ऋषिकेश पशु लोक बैराज में गंगा नदी में युवक की मिली लाश , शव करीब एक सप्ताह पुराना प्रतीत



ऋषिकेश 17 अप्रैल। ऋषिकेश पशु लोक बैराज में गंगा नदी में एसडीआरएफ टीम को सर्चिंग के दौरान एक युवक की लाश मिली है। जिसको एसडीआरएफ की टीम द्वारा थाना लक्ष्मण झूला पुलिस को सूचित कर युवक  के शव को लक्ष्मण झूला पुलिस के सुपर्द कर दिया गया है। 

एसडीआरएफ टीम प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि बुधवार की दोपहर एचडीएफसीकी टीम को गंगा नदी में सर्चिंग के दौरान एक युवक की लाश मिली, जिसको एसडीआरएफ की टीम द्वारा गंगा नदी से निकाल लिया गया।

उन्होंने बताया कि शव करीब एक सप्ताह पुराना प्रतीत होता है,। उन्होने थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को सूचित कर युवक के शव को लक्ष्मण झूला पुलिस के सुपर्द कर दिया गया । पुलिस द्वारा शिनाख्त के लिए कुछ दिन पूर्व डूबे युवकों के परिजनों को शिनाख्त के लिए सूचित कर दिया गया है। 

पुलिस द्वारा युवक की शिनाख्त के पश्चात युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया जायेगा। 

छोटा हाथी (टेंपो) और बाइक की भिड़ंत, एक युवक गिरा नहर में, दूसरा युवक हुआ गंभीर रूप से घायल, नहर में गिरे युवक की तलाश में एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च अभियान किया जारी



ऋषिकेश 16 अप्रैल। ऋषिकेश पशुलोक बैराज से आगे चीला शक्ति नहर के पास छोटे हाथी (टेंपो) , और बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक युवक नहर में गिर गया है दूसरा यवक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु एम्स अस्पताल भेजा गया है।

एसडीआरएफ प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि हरिद्वार से ऋषिकेश की तरफ आते एक छोटा हाथी टेंपो वा हरिद्वार से ऋषिकेश आती एक बाइक मे जबरदस्त भिड़ंत हो गई । बाइक में 2 व्यक्ति सवार थे , जिसमे एक व्यक्ति दुर्घटना होने पर उछल कर नहर में चला गया, वा दूसरा लड़का छिटक कर सड़क पर जा गिरा गिरा, जो की गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु एम्स हॉस्पिटल भेज दिया गया है

घटना की सूचना मिलते ही एस डी आर एफ टीम व  थाना लक्ष्मण झूला पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। नहर में गिरे युवक की तलाश में एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 

बंद घर में से जेवरात व नगदी चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने धरा, चोरी किए हुए जेवरात व नगदी भी हुई बरामद, पूर्व में भी हत्या व चोरी के मामलों को दे चुका है अंजाम



ऋषिकेश 15 अप्रैल ।  थाना मुनि की रेती क्षेत्र अंतर्गत 10 दिन पहले हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चोर को मय माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि विगत 11 अप्रैल को थाना मुनिकीरेती पर भूपेंद्र कुकरेती निवासी- गुलाबराय थाना मुनि की रेती ने दी गई तहरीर में कहा कि विगत ‌9 अप्रैल को अज्ञात चोर ने उनके कमरे का ताला तोड़कर जेवरात व नगदी चोरी कर लिए हैं। जिसके बाद संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ की गई। जिनके खुलासे के लिए प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती के नेतृत्व में कुल 05 टीमें गठित की गयी ।

गठित टीमों द्वारा उक्त मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी करने पर संदिग्ध व्यक्ति का नाम अजीत जुयाल पुत्र रामचन्द्र निवासी- ग्राम सिन्धी पो0 गैडखाल थाना यमकेश्वर पौडी गढवाल प्रकाश में आय़ा। जो पूर्व में हत्या व चोरी की घटनायें घटित कर चुका है।

अजीत जुयाल एक शातिर किस्म का चोर है जो दिन में बंद घरों की रैकी करता है और रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम देता है। संदिग्ध अजीत की तलाश हेतु उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गयी, लेकिन वह शातिर होने के कारण संभावित ठिकानों पर नहीं मिला और मोबाइल बंद कर लगातार छुपता रहा।

जिसे हाल निवासी- गली नं0 5 हनुमंतपुरम गंगानगर ऋषिकेश उम्र 40 वर्ष को इन्द्रानगर तिराहा बाईपास रोड ऋषिकेश के पास से चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक लौंग पीली धातु, एक चेन पीली धातु, एक अंगूठी पीली धातु, 04 दाने पीली धातु,17000/-रूपये बरामद किये गये। साथ ही उसकी निशादेही पर एक आला नकब, पहचान छुपाने हेतु प्रयुक्त एक तकिये का कवर, घटना के समय पहनी टीशर्ट बरामद की गयी ।

उत्तराखंड के चारों धामों में जाने वाली छड़ियों को त्रिवेणी घाट के संगम पर करवाया गया विधि विधान से स्नान 15 अप्रैल से 7 मई तक उत्तराखंड के तमाम मंदिरों और देवालयों में दर्शन करेगी-श्री मंहत गोपाल गिरी



ऋषिकेश ,14 अप्रैल ।षड दर्शन साधू समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति द्वारा उत्तराखंड के चारों धामों जाने वाली छड़ी यात्रा के चलते छडीयो को त्रिवेणी घाट पर विधि विधान से पूजा अर्चना करने के उपरांत स्नान करवाया गया। जो की 15 अप्रैल से 7 मई तक उत्तराखंड के तमाम मंदिरों और देवालयों में दर्शन करेगी।

रविवार को त्रिवेणी घाट पर आयोजित छड़ी स्नान सड़क दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोपाल गिरी की अध्यक्षता में पहले जनवरी घाट पर छड़ियों का पूजन किया गया उसके उपरांत हर हर महादेव के उद्धघोष के साथ विधि विधान से गंगा स्नान कराया गया।

इस दौरान महंत गोपाल गिरी ने छड़ी की महत्व के बारे में बताया कि देव भूमि उत्तरा खण्ड़ चारो धाम की 1219 वीं छड़ी यात्रा षड् दर्शन साधु समाज ,अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिती द्वारा सन् 805 ई० मे आदी गुरू शंकरा चार्य के साथ अखाड़ा श्री शम्भू पंच दशनाम आहवाहन नागा सन्यासी के 550 नागा सन्यासी शंकर दिग्विजय के बाद ऋषिकेश के त्रिवेणी संगम में स्नान किया गया था,और बौद्धौ द्वारा तौडे गये सनातनी मन्दिरो को पुन्ह सनातनी मन्दिर बनाये गये, जिस मे मन्दिर श्री भरत जी महाराज ,मन्दिर श्री सोमेश्वर महादेव ,मन्दिर श्री चन्द्रेश्वर महादेव , का जिर्णोद्धार व पुन्ह स्थापना की और देव भूमि उत्तरा खण्ड़ मन्दिरों का जिर्णोद्धार किया गया ,तभी से यह छड़ी यात्रा 14 अप्रैल को ऋषिकेश त्रिवेणी संगम पर स्नान कर यमनोत्री ,गंगोत्री ,केदारनाथ ,बद्रीनाथ ,के लिये रवाना हो जाती है । जो की ऋषिकेश से 8 मई को चारों धामों के लिए ‌सैकड़ो संतों के साथ रवाना होगी, जिसे आह्वान अखाड़े पीठाधीश्वर अरुण गिरी के अतिरिक्त षडदर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष महंत भूपेंद्र गिरी के अतिरिक्त अखाड़े के सभापति श्री महंत पूनम गिरी, महामंत्री सत्यागिरी, सचिव राजेश गिरी सहित अन्य संत महंत भी उपस्थित रहेंगे।

ऋषिकेश से चंबा लंब गांव गांव जा रही बस भद्रकाली के पास अनियंत्रित होकर पलटी, 35 से 40 यात्री थे सवार, कई यात्रियों को आई गंभीर चोटे



ऋषिकेश 13 अप्रैल। थाना मुनि की रेती क्षेत्रअंतर्गत ऋषिकेश से चंबा जा रही एक एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। जिसमें 35 से 40 यात्री सवार बताए जा रहे हैं जिसमें कई लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । घटना में अभी तक किसी भी जनहानि की सूचना नहीं मिली है। 

एसडीआरएफ प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि शनिवार सुबह ऋषिकेश से टिहरी लंबगांव जा रही जी एम ओ यू की एक बस जिसका नंबर uk 07pc 0430 है। वह भद्रकाली से आगे टिहरी रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 35 से 40 यात्री सवार बताए जा रहे हैं बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने पर बस में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते एसडीआरएफ टीम व पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक किसी भी तरह की कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है। 

17 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे मे फांसी के फंदे से झूलती हुई मिली, पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा



ऋषिकेश 11 अप्रैल। ऋषिकेश थाना क्षेत्र अंतर्गत आईडीपीएल मालवीय नगर निवासी एक किशोरी अपने कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली है। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है है। 

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गली नंबर आठ मालवीय नगर दुर्गा मंदिर आईडीपीएल ऋषिकेश में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि रितू राजभर उम्र 17 वर्ष मूल निवासी ग्राम विकसुकिया, रतनपुरा, जिला मऊ, उत्तर प्रदेश अपनी मौसी के साथ किराए के मकान में मालवीय नगर ऋषिकेश में रह रही थी। बृहस्पतिवार की शाम को वह अपने कमरे में फांसी से लटकी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि युवती की मौत का कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऋषिकेश में हुई जनसभा, उत्तराखंड के सभी भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने का करा आह्वान



ऋषिकेश 11अप्रैल। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 19 अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा 2024 के चुनाव के मध्य नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का शानदार आयोजन किया गया।
जिसमें नरेंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की सभी पांचो लोकसभाओं सीटों पर जनता से आशीर्वाद बनाए रखने के लिए आह्वान किया।

बृहस्पतिवार को ऋषिकेश आईडीपीएल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लोगों ने पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार का काम देखा है आज देश में ऐसी सरकार है जिसने बीते 10 वर्ष में भारत को पहले के मुकाबले कई गुना मजबूत कर दिया है । जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है तब तक दुश्मनों ने फायदा उठाया है जब भारत में कमजोर और अस्थाई सरकार थी तब भारत में आतंकवाद ने पैर पसारे आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है इसलिए आतंकवाद्यों को घर में घुसकर मारा जाता है आज भारत में मजबूत सरकार है इसलिए भारत का तिरंगा युद्ध क्षेत्र में भी सुरक्षा की गारंटी बन जाता है यह भाजपा की ही सरकार थी जिसने सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10% आरक्षण दिया । कांग्रेस की सरकार होती तो वन रैंक वन पेंशन कभी भी लागू नहीं होता मोदी ने यह गारंटी दी थी और उसे पूरा करके दिखाया यह कांग्रेस थी जो कहती थी की वन रैंक वन पेंशन लागू करके हम पूर्व सैनिकों को 500 करोड रुपए देंगे यह मोदी है जितने वन रैंक वन पेंशन लागू करके पूर्व सैनिकों को एक लाख करोड रुपए से ज्यादा उनके खाते मे पहुंचा दिए यहां उत्तराखंड में भी वन रैंक वन पेंशन के 3500 हजार करोड़ से ज्यादा
की रकम उनके खातों में पहुंच गई है वहीं जहां सेवा के जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट की कमी थी दुश्मन की गोली से बचने के लिए अब हमारी सरकार द्वारा इस कमी को भी पूरा कर दिया गया है। इसके अलावा
लड़ाकू विमान और सभी प्रकार के शास्त्र देश में ही बन रहे हैं

कांग्रेस की कमजोर सरकार सीमाओं पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बना पाई आज देखिए पूरी सीमा पर नई सड़कों का जाल बिछ गया है तो वही सेना पूरी तरह से आधुनिक हथियारों से लैस हो गई है।

हमारी सरकार द्धारा उत्तराखंड का लगातार विस्तार कर रही हैं। और इसमें बहुत बड़ी भूमिका पर्यटन की है ऋषिकेश की है,यात्रा धाम की है ऋषिकेश तो आसपास के कई राज्यों के लिए वहां के लोगों के लिए पर्यटन का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र है और एक जमाना था जब योग की पूरी दुनिया में नहीं जानते थे तब भी दुनिया के कई देश के लोग जिज्ञासु के नाते योग के लिए ऋषिकेश आते थे । ऋषिकेश की राफ्टिंग और कैंपिंग युवाओं को अपनी और आकर्षित करती रही है युवाओं के लिए राफ्टिंग और कैंपिंग हो या फिर योग में रुचि रखने वाले व्यक्ति हो ऋषिकेश आकर हर बात पर रोजगार के नए अवसर तैयार कर रहा है। हमारा फोकस इस बात पर है पर्यटकों के लिए उत्तराखंड के कोने-कोने तक पहुंचाना आसान होना चाहिए रोडवेज, रेलवे , एयरपोर्ट की लगातार सुविधा बढ़ाते जा रहे हैं। जिससे दिल्ली से देहरादून की दूरी घटती जा रही है। जिसे कांग्रेस उत्तराखंड का अंतिम गांव कहती थे
भाजपा द्वारा उत्तराखंड के इस गांव को आज प्रथम गांव कहा जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के सभी धार्मिक स्थलों को भी विकसित करने पर जोर दिया है उन्होंने कहा है कि सभी धार्मिक स्थलों पर रोपवे और रास्तों को सुगम बनाकर यात्रा को आसान किया जायेगा।

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि 19 अप्रैल को उत्तराखंड वासी सभी लोग अपने घर-से निकल कर अधिक से अधिक मतदान कर उत्तराखंड लोकसभा की 5 सीटों को भाजपा के पक्ष में देने का वायदा लिया। उन्होंने हरिद्वार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत, पौड़ी लोकसभा से प्रत्याशी अनिल बलूनी व टिहरी लोकसभा से रानी लक्ष्मी शाह के पक्ष में मतदान देकर अधिक से अधिक रिकॉर्ड वोटो से जीतने के लिए कहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का विरोध करने जा रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में, अंकिता भंडारी हत्याकांड और अन्य सवालों के जवाब को लेकर कर रहे थे विरोध



ऋषिकेश 10 अप्रैल । तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आईडीपीएल जनसभा में अंकिता भंडारी हत्याकांड और अन्य सवालों को लेकर विरोध करने जा रहे कांग्रेस के क़रीब डेढ़ दर्जन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री के ऋषिकेश आगमन पर कुछ सवाल उठाते हुए इन पर जवाब मांगते हुए रैली में पहुंचने का आह्वान किया गया था। रेलवे रोड स्थित चुनावी कार्यालय में सुबह से ही पुलिस ने डेरा जमा दिया। किसी तरह से कांग्रेस कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए ऋषिकेश से आईडीपीएल की और बढ़े। जिस पर पुलिस द्वारा कुछ कार्यकर्ताओं को घाट चौराहा के पास रोक दिया गया। कुछ लोग आगे बढ़ाने में सफल रहे। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में करीब डेढ़ दर्जन कार्यकर्ताओं को कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट सहित पुलिस फोर्स ने लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस के समीप रोक दिया। पुलिस ने यहां उन्हें समझाने की कोशिश की मगर वह आगे बढ़ाने की जिद पर अड़े रहे। पुलिस ने मौके से डेढ़ दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। जिन्हें कोतवाली लाया गया।

प्रदर्शन में मधु जोशी, सरोज देवराडी, उमा ओबेरॉय, राधा रमोला, राकेश सिंह मियां,रवि कुमार जैन, सनी प्रजापति, राहुल रावत, देवेंद्र प्रजापति, छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, जगजीत सिंह जग्गी, करमचंद, रूकम पोखरियाल मुकेश जाटव आदि शामिल रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “एक देश एक शिक्षा” की नीति को लग रहा पलीता एनसीआरटी की किताबों के मूल्य में अंतर व स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि, महंगी प्राइवेट पुस्तकों के लागू होने से अभिभावक त्रस्त  उत्तराखंड जन विकास मंच ने प्रधानमंत्री मोदी को एसडीएम के माध्यम से भेजा ज्ञापन, 



  ऋषिकेश 10 अप्रैल।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण योजना “एक देश एक शिक्षा” के अन्तर्गत एन.सी.ई.आर.टी. पुस्तकों के मूल्य में अन्तर समाप्त करने के साथ अन्य महत्वपूर्ण विषयों के सन्दर्भ में  उत्तराखंड जन विकास मंच की ओर से उप जिलाधिकारी ऋषिकेश के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन प्रेषित किया गया है। 

 बुधवार को ऋषिकेश तहसील में उत्तराखंड जन विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा के नेतृत्व मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उप जिलाधिकारी के माध्यम से दिए गए ज्ञापन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के शासन काल में देश को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए बहुत ही क्रान्तिकारी निर्णय लिये गये, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 नवीन भारत के निर्माण में बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है जिसके अन्तर्गत एक देश एक शिक्षा की अवधारणा बलवती हुई है।

परन्तु उत्तराखण्ड प्रदेश में निजी विद्यालयों द्वारा छात्र/छात्राओं की फीस वृद्धि के साथ प्राइवेट किताबें लगाने का दबाव अभिभावकों पर दिया जा रहा है।

दिल्ली व उत्तराखण्ड प्रदेश की एन.सी.ई.आर.टी. के मूल्यों में भी काफी अंतर है, जहां दिल्ली प्रदेश की कक्षा एक की एन.सी.ई.आर.टी. मृदंग पुस्तक का मूल्य 65.00 रुपये है वही उत्तराखण्ड की मृदंग का मूल्य 94.20 रुपये है। जबकि दोनों पुस्तकें मई 2023 में ही छपी हैं।

इसी तरह की बढोत्तरी प्रत्येक कक्षा की एन.सी.ई.आर.टी. की पुस्तकों में की गई है। जोकि उत्तराखण्ड प्रदेश के हितों के प्रतिकूल है।

 उन्होंने ज्ञापन में मांग करी की एक देश-एक शिक्षा की अवधारणा को साकारित करने हेतु एन.सी.ई.आर.टी. के मूल्यों के अंतर को समाप्त करने के साथ उत्तराखण्ड प्रदेश में निजी स्कूलों द्वारा एन.सी.ई. आर.टी. के अतिरिक्त अन्य महंगी प्राइवेट पुस्तकों को लगाने से रोका जाए व उत्तराखण्ड सरकार को मॉडल फीस एक्ट लागू करने का निर्देश देकर अभिभावकों के उत्पीड़न को रोकने की कृपा करें।

इस अवसर पर शैलेंद्र चौहान, अरुण बिष्ट,  देवेंद्र बेलवाल, लाखीराम रतूड़ी, भारत भूषण आदि मौजूद थे। 

कांग्रेस से पूर्व राज्य मंत्री रहे ऋषिकेश निवासी ने मुख्यमंत्री की नेतृत्व में थामा भाजपा का दामन



ऋषिकेश 10 अप्रैल।  ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के निवासी पूर्व राज्यमंत्री ने सैकड़ो समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है । इस दौरान उनके समर्थकों में खुशी की लहर है ।

बुधवार को पूर्व राज्यमंत्री राव शाहिद अहमद ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । राव शाहिद ने कहा की आज मोदी है तो हर काम मुमकिन है। कहा कि आज विश्व में पीएम मोदी का डंका बज रहा है। हमारे पास नीति, नियत और नेतृत्व है, जबकि कांग्रेस व अन्य पार्टी दिशाहीन है। बताया कि कांग्रेस पार्टी से जुड़े कार्यकताओं को उचित सम्मान नहीं मिल पा रहा था। कहा कि भाजपा की साफ नीति से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के नेतृत्व में आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है ।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल , जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा , मुकेश कुमार , अर्जुन कुमार , जावेद अली , राव मुस्तकीम , राव तौसीफ , राव अय्यूब , विनय परिहार , राव गुलफाम , अमित तोमर , सौरभ चौहान , मोंटी सिंह , राव शादाब , आकाश चौहान , अमन मालिक , सहित अन्य मौजूद रहे।