लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी नतीजे आने से पहले ही भाजपा प्रत्याशी को मिली जीत, पढ़िए पूरी खबर कोन प्रत्याशी किस सीट से हुए विजय



लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी नतीजे भले ही 4 जून को आएंगे,लेकिन पूरे देश में एक सीट ऐसी भी है जहा का परिणाम अभी से सामने आ गया है इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज कर अभी से ही पार्टी का खाता खोल दिया है। यह सीट गुजरात राज्य की सूरत लोकसभा सीट है। जहा से भारतीय जनता पार्टी के मुकेश दलाल विजयी हुए।

पिछले दो-तीन दिनों से सूरत लोकसभा सीट पर हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभानी के फॉर्म को लेकर बीजेपी की ओर से आपत्ति दर्ज करायी गयी थी। कल रविवार को सुनवाई हुई और कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा अमान्य कर रद्द कर दिया गया।

सूरत लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार का फॉर्म रद्द होने के बाद कुल 9 उम्मीदवार मैदान में थे। जिनमें से निर्दलीय समेत 7 उम्मीदवारों ने अपना फॉर्म वापस ले लिया है। अब केवल एक ही उम्मीदवार बचा था। इस बीएसपी उम्मीदवार प्यारेलाल ने सूरत कलेक्टोरेट पहुंचकर अपना नामांकन वापस ले लिया है। बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ कोई प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार नहीं होगा और ऐसे में बीजेपी उम्मीदवार को निर्विरोध घोषित कर दिया गया है।

इसके साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 में सूरत देश की पहली निर्विरोध सीट बन गई है।

आपको बता दें कि मुकेश दलाल यहां से निर्विरोध निर्वाचित हुए है। क्योंकि इस सीट पर नामांकन वापिसी के आखिरी दिन निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ साथ बसपा प्रत्याशी प्यारे लाल भारती ने भी अपना नामांकन वापस लिया जबकि एकमात्र बचे विपक्षी दल कांग्रेस के प्रत्याशी निलेश कुंभानी का पर्चा प्रस्तावकों की वजह से खारिज हो चुका है। जिसके चलते सूरत के चुनावी रण में केवल भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल ही रह गए थे। विदित है कि गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में (7 मई) को वोटिंग होगी। जिसके लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 19 अप्रैल जबकि नामांकन वापिसी की तारीख 22 अप्रैल रखी गई। लेकिन कोई अन्य प्रत्याशियों के ना होने के चलते वह निर्विरोध चुन लिए गए है।

याद रहे कि सूरत लोकसभा सीट से देश के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई 5 बार लोकसभा सांसद रहे लेकिन वर्ष 1989 से इस सीट पर लगातार भाजपा जीतती आ रही है।

सुनवाई कल हुई और कांग्रेस उम्मीदवार के फॉर्म पर प्रस्ताव के तौर पर हस्ताक्षर करने वाले जगदीश सावलिया, रमेश पोलारा और ध्रुविन धमेलिया चुनाव अधिकारी के सामने पेश हुए और कहा कि उन्होंने फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं और एक हलफनामा भी दाखिल किया है। इसके बाद इसपर सुनवाई हुई और बाद में चुनाव अधिकारी ने उनका पर्चा रद्द कर दिया।

ऋषिकेश तहसील क्षेत्र अंतर्गत 179 मतदान केंद्र पर एक ‌लाख 73 ह़जार मतदाता चुनेंगे अपना सांसद, हरिद्वार लोकसभा 11 बजे तक – 26.47% मतदान, ऋषिकेश के सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह 11:00 तक 21% मतदान



ऋषिकेश 19 अप्रैल। लोकतंत्र की सबसे बड़े महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रथम चरण के लिए आज मतदान केदो पर मतदाताओं द्वारा  प्रत्याशियों का भाग्य लिखने जा रहे हैं। जिसमें ऋषिकेश के सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह 11:00 तक 21% मतदान हो चुका है। 

इसी कड़ी में देश की 18वीं लोकसभा ‌ के लिए हरिद्वार लोकसभा सीट पर हो रहे मतदान के दौरान ऋषिकेश तहसील क्षेत्र अंतर्गत 179 मतदान केंद्र पर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के एक ‌लाख 73 ह़जार मतदाताओं ने मतदान कर‌ अपने पसंदीदा प्रत्याशी के भाग्य को एवीएम में कैद कर दिया, जिसका फैसला 4 जून को होगा। शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं में दिखा जोश। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से करवाए जाने के लिए ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र को दो जोन में बांटा था। सहायक निर्वाचन अधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में 893 97 पुरुष और 83751 महिला मतदाता है जबकि चार थर्ड जेंडर है मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपर्क कराए जाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के ऊपर इंतजाम किए हैं मतदान केदो पर अर्धसैनिक बल पुलिस और पीएसी को तैयार किया गया है उन्होंने बताया कि  व्यवस्था की दृष्टि से भरत मंदिर पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज को पिंक बूथ ,ज्योती स्पेशल स्कूल हरिद्वार रोड को दिव्यांग बूथ, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बॉक्स खदरी खड़क माफ में यूनिक बूथ और जीआईसी खदरी खड़क माफ में यूथ बूथ बनाए गए हैं। कुमकुम जोशी ने यह‌ भी‌ बताया कि मनसा देवी बूथ पर सबसे अधिक 1450 मतदाता है जिसमें 744 पुरुष और 706 महिलाएं हैं इसी के साथ हरिश्चंद्र गुप्ता कन्या इंटर कॉलेज के पास सबसे कम 267 मतदाता है। जहां 144 पुरुष और 123 महिलाएं मतदाता के रूप में अपना मतदान करेंगे । इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि सभी मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाताओं को सहयोग किया जाने के लिए स्वयंसेवकों की मौजूदगी रही जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना स्काउट एंड गाइड के एथिक्स एनसीसी के कैडेट शैक्षिक रूप से सेवा दे रहे हैं।

हरिद्वार लोकसभा 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत. भगवानपुर – 31.21%, बी एच ई एल – 27.42%, धर्मपुर – 25.16%, डोईवाला – 23.30%, हरिद्वार – 19.89%, हरिद्वार ग्रामीण – 33.23%, झबरेड़ा – 31.00%, ज्वालापुर – 28.50%, खानपुर – 31.12%, लक्सर – 29.74%, मंगलौर – 27.75%, पीरान कलियर – 24.35%, ऋषिकेश – 21.00%, रूडकी – 20.94% कुल हरिद्वार लोकसभा 11 बजे तक – 26.47% हो चुका है। 

वही आज सुबह 7:00 बजे से11:00 बजे तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में धीमी गति से हो रहे मतदान के चलते राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दलों के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं में काफी मायूसी दिखाई दी, जिसका कारण मतदान केदो पर लगने वाली लंबी-लंबी लाइन नदारद थी जिसे लेकर राजनीतिक पंडितों द्वारा कयास लगाया जा रहा है, कि मतदान की गति यदि धीमी रही तो 4 जून को परिणाम कुछ भी हो सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऋषिकेश में हुई जनसभा, उत्तराखंड के सभी भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने का करा आह्वान



ऋषिकेश 11अप्रैल। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 19 अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा 2024 के चुनाव के मध्य नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का शानदार आयोजन किया गया।
जिसमें नरेंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की सभी पांचो लोकसभाओं सीटों पर जनता से आशीर्वाद बनाए रखने के लिए आह्वान किया।

बृहस्पतिवार को ऋषिकेश आईडीपीएल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लोगों ने पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार का काम देखा है आज देश में ऐसी सरकार है जिसने बीते 10 वर्ष में भारत को पहले के मुकाबले कई गुना मजबूत कर दिया है । जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है तब तक दुश्मनों ने फायदा उठाया है जब भारत में कमजोर और अस्थाई सरकार थी तब भारत में आतंकवाद ने पैर पसारे आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है इसलिए आतंकवाद्यों को घर में घुसकर मारा जाता है आज भारत में मजबूत सरकार है इसलिए भारत का तिरंगा युद्ध क्षेत्र में भी सुरक्षा की गारंटी बन जाता है यह भाजपा की ही सरकार थी जिसने सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10% आरक्षण दिया । कांग्रेस की सरकार होती तो वन रैंक वन पेंशन कभी भी लागू नहीं होता मोदी ने यह गारंटी दी थी और उसे पूरा करके दिखाया यह कांग्रेस थी जो कहती थी की वन रैंक वन पेंशन लागू करके हम पूर्व सैनिकों को 500 करोड रुपए देंगे यह मोदी है जितने वन रैंक वन पेंशन लागू करके पूर्व सैनिकों को एक लाख करोड रुपए से ज्यादा उनके खाते मे पहुंचा दिए यहां उत्तराखंड में भी वन रैंक वन पेंशन के 3500 हजार करोड़ से ज्यादा
की रकम उनके खातों में पहुंच गई है वहीं जहां सेवा के जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट की कमी थी दुश्मन की गोली से बचने के लिए अब हमारी सरकार द्वारा इस कमी को भी पूरा कर दिया गया है। इसके अलावा
लड़ाकू विमान और सभी प्रकार के शास्त्र देश में ही बन रहे हैं

कांग्रेस की कमजोर सरकार सीमाओं पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बना पाई आज देखिए पूरी सीमा पर नई सड़कों का जाल बिछ गया है तो वही सेना पूरी तरह से आधुनिक हथियारों से लैस हो गई है।

हमारी सरकार द्धारा उत्तराखंड का लगातार विस्तार कर रही हैं। और इसमें बहुत बड़ी भूमिका पर्यटन की है ऋषिकेश की है,यात्रा धाम की है ऋषिकेश तो आसपास के कई राज्यों के लिए वहां के लोगों के लिए पर्यटन का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र है और एक जमाना था जब योग की पूरी दुनिया में नहीं जानते थे तब भी दुनिया के कई देश के लोग जिज्ञासु के नाते योग के लिए ऋषिकेश आते थे । ऋषिकेश की राफ्टिंग और कैंपिंग युवाओं को अपनी और आकर्षित करती रही है युवाओं के लिए राफ्टिंग और कैंपिंग हो या फिर योग में रुचि रखने वाले व्यक्ति हो ऋषिकेश आकर हर बात पर रोजगार के नए अवसर तैयार कर रहा है। हमारा फोकस इस बात पर है पर्यटकों के लिए उत्तराखंड के कोने-कोने तक पहुंचाना आसान होना चाहिए रोडवेज, रेलवे , एयरपोर्ट की लगातार सुविधा बढ़ाते जा रहे हैं। जिससे दिल्ली से देहरादून की दूरी घटती जा रही है। जिसे कांग्रेस उत्तराखंड का अंतिम गांव कहती थे
भाजपा द्वारा उत्तराखंड के इस गांव को आज प्रथम गांव कहा जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के सभी धार्मिक स्थलों को भी विकसित करने पर जोर दिया है उन्होंने कहा है कि सभी धार्मिक स्थलों पर रोपवे और रास्तों को सुगम बनाकर यात्रा को आसान किया जायेगा।

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि 19 अप्रैल को उत्तराखंड वासी सभी लोग अपने घर-से निकल कर अधिक से अधिक मतदान कर उत्तराखंड लोकसभा की 5 सीटों को भाजपा के पक्ष में देने का वायदा लिया। उन्होंने हरिद्वार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत, पौड़ी लोकसभा से प्रत्याशी अनिल बलूनी व टिहरी लोकसभा से रानी लक्ष्मी शाह के पक्ष में मतदान देकर अधिक से अधिक रिकॉर्ड वोटो से जीतने के लिए कहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का विरोध करने जा रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में, अंकिता भंडारी हत्याकांड और अन्य सवालों के जवाब को लेकर कर रहे थे विरोध



ऋषिकेश 10 अप्रैल । तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आईडीपीएल जनसभा में अंकिता भंडारी हत्याकांड और अन्य सवालों को लेकर विरोध करने जा रहे कांग्रेस के क़रीब डेढ़ दर्जन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री के ऋषिकेश आगमन पर कुछ सवाल उठाते हुए इन पर जवाब मांगते हुए रैली में पहुंचने का आह्वान किया गया था। रेलवे रोड स्थित चुनावी कार्यालय में सुबह से ही पुलिस ने डेरा जमा दिया। किसी तरह से कांग्रेस कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए ऋषिकेश से आईडीपीएल की और बढ़े। जिस पर पुलिस द्वारा कुछ कार्यकर्ताओं को घाट चौराहा के पास रोक दिया गया। कुछ लोग आगे बढ़ाने में सफल रहे। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में करीब डेढ़ दर्जन कार्यकर्ताओं को कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट सहित पुलिस फोर्स ने लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस के समीप रोक दिया। पुलिस ने यहां उन्हें समझाने की कोशिश की मगर वह आगे बढ़ाने की जिद पर अड़े रहे। पुलिस ने मौके से डेढ़ दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। जिन्हें कोतवाली लाया गया।

प्रदर्शन में मधु जोशी, सरोज देवराडी, उमा ओबेरॉय, राधा रमोला, राकेश सिंह मियां,रवि कुमार जैन, सनी प्रजापति, राहुल रावत, देवेंद्र प्रजापति, छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, जगजीत सिंह जग्गी, करमचंद, रूकम पोखरियाल मुकेश जाटव आदि शामिल रहे।

कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी वर्गों के साथ होगा न्याय उत्तराखंड से चुने गए पांचो सासंदों ने उत्तराखंड की समस्यायो को लेकर साधी चुप्पी: विक्रम सिंह नेगी 



ऋषिकेश, 09 अप्रैल। पौडी लोकसभा प्रभारी एवं प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण उत्तराखंड का चाल चरित्र बदल गया है। जिससे आमजन परेशान है। कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाने के साथ सभी वर्गों को न्याय देगी।

मंगलवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित
पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उसने अपनी सरकार के दौरान 1500करोड़ रुपए उद्योगपतियों का ऋण माफ कर दिया है। जबकि राज्य के छोटे किसानों जिनकी फसल जंगली जानवरों ने बर्बाद कर दी, उन्हें कुछ नहीं दिया जा रहा है ।यह सरकार पूंजी वादी सोच की है, राज्य के स्वास्थ्य और शिक्षा की बुरी हालत है, सभी संस्थाओं को बंद किया जा रहा है। लोगों को अपनी सुविधा लेने के लिए फिर 20 से 21 किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा।

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने देश में काला धन लाने की बात कही थी, परंतु आज उसका कोई जिक्र नहीं किया जा रहा है। बेरोजगारों को 2 करोड़ नौकरी दिए जाने का वादा किया था लेकिन उसका भी कुछ पता नहीं है गांव की हालत दयनीय हो गई है, जिन्हें भरपेट भोजन भी नहीं मिल रहा है। उन्होंने उत्तराखंड से चुने गए पांचो सासंदों की चुप्पी साधे रहने पर कहा कि, उन पर भाजपा के हाई कमान का दबाव रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार केंद्र में आएगी तो वह हर शिक्षित युवा की पहली नौकरी पक्के तौर पर दिए जाने के साथ ₹1लाख अप्रेंटिस के लिए देगी, वही हर गरीब परिवार की महिला को न्याय के अंतर्गत हर साल दिया जाएगा, किसान न्याय के अंतर्गत एसपी की कानूनी गारंटी देगी, स्वामी नाथन फार्मूले के तर्ज पर देने के साथ कर्ज माफ करेगी। श्रमिक न्याय के अंतर्गत₹400 के हिसाब से मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी दिलाएगी। साथ ही उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड, के आरोपियों को बचाए जाने का प्रयास किये जाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने सरकार पर अग्नि वीर भर्ती पर आरोप लगाते उनकी उपेक्षा किए जाने के बाद भी कई उनका कहना था कि उत्तराखंड वीर सेनानियों से भरा हुआ है। लेकिन उनकी हालत बहुत खराब है लेकिन उनकी और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे उत्तराखंड का चाल चरित्र भी बदल गया है।
पत्रकार वार्ता में पूर्व नरेंद्र के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, रमेश उनियाल, दिनेश सकलानी, दिनेश भट्ट, महेश जोशी, किशोर रावत, विक्की चौहान, आदि भी उपस्थित थे।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे हरिद्वार, ऋषिकुल मैदान में आयोजित त्रिदेव सम्मेलन में लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ किया प्रतिभाग  मोदी सरकार में विश्व पटल पर सनातन को एक नई पहचान मिली: जेपी नड्डा



ऋषिकेश हरिद्वार 5 अप्रैल।  अपने उत्तराखंड के दो दिवसीय प्रवास के दौरान आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जेपी नड्डा हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले पंचदशनाम जूना अखाड़े के अधिष्ठात्री मायादेवी मंदिर परिसर में अधिष्ठात्री मायादेवी, छड़ी एवं भैरव देवता की पूजा अर्चना, आरती एवं परिक्रमा के बाद मंदिर परिसर में वृक्षारोपण भी किया और संतों का आशीर्वाद लिया।

इसके बाद जेपी नड्डा ने हरिद्वार में आर्य नगर से ऋषिकुल मैदान, हरिद्वार तक रोड शो किया। जहाँ उन्हें भारी संख्या में जनसमर्थन मिला। लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका और लोकसभा हरिद्वार प्रत्याशी  त्रिवेंद्र सिंह रावत का जोरदार स्वागत किया। जेपी नड्डा ने संतों के साथ बैठक भी की और उनका आशीर्वाद लेने के बाद आर्य नगर चौक से रोड शो शुरू किया। जेपी नड्डा का रोड शो चंद्राचार्य चौक, पुराना रानीपुर मोड़ होते हुए ऋषिकुल मैदान पहुंचकर संपन्न हुआ।

 नड्डा ने कहा की उत्तराखंड को हम सभी देवभूमि के नाम से जानते है। ऐसी देवताओं की भूमि पर आने का क
हमें सौभाग्य प्राप्त होता है। ये सनातन के जाग्रत का कार्य है और ऐसे समय में जब सनातन के जागरण का कार्य हो रहा है मेरा सौभाग्य है कि साधु संतों का आशीर्वाद मिला। उन्होंने कहा की संतों के आशीर्वाद से हम लक्ष्य 400 पार को अवश्य प्राप्त करेंगे।

रोड शो के बाद नड्डा ऋषिकुल मैदान में आयोजित त्रिदेव
सम्मेलन में पहुंचे जहाँ उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज का दौर भारत का दौर है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किला से कहा था कि यही समय है और सही समय है। ये भारत के गौरव का दौर है। पिछले दस सालों में देश ने बदलाव का दौर देखा है। हम दस साल पहले हीन भावनाओं से ग्रसित हो रहे थे। ये ऐसा दौर था जब हम देश को पिछडते हुए देख रहे थे। पीएम के नेतृत्व में 10 वर्षों में बदलते दौर को हमें देखने का मौका मिला। पीएम ने विदेशी नीति तक भारत का परचम विदेशों तक फहराया। 21वीं शताब्दी भारत की जाग्रत अवस्था की शताब्दी है। हमने पांच सौ साल के संघर्ष के बाद राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की। रामलला अब अपने भव्य मंदिर में विराजमान है। एक दौर ये भी था कि जब प्रधानमंत्री मंदिरों से मठों से दूर रहते थे। लेकिन हमने देखा कि प्राण प्रतिष्ठा करने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी आए। ये भारत की जाग्रत अवस्था का दौर है।

हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन, भाजपा और कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर लेकिन उमेश जो कहता है वह तो बिल्कुल पक्का करता है : उमेश कुमार



ऋषिकेश 5 अप्रैल। हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे खानपुर के विधायक उमेश कुमार ने आज ऋषिकेश शहर में रोड शो निकला। इस दौरान उन्होंने देहरादून रोड स्थित एक दुकान में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भी विधिवत पूजा पाठ करके किया।

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रत्याशी अपने प्रचार प्रसार को तेज करने में लगे हैं। भाजपा कांग्रेस के साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी अपना दम दिखाते हुए दिखा रहे हैं। इसी कड़ी में हरिद्वार लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे खानपुर के विधायक उमेश कुमार ने आज ऋषिकेश में अपने समर्थकों के साथ रोड शो किया। उमेश कुमार ने रोड शो के बाद देहरादून रोड स्थित एक दुकान में अपना चुनावी कार्यालय भी खोला। जिसका उद्घाटन विधायक ने पूजा अर्चना के बाद किया। उमेश कुमार ने कहा कि करनी और कथनी में फर्क होता है। भाजपा और कांग्रेस जो कहती हैं वह करके नहीं दिखाई। लेकिन उमेश कुमार जो कहता है वह तो बिल्कुल करता है और जो नहीं कहता वह भी पक्का होता है। इसलिए जनता को अब मन बनना है कि क्षेत्र में बयान बाजी वाले नेताओं को चुनकर संसद में भेजना है या काम करने वाले अपने भाई बेटे उमेश कुमार को संसद में भेज कर क्षेत्र का विकास करना है।

इस दौरान रिटायर्ड यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता महेंद्र सिंह मनदीप सिंह विकास अग्रवाल राधे सैनी आदि तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने रुद्रप्रयाग में भारतीय जनता पार्टी के मातृशक्ति सम्मेलन में किया प्रतिभाग,



ऋषिकेश रुद्रप्रयाग 4 अप्रैल। भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने रुद्रप्रयाग में भारतीय जनता पार्टी के मातृशक्ति सम्मेलन में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग जनपद ने केदारनाथ आपदा की विभीषिका निकट से देखी है और उसके बाद यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  ने जिस निष्ठा, समर्पण और आस्था के साथ केदारपुरी को संवारने का काम किया, वह अद्वितीय है। रुद्रप्रयाग जनपद इसका गवाह है।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज मातृशक्ति सम्मेलन में हमारी बहनों ने आदरणीय प्रधानमंत्री जी की लोक कल्याणकारी योजनाओं का वर्णन कर विजय का संकल्प लिया।

इस अवसर जिला अध्यक्ष महावीर पवार, गढ़वाल चुनाव संयोजक  विजय कपरवान, स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी , केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा  सविता भंडारी, विधानसभा प्रभारी  शकुंतला जगवान, जिला पंचायत अध्यक्ष अमर देई शाह सहित महिला मोर्चे की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थी ।

भाजपा ने खानपुर विधानसभा क्षेत्र में किया जनसंपर्क अभियान व मेगा रोड शो  भाजपा के पक्ष में लोगों का बढ़ता जनाधार, मोदी जी के 10 वर्षों के कार्यकाल पर मुहर है: त्रिवेन्द्र सिंह रावत 



खानपुर/हरिद्वार 4 अप्रैल।  खानपुर विधानसभा क्षेत्र में हरिद्वार से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का महा जनसंपर्क और मेगा रोड शो का आयोजन किया गया। भाजपा के विधानसभा क्षेत्र ढंडेरा कार्यालय से यह रोड शो मोदी जी और त्रिवेंद्र के जयकारों के साथ शुरू हुआ। भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का क्षेत्र के लोगों ने फूल मालाओं और पुुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। त्रिवेंद्र और मोदी के समर्थन में उत्साह पूर्ण नारेबाजी की।

यहां से त्रिवेंद्र का काफिला लंंढौरा, थिथौला,कुआं खेड़ा,ढाढेकी, मथाना, करनपुर, रूहालकी, असगरपुर धरमपुर पहुंचा। यहां पर स्वागत कार्यक्रम में गांव के सैकड़ो लोगों ने त्रिवेंद्र पर पुष्प वर्षा कर उन्हें भारी बहुमत से जीत दिलाने का विश्वास दिलाया। यहां से आगे रोड शो गोवर्धनपुर माजरी मिर्जापुर पंचायत, प्रहलादपुर शाहपुर हस्त मोली आलमपूरा ब्राह्मण वाला, खानपुर ईदरीशपुर, तुुगलपुर, माडाबेला शेरपुर बेला, चंद्रपुरी खादर, चंद्रपुरी बांगर, नाई वाला होता हुआ देेर रात ढल्ला वाला जोगा वाला दाबकी खेड़ा में भव्य स्वागत और समारोह के साथ पूरा हुआ। त्रिवेंद्र ने गांव के बुजुर्गों और महिलाओं से आशीर्वाद लिया।

इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से इस बार भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील। उन्होंने कहा कि मोदी जी के 10 साल के ऐतिहासिक कार्यों की बदौलत आज भाजपा को हर वर्ग का समर्थन और सहयोग मिल रहा है । ऐसा पहली बार है जब भाजपा को समर्थन देने के लिए लोग स्वयं आगे आ रहे हैं। साथ ही भाजपा में शामिल हो रहें हैं।सभी के प्रयास से मोदी जी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। यह चुनाव भावी पीढ़ी के भविष्य और और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए भी है।

हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कार,बाइक रैली निकाल करी जनसंपर्क यात्रा, कांग्रेस से हो रहे नेताओं के पलायन पर बोले हरीश रावत, कुछ तो रही होगी मजबूरियां यूं ही कोई बेवफा नही होता 



 ऋषिकेश 3 अप्रैल। मुख्यमंत्री  हरीश रावत एवं हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत  ने कार,बाइक रैली निकाल जनसंपर्क यात्रा करी  जो की छिद्दरवाला चौक से नेपाली फार्म, श्यामपुर,गुमानीवाला बाजार, आईडीपीएल सिटी गेट, तिलक रोड होते हुए रेलवे रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर हरीश रावत  की संबोधन के बाद खत्म हुईं। इसके बाद उन्होंने एक पत्रकार वार्ता भी करी। 

बुधवार को कांग्रेस की ओर से आयोजित इस यात्रा में सैकड़ो की संख्या में कारो और बाइको का हुजूम इस जनसंपर्क यात्रा के साथ जय श्री फॉर्म पहुंचा तथा वहां पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी, लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत तथा पूर्व कबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने देहरादून रोड स्थित एक वेडिंग पॉइंट में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस से हो रहे कांग्रेसी नेताओं के पलायन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ तो रही होगी मजबूरियां यूं ही कोई बेवफा नही होता। 

कार/बाइक जनसंपर्क रैली में पूर्व कबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, पीसीसी मेंबर जयेंद्र रमोला, प्रदेश उपाध्यक्ष राजपाल खरोला, संजय गुप्ता, विजयपाल रावत, श्रीमती अंबिका सजवाण, मदन मोहन शर्मा, सुधीर राय, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्र, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, ऋषि सिंघल, गोकुल रमोला, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, राधा रमोला, पुष्पा मिश्रा, भगवान सिंह पंवार, मालती, सरोज देवराडी, मधु मिश्रा, चंदन पंवार, विवेक तिवाड़ी, गुसाई, सिंहराज पोसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल रावत, रुकम पोखरियाल, प्रदीप चंद्रा, करमचंद, सुभाष जखमोला, मंडलम अध्यक्ष राजेश शाह, मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग, रविन्द्र प्रकाश, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, बृजभूषण बहुगुणा, अशोक शर्मा, मनीष जाटव, विनोद रतूड़ी, जतिन जाटव, योगराजदत्त नौटियाल , सनी प्रजापति, राहुल शर्मा, अभिनव मलिक, इमरान सैफी,ओम सिंह पवार, गौरव अग्रवाल, रमेश चौहान, हिमांशु कश्यप, कार्तिक, आशीष, राहुल कुमार, पवन राजभर, अमित पाल , परमेश्वर राजभर, संजय भारद्वाज, रजत यादव, मुकुल शर्मा, कुंवर पाल प्रजापति, अलका छेत्री,दीपा चमोली, रेखा शर्मा, पुष्पा मिश्रा, मधु जोशी, अबीर फारुकी,सौरभ भारद्वाज, आदि भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।