ऊर्जा निगम का 1.40 करोड़ का भुगतान न होने से ‌स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन कटने के कारण ऋषिकेश शहर में रातों को सड़के हुई अंधकारमय 



ऋषिकेश ,25 मार्च ।नगर निगम ऋषिकेश द्वारा ऊर्जा निगम के 1 . 40 करोड़ रुपए का बिजली का भुगतान न किए जाने पर ऊर्जा निगम ने नगर के अंतर्गत आने वाले त्रिवेणी घाट सहित सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन काट दिए, जिसके कारण ऋषिकेश‌ सडको पर‌ रात को अंधेरा छा रहा है।

ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता शक्ति प्रसाद का कहना है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के तहत सभी विभागों से बिजली के बिलों का भुगतान के जाने के लिए नोटिस जारी किया गया था। जिसके लिए बड़े बकायेदारों को समय से भुगतान किए जाने के संबंध में नोटिस देते ‌‌‌‌‌हुए समय पर भुगतान नहीं करने की दशा में करेक्शन काट दिए जाने को लेकर चेतावनी भी दी गई थी, इसी  श्रृंखला में नगर निगम प्रशासन पर  उर्जा निगम का बिजली के  का ₹1.40 करोड़ का बकाया है, लंबे समय से नोटिस दिया गया उसके बावजूद भी निगम ने ऊर्जा निगम के बिल का भुगतान नहीं किया है। जिससे मजबूर ऊर्जा निगम को नगर निगम की बिजली का कनेक्शन काटने के लिए मजबूर होना पड़ा,  भुगतान होने के बाद ही निगम का कनेक्शन जोड़ा जाएगा।

वही नगर निगम के मुख्य आयुक्त राहुल कुमार गोयल का कहना है कि निगम की ओर से बिजली के बकाया को लेकर एक निवेदन किया गया है जिसमें उन्होंने कुछ समय दिए जाने की मांग की है उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में ऊर्जा निगम को ₹46 लाख का भुगतान किया जा चुका है। लेकिन अब बजट के अभाव के कारण भुगतान करने की व्यवस्था की जा रही है। जिसके बाद यह बकाया भुगतान भी कर दिया जाएगा।

उत्तराखंड में फिर से देर रात आए भूकंप के 3 झटको ने उत्तराखंड वासियों को हिलाया, उत्तराखंड में बार बार महसूस किए जा रहे हैं भूकंप के झटके



ऋषिकेश उत्तरकाशी 5 मार्च। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शनिवार देर रात भूकंप के 3 झटकों ने फिर से उत्तराखंड वासियों को डरा दिया है । उत्तराखंड में  अभी कुछ दिन पहले भी भूकंप के झटके आए थे जिसमें अभी तक किसी भी भूकंप से कोई भी जनहानि  की सूचना नहीं मिली है।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शनिवार की देर रात 3 झटकों ने उत्तरकाशी वासियों को झकझोर कर दिया शनिवार देर रात पहला झटका 12:40 जबकि दूसरा झटका 12:45 और तीसरा झटका 1:26 पर महसूस किया गया मौसम विभाग नई दिल्ली के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई है और भूकंप का केंद्र भटवाडी तहसील के सिरोर  के जंगल में बताया गया है हालांकि भूकंप से किसी भी तरह की कोई जन और मालहानि की सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।

भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी बॉलीवुड सिनेस्टार अनुष्का शर्मा संग ऋषिकेश स्थित प्रधानमंत्री के आध्यात्मिक गुरु दयानंद आश्रम में ध्यान और योग के साथ ले रहे हैं संतों का आशीर्वाद, देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो



ऋषिकेश 31 जनवरी।  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी बॉलीवुड की सिनेस्टार अनुष्का शर्मा और अपनी मां सरोज कोहली के साथ नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु दयानंद सरस्वती के ऋषिकेश स्थित दयानंद आश्रम में कल शाम से मौजूद हैं।

जहां पर आज सुबह उन्होंने उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार और उनकी बेटी कुहू से भी मुलाकात की।रात को वह यहीं आश्रम में ही प्रवास किया। शाम करीब साढ़े सात बजे उन्होंने आश्रम की रसोई में बना भोजन किया ।

विराट कोहली से मुलाकात करने के पश्चात डीजीपी अशोक कुमार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया वे यहां अपनी बेटी के साथ जरूरतमंदों को कंबल वितरण करने आए थे , साथ ही उनकी बेटी और उन्होंने विराट कोहली के साथ भी मुलाकात की, विराट कोहली के साथ उनका और उनकी बेटी का मिलने का यह दूसरा अनुभव है जो की बहुत अच्छा रहा उन्होंने विराट कोहली को बहुत सहज और सौम्य बताया।

इसके पश्चात उन्होंने आज साधु-संतों को भंडारा कराते हुए उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इससे पूर्व आज विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने गंगा के दर्शन की और सुबह गंगा किनारे चहलकदमी भी की इसके पश्चात उन्होंने सुबह आज योग और ध्यान भी किया।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को देखने के लिए आज आश्रम में उनके फैंस की भारी भीड़ मौजूद रही जिससे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा लगातार बचते नजर आए।

भारतीय क्रिकेटर स्टार विराट कोहली परिवार संग पहुंचे ऋषिकेश, नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु दयानंद स्वामी आश्रम में जमाया डेरा



ऋषिकेश 31 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी मां सरोज कोहली और पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती के ऋषिकेश स्थित आश्रम में पहुंचे।

यहां उन्होंने गुरु की समाधि पर पुष्प अर्पित कर ध्यान लगाया।भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली परिवार के साथ सोमवार सुबह जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लाक स्थित मोहनचट्टी के एक रिसार्ट में पहुंचे।शाम करीब पांच बजे विराट, अनुष्का और उनकी मां सरोज ऋषिकेश के शीशम झाड़ी स्थित स्वामी दयानंद आश्रम पहुंचे।

बता दें कि स्वामी दयानंद सरस्वती प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु थे। उनसे मुलाकात करने के लिए प्रधानमंत्री स्वयं यहां आए थे। बाद में स्वामी दयानंद सरस्वती ब्रह्मलीन हो गए। उन्होंने आश्रम पहुंचने के बाद सबसे पहले स्वामी दयानंद सरस्वती की समाधि स्थल पर उनकी प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की। उन्होंने यहां करीब 20 मिनट तक ध्यान भी लगाया।आश्रम परिसर में स्थित भगवान शंकर के मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना की आश्रम आगमन के बाद विराट, अनुष्का और उनकी मां सरोज ने दयानंद आश्रम के अध्यक्ष स्वामी साक्षातकृता नंद महाराज से आशीर्वाद लिया।

रात को वह यहीं आश्रम में ही प्रवास किया। शाम करीब साढ़े सात बजे उन्होंने आश्रम की रसोई में बना भोजन किया। उन्होंने अपने ही कक्ष में रोटी, सब्जी, खिचड़ी, कढ़ी खाई ।

आश्रम के प्रबंधक गुणानंद रयाल ने बताया कि आश्रम पद्धति के अनुरूप विराट व उनका परिवार यहां अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। आश्रम में नियमित होने वाली सुबह सात से नौ के बीच योग क्लास में भी वह शामिल होंगे।

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री ऋषिकेश के नजदीक प्रवास पर, पिछले 3 दिनों से बाबा रामदेव और बालकृष्ण के साथ कर रहे अपना समय व्यतीत



ऋषिकेश 27 जनवरी।  , बागेश्वर धाम के युवा संत एवम प्रवचनकर्ता धीरेंद्र शास्त्री अपने बोल बचनो से जनता और सोशल मीडिया पर लगातार लोकप्रिय होते जा रहे हैं , अचानक ही सोशल मीडिया पर आचार्य बालकृष्ण के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करके बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने पूरे देश में उत्तराखंड खासकर यमकेश्वर क्षेत्र पर मीडिया की निगाहें बना दी है ।

बताते चलें बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री लगातार अपने बयानों से देश में हिंदुत्व का झंडा बुलंद कर रहे हैं , गौरतलब है कि 3 दिनों से उत्तराखंड में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के साथ अपना समय व्यतीत कर रहे हैं और आज सुबह से ही यमकेश्वर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए अपना समय पतंजलि पीठ  के आचार्य और योग गुरु बाबा रामदेव और बालकृष्ण के सानिध्य में बिता रहे हैं।बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों तीन दिवसीय उत्तराखंड के दौरे पर हैं।

धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी है. धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि वे बागेश्ववर धाम में होने वाले विशेष यज्ञ के लिए साधु संतों को आमंत्रण देने के लिए उत्तराखंड आये हैं. धीरेंद्र शास्त्री हरिद्वार के विन्ध्यवासिनी आश्रम में रुके हुए हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने विन्ध्यवासिनी आश्रम से एक वीडियो जारी किया. जिस वीडियो में भी धीरेंद्र शास्त्री सनातन धर्म की बात कह रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन का जिक्र करते हुए कहा ‘कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे’. इसके बाद बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने हरिद्वार में आचार्य बालकृष्ण से भी मुलाकात की

।दो दिन से बाबा रामदेव के आश्रम में हैं धीरेंद्र शास्त्री: पंडित धीरेंद्र शास्त्री दो दिन से योग गुरु बाबा रामदेव के आश्रम में हैं. सूत्रों के अनुसार अभी वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के पैतृक गांव में बने बाबा रामदेव के नेचुरोपैथी सेंटर में हैं।

उत्तराखंड परिवहन कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर कर्मचारियों ने उत्तराखंड सहित मैदानी क्षेत्रों में जाने ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ वाली तमाम बसों का संचालन किया ठप्प, यात्रियों को करना पड़ रहा है कठिनाइयों का सामना



ऋषिकेश, 27 जनवरी‌  । उत्तराखंड परिवहन कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने ऋषिकेश उत्तराखंड सहित मैदानी क्षेत्रों में जाने ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ वाली तमाम बसों का संचालन सुबह 5:00 बजे से ठप्प कर दिया है।

जिसके कारण यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ऋषिकेश डिपो प्रभारी पी के भारती ने बताया कि ऋषिकेश डिपो से 67 बसों का संचालन उत्तराखंड व मैदानी क्षेत्रों के लिए किया जाता है ।

जिसमें हरिद्वार रुड़की देहरादून भी शामिल है । हड़ताल के कारण आज सुबह 5:00 से सभी बसों का संचालन बंद कर दिया गया है ।और तमाम कर्मचारी देहरादून में आयोजित धरने में शामिल होने के लिए नटराज चौक से नारेबाजी करते हुए रवाना हो गए ‌‌‌है।

जिसके कारण यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है, जिन्हें अपने गंतव्य के लिए टैक्सी मैक्सी एवं ट्रैकरों का सहारा लेना पड़ा है, जिसमें कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के साथ सरकारी व गैर सरकारी संस्था में काम करने वाले कर्मचारीयों के अतिरिक्त ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ यात्री भी शामिल है।

तीर्थ नगरी में लगी पठान फिल्म का हिंदू संगठनों ने किया विरोध पठान फिल्म से तीर्थ नगरी की भावनाओं को पहुंच रही‌ है ठेस -अजय‌ सिंह नगर कोतवाल को दिया सिनेमा घर मालिक के विरुद्ध ज्ञापन



ऋषिकेश, 25 जनवरी । ऋषिकेश तीर्थ नगरी में आज से लगी शाहरुख खान दीपिका पादुकोण की पठान फिल्म का विश्व हिंदू परिषद एवं भैरव सेना ने संयुक्त रूप से सिनेमा घर के बाहर प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया।

इस दौरान सिनेमा घर के मालिक द्वारा की गई अभद्रता को लेकर नगर कोतवाल को ज्ञापन भी दिया गया।

बुधवार की दोपहर विश्व हिंदू परिषद के मंत्री और विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री अजय सिंह भगवा, नगर संयोजक शक्ति वर्मा ,भैरव सेना के केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री, करण शर्मा, और बजरंग दल के नेतृत्व मैं ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर स्थित रामा पैलेस के बाहर सिनेमा घर में लगाई गई पठान पिक्चर का नारेबाजी कर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रकट किया ।

इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के अजय सिंह भगवाने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि ऋषिकेश तीर्थ नगरी है जहां इस प्रकार की फिल्म लगाकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाए जाने का कार्य किया गया है। जिसे हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।

इस मौके पर आशुतोष शर्मा ने कहा कि आज पूरे देश में हिंदू विरोधी एक मुहिम चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत कुछ तथाकथित साधुओं को हिंदू संतो के विरोध में खड़ा किया जा रहा है, तो वहीं तीर्थ नगरी ऋषिकेश में इस प्रकार की फिल्म दिखा कर हिंदुओं की भावनाओं को आहत किए जाने का कार्य किया जा रहा है। जिसे हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा और इसके लिए जन जागरण अभियान भी चलाया जाएगा।

प्रदर्शन करने वालों में भैरव सेना केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री, करण शर्मा, संजय पंवार, अन्नू राजपूत, अमन, जबर सिंह नगर मंत्री विश्व हिंदू परिषद, अजय पाठक, मनोज पाल ,विशाल वर्मा, पवन कुमार, प्रेम जुनेजा रायवाला मंडल उपाध्यक्ष विनोद सिंह, विश्व हिंदू परिषद राहुल कुमार ,अजय वर्मा, पंकज वर्मा ,हर्ष वर्मा, साहिल वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।,

ऋषिकेश आईडीपीएल से गायब हुई दो नाबालिग लड़कियां, ट्रेस करने पर मिली दिल्ली की लोकेशन महिला आयोग अध्यक्ष ने लिया संज्ञान



ऋषिकेश 23 जनवरी। ऋषिकेश थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आइडीपीएल से दो नाबालिग लड़कियां घर से लापता हो गई । पुलिस द्वारा लड़कियों की लोकेशन को ट्रेस करने पर उनको दिल्ली की लोकेशन मिली है।

नाबालिग लड़कियों के घर से लापता होने की सूचना पर महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने स्वतः संज्ञान लेते हुए इस मामले में पुलिस थाना ऋषिकेश प्रभारी खुशीराम पांडेय से फोन पर वार्ता की तथा मामले की जानकारी ली।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी खुशीराम पांडेय ने बताया कि बालिकाओं की लोकेशन ट्रेस कर ली गयी है जो कि दिल्ली है। बालिकाएँ दिल्ली के किसी एनजीओ के सम्पर्क में आई है जिन्होंने उनको CWC के साथ समन्वय से सुरक्षित रखा हुआ है। पुलिस जल्द उन्हें उनके माता पिता के सुपुर्द करा देगी।

मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष ने जांच के निर्देश दिए है तथा बालिकाओं की व उनके माता पिता की काउंसलिंग के लिए भी निर्देशित किया है।महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कडवाल ने बताया कि मामले की जाच के निर्देश पुलिस को दे दिए हैं कि साथ ही उन्होंने कहा की यह बहुत ही संवेदनशील मामला है आज आवश्यकता है कि माता पिता अपने बच्चों की मॉनिटरिंग अवश्य करें ताकि उनके क्रियाकलापों की जानकारी अवश्य मिलें।

कुसुम कंडवाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की आज समाज में गलत लोगों की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है, अतः हम सबको सावधान रहना चाहिए । उन्होंने पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसलिए ऐसे मामले की गहनता से जांच की जानी जरूरी है,इस प्रकार के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में पुलिस को सख्ताई बरतनी चाहिए कि इस प्रकार से बालिकाएँ लापता न हो।

साथ ही उन बच्चों के साथ साथ मातापिता के लिए यह आवश्यक है अपने दैनिक कार्यों के साथ  परिवार पर भी ध्यान दें और अपने बच्चों के साथ उचित समन्वय बना कर रखें।

ब्रेकिंग : ऋषिकेश ब्यासी के समीप अटाली के दरार प्रभावित क्षेत्र में आरवीएनएल ने‌ किया आमजन का प्र‌‌वेश निषेध – ऊंचाई क्षेत्र में स्थित पांच भवनों को ज्यादा नुकसान सुरक्षा की दृष्टि से तकनीकी जांच भी करवा ली गई है -भूपेंद्र सिंह



ऋषिकेश, 11 जनवरी ।ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर व्यासी के समीप स्थित अटाली गांव में भूधंसाव की स्थिति अभी स्थिर है। गांव के खेतों में आई बड़ी दरारों को देखते हुए आरवीएनएल ने ‌यहां आमजन का प्रवेश निषेध कर दिया गया है।

जिसके लिए रेल विकास निगम की ओर से आवश्यक व्यवस्था की गई है। ऊंचाई वाले क्षेत्र में स्थित पांच भवनों में ज्यादा दरारें आई हैं। करीब 85 परिवार वाले इस गांव के लोगों को मदद का इंतजार है।अटाली गांव में दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में अचानक भूधंसाव होने से खेतों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई थी।

इतना ही नहीं यहां के कई घरों में भी दरारें आ गई थी। यहां तक आंगन में भी बड़ी दरारें देखी गई। इस गांव में करीब 85 परिवार हैं और इतने ही घर हैं। करीब 15 घरों में दरारें आई हैं, गांव के ऊपरी क्षेत्र में स्थित लक्ष्मी देवी, प्रेम सिंह, इंदर सिं,ह गोविंद सिंह चौहान, जय सिंह पुंडीर के घरों में ज्यादा दरार आई है। जय सिंह पुंडीर और गोविंद सिंह चौहान के आंगन में बड़ी दरारें भी देखी गई हैं।

रेलवे विकास निगम की टीम ने इन सभी दरारों को चिन्हित करके इनमें लाल निशान लगा दिए थे। 22 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच दरार आने का क्रम जारी रहा। ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान में दरारें स्थिर है। लेकिन ग्रामीणों को आगे भी खतरे का पूरा अंदेशा है।

एक जनवरी को विभाग की टीम पूरे क्षेत्र का निरीक्षण कर चुकी है। सभी जगह दरारों की चढ़ाई नापी गई थी। अब इनमें कितनी वृद्धि हुई है इसे देखने के लिए 15 जनवरी को फिर से टीम यहां आएगी।खेतों में जहां भी दरार आई है, वहां से होकर जाने वाले रास्ते को विभाग की ओर से आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है।

सभी जगह चेतावनी के बोर्ड लगा दिए गए हैं। बकायदा पूरे क्षेत्र को चिन्हित कर कवर किया गया है। गांव में रहने वाले हरि सिंह, फोन सिंह, सुरेश सिंह, नरेंद्र सिंह, मोहन सिंह, मातवर सिंह आदि के खेतों और भवनों में कहीं ना कहीं दरारें आई हैं। रेल विकास निगम के ‌उप महाप्रबंधक, भूपेंद्र सिंह कहना है कि अटाली गांव में जहां भी दरारें आई हैं सभी जगह सुरक्षा के लिहाज से तकनीकी जांच कराई गई है। जिसकी अभी रिपोर्ट नहीं आई है। रेल परियोजना के कार्यस्थल पर कोई खतरा नहीं है।

टनल के काम से गांव को कोई खतरा नहीं है। विभाग की टीम सभी घरों की मानिटरिंग कर रही है। अब 15 जनवरी को फिर से गहनता के साथ मानिटरिंग होगी। यदि इसमें आगे कुछ और संभावना नजर आती है तो उचित निर्णय लिया जाएगा।

जोशीमठ और ब्यासी के अटाली गांव में आई दरारों का रेल परियोजना पर कोई प्रभाव नहीं, नागरिक रहें निश्चिंत – अजीत सिंह जोशीमठ में कोई रेल परियोजना स्वीकृत नहीं



ऋषिकेश 11जनवरी ।जोशीमठ के बाद ब्यासी के अटाली गांव में आई दरारों के प्रति लोगों को चिंता किए जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि रेल विकास निगम द्वारा तैयार की जा रही, ऋषिकेश करणप्रयाग परियोजना गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों की दृष्टि से पूरी तरह सुरक्षित है।

मंगलवार को यह बात रेल विकास निगम परियोजना के मुख्य प्रबंधक अजीत सिंह यादव, प्रबंधक ओपी मालगुडी और भूपेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से बातचीत के दौरान बताया कि जोशीमठ में रेल विकास निगम की कोई परियोजना प्रस्तावित नहीं है ।
उनकी परियोजना का कार्य ऋषिकेश करणपयाग के आगे शौकोट तक सीमित है, जिसका भूगर्भीय विभाग के साथ सभी विभागों द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर उसकी फीजिबिलिटी को परखा गया है।

उन्होंने बताया कि पहले यह सर्वे जोशीमठ तक किया गया था, परंतु उसमें जोशीमठ की ऊंचाई उनके के मापदंडों से अधिक थी। इसलिए इस परियोजना को ध्यान में रखते हुए पीपलकोटी तक सर्वे किया गया है। उनका कहना था कि अभी उनका कार्य शैकोट तक चल रहा है जिसकी सभी फिजिबिलिटी उनके मापदंडों के हिसाब से सही पाई गई है ।
उन्होंने कहा कि जोशीमठ और अटाली गांव में आई दरारों का रेल परियोजना पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा ,क्योंकि उनके द्वारा जो सुरंगों में कार्य किया जा रहा है। उसकी भौगोलिक स्थिति प्रत्येक घंटे में जांची जाती है।
उन्होंने बताया कि पहले यह परियोजना सोनप्रयाग तक ले जाई जानी थी। जिसका सर्वे भी किया गया था ,परंतु 19 मई 2022 को इस परियोजना को उनके मापदंडों पर किए गए सर्वेक्षण के बाद बंद कर दिया गया है।