बीजेपी वीरभद्र मंडल महिला मोर्चा की ओर से तीज त्यौहार बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया



ऋषिकेश 20 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा वीरभद्र मंडल में स्थित मॉर्निंग गर्ल्स स्कूल में तीज का त्यौहार बड़े ही धूमधाम और हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया ।

जिसमें भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रोमां सहगल और भाजपा ऋषिकेश जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा  की धर्मपत्नी बबीता राणा  ने सहभागिता करी।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में  जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा  की धर्मपत्नी बबीता राणा  एवं सम्मानित मंडल अध्यक्ष  सुरेंद्र प्रताप सिंह की धर्मपत्नी बिंदु सिंह भी रही ।

कार्यक्रम मैं महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रोमा सहगल  और जिला आईटी प्रभारी रिंकी राणा  एवं वीर वीरभद्र मंडल मैं निवास करने वाली सभी बहने मॉर्निंग बेल स्कूल की अध्यापिका गण की उपस्थिति रही।कार्यक्रम संयोजक महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष एवं मॉर्निंग बेल्स स्कूल की प्रधानाचार्य  प्रभा थपलियाल द्वारा बहुत ही सुंदर कार्यक्रम रखा गया स्कूल की सभी अध्यापिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी संपूर्ण सहभागिता निभाई ।

इस अवसर पर महिलाओं को तीज की हार्दिक बधाई व शुभकामना देते हुए प्रधानाचार्य प्रभा थपलियाल कहा कि यह कार्यक्रम आम महिलाओं के साथ खास महिलाओं के मिलन का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि हमारे त्योहार संस्कृति व सद्भावना का संदेश देते हैं तथा सभी को साथ मिलकर आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देते हैं।

इस अवसर पर वीरभद्र मंडल की भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष निर्मला उनियाल, पुनीता भंडारी, पूनम डोभाल, शशि समल्टी आदि महिला उपस्थित थी।

शिक्षा के विस्तार के लिए लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ग्रामीण क्षेत्र की ओर हुआ अग्रसर, छात्रों की तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल को दी कंप्यूटर की सुविधा 



ऋषिकेश 11 अगस्त।  शिक्षा को विस्तार देते हुए और छात्रों के तकनीकी ज्ञान को बढ़ाने के लिए लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा अब ग्रामीण क्षेत्र की ओर भी अग्रसर हो चले हैं ।उसी कड़ी में आज लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सदस्यों द्वारा रायवाला ग्रामीण क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में कम्प्यूटर दिया गया।

लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सदस्यों ने एक उत्कृष्ट पहल की है और रायवाला ग्रामीण क्षेत्र में स्थित स्थानीय स्कूल को एक कंप्यूटर की भरपूर आवश्यकता के अनुसार प्रदान किया है।

इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष लायंस सुशील चाबड़ा ने बताया कि कंप्यूटर का यह उपहार छात्रों के शिक्षात्मक विकास को बढ़ावा देने और उन्हें तकनीकी ज्ञान में सुधार करने में मदद करेगा।लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने इस पहल के माध्यम से समाज के उत्थान में अपनी भूमिका को सजग रखने का संकल्प दिखाया है।

क्लब सचिव लायंस सुमित चोपड़ा ने बताया कि इस सशक्त पहल के पीछे लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सदस्यों की मेहनत और संघर्ष का महत्वपूर्ण योगदान है। उनका समर्पण और उत्कृष्ट प्रयास ने समाज के उत्थान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

कार्यक्रम में लविश अग्रवाल, राही कपाड़िया, अतुल जैन, गुड्डू सिंह ,सागर ग्रोवर आदि मौजूद थे।

डीएम ने नगर निगम ऋषिकेश को 72 सीढ़ी से अतिक्रमण हटाने के लिए दिए निर्देश, संजय झील के विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ ऋषिकेश लक्कड़घाट स्थित खाली पड़े तालाबों में जनहित योजनाओं को लेकर भी दिए दिशा निर्देश, जिला गंगा सुरक्षा समिति कि बैठक हुई आयोजित 



ऋषिकेश/देहरादून दिनांक 26 जुलाई ।  जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जिला गंगा सुरक्षा समिति कि बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने पूर्व बैठक में दिए गये निर्देशों के क्रम में कृत कार्यवाही की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने खदरी खड़क माफ सुरक्षा तटबंदीय कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि वर्षाकाल तक वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

ऋषिकेश में नालों के टैपिंग कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि टैपिंग कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

जिलाधिकारी ने 72 सीढ़ी से अतिक्रमण हटाने के निर्देश नगर निगम ऋषिकेश को दिए। उन्होंने नगर निगम ऋषिकेश के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नदी एवं नदी तट तथा खुले में कूड़ा ना डाला जाए इसके लिए प्रभावी व्यवस्था बनाई जाए तथा खुले में कूड़ा फेंकने वालो पर कार्यवाही करें। उन्होंने ग्रीन बैल्ट विकसित करने हेतु निर्देश दिये जिसके क्रम में अवगत कराया गया कि समृति वन को ग्रीन बैल्ट के अंतर्गत विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को कूडा उन्मूलन अभियान के साथ ही पॉलीथीन पर प्रभावी अभियान चलाने निर्देश दिये।

बैठक में समिति के सदस्य द्वारा नमामि गंगे योजना के तहत ऋषिकेश लक्कड़घाट स्थित 26 एमएलडी एसटीपी के निकट भूमि पर खाली पड़े तालाबों में जनहित योजनाओं यथा साहसिक पर्यटन नोकायान एवं तालाबों को मत्स्य पालन की संभावनाओं के दृष्टिगत मुआवना किया जा चुका है जिस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने संजय झील के विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि कार्यों में तेजी लाई जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि टपकेश्वर के समीप सीवर लाईन कार्यों को नमामि गंगे में प्रस्तावित करें साथ ही जिला विकास अधिकारी, जल निगम एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को मौका मुआवना करने के निर्देश दिए।

बैठक में नगर आयुक्त नगर निगम राहुल गोयल, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल,उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, पर्यावरणविद विनोद जुगलान, समिति के सदस्य सुदामा सिंघल, सहायक अभियन्ता सिंचाई, वन विभाग से स्पर्श काला, पेयजल निगम आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

आईडीपीएल परिसर को खाली कराने की कार्रवाई हुई शुरू,  भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सुबह से गरजी एक साथ दर्जन भर जेसीबी, विरोध में लोगों ने ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर लगाया जाम, भगदड़ में एक ‌74 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति हुए घायल



ऋषिकेश,‌‌ 23 जुलाई ‌। औषधि निर्माण संस्थान आइडीपीएल के भवनों में आईडीपीएल संस्थान बंद होने के बावजूद भी कब्जा जमाए लोगों से भवन खाली कराए जाने को लेकर प्रशासन की‌‌ एक दर्जन से अधिक जेसीबी रविवार की सुबह से‌ भारी पुलिस बल की मौजूदगी में गरजनी शुरू हो गई।

 

जिन्होंने आईडीपीएल के अधिकारियों के भवनों को को पूरी तरह जमींदोज कर दिया है। कुल 15 मकानो‌ं को जमीं रोज कर दिया है। इससे पहले 50 भवनों को प्रशासन द्वारा खाली करा लिया गया है।इस बीच भगदड़ में एक 74 वर्षीय‌ वृद्ध‌ गिरकर घायल हो गए जिन्हें राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती किया गया है ।

वही ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ ध्वस्तीकरण का विरोध करने पहुंचे, आईडीपीएल आवास ‌बचाओ समिति के लोगों को पुलिस ने मौके से भगा दिया। जिन्होंने ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर जाम लगा दिया और स्थानीय विधायक सहीत सरकार के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी।

प्रशासन की टीम का नेतृत्व कर रहे,अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. शिव कुमार बरनवाल, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश सौरव असवाल, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय, एसीएफ वन विभाग स्पर्श काला, महाप्रबंधक पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ‌शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मौजूद है।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पहले सभी भवनों को खाली करा लिया गया था। उनका कहना था कि आइडीपीएल कालोनी वीरभद्र की 899.53 एकड़ भूमि की लीज समाप्त हो जाने के बाद राज्य सरकार को इस संपत्ति का कब्जा दिलाया जाएगा।

जिसे लेकर जिलाधिकारी देहरादून सोनिका ने आईडीपीएल के प्रशासन को अवगत करा दिये जाने के साथ आवासों में रह रहे लोगों को अनाउंसमेंट कर सूचित ही नहीं किया अपितु समाचार पत्रों में नोटिस भी छापा गया था। उनका कहना था कि खाली कराए जा रहे भूखंड की 27 नवंबर 2021 को इस भूमि की लीज समाप्त हो चुकी है। लेकिन अभी तक यह भूमि वन विभाग को नहीं सौंपी गई है।

प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून नीतीश मणि त्रिपाठी ने भूमि को खाली कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल के साथ उपस्थित है। इसी के साथ मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी उपलब्ध है, प्रशासन द्वारा की जा रही ध्वस्तिकरण की कार्रवाई का‌ अपडेट अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. शिव कुमार बरनवाल, मौके से ही जिलाधिकारी सोनिका को दे रहे थे वही इस बीच जब सुबह प्रशासन द्वारा भवनों को गिराए जाने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो उस समय भगदड़ में 74 वर्षीय अनिल टंडन सड़क पर गिरकर घायल हो गए जिन्हें राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

विख्यात एथलीट पीटी उषा पहुंची परमार्थ निकेतन गुरूकुल के आचार्यो एवं ऋषिकुमारों ने ”उड़न परी” पीटी उषा का किया अभिनन्दन



ऋषिकेश, 22 जुलाई‌ । क्वीन ऑफ इंडियन ट्रैक, भारत का गौरव विख्यात एथलीट पीटी उषा सपरिवार परमार्थ निकेतन पहुंची, जहां परमार्थ गुरूकुल के आचार्यों और ऋषिकुमारों ने पुष्पवर्षा और शंख ध्वनि से उनका अभिनन्दन किया।

पीटी उषा ने वर्ष 1979 से ही खेल के प्रति अपना जुनून, जज्बा और अद्भुत प्रतिभा का जौहर पूरे विश्व के सामने दिखाया। उनकी अद्म्य खेल प्रतिभा से पूरा भारत गौरान्वित महसूस करता है।सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट पीटी उषा ने परमार्थ निकेतन गंगा तट पर वेद मंत्रों के पाठ के साथ माँ गंगा का पूजन व अभिषेक कर माँ गंगा का आशीर्वाद लिया।

पिट्सबर्ग, पेंसिल्वेनिया की धरती से परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती संदेश दिया कि भारत की बेटी पीटी उषा ने दिखा दिया कि भारत की बेटियाँ ऊँची से ऊँची उड़ान भर सकती है, वह अपने सपनों के आसमान को छू सकती है। भारत की बेटियाँ केवल सपने देखती ही नहीं बल्कि उसे पूरा भी करती है। पीटी उषा ने दिखा दिया कि अगर हमारे अन्दर जज्बा, जुनून और लगन हो तो सब कुछ हसिल किया जा सकता है।

स्वामी ने संदेश दिया कि पीटी उषा ने पूरे भारतवर्ष को गौरवान्वित किया है, इसलिये बेटियों की कल्पना, कल्पना न रह जायें, उनका सपना, सपना न रह जायें बल्कि वे जीवन की हर ऊँचाई को वह छू सके इसलिये उन्हें उचित सुरक्षा और शिक्षा देना जरूरी है। आज के युग में बेटियों को ’’संरक्षण नहीं, संसाधन चाहियें’’, सामान नहीं सम्मान चाहिये। वे प्रतिभाशाली और अद्म्य साहसी हैं परन्तु एक कटु सत्य यह भी है कि आज भी कई स्थानों पर बेटियों पर बेटों जैसा विश्वास, शिक्षा और सम्मान नहीं किया जाता। बेटियों को सुरक्षित व सम्मान युक्त वातावरण देना समाज की सोच पर निर्भर करता है। सोच बदलेगी तो ही बेटियों का संघर्ष, प्रतिभा और चुनौतियाँ दिखाई देगी। भारतीय महिलाओं की उपलब्धियों की सूची बहुत बड़ी है बस उस पर गौर करने की जरूरत है। हमारी बेटियाँ किसी से कमतर नहीं है बस उन पर विश्वास करने की आवश्यकता है।’पीटी उषा ने अपनी मेहनत, लगन और काबिलियत के बल पर अनेक कीर्तिमान स्थापित कर न सिर्फ देश का मान बढ़ाया है बल्कि भारत की बेटियों के लिए भी एक मिसाल कायम की है। उन्होंने भारत को कई स्वर्णपदक दिलवाकर पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है।भारत की बेटी पीटी उषा अपनी ‘उषा अकादमी’ द्वारा भारतीय एथेलेट्स निर्माण करने का कार्य कर रही हैं जो अत्यंत गौरव का विषय है।

पीटी उषा ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती द्वारा वैश्विक स्तर पर किये जा रहे ,पर्यावरण और मानवता की सेवा कार्यों के की सराहना करते हुये कहा कि परमार्थ निकेतन में अध्यात्म और सेवा का अद्भुत संगम है।

इस अवसर पर पी.टी.उषा, श्रीनिवासन, रामकृष्णन, पुष्पा, रामकृष्णन, सुनैना और परिवार के अन्य सदस्य आयें, उन्होंने स्वामी की कुटिया में ध्यान कर उस दिव्य आध्यात्मिक शक्तियों का अनुभव किया।

23 जुलाई को खाली होगी आइडीपीएल , आवासीय और कार्यालय भवन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को लगेगी 10जेसीबी, डीएम की अगुवाई में बनी रणनीति, आइडीपीएल वासियों ने रेंज कार्यालय पर किया प्रदर्शन



ऋषिकेश 22 जुलाई। आइडीपीएल परिसर में स्थित आवासीय और कार्यालय भवन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रविवार को अमल में लाई जाएगी।

जिलाधिकारी देहरादून सोनिका की अध्यक्षता में आयोजित सभी प्रमुख अधिकारियों की बैठक में इसे लेकर व्यापक रणनीति तैयार की गई। संस्थान प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि वह शनिवार तक सभी मशीनें, कार्यालय पत्रावली व अन्य सामग्री को वहां से हटा लें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से इस कार्य के लिए व्यापक पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। आइडीपीएल कालोनी वीरभद्र की 899.53 एकड़ भूमि की लीज समाप्त हो जाने के बाद राज्य सरकार को इस संपत्ति का कब्जा दिलाया जाएगा। जिसे लेकर जिलाधिकारी देहरादून सोनिका की अध्यक्षता में देहरादून जिला मुख्यालय में बीते गुरुवार को सभी प्रमुख अधिकारियों की बैठक बुलाई गई। जिसमें अवगत कराया गया कि 27 नवंबर 2021 को इस भूमि की लीज समाप्त हो चुकी है। अब तक यह भूमि वन विभाग को नहीं सौंपी गई है। प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून नीतीश मणि त्रिपाठी ने भूमि को खाली कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की मांग की। आइडीपीएल के महाप्रबंधक संजय कुमार सिन्हा ने उक्त भूमि को आवंटित और कर्मचारियों से खाली कराए जाने को लेकर असमर्थता व्यक्त की।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बैठक में कहा कि कार्रवाई के लिए अंतिम डेडलाइन की सूचना व्यापक रूप से प्रचारित प्रसारित कर दी जाए। 23 जुलाई को कार्रवाई अमल में लाई जाए। मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी सोनिका ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को इस कार्रवाई के लिए 22 जुलाई की शाम तक 10 जेसीबी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी ऋषिकेश और उपप्रभागीय वनाअधिकारी को लोनिवि से समन्वय में बनाने के लिए कहा गया।वन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग शनिवार की सुबह दस बजे सभी को आवास खाली करने के लिए सूचित करेंगे। 23 जुलाई रविवार की सुबह आठ बजे से संयुक्त टीम के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू होगी जिसमें आइडीपीएल के महाप्रबंधक और सक्षम अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी ने आइडीपीएल के महाप्रबंधक को सभी मशीनें व अन्य सामग्री को शनिवार तक हटाने के लिए निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि संयुक्त टीम के अधिकारी प्रतिदिन होने वाली कार्रवाई का अपडेट उपलब्ध कराएंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. शिव कुमार बरनवाल, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश सौरव असवाल, डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय शालिनी नेगी, एसीएफ वन विभाग स्पर्श काला, महाप्रबंधक आइडीपीएल संजय कुमार सिन्हा, पुलिस क्षेत्राधिकारी डोईवाला एके शर्मा, डिप्टी मैनेजर आइडीपीएल अमित शर्मा, डिप्टी मैनेजर इलेक्ट्रिक आइडीपीएल राजीव कुमार सिंघल आदि मौजूद रहे।वहीं दूसरी ओर रेंज कार्यालय वन विभाग ऋषिकेश की ओर से बीते गुरुवार को कालोनी को खाली कराने के लिए क्षेत्र में वाहन के माध्यम से मुनादी कराने की कोशिश की। उपस्थित नागरिकों ने विभाग की टीम को बैरंग लौटा दिया और मौजूद कर्मचारियों से आदेश दिखाने को कहा। इस मामले में स्थानीय लोग ने ऋषिकेश स्थित रेंज कार्यालय पहुंचकर धरना दिया और विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।

आवासीय कल्याण समिति की ओर से अध्यक्ष रामेश्वरी चौहान और सचिव सुनील कुटलैहडिया रेंज अधिकारी डीएस पुंडीर को ज्ञापन सौंपा।

महापौर ने लगाया जनता दरबार लगा सुनी जनसमस्याएं, नशे के पनपते अवैध कारोबार पर महापौर दिखी सख्त, खंडरनुमा भवनों को धवस्त करने को लेकर दिए आवश्यक निर्देश



ऋषिकेश 21 जुलाई । नगर निगम के वार्ड संख्या चालीस की मनेरीभाली कालोनी में महापौर अनिता ममगाई ने जनता दरबार लगाकर जनसमस्याओं को सुना। इस दौरान विभिन्न जनसमस्याओं का जहाँ विभागीय अधिकारियों द्वारा मौके पर ही निस्तारण कराया गया वहीं सड़क,नाली,खडंजे ,पार्कों के जीर्णोद्धार के लिए महापौर ने निगम अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।मनेरीभाली कालौनी में महापौर के जनता दरबार में मौलिक सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं के अलावा सर्वाधिक समस्याएं क्षेत्र में नशे के पनपते अवैध कारोबार को लेकर सामने आयी।

क्षेत्रवासियों द्वारा जनता दरबार में महापौर को अवगत कराया गया कि क्षेत्र में नशे के कारोबारियों ने विधुत एवं सिचाई विभाग के जर्जर भवनों में अपने अड्डे बना रखे हैं। यहां दिनभर नशेड़ियों का उत्पात रहता है।

सांझ ढलने के बाद परिवार की बहु बेटियों का घर से निकलना भी मुश्किल होता जा रहा है। साथ ही उनमें असुरक्षा की भावना भी पनपनी शुरू हो गई है। महापौर द्वारा तत्काल समस्या की गंभीरता को देखते हुए सिचाई एवं विधुत विभाग के अधिकारियों से या तो खंडरनुमा भवनों के जीर्णोद्धार करने अथवा उन्हें धवस्त कराने के लिए निर्देशित किया।

महापौर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि इसपर विभागीय कारवाई ना हुई तो  जनहित में निगम स्वयं इन जर्जर भवनों को धवस्त करेगा जिसका हर्जा खर्चा भी विभाग से वसूला जायेगा। जनता दरबार में क्षेत्र के दो पार्कों के जीर्णोद्धार सहित सड़कों के निर्माण की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा रखे जाने पर महापौर ने अवगत कराया कि प्रत्येक वार्ड के लिए बीस बीस लाख रुपये विकास कार्यों के लिए दिए गये हैं। यहां भी तमाम आवश्यक विकास कार्य जल्द ही सम्पन्न करा दिए जायेंगे।

इस दौरानमुख्य नगर आयुक्त राहुल गोयल, पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट,जगत नेगी, अवर अभियंता संदीप रतूड़ी, विनय बलोदी, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, अमित नेगी, पुष्कर बंगवाल ,आरती ,अंकुर गुजरात, सुधा असवाल, रीना जोशी, कमला, सीमा वर्मा, रेखा देवी, सरिता देवी, डॉलर कंडवाल, स्वराज गुजराल, विमला पवार, बीना, सुमित, बाला,लक्ष्मी दिलावर, संगीता सेमवाल, कुशुम रावत, बंटी मनिहरन, रजनी भंडारी आदि मोजूद रहे।

हरेला पर्व के उपलक्ष्य पर, लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सदस्यों ने रानीपोखरी पुलिस स्टेशन में लगाए आम के पौधे , चौकी इंचार्ज का किया सम्मान 



ऋषिकेश 17जुलाई। लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सदस्यों ने आज हरेला पर्व के अवसर पर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने रानीपोखरी पुलिस स्टेशन के आंगन में 12 आम के पौधे लगाए हैं।

यह पौधे वृक्षारोपण की एक पहल है और इससे पर्यावरण संरक्षण और ग्रीन इनिशिएटिव को प्रोत्साहन मिलेगा।इस अवसर पर पुलिस चौकी इंचार्ज, उत्तम सिंह रमोला का सम्मान किया गया है।

उन्होंने लायंस क्लब के सदस्यों की इस पहल को सराहा है और इसे महत्वपूर्ण माना है। उन्होंने यह बताया कि इस प्रकार के कदम द्वारा हम पर्यावरण की सुरक्षा में अपना योगदान दे सकते हैं।

क्लब अध्यक्ष लायन सुशील छाबड़ा एवं लायन धीरज मखीजा ने संयुक्त रूप से बताया कि हरेला पर्व उत्तराखंड राज्य में बड़े ही आनंद के साथ मनाया जाता है। यह पर्व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इसे लोग धूमधाम से मनाते हैं।आज के हरेला पर्व पर लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सदस्यों द्वारा किए गए वृक्षारोपण के कदम का उद्घाटन पुलिस चौकी में हुआ है।यह पहल पर्यावरण संरक्षण और हरित उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए एक अच्छा उदाहरण है। इस तरह की कार्यक्रमों के माध्यम से हम सभी लोग पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपना योगदान दे सकते हैं और एक स्वच्छ और हरा भरा वातावरण बनाने में सहायता कर सकते हैं।यह पहल रानीपोखरी पुलिस स्टेशन के पुलिस चौकी इंचार्ज,  उत्तम सिंह रमोला  के सम्मान के लिए भी महत्वपूर्ण है। वे लायंस क्लब के सदस्यों को धन्यवाद देते हैं और इस प्रकार के सामाजिक कार्यों की प्रोत्साहना करते हैं।

यह प्रयास लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सदस्यों की ओर से एक अच्छी पहल है और इसे सभी लोगों द्वारा प्रशंसित किया जाना चाहिए। हम सबको मिलकर इस प्रकार की पहलों को बढ़ावा देना चाहिए ताकि हम सभी मिलकर एक पर्यावरण संरक्षित और हरा-भरा भारत बना सकें।

कार्यक्रम में धीरज मखीजा, सुशील छाबड़ा, राही कपाड़िया, लविश अग्रवाल, हिमांशु अरोड़ा, अभिनव गोयल, अतुल जैन, विनीत चावला एवं सुमित चोपड़ा ,आदि मौजूद थे ।

ऋषिकेश में खतरे के चेतावनी निशान से ऊपर बह रही गंगा, पहाड़ों में लगातार हो रही वर्षा के कारण गंगा का बढ़ा जलस्तर,गंगा आरती स्थल भी हुआ जलमग्न



ऋषिकेश ,16 जुलाई । पहाड़ों में लगातार हो रही वर्षा के बाद ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके कारण रविवार को ऋषिकेश में होने वाली नियमित गंगा आरती स्थल में भी व्यवधान उत्पन्न हुआ है ।

रविवार की शाम को 6:00 बजे ‌गंगा ऋषिकेश में खतरे के चेतावनी निशान से 33 9.50 से 5 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के अनुसार पहाड़ों में लगातार हो रही वर्षा के कारण गंगा का जलस्तर सुबह से ही बढ रहा है, जोकि ऋषिकेश में चेतावनी ३३९.५० के निशान से ३३९.५५ मीटर पर बह रही है। जिसके कारण त्रिवेणी घाट पर स्थित आरती स्थल भी पूरी तरह जलमग्न हो गया है। जिसके कारण गंगा आरती में आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

श्री गंगा सभा के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल शर्मा ने बताया कि आरती स्थल पर बड़े गंगा जी के जलस्तर के कारण आज गंगा आरती बुक नहीं की गई है जो कि सभी श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए नियमित स्थान से हटकर की गई है। उधर गंगा के जल स्तर को बढ़ावा देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु से हुई घाट पहुंचे थे।

अक्टूबर 2026 तक ऋषिकेश हरिद्वार गंगा कॉरिडोर का कार्य होगा पूरा, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश



ऋषिकेश देहरादून 13 जुलाई। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी गुरूवार को सचिवालय में राज्य के विभिन्न शहरों में नवीन टाउनशिप विकसित किये जाने के सबंध में बैठक ली।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कोरिडोर बनाने की कार्यवही शीघ्र शुरू की जाए। इसके क्रियान्वयन के लिए बनाये जाने वाली कम्पनी के लिए भी शीघ्र कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्टूबर 2026 तक हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कोरिडोर का सम्पूर्ण कार्य पूर्ण हो यह सुनिश्चित किया जाए।मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य में मैदानी क्षेत्रों में 05 एवं पर्वतीय क्षेत्रों में 03 टाउनशिप विकसित किये जाने की दिशा में भी तेजी से कार्य किये जाएं। गढ़वाल एवं कुमाऊँ क्षेत्र में एक-एक हिल स्टेशन विकसित किये जाने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों को भी शीघ्र अन्तिम रूप दिया जाए।

बैठक में शहरी विकास मंत्री  प्रेमचन्द अग्रवाल, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु, अपर मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी, श्री आनन्द वर्धन, सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम,  दिलीप जावलकर,  विनय शंकर पाण्डेय, श्री एस.एन पाण्डेय,  वी. षणमुगम, उपाध्यक्ष एम.डी.डी.ए बंशीधर तिवारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।