राज्य कर विभाग की बिल लाओ ईनाम पाओ योजना के तहत कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विजेताओं को किए उपहार वितरित, 



ऋषिकेश 02 जनवरी। क्षेत्रीय विधायक व वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बिल लाओ ईनाम पाओ योजना के तहत माह अक्टूबर और नवंबर के विजेताओं को स्मार्ट फ़ोन, स्मार्ट वाच, एयर बड्स वितरित किये। इस दौरान विजेताओं ने योजना के लिए सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की।

राज्य कर विभाग ऋषिकेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डॉ अग्रवाल ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत पुरस्कार विजेताओं तथा पुरस्कार वितरण में पूर्ण पारदर्शिता रहे इसीलिए इस सम्पूर्ण प्रक्रिया में कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं रखा गया है। बताया कि सम्पूर्ण कार्यवाही इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पूर्ण की जाती है।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि योजना के अन्तर्गत दिनांक 01 सितम्बर, 2022 से 01 जनवरी, 2024 तक कुल 66,857 उपभोक्ता पंजीकृत हुये हैं, जिनके द्वारा 3,89,112 बिल अपलोड किये गये हैं तथा जिनका कुल मूल्य लगभग रु0 180 करोड़ है। कहा कि यह आंकड़े दर्शाते हैं कि योजना को लेकर जनता में असीम उत्साह है एवं उनके द्वारा अधिकाधिक बिलों को अपलोड किया गया है। बताया कि योजना की लोकप्रियता को देखते हुए योजना के अंतर्गत मासिक पुरस्कार दिए जाने की अवधि को दिनांक 30 नवम्बर, 2023 से बढ़ाकर दिनांक 31 मार्च, 2024 तक किया गया है l

डॉ अग्रवाल ने बताया कि गत वर्ष 2022-23 (माह दिसम्बर तक) रु0 5596 करोड़ राजस्व की तुलना में संगत वर्ष 2023-24 (माह दिसम्बर तक) में रु0 6122 करोड़ राजस्व प्राप्त किया गया है, जो कि लगभग 09% अधिक है। माह दिसम्बर, 2022 में प्राप्त राजस्व रु0 573 करोड़ की तुलना में माह दिसम्बर, 2023 में प्राप्त राजस्व रु0 684 करोड़ है, जो कि लगभग 19 % अधिक है l वर्ष 2023-24 के लिए राज्य कर विभाग हेतु बजटीय राजस्व लक्ष्य रु0 8787 करोड़ रखा गया है l इस क्रम में माह दिसम्बर, 2023 तक निर्धारित राजस्व लक्ष्य रु0 6434 करोड़ के सापेक्ष रु0 6122 करोड़ की प्राप्ति कर ली गयी है, जो कि निर्धारित राजस्व लक्ष्य का 95.15 प्रतिशत है ।

इस मौके पर कार्यक्रम संचालन आरजे काव्या, अपर आयुक्त आईएस बृजवाल, अपर आयुक्त अनिल सिंह, अपर आयुक्त पीएस डुंगरियाल, संयुक्त आयुक्त संजीव सोलंकी, संयुक्त आयुक्त एसएस तिरुवा, उपयुक्त राज्य कर जगदीश सिंह, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, सुरेंद्र कुमार, प्रतीक कालिया, दिनेश पयाल, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, कृष्ण कुमार सिंघल, जितेंद्र अग्रवाल, बृजेश शर्मा, अम्बरीष गर्ग, शिव कुमार गौतम, विकास तेवतिया, प्रदीप कोहली, संजीव पाल, राजेश दिवाकर, राजू नरसिम्हा, राधे जाटव, दिव्या बेलवाल, भगवान सिंह मेहर, दिनेश सती, नितिन सकसेना, शम्भू पासवान, चंदू यादव, माधवी गुप्ता, निर्मला उनियाल, दीपक बिष्ट, सौरभ गर्ग, रूपेश गुप्ता, अखिलेश मित्तल, मोनिका गर्ग, जगावर सिंह, अभिनब पाल, अनिता तिवाड़ी, राजेश्वरी, अरुण जुगलान, अरुण बडोनी, गुड्डी कालूड़ा, निवेदिता सरकार, सुधा असवाल, रीता गुप्ता, हिमानी कौशिक सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड राज्य का स्थापना दिवस शहीदों की याद में दीप जलाकर मनाया,



 

ऋषिकेश 09 नवंबर 2023 ।क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड राज्य का स्थापना दिवस शहीदों की याद में दीप जलाकर मनाया।

उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों को पूरा करना हमारी धामी सरकार की प्राथमिकता है।डॉ अग्रवाल ने अपने निवास पर उत्तराखंड आंदोलन के दौरान हुए बलिदानों का उल्लेख करते हुए कहा कि शहीदों ने राज्य में खुशहाली और विकास के जो सपने देखे थे। उन्हें पूरा करना धामी सरकार का कर्तव्य है।

इस मौके पर उन्होंने दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि इन 23 वर्षों में राज्य उन सपनों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी की धामी सरकार आंदोलनकारियों सपनों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर रही है।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों के लिए राज्य की सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर ही अपनी रिपोर्ट स्पीकर को सौंप दी है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अपनी कुर्बानी देने वाले आंदोलनकारी की ऋणी है।इस मौके पर डॉ अग्रवाल के परिजन व डॉ सुभाष गुप्ता उपस्थित रहे।

बीते माह अगस्त में आई आपदा से प्रभावितों को कैबिनेट मंत्री  प्रेमचंद अग्रवाल ने बांटे 20 लाख रुपए के चेक



ऋषिकेश 05 नवंबर 2023 क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बीते माह अगस्त में आई आपदा से मंशा देवी वार्ड संख्या 37 में 800 प्रभावित परिवारों को करीब 20 लाख रुपए की राहत राशि के चैक वितरित किये।

रविवार को मंशा देवी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि अगस्त माह में अत्यधिक भारी वर्षा के कारण ऋषिकेश विधानसभा में काफी नुकसान निरीक्षण के दौरान देखने को मिला।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि उनके द्वारा मौके पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा भी लिया गया था बताया कि मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों को नुकसान का आकलन कर मुआवजा राशि देने के निर्देश भी दिए थे।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि आपदा की घड़ी में सरकार जनता के साथ खड़ी है। कहा कि लोगों की प्रसंशा करते हुए कहा कि आपदा की घड़ी में सभी ने धैर्य रखते हुए एक दूसरे की मदद की। डॉ अग्रवाल ने मौके पर वार्ड संख्या 37 में 800 आपदा से प्रभावित परिवारों को करीब 20 लाख रुपए के आपदा राहत के चेक वितरित किए।

इस मौके पर तहसीलदार चमन, मंडल अध्यक्ष भाजपा वीरभद्र सुरेंद्र सिंह, राज्य आंदोलनकारी सरोज डिमरी, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष निर्मला उनियाल, पार्षद विजेंद्र मोंगा, गढ़वाल मंडल प्रदेश संयोजक युवा मोर्चा संजीव कुमार, मण्डल उपाध्यक्ष विजय जुगलान, मण्डल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अनिल कुमार, गीता मित्तल, पूनम डोभाल, समाजसेवी मानवेन्द्र कंडारी, पार्षद वीरेंद्र रमोला, ममता सकलानी आदि उपस्थित रहे।

ऋषिकेश विस की 13 योजनाओं को स्वीकृति मिलने पर केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जताया आभार, पढ़िए ऋषिकेश में कहां-कहां होगा सड़कों का निर्माण



ऋषिकेश 17 अक्टूबर 2023 ।क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा में लोक निर्माण विभाग की 13 योजनाओं को स्वीकृति प्रदान करने पर मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया है।डॉ अग्रवाल ने विभागीय मंत्री  सतपाल महाराज  का भी आभार जताया है।

बता दे कि मंत्री डॉ अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 13 योजनाओं को प्राथमिकता दी थी जिसे स्वीकृति प्रदान की गई है।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि पहली 9.830 किमी लम्बाई वाले इन्द्रमणि बडोनी (नटराज) चौक के चारों साइड के मार्गों का बी.सी. द्वारा सतह सुधार तथा मार्ग पर अन्य कार्य जिसकी लागत 70.58 लाख रुपए है।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि दूसरी 1.325 किमी लम्बाई की ग्राम पंचायत गुमानीवाला वार्ड नं0 8 कपूर फार्म के आन्तरिक मार्ग का निर्माण कार्य है। जिसकी लागत 76.32 लाख रुपए है। बताया कि तीसरी 0.640 लम्बाई वाली रायवाला प्रतीतनगर वार्ड नं0 7 (मंमगाई प्लाट) के आन्तरिक मार्गों का निर्माण कार्य है, जिसकी लागत 48.91 लाख रुपए है।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि चौथी 0.640 किमी वाली खदरी, खड्कमाफ, साईं विहार के आन्तरिक सड़कों का निर्माण कार्य है, की लागत 44.14 लाख रुपए है।

उन्होने बताया कि पांचवीं 0.745 किमी लम्बाई वाली ग्राम पंचायत गुमानीवाला वार्ड नं0 2 शिव विहार कालोनी के आन्तरिक मार्गों का निर्माण कार्य है, की लागत 46.47 लाख रुपए है।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि छठवीं योजना ग्रामसभा भट्टोवाला के वार्ड संख्या 2, 3, 4, 5, 6 एवं 7 में विभिन्न आन्तरिक मार्गो का निर्माण कार्य है, जिसकी लम्बाई 2.90 किमी है और लागत 206.41 लाख रुपए है।

उन्होने बताया  कि सातवीं योजना ग्रामसभा रायवाला के वार्ड नं0-2, 10, 13 व 15 में विभिन्न आन्तरिक मार्गों का निर्माण कार्य है, जिसकी लम्बाई 3.50 किमी है और लागत 247.67 लाख है।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि आठवीं योजना का नाम ग्राम सभा प्रतीतनगर रायवाला के वॉर्ड नं0 7, 8 एवं 9 में  महेन्द्र चौधरी के घर से (हिल्सी ब्यूटी पार्लर) श्री दीपक कण्डवाल के घर तक इण्टरलॉकिंग टाईल द्वारा मार्ग का निर्माण कार्य है, की लंबाई 1.950 किमी है और लागत 130.25 लाख है।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि नौवीं योजना का नाम रायवाला प्रतीतनगर वार्ड नं0 06 एवं 08 (एल0जी0 प्लाट) के आन्तरिक मार्गों का निर्माण कार्य है। यह 1.611 किमी लंबी है और लागत 111.11 लाख रूपए है।

बताया कि दसवीं योजना का नाम ग्राम पंचायत खदरी मुख्य मार्ग से सामुदायिक भवन वाला मार्ग तथा आन्तरिक मार्गों का निर्माण कार्य है, की लंबाई 3.20 किमी हैं और लागत 200.16 लाख हैं।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि 11वीं योजना का नाम गौहरी माफी के वार्ड संख्या-11 के आन्तरित मार्गो का निर्माण कार्य है, की लम्बाई 2.760 किमी है और लागत 193.72 लाख है।

बताया कि 12वीं योजना शिवाजी नगर की गली नं० 18, 19, 20, 21, 25 एवं 25 जी के विभिन्न आन्तरिक मार्गो का निर्माण कार्य है, लम्बाई 2.685 किमी है और लागत 194.80 लाख है।

जबकि 13वीं योजना चोपड़ा फार्म की गली नं0 03, 04 05 की आन्तरित मार्गो का निर्माण कार्य है, इसकी लम्बाई 3.125 किमी है और लागत 196.64 लाख रुपए है।

सेवा पखवाड़ा के तहत बस्ती सम्मेलन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने किया प्रतिभाग, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य की धामी सरकार का पूरा ध्यान विकास के नवरत्नों पर: प्रेमचंद अग्रवाल



ऋषिकेश 07 अक्टुबर । गुज्जर प्लाट में सेवा पखवाड़ा के तहत बस्ती सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए सरकार के विकास कार्यों पर प्रकाश डाला।

बीती देर सायं आयोजित बस्ती सम्मेलन में डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के देश की कमान संभालने के बाद गरीब वर्ग का उत्थान हुआ। उन्होंने कहा कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज, करीब 11.88 करोड़ लोगों को नल से जल, स्वच्छ भारत अभियान के तहत लगभग 11.72 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया।

डा. अग्रवाल ने बताया कि मोदी सरकार में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया। देश में लगभग 48.27 करोड़ जन-धान खाते खोले गए। पीएम आवास योजना के तहत लगभग 03 करोड़ से अधिक आवास दिए गए। देश में करीब 37 करोड़ आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट बने है। उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से 11 करोड़ से अधिक किसानों को 6 हजार रूपये सालाना दिये जा रहे है।डा. अग्रवाल ने बताया कि कोविड काल में भारत ने दो स्वदेशी वैक्सीन बनाई। इससे भारतवासियों के अलावा अन्य देशों की मदद भी की गई। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के साढ़े नौ सालों में सड़क, रेल, हवाई कनेक्टिविटी का देश में तेजी से विस्तार हुआ। स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने में हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हुए है।

डा. अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के मार्गदर्शन में राज्य की धामी सरकार का पूरा ध्यान विकास के नवरत्नों पर है। इसमें पहला रत्न- केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम में 1300 करोड़ रुपए से पुनर्निर्माण का कार्य, दूसरा रत्न- ढाई हजार करोड़ रुपए की लागत से गौरीकुण्ड-केदारनाथ और गोविंदघाट-हेमकुण्ट साहिब रोपवे का कार्य, तीसरा रत्न- कुमायूं के पौराणिक मंदिरों को भव्य बनाने के लिये मानसखण्ड मंदिर माला मिशन का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत पहले चरण में 16 मन्दिरों को शामिल किया गया है। चौथा रत्न- पूरे राज्य में होम स्टे को तेजी से बढ़ावा दिया जाना। पांचवा रत्न- राज्य में 16 ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन का विकास, छठा रत्न- उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं का तेजी से विस्तार, उधमसिंह नगर में एम्स का सेटलाइट सेंटर भी बनाया जा रहा है। सातवां रत्न- करीब 2 हजार करोड़ रुपए की लागत वाली टिहरी लेक डेवलपमेंट परियोजना के कार्य किये जा रहे हैं। आठवां रत्न- ऋषिकेश-हरिद्वार का एडवेंचर टूरिज्म और योग की राजधानी के रूप में विकास किया जा रहा है और नौवा रत्न- टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन इस पर भी जल्द काम शुरू हो जाएगा।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा राम किशन, पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री सुरेन्द्र मोंगा, जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा विजेन्द्र मोंघा, मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा राधे जाटव, वीरभद्र अनिल सिंह, प्रताप सिंह राणा, वीरेंद्र रमोला, संजीव कुमार, अख्तर साबरी, धर्म सिंह गुनसोला सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला-2023 का उद्धघाटन कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ओर  सुबोध उनियाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया



 ऋषिकेश 4 अक्टूबर। दस दिवसीय राष्ट्रीय सरस आजीविका मेले का उद्धघाटन मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल सहित अन्य गणमान्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्यों द्वारा देश के विभिन्न राज्यों से आए स्वयं सहायता समूहों के स्टालों का निरीक्षण किया गया।

इस मौके पर वित्त, शहरी विकास एवं आवास मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने सभी को मेले की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेले का मतलब होता है एक दूसरे से मेल मिलाप। मा. प्रधानमंत्री जी का वोकल फॉर लोकल कहने का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करना है। उनके द्वारा स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिये जाने हेतु बाबा केदारनाथ धाम से यह भी कहा गया था कि चारधाम यात्रा पर जो भी श्रद्धालु आयें वे अपने खर्चे का 5 प्रतिशत स्थानीय उत्पादों पर लगायें। कहा कि मेले में देश के विभिन्न राज्यों के स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों का विक्रय किया जा रहा है, सभी लोग कुछ न कुछ खरीदकर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर उत्पादों को लाभ पहंुचाने की अपील की गई।

प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी भी इसको आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने देश-प्रदेश के पर शहादत देने वालों को नमन करते हुए कहा कि हमारा राज्य उत्तराखण्ड एक सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप मंे विकसित हो, इसमें सबकी भागीदारी जरूरी है।मेले की अध्यक्षता कर रहे वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल ने सभी को मेले की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार स्वयं सहायता समूहों को विकसित कर स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। कहा कि इनका वृहद् प्रचार-प्रसार जरूरी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इनका लाभ उठा सकें तथा स्थानीय उत्पादकों को लाभ मिल सके। सरकार स्वयं सहायता समूहों को सब्सिडी देकर लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके। कहा कि इको टूरिज्म के माध्यम से भी रोजगार चिन्ह्ति किये जा रहे हैं। कहा कि सरकार का उद्देश्य आजीविका को बढ़ाना है, जिसमें महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अवगत कराया गया कि मेले में 19 राज्यों के 116 स्वयं सहायता समूह के लगभग 313 सदस्य प्रतिभाग कर रहे हैं। इनमें उत्तराखंड से 81 स्वयं सहायता समूह के 243 सदस्य जबकि अन्य 18 राज्यों के 35 स्वयं सहायता समूह के लगभग 70 सदस्य तथा जनपद टिहरी के 18 स्वयं सहायता समूह के लगभग 53 सदस्य शामिल हैं।

इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत सोना सजवाण, विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी, ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर राजेंद्र भंडारी, प्रतापनगर प्रदीप रमोला, अध्यक्ष नगरपालिका मुनिकी रेती रोशन रतूड़ी, अध्यक्ष नगर पंचायत गजा मीना खाती, सीडीओ मनीष कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, अध्यक्ष मंडी परिषद विनोद कुकरेती, एडीएम के.के. मिश्र, डीडीओ सुनील कुमार सहित अन्य गणमान्य, जनप्रतिनिधि, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि, सांस्कृतिक दल, महिला/युवक मंगल दल, स्वयं सहायता समूह, स्कूली बच्चे एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 116वीं जयंती पर पर्यावरण मित्रो को सम्मानित कर किया भावपूर्ण स्मरण



ऋषिकेश 28 सितंबर । बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 116वीं जयंती पर पर्यावरण मित्रों को पुष्पगुच्छ व पटका पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह ने आजादी दिलाने में अंग्रेजों के खिलाफ अपनी अहम भूमिका निभाई, उसी तरह समाज में बीमारियों के खात्मे को पर्यावरण मित्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने पर्यावरण मित्र कस्तूरी देवी, निरादारी देवी, रीता देवी, मंजू देवी, कुन्ता देवी, सोना देवी, गुड्डी देवी, नानकी देवी, कस्तूरी, प्रवीना देवी को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हर भारतीय की तरह भगत सिंह का परिवार भी आजादी का पैरोकार था। उनके चाचा अजीत सिंह और श्वान सिंह भी आजादी के मतवाले थे और करतार सिंह सराभा के नेतृत्व में गदर पाटी के सदस्य थे। अपने घर में क्रांतिकारियों की मौजूदगी से भगत सिंह पर गहरा प्रभाव पड़ा। इन दोनों का असर था कि वे बचपन से ही अंग्रेजों से घृणा करने लगे। 14 वर्ष की उम्र में भगत सिंह ने सरकारी स्कूलों की पुस्तकें और कपड़े जला दिए। जिसके बाद भगत सिंह के पोस्टर गांवों में छपने लगे।’

डा अग्रवाल ने कहा कि 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग हत्याकांड ने भगत सिंह पर अमिट छाप छोड़ा। अंग्रेजों की सरकार को श्नींद से जगाने के लिएश् उन्होंने 8 अप्रैल 1929 को सेंट्रल असेंबली के सभागार में बम और पर्चे फेंके थे। इस घटना में भगत सिंह के साथ क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त भी शामिल थे। और यह जगह अलीपुर रोड दिल्ली स्थित ब्रिटिश भारत की तत्कालीन सेंट्रल असेंबली का सभागार थी।

डा. अग्रवाल ने कहा कि लाहौर षड़यंत्र केस में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को फांसी की सजा सुनाई गई और बटुकेश्वर दत्त को आजीवन कारावास दिया गया। भगत सिंह को 23 मार्च, 1931 की शाम सात बजे सुखदेव और राजगुरू के साथ फांसी पर लटका दिया गया। तीनों ने हंसते-हंसते देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।’

डा. अग्रवाल ने कहा कि भगत सिंह आजादी के मतवाले ही नहीं थे। भगत सिंह एक अच्छे वक्ता, पाठक, लेखक और पत्रकार भी थे। वे हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, बंगला और आयरिश भाषा के बड़े विद्वान थे। उन्होंने 23 वर्ष की उम्र में आयरलैंड, फ्रांस और रूस की क्रांति का के बारे गहरा अध्ययन कर लिया था। भगत सिंह को भारत में समाजवाद का पहला प्रवक्ता माना जाता है।’

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा निर्मला उनियाल, माधवी गुप्ता, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष जगावर सिंह, महामंत्री अभिनव पाल, पार्षद प्रतिनिधि रविन्द्र बिरला, नंद किशोर जाटव आदि उपस्थित रहे।

उत्तराखंड में आपदा से भवनों को सुरक्षित सुरक्षित करने को सात सदस्यीय समिति होगी गठित  जोशीमठ भूधंसाव की आपदा के बाद सरकार उठाने जा रही महत्वपूर्ण कदम: प्रेमचंद अग्रवाल,  आवासीय मंत्री



देहरादून 26 सितंबर। जोशीमठ में भूधंसाव की घटना के बाद अब सरकार प्रदेश के समस्त जनपदों के डेंजर जोन के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता पर सात सदस्यीय समिति बनाने पर विचार कर रही है।यह समिति अपनी रिपोर्ट देगी, इसके बाद उन भवनों को सुरक्षित किया जाएगा।

यह जानकारी प्रदेश के आवास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने दी।आवास मंत्री डा. अग्रवाल ने जानकारी देकर बताया कि धामी सरकार जोशीमठ आपदा के बाद राज्य के सभी जनपदों में वर्तमान में निर्मित ऐसे भवन जों भूकंप, भू-स्खलन, भू-धंसाव, अतिवृष्टि आदि की दृष्टि से जोखिम भरे भवनों की श्रेणी में आते हैं। उन्हें चिन्हित कर सुरक्षित करने को मानक संचालन प्रक्रिया संबंधी प्रस्ताव पर विचार कर रही है।

आवास मंत्री डा. अग्रवाल ने बताया कि समस्त जनपदों में भूकंप, भू-स्खलन, भू-धंसाव, अतिवृष्टि आदि जोखिम संभावित भवनों के चिन्हिकरण कर सुरक्षित करने को सात सदस्यीय समिति बनाने पर विचार कर रही है।

डा. अग्रवाल ने बताया कि अपने-अपने जनपदों में जिलाधिकारी इस समिति की अध्यक्षता करेंगे, जबकि अन्य छह इसके सदस्य रहेंगे।

आवास मंत्री डा. अग्रवाल ने बताया कि जिलाधिकारी के अलावा इन छह सदस्यों में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अथवा सचिव, संबंधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी, लोकनिर्माण विभाग अथवा सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता, सहायक भू-वैज्ञानिक (भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग), आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र के निदेशक अथवा उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि और संबंधित नगर निकाय के अधिशासी अधिकारी रहेंगे।

आवास मंत्री डा. अग्रवाल ने बताया कि इन सात सदस्यीय समिति में आवश्यकतानुसार कोई भी संबंधित विशेषज्ञ को आमंत्रित सदस्य के रूप में नाम किया जा सकता है।

बताया कि यह समिति प्रत्येक जनपद में ऐसे निर्मित भवन जो जोखिम संभावित भवनों की श्रेणी के अंतर्गत आते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि 30 डिग्री से अधिक ढाल पर निर्मित भवन, नदियों के अंतर्गत अथवा फ्लड जोन के अंतर्गत निर्मित भवन आदि ऐसे समस्त भवन जो असुरक्षित हों।

आवास मंत्री डा. अग्रवाल ने बताया कि ऐसे असुरक्षित भवनों का भी चिन्हिकरण किया जाएगा, जिन्हें रेट्रोफिटिंग द्वारा सुरक्षित किया जा सकता है। बताया कि समिति इनके चिन्हिकरण के बाद आपदा न्यूनीकरण भवनों को सुरक्षित किये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करेगी।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भारी बारिश की चपेट में आकर बहे मृतको के परिजनों को चार-चार लाख रुपए के चैक सौंप दी आर्थिक राहत, बीते अगस्त माह में गुमानीवाला के दो युवको के साथ हुआ था हादसा



ऋषिकेश 21 सितंबर  ।क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बीते माह अगस्त में आई भारी बारिश की चपेट में आकर बहे मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चैक सौंपे।

मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि बीते माह 13 अगस्त को आई भारी बारिश के चलते माया मार्किट गुमानीवाला निवासी दीपक पंवार अपनी स्कूटी से काम कर घर लौट रहा था। तभी दुधुपानी शिव मंदिर के पास गड्ढे में स्कूटी जा गिरी और दीपक पानी के बहाव में आकर बह गया जिससे उसकी मौत हो गई।

इसी तरह 13 अगस्त की रात्रि गुमानीवाला वार्ड 14 निवासी रोहित अपनी नानी (मायाकुंड) के घर से अपने घर लौट रहा था, तभी दुधुपानी शिव मंदिर के समीप पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर उसकी मृत्यु हो गयी।डॉ अग्रवाल ने मृतक दीपक पंवार और रोहित के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चैक सौंपे।

उन्होंने कहा कि आपदा को टाला नहीं जा सकता, मगर सरकार इस दुःख की घड़ी में आपके साथ है।

इस मौके पर मृतक दीपक की माता विमला देवी, पिता गोपाल पंवार, मृतक रोहित की माता रीता देवी, पिता बादल ठाकुर, तहसीलदार चमन, समाजसेवी मानवेन्द्र कंडारी, प्रधान दीपिका व्यास, रुकमा व्यास, पार्षद वीरेंद्र रमोला, शिव कुमार गौतम, सन्दीप कुड़ियाल, धर्मेंद्र, दीपक मेहर, गोविंद मेहर सहित अन्य उपस्थित रहे।

कैबिनेट मंत्री की गिरफ्तारी को लेकर जनता का फिर से फूटा गुस्सा, निकाला मशाल जुलूस मंत्री मारपीट प्रकरण नहीं आ रहा थमता नजर आंदोलन को ओर उग्र रूप देने के लिए गोरल्ला वार की बन रही रणनीति



ऋषिकेश ,11 मई। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुरेंद्र नेगी के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है ।

जिसके चलते गुरुवार की शाम को शिवाजी नगर से त्रिवेणी घाट तक स्थानीय लोगों ने मशाल जुलूस निकालकर अपना विरोध प्रकट किया, साथ ही ऐलान किया कि न्याय की मांग को लेकर गुरिल्ला वार लड़ा जाएगा, जिस की योजना को लेकर शीघ्र ही ग्रामीण क्षेत्र में महापंचायत आयोजित की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर शिवाजी नगर निवासी सुरेंद्र नेगी के साथ शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का मारपीट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी ,लेकिन उसके बाद भी अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं की गई है। जिसे लेकर स्थानीय नागरिकों में भारी रोष देखा जा रहा है और आए दिन धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

इसी श्रृंखला में गुरुवार की शाम को शिवाजी नगर से कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, संजय सिलस्वाल, अरविंद हटवाल , प्रमिला रावत उक्रांद नेता मोहन सिंह अस्वाल, भावना पांडे के नेतृत्व में शहरी विकास मंत्री के विरुद्ध मशाल जुलूस निकाला गया। जिसका समापन त्रिवेणी घाट स्थित गांधी स्तंभ पर हुआ।

जहां जुलूस का समापन करते हुए जयेंद्र रमोला और संजय सिंह सिलस्वाल ने ऐलान किया कि जब तक सुरेंद्र नेगी को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक उनका आंदोलन गुरिल्ला वार की तरह लड़ा जाएगा, जिसकी योजना के लिए ग्रामीण क्षेत्र में एक विशाल महापंचायत आयोजित की जाएगी, जिसकी तारीख बाद में बताई जाएगी।

प्रदर्शन करने वालों में दीपक जाटव ,उषा चौहान, शकुंतला रावत, अंशुल त्यागी, अरविंद हटवाल, राजेंद्र गैरोला, सहित काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे।