उत्तराखंड में अब नहीं जाना पड़ेगा कोतवाली/थाना चौकी में एफआईआर कराने, घर बैठे ही करा सकेंगे एफआईआर दर्ज, मुख्यमंत्री धामी ने दिए e-FIR दर्ज़ लागू करने के निर्देश



 ऋषिकेश 28जून। आज मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में गृह और उत्तराखण्ड पुलिस के अधिकारियों के साथ e-FIR सम्बन्धी बैठक की। जल्द ही प्रदेशवासियों को e-FIR की सुविधा मिलेगी, जिससे घर बैठे ही वाहन चोरी और गुमशुदा वस्तुओं के संबंध में FIR दर्ज कराई जा सकेगी।

 इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि #सरलीकरण, #समाधान, #निस्तारण और #संतुष्टि सरकार का मूल मंत्र है। सिस्टम इस प्रकार का होना चाहिए, जिससे जनता सरलतम तरीके से अपनी शिकायतों का समाधान करा सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि e-FIR से आम जन को बहुत सुविधा होगी।

मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशिक्षण, आधुनिकीकरण और पुलिस सुधार से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुलिसिंग में आधुनिक तकनीक का उपयोग बढ़ाये जाने की जरूरत है, झूठी FIR को रोकने के लिये जरूरी प्राविधान किये जाएँ।

ऋषिकेश: नगर निगम सफाई कर्मचारियों के विरुद्ध व्यापारियों ने कोतवाली में किया प्रदर्शन, निगम कर्मचारी व त्रिवेणी घाट स्थित दुकानदार के बीच हुई थी कहासुनी



ऋषिकेश 27 जून ।  पिछले दिनों त्रिवेणी घाट पर सफाई नायक व एक अन्य कर्मचारी के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगे प्रतिबंध को लेकर दुकानदार के बीच हुई कहासुनी के बाद सोमवार की दोपहर व्यापारियों ने कोतवाली में प्रदर्शन कर सफाई कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की ।

कोतवाली में किए गए प्रदर्शन के दौरान व्यापारी नेता पंकज गुप्ता उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने नगर निगम के सफाई नायक सहित एक अन्य कर्मचारी पर त्रिवेणी घाट पर स्थित एक दुकानदार के साथ अभद्रता किए जाने का आरोप लगाया और उनके विरूद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की ।

इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने व्यापारियों को बताया कि नगर निगम की ओर से भी इस संबंध में एक तहरीर 25 जून को प्राप्त हुई है, जिसमें व्यापारी द्वारा सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करते हुए कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई है ।इन दोनों मामलों की जांच गतिमान है।

व्यापारियों का कहना था कि यह दोनों सफाई कर्मचारी सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध की आड़ में व्यापारियों का उत्पीड़न करते रहे हैं ।इनके विरुद्ध पहले भी शिकायत दी जा चुकी है ।जिनकी शिकायत किए जाने पर इन्हें अन्ययत्र स्थानांतरित किए जाने के लिए निगम प्रशासन द्वारा आदेश भी पारित किए गए हैं ।उसके बावजूद भी यह ऋषिकेश क्षेत्र में ही कार्यरत है ।जिन की कार्यप्रणाली से व्यापारियों में रोष उत्पन्न हो रहा है । व्यापारी नेताओं का यह भी कहना था कि नगर निगम कर्मचारी सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर दुकानदारों के साथ हमेशा दुर्व्यवहार  करते रहे हैं जबकि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बड़ी-बड़ी कंपनियां कर रही हैं जिनके भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, इसकी आड़ में छोटे व्यापारियों का शोषण किए जाने के साथ उत्पीड़न भी किया जा रहा है।मामले को सुनने के बाद कोतवाली प्रभारी ने कहा कि वह मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगेे।

प्रदर्शन करने वाले नेताओं में‌ ललित मोहन मिश्रा ,पंकज गुप्ता ,रवी जैन ,राहुल शर्मा,हरीश गावड़ी,, मोती राम टुटेजा, हर्षित गुप्ता, अंकुर प्रजापति, सनी बजाज,आशु डंग, सहित अन्य व्यापारी भी मौजूद थे।

1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर ऋषिकेश नगर निगम लगा रहा पूरी तरह से प्रतिबंध,  नियम की अवहेलना करने पर होगी दंडात्मक और नियमानुसार प्रशासनिक कानूनी कार्यवाही  अभियान में सहयोग के आश्वासन पर महापौर ने व्यापार मंडल का जताया आभार



ऋषिकेश 25 जून।  अंतरराष्ट्रीय प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश के लोगों को जल्‍द ही प्लास्टिक से राहत मिलने जा रही है। यहां 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा। इस नियम की अवहेलना करने वाले व्यक्ति व संस्थान के खिलाफ निगम प्रशासन नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करेगा।

उक्त एक्शन प्लान की जानकारी शनिवार को रेलवे रोड़ स्थित एक होटल में पत्रकारों वार्ता में निगम महापौर अनिता ममगाई ने दी। उन्होनें बताया कि , इस नियम का पालन करने के लिए सख्‍त निर्देश हैं। नगर निगम क्षेत्र में इसकी रोकथाम के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं, जो नियमित छापेमारी कर रिपोर्ट भेंजेगी। महापौर के अनुसार तीर्थ नगरी में प्‍लास्टिक बैन हैं, लेकिन इसका यूज हर जगह धड़ल्‍ले से किया जा रहा है। जिससे हर जगह प्‍लास्टिक कचरा फैला रहता है। उम्‍मीद है कि, प्रशासन के इस अभियान से इस पर लगाम लगेगी।

उन्होंने व्यापार मंडल द्वारा अभियान में सहयोग के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि शहर का व्यापार मंडल निगम प्रशासन को जनहित के मुद्दों पर सहयोग करता रहा है।उन्हें उम्मीद है कि यह सहयोग आगे भी इसी प्रकार कायम रहेगा। उन्होंने शहरवासियों से भी अपील करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के बजाय कपड़ों के थेलों का प्रयोग करें।

पत्रकार वार्ता में नगर आयुक्त गिरीश चन्द्र गुणवंत, सहायक नगर आयुक्त बद्री प्रसाद भट्ट,वरिष्ठ व्यापारी नेता सुभाष कोहली, श्रवण जैन,नगर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया,संजय व्यास,पवन शर्मा आदि मोजूद रहे।

ऋषिकेश: कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक ने पंचायत भवन का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास



 

ऋषिकेश 24 जून। कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने चक जोगीवाला माफी में पंचायत भवन का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। बता दें कि प्रदेश में किसी मंत्री द्वारा पंचायत भवन का यह प्रथम शिलान्यास है।

शुक्रवार को राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री  अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।  अग्रवाल ने कहा कि चक जोगीवाला माफी में पुराना पंचायत भवन जर्जर अवस्था में है, यहाँ नये भवन की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने भूमि पूजन करते हुए कहा कि 10 लाख की लागत से बनने जा रहे पंचायत भवन में पटवारी, अन्य विभागों के अधिकारी बैठेंगे, इससे ग्रामीणजन अपनी समस्याओं को सीधे अधिकारी तक रख सकेंगे। अग्रवाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ आज सीधे जनता को मिल रहा है। अग्निपथ योजना को लेकर आज युवाओं को भ्रमित किया जा रहा है। उन्होंने सैनिक बाहुल्य क्षेत्र होने पर अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं को जागरूक करने का आवाहन किया।

उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के लोग देश के प्रधानमंत्री के लिए अभद्र भाषा का उपयोग करते है, जबकि केंद्र की मोदी जी की सरकार सभी वर्ग का सम्मान, पारदर्शी और सकारात्मक है, महिलाओं के प्रति सम्मान को देखते हुए आदिवासी वर्ग की महिला को राष्ट्रपति पर का उम्मीदवार घोषित करना, ये उनकी सम्मानजनक सोच को दर्शाता है।

अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा के संदर्भ में कहा कि यहाँ विपक्ष के लोग अब नहीं दिखाई देते। अब पांच वर्ष के बाद उनकी राजनीति बाहर आएगी। मगर विषय कुछ नहीं होगा, सिवाय उनके खिलाफ बोलने के। उन्होंने मौके पर जनता का चौथी बार विधायक बनाने पर आभार जताया।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री को डाक्टरेट की उपाधि मिलने और उत्तरकाशी व टिहरी जिले का प्रभारी मंत्री बनने पर ग्रामीणों द्वारा बधाई दी गयी।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान भगवान सिंह पोखरियाल, प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, प्रधान भगवान सिंह महर, प्रधान प्रतिनिधि बलविंदर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिता राणा, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा समा पंवार, रोशन कुड़ियाल, भूपेंद्र रावत, जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान, खंड विकास अधिकारी जगत सिंह, ग्राम विकास अधिकारी प्रीतम बुटोला, देवेंद्र सिंह नेगी, विकास दुमका, हरीश पैन्यूली, शैलेन्द्र रांगड़, हुकुम रांगड़, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रिंस रावत आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

ऋषिकेश एम्स में आने वाले तीमारदारों के लिए  माधव सेवा विश्राम सदन के 400 बैड के प्रस्तावित विश्राम सदन का योग गुरु बाबा रामदेव ,प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, अध्यक्ष ओम प्रकाश गोयल आरएसएस के सरकार्यवाह सुरेश भैया जी जोशी ने संयुक्त रूप से किया शिलान्यास -मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड सरकार की ओर से 50लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की



ऋषिकेश, 13 जून  । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्ककर सिंह धामी ने ऋषिकेश एम्स में आने वाले मरीजों के तीमारदारों ‌ के रहने के लिए माधव सेवा विश्राम सदन  द्वारा प्रस्तावित 400 बैैड के माधव सेवा विश्राम सदन के निर्माण के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से ₹50 लााख दिए जानेेे की घोषणा की।सोमवार को वीरभद्रर मंदिर के निकट योग गुरु बाबा रामदेव ,प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, अध्यक्ष ओम प्रकाश गोयल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैया जी जोशी ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया।

निर्माण कार्य का शिलान्यास किए जानेे के बाद  विश्राम सदन केेे दो दिवसीय निर्माण समारोह के दौरान  दूूूूसरे दिन‌‌ उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा  केे मुख्य द्वार पर तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की प्रेरणा से ऋषिकेश मेंं एम्स का निर्माण किया गया है, इसका लाभ उत्तर प्रदेश हिमाचल पंजाब से आने वाले हजारों लोग उठा रहेे हैं लेकिन उनके साथ आने वाले आने  वाले तीमारदारों को लेने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसेेेे देखते हुए भाउराव देवरस न्यास ने यहां पर विश्राम भवन बनाए जानेे का  संकल्प लिया, और आज से इस कार्य का निर्माण प्रारंभ हो गया है । जो कि डेढ़ वर्ष में  पूरा हो  जायेगा।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी भी धर्म व समाज सेवा के कार्य नहीं छोड़ा है, उन्होंने कहा कि मनुष्य का व्यक्तित्व उसकी सेवा भाव से ही बनता है। उनका कहना था बाबा रामदेव ने पतंजलि मैं भी सेवा भाव को चुना है जिसके अंतर्गत करोड़ों लोग पतंजलि के माध्यम से लोक सेवा कर रहे हैं ।

इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के संस्थापक बाबा रामदेव ने कहा कि संघ का स्वयंसेवक साधारण भाव से आपकी सेवा में लगा रहता है जो की सेवा की भावना को लेकर आगे बढ़ता है उन्होने कहा कि संघ ने चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में नई अलख जगाई है उन्होंने कहा कि आप लोगों की सेवा करते थे क्योंकि आप शिक्षण को भी आगे बढ़ा सकते है उन्होंने पतंजलि की ओर से आश्वासन दिया कि जो भी वह आदेशित करेंगे वह करेंगे।

इस अवसर पर विख्यात कथाावाचक विजय कौशल ने कहांं की इस विशाल सदन के बनने के बाद एम्स में आने वाले मरीजों के साथ उनके तीमारदारों को सस्ते दाम पर रहने  की सुविधा के साथ अच्छा सुपाच्य भोजन भी मिलेगा,।

विजय कौशल ने कहा कि उनकेेे संस्थान का‌‌ मुख्य उद्देश्य लोगों की सेवा करना है, क्योंकि इस प्रकार के बड़े अस्पतालों की स्थापना सरकार कर देती है , जिन में आने वाले मरीजों का उपचार  अस्पताल में हो जाता है। परंंतु उनके साथ आने वालेे तीमारदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । जिसे ध्यान में‌ रखते हुए ऋषिकेश में भी माधव राव देवरस सेवा न्यास ने 400 बैड का विश्राम सेवा सदन बनाए जाने का निर्णय लिया है।

इस दौरान यह  भाऊराव देवरस सेवा न्यास के प्रमुख नियासी संजय गर्ग ने  बताया कि अभी तक भाव राव देवरस सेवा न्यास द्वारा देशभर में 5 विश्राम सदन ‌बनाए गये   हैं  यह छठे सेवा सदन  का निर्माण करने जा रहा है । इस  सेवा संस्थान का‌‌ गठन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रेरणा से किया गया था, जिसके पश्चात देशभर में न्यास द्वारा सेवा सदन चलाए जा रहे हैं ।जिसके अंतर्गत ग्रामीण सेवा बस्तियों में सचल उपचार सुविधा और शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा केंद्र के अतिरिक्त नेत्र चिकित्सा शिविर और विकलांग सहायता  सेवा ‌‌‌‌ प्रकल्प् भी चलाए जा रहे हैं । अनेक प्रकल्प के  अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण रोजगार व अपना काम करने के लिए व्यवस्था की जा रही है ।छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत जम्मू कश्मीर और क्षेत्रों के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना और आदि है ।सेवा के अंतर्गत दिल्ली के अस्पतालों में लोगों के लिए उपचार और मोतियाबिंद के ऑपरेशन की व्यवस्था करने के साथ ही चश्मे वितरित किए जा रहे हैं। प्रयाग कुंभ में नेत्र कुंभ का आयोजन किया गया था ।जिसमें दो लाख लोगों का उपचार और डेढ़ लाख निशुल्क चश्मे वितरित किए गए थे ,जिसके लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी उन्हें शामिल किया गया है।

संजय गर्ग ने बताया कि माधव सेवा सदन की स्थापना ऋषिकेश में प्रस्तावित है ।जिसका शुभारंभ  भूमि पूजन के साथ किया गया ‌‌‌‌है ,जिसमें आने वाले अतिथियों के लिए 400 बेड की रहने की व्यवस्था की जाएगी ।जिसमें कम दाम पर भोजन के साथ कमरे उपलब्ध रहेंगे। जिसका निर्माण 3:30 एकड़ में किया जाएगा। जिसमें रहने के लिए ₹50 और ₹25 में भोजन के  दिया जायेगा। जोकि पूरी तरह वास्तुशिल्प संरचना के अनुसार बनाया जाएगा ।जिसमें भोजनालय , साहित्य केंद्र व सभागार के अतिरिक्त भजन, कीर्तन ,सत्संग एवं ध्यान कक्ष के  नेचुरोपैथी योग एवं पंचकर् की सुविधा भी उपलब्ध होगी ,तो वही निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मों का वितरण भी किया जाएगा।

इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष ओम प्रकाश गोोयल, मनोज अग्रवाल, राहुल सिंह, राम अवतार ,संजय गर्ग, दीपक तायल,सुदामा सिंगल, अनिल मित्तल,  स्थानीय विधायक व वित्त एवं आवासीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ,कृष्ण कुमार सिंघल,  सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ,नगर निगम महापौर अनीता ममगाई  सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

ऋषिकेश एम्स में आने वाले तीमारदारों के लिए माधव सेवा विश्राम सदन 400 बैड का विश्राम सदन का करेगा निर्माण,   12 जून से आयोजित होगा भूमि पूजन व निर्माण कार्य का शुभारंभ



ऋषिकेश,10जून‌‌ । माधव सेवा विश्राम सदन ऋषिकेश एम्स में आने वाले रोगियों और उनके सहायकों के लिए 400 बेड का माधव सेवा विश्राम सदन का निर्माण करने जा रहा हैै, जिसका शुभारंभ 12 जून से आयोजित दो दिवसीय समारोह के दौरान भूमि पूजन के साथ किया जाएगा । इस दौरान जूना अखाड़े  पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद‌, रामायण मर्मज्ञ विजय कौशल,  बाबा रामदेव, प्रदेश केे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, आदिि भी उपस्थित रहेंगे ‌‌।

यह जानकारी भाऊराव देवरस सेवा न्यास के प्रमुख नियासी संजय गर्ग ने शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान देते हुए बताया कि अभी तक भाव राव देवरस सेवा न्यास द्वारा देशभर में 5 विश्राम सदन ‌बनाए गये हैं यह छठे सेवा सदन का निर्माण करने जा रहा है ।

इस सेवा संस्थान का‌‌ गठन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रेरणा से किया गया था, जिसके पश्चात देशभर में न्यास द्वारा सेवा सदन चलाए जा रहे हैं ।जिसके अंतर्गत ग्रामीण सेवा बस्तियों में सचल उपचार सुविधा और शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा केंद्र के अतिरिक्त नेत्र चिकित्सा शिविर और विकलांग सहायता सेवा ‌‌‌‌ प्रकल्प् भी चलाए जा रहे हैं ।

अनेक प्रकल्प के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण रोजगार व अपना काम करने के लिए व्यवस्था की जा रही है ।छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत जम्मू कश्मीर और क्षेत्रों के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना और आदि है ।सेवा के अंतर्गत दिल्ली के अस्पतालों में लोगों के लिए उपचार और मोतियाबिंद के ऑपरेशन की व्यवस्था करने के साथ ही चश्मे वितरित किए जा रहे हैं। प्रयाग कुंभ में नेत्र कुंभ का आयोजन किया गया था ।

जिसमें दो लाख लोगों का उपचार और डेढ़ लाख निशुल्क चश्मे वितरित किए गए थे ,जिसके लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी उन्हें शामिल किया गया है। संजय गर्ग ने बताया कि माधव सेवा सदन की स्थापना ऋषिकेश में प्रस्तावित है ।जिसका शुभारंभ 12 जून को भूमि पूजन के साथ किया जाएगा ,जिसमें आने वाले अतिथियों के लिए 400 बेड की रहने की व्यवस्था की जाएगी ।जिसमें कम दाम पर भोजन के साथ कमरे उपलब्ध रहेंगे। जिसका निर्माण 3:30 एकड़ में किया जाएगा। जिसमें रहने के लिए ₹50 और ₹25 में भोजन के साथ 10 रुपे मे नाश्ता दिया जायेगा।

भवन का निर्माण पूरी तरह वास्तुशिल्प संरचना के अनुसार बनाया जाएगा ।जिसमें भोजनालय , साहित्य केंद्र व सभागार के अतिरिक्त भजन, कीर्तन ,सत्संग एवं ध्यान कक्ष के नेचुरोपैथी योग एवं पंचकर् की सुविधा भी उपलब्ध होगी ,तो वही निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मों का वितरण भी किया जाएगा ।पत्रकार वार्ता के दौरान  सुदामा सिंगल, संदीप  ,अनिल मित्तल, संदीप मल्होत्रा, भास्कर बिजलवान , अमित वत्स, राकेश शर्मा,आदि भी उपस्थित थे।

ट्रेचिंग ग्राउंड में अब तैयार होगी कम्पोस्ट पिट , केमिकल डालकर खाद बनाने के लिए मेयर ने दिए निर्देश, ट्रेचिंग ग्राऊंड की शिफ्टिंग को लाल पानी बीट के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी हुई पूर्ण



 

महापौर ने किया ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षण

शहर के लिए नासूर बन चुकी समस्या से दिलायेंगे जल्द निजात -अनिता ममगाई

ऋषिकेश 29मई। – गोविंद नगर स्थित ट्रेचिंग ग्राऊंड में अब कम्पोस्ट पिट भी तैयार की जायेगी। इस बाबत ट्रेंचिंग ग्राऊंड के निरीक्षण के दौरान महापौर अनिता ममगाई ने आवश्यक निर्देश दिए।

महापौर निगम अधिकारियों सहित ट्रेंचिंग ग्राउंड के निरीक्षण के लिए पहुंची और कार्यदायी संस्था से विस्तृत जानकारी हासिल की।

उन्होंने कम्पोजिट पिट बनाने के लिए निर्देशित करते हुए केमिकल डालकर खाद बनाने के लिए भी निर्देशित किया ताकि ट्रेचिंग ग्राउंड में कूड़े का ढेर ना लग सके। महापौर ने बताया कि निगम की कमान संभालते ही वह इस प्रोजेक्ट पर शिद्दत के साथ जुट गई थी। ट्रेचिंग ग्राऊंड की तीन दशक पुरानी समस्या के निस्तारण के लिए लगातार वह प्रयासरत रही हैं जिसके सुखद परिणाम अब सामने हैं।

उन्होंने बताया नगर निगम द्वारा सूखे एवं गीले कूड़े को पृथक कर जोरदार तरीके से अभियान चलाने के फलस्वरूप अब लोगों में जागरुकता दिखाई देने लगी है।

उन्होंने ट्रेचिंग ग्राऊंड की शिफ्टिंग को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि लाल पानी बीट के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है । 12 जून को टेंडर खुल जायेगा जिसके बाद पच्चीस फुट ऊंची चारदीवारी का काम भी 2 माह के भीतर शुरू हो जायेगा ।जल्द ही धरातल पर इस महत्वाकांक्षी योजना का सपना साकार होगा।

महापौर ने बताया केन्द्र सरकार से ट्रेचिंग ग्राउंड की स्वीकृति के बाद महामहिम राज्यपाल द्वारा भी कुछ माह पूर्व इस संदर्भ में आदेश दे दिए गये थे जिसके बाद से निगम प्रशासन का फोकस पिछले तीन दशक से कोढ़ का खाज बन चुके कूड़े के पहाड़ से हमेशा के लिए मुक्ति दिला देने पर है।

महापौर ने बताया कि ट्रेचिंग ग्राउंड पिछले तीन दशक से शहर की सबसे बड़ी समस्या बना हुआ था जिसे शिफ्ट कराना एक बड़ा चेलेंज था। निगम प्रशासन ने पूरी टीम ने शिद्दत के साथ इसपर कार्य किया है।जल्द ही यह ड्डीम योजना साकार होगी।

इस दौरान नगर आयुक्त गिरीश चन्द्र गुणवंत, सहायक नगर आयुक्त आनंद मिश्रवाण, स्थानीय पार्षद अजीत गोल्डी, विजय बडोनी, मनीष बनवाल, अनीता रैना, कमलेश जैन, परमजीत सिंह,पंकज चावला, राकेश गुप्ता, प्रिंस मनचन्दा, रंजन अंथवाल, सरदार अमरीक सिंह, राजीव गुप्ता, राजेश कोटियाल, सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा आदि मोजूद रहे।

उत्तराखंड जन विकास मंच के द्वारा राशन कार्ड धारकों की आय मानकों में बढ़ोतरी हेतु उपवास कार्यक्रम का किया आयोजन



ऋषिकेश 29 मई । उत्तराखंड जन विकास मंच के द्वारा राशन कार्ड धारकों की आय मानकों में बढ़ोतरी हेतु उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आज शिव मंदिर अमित ग्राम में प्रातः 10:00 से 12:00 तक उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अमित ग्राम व गुमानीवाला क्षेत्र के प्रबुद्ध जन शामिल हुए।

मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा व सचिव लेखराज भंडारी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 से संपूर्ण भारत में लागू है इस योजना का दृष्टिकोण कल्याण आधारित से अधिकार आधारित हो गया है। जिसमें देश के लगभग 75% ग्रामीण जनसंख्या व शहरी क्षेत्र 50% जनसंख्या को लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टीडीपीएस) के माध्यम से सस्ता खाद्यान्न प्रदान करना है ताकि लक्षित वर्ग के व्यक्ति को खाद्य सुरक्षा के साथ-साथ उसके जीवन की गुणवत्ता बनी रहे । परंतु अभी विभाग द्वारा अपात्र राशन कार्ड धारकों को 31 मई 2022 तक राशन कार्ड सरेंडर करने की चेतावनी दी गई है जिसकी मंच सराहना करता है,  परंतु एनएफएसए अधिनियम प्रभावी होने की तिथि से लगभग एक दशक का समय व्यतीत होने जा रहा है । ऐसे में 15000 रुपए प्रतिमाह आय मानक को बढ़ाकर क्रय शक्ति समता नियम के पालन करते हुए आय मानक को दुगना किया जाना चाहिए जिससे राज्य की दुर्गम परिस्थिति में रहने वाले व्यक्ति भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले सकेंगे इसके साथ ही राशन डीलरों को राशनकार्ड की संख्या घटने से होने वाली हानि की भरपाई हेतु उनको एक निश्चित मानदेय के साथ-साथ नेट पैक और अन्य सुविधा भी दी जानी चाहिए।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त कैप्टन  मदन सिंह नेगी  ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लाभार्थियों की पहचान एक सतत प्रक्रिया है जिसमें अयोग्य राशन कार्ड धारक को बाहर किया जाना और मृत्यु,प्रवास के कारण जाने वाले राशन कार्ड धारकों को बाहर करना व नए पात्र परिवारों को सम्मिलित करना समाहित है।  इसलिए विभाग को चाहिए कि राशन कार्ड सरेंडर करने से पूर्व बदलती परिस्थिति के अनुकूल नए मानक बनाने चाहिए अभी जाकर सच्चे अर्थों में लक्षित समूह को खाद्य सुरक्षा मुहैया हो सकेगी।

इस उपवास कार्यक्रम में मंच के उपाध्यक्ष जनार्दन नवानी., उपाध्यक्ष शीशपाल धनाई,योगेश शर्मा चंदन सिंह राणा, नरेंद्र बेलवाल, मदनलाल, राकेश पोखरियाल,राम नारायण पांडे, फतेह सिंह रावत, सत्य प्रकाश नौटियाल, गुमान सिंह बुटोला, मेधनी धर रयाल , विजेंद्र कंडारी, जीत सिंह बिष्ट, संजय थापा, दीपक थापा,नरेश पोखरियाल, राजकुमार,वीरेंद्र सिंह नेगी,धर्मेंद्र सिंह, पूजा थापा, राजकुमार,महेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे

आईडीपीएल को ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में शामिल किए जाने को लेकर, आवासीय कल्याण समिति ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन



ऋषिकेश ,27 मई‌ ।आवासीय कल्याण समिति वीरभद्र ने तहसील में प्रदर्शन कर आईडीपीएल वासियों को नगर निगम में शामिल किए जाने को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।

बुधवार को आवासीय कल्याण समिति की अध्यक्ष रामेश्वरी चौहान और सचिव सुनील कुटलैहडिया के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया ,कि ऋषिकेश वीरभद्र स्थित जीवन दवाइयों का कारखाना 1962 में सोवियत रूस की मदद से आमजन को सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थापित किया गया था। लेकिन नवंबर 1997 से  क्षेत्र में संस्थान के बंद होने के कारण उत्पादन नहीं हो रहा है। जिस में कार्यरत निवास कर रहे पूर्व कर्मचारियों को जोकि बूढ़े हो चुके हैं ।अब उनके ऊपर आवासों को खाली किए जाने का खतरा मंडरा रहा है ।

इतना ही नहीं यहां रह रहे लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी भी सुविधा का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। जिसमें जन्म ,मृत्यु प्रमाण पत्र वृद्धा ,विधवा पेंशन परिवार रजिस्टर में नाम ना होना आदि मुख्य हैं ।

उन्होंने मांग की है कि आईडीपीएल के चारों ओर से निगम क्षेत्र के मालवीय नगर, गीता नगर ,गुमानीवाला, मनसा देवी ,सुमन बिहार, 20 बीघा ,शिवाजी नगर ,मीरा नगर जिससे यह क्षेत्र पूरा घिरा हुआ है। जबकि नगर निगम क्षेत्र में उपयोगी है। यह पूरा क्षेत्र 899 .5 एकड़ था, जिसमें से कुछ भाग 65 .28 एकड़ यू पी एस ई बी 1978 में स्थापित किये जाने के बाद वर्तमान समय में इस भूमि को आईडीपीएल को तीन हिस्सों में बांट दिया गया है। उन्होंने मांग की है, कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घोषणा की थी, कि इस क्षेत्र को नगर निगम क्षेत्र में शामिल किया जाएगा ,परंतु अभी तक नहीं किया गया है। उन्होंने मांग की है कि इस क्षेत्र को नगर निगम में शामिल किया जाए।

ज्ञापन देने वालों में समिति की अध्यक्ष रामेश्वरी चौहान,पंकज साहनी, उषा देवी, एन एन सक्सेना, संजीव शर्मा, सुंदर सिंह बिष्ट ,महेंद्र बिष्ट ,आशीष कुमार ,वाई एस चौहान, के सी जोशी ,शत्रुघ्न शर्मा ,सुशीला देवी जोशी ,रिशिपाल, ब्रह्मदत्त शर्मा, सहित अन्य लोग शामिल थे।

 

ऋषिकेश: अंडरपास की बारिश में खुली पोल, लगातार छत से टपक रहा बारिश का पानी, अंडरपास पर लगाई गई लाइटे भी बनी शोपीस, रात को जंगली जानवरों का भी लगातार बन रहा खतरा, मुश्किल में ग्रामीण



ऋषिकेश 26मई। -ग्राम सभा हरिपुर कला के अंतर्गत मोतीचूर स्थित भगत सिंह कॉलोनी को जाने हेतु बनाएं  गये अंडरपास की पहली ही बरसात में पोल खुल गई। अंडरपास की छत से लगातार बारिश का पानी टपक रहा है तो वहीं सही तरीक़े से ढाल न दिए जाने के कारण बरसात का पानी अंडरपास के अंदर ही जमा हो रहा है जिसके कारण मोतीचूर पटरी पार भगत सिंह कॉलोनी आने-जाने वाले ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासी समाजसेवी डॉ राजे नेगी ने बताया कि पहले ही मोतीचूर फ्लाईओवर से कनेक्टिविटी न मिल पाने से परेशान ग्रामवासी दुखी है अब बारिश होने पर अंडरपास से गुजरते समय पानी की निकासी न होने के कारण ग्रामीणों के जूते- चप्पल एवं कपड़े भीग रहे हैं वही अंडरपास पर लगाई गई लाइटे शोपीस बनकर रह गई है।

शुरुआत में तो लाइट कुछ समय तक जगमगाती रही लेकिन अब रात के समय यहां पर पूरी तरह अंधेरा छाया रहता है। नेगी ने कहा कि इस अंडरपास को बनवाने के लिए ग्रामीणों ने कई वर्षों तक कई दफा धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन किया,।उसके बाद क्षेत्रीय सांसद निधि से करीब तीन करोड से अधिक धनराशि की लागत से अंडरपास को कुछ माह पूर्व में बनाया गया।

स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र सिंह रोड़ीयाल ने बताया कि ग्रामीणों को खास तौर पर रात के समय अंडरपास से गुजरने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है क्योंकि यह क्षेत्र राजाजी नेशनल पार्क के अंतर्गत आता है। हाल ही में यहां पर अभी एक बाघ को भी रेस्क्यू कर पकड़ा था। लगातार मार्ग पर जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है।कभी हाथी तो कभी बाग की आमद इस क्षेत्र में होती रहती है जिसके कारण कई छोटी मोटी घटनाएं भी होती रही है।समाजसेवी डॉ राजे नेगी ने संबंधित विभाग से जलभराव के निकासी एवं अंडरपास की लीकेज को बंद करने के साथ ही प्रकाश की व्यवस्था की मांग की है।