मकर संक्रांति: तीर्थ नगरी ऋषिकेश के सभी घाटों पर देश के विभिन्न प्रांतो से आए हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी,  श्रद्धालुओं ने गरीबों में किया दान पुण्य तो वही नगर की सामाजिक संस्थाओं ने नगर में किया खिचड़ी प्रसाद का वितरण 



ऋषिकेश, 15 जनवरी । मकर संक्रांति के अवसर पर दूसरे दिन भी देश के विभिन्न प्रांतो से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने तीर्थ नगरी ऋषिकेश के सभी घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई जाने के साथ गरीबों में दान पुण्य किया। वही पर्वतीय क्षेत्रों से आई देव डोलियों को भी स्नान कराया गया।

सोमवार को काफी संख्या में वाहनों से आए श्रद्धालुओं के कारण यातायात व्यवस्था पूरे दिन अस्त व्यस्त रही, जिसे नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा।

यहां बताते चलें कि पिछले कई वर्षों से ज्योतिष गणना के अनुसार मकर संक्रांति 14 जनवरी के जगह 15 जनवरी को मनाई जा रही है, जिसका कारण पंडित सुमित गौड ने बताया कि वर्ष 2008 से 2080 तक मकर संक्रांति 15 जनवरी को ही होगी 32 वर्षों से प्रतिवर्ष मकर संक्रांति 14 जनवरी को ही पडती रही है ।

परन्तु 2081 से आगे 72 वर्षों तक अर्थात 2153 तक यह 16 जनवरी को रहेगी। क्योंकि सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश का दिन मकर संक्रांति के रूप में जाना जाता है। इस दिन से मिथुन राशि तक में सूर्य के बने रहने पर सूर्य उत्तरायण और कर्क से धनु राशि तक में सूर्य के बने रहने पर इसे दक्षिणायन का माना जाता है, सूर्य का धनु से मकर राशि में संक्रमण प्रतिवर्ष लगभग 20 मिनट विलंब‌से होता है स्थूल गणना के आधार पर 3 वर्षों में यह अंतर 1 घंटे का और 72 वर्षों में पूरे 24 घंटे का हो जाता है। जिसके चलते अब मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जा रही है। जिसे मनाए जाने के लिए देश के विभिन्न प्रांत पंजाब, हरियाणा ,उत्तर प्रदेश, दिल्ली से काफी संख्या में श्रद्धालु ऋषिकेश पहुंचे और उन्होंने त्रिवेणी घाट, राम झूला ,शत्रुघन घाट ,लक्ष्मण झूला के घाट पर आस्था की डुबकी लगाई।

इस दौरान श्रद्धालुओं ने गरीबों में दान पुण्य भी किया इसी के साथ नगर की सामाजिक संस्थाओं ने नगर में खिचड़ी प्रसाद का वितरण भी किया, वरिष्ठ नागरिक को की ओर से हरिद्वार मार्ग पर स्थित जैन मंदिर के निकट और देहरादून तिहराए पर नगर के व्यापारियों द्वारा खिचड़ी वितरित की गई।

ऋषिकेश में आरएसएस के प्रकल्प भाऊराव देवरस न्यास द्वारा 19 नवम्बर को देशभर में सेवा क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं को करेगी सम्मानित  देह व्यापार में संलिप्त महिलाओं के बच्चों को पढ़ा लिखा  संस्कारी और स्वावलंबी बनाने और पिछड़े क्षेत्र में 48 वर्षों से चिकित्सा सेवा कार्य के लिए होगी दो महिलाएं सम्मानित 



ऋषिकेश, 17 नवम्बर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रकल्प भाऊराव देवरस न्यास आगामी 19 नवम्बर को देश भर में सेवा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली प्रतिभावान दो महिलाओं को भाऊराव देवरस स्मृति सेवा सम्मान से उत्तराखंड में सम्मानित करेगा।

यह जानकारी ऋषिकेश में आईएसबीटी में स्थित प्रेस क्लब में पत्रकारों को न्यास के केंद्रीय कार्यालय प्रमुख संजय गुप्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखंड प्रांत के कार्यवाह दिनेश सेमवाल, विद्या भारती के सत्य प्रसाद बंगवाल, जिला संघ चालक सुदामा सिंघल, जिला व्यवस्था प्रमुख संदीप मल्होत्रा ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि भाऊराव देवरस न्यास देश भर में विभिन्न क्षेत्रों के सेवा कार्यों को प्रमुखता के साथ कर रहा है। जिसके अंतर्गत ऋषिकेश में भी न्यास द्वारा वीरभद्र मंदिर के निकट 123 कमरों का विश्राम गृह जिसमें 430 बेड होंगे , जिसका शिलान्यास 12, 13 जून 2022  में किया गया था। जिसका निर्माण कार्य मेंमई 2024 में पूरा हो जाएगा।जो की ऋषिकेश एम्स में आने वाले मरीजों के तीमारदारों को सस्ते दरों पर खाने और रहने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

गुप्ता ने बताया कि 1995 में ख्याति प्राप्त अन्ना हजारे, उत्तराखंड में सामाजिक कार्यों के लिए प्रसिद्ध डॉक्टर निखिल शर्मा को सम्मानित करते हुए इस सेवा सम्मान श्रृंखला का प्रारंभ किया गया था, इस दौरान बनवासी कल्याण आश्रम के जगदेव राम उरांव, पद्म विभूषण नानाजी देशमुख , दत्तोपंत ठेंगड़ी,विक्रम सिंह बहादुर जमातिया, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के आशीष गौतम प्रमुख थे ।

इसके उपरांत न्यास ने पहले चरण में देश के सभी राज्यों में काम करने वाले एक महानुभाव को सम्मानित करने का लक्ष्य पूरा करते हुए चयन समिति के माध्यम से किसी एक या दो कार्य क्षेत्र में प्रमुख रूप से सेवा करने वाली विभूति को सम्मानित करने का निर्णय किया गया, इसी कड़ी में इस वर्ष का सम्मान दिया जाना निश्चित किया गया है।

जिनमें डॉक्टर प्रतिभा राजहंस को नागपुर में पिछड़े क्षेत्र में 48 वर्षों से चिकित्सा सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा, दूसरी महिला चैतन्य महिला मंडल पुणे की ज्योति पठानिया जो कि देह व्यापार में संलिप्त महिलाओं के बच्चों को पढ़ा लिखा कर संस्कारी और स्वावलंबी बनाने के लिए कार्य कर रही है ।

यह कार्यक्रम 19 नवम्बर को दोपहर में वीरभद्र मंदिर मार्ग पर निर्माणाधीन माधव सेवा विश्राम सदन में किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में मनोज राणा नगर प्रचार प्रमुख, मनमोहन त्यागी, नगर व्यवस्था प्रमुख अनुज सैनी जिला सोशल प्रमुख आदि भी उपस्थित थे।

लांयस कलब ऋषिकेश रॉयल के द्वारा आयोजित भव्य, शानदार व धमाकेदार रहा  दीपावली मेला  -श्रृष्टि राजपूत ने जीता मिस ऋषिकेश का खिताब ग्रुप डांस की ट्रॉफी मयंक डांस ग्रुप के नाम रही,



ऋषिकेश,29अक्टूबर । लांयस कलब ऋषिकेश रॉयल के द्वारा आयोजित दीपावली मेला शहरवासियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया।

मेले में बच्चों के लिए लगे आर्कषक झूलों ने जहाँ उनके चेहरे खुशी से खिला दिए वहीं युवतियों एवं महिलाओं के लिए विभिन्न स्टालों में सजे लजीज व्यंजन आर्कषण का केन्द्र रहे।

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में शनिवार की देर शांम आयोजित हुआ ऋषिकेश दीपावली मेला शहरवासियों के लिए मनोरंजन की दृष्टि से फुल पैकेज साबित हुआ। हर वर्ग के लोगों ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया।

मेले का प्रमुख आर्कषण रैम्प पर जलवा बिखेरती शहर की खूबसूरत माँडल रही जिन्होंने मिस ऋषिटकेश प्रतियोगिता में कदमताल कर खूब तालियां बटोरी।इसके अलावा शहर की प्रतिभाओं ने भी डांस एवं सिंगिंग की शानदार प्रस्तूतियों से अपने टेलेंट का जलवा बिखेरा।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्जवलित कर मेले का विधिवत शुभारंभ कराया।

नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मेले में सहभागिता करते हुए मेले के भव्य आयोजन के लिए क्लब सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर शहर के हजारों लोगों सहित क्लब अध्यक्ष सुशील छाबड़ा सचिव सुमित चोपड़ा,कोषाध्यक्ष अरविंद किंगर,मेला चेयर पर्सन लविश अग्रवाल, अभिनव गोयल, पंकज चंदानी ,अतुल जैन, धीरज मखीजा, राही कपाडिया, अंकुर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल ,हिमांशु अरोड़ा, मयंक गुप्ता, तरुण चोपड़ा ,ऋषभ जैन, अतुल सिंगल, विशाल भल्ला आदि मौजूद रहे।

हरिद्वार से ऋषिकेश के बीच प्रस्तावित मेट्रो रेल लाइन के कार्य के लिए सर्वे का कार्य‌ हुआ प्रारंभ, पूर्व में भूगर्भीय विभाग द्वारा भूमि के सैंपल भी लिए जा चुके, उत्तराखंड के पांच शहरों में भी सर्वे का कार्य काफी तेजी के साथ हो रहा है पूर्ण, दीपावली से पहले सर्वे की रिपोर्ट मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को की जाएगी प्रेषित – दीपक कुमार



ऋषिकेश, 28 अक्टूबर ‌।यूएमटी अर्बन मास ट्रांजिट कंपनी द्वारा हरिद्वार से ऋषिकेश के बीच प्रस्तावित मेट्रो रेल लाइन के कार्य के लिए सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है की कंपनी द्वारा रुड़की हरिद्वार ऋषिकेश, देहरादून ,मंसूरी विकास नगर में प्रस्तावित मेट्रो रेल लाइन बिछाए जाने के लिए 10 अक्टूबर से सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है ।जिसके अंतर्गत ऋषिकेश में तीन टीम सर्वे का कार्य कर रही है ।

यह जानकारी कंपनी के ट्रैफिक सर्वे साइड इंचार्ज (प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर) दीपक कुमार ने देते हुए बताया कि यह सर्वे का कार्य दीपावली से पूर्व पूर्ण कर लिया जाएगा। जिसकी रिपोर्ट उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को प्रेषित की जाएगी।

दीपक कुमार ने बताया कि इस सर्वे के दौरान 20 प्रकार के सर्वे किया जा रहे हैं । इससे पूर्व भूगर्भीय विभाग द्वारा भूमि के सैंपल लिए जा चुके हैं।

सर्वे के अंतर्गत कंपनी द्वारा नगरीय क्षेत्र में मार्गो का मैप तैयार किए जाने के साथ ट्रैफिक का विश्लेषण, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र के परीक्षण के अतिरिक्त पर्यटन क्षेत्र से जुड़े कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे। जिसके अंतर्गत देखा जाएगा कि मेट्रो के दौरान कहां से उसका मार्ग निर्धारित किया जाएगा, जिसमें यह भी देखा जाएगा की यदि मेट्रो का आवागमन शुरू किया जाता है। तो उसमें यात्रियों के किराए और समय की दूरी में कितना अंतर है ,पार्किंग पर्यटक और यात्रियों का कितना समय और उसे पर खर्च किए जाने वाले धन का भी आकलन किया जाएगा। कंपनी द्वारा इस कार्य को किए जाने के लिए मार्गो पर कुछ कैमरे भी लगाए गए हैं। जिनके माध्यम से सभी प्रकार के ट्रैफिक की गतिविधियों का आंकलन किया जा रहा है। यह कार्य उत्तराखंड के पांच शहरों में काफी तेजी के साथ किया जा रहा है।

राज्यपाल ने राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला-2023 में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारम् सरस आजीविका मेले में महिलाओं, युवाओं, कारीगरों का उत्साहवर्धन के साथ महिलाओं को अपनी कला, संस्कृति को उजागर करने का मौका भी मिलेगा -गुरमीत सिंह



ऋषिकेश ,09 अक्टूबर ।राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) द्वारा सोमवार को पूर्णानन्द खेल मैदान मुनीकीरेती, टिहरी गढ़वाल में आयोजित राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला-2023 में प्रतिभाग किया गया।

राज्यपाल द्वारा सरस मेले में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान राज्यपाल ने प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों के स्वयं सहायता समूहों के स्टॉलों का निरीक्षण किया और महिलाओं से वार्ता कर उनके उत्पादों के संबंध में जानकारी ली।

इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार राष्ट्रीय स्तर के मेले समाज और राष्ट्र को जोड़ने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि इस सरस आजीविका मेले में महिलाओं, युवाओं, कारीगरों का उत्साहवर्धन होगा साथ ही महिलाओं को अपनी कला, संस्कृति को उजागर करने का मौका भी मिलेगा, उनकी आर्थिक में इजाफा होगा और वे अधिक सशक्त हांेगी।राज्यपाल ने विभिन्न जनपद भ्रमण के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मिलकर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उत्तराखंड की महिलाएं हमारे परिवार की सबसे मजूबत सदस्य हैं।

उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की ब्रांडिंग और पैकेजिंग पर विशेष ध्यान देने तथा डिजिटल मार्केटिंग से जोड़ने की बात कही, ताकि उनके उत्पादों को मार्केटिंग मिले और उनकी आय में अधिक से अधिक इजाफा हो सके और दुनिया में नई पहचान मिल सके। उन्होनें उत्पादों में वैल्यू एडिशन की भी जरूरत है बताई।

उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि सरस मेले में ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को जोड़कर उनके कौशल और ग्रामीणों के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी मातृशक्ति अपनी आजीविका को बढाकर आत्मनिर्भर बन देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में सहयोग दे रही हैं। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति के प्रयासों से ही आर्थिक क्रांति संभव है।राज्यपाल ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी ने बाबा केदारनाथ धाम से कहा कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा।

उन्होंने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा यात्रा के दौरान खर्च की जाने वाली धनराशि में से 05 प्रतिशत की धनराशि स्थानीय उत्पाद खरीदने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सभी मेले का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें और मेले में एक दूसरे से मिलकर पहचान बढायें और जानकारी लेने के साथ ही लोकल उत्पादों की खरीदारी करें।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा राज्यपाल सहित सभी आगंतुकों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मा. राज्यपाल महोदय द्वारा स्वयं सहायता समूहों की बिक्री बढ़ाने हेतु जो टिप्स दिये गये हैं, उनका अनुसरण कर वोकल फॉर लोकल को धरातल पर उतारने का कार्य किया जायेगा।

इस मौके पर अपर सचिव ग्राम्य विकास विभाग आनन्द स्वरूप डीएम मयूर दीक्षित, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, अध्यक्ष नगरपालिका मुनीकीरेती रोशन रतूड़ी, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, सीडीओ मनीष कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी/कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं, सांस्कृतिक दल कलाकार एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर ऋषिकेश प्रेस क्लब की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर   पत्रकारों और उनके स्वजनों ने जरूरतमंदों की मदद के लिए किया रक्तदान 



ऋषिकेश 01 अक्टूबर । राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर ऋषिकेश प्रेस क्लब की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में 15 पत्रकारों और उनके स्वजनों ने जरूरतमंदों की मदद के लिए स्वच्छ रक्तदान किया।

रविवार को राष्ट्रीय शैक्षिक रक्तदान दिवस पर एसपीएस राजकीय चिकित्सालय के रक्त कोष में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. पीके चंदोला, रक्त कोष प्रभारी डा. मुकेश पांडेय, ऋषिकेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष आशीष डोभाल, महासचिव दुर्गा नौटियाल, संरक्षक अनिल शर्मा, हरीश तिवारी व विक्रम सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

शिविर में कुल 30 व्यक्तियों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया। जिसमे से 15 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। जिनमें मानवेंद्र पटवाल, साक्षी गैरोला, अरविंद जोशी, नरेंद्र, धीरज सिंह रावत, राहुल कुमार, राजू शर्मा, गणेश सिंह राणा, जगबीर सिंह, राजेश शर्मा, धीरज कुमार, नरेंद्र कंडारी आदि ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ  पत्रकार प्रबोध उनियाल, आलोक पंवार, गणेश रयाल, रणवीर सिंह, विनय पांडे, मनोज राणा, मुनीश रयाल, अमित कंडियाल आदि उपस्थित थे।

बीजेपी वीरभद्र मंडल महिला मोर्चा की ओर से तीज त्यौहार बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया



ऋषिकेश 20 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा वीरभद्र मंडल में स्थित मॉर्निंग गर्ल्स स्कूल में तीज का त्यौहार बड़े ही धूमधाम और हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया ।

जिसमें भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रोमां सहगल और भाजपा ऋषिकेश जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा  की धर्मपत्नी बबीता राणा  ने सहभागिता करी।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में  जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा  की धर्मपत्नी बबीता राणा  एवं सम्मानित मंडल अध्यक्ष  सुरेंद्र प्रताप सिंह की धर्मपत्नी बिंदु सिंह भी रही ।

कार्यक्रम मैं महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रोमा सहगल  और जिला आईटी प्रभारी रिंकी राणा  एवं वीर वीरभद्र मंडल मैं निवास करने वाली सभी बहने मॉर्निंग बेल स्कूल की अध्यापिका गण की उपस्थिति रही।कार्यक्रम संयोजक महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष एवं मॉर्निंग बेल्स स्कूल की प्रधानाचार्य  प्रभा थपलियाल द्वारा बहुत ही सुंदर कार्यक्रम रखा गया स्कूल की सभी अध्यापिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी संपूर्ण सहभागिता निभाई ।

इस अवसर पर महिलाओं को तीज की हार्दिक बधाई व शुभकामना देते हुए प्रधानाचार्य प्रभा थपलियाल कहा कि यह कार्यक्रम आम महिलाओं के साथ खास महिलाओं के मिलन का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि हमारे त्योहार संस्कृति व सद्भावना का संदेश देते हैं तथा सभी को साथ मिलकर आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देते हैं।

इस अवसर पर वीरभद्र मंडल की भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष निर्मला उनियाल, पुनीता भंडारी, पूनम डोभाल, शशि समल्टी आदि महिला उपस्थित थी।

शिक्षा के विस्तार के लिए लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ग्रामीण क्षेत्र की ओर हुआ अग्रसर, छात्रों की तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल को दी कंप्यूटर की सुविधा 



ऋषिकेश 11 अगस्त।  शिक्षा को विस्तार देते हुए और छात्रों के तकनीकी ज्ञान को बढ़ाने के लिए लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा अब ग्रामीण क्षेत्र की ओर भी अग्रसर हो चले हैं ।उसी कड़ी में आज लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सदस्यों द्वारा रायवाला ग्रामीण क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में कम्प्यूटर दिया गया।

लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सदस्यों ने एक उत्कृष्ट पहल की है और रायवाला ग्रामीण क्षेत्र में स्थित स्थानीय स्कूल को एक कंप्यूटर की भरपूर आवश्यकता के अनुसार प्रदान किया है।

इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष लायंस सुशील चाबड़ा ने बताया कि कंप्यूटर का यह उपहार छात्रों के शिक्षात्मक विकास को बढ़ावा देने और उन्हें तकनीकी ज्ञान में सुधार करने में मदद करेगा।लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने इस पहल के माध्यम से समाज के उत्थान में अपनी भूमिका को सजग रखने का संकल्प दिखाया है।

क्लब सचिव लायंस सुमित चोपड़ा ने बताया कि इस सशक्त पहल के पीछे लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सदस्यों की मेहनत और संघर्ष का महत्वपूर्ण योगदान है। उनका समर्पण और उत्कृष्ट प्रयास ने समाज के उत्थान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

कार्यक्रम में लविश अग्रवाल, राही कपाड़िया, अतुल जैन, गुड्डू सिंह ,सागर ग्रोवर आदि मौजूद थे।

डीएम ने नगर निगम ऋषिकेश को 72 सीढ़ी से अतिक्रमण हटाने के लिए दिए निर्देश, संजय झील के विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ ऋषिकेश लक्कड़घाट स्थित खाली पड़े तालाबों में जनहित योजनाओं को लेकर भी दिए दिशा निर्देश, जिला गंगा सुरक्षा समिति कि बैठक हुई आयोजित 



ऋषिकेश/देहरादून दिनांक 26 जुलाई ।  जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जिला गंगा सुरक्षा समिति कि बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने पूर्व बैठक में दिए गये निर्देशों के क्रम में कृत कार्यवाही की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने खदरी खड़क माफ सुरक्षा तटबंदीय कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि वर्षाकाल तक वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

ऋषिकेश में नालों के टैपिंग कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि टैपिंग कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

जिलाधिकारी ने 72 सीढ़ी से अतिक्रमण हटाने के निर्देश नगर निगम ऋषिकेश को दिए। उन्होंने नगर निगम ऋषिकेश के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नदी एवं नदी तट तथा खुले में कूड़ा ना डाला जाए इसके लिए प्रभावी व्यवस्था बनाई जाए तथा खुले में कूड़ा फेंकने वालो पर कार्यवाही करें। उन्होंने ग्रीन बैल्ट विकसित करने हेतु निर्देश दिये जिसके क्रम में अवगत कराया गया कि समृति वन को ग्रीन बैल्ट के अंतर्गत विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को कूडा उन्मूलन अभियान के साथ ही पॉलीथीन पर प्रभावी अभियान चलाने निर्देश दिये।

बैठक में समिति के सदस्य द्वारा नमामि गंगे योजना के तहत ऋषिकेश लक्कड़घाट स्थित 26 एमएलडी एसटीपी के निकट भूमि पर खाली पड़े तालाबों में जनहित योजनाओं यथा साहसिक पर्यटन नोकायान एवं तालाबों को मत्स्य पालन की संभावनाओं के दृष्टिगत मुआवना किया जा चुका है जिस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने संजय झील के विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि कार्यों में तेजी लाई जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि टपकेश्वर के समीप सीवर लाईन कार्यों को नमामि गंगे में प्रस्तावित करें साथ ही जिला विकास अधिकारी, जल निगम एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को मौका मुआवना करने के निर्देश दिए।

बैठक में नगर आयुक्त नगर निगम राहुल गोयल, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल,उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, पर्यावरणविद विनोद जुगलान, समिति के सदस्य सुदामा सिंघल, सहायक अभियन्ता सिंचाई, वन विभाग से स्पर्श काला, पेयजल निगम आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

आईडीपीएल परिसर को खाली कराने की कार्रवाई हुई शुरू,  भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सुबह से गरजी एक साथ दर्जन भर जेसीबी, विरोध में लोगों ने ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर लगाया जाम, भगदड़ में एक ‌74 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति हुए घायल



ऋषिकेश,‌‌ 23 जुलाई ‌। औषधि निर्माण संस्थान आइडीपीएल के भवनों में आईडीपीएल संस्थान बंद होने के बावजूद भी कब्जा जमाए लोगों से भवन खाली कराए जाने को लेकर प्रशासन की‌‌ एक दर्जन से अधिक जेसीबी रविवार की सुबह से‌ भारी पुलिस बल की मौजूदगी में गरजनी शुरू हो गई।

 

जिन्होंने आईडीपीएल के अधिकारियों के भवनों को को पूरी तरह जमींदोज कर दिया है। कुल 15 मकानो‌ं को जमीं रोज कर दिया है। इससे पहले 50 भवनों को प्रशासन द्वारा खाली करा लिया गया है।इस बीच भगदड़ में एक 74 वर्षीय‌ वृद्ध‌ गिरकर घायल हो गए जिन्हें राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती किया गया है ।

वही ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ ध्वस्तीकरण का विरोध करने पहुंचे, आईडीपीएल आवास ‌बचाओ समिति के लोगों को पुलिस ने मौके से भगा दिया। जिन्होंने ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर जाम लगा दिया और स्थानीय विधायक सहीत सरकार के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी।

प्रशासन की टीम का नेतृत्व कर रहे,अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. शिव कुमार बरनवाल, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश सौरव असवाल, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय, एसीएफ वन विभाग स्पर्श काला, महाप्रबंधक पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ‌शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मौजूद है।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पहले सभी भवनों को खाली करा लिया गया था। उनका कहना था कि आइडीपीएल कालोनी वीरभद्र की 899.53 एकड़ भूमि की लीज समाप्त हो जाने के बाद राज्य सरकार को इस संपत्ति का कब्जा दिलाया जाएगा।

जिसे लेकर जिलाधिकारी देहरादून सोनिका ने आईडीपीएल के प्रशासन को अवगत करा दिये जाने के साथ आवासों में रह रहे लोगों को अनाउंसमेंट कर सूचित ही नहीं किया अपितु समाचार पत्रों में नोटिस भी छापा गया था। उनका कहना था कि खाली कराए जा रहे भूखंड की 27 नवंबर 2021 को इस भूमि की लीज समाप्त हो चुकी है। लेकिन अभी तक यह भूमि वन विभाग को नहीं सौंपी गई है।

प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून नीतीश मणि त्रिपाठी ने भूमि को खाली कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल के साथ उपस्थित है। इसी के साथ मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी उपलब्ध है, प्रशासन द्वारा की जा रही ध्वस्तिकरण की कार्रवाई का‌ अपडेट अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. शिव कुमार बरनवाल, मौके से ही जिलाधिकारी सोनिका को दे रहे थे वही इस बीच जब सुबह प्रशासन द्वारा भवनों को गिराए जाने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो उस समय भगदड़ में 74 वर्षीय अनिल टंडन सड़क पर गिरकर घायल हो गए जिन्हें राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।