ऋषिकेश के युवक और पुलिस की तत्परता के चलते हरियाणा से गुमशुदा 14 वर्षीय नाबालिक लड़की को सकुशल मिलाया उसके परिजनों से



  • ऋषिकेश 24 जनवरी। कल ऋषिकेश कोतवाली  में विकास पुत्र सदानंद निवासी ग्राम काड यम्केश्वर जिला पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी बनखंडी गली नंबर 4 ऋषिकेश देहरादून ने आकर सूचना दी कि मैं हरिद्वार से ऋषिकेश आने वाली बस में सवार था तो बस में एक लड़की उम्र लगभग 14 वर्ष बैठी थी जिसने मुझसे ऋषिकेश के बारे में पूछा तो मैंने उससे पूछा कि तुम कहां से आई हो और तुम्हारा नाम क्या है तो उस लड़की ने अपना नाम इशिका पुत्री सुरेंद्र यादव निवासी मकान नंबर 586 गली नंबर 2 झाड़सा रोड गुरुग्राम हरियाणा बताया तथा कहा कि मैं अपने घर से नाराज हो कर आई हूं संदेह होने पर इशिका को लेकर मैं थाने आया हूं।

जिस पर उक्त नाबालिक लड़की को महिला डेस्क कार्यालय में बैठाकर महिला कांस्टेबल के द्वारा पूछताछ की गई तो लड़की ने अपना नाम इशिका उपरोक्त बताया तथा बताया कि मैं घर से नाराज हो कर आई हूं जिस संबंध में लड़की से उसके पिता का मोबाइल नंबर की जानकारी कर फोन किया गया तो उसके पिता सुरेंद्र यादव द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अपनी लड़की के गायब होने के संबंध में नजदीकी थाने शिवाजी नगर गुरुग्राम में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।

जिस पर ऋषिकेश पुलिस के द्वारा थाना शिवाजी नगर गुरुग्राम पुलिस से संपर्क कर जानकारी ली गई जिसके पश्चात थाना शिवाजी नगर गुरुग्राम पुलिस एवं नाबालिक लड़की के परिजन कोतवाली ऋषिकेश उपस्थित आए तथा नाबालिक लड़की को उसके परिजनों एवं थाना शिवाजी नगर गुरुग्राम पुलिस के द्वारा सकुशल सुपुर्द किया गया।

कोर्ट के आदेश पर न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिकेश की उपस्थिति में पुलिस विभाग द्वारा अवैध शराब के कुल 4092 लीटर के अवैध जखीरे को किया नष्ट



ऋषिकेश 23 जनवरी। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार कोतवाली ऋषिकेश माल खाना से अवैध शराब के कुल 147 माल का निस्तारण किया गया, कुल 4092 लीटर शराब को नष्ट किया गया। 

ऋषिकेश थाना  के अंतर्गत मादक पदार्थों व शराब की तस्करी को रोकते हुए अवैध शराब के जखीरे  लगातार पकड़े जा रहे थे।  जिनकी बरामदगी से जिसमें देशी और विदेशी शराब सम्मिलित थी। उसको आज माननीय न्यायालय ऋषिकेश के आदेशानुसार  अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिकेश के समक्ष प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश रवि कुमार सैनी की उपस्थिति में कोतवाली ऋषिकेश के माल खाना से अवैध शराब के कुल 147 माल का निस्तारण किया गया। जिसमें
1- अंग्रेजी शराब-3127 लीटर
2- देसी शराब-805 लीटर
3- कच्ची शराब- 160 लीटर
सहित कुल 4092 लीटर शराब को नष्ट किया गया। 

आप ,अकाली दल ,उजपा के प्रत्याशी सोमवार को करेंगे नामांकन पत्र दाखिल आप, भाजपा, अकाली दल, उजपा, और यूकेडी सहित चार निर्दलीयों ने अभी तक कुल 15 नामांकन पत्र खरीदे



ऋषिकेश, 23 जनवरी  । वर्ष 2022 उत्तराखंड चुनाव को लेकर ऋषिकेश विधानसभा 24 के लिए सोमवार को तहसील स्थित निर्वाचन कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष आप पार्टी, अकाली दल, उत्तराखंड जनता पार्टी ,के प्रत्याशी सहित तीन लोग अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में प्रारंभ चुनाव प्रक्रिया के दौरान आप पार्टी के घोषित प्रत्याशी डॉ राजे नेगी, अकाली दल मान के जगजीत सिंह उत्तराखंड जनता पार्टी के अनूप सिंह राणा अपना नामांकन पत्र चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने प्रस्तावों के साथ करेंगे यहां यह भी बताते चलें कि पिछले दो दिनों में चुनाव के दावेदारों द्वारा 15 नामांकन पत्रों की खरीदारी की गई है।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 जयंती के अवसर पर सुभाष क्लब ऋषिकेश की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का हुआ अयोजन 



ऋषिकेश 23 जनवरी। आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 जयंती के अवसर पर सुभाष क्लब ऋषिकेश  की ओर से इक पुष्पांजलि, भावांजलि एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का अयोजन  किया गया ।
कोविड-19 की गाइड लाइनों के अनुपालन में तथा चुनाव आचार सहिता के चलते इस कार्यक्रम को सूक्ष्म रूप से सुभाष चौक ऋषिकेश पर आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में सुभाष क्लब के वरिष्ठ सदस्य योगेश शर्मा ने नेता जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि  नेता जी का जन्म 23 जनवरी 1897 कटक उड़ीसा में हुआ था , वह आजादी के गरम दल के नायक थे नेताजी का मानना था कि आजादी अहिंसा के मार्ग पर प्राप्त नहीं हो सकती उसके लिए हमें संघर्ष करना होगा इसलिए उन्होंने नारा दिया कि “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ” और इसी मार्ग पर चलते हुए उन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी ।जिससे अग्रेजों के दांत खट्टे हो गए और उन्होंने भारत देश आजाद करने का निर्णय लिया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक मनोज कुमार गुप्ता ने कविता पाठ करते हुए कहा कि ” शीश झुकाकर अम्बर तुमको अर्पित श्रद्धा सुमन ,हे ! तेजस्वी ओजस्वी मानव तुमको हमारा शत शत नमन । तथा हमें उनके आदर्शो पर चलना चाहिए ।

इस अवसर पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राहुल शर्मा, दिनेश गुप्ता, योगेश शर्मा, राकेश शर्मा, दिनेश शर्मा, पंकज जैसवाल, विष्णु गुप्ता, प्रदीप, विश्वास जोशी, विजय सिंघल, ललित सक्सेना, प्रखर शर्मा, शिखर शर्मा, साकेत शर्मा, रचित गुप्ता, लव गुप्ता, कुश गुप्ता, संदीप सक्सेना, मुंशीराम शर्मा, गोपाल पाण्डेय , हैप्पी गवाड़ी, सीताराम बंटी,राजू आदि उपस्थित थे। 

जमीन के मामले में व्यवसायी ने लगाया महापौर पर 25,00,000 रुपए रिश्वत लेने का आरोप,



ऋषिकेश/ हरिद्वार। 22जनवरी। नगर निगम महापौर पर व्यापारी द्वारा इक जमीन के मामले में उसका पट्टा नवीनीकरण करने के बदले में 2500000 रुपए  रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। यह आरोप रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल पर रुड़की शहर के व्यवसायी सुबोध गुप्ता ने लगाया है।

रुड़की कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान के अनुसार व्यवसायी सुबोध गुप्ता ने  रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि

1942 से 1957 के बीच में तीन अलग-अलग दस्तावेजो द्वारा नगर पालिका ने राजपुताना में एक भूमि मथुरादास पुत्र सेवकराम व ओमप्रकाश पुत्र मथुरादास के नाम की थी। उसके बाद से यह भूमि उनके नाम स्थानांतरित हो गई। तब से ही उनके नाम से चली आ रही है।

चूंकि यह लीज 30 वर्षों के लिए थी जिसके नवीनीकरण के लिए नगर निगम में प्रार्थना पत्र दिया, जिसका निर्णय बोर्ड बैठक में होना था।लेकिन निगम द्वारा कई बैठक आयोजित ना होने पर उन्होंने हाईकोर्ट में फरियाद लगाई। हाईकोर्ट के आदेश के बाद बैठक का आयोजन किया गया।जिसके बाद वह मामला बोर्ड बैठक में रखने के लिए महापौर गौरव गोयल से मिले थे।

आरोप है कि भूमि की लीज के नवीनीकरण के एवज में महापौर गौरव गोयल ने उनसे 25 लाख की मांग की। सुबोध गुप्ता के अनुसार वह बिना कुछ कहे वापस चले आए। उसके बाद दो अलग-अलग मोबाइल नंबर से उनके पास फोन आया और पैसे की मांग की गई। पैसे नहीं देने पर धमकी दी गई कि उन्हें करोड़ों की संपत्ति से हाथ धोना पड़ेगा।

सुबोध गुप्ता ने तहरीर में यह भी बताया कि इस बात की पुष्टि उस वायरल ऑडियो से भी होती है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। सुबोध गुप्ता ने मामले में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

जबकि इस मामले में दूसरी तरफ महापौर गौरव गोयल का कहना है कि उन्हें उनके खिलाफ कोई तहरीर की कोई जानकारी नहीं है। फिर भी यदि किसी ने उनके खिलाफ कोई शिकायत की है तो इसकी पूरी और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

अंबाला से ऋषिकेश आत्महत्या करने आई नाबालिक लड़की को बचाने वाले ऑटो चालक को रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल क्लब ने किया सम्मानित



अंबाला से ऋषिकेश आत्महत्या करने आई नाबालिक लड़की को बचाने वाले ऑटो चालक को रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल क्लब ने किया सम्मानित

ऋषिकेश,21जनवरी । रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल क्लब के सदस्यों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी के कार्यालय में एक ऑटो चालक द्वारा अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए मां बाप की डांट से नाराज होकर पटियाला पंजाब से ऋषिकेश में आत्महत्या करने आई, नाबालिक लड़की को बचाए जाने पर सम्मानित किया गया।

पुलिस क्षेत्राअधिकारी डीसी ढोंडियाल ने बताया कि विगत 19 जनवरी को ऑटो चालक लाला पुत्र राम आसरे निवासी गली नंबर 2 सुभाष नगर बनखंडी ऋषिकेश अपने ऑटो रजिस्ट्रेशन नंबर UK14TC2505 से एक नाबालिग लड़की को लेकर कोतवाली हाजा पहुंचे थे ,जिसने सूचना दी थी, कि उक्त लड़की के द्वारा बस अड्डे से मेरा ऑटो बुक कर गंगा जी जाने की बात कही गई थी, जिस को मानसिक रूप से परेशान देखकर बातचीत करने की आधार पर मुझे लड़की के द्वारा अनहोनी घटना घटित कर लेने की आशंका के मद्देनजर मैं इस लड़की को लेकर कोतवाली आए| जिसके पश्चात उक्त लड़की से पूछताछ करने के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त लड़की अपने घर पटियाला पंजाब से अपने परिवार जनों के डांटने पर अपने परिवार जनों से नाराज होकर बिना बताए घर से भागकर ऋषिकेश आ गई । लड़की से बातचीत तथा पूछताछ करने के आधार पर प्रतीत हुआ कि, उक्त लड़की मानसिक रूप से परेशान होकर गंगा जी में कूदकर आत्महत्या करने जा रही थी ।जिसको ऑटो चालक लाला के द्वारा अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए कोतवाली लाया ।जानकारी करने पर ज्ञात हुआ उक्त लड़की का नाम मनीषा पत्नी धर्मवीर निवासी छंद रोड दाना मंडी पटियाला पंजाब उम्र 16 वर्ष है| जिसके पश्चात पटियाला पुलिस पंजाब से संपर्क कर उक्त नाबालिक लड़की के परिजनों से संपर्क किया गया जिसके पश्चात  दिनांक 20 जनवरी 2022 को नाबालिक लड़की के परिजन कोतवाली ऋषिकेश पर उपस्थित हुए तथा उक्त नाबालिक लड़की को उसके परिजनों के सुपुर्द सकुशल किया गया था।

जिसके बाद आज रोटरी ऋषिकेश सेंटर के सदस्यों ने चालक को सम्मानित किया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष संजय सकलानी,  विजय पाल रावत, विजय रावत,  राजीव खुराना, सचिव विकास गर्ग, कोषाध्यक्ष देवव्रत अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष दीपक कुमार तायल, पूर्व अध्यक्ष हितेंद्र पवार ,सीए संकेत गोयल ,हैप्पी गावड़ी सहित ऑटो यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र लांबा उर्फ टीटू आदि उपस्थित थे ।

नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में भाजपा, आप, अन्य सियासी दलों के अलावा निर्दलीयों ने भी  नामांकन पत्र खरीद कर चुनावी रण में ठोकी ताल -कुल 6 उम्मीदवारों द्वारा 11 नामांकन पत्रो को खरीदा गया



ऋषिकेश, 21 जनवरी । उत्तराखंड में आगामी 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के दौरान 21 जनवरी से प्रारंभ नामांकन प्रक्रिया के चलते ऋषिकेश विधानसभा 24 के लिए पहले दिन भारतीय जनता पार्टी ,आम आदमी पार्टी, अकाली दल , उत्तराखंड जनता पार्टी, के अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन पत्र खरीदे ।

शुक्रवार से प्रारंभ उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 की चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए जहां निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी इसी दौरान  ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में अकाली दल के जगजीत सिंह और उत्तराखंड जनता पार्टी के अनूप सिंह राणा, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ राजे सिंह नेगी के लिए लालमणि रतूड़ी द्वारा तीन सेट , वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल के लिए अमित वस्त द्वारा 4 सैट नामांकन पत्र की खरीद की गई। इनके अलावा  निर्दलीय प्रत्याशी संजय श्रीवास्तव और भूपेंद्र कुकरेती ने भी तहसील परिसर में रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष मे स्वयं उपस्थित होकर नामांकन पत्रो की खरीदारी की।

ऋषिकेश की रिटर्निंग अधिकारी अपूर्वा पांडे ने बताया कि इन सभी लोगों द्वारा नामांकन पत्र खरीदे गए हैं । यहां यह भी बताते चलें कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से अकाली दल और उत्तराखंड जनता पार्टी के प्रत्याशी पहली बार चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं।

 

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के 2 उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन पत्र – अकाली दल और उत्तराखंड जनता पार्टी पहली बार उतरेगी चुनाव मैदान में



ऋषिकेश, 21 जनवरी । उत्तराखंड में आगामी 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के दौरान आज से प्रारंभ नामांकन प्रक्रिया के चलते ऋषिकेश विधानसभा 24 के लिए पहले दिन अकाली दल और उत्तराखंड जनता पार्टी के दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदे ।

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 की चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए जहां निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी इसी दौरान आज से प्रारंभ ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में अकाली दल के जगजीत सिंह और उत्तराखंड जनता पार्टी के अनूप सिंह राणा ने तहसील परिसर में रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष मे स्वयं उपस्थित होकर नामांकन पत्रो की खरीदारी की।

ऋषिकेश की रिटर्निंग अधिकारी अपूर्वा पांडे ने बताया कि दोनों लोगों द्वारा नामांकन पत्र खरीदे गए हैं । यहां यह भी बताते चलें कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से अकाली दल और उत्तराखंड जनता पार्टी के प्रत्याशी पहली बार चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं।

ऑटो चालक की सूझबूझ से ऋषिकेश गंगा जी में आत्महत्या करने आई लड़की की बची जान



ऋषिकेश 20 दिसंबर। परिवार जनों के डांटने पर अपने परिवार जनों से नाराज होकर बिना बताए घर से भागकर ऋषिकेश आकर मानसिक रूप से परेशान होकर गंगा में कूदकर आत्महत्या करने जा रही एक नाबालिक लड़की को एक ऑटो चालक की सूझबूझ से बचा लिया गया है। 

ऋषिकेश कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि ऑटो चालक लाला पुत्र राम आसरे निवासी गली नंबर 2 सुभाष नगर बनखंडी ऋषिकेश अपने ऑटो रजिस्ट्रेशन नंबर UK14TC2505 से एक नाबालिग लड़की को लेकर कोतवाली हाजा पहुंचे तथा सूचना दी कि उक्त लड़की के द्वारा बस अड्डे से मेरा ऑटो बुक कर गंगा जी जाने की बात कही गई जिस को मानसिक रूप से परेशान देखकर बातचीत करने की आधार पर मुझे लड़की के द्वारा अनहोनी घटना घटित कर लेने की आशंका के मद्देनजर मैं इस लड़की को लेकर कोतवाली पर आया हूं।

जिसके पश्चात उक्त लड़की से पूछताछ करने के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त लड़की अपने घर पटियाला पंजाब से अपने परिवार जनों के डांटने पर अपने परिवार जनों से नाराज होकर बिना बताए घर से भागकर ऋषिकेश आ गई है| लड़की से बातचीत तथा पूछताछ करने के आधार पर प्रतीत हो रहा है उक्त लड़की मानसिक रूप से परेशान होकर गंगा जी में कूदकर आत्महत्या करने जा रही थी जिसको ऑटो चालक लाला के द्वारा अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए कोतवाली लाया गया है।

जानकारी करने पर ज्ञात हुआ उक्त लड़की का नाम मनीषा पत्नी धर्मवीर निवासी छंद रोड दाना मंडी पटियाला पंजाब उम्र 16 वर्ष है| जिसके पश्चात पटियाला पुलिस पंजाब से संपर्क कर उक्त नाबालिक लड़की के परिजनों से संपर्क किया गया जिसके पश्चात नाबालिक लड़की के परिजन कोतवाली ऋषिकेश पर उपस्थित हुए तथा उक्त नाबालिक लड़की को उसके परिजनों के सुपुर्द सकुशल किया गया। 

विधानसभा चुनाव 2022 : ऋषिकेश तहसील में करेंगे प्रत्याशी अपने 2 समर्थकों के साथ नामांकन पत्र सुबह 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक दाखिल -ऑनलाइन के साथ प्रत्याशी को हार्ड कॉपी भी जमा करनी होगी



ऋषिकेश, 20 जनवरी। 2022 विधानसभा चुनाव के चलते 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के दृष्टिगत कल  से होने वाले प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया के दौरान स्थानीय प्रशासन कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी तैयारियों को अमली जामा पहना दिया है।

जिसके अंतर्गत ऋषिकेश तहसील के उप जिलाधिकारी के न्यायालय को रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में तब्दील कर दिया गया है। जहां सभी प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे । यह जानकारी रिटर्निंग अधिकारी अपूर्व पांडे ने देते हुए बताया कि ऋषिकेश तहसील में चुनाव 2022 के लिए होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र सुबह 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक दाखिल करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों को नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के लिए ऑनलाइन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। परंतु उन्हें एक प्रति हार्ड कॉपी के रूप में जमा करनी अनिवार्य है ।उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रत्याशी को अपने नामांकन पत्र की तीन कॉपी जमा करनी होगी जिस में आए हुए के ब्योरे के साथ अपराधिक रिकॉर्ड भी जमा करना होगा।

-प्रत्याशी सहित 3 लोग ही नामांकन पत्र कक्ष में करेंगे प्रवेश

रिटर्निंग अधिकारी अपूर्व पांडे ने यह भी बताया कि नामांकन पत्र जमा करने के दौरान प्रत्याशी और उसके 2 समर्थक ही कक्ष में उपस्थित रहेंगे।

-नामांकन कक्ष से 100 गज की दूरी पर लोगों को रोकने के लिए बनाई गई है वैरी कैटिंग

ऋषिकेश तहसील में बनाए गए नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के दौरान निगरानी के लिए कॉस्को सीसीटीवी कैमरे के साथ डिजिटल लैपिंग किए जाने के लिए पूरी तरह तैयार कर दिया गया है ।कोविड-19 का पालन कराए जाने के लिए सभी की थर्मल स्क्रीनिंग ,करवाये जाने के साथ दस्ताने भी दिए जाएंगे ।