जी-20 समिट के तहत योग नगरी ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर भव्य अद्भुत गंगा आरती के दिव्य आयोजन के लिए महापौर ने जिलाधिकारी सहित तमाम विभागों के अधिकारियों ,शहर की जनता सहित मीडियाकर्मियों का जताया आभार  तीर्थ नगरी की खूबसूरती बरकरार रखने की जिम्मेदारी अब शहरवासियों की-अनिता ममगाई



ऋषिकेश 29 जून। – जी 20 समिट के तहत योग नगरी ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर विदेशी डेलीगेट्स के लिए आयोजित हुई गंगा आरती के अद्वभुद, भव्य और दिव्य आयोजन के लिए नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने जिलाधिकारी सहित तमाम विभागों के अधिकारियों ,शहर की महान जनता सहित मीडियाकर्मियों का आभार जताया है।

वृहस्पतिवार को नगर निगम महापौर ने एक जारी बयान में कहा कि होसले बुलंद और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो ईश्वरीय शक्ति भी साथ देती है। ये बात एक बार फिर से सच साबित हुई है। मौसम के बिगड़ते मिजाज के बावजूद कल दिनभर मौसम ने साथ दिया और जी समिट में आये विदेशी मेहमानों के लिए ऐतिहासिक सांंध्य आरती का सफल आयोजन कराने में प्रशासन कामयाब रहा।

महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंंह धामी की वजह से तीर्थ नगरी को विदेशी डेलीगेट्स की मेजबानी का सौभाग्य मिला। प्रधानमंत्री मोदी के कारण दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। जी-20 के जरिए विश्व बंधुत्व की भावना परिलक्षित हुई है।

उन्होंने कहा कि जब हम अपनी प्रगति के लिए प्रयास करते हैं, तो हम वैश्विक प्रगति की भी परिकल्पना करते हैं।सांध्य आरती की मेजबानी मिलने के बाद एक पखवाड़े के भीतर जिस प्रकार देवभूमि को नये रूप में सजाया और संवारा गया वो आज सबके सामने है। अब शहरवासियों की भी जिम्मेदारी है कि तीर्थ नगरी की खूबसूरती को बरकरार रखने में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।उन्होंने कार्यक्रम के लिए नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मुक्त कंठ से सराहना की।

साथ ही कहा कि,जिलाधिकारी महोदया के कुशल निर्देशन में जिस प्रकार तमाम विभागों के अधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिनरात मेहनत की वह उसे हमेशा याद रखा जायेगा।

महापौर ने कार्यक्रम तय होने के बाद से अपनी सार्थक रिपोर्टिंग के जरिए दिए गये अतुलनीय योगदान के लिए खासतौर पर मीडियाकर्मियों का आभार जताते हुए कहा कि देशभर के  साथ अंतरराष्ट्रीय पटल पर भी इससे देवभूमि की एक विशिष्ट पहचान कायम हुई है।

जी 20 की गंगा आरती के तहत महापौर की अगुवाई में निकाली उत्साह रैली



ऋषिकेश 26 जून। – जी समिट के तहत नगर की हद्वय स्थली त्रिवेणी घाट पर आयोजित होने वाली सांध्य आरती को लेकर महापौर की अगुवाई में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोगों एवं शहर के व्यापारियों ने आज उत्साह रैली निकाली।

सोमवार की दोपहर खराब मौसम के बावजूद नगर निगम से गंगा तट त्रिवेणी घाट पर ढोल नगाड़ों के साथ निकली उत्साह रैली में शामिल तमाम लोग जोश और उत्साह से लबरेज नजर आये।

रैली में देश भक्ति के बज रहे गीतों ने जहां माहौल राष्ट्रीय पर्व सरीखा बना रखा था वंही जी समिट से जुड़ी तस्वीरों को तख्तियों में लगाकर हाथों में उठाए लोग एहसास करा रहे थे कि जिस ऐतिहासिक दिन का इंतजार पूरे शहर को है वो समय अब बेहद निकट आ चुका है।अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में पहाड़ी अचंलो के साथ झमाझम बारिश का दौर पिछले तीन दिनों से जारी है। इसके बावजूद जी समिट के लिए साध्य आरती के जरिए विदेशी डेलीगेट्स की मेजबानी के मौके को लेकर उत्साह अपने चरम पर है।इसकी झलक रविवार की दोपहर नगर निगम महापौर की अगुवाई में निकली उत्साह रैली में साफतौर पर देखने को मिली।

महापौर ने बताया कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इन्द्र देव की कृपा से मौसम का मिजाज बदलेगा और त्रिवेणी घाट पर विदेशी मेहमानों के लिए आयोजित होने वाली दिव्य आरती का कार्यक्रम पूरी भव्यता के साथ सम्पन्न होगा। उन्होंने देवभूमि में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए महज बीस दिनों के भीतर विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दिनरात युद्व स्तर पर काम करने वाले तमाम विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भी मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि हौसले बुलंद हो तो हर मुश्किल चुनौतियों से भी पार पाया जा सकता है। कार्यक्रम के लिए निखर कर सामने आयी तीर्थ नगरी इसका बड़ा उदाहरण है।उन्होने कार्यक्रम के लिए व्यापारी नेताओंं सहित आम जनता का आभार भी जताया।

इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त राहुल गोयल, पार्षद विपिन पंत, विजय बडोनी, चेतन शर्मा, जितेंद्र अग्रवाल, पंकज शर्मा, पवन शर्मा, सुरेंद्र सुमन, विवेक गोस्वामी, मदन कोठरी, मनोज कालरा, हितेंद्र पंवार, चरणजीत काजू, राजकुमारी जुगलान, विजयलक्ष्मी  भट्ट, कमला गुनसोला, सुनील उनियाल ,नरेंद्र शर्मा, केएस राणा , गौरव कैंथोला, जॉनी लांबा, हरि सिंह रागढ़,अजय कालड़ा, अनिल खेरवाल, किशन मंडल, देवदत्त शर्मा , नरेंद्र शर्मा, रेखा सजवान,किरण त्यागी,विनीता बिष्ट, विजय बिष्ट, विजय जुगलान, सुभम शर्मा, सरिता बिष्ट, सविता काला, राम विनोद सक्सेना, मुकेश कुमार, धनराज, धर्म, गुड्डू, विकास, रविंदर, जसवंत वर्मा, सुरेंद्र बर्थवाल, रमेश, दीपक वर्मा, पुरुषोत्तम जोशी, तेजपाल शर्मा,शशि राणा,रंजीत आदि मोजूद रहे।

मानसून की पहली बारिश ने ऋषिकेश का हाल किया अस्त-व्यस्त, बढ़ा गंगा का जलस्तर ,ऋषिकेश त्रिवेणी घाट का सरस्वती नाला उफान पर, पूरे घाट और मुख्य मार्ग पर बहा सरस्वती मे आने वाली गंदगी और मलबे का पानी,  जी 20 के लिए सौंदर्यकरण की दृष्टि से लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए टापू और उन पर लगाई घास,सुंदर पेड़ चढ़े गंगा की भेंट 



ऋषिकेश ,25 जून। पिछले 2 दिनों से पहाड़ों में हो रही लगातार वर्षा के कारण गंगा जी सहित ऋषिकेश के आसपास के नदी नालों का जलस्तर बढ़ जाने के परिणाम स्वरूप गंगा तट के किनारे निवासियों को स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी है वही टिहरी प्रशासन ने आगामी दो दिनों तक के लिए गंगा जी में होने वाली राफ्टिंग को बंद कर दिया है जिसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया है।

बताते चले जी-20 की तीसरी बैठक के मद्देनजर ऋषिकेश में होने वाली 28 जून को प्रस्तावित गंगा आरती के चलते ऋषिकेश त्रिवेणी घाट मे सौंदर्य करण के कामों को अंजाम दिया जा रहा था परंतु इस 2 दिन की मूसलाधार बारिश में जी-20 के तहत होने वाले निर्माण और सौंदर्य करण पर भी लगाम लगा दी है।

ऋषिकेश के उप जिलाधिकारी सौरभ अस्वाल तहसीलदार चमन लाल सिंह मौके पर पहुंच गए और स्थिति का निरीक्षण कर रहे हैं। रविवार की सुबह से हो रही लगातार वर्षा के कारण नगर की तमाम मलिन बस्तियों मायाकुंड चंद्रभागा शांति नगर सर्वहारा नगर सहित नगर के बीचो बीच बहने वाले सरस्वती नाले भी भारी उफान पर आ गए हैं जिसके कारण त्रिवेणी घाट पर बनी फूलों की दुकान और श्री गंगा सभा के कार्यालय को भी खतरा उत्पन्न हो गया। इतना ही नही त्रिवेणी घाट पर गंगा जी जाने वाला मुख्य मार्ग पानी के कारण लबालब हो गया है।

जी 20 के लिए विदेशी मेहमानों के स्वागत हेतु गंगा जी के बीच में बने टापू पर मंसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा लगाए गए सौंदर्य करण की दृष्टि से घास और सुंदर पेड़ भी गंगा जी की भेंट चढ़ गए हैं इतना ही नहीं सॉन्ग नदी भी अपने पूरे उफान पर आ गई है जिसके कारण कई गांव खतरे की जद में आ गए कुल मिलाकर वर्षा के कारण नगर का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है

ऋषिकेश त्रिवेणी घाट में जी-20 कार्यक्रम के तहत हो रहे सौंदर्य करण के लिए भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति बिरला की मूर्ति को हटाए जाने पर महापौर ने लिया संज्ञान, किया स्थान चयनित ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट को साकार रूप देने वाले बिरला जी की मूर्ति सह सम्मान उचित स्थान पर होगी शिफ्ट: अनीता ममगाई 



ऋषिकेश 17 जून। – नगर की हद्वय स्थली त्रिवेणी घाट पर लगी भारत के प्रसिद्ध उधोगपति बिरला समूह के संस्थापक घनश्याम दास बिरला की प्रतिमा को जी-20_सम्मेलन  के तहत घाट पर आयोजित होने वाले विदेशी डेलीगेट्स की सांध्य आरती को लेकर शिफ्ट किया जायेगा।

नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने बिरला समूह से जुड़े स्वर्ग आश्रम ट्र्स्ट के मैनेजर कर्नल श्रीवास्तव के साथ आज दोपहर त्रिवेणी घाट पर बिरला जी की मूर्ति के लिए स्थान चयनित कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

महापौर ने बताया कि बिरला जी भारत के औद्योगिक विकास के महान शिल्पकार थे। उन्होंने जहाँ भारत की औद्योगिक यात्रा को आकार दिया वहीं देवभूमि ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट भी उन्हीं की दैन है। महापौर के मुताबिक जिस वक्त घाट का निर्माण हुआ उस वक्त गंगा बिरला जी की मूर्ति के समकक्ष ही बहती थी जोकि अब घाट से काफी दूर हो गई है।जी-20_सम्मेलन  के कार्यक्रम के लिए मूर्ति को शिफ्ट किया जा रहा है जिसे बेहद जल्द चयनित स्थान पर धूमधाम के साथ स्थापित किया जायेगा।

इस दौरान महापौर ने त्रिवेणी घाट पर चल रहे अन्य निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया।

इस मौके पर एडीएम  रामजी शरण शर्मा, मुख्य नगर आयुक्त राहुल गोयल, सीडीओ सुश्री झरना कमठान, तहसीलदार अमृता शर्मा, अधिशासी अभियंता आनंद मिश्रवान,पार्षद रीना शर्मा, कपिल गुप्ता, चेतन शर्मा, पंकज शर्मा, विवेक गोस्वामी, पवन शर्मा, राजपाल ठाकुर, गौरव कैंथोला, देवदत्त शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, पं. भानु मिश्र शर्मा  आदि मोजूद रहे।

जी-20 के विदेशी आगंतुकों के लिए ऋषिकेश त्रिवेणी घाट किए जा रहे विकास कार्यों में बाधा को लेकर गरमाई सियासत  त्रिवेणी घाट पर गंगा की जलधारा को घाट पर लाने वाले पुस्ते के कार्य को रोकना दुर्भाग्यपूर्ण , साथ ही अतिक्रमण की कार्यवाही में भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाकर रसूखदरो को छोड़ना न्यायोचित नहीं : जयेंद्र रमोला



ऋषिकेश 14जून। जी-20 सम्मेलन के लिए इस महा के अंतिम सप्ताह में आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर होने जा रही गंगा आरती के आयोजन के विकास कार्य के चलते गंगा की धारा को घाट पर लाने के लिए बने टापू का काम को अचानक रोके जाने पर सियासत गरमा गई है।

जिस पर कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में जी-20 में आये मेहमानों द्वारा गंगा आरती की जाने का कार्यक्रम तय होने के बाद से ही ऋषिकेश की देहरादून मार्ग, हरिद्वार मार्ग सहित घाट रोड व त्रिवेणी घाट पर बड़े स्तर पर सौंदर्यीकरण कार्य रात दिन गतिमान है उसी के तहत जानकारी मिली कि त्रिवेणी घाट पर गंगा के जल को घाट पर लाने के लिये पक्के पुस्ते डालकर कार्य किया जा रहा था परन्तु एक दिन पूर्व क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल द्वारा यह कार्य रोका गया जिसकी सूचना कार्य कर रहे ठेकेदारों ने जानकारी दी और बताया कि विभाग द्वारा यह कार्य हमें मौखिक रूप से करने को कहा गया और अब तक लाखों रूपये हमारे इसमें लग चुके हैं परन्तु अब कार्य अधूरा छूटने पर हमारा बहुत नुक़सान हो गया है और मौक़े पर नदी में पुस्ते की सैटरिंग लगी हुई है और काम बंद करवा दिया गया । रमोला ने कहा कि ज़िलाधिकारी संज्ञान लें कि किसने ये कार्य करने को कहा और क्यों ये कार्य रोका गया क्योंकि गंगा जल को घाट पर लाने की माँग वर्षों से ऋषिकेश विधानसभा की जनता की रही है और पार्टी के घोषणापत्र में भी ये माँग हमेशा से हर चुनाव में सम्मिलित रहती है परन्तु कार्य धरातल पर कभी नहीं हो पाता है सौभाग्य से जी-20 के तहत यह कार्य होने जा रहा था उसको भी जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय विधायक द्वारा रुकवाया गया जोकि कहीं ना कहीं ये दर्शाता है कि मेयर और विधायक की आपसी खींचतान से ऋषिकेश के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं । मेरी मुख्यमंत्री से माँग है कि उक्त प्रकरण की जाँच करें और कार्य करवाने वाले नकारिये रुकवाने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करें और ठेकेदारों का भुगतान इनकी व्यक्तिगत कमाई से किया जाय इसमें जनता के टैक्स से इकट्ठा किये गये सरकारी धन से भुगतान ना किया जाये क्योंकि कार्य पूर्ण नहीं हुआ है तो ये जनता के किसी काम का नहीं है इसलिये इसका भुगतान कार्य करवाने वाले व रुकवाने वाले लोगों की कमाई से करवाना चाहिये ।

रमोला ने यह भी कहा कि जी-20 के नाम पर शहर से अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है जोकि सराहनीय कार्य है परन्तु अतिक्रमण की कार्यवाही में स्थानीय प्रशासन द्वारा भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है गरीब ठेली, फड़ वालों और अपने स्थान पर बैठे कच्चे निर्माण को तो हटाया जा रहा है परन्तु कई स्थान पर रसूख़ दार को छोड़ा जा रहा है जोकि न्यायोचित नहीं है ।

ऋषिकेश त्रिवेणी घाट में आयोजित होने जा रही जी-20 विदेशी मेहमानों के लिए गंगा आरती की तैयारियों को लेकर निगम पार्षदों की मोजूदगी में संबंधित विभागों के अधिकारियों से महापौर ने लिया फीडबैक



ऋषिकेश 7 जून। नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने जी-20 कार्यक्रम के तहत जून माह के अंतिम सप्ताह में ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट में आयोजित होने जा रही विदेशी डेलीगेट्स की सांध्य आरती की तैयारियों को परखने के लिए निगम पार्षदों की मोजूदगी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।

बुधवार को नगर निगम के स्वर्ण जंयती सभागार में आयोजित बैठक में महापौर ने तमाम विभागीय अधिकारियों से कार्यो का फीडबैक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कार्यों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं में तेजी लाई जाए।  जिस विभाग को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, संबंधित अधिकारी उसकी नियमित समीक्षा करें।

उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों के दौरान तमाम विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें ताकि जनता को अनावश्यक परेशानियों से प्रभावित ना होना पड़े।

उन्होंने कहा कि अनेकों स्थानों पर पथ प्रकाश व्यवस्था, सीवर लाईन की टूटफूट सहित पेयजल लाईन छतिग्रस्त हुई हैं इसका अधिकारी तुरंत संज्ञान लें।उन्होंने कहा कि देवभूमि ऋषिकेश में जी-20 के लिए आये विदेशी मेहमानों की त्रिवेणी घाट में आयोजित सांध्य आरती में शिरकत से ऋषिकेश को  वैश्विक पटल पर नई पहचान मिलेगी। जी-20 देशों के प्रतिनिधि ऋषिकेश में गंगा आरती में भी प्रतिभाग करेंगे। इससे मां गंगा के धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व से भी सम्मेलन के प्रतिभागी परिचित हो सकेंगे।

महापौर ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव’ के समय भारत द्वारा आयोजित किया जाने वाला जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 अपने आप में गर्व की बात है। इस महा आयोजन का ऋषिकेश को सांध्य आरती के माध्यम से आतिथ्य का मौका मिलना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नही है। उन्होंने बैठक में त्रिवेणी घाट पर गमलों के माध्यम से ग्रीनरी बढ़ाने का निर्देश दिया ताकि परिदृश्य को सुन्दर स्वरूप दिया जा सके।  गंगा आरती में अतिथियों के बैठने के लिए सीटिंग प्लान तैयार कर सुव्यवस्थित एवं सुविधाजनक व्यवस्था कराने के निर्देश सहित  घाट पर स्पेशल लाइटिंग व अन्य सजावट किये जाने का भी महापौर ने निर्देश दिया।

बैठक में मोजूद पार्षदों ने सांध्य आरती के जरिए ऋषिकेश को जी-20 के सम्मेलन में शिरकत कर रहे डेलीगेट्स की मेजबानी के मिले अवसर को ऋषिकेश के लिए सौभाग्य की बात बताते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।

इस दौरान एसडीएम सौरव असवाल ,प्रभारी नगर आयुक्त  तनवीर मारवा ,सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल अधिशासी ,अभियंता हरीश बंसल जल संस्थान, एसडीओ अनिल नेगी जल संस्थान,नमामि गंगे से कपिल गुप्ता,मनीष शर्मा, विपिन पंत, विजय बडोनी, मनीष मनवाल, प्रियंका यादव, रूपा देवी, जगत नेगी, विकाश तेवतिया, गुरविंदर सिंह,  भगवान पंवार, बिरेंदर रमोला, देवेंद्र पर्जपति, विजेंदर मोगा, जयेश राणा, सोनू प्रभाकर, राकेश सिंह, राधा रमोला, रीना शर्मा, उमा राणा, लक्ष्मी रावत, विजय लक्ष्मी , शकुंतला शर्मा, पुष्पा मिस्रा, शौकत, प्रमोद शर्मा, अनीता प्रधान, कमलेश जैन आदि मोजूद रहे।

ऋषिकेश त्रिवेणी घाट से तीर्थ पुरोहित समिति का कार्यालय / सूचना केन्द्र को हटाने पर पुरोहितों ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र



ऋषिकेश 03 जून।  तीर्थ नगरी ऋषिकेश के हृदय स्थल त्रिवेणी घाट पर इस माह में होने वाली जी-20 सम्मेलन के दौरान गंगा आरती में विदेशी मेहमानों की शिरकत को लेकर त्रिवेणी घाट से तीर्थ पुरोहित समिति का कार्यालय/ सूचना केंद्र को हटाने पर तीर्थ पुरोहितों में रोष उत्पन्न हो गया है।  जिसको लेकर वेदस्थानम् में  तीर्थ पुरोहित समिति की एक बैठक आहूत की गई । जिसमें  प्रशासन के द्वारा उठाये गये इस कदम के विरूद्ध माननीय प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कार्यवाही कर पुनर्निर्माण की माग करी ।

तीर्थ पुरोहित समिति के अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से कहा गया कि नगर निगम ऋषिकेश द्वारा पूर्व में पास बोर्ड प्रस्ताव द्वारा तीर्थ पुरोहित समिति को देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्री एवं श्रद्धालुओं की सेवा एवं सहयोग के लिये कार्यालय / सूचना केन्द्र हेतु स्थान आबंटित किया गया था, जो कि सरकारी दस्तावेजों में अंकित है।बैठक में यह भी कहा गया कि पुरोहित / पण्डितों द्वारा अपने स्वयं के धन से कार्यालय / सूचना केन्द्र का निर्माण किया गया जिसको जी-20 के नाम पर अतिक्रमण का रूप देकर हटाया गया जबकि वह कहीं भी जी-20 के दौरान त्रिवेणी घाट पर होने वाली गंगा आरती में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं कर रहा था। देश में किसी भी तीर्थस्थान पर तीर्थ पुरोहितों के लिये स्थान होना सनातन परम्परा के अनुसार आवश्यक है। इसी प्रकार हरिद्वार में भी तीर्थ पुरोहितों के लिये स्थान सुनिश्चित है।

समिति के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने यह भी बताया कि बैठक से पूर्व तीर्थ पुरोहितो द्वारा  जी-20 में आने वाले विदेशी मेहमानों को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गंगाजली एवं शॉल आदि भेंट कर स्वागत की तैयारियाँ की जा रही थी। चूँकि तीर्थ पुरोहित समिति सदैव ही “अतिथि देवो भव” के सिद्वान्त पर कार्य करती है।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उपरोक्त प्रशासन की कार्यप्रणाली को पत्र द्वारा माननीय प्रधानमंत्री  के संज्ञान में लाकर अविलम्ब ही जी-20 कार्यक्रम से पूर्व प्रशासन को उक्त कार्यालय / सूचना केन्द्र यथावत सौन्दर्यीकरण के साथ निर्माण करने के आदेश देने हेतु अपील की।

बैठक में तीर्थ पुरोहित समिति के महामंत्री पं० चेतन शर्मा, पं० पंकज शर्मा, पं० परमानन्द तिवारी, पं० अनिल शर्मा, पं० हंसराज बलोनी, पं० वैभव शर्मा, पं० कैलाश नौटियाल, पं० गिरीश सेमवाल, प० सन्तोष भट्ट, पं० ऋतिक शर्मा, प० धीरेन्द्र पन्त, पं० दिनेश पन्त, पं० विवेक गोस्वामी, पं० विनोद शर्मा, पं० उपस्थित थे।

नगर निगम महापौर के पत्र को प्रधानमंत्री कार्यालय ने लिया गंभीरता से जून माह में ‌ आयोजित ‌जी-20 सम्मेलन के दौरान विदेशी मेहमान त्रिवेणी घाट पर करेंगे, गंगा आरती सम्मेलन के नोडल अधिकारी ने त्रिवेणी घाट सहित सड़कों का किया अधिकारियों के संग निरीक्षण 15 दिन में किए जाएंगे सभी निर्माण कार्य -पंकज पांडे



ऋषिकेश ,30 मई।  आगामी 25 से 26 जून को ऋषिकेश में आयोजित होने वाली जी-20 की दूसरी बैठक के दौरान ऋषिकेश के गंगा घाट पर आयोजित होने वाली आरती में विदेशी मेहमानों की मेजबानी को लेकर मंगलवार की देर शाम को बैठक के नोडल अधिकारी, नगर सचिव पंकज पांडे ने तमाम अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।15 दिन में सभी सौंदरीयकरण और निर्माण कार्य किए जाने के अधिकारियों को दिए निर्देश।

आगामी जून माह में ऋषिकेश में आयोजित जी-20 सम्मेलन की तैयारी को लेकर मंगलवार की देर शाम को जी -20 सम्मेलन के नोडल अधिकारी ने ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट का स्थलीय निरीक्षण किया जिसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि नगर निगम महापौर अनिता ममगांईं द्वारा जी-20 सम्मेलन के दौरान सम्मेलन में भाग लेने के लिए आने वाले विदेशी मेहमानों के आरती की ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर करवाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा गया था, जिसे प्रधानमंत्री कार्यालय ने गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड सरकार को आरती कराए जाने की संभावनाओं के मद्देनजर शासन को लिखा है।

जिसके चलते ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर विदेशी मेहमानों के द्वारा की‌ जाने वाली गंगा आरती के दौरान विदेशी मेहमानों का भव्य स्वागत किस प्रकार किया जाए, जिसके चलते त्रिवेणी घाट सहित नगर की तमाम नालियों और सड़कों का भी निर्माण किया जाना है। यह सभी कार्य आगामी 15 दिनों में पूर्ण किए जाएंगे। जिसकी तैयारियां सभी विभागों द्वारा की जानी है।

निरीक्षण के दौरान ऋषिकेश के उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, राहुल कुमार‌ मुख्य नगर आयुक्त, राम जी शरण, नगर निगम महापौर अनीता ममगांईं ,तहसीलदार डॉ. अमृता शर्मा, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता हरीश बंसल, धीरेंद्र कुमार , पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, अधीक्षण अभियंता पी डब्लू डी अनिल पांगती, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता शक्ति सिंह ,सहायक नगर आयुक्त आयुक्त रमेश सिंह रावत, अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल , जेई तरुण लखेड़ा, महेंद्र सिंह, ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद थे।