ऋषिकेश के एक होटल में पंखे से संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला युवक, पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की करी कार्यवाही  



ऋषिकेश , 22 अप्रैल ।  ऋषिकेश‌ थाना क्षेत्र अंतर्गत आईएसबीटी स्थित एक होटल में दिल्ली से आकर ठहरे युवक संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से  लटका हुआ मिला है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि सोमवार की सुबह चेतराम थपलियाल, मैनेजर होटल एम जे आईएसबीटी ऋषिकेश ने  सूचना दी कि एक व्यक्ति ओम कश्यप पुत्र नवल किशोर निवासी हाउस नंबर 14 गली नंबर 13 करावल नगर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली उम्र 22 वर्ष जो कि 20 अप्रैल की रात्रि में होटल एम जे में आया था, जिसने  उनका रूम लिया था जो कि कल शाम पैसे देने के बाद अपने रूम में चला गया था, जो कि‌ सोमवार की दोपहर तक रूम न खोलने पर रूम का दरवाजा खटखटाया गया तो किसी प्रकार की कोई हलचल नहीं हुई रूम की खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो व्यक्ति उपरोक्त रूम के पंखे से लटका हुआ है|

प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस फोर्स होटल एम जे पहुंची।  पुलिस ने खिड़की से देखा कि एक व्यक्ति फंदा लगाकर पंखे से लटका हुआ है, रूम का दरवाजा अंदर से बंद है, मौके पर वीडियो एवं फोटोग्राफी करते हुए बल प्रयोग कर दरवाजा खोल उपरोक्त व्यक्ति  को नीचे उतारकर राजकीय जिला चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया तो डॉक्टर के द्वारा व्यक्ति उपरोक्त को मृत घोषित किया गया है, जिसके शव को राजकीय जिला चिकित्सालय ऋषिकेश की मोर्चरी में रखा गया है, परिजनों को सूचना देकर उपस्थित आने को कहा गया है, परिजनों के उपस्थित आने पर उनकी मौजूदगी में पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी। जिसकी जांच की जा रही है।

ऋषिकेश आ रही योगा एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप



ऋषिकेश 21 अप्रैल। ऋषिकेश आ रही योगा एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में आग लगने की घटना सामने आईं है। यह ट्रेन अहमदाबाद से ऋषिकेश के लिए आ रही थी। फिलहाल आग से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। जिसके बाद ट्रेन को दुरस्त कर ऋषिकेश के लिए रवाना कर दिया गया है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद से ऋषिकेश आ रही योगा एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही रुड़की के नजदीक इकबालपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची ट्रेन के एक कोच के निचले हिस्से से धुंआ उठने लगा,लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसमे आग निकलती दिखी।

रुड़की आरटी सेंटर से सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस ट्रेन में ब्रेक लगाने के दौरान आग लग गई। आग से यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कोच मेे बैठे सभी यात्री ट्रेन से बाहर आ गए। गनीमत ये रही कि समय रहते रेल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के करीब एक घंटे बाद ट्रेन को ऋषिकेश के लिए रवाना कर दिया गया।

ऋषिकेश पशु लोक बैराज में गंगा नदी में युवक की मिली लाश , शव करीब एक सप्ताह पुराना प्रतीत



ऋषिकेश 17 अप्रैल। ऋषिकेश पशु लोक बैराज में गंगा नदी में एसडीआरएफ टीम को सर्चिंग के दौरान एक युवक की लाश मिली है। जिसको एसडीआरएफ की टीम द्वारा थाना लक्ष्मण झूला पुलिस को सूचित कर युवक  के शव को लक्ष्मण झूला पुलिस के सुपर्द कर दिया गया है। 

एसडीआरएफ टीम प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि बुधवार की दोपहर एचडीएफसीकी टीम को गंगा नदी में सर्चिंग के दौरान एक युवक की लाश मिली, जिसको एसडीआरएफ की टीम द्वारा गंगा नदी से निकाल लिया गया।

उन्होंने बताया कि शव करीब एक सप्ताह पुराना प्रतीत होता है,। उन्होने थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को सूचित कर युवक के शव को लक्ष्मण झूला पुलिस के सुपर्द कर दिया गया । पुलिस द्वारा शिनाख्त के लिए कुछ दिन पूर्व डूबे युवकों के परिजनों को शिनाख्त के लिए सूचित कर दिया गया है। 

पुलिस द्वारा युवक की शिनाख्त के पश्चात युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया जायेगा। 

छोटा हाथी (टेंपो) और बाइक की भिड़ंत, एक युवक गिरा नहर में, दूसरा युवक हुआ गंभीर रूप से घायल, नहर में गिरे युवक की तलाश में एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च अभियान किया जारी



ऋषिकेश 16 अप्रैल। ऋषिकेश पशुलोक बैराज से आगे चीला शक्ति नहर के पास छोटे हाथी (टेंपो) , और बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक युवक नहर में गिर गया है दूसरा यवक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु एम्स अस्पताल भेजा गया है।

एसडीआरएफ प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि हरिद्वार से ऋषिकेश की तरफ आते एक छोटा हाथी टेंपो वा हरिद्वार से ऋषिकेश आती एक बाइक मे जबरदस्त भिड़ंत हो गई । बाइक में 2 व्यक्ति सवार थे , जिसमे एक व्यक्ति दुर्घटना होने पर उछल कर नहर में चला गया, वा दूसरा लड़का छिटक कर सड़क पर जा गिरा गिरा, जो की गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु एम्स हॉस्पिटल भेज दिया गया है

घटना की सूचना मिलते ही एस डी आर एफ टीम व  थाना लक्ष्मण झूला पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। नहर में गिरे युवक की तलाश में एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 

ऋषिकेश से चंबा लंब गांव गांव जा रही बस भद्रकाली के पास अनियंत्रित होकर पलटी, 35 से 40 यात्री थे सवार, कई यात्रियों को आई गंभीर चोटे



ऋषिकेश 13 अप्रैल। थाना मुनि की रेती क्षेत्रअंतर्गत ऋषिकेश से चंबा जा रही एक एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। जिसमें 35 से 40 यात्री सवार बताए जा रहे हैं जिसमें कई लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । घटना में अभी तक किसी भी जनहानि की सूचना नहीं मिली है। 

एसडीआरएफ प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि शनिवार सुबह ऋषिकेश से टिहरी लंबगांव जा रही जी एम ओ यू की एक बस जिसका नंबर uk 07pc 0430 है। वह भद्रकाली से आगे टिहरी रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 35 से 40 यात्री सवार बताए जा रहे हैं बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने पर बस में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते एसडीआरएफ टीम व पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक किसी भी तरह की कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है। 

17 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे मे फांसी के फंदे से झूलती हुई मिली, पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा



ऋषिकेश 11 अप्रैल। ऋषिकेश थाना क्षेत्र अंतर्गत आईडीपीएल मालवीय नगर निवासी एक किशोरी अपने कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली है। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है है। 

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गली नंबर आठ मालवीय नगर दुर्गा मंदिर आईडीपीएल ऋषिकेश में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि रितू राजभर उम्र 17 वर्ष मूल निवासी ग्राम विकसुकिया, रतनपुरा, जिला मऊ, उत्तर प्रदेश अपनी मौसी के साथ किराए के मकान में मालवीय नगर ऋषिकेश में रह रही थी। बृहस्पतिवार की शाम को वह अपने कमरे में फांसी से लटकी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि युवती की मौत का कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी। 

परिजनों की डांट से नाराज होकर दो नाबालिक भाई बहनों ने ट्रेन के आगे कूद कर दी अपनी जान, परिवार में मचा कोहराम



ऋषिकेश हरिद्वार 10 अप्रैल। परिजनों की डांट से नाराज़ होकर दो सगे नाबालिक भाई बहन ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना ज्वालापुर के दुर्गा चौक के पास रेलवे ट्रैक पर हुई।

मिली जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर रेल चौकी  दुर्गा चौक के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवकओर एक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दोनों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना बीती रात करीब 10:30 बजे की है। मृतकों की पहचान समीर पुत्र फ़ारुक (16 वर्ष) व अलीसवा पुत्री फ़ारुक (14 वर्ष) निवासी बाबर कॉलोनी पाँवधोई, ज्वालापुर के रूप में हुई।

बताया जा रहा है कि मृतक आपस में भाई बहन है और परिजनों ने किसी बात पर डांट दिया जिससे दोनों नाराज़ होकर रेल पटरी पर आए और ट्रेन का इंतजार करने लगे। जैसे ही ट्रेन आईं दोनों ने कूदकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

आईडीपीएल चौकी के बाहर खड़े वाहनों में लगी आग, पांच वाहन धू- धू कर जले, मचा हड़कंप -दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर पाया आग पर काबू



ऋषिकेश, 06 अप्रैल । शनिवार की सुबह आईडीपीएल चौकी के बाहर खड़े आधा दर्जन  ‌वाहनों को अचानक  धू- धू कर जलता देख कर हड़कंप मच गया जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसे मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।

 

आईडीपीएल चौकी प्रभारी ज्योति प्रसाद उनियाल ने बताया कि सुबह 8.30बजे चौकी के सामने रोड साइड में सड़क दुर्घटना में छत्तीग्रस्त हुए और अन्य घटनाओं में पकडे गए खड़े वाहनों में अचानक आग लग गई।  जानकारी के मुताबिक कुल पांच वाहन आग से क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई , जिसे मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया।

आशंका  जताई जा रही है कि किसी व्यक्ति ने सिगरेट पीकर चौकी के सामने कबाड़ में फेंक दिया होगा जिससे आग लग गई और आग ने वहां खड़े वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। चौकी प्रभारी ज्योति उनियाल ने बताया कि आग पर काबू पा लिए जाने के बाद कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

ऋषिकेश गुमानी वाला निवासी व्यक्ति की चीला नहर में डूबने की आशंका, घर से निकले युवक की साइकिल,  मोबाइल, पर्स मिले नहर के किनारे , एसडीआरएफ ने की खोज शुरू 



ऋषिकेश, 06 अप्रैल । लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत चीला शक्ति नहर कुंनाऊ पुल के पास एक व्यक्ति की नहर में कूदने की आशंका पर एस डी आर एफ‌ व‌‌ पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन‌ शुरू कर दिया गया है।

एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि ने बताया कि शनिवार की सुबह सूचना प्राप्त हुई की ‌ एक व्यक्ति की साइकिल ,मोबाइल, पर्स नहर के किनारे पाए गए हैं। जिससे युवक की गंगा नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है,पुलिस की जानकारी के मुताबिक नहर में डूबने वाले व्यक्ति का नाम अनिल कुमार 40 वर्ष निवासी अमित ग्राम,गुमानी वाला ऋषिकेश बताया गया है, जो कि वेल्डिंग का कार्य करता था जो की सुबह घर से गया था।

मौके पर चीला चौकी, थाना लक्ष्मण झूला व उसके परिजन मौजूद है। जिसकी खोज में‌‌ टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला युवक, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित 



 ऋषिकेश,04  अप्रैल । ऋषिकेश कोतवाली के अंतर्गत एक घर में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला है।

प्रथम दृष्टवा पारिवारिक क्लेश के चलते  युवक ने अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि लक्ष्मण झूला मार्ग पर स्थित भैरव मंदिर कॉलोनी से सूचना प्राप्त हुई की एक युवक द्वारा पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि वरुण पुत्र जोगिंदर सिंह 18 वर्ष निवासी को उसके छोटे भाई द्वारा अपने पड़ोसियों के साथ मिलकर पंखे से उतर कर नीचे रखा हुआ था।

जिसे राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया‌, जहां उसके भाई आदित्य और ताऊ के लड़के यशपाल सिंह ने बताया कि मृतक वरुण मोटर मैकेनिक का कार्य करता था अक्सर वह घर में झगड़ा करने पर उसे उतारू रहता था, इसी बात को लेकर आज सुबह भी घर में विवाद हुआ इसके बाद सभी अपने-अपने काम पर चले गए और वरुण घर में अकेला था जिसने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।

जिसे उसके छोटे भाई ने उसे समय देखा जब वह घर पर गया तो घर के अंदर से कुंडी लगी थी जिसे हिलाने पर दरवाजा खुल गया और उसने देखा कि उसका भाई पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए एप्स भेज दिया है तथा मामले की जांच कर रही है।