नानकमत्ता गुरुद्वारा के मुख्य सेवक को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली, उपचार के दौरान हुई मौत, सिख समाज में आक्रोश



उत्तराखंड /उधम सिंह नगर 28 मार्च।  उधम सिंह नगर के नानकमत्ता गुरुद्वारा मे आज सुबह अचानक अज्ञात अपराधियों ने श्री नानकमत्ता गुरुद्वारा के मुख्य सेवक बाबा तरसेम सिंह को गोली मार दी।

जिसके बाद आनन फानन में निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

इलाज के दौरान बाबा तरसेम सिंह की मौत हो गयी। घटना को लेकर सिख समाज में आक्रोश बना हुआ है हालांकि अभी स्थिति सामान्य है। 

दो पक्षों के बीच में उपजा खूनी संघर्ष सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचा, वार्ड में कार्यरत डॉक्टर और स्टाफ आया झगड़े की जद में, अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को शिकायत दे करी कड़ी कार्रवाई की मांग देखे विडियो



ऋषिकेश 26 मार्च। ऋषिकेश में देर रात दो पक्षों के बीच में हुए खूनी सघर्ष के दौरान घायल व्यक्ति का उपचार कराने पहुंचे दोनों पक्षो के बीच सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मारपीट हों गई। इस दौरान अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में कार्य कर रहे डाक्टर व स्टाफ भी इसकी जद में आ गए।

ऋषिकेश कोतवाली उप निरीक्षक उत्तम रमोला ने बताया कि आईडीपीएल क्षेत्र में हुए दो पक्षों के बीच में लड़ाई के बाद एक युवक को काफ़ी चोट आ गई, जिसको
उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया वहां पर उस लड़के को पीटने के लिए दुसरे पक्ष के लोगो ने सरकारी अस्पताल में घुसकर इमरजेंसी वार्ड में भी घुसकर मारपीट करने लगे इस दौरान वहां पर उपस्थित डॉक्टर सुधा गुप्ता और स्टाफ भी उन लोगों के झगड़े की जद में आ गए।
मारपीट करने वाले पक्ष के एक व्यक्ति द्वारा वहां पर ड्यूटी कर रही
डॉक्टर सुभा गुप्ता और अस्पताल के
बाकी स्टाफ के साथ भी धक्का मुक्की करते हुए बदतमीजी की। अस्पताल के काफी कागज , फाइल और सामान को इधर-उधर बिखेर दिया। और सभी जगह खून के छींटे बिखर गए। जिस पर वहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और स्टाफ द्वारा रोष जताते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने और सरकारी कर्मचारियों से अभद्रता करने को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर दी गई है। उप निरीक्षक उत्तम रमोला ने बताया कि फिलहाल अभी तक दोनों पक्ष की ओर से अभी तक कोई भी शिकायतप्राप्त नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

घर से ट्यूशन के लिए निकली नाबालिक लड़की को बहला फुसला अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, अपहरण नाबालिक बालिका भी सकुशल हुई बरामद



ऋषिकेश 22 मार्च। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में बीती 15 मार्च को घर से ट्यूशन के लिए निकली लड़की को बहला फुसला अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को सीतापुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही अपहरण की गई नाबालिक लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है। 

ऋषिकेश कोतवालीप्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि बीती 16 फरवरी को कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी गई थी कि उनकी नाबालिक पुत्री दिनांक 15 मार्च 2024 को समय करीब 3.00 बजे दिन में घर से ट्यूशन के लिए निकली थी जो अब तक घर वापस नहीं आई है।

प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई। 

पुलिस द्वारा गठित टीम के द्वारा  सीसीटीवी कैमरा की फुटेज का अवलोकन कर तथा मुखबिर तंत्र की सहायता से जानकारी प्राप्त की, कि उपरोक्त नाबालिक को संदीप पुत्र मुन्ना निवासी सदर बाजार सीतापुर थाना सीतापुर जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश अपने साथ बहला फुसलाकर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश ले गया है।

इसके पश्चात नाबालिक की सकुशल बरामदगी तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम मुरादाबाद उत्तर प्रदेश रवाना हुई जहां से  दिनांक 21 मार्च 2024 को घटना उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त संदीप को गिरफ्तार किया गया तथा नाबालिक को बरामद किया गया है।

नाबालिक से पूछताछ के आधार पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त के द्वारा बहला फुसलाकर नाबालिक का अपहरण करने के पश्चात उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया है। पुलिस द्वारा नाबालिक को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है 

ऋषिकेश में सुनार के साथ हुई लूट की घटना में शामिल बदमाश पुलिस मुठभेड में हुआ घायल लूट में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल, तमंचा, कारतूस व ज्वैलरी भी हुई बरामद, यूपी में भी चोरी व अन्य अपराधों के मुकदमे है दर्ज



ऋषिकेश 22 मार्च। थाना ऋषिकेश अन्तर्गत चार दिन पूर्व हुई सुनार के साथ हुई लूट की घटना में शामिल बदमाश की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गया है।बदमाश के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल, तमंचा, कारतूस व ज्वैलरी भी बरामद हुई है। घायल अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध  उत्तर प्रदेश में भी चोरी व अन्य अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि बीती 18 मार्च को प्रवीण वर्मा पुत्र अशोक वर्मा निवासी गढी रोड, गली न0-7, दुर्गा ज्वैलर्स ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में लिखित तहरीर दी की दिनांक 18 मार्च को वह अपनी दुकान बंद करके अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में गली न0-7 में 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उन्हें बंदूक दिखाकर उनका बैग लूट लिया, जिसमें 25-30 हजार रूपये की नकदी तथा ज्वैलरी थी, लिखित तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश में तत्काल संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। 

बंदूक की नोक पर हुई लूट की वारदात की गंभीरता के दृष्टिगत घटना के पर्दाफाश करने तथा घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।जिससे पुलिस टीम को घटना में मेरठ, उत्तरप्रदेश के बदमाशों के शामिल होने की जानकारी प्राप्त हुई। 

22 मार्च की देर रात्रि देहरादून आशारोडी बैरियर पर चैकिंग कर रही पुलिस टीम द्वारा सहारनपुर की ओर से आ रही एक मोटरसाईकिल को रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाईकिल सवार द्वारा मोटरसाईकिल मोडकर भागने का प्रयास किया गया, पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा करने पर बदमाश अपनी मोटरसाईकिल को आशारोडी से आगे सडक किनारे कच्चे रास्ते पर छोडकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भाग गया, बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर लगातार फायरिंग करने पर अपने बचाव में पुलिस टीम द्वारा किये गये जवाबी फायर में बदमाश के पैर पर गोली लगी, जिसे पुलिस टीम द्वारा तत्काल उपचार हेतु महंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बदमाश मनोज सिरोही पुत्र देवेन्द्र सिरोही निवासी म0न0-116, गली न0-1, आदर्श नगर, थाना ककंडखेडा जिला मेरठ, उत्तरप्रदेश, उम्र-38 वर्ष से पूछताछ में उसके द्वारा अपने साथी मोहित पुत्र स्व0 बलजोर, निवासी ग्राम पथोली, थाना कंकडखेडा, जिला मेरठ, उत्तरप्रदेश के साथ मिलकर ऋषिकेश में लूट की घटना को अजांम दिया जाना बताया गया तथा आज भी देहरादून में लूट के इरादे से आने की जानकारी दी गई। मनोज द्वारा घटना को अंजाम देने के लिये घटना से 01 दिन पूर्व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र से चोरी किया गया था। घटना में शामिल अन्य मोहित की गिरफ्तारी हेतु टीमें रवाना की गई है।  मनोज सिरोही शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्व पूर्व में चोरी/लूट व अन्य संगीन अपराधो के मुकदमे दर्ज है।

शातिर चोरों के अर्न्तराज्यीय गैंग का हुआ पर्दाफाश, 03 शातिर चोर भी हुए गिरफ्तार, मंदिर में से चोरी किए गए लाखों रुपए कीमत के छत्र व सिंहासन हुआ बरामद, सोशल मीडिया  द्वारा मंदिरों को सर्च कर करते थे रेकी 



ऋषिकेश 10 मार्च ।  थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा सांई मंदिर भागला शिवपुरी में चोरी करने वाले शातिर अर्न्तराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए 03 शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।

जिनके कब्जे से 17 किलो ग्राम सफेद धातु जिसकी कुल कीमत करीब 12,75000 रू0 (बारह लाख पचहत्तर हजार रूपये) बरामद की है।

जनपद टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्रलर ने रविवार पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बीती 06 मार्च को थाना मुनिकीरेती पर मदन लाल गैरोला पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद गैरोला निवासी- ग्राम भांगला  द्वारा दिनांक 5 /6-03- 2024 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम भांगला स्थित साई मंदिर से चांदी का सिंहासन, चांदी का छत्र चोरी कर ले जाने के संबंध में जानकारी दी। 

धार्मिक स्थल पर हुयी चोरी की घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक  मुनि की रेती रितेश शाह के नेतृत्व में कुल 07 टीमे गठित की गयी ।

गठित पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर दिनांक 05.03.2024 को घटनास्थल की तरफ 03 संदिग्ध व्यक्ति सांई मंदिर भांगला की तरफ जाते दिखायी दिये। जो सिख वेशभूषा धारण किये हुए थे । सीसीटीवी कैमरे में आये संदिग्ध व्यक्तियो की पहचान हेतु मैन्युअल पुलिसिंग एवं सीसीटीवी फुटेज की मदद से उक्त संदिग्ध व्यक्तियो  की शिनाख्त हेतु प्रयास किये गये । उक्त संदिग्ध व्यक्तियो की तलाश हेतु गुरूद्वारा ऋषिकेश मे पूछताछ की गयी तथा गुरूद्वारे की सीसीटीवी फुटेज चैक की गयी तो सीसीटीवी फुटेज मे तीन संदिग्ध व्यक्ति दिनांक 05.03.2024 को गुरूद्वारा ऋषिकेश मे घूमते दिखाई दिय़े जो घटना से पूर्व एक मोटरसाईकिल पर शिवपुरी की ओर जाते दिखाई दिये । 

  उक्त संदिग्ध व्यक्तियो के बारे मे जानकारी करने पर एक संदिग्ध व्यक्ति का नाम कुलवन्त सिंह उर्फ राजू पुत्र बलवन्त सिंह नि0 फतेहगंज थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड हाल निवासी दिल्ली प्रकाश मे आय़ा । जो पूर्व में कई राज्यो में मंदिर व गुरुद्वारों में चोरी की घटनाओ मे शामिल रहा है तथा गैंग का सक्रिय गैंग लीडर हैं । उक्त गैंग द्वारा पूर्व में भी थाना राजपुर देहरादून स्थित प्रतिष्ठित साईं मंदिर, कोटद्वार में  सिद्धबली मंदिर, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के मन्दिरों व गुरूद्वारो मे चोरी की घटना घटित की गयी है । कुलवंत एक शातिर किस्म का चोर है जो अपने गैंग के सदस्यों के साथ दिन में गुरुद्वारे/मंदिरों की रैकी करता है व रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम देता है । संदिग्ध बलवंत व उसके साथियों की तलाश हेतु उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गयी।

पुलिस द्वारा 9 मार्च को  मुखबिर की सूचना पर साई मंदिर भांगला में चोरी करने वाले शातिर कुलवन्त सिहं पुत्र बलवन्त सिंह निवासी- ग्राम फतेहगंज थाना गदरपुर जिला उधमसिहं नगर हाल निवासी- चंद्र विहार थाना निहाल विहार दिल्ली उम्र 40 वर्ष, अवतार सिहं पुत्र सरजीत सिहं निवासी- 205 निहाल विहार थाना ख्याला दिल्ली उम्र 47 वर्ष, त्रिलोक सिंह उर्फ शोले पुत्र तीरथ सिंह निवासी- लतीपुर थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश हाल निवासी- मकान नंबर 7 टी ब्लॉक निहाल विहार थाना निहाल विहार दिल्ली उम्र 31 वर्ष को बिजली घर गूलर के पास से चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया। जिनके  कब्जे से साई मंदिर भांगला से चोरी सफेद धातु का छत्र, साई बाबा के सिंहासन  के अंश व घटना में प्रयुक्त  मोटरसाइकिल बरामद की गयी ।

उनकी  निशादेही पर ग्राम ठाठ चमेली के जंगल से साई मंदिर भांगला से चोरी किया गया लगभग 15 किलो ग्राम सफेद धातु का सामान बरामद किया गया ।

 बताया गया कि कुलवंत द्वारा मंदिरों में चोरी करने के लिए एक संगठित गिरोह बनाया गया है। जिसका गैंग लीडर कुलवन्त सिंह उर्फ राजू  है। जिसके सक्रिय सदस्य अवतार सिंह व त्रिलोक सिंह है। बलवंत और उसके साथी GOOGLE/ YOUTUBE पर विभिन्न राज्यों में स्थित मंदिर आदि को सर्च करते हैं और मंदिर की रैकी कर मंदिर में लगे आभूषणों के बारे में जानकारी करते है। घटना से पूर्व स्थानीय लोगो, स्थानीय परिस्थितयों के बारे में जानकारी कर घटना करने के लिए प्लान तैयार करते है । घटना से पूर्व अपने मोबाइल फोनों को घटनास्थल से काफी पहले बन्द कर सुनियोजित एवं शातिर तरीके से घटना को अंजाम देते है। वो चोरी के माल को अलग-2 जगह छिपाकर रखते है और थोडा-2 करके बेचते है। जिससे किसी को चोरी के माल के बारे में जानकारी न हो सके। उपरोक्त गैंग के विरूद्ध उत्तराखण्ड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा में मन्दिर व गुरूद्वारो में चोरी करने के कई मुकदमे दर्ज है। 

पुछताछ पर बताया कि उन्होंने उत्तराखण्ड के तिरंगा साई मन्दिर के बारे में Youtube पर एक वीडीयो मे देखा था की इस मन्दिर मे काफी मात्रा में चांदी का नक्कासी किया आभुषण है जिस पर उसने अपने गैंग के साथियो कि दिखाकर यहां चांदी के आभुषणो की चोरी की योजना बनाई और  तीनो दिनांक 04/03/2024 को ऋषिकेश होते हुए दिनांक 05/03/2024 को ऋषिकेश से लगभग 50 किलोमीटर दुर एकान्त मे बने तिरंगा साई मन्दिर पहुचे तथा जगह का जायजा लेकर रात्रि के समय मौका देखकर मन्दिर के दरवाजे का कुन्डा तोडकर  तीनो ने साई बाबा के सिंहासन पर लगी चांदी के नक्कासी किये सारे आभुषण व छत्र को चोरी कर अपने साथ ले आये थे । सामान अधिक होने की वजह से कही हम पकडे ना जाए इसलिए हमने सामान को गठरी मे बाध कर जंगल मे छिपा दिया था और हम तीनो वापस चले गये।   तीनो उसमे से कुछ माल को बेचने के लिए ले जा रहे थे कि उन्हें पुलिस ने पकड लिया  जहां माल छिपया था वह स्थान भी पुलिस को दिखाकर बाकी शेष माल भी बरामद करा लिया गया है। 

सभी तीनों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपीयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहा से तीनों को जेल भेज दिया गया है।

शिक्षिका के फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग किशोरी का मिला शव , वहीं दूसरी ओर एक अन्य मामले में नाबालिग किशोरी के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर दुष्कर्म करने का मामला आया सामने  दोनों मामले में महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने लिया संज्ञान दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई के दिये निर्देश 



ऋषिकेश देहरादून 29 फरवरी। शिक्षिका के फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग किशोरी का शव मिलने से हड़कंप फैल गया।

बृहस्पतिवार की सुबह देहरादून के रेस कोर्स स्थित एक शिक्षिका के फ्लैट में एक नाबालिग नौकरानी का काम करती थी। आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में उक्त नाबालिग किशोरी का शव बाथरूम से पाया गया है।

उक्त मामले की जानकारी मिलते ही महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून से फोन पर वार्ता की।

उन्होंने डीआईजी पी रेणुका से उक्त नाबालिग किशोरी की मौत के कारणों की स्पष्ट जांच किए जाने की बात की है। 
उन्होंने एसएसपी देहरादून को भी कड़ाई से निर्देश देते हुए कहा कि यदि उक्त नाबालिक ने सुसाइड किया है तो उसके सोसाइड के कारणों की जांच होनी चाहिए और यदि जांच में पाया जाता है कि सुसाइड नहीं की बल्कि अन्य कारणों से उक्त नाबालिग की मृत्यु हुई है तो उसमे संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। सभी तथ्यों की स्पष्ट जांच हो। यदि मामले में नाबालिग के साथ कही भी कुछ गलत कृत्य किया गया हो तो उक्त मामले के आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही नाबालिग से इस प्रकार से अपने फ्लैट में नौकरी करवाने वालो के व उसके माता पिता के विरुद्ध भी उक्त धाराओं में मामला लिखा जाना चाहिए।______________________________________

वहीं दूसरी ओर एक अन्य मामले में सेलाकुई निवासी एक 14 वर्षीय नाबालिग के साथ मुस्लिम युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर कक्षा आठ की किशोरी को दोस्ती की आड़ में बहला फुसला कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। 

मामले में पीड़िता ने अपने माता पिता सहित महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल से कार्यालय में मुलाकात की । इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि पीड़िता सेलाकुई के जूनियर हाईस्कूल में पढ़ती है जहां से आरोपी फरमान द्वारा उसे अपने परिचित ऑटो रिक्शा से एक कमरे में ले गया जहां उसने उसके कपड़े बदलवाए उसे बहला फुसलाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि वहीं एक महिला भी थी जो कि ठीक नही थी।

जिस पर  महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने सख्त रुख करते हुए प्रकरण में एसओ सेलाकुई व एसएसपी देहरादून से भी फोन पर वार्ता की।

उन्होने फोन पर वार्ता करते हुए सभी आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने यह भी कहा कि मामले में सभी पहलुओं से जाँच की जाए और यदि इस मामले में कोई भी अन्य संलिप्त है या यह मामला तस्करी से संबंधित है तो इसकी गंभीरता से कार्रवाई की जाए।

जिसमें एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले के आरोपी फरमान को पोक्सो के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

गत एक महा से फरार चल रहे नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार – पुलिस ने नाबालिक को पूर्व में ही कर लिया था सकुशल बरामद, 



ऋषिकेश, 15 फरवरी । ऋषिकेश थाना पुलिस ने विगत 16 जनवरी को ऋषिकेश क्षेत्र से एक नाबालिक का अपहरण कर उसके साथ दुराचार किए जाने के आरोपी को एक महीने बाद लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पुलिस ने नाबालिक को पूर्व में ही सकुशल बरामद‌कर लिया था, तभी से आरोपी फरार‌ था।

ऋषिकेश कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक उत्तम सिंह रमोला ने बताया कि विगत17 जनवरी 2024 को वादी के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी गई थी। कि उनकी नाबालिक पुत्री विगत 16 जनवरी 2024 को करीब 1:00 बजे दिन में घर से अपने स्कूल की फाइल लेने बाजार के लिए निकली थी, जो अब तक घर वापस नहीं आई है। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में विभिन्न धाराओं में मुकदमादा जी किया गया था।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उच्च अधिकारीगणों को सूचना दे कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश ने नाबालिक की तलाश हेतु एक टीम का गठन किया । गठित टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन कर उपरोक्त नाबालिक को दीपक यादव पुत्र सुखराम निवासी वादे का पुरवा थाना मवई जिला अयोध्या उत्तर प्रदेश अपने साथ बहला फुसलाकर लखनऊ उत्तर प्रदेश ले गया है। इसके पश्चात नाबालिक की सकुशल बरामदगी तथा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम लखनऊ उत्तर प्रदेश रवाना हुई जहां से 20 जनवरी 2024 को नाबालिक उपरोक्त को सकुशल बरामद किया गया था तथा अभियुक्त मौके से पहले ही फरार हो गया था, नाबालिक से पूछताछ के आधार पर ज्ञात हुआ कि आरोपी के द्वारा बहला फुसलाकर नाबालिक का अपहरण करने के पश्चात उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया है। इसके बाद आरोपी के विरूद्ध पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई।

नाबालिक को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया गया।जिसे 14 फरवरी 2024 को को लखनऊ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।

युवती के साथ अश्लील बातें कर छेड़छाड़ करने तथा धारदार हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार‌



ऋषिकेश, 11 फरवरी । ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में एक युवती से दुर्व्यवहार कर धारदार हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार‌ कर लिया ‌है।

कोतवाली वाली के एस‌एस आई उत्तम सिंह रमोला ने बताया कि शनिवार को कोतवाली ऋषिकेश में पीड़ित ने एक लिखित तहरीर देते हुए कहा था कि उनके मोहल्ले में रहने वाला जोगेश उर्फ नागेश पुत्र अशोक कुमार के ने उनके साथ अश्लील बातें करने, छेड़छाड़ करने तथा धारदार हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में दी गई प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर तत्काल कोतवाली ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

मामले की गंभीरता के दृष्टिगत उच्च अधिकारीयों को सूचना प्रदान कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने रविवार को गली नंबर 29 शिवाजी नगर से घटना से संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से उसके पास से एक पाठल (दरांती) बरामद की गई।

जिसका नाम जागेश्वर उर्फ नागेश पुत्र अशोक कुमार निवासी गली नंबर 29 शिवाजी नगर ऋषिकेश
मूल निवासी ग्राम सिरधनी बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया गया है।

अवैध हथियार सहित दो युवको को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूर्व में भी आपराधिक मामले थे दर्ज



ऋषिकेश 9 फरवरी। ऋषिकेश से सटे क्षेत्र थाना रानीपोखरी में पुलिस द्वारा 02 व्यक्ति को अवैध असलो के साथ गिरफ्तार किया गया है ।

रानी पोखरी थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात्रि 01:15  बजे 02 व्यक्ति को 1.अभियुक्त क्रांता पुत्र मौसम नाथ निवासी घोसीपुरा सपेरा बस्ती थाना पथरी हरिद्वार उम्र- 24 वर्ष , 2-महन्त नाथ पुत्र कल्लू नाथ निवासी सपेरा बस्ती घोसी पुरा थाना –पथरी हरिद्वार उम्र- 42 वर्ष को जाखन पुल के पास सूर्यधार रोड भोगपुर से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा मय 05 जिंदा कारतूस व एक अवैध खुखरी व वह कुछ अन्य अवैध सामान बरामद किए गए हैं।

जिनके विरुद्ध थाना रानीपोखरी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।  आरोपियों की जांच करने पर पता चला कि उनके खिलाफ पहले से भी अन्य आपराधिक मामले दर्ज है। 

जिसकी विवेचना उ0नि0 रघुवीर कप्रवाण द्वारा की जा रही है जिन्हे आज समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

तीर्थनगरी में एमडीडीए ने तहसील प्रशासन के साथ मिल फिर चलाया सीलिंग का चाबुक, ऋषिकेश सहित विस्थापित मे निर्माण को किया सील तो वही रायवाला में करीब 7 बीघा अवैध प्लाटिंग के खिलाफ भी की कार्रवाई



ऋषिकेश 5 फरवरी। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण और अवैध तरीके से की गई प्लाटिंग को लेकर लगातार रूप से सख्त रवैया अपनाता जा रहा है उसी कड़ी में आज ऋषिकेश तथा आसपास क्षेत्र में हो रही अवैध प्लाटिंग और अवैध निर्माण को लेकर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने सख्ती दिखाई है।

सोमवार को एमडीडीए की टीम ने पुलिस बल के साथ रायवाला में करीब छह से सात बीघा भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। वहीं एमडीडीए तथा तहसील प्रशासन ने ऋषिकेश तथा विस्थापित क्षेत्र में दो अवैध निर्माण भी सील किए हैं।

ऋषिकेश नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार अवैध निर्माण और अवैध प्लाटिंग की शिकायतें सामाने आती हैं। एमडीडीए की ओर से समय-समय पर सीलिंग की कार्यवाही भी की जाती है, मगर विभाग के शिथिल रवैये के कारण भवन निर्माण कर्ता फिर से विभाग की आंखों में धूल झोंककर निर्माण कार्यों को अंजाम दे जाते हैं।

ग्रामीण क्षेत्र में सबसे अधिक मामले अवैध प्लाटिंग के सामने आते हैं। जहां कृषि भूमि पर बड़े पैमाने में लैंड यूज बदले और ले आउट पास कराए प्लाटिंग की जा रही है। जबकि नगर क्षेत्र में बिना मानचित्र पास कराए अवैध निर्माण भी धड़ल्ले से जारी हैं। कई मामले तो ऐसे भी हैं, जहां सीलिंग की कार्रवाई के बाद भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं।

सोमवार को उप जिलाधिकारी व एमडीडीए के उप सचिव योगेश मेहरा के आदेश पर एमडीडीए के टीम ने पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। टीम ने रायवाला ग्रामसभा में एक करीब सात बीघा भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया।

एमडीडीए के सहायक अभियंता सुरजीत सिंह रावत ने बताया कि गोविंद पांडेय की ओर से कृषि भूमि पर की गई इस प्लाटिंग का कोई ले-आउट विभाग की ओर से पास नहीं कराया गया था। इस प्लाटिंग पर कुछ भवनों का निर्माण भी किया जा रहा था, जिन्हें विभाग की ओर से पूर्व में ही नोटिस भी दिए गए थे। उन्होंने बताया कि उक्त अवैध प्लाटिंग में किए गए सीमांकन को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा हरिद्वार मार्ग पर श्री भरत मंदिर इंटर कालेज के पीछे मुख्य मार्ग पर  भरत मंदिर ट्रस्ट के नाम से कुछ निर्माण कराया जा रहा था, जिसका मानचित्र पास नहीं था और ना ही इस निर्माण की कोई अनुमति दी गई थी। इस निर्माण को भी सील कर दिया गया है। इसके अलावा विस्थापित क्षेत्र गली नं. 13 में उमेश सैनी द्वारा भी एक अवैध निर्माण कराया जा रहा था, जिसे सील कर दिया गया है।

टीम में सहायक अभियंता सुरजीत सिंह रावत, अवर अभियंता संजय जगुड़ी, सुपरवाइजर राकेश कुमार, मेघराज व नायब तहसीलदार जीडी जोशी शामिल रहे।