मुख्यमंत्री ने लखनऊ में उत्तराखण्ड महोत्सव का किया शुभारंभ, हमारी सरकार ने उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प लिया है:पुष्कर सिंह धामी



देहरादून लखनऊ 1 नवंबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज लखनऊ में उत्तराखण्ड महापरिषद द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड महोत्सव का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऐसे आयोजन अपनी संस्कृति को जानने तथा इसे देश व दुनिया तक पहुंचाने का बेहतरीन माध्यम हैं। मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड महोत्सव जैसे आयोजन हमारी लोक विरासत को संरक्षण प्रदान करने के साथ ही आने वाली पीढ़ी को हमारी लोक संस्कृति से परिचित कराने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने हाल ही में लंदन, दुबई, अबू धाबी के दौरे के दौरान उन्होंने देखा कि हमारे भारतीय और विशेष रूप से उत्तराखंडी लोग आज भी अपनी संस्कृति व सभ्यता को नहीं भूले हैं। वे लोग विदेशी में रहकर भी भारतीय संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड की डबल इंजन की सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास को सार्थक करने के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प लिया है।

ब्रेकिंग न्यूज़: यूपी का बहुचर्चित माफिया अपराधी अतीक और अशरफ की गोली मारकर हुई हत्या, तीनों हमलावर को पुलिस ने किया गिरफ्तार



 जैल में बंद यूपी के माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में तीन हथियार बंद बदमाशो ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने दोनो को उस वक्त गोली मारी जब पुलिस इन दोनों को मेडिकल के लिए प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल  लेकर जा रही थी। तभी इस बीच मीडिया के बीच छिपे बदमाशो ने बेहद नजदीक से सटाकर गोली मारी। बचाव मेे दो पुलिस वालो को भी गोली लगने की खबर है।

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए।

बताया ये भी जा रहा है कि अतीक व अशरफ को मौत के घाट उतारने वाले तीनो हमलावरों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच मेे जुटी हुई है।

नई नवेली दुल्हन की गर्दन पर ब्लेड से वार कर किया गंभीर रूप से घायल, आरोपी फरार



23 फरवरी। प्रेमिका की शादी से आहत होकर युवक ने प्रेमिका के घर जाकर नई नवेली दुल्हन को गले पर ब्लेड से वार कर घायल कर दिया। यह मामला मुरादाबाद से हैरान करने वाला  सामने आया है।  दुल्हन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

मुरादाबाद के कुंदरकी में प्रेमिका की शादी से आहत युवक अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा और सैकड़ों लोगों के सामने प्रेमिका की गर्दन के पास ब्लेड से वार करते हुए बोला, जब तू मेरी नहीं हो सकी तो तुझे किसी और की भी नहीं होने दूंगा। प्रेमी ने प्रेमिका की गर्दन पर वार कर उसे लहुलूहान कर दिया और वहां से फरार हो गया।

दो दिन पहले ही प्रेमिका की शादी हुई थी। इस समय युवती की हालत गंभीर है। वह मौत और जिंदगी के बीच जूझ रही है। मुरादाबाद के कुंदरकी नगर के मोहल्ला नूरुल्ला में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के निकट के रहने वाले शकील अहमद ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बीती 19 फरवरी 2023 को उसने बड़ी बेटी की शादी की थी।

मंगलवार देर शाम उसकी नव विवाहिता बेटी अपने बहन आलिया, इकरा, नेहा और रूबी मोहल्ले में ही शादी समारोह में खाना खाने गई थीं।  इसी बीच मोहल्ले का ही यासीन भी शादी समारोह में घुस आया। यासीन ने उसकी गर्दन पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसने बोला कि जब तू मेरी नहीं हुई तो मैं किसी और की भी नहीं होने दूंगा। हमले में बचाव के दौरान आलिया भी जख्मी हुई है। इस समय गंभीर रूप से घायल युवती का मुरादाबाद के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

थानाध्यक्ष ललित चौधरी ने बताया कि आरोपी यासीन निवासी मोहल्ला नूरुल्ला कस्बा कुंदरकी के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर विवेचना जारी है।

आरोपी की तलाश में पुलिस की दो टीमें ताबड़तोड़ दबिशें दे रही हैं। पुलिस आरोपी के परिजन और रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है। साथ ही सर्विलांस की मदद से फरार ऑटो चालक के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है। वहीं जख्मी आलिया का मेडिकल परीक्षण कराया है। इस दुस्सहासिक वारदात के दौरान गर्दन पर वार करने से घायल हुई युवती को उसकी छोटी बहन आलिया ने ही संभाला था।

नव विवाहिता युवती की गर्दन पर चाकू के वार से गहरा घाव हुआ है। उसका इलाज चल रहा है। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि गर्दन पर गहरा और लंबा घाव है। इसी वजह से डॉक्टर ने युवती को कुछ खाने पीने और बोलने से मना किया है ताकि जल्द से जल्द से घाव भर सके।

मुरादाबाद के निजी अस्पताल में इलाज करा रही घायल युवती के मजिस्ट्रेट ने बयान रिकॉर्ड किए हैं। इसके अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी सलोनी अग्रवाल ने भी अस्पताल पहुंच कर पीड़िता के स्वास्थ्य की जानकारी ली है। पीड़ित परिवार को प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

भाजपा ने की युवा मोर्चा के जिला अध्यक्षों की सूची जारी, युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी का भी हुआ विस्तार, देखे लिस्ट किस-किस युवा को मिली अहम जिम्मेदारी



ऋषिकेश देहरादून 3 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी ने आज संगठन में महत्वपूर्ण युवा मोर्चा के सभी जिला अध्यक्ष  प्रदेश अध्यक्ष भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की संस्तुति पर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने नियुक्ति कर दी गई है ।जिनकी लिस्ट जारी की गई है।

इसके अलावा भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने भी प्रदेश कार्यकारिणी का भी विस्तार कर दिया गया है जिसक लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

देखे लिस्ट किन-किन युवाओं को मिली प्रदेश और जिलों में अहम जिम्मेदारियां

 

दो बहनों की रेप के बाद की गई हत्या के सबूत मिटाने के लिए पेड़ से उन्हीं लड़कियों के दुपट्टे से लटकाया, तीन हुए गिरफ्तार



दो बहनों की रेप के बाद की गई हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लखीमपुर खीरी एसपी संजीव सुमन के मुताबिक जुनैद, सुहैल, हफीजुर्रहमान उर्फ मझिलका लड़कियों को बहलाकर ले गए। पहले गन्ने के खेत में रेप किया। फिर दो और लड़कों को फोन कर बुलवाया। इसके बाद बारी-बारी से सब ने रेप किया। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए पेड़ से उन्हीं लड़कियों के दुपट्टे से लटका दिया। जुनैद को पुलिस ने इनकाउंटर में गिरफ्तार किया था। बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसपी संजीव सुमन ने बताया कि लड़कों से ये दोस्ती हाल की ही थी। दोनों लड़कियां स्वेच्छा से लड़कों के साथ गई थीं। आरोपियों ने लड़कियों को बहलाफुसला कर फंसाया। लड़कियां लड़कों के साथ शादी करना चाहती थीं और जिद कर रही थीं। जुनैद और उसके दो साथियों ने दोनों की रेप के बाद हत्या कर दी। इसके बाद दुपट्टे से दोनों के शव को लटका दिया।

पुलिस ने दो और आरोपी कलीमुद्दीन उर्फ डीडी और आरिफ निवासी लालपुर को भी गिरफ्तार किया है। एसपी के मुताबिक लड़कियों के गांव के छोटू ने ही इन तीन लड़कों जुनैद, सुहैल और हफीजुर्रहमान उर्फ मझिलका निवासी लालपुर थाना निघासन लड़कियों की दोस्ती कराई थी। ये तीनों बुधवार को बाइक से लड़कियों को बहलाकर ले गए। पहले गन्ने के खेत में रेप किया, फिर दो और लड़कों को फोन करके बुलाया। पुलिस ने जुनैद के दोस्त कलीमुद्दीन उर्फ डीडी और आरिफ को भी गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ने कहा कि अभी यह शुरुआती जांच है। दोनो के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आरोपियों के कपड़ों को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है।

वर्षा के कारण सूर्यधार बांध से बनी प्राकृतिक झील – नई झील से बांध और रानीपोखरी के नए पुल को बना खतरा – डंपिंग जोन की बजाए जाखन नदी किनारे फेंका जा रहा है रोड कटिंग का मलबा



ऋषिकेश, 4 जुलाई । रानीपोखरी के जाखंन नदी में बने नवनिर्मित पुल को एक बार फिर खतरा पैदा हो गया है। इसका कारण इठारना से कुखई मोटर मार्ग के निर्माण कार्य के दौरान निकलने वाले मलबे को जाखन नदी में डालने के कारण नदी में सूर्यधार क्षेत्र के अंतर्गत बांध से करीब दो किलोमीटर पहले प्राकृतिक झील बन गई है। यह करीब 100 मीटर क्षेत्र में बनीहै।

जिलाधिकारी देहरादून ने इस मामले में तत्काल संज्ञान लिए जाने के बाद संबंधित विभाग की टीम सोमवार की सुबह ‌मौके पर पहुंच गई है। और मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रहीी है यहां तक गोताखोरों की‌‌ टीम‌‌‌‌ भी मौके पर है चौकी झील की गहराई नाप रहीी है ।

यहां बताते चलें कि पीएमजीएसवाइ योजना के तहत नरेंद्र नगर डिवीजन यहां सात किलोमीटर मोटर मार्ग का निर्माण करा रही है। रोड कटिंग का मलबा डंपिंग जोन में एकत्र ना कर जाखन नदी में डाला जा रहा है, जो कि गंगा की सहायक नदी है। यह मलबा एकत्र होते होते जाखन नदी में पहुंच गया है।

सूर्य धार झील से लगभग डेढ़ से दो किलोमीटर आगे सेबूवाला गांव में एक अस्थाई झील तैयार हो गई है। जिसमें से फिलहाल कुछ पानी रिसाव के माध्यम से आगे जा रहा है। यहां मलबा डालने का क्रम यूं ही जारी रहा तो झील का आकार और अधिक बढ़ सकता है।

मौसम अलर्ट के चलते यदि लगातार वर्षा होती है तो भी झील में और अधिक पानी एकत्र होने की संभावना बढ़ जाती है।
इस नई झील के समीप अपने चाचा के घर पहुंचे सारंगधर वाला के उपप्रधान विशाल तोमर ने बताया कि इस झील की गहराई लगभग 15 फुट के आसपास है और इसकी लंबाई 100 मीटर से अधिक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि लगातार बहकर आने वाले मलबे से यह झील और बड़ी होती जा रही है, इसकी गहराई भी बढ़ती जा रही है।
वहीं आरटीआई कार्यकर्त्ता सुधीर जोशी ने बताया कि इस मोटर मार्ग में पांच किलोमीटर का हिस्सा देहरादून वन प्रभाग व सात किलोमीटर का हिस्सा नरेंद्रनगर वन प्रभाग के अंतर्गत आता है। कार्यदाई संस्था के ठेकेदार की ओर से सड़क निर्माण का मलबा नदी में डाले जाने की शिकायत उन्होंने देहरादून डीएफओ के साथ ही विभिन्न अधिकारियों को की थी। लेकिन इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
बता दें कि बीते वर्ष मानसून के दौरान जाखन नदी में अचानक ऊफान आने से रानी पोखरी में बना करीब एक सौ वर्ष पुराना पुल बह गया था। 10 जुलाई को यह पुल परीक्षण के लिए तैयार हो जाएगा। नई प्राकृतिक झील के कारण सूर्यधार बांध और झील दोनों के लिए खतरा पैदा हो गया है।

पीएमजीएसवाइ योजना के तहत इठारना -कुखई मोटर मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। मौके पर झील बनने की जानकारी अभी तक संज्ञान में नहीं आई थी। इस मामले में तत्काल एक्शन लिया जा रहा है। अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
भास्करानंद गोदियाल, अधिशासी अभियंता, पीएमजीएसवाइ नरेंद्र नगर खंड मौके पर पहुंच गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा केंद्र सरकार ने नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण योजना की अवधि छह महीने के लिए ओर बढ़ाई, 5 किलो राशन प्रति व्यक्ति प्रति माह फिर से मिलेगा, 80 करोड़ से अधिक नागरिकों को मिलेगा लाभ



ऋषिकेश दिल्ली 26 मार्च। केंद्र सरकार ने मुफ्त खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यानी पीएमजीकेएवाई  को इस साल सितंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है।

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण योजना पीएमजीकेएवाई की अवधि छह महीने के लिए बढ़ाई है. अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना सितंबर 2022 तक जारी रहेगी।

गौरतलब है कि साल 2020 से ही केंद्र सरकार की ओर से इस स्कीम के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त राशन मुहैया कराया जा रहा है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की घोषणा मार्च 2020 में की गई थी. शुरू में यह योजना अप्रैल-जून 2020 की अवधि के लिए शुरू की गई थी, लेकिन बाद में इसे 30 नवंबर, 2021 और 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया था।

योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश के लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर ऋषिकेश में संतों ने घंटे घड़ियाल बजा कर किया खुशी का इजहार , योगी आदित्यनाथ के गांववालों और घरवालों ने भी ढोल की थाप पर नाच गाकर और मिठाइयां बांटकर मनाई खुशियां



ऋषिकेश, 25 मार्च । योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश के पुनः मुख्यमंन्त्री बनने पर ऋषिकेश स्थित ब्रह्मपुरी रामतपस्थली आश्रम में सैकड़ों संतों ने खुशी मनाते हुए मंदिर में घण्टे घड़ियालों के द्वारा खुशी जाहिर की।

वही उनके गांव में भी गांव वालों ने ढोल नगाड़े बजाकर खुशी का इजहार किया। तथा उनके घर में भी घर वालों ने नाच गाकर और मिठाइयां बांटकर योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने पर अपनी खुशी जाहिर की। 

शुक्रवार को राम तपस्थली ब्रह्मपुरी में यशस्वी संत योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश मैं प्रचंड जीत की खुशी में उनके पुनः मुख्यमंत्री बनने पर ब्रह्मपुरी में सैकड़ों संत महात्माओं ने खुशी मनाते हुए दिखे,।

इस अवसर पर तुलसी मानस मंदिर के महंत श् रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि आज ब्रह्मपुरी राम तपस्थली के संस्थापक अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास की अध्यक्षता में जीत का उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया ,जहां एक और सभी संत महात्माओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई वही दूसरी ओर आपस में हरि नाम संकीर्तन करते हुए श्रीराम के जयघोष के नारे भी लगते हुए दिखे। महामंडलेश्वर स्वामीदयाराम दास ने कहां की यह जीत हमारे पूरे भारत की जीत है यह सनातन धर्म की जीत है यह जीत उन सभी जाति संप्रदाय के साथ-साथ विकास और सुशासन की जीत है। पूरे उत्तराखंड के संत महात्मा अपनी अपनी जगह मे अखिल भारतीय संत समिति ऋषिकेश विरक्त वैष्णव मंडल ने आपने सभी जगहों के मठ मंदिरों में संत महात्माओं ने मंदिरों में शंख घंटी बजाकर श्रीराम के जयघोष के साथ खुशी व्यक्त की हाथी एक दूसरे को लड्डू भी खिलाएं इस दौरान‌धर्मरत्न स्वामी,
राम प्रपन्नाचार्य महाराज,अरविंद महाराज,महामंडलेश्वर दया राम दास महाराज, अमर दास,चक्रपाणिमहाराज ,जामवन्त बाबा,महंत विष्णुदास,सुदर्शनाचार्य,पवन दास,अजय राम दास,सुरेशादास,पुरुषोत्तम सरण दास,शशिकांत तिवारी, विमल दास, गोपाल शरणदेवाचार्य महाराज,महंत चक्रपाणि दास ,महंत प्रमोद दास, महंत महावीर दास ,जगदीश दास ,स्वामी अखंडानंद महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य, बलराम दास रामदास, वृंदावन से आई दत्ता शाह, मीला बेन आदि उपस्थित थे।

योगी की जीत के लिए पूर्व राज्यसभा सांसद मनोहर कांत ध्यानी ने जपे एक लाख महामृत्युंजय मंत्र



ऋषिकेश,06 मार्च  ।राज्यसभा के पूर्व सदस्य और भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोहर कांत ध्यानी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीत के लिए एक लाख महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय के लिए भी 51 हजार मंत्र संपुट सहित जाप किए थे।
गंगा सेवा दल के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने बताया कि पूर्व सदस्य राज्यसभा मनोहर कांत ध्यानी भले ही अपने आप सक्रिय राजनीति से अलग हैं। मगर, राष्ट्र के प्रति वह निरंतर सजगता से कार्य करते हैं।

उन्होंने बताया कि मनोहर कांत ध्यानी ने इस वर्ष जनवरी व फरवरी माह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विजय होने की कामना के लिए एक लाख महामृत्युंजय मंत्र का संपुट सहित जाप किया।

उनका यह अनुष्ठान शिवरात्रि के दिन संपन्न हुआ। इसके अतिरिक्त ध्यानी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा डा. धन सिंह रावत की विजय के लिए भी 100-100 माला महामृत्युंजय मंत्र संपुट का जाप किया है।

ऋषिकेश एम्स में क्लर्क की नौकरी दिलाने का झांसा देकर हड़पे 16.83 लाख , ठगी के आरोप मे  पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज



ऋषिकेश:,03जनवरी । ऋषिकेश एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर 16 लाख 83 हजार रुपये हडपने.वाले ऋषिकेश में तैनात कर्मचारी के विरुद्ध कानपुर में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया किया गया है। जिसने पीड़ित को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमाकर तीन दिन तक अपने कार्यालय बुलाकर वापस कर दिया था। यह मामला कानपुर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में पीड़ित की रिपोर्ट पर उक्त क्लर्क के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पूर्व में भी ऐसे ही आरोप को लेकर यह क्लर्क सस्पेंड हो चुका है ।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश कानपुर में फतेहपुर शहर के जयरामनगर खंभापुर मोहल्ला निवासी अनुराग सिंह गौर ने पुलिस को बताया कि शहर के पटेलनगर निवासी अर्पित सिंह ने उसे ऋषिकेश एम्स में नौकरी दिलाने के लिए आवेदन कराया था। आवेदन कराने के नाम पर अर्पित के पिता रविकरन सिंह ने उससे 50 हजार रुपये भी ऐंठ लिए थे। इसके बाद अर्पित सिंह ने अपने व सहयोगियों इंसाफ खान, अमित कुमार, प्रियंका गोसाई, धर्मेंद्र कुमार के खाते में 16 लाख 33 हजार रुपये मंगवाए। जिस पर उसने रुपये खातों में भेज दिए।

कानपुर फतेहपुर के शहर कोतवाल अरुण कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि पीड़ित अनुराग सिंह गौर पुत्र रज्जन सिंह की तहरीर मिलने पर अर्पित सिंह, उसके पिता रविकरन सिंह निवासी पटेलनगर कोतवाली व इनके सहयोगियों इंसाफ खान, अमित कुमार प्रिंयका गुसाई, धर्मेंद्र पर धोखाधड़ी कर 16 लाख 83 हजार रुपये गबन करने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में जानकारी लेने पर एम्स ऋषिकेश के वरिष्ठ विधि अधिकारी प्रदीप कुमार पांडे ने बताया कि अर्पित सिंह एम्स ऋषिकेश का स्थाई कर्मचारी है, वह क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं।

एक अन्य मामले में कुछ समय पूर्व इस तरह की शिकायत मिलने पर उसे सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद कार्यवाही को लेकर शिकायतकर्ता शिथिल पड़ गया। कानपुर फतेहपुर से जुड़े इस मामले की जानकारी अभी एम्स प्रशासन के पास नहीं है।