कथित पत्रकारों ने सिचांई विभाग के कर्मी से विजिलेन्स टीम बतलाकर 1 लाख रूपये की रंगदारी मांगी -पुलिस ने दो पत्रकार व एक चालक को किया गिरफ्तार , घटना में शामिल महिला पत्रकार हुई फरार



21 मई । कोतवाली पुलिस ने उत्तराखंड के हल्द्वानी क्षेत्र में कथित पत्रकारों द्वारा सिचांई विभाग के कर्मी को विजिलेन्स टीम बतलाकर 1 लाख रूपये की रंगदारी मांगने पर दो पत्रकार व एक चालक को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया है, जबकि ‌इस घटना में शामिल महिला पत्रकार फरार बताई जा रही है ।जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

मामला सिंचाई विभाग कार्यालय कालाढूंगी रोड व डिग्री कॉलेज के पास हल्द्वानी का बताया जा रहा है, जहां 19 मई को उमेश चन्द्र कोठारी पुत्र षष्टी बल्लभ कोठारी निवासी 111/1कैनाल कालोनी कालाढूंगी रोड़ क्लर्क सिचांई विभाग ने कोतवाली हल्द्वानी ने तहरीर दी, कि 03 पुरूष व 1 अज्ञात महिला द्वारा 18 मई को सिंचाई विभाग के कार्यालय कालाढूंगी रोड हल्द्वानी में आकर स्वयं को विजिलेंस टीम बताकर आधी अधूरी वीडियो दिखाकर वायरल करने व जान से मारने की धमकी देकर एक लाख रुपये की रंगदारी वसूल कर चले गए। जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी ।