्रॉपर्टी डीलरों के हौसले बुलंद है। नागरिकों ने बताया कि पांच जनवरी को नगर निगम के एमएनए ने भी निगम की टीम को मौके पर भेजकर भूमि की नाप जोख कराई थी। मगर, इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने उप जिलाधिकारी से तत्काल यहां सार्वजनिक भूमि पर हो रहे कब्जे को रोकने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

ज्ञापन सौंपने वालों में संजय सिंह, देवेंद्र जोशी, विक्रम पंवार, वीर सिंह पुंडीर, सोहन सिंह चौहान, शंभू सिंह चौहान, प्रवीण, अर्जुन सिंह, मुकेश चंद्र, दिनेश चंद्र जोशी, रमेश गुसाई, धर्म सिंह, सुरेंद्र सिंह नेगी, अभिनव मलिक, रामनारायण, महावीर रावत आदि शामिल थे।

पुलिस ने कोविड गाइडलाइन का पालन न करने पर पांच रेस्टोरेंट सहित सर्विस देने वाले 11 लोगों का काटा चालान



ऋषिकेश,10 जनवरी।थाना मुनि की रेती क्षेत्र में पुलिस ने रात्री 10 बजे के बाद रेस्टोरेंट खोलकर कोविड कर्फ्यू का उलंघन करने पर 5 रेस्टोरेंट और उसमें सर्विस देने वाले 11 लोगों का चालान काट कर कानूनी कार्रवाई की ।

मुनी की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि जनपद टिहरी गढ़वाल को कोरोना वैश्विक महामारी से मुक्त रखने के लिए नवनीत भुल्लर ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण में थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में रात्री में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें रात्री 10 बजे के बाद कोविड कर्फ्यू का उलंघन करते पाए जाने पर तपोवन क्षेत्र में चौकी प्रभारी तपोवन द्वारा 5 रेस्टोरेंट संचालको व सर्विस देने वालो 11 लोगो के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

जिसमें देव पैलेस होटल एंड रेस्टोरेंट, देव ऋषि पुत्र कुँवर पाल कोशिश मैनेजर देवपलेस,अनूप पुत्र रघुवीर नि0 पावकी देवी, देवपैलेस रेस्टोरेंट सर्विस,सतीश वर्मा पुत्र गौरी शंकर नि0 अलीगढ़ देव पैलेस,एएम टू पीएम रेस्टोरेंट,राकेश शर्मा पुत्र शांति प्रसाद नि0 पावकी देवी ,सर्विस मैनेजर,देशी ढाबा रेस्टोरेंट के संजय पैन्यूली पुत्र बी पी पैन्यूली नि0 अजबपुर खुर्द देहरादून ,संचालक6-निखिल शर्मा पुत्र संजीव शर्मा नि0 बालावाला देहरादून सह संचालक,तपोवन लाइव रेस्टोरेंट के आशीष पुत्र सुरेन्द्रे सिंह नि0 दिल्ली पार्टनर,दिनेश पुत्र धर्मपाल सिंह नि0 दादरी हरियाणा ,पार्टनर9-सागर पुत्र बिहारी लाल नि0 रुद्रप्रयाग सर्विस मैनेजर,अनन्नया पैलेस के शबेज पुत्र नरुल्ला नि0 शीशम झड़ी ,साइट मैनेजर,मोनू रावत पुत्र हरि सिंह नि0नजफगड रोड दिल्ली, सर्विस ,के विरूध पुलिस एक्ट में चालान किया कर रेस्टोरेंट बन्द कराया गया।

मानसिक रुप से अस्वस्थ युवक को पुलिस ने कुछ ही समय में सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द



ऋषिकेश  9 जनवरी।  आज बलवीर लाल, निवासी ग्राम-जुनेर, पोस्ट असेर सिमली, थाना थराली द्वारा बाजार चौकी कोतवाली कर्णप्रयाग पर आकर सूचना दी की उनका पुत्र मनोज उम्र 28 वर्ष जो जे0पी0 कम्पंनी जोशीमठ में कार्यरत है व जिसकी मानसिक स्थिति आजकल ठीक नहीं है। आज सुबह जोशीमठ से घर आने के लिए निकला था पर घर नहीं पहुंचा है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उपनिरीक्षक कमल कान्त रतूडी चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली कर्णप्रयाग ने गश्त ड्यूडी में नियुक्त  भगत व  हरीश मोहन को अवगत कराते हुए ढूंढखोज करने हेतु बताया साथ ही पुलिस विभाग विपिन द्वारा सर्विलांस सेल की सहायता से गुमशुदा मनोज को सूचना मिलने के कुछ समय पश्चात ही कूड़ा डम्पिंग गदेरे कर्णप्रयाग से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

गुमशुदा मनोज के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए चमोली पुलिस का धन्यवाद किया।

शिक्षामित्रों और स्वच्छता कर्मियों के वेतन में सरकार का वेतन वृद्धि ऊंट के मुंह में जीरा -विजय सारस्वत



ऋषिकेश,06 जनवरी उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश संगठन महामंत्री विजय सारस्वत ने शिक्षामित्रों और स्वच्छता कर्मियों के वेतन में राज्य सरकार द्वारा 20 वर्षों के बाद की गई ₹500 की बढ़ोतरी को ऊंट के मुंह में जीरा बताते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई के दौर में यह बढ़ोतरी ना के बराबर है ।

गुरुवार को हरिद्वार मार्ग पर स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश संगठन महामंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता को लुभाने के लिए लोकलुभावन नारे दे कर जनता को भ्रमित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कोराना संक्रमण को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी सभी उत्तराखंड में होने वाली रैलियों को स्थगित कर दिया है।

जिसमें 9 जनवरी को श्रीनगर में होने वाली कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की रैली भी शामिल है। विजय सारस्वत ने ऋषिकेश विधानसभा के विधायक को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उनके द्वारा अपने 15 वर्षों के कार्यकाल में क्या कार्य किए गए हैं उसे लेकर से श्वेत पत्र जारी करना चाहिए उन्होंने कहा कि विधायक ने अपने घोषणा पत्र में त्रिवेणी घाट पर गंगा की जलधारा लाने के साथ सड़कों के  विकास कार्य किए जाने का संकल्प लिया था लेकिन उसमें से उन्होंने कितने कार्य किए हैं ।इसे भी स्पष्ट करना चाहिए, इतना ही नहीं पर्यटन के क्षेत्र में भी ऋषिकेश में कोई कार्य नहीं हुआ है उन्होंने कहा कि फ्लाई ओवर बनन से हरिद्वार का व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो गया है ।

इसी के साथ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कोरोना कॉल के दौरान सरकार से मिले राशन पर अपने स्टिकर लगाकर जनता के बीच वितरित किए गए हैं जो की पूरी तरह से गलत था उन्होंने कहा कि अब चुनाव होने वाले हैं एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी जनता को भ्रमित करने का कार्य कर रही है लेकिन राज्य की जनता ने तय कर लिया है कि वह अब उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनाएगी।

पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ,शैलेंद्र बिष्ट, विमला रावत राघव भटनागर ,ललित मोहन मिश्रा ,संजय भारद्वाज ,अशोक शर्मा, सहित कांग्रेस प्रदेश सचिव विमला शर्मा, कांग्रेस प्रदेश महिला सचिव कमलेश शर्मा, सरोज देवरानी भी उपस्थित थे।

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में हर साल बाढ़ का दंश झेल रहे गौहरीमाफी ग्राम सभा के लोग पिछले 15 साल से काबिज भाजपा के विधायक को अपने वोट की ताकत से उखाड़ फेंक कर अपने विधानसभा की बदलेंगे तस्वीर: जयेंद्र रमोला



ऋषिकेश 31 दिसंबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने ग्रामसभा गौहरीमाफी में घर घर जा कर जनसंपर्क कर लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान देने की अपील कर आम जनमानस से मुलाकात कर कांग्रेस के द्वारा पूर्व में किये गये कार्यों को भी बताया ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि ग्रामसभा गौहरीमाफी  लगातार बाढ की मार से झेल रहा है पिछले पन्द्रह वर्षों से एक ही विधायक सत्ता पर क़ाबिज़ हैं परन्तु यहॉं की स्थिति जस की तस है इसलिये अब जनता अपनी वोट की ताकत को पहचान कर अपने एक वोट से अपने गाँव व ऋषिकेश विधानसभा की तस्वीर बदलेंगे।

रमोला ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में महंगाई व बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार भाजपा की विदाई व कांग्रेस की सरकार बनना तय है। पूरे प्रदेश में जनता महंगाई से त्रस्त है, अनाज ,दाल, सब्जियां ,सरसों का तेल ,पेट्रोल, डीजल समेत आम इंसान की उपयोग में आने वाली वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं।

रमोला ने बताया की स्थानीय विधायक ने ग्रामीण क्षेत्र की जनता के लिए कुछ भी कार्य नहीं किया है, 15 सालों में यहां का विकास शून्य के बराबर हुआ है, गौहरीमाफी में हर साल यहां के लोग बाढ़ की समस्या से परेशान होते हैं परंतु सरकार द्वारा बाढ़ नियंत्रण के लिए कोई उचित योजना नहीं बनाई है ओर ना ही स्थानीय विधायक ने इस ओर ध्यान दिया है। वे सत्ता का सुख भोगने में व्यस्त हैं। अब जनता भाजपा को बेदखल कर कांग्रेस को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है।

एडवोकेट देव सेमवाल ने कहा कि स्थानीय विधायक हर बार चुनाव में आते है बाढ़ नियंत्रण, रोड़ों के सुधारीकरण का वादा करते हैं व क्षेत्र की भोली भाली जनता को झूठे आश्वासन देकर उनको अपनी ओर कर वोट लेते हैं और फिर पूरे कार्यकाल में अपना मुँह फेर लेते हैं, लेकिन इस बार जनता ने मन बना लिया है और इस बार विधायक व प्रदेश में भाजपा सरकार की विदाई तय है।
जनसम्पर्क कार्यक्रम में देव सेमवाल, गजेन्द्र शाही, शेर सिंह रांगढ, जगबीर नेगी, नवदीप बगियाल, अलका क्षेत्री, सरिता भद्री , जयपाल, गणेश नौटियाल, राजाराम कोठियाल, त्रिलोक सिंह, वीरेन्द्र पोखरियाल, आदित्य आदि लोग मौजूद थे ।

ऋषिकेश : त्रिवेणी घाट पार्किंग में खड़ी बोलेरो कार खुद ही खिसक कर गंगा में पहुंची



ऋषिकेश 30 दिसंबर। ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट स्थित पार्किंग में खड़ी एक कार अचानक गतिशील हो गई। कार पार्किंग से खिसकती हुई गंगा में जा पहुंची। गनीमत रही कि गंगा में पानी का बहाव कम था और कार आधे पानी में डूब कर रुक गई।

घटना देर रात्रि करीब 1:30 बजे की है। एक व्यक्ति अपनी बोलेरो कार त्रिवेणी घाट की पार्किंग में मार्क करके कहीं चला गया। रात्रि 1:30 बजे अचानक कार गतिशील हो गई और खिसकते हुए त्रिवेणी घाट पार्किंग के मुख्य प्लेटफार्म से सीढ़ीनुमा तीन प्लेटफार्म पार करते हुए सीधे गंगा में जा पहुंची। इस वक्त त्रिवेणी घाट पर कुछ लोग मौजूद थे, मगर अंधेरा होने के कारण कोई कुछ भी नहीं कर सका।

प्रत्यक्षदर्शी पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने बताया कि संभवतया कार न्यूट्रल करके पार्किंग में खड़ी की गई होगी। पार्किंग की ढाल गंगा की ओर होने के कारण कार अपने आपका गतिशील हो गई और सीधे गंगा में जा पहुंची। गुरुवार की सुबह कार को गंगा से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

त्रिवेणी घाट की पार्किंग पर वाहनों के इस तरह गंगा में पहुंचने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी यहां पार्किंग में खड़े कई वाहन गतिशील होकर गंगा में जा पहुंचे हैं। त्रिवेणी घाट की पार्किंग की ढलान गंगा की ओर है।

जबकि पार्किंग के किनारे किसी भी तरह की सुरक्षा दीवार अथवा एंगल नहीं लगाए गए हैं। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं को लेकर जिम्मेदार नगर निगम भी कोई संज्ञान नहीं ले रहा है।